Monday, April 28, 2025
Home Blog Page 944

आईआरसीटीसी लजीज, स्वादिष्ट भोजन मुहैया करायेगा यात्रियों को, रेलवे दो चरणों में लागू करेगा यह व्यवस्था

0

देहरादून, अब ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को खानपान के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी,
यात्रियों को अब आईआरसीटीसी लजीज, स्वादिष्ट भोजन मुहैया कराएगा। यात्री ट्रेनों में सफर के दौरान ही आईआरसीटीसी के मोबाइल ऐन फूड ऑन ट्रैक से लजीज खाने की बुकिंग कर सकेंगे। आईआरसीटीसी यात्रियों को ट्रेन में सीट पर भोजन मुहैया कराएगा। पहले चरण में यह सुविधा नई दिल्ली हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों के यात्रियों को मिलेगी, जबकि अगले चरण में देहरादून, लखनऊ, कोलकाता, पटना जैसे स्टेशनों पर सुविधा मिलेगी।

आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आनंद कुमार झा के मुताबिक, आईआरसीटीसी के मोबाइल एप से भोजन बुक करके डीलक्स थाली, महाराजा थाली, पुरानी दिल्ली वेज बिरयानी, वेज डिमसम, पनीर डिमसम, वोक टॉस नूडल्स, दाल मखनी जैसे खाने-पीने की चीजें मंगाई जा सकेंगी। यात्री यात्रा समय से कम से कम दो घंटे पहले 1323 पर फोन कर अगले स्टेशन पर भोजन मंगा सकते हैं। बताया कि इस सुविधा के शुरू होने से अब यात्रियों को खानपान के लिए परेशानी नहीं उठानी होगी, आईआरसीटीसी की ई-कैटरिंग वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट ईकैटरिंग डॉट आईआरसीटीसी डॉट सीओ डॉट इन या फूड-ऑन ट्रैक एप पर जाकर लजीज खानपान मंगा सकेंगे। फिलहाल रेलवे बोर्ड की ओर से लंबी दूरी की ट्रेनों में खानपान की सुविधा मुहैया कराई जा रही, लेकिन तमाम ऐसी ट्रेनें हैं, जिसमें यात्रियों को यह सुविधा नहीं मिल पा रही है।

 

हाईकोर्ट के आदेशों के अनुपालन में 258 धार्मिक स्थलों से उतरवाए गए लाउडस्पीकरयूपी में धार्मिक स्थलों से हटेगा लाउड स्पीकर, HC के निर्देश पर योगी सरकार  का आदेश - loudspeaker at religious places in up will be banned by high  court order - AajTak

देहरादूध, उत्तराखंड पुलिस ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का अभियान शुरू किया है। एक जून से शुरू हुये इस अभियान में हाईकोर्ट के आदेशों के अनुपालन में पुलिस ने उत्तराखंड में तीन दिनों के भीतर 258 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाए हैं। डीजीपी के अनुसार, हाईकोर्ट ने पिछले दिनों ध्वनि प्रदूषण को देखते हुए लाउडस्पीकर उतारने के आदेश दिए थे। इसके लिए एक जून से अभियान चलाया जा रहा है। पिछले दिनों धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर को लेकर पूरे देश में सवाल उठने शुरू हुए थे। न्यायालयों में तमाम लोगों ने पीआईएल आदि दाखिल कर इन्हें उतरवाने की मांग की थी। ध्वनि प्रदूषण को आधार बनाकर नैनीताल हाईकोर्ट ने भी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाने के आदेश दिए थे। इसी क्रम में उत्तराखंड पुलिस ने भी अभियान शुरू किया। कुछ स्थानों पर लोग खुद भी लाउडस्पीकर उतार रहे हैं।

 

धर्म गुरुओं ने भी पहले लाउडस्पीकर को लेकर बातें की थीं। इस मसले में पुलिस से लोगों ने बात की है। ज्यादातर ने अपने-अपने धर्मों के लोगों से लाउडस्पीकर हटाने की अपील की है। वहीं, डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि यदि कोई लाउडस्पीकर नहीं हटाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले में पुलिस से प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करने को कहा गया है। दूसरी ओर, देहरादून के डीएम डॉ. आर राजेश कुमार का कहना है कि धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की अनुमति के लिए जो नियम हैं, अगर उसके उल्लंघन की शिकायत या मामला संज्ञान में आता है तो जांच कराकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

पंचतत्व में विलीन हुए शहीद प्रवीण, 6 साल के मासूम हाथों में पिता की तस्वीर लिये था गुमसुम

0

टिहरीः शहीद का पार्थिव शरीर एक झलक पाने के लिए लोगों का हूजूम उमड़ पड़ा। इनके सबके बीच जैसे ही शहीद के बेटे पर सबकी निगाहे पड़ी तो मंजर देख कोई भी अपने आंसू नहीं रोक सका। जवान के छः साल के मासूम के हाथों में पिता की तस्वीर और अपने पिता को ढूंढ़ता मासूम, मंजर देख लोगों के दिल पसीज गया। तो वहीं जवान की पत्नी जब देह ले जा रहे वाहन में बैठ सवार हुई तो सबको गर्व हुआ। जवान की पत्नी ने खुद को संभालते हुए जो कहा उसे सुन पूरा गांव प्रवीण सिंह अमर रहे और भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा, बलिदानी प्रवीण सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार दोपहर बाद उनके पैतृक गांव पुंडोली पहुंच गया। इस दौरान पूरा गांव प्रवीण सिंह अमर रहे के नारों से गूंज उठा। वहीं स्‍वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इस दौरान अपने बलिदानी पिता की तस्‍वीर पकड़े छह साल के वंश को देख हर किसी का दिल पसीज गया। बलिदानी जवान को नम आंखों के बीच सैन्य सम्मान के साथ आखिरी विदाई दी गई। सेना के जवानों ने सैन्य सम्मान के साथ प्रवीण सिंह को उनके पैतृक घाट शिवपुरी में अंतिम विदाई दी। जम्मू से वायु सेना के विशेष विमान से शुक्रवार शाम साढ़े छह बजे जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट लाया गया। एयरपोर्ट पर बलिदानी प्रवीण सिंह को सेना के जवानों ने गार्ड आफ आनर दिया गया। बलिदानी प्रवीण की पत्नी अमिता गुसाईं ने कहा कि हमारे परिवार को प्रवीण पर गर्व है। प्रवीण ने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है। इस दौरान अमिता गुसाईं बेसुध होकर प्रवीण की पार्थिव देह को ले जा रहे सेना के वाहन में बैठ गई । कुछ दूर जाने पर किसी तरह सेना के जवानों और अन्य स्वजन ने उन्हें समझा बुझाकर घर भेजा, शहीद प्रवीण सिंह की पत्नी अमिता गुसाईं और छह साल का बेटा वंश देहरादून में रहते हैं, जबकि पिता प्रताप सिंह और मां दीपा देवी गांव में ही रहते हैं। बलिदानी जवान प्रवीण का बड़ा भाई प्रदीप जर्मनी में नौकरी करता है। विगत 15 मई को बलिदानी प्रवीण छुट्टी लेकर गांव आए थे और 23 मई को वापस चले गए थे। इस दौरान वह महेंद्र देवता की पूजा में शामिल हुए थे। वह गांव में शादी समारोह में भी शामिल हुए थे। उन्‍होंने जल्‍द गांव आने का वादा भी किया। वहीं बलिदानी जवान प्रवीण सिंह को श्रद्धांजलि देने और शोक में शनिवार को घनसाली बाजार पूरी तरह से बंद रहा।

 

गांव पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर, श्रद्धांजलि देने उमड़े लोग, गांव में पसरा मातम

टिहरी(घनसाली), देश की रक्षा करते 15वीं गढ़वाल राइफल के एक और वीर सैनिक प्रवीन सिंह ने देश के लिए प्राण न्योछावर कर दिए। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की तलाश में चल रहे अभियान के दौरान हुए विस्फोट में प्रवीन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। शनिवार को शहीद का पार्थिव शहीर गांव पहुंचे ही पूरा इलाका गमगीन हो गया। बृहस्पतिवार तड़के सेना को शोपियां जिले के पतितुहलान और छोटीपुरा के बीच आतंकियों के छिपे होने सूचना मिली थी। आतंकियों की धरपकड़ के लिए राष्ट्रीय राइफल की टुकड़ी ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सेना की टुकड़ी सेधाऊ बाजार पहुंची तो वहां अचानक धमाका हो गया। धमाके में गढ़वाल राइफल के जवान प्रवीन सिंह (32) पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम पुंडोली पट्टी, नैलचामी भिलंगना के साथ कई अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल सैनिकों को श्रीनगर ले जाया गया और वहां से उन्हें एयर एंबुलेंस से सैन्य अस्पताल उधमपुर ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान प्रवीन सिंह शहीद हो गए। शहीद का पार्थिव शरीर शुक्रवार देर शाम को विशेष विमान से दून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचाया गया। पैतृक घाट पर सैन्य सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी गई।
गांव के लाल को तिरंगे में लिपटा देख हर आंख भर आई। बेटे की शहादत की सूचना मिलने के बाद ही गांव में मातम पसर गया था। शहीद के माता-पिता और पत्नी गहरे सदमे में हैं। शहीद प्रवीन सिंह 23 मई को ही छुट्टी से ड्यूटी पर लौटे थे। अब प्रवीण का तिरंगे में लौटा देख मां दीपा देवी, पिता प्रताप सिंह और पत्नी अमिता सदमे में हैं, गांव में भी मातम पसर हुआ है। परिजनों को सांत्वना देने के लिए दिनभर लोगों का तांता लगा रहा।
पुंडोली गांव निवासी प्रवीन वर्ष 2011 में 15वीं गढ़वाल राइफल में भर्ती हुए थे। इन दिनों वे राष्ट्रीय राइफल में तैनात थे।

“विश्व तम्बाकू निषेध दिवस” पर जोशी चिल्ड्रन्स एकेडमी में बच्चों ने पोस्टर के माध्यम से दिया जागरूकता सन्देश

0

देहरादून,”विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जोशी चिल्ड्रन्स एकेडमी मोथरोवाला में विद्यालय के बच्चों द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक नीलाम्बर जोशी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये कहा कि आज तंबाकू के सेवन से कई बीमारियां हो रही और इसके सेवन से आज का युवा कुंठित होकर सामाजिक रूप अलग थलग हो रहा है, श्री जोशी सभी बच्चों को तंबाकू के दुष्परिणाम से भी अवगत कराया |

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिषेक कुमार ने छात्र छात्राओं को तम्बाकू उत्पादों का सेवन न करने की प्रतिज्ञा दिलवायी। विद्यालय के छात्रों द्वारा एक सूक्ष्म नुककड नाटक का भी मचंन किया गया साथ ही बच्चों द्वारा पोस्टर के माध्यम से तम्बाकू से मनुष्य के स्वास्थ्य पर व पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को बहुत प्रभावी ढ़ंग से प्रस्तुत किया गया तथा तम्बाकू सेवन से बचाव को एक सुन्दर संदेश भी दिया गया ।

जोशी चिल्ड्रन्स एकेडमी के प्रधानाचार्य अभिषेक कुमार ने छात्र छात्राओं को तम्बाकू से स्वास्थ्य पर होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया गया | उन्होंने कहा कि प्रतिज्ञा लेने से ही नहीं अपितु इस सन्देश को अपने जीवन में पालन करने पर ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य सफल होगा। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं व कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहे ।

राज्य आंदोलनकारियों का 10 % क्षैतिज आरक्षण की बहाली को लेकर धरना/उपवास चौथे दिन भी जारी

0

देहरादून, शहीद स्मारक में पीड़ित राज्य आंदोलनकारी मंच के तत्वावधान में राज्य आंदोलनकारियों को देय 10 % क्षैतिज आरक्षण की बहाली को लेकर जारी धरना/उपवास चौथे दिन भी जारी रहा।
आज उपवास पर पंकज रावत,विकास नगर से राम किशन,देव नौटियाल, चिन्यालीसौड़ से पंकज रावत, हल्द्वानी से मनोज जोशी, उमेश जोशी कोटद्वार से क्रांति कुकरेती देहरादून से अम्बुज शर्मा,विकास रावत, लैंसडाउन से सुशील बौंठियाल बैठे।
आज शहीद स्मारक में आंदोलन को समर्थन देने सेवारत आंदोलनकारी कर्मियों में डॉ महावीर सजवाण उद्योग विभाग तथा आबकारी विभाग के श्री शिव प्रसाद भी पहुंचे। डॉ सजवाण ने आंदोलन को आंदोलनकारियों की अपरिहार्यता बताते हुये सरकार से अपील की कि आंदोलनकारियों की न्यायोचित माँग को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करे।
आज के आंदोलन को समर्थन देने आंदोलनकारी मंच के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुकरेती, सुशील विरमानी, नित्यानंद बंगवाल,प्रताप सिंह चौहान, प्रमोद पन्त, उत्तरकाशी से सुनील राणा,महिला मंच से द्वारिका बिष्ट, शिव देइ बुटोला, शांति बुटोला, विनोद असवाल, धर्मानन्द भट्ट,अर्जुन सिंह, , प्रभात डंडरियाल, आदि थे।

TALENTS OF STUDENTS HONOURED AT THE ANNUAL CULTURAL FEST OF SGRR

0

(Trilok Sharma)

Dehradun, The Annual Cultural Fest of Shri Guru Ram Rai Institute of Medical & Health Sciences ‘CHIASMA’ meaning ‘fusion’ was organized in fabulous colours. In the week long programme, students displayed their multiple talents in the various competitions organized. The winner participants were honoured with prizes. The students danced on the melodious rhythm of the beautiful songs till late in the evening.

On Friday, the programme was started by lamp lighting jointly by Principal, Shri Guru Ram Rai Institute of Medical & Health Sciences, Dr. Yashbir Dewan, viec Principals Dr. Utkarsh Sharma, Dr. Puneet Ohri and Dr. Utkarsh Sharma. The Cultural Fest of SGRIM&HS has been organized since 2007 at the Medical College with unmatched zeal and enthusiasm. This gives them pleasant break from academic routine as well as provides them a unique platform to exhibit their extra curricular talents.

Such multi tasking programmes develop strong bonds among the students to work, study and excel as a team. It also helps the faculty to understand them a better manner. This year, the Cultural Fest ‘CHIASMA’ was organized from 28 th May to 3 rd June. In the ‘Antakshari’ competition, MBBS 2018 BATCH emerged as victorious. In Face Painting, Sarti of MBBS 2018 Batch was the winner. In Pot Painting Aanchal Thakur , of MBBS 2020 Batch got the first position. In Doodle Painting, Drishti Saini of MBBS 2019 Batch was the winner.

In both Sketching as well as Mehndi Making, Chanika of MBBS 2020 Batch was the winner. In Hindi debate on the topic, ‘Is India’s diversity it’s weakness’, Yatender Kaneria of MBBS 2018 Batch was the winner. In English debate on the topic ‘Mixopathy’ MBBS 2018 Batch was the winner. In Rangoli competition, MBBS 2019 Batch was the winner.

In Treasure Hunt competition, MBBS 2018 Batch performed the best. In Origamy Paper Art competition, Sofia Saba of MBBS 2018 Batch emerged as victorious. In Cooking competition, students of MBBS 2018 Batch cooked the most delicious Indian food and emerged as victorious. In Skit competition, MBBS 2019 Batch was the winner.

The programme was organized by the Cultural Committee of Shri Guru Ram Rai Institute of Medical & Health Sciences with its President Dr. Nidhi Jain and Committee members Dr. Sheenam Azad, Dr. Tariq Masood Dr. Ashutosh Singh, Dr. Vani Sharma, Dr. Shalu Bawa Dr. Shah Alam, Dr. Reshmi Chanda.

बड़ी खबर : अभिनेत्री अमृता सिंह के मामा की फर्जी वसीयत बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

देहरादून, अभिनेत्री अमृता सिंह के मामा की फर्जी वसीयत बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी राजेंद्र सिंह मूल रूप से सहारनपुर के मोहिद्दीनपुर, थाना नकुड़ का निवासी है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। आरोपी ने वसीयत के आधार पर संपत्ति को बेचने की कोशिश भी की थी। इस बेशकीमती संपत्ति को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है। तीन साल पहले भी जालसाजी के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।

क्लेमेंटटाउन थाना क्षेत्र में अमृता सिंह के मामा मधुसूदन बिंबट की 20 बीघा जमीन है। इस जमीन पर वह अकेले रहते थे। 19 जनवरी 2019 को मधुसूदन की मौत हो गई थी। इसके बाद से संपत्ति पर लगातार भूमाफिया की नजर है। बिंबट की मृत्यु के बाद सितंबर 2019 में भी एक मुकदमा दर्ज कर किया गया था। एक व्यक्ति ने इस संपत्ति का सौदा कर दिया था। वहीं, गत 17 मार्च 2022 को अमृता सिंह की मौसी ताहिरा बिंबट ने पुलिस से शिकायत की थी।
उन्होंने पुलिस को बताया था कि उनके भाई की राजेंद्र सिंह ने फर्जी वसीयत बनाई है। इस आधार पर क्लेमेंटटाउन थाने में जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि बृहस्पतिवार को आरोपी राजेंद्र सिंह को कारगी चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। राजेंद्र सिंह मूल रूप से सहारनपुर के मोहिद्दीनपुर, थाना नकुड़ का निवासी है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

 

आचार्य सुरेंद्र प्रसाद सुंदरियाल
मुखारविंद से भक्तों ने श्री कृष्ण जन्म की कथा का किया श्रवण

देहरादून, ईष्ट देव सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित दिव्य श्रीमद् देवी भागवत कथा के तीसरे दिन मां धारी देवी नागराजा उपासक आचार्य सुरेंद्र प्रसाद सुंदरियाल महाराज ने मां भगवती की कथा का प्रसंग सुनाया।
आज भी अमृत वर्षा में पूज्य व्यास जी के मुखारविंद से भक्तों ने चौथे दिवस की कथा में मां के सुंदर अवतारों का वर्णन किया एवं श्री कृष्ण जन्म की कथा का श्रवण किया जिसमें भक्तजन मां काली के सुंदर सुंदर भजनों को सुनकर भक्तजन झूमने में विवश हो गए, आज के मुख्य यजमान उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच रहा। आज सांय आरती से पूर्व आचार्य श्रित सुंदरियाल जी द्वारा सभी को गले में माता पटका डालकर प्रतीक चिन्ह के साथ सम्मान किया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी प्रदेश महासचिव रामलाल खंडूड़ी जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती , ललित जोशी , चन्द्र किरण राणा , मोहन खत्री , पूरण सिंह लिंगवाल , मोहन रावत , सुमित थापा बंटी सुलोचना भट्ट , राधा तिवारी , नीरज लिंगवाला , एवम ट्रस्ट के अध्यक्ष व भाजपा प्रवक्ता विनय गोयल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

 

उत्तराखंड के लाल प्रवीण का पार्थिव शरीर जॉलीग्रांट एयपोर्ट पहुँचा, सैनिक कल्याण मंत्री ने अर्पित किये श्रृद्धा सुमन

देहरादून, जम्मू कश्मीर में हुए आईईडी ब्लास्ट में टिहरी जिले के नायक प्रवीण सिंह का पार्थिव शरीर आज शाम सेना के विमान से जॉलीग्रांट एयपोर्ट पहुंचा। जहां सूबे के सैनिक कल्याण मंत्री, गणेश जोशी ने वीरभूमि के लाल अमर शहीद के पार्थिव शरीर पर श्रृद्धा सुमन अर्पित किए तथा कांधा दे कर शहीद के गांव को रवाना किया। प्रवीण सिंह की शहादत की सूचना मिलने के बाद से ही शहीद के परिवार सहित पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।
भिलंगना ब्लॉक की नैलचामी पट्टी के पांडोली गांव निवासी 15 गढ़वाल राइफल के जवान प्रवीण सिंह गुसाईं (33 वर्ष) शहीद हो गए हैं। प्रवीण के दो बच्चे हैं और पिता पूर्व सैनिक रहे हैं। जवान आतंकियों की टोह लेने के लिए निकले थे, गांव सीडू से करीब एक किलोमीटर दूर हुए धमाके में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार तीन जवान बुरी तरह जख्मी हो गए। विस्फोट में गंभीर तौर पर घायल जवान प्रवीण सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई।
दोपहर बाद की अपनी सभी बैठकों एवं कार्यक्रमों को स्थगित कर शहीद को अपनी श्रृद्धाजली अर्पित करने जॉलीग्रांट एअरपोर्ट पहुंचे सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा वीरभूमि के लाल ने भारत माता के प्रति अपने कर्तव्यों का बहादुरी से पालन करते हुए वीरगति प्राप्त की है। मैं परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस वीरात्मा को मोक्ष प्रदान करे और उनके शोकाकुल परिवार को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस मुश्किल समय में राज्य सरकार शहीद के परिवार जनों के साथ खड़ी है। हम शहीद को वापस तो नहीं ला सकते परंतु सरकार की ओर से निर्धारित हर संभव सहायता एंव सहयोग शहीद के परिजनों को मुहैया कराया जाएगा।
इस दौरान कर्नल प्रकाश कौशिक, कर्नल प्रवीण कुमार शास्त्री, घनसाली के विधायक शक्ति लाल शाह, पार्षद सुशीला रावत, कैप्टन एएस राणा, विनोद कुमार, कैप्टन भगत सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।

 

उत्तराखंड़ से डॉ. कल्पना सैनी राज्यसभा के लिये निर्विरोध निर्वाचित

देहरादून, उत्तराखंड़ से राज्यसभा चुनाव की एक सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी डॉ. कल्पना सैनी निर्विरोध निर्वाचित हो गई है। उत्तराखंड विधानसभा में सचिव शैलेंद्र सिंघल ने उन्हें प्रमाण पत्र दिया है। उत्तराखंड से राज्य सभा सीट के लिये डॉ कल्पना सैनी के सामने किसी भी और प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया था। बता दें कि शुक्रवार को नाम वापसी के वक्त के खत्म होने के बाद महज औपचारिकताएं रह गई थीं। पहले से ही बीजेपी प्रत्याशी डॉ. कल्पना सैनी का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा था। क्योंकि, कम संख्याबल होने के कारण कांग्रेस ने चुनाव में प्रत्याशी ही नहीं उतारा। बीजेपी के पास विधानसभा में दो-तिहाई बहुमत है। बीजेपी के अपने 47 विधायक हैं, दो निर्दलीय और दो बसपा विधायक भी हैं। कांग्रेस के 19 विधायक हैं।

गौरतलब है कि डॉ. कल्पना उत्तराखंड की केवल दूसरी महिला हैं, जिन्हें राज्यसभा जाने का मौका मिला है। इससे पहले कांग्रेस के टिकट पर मनोरमा डोबरियाल शर्मा भी राज्यसभा जा चुकी हैं। डॉ. कल्पना सैनी संगठन में काफी वक्त से जुड़ी हुई हैं। यही कारण था कि भाजपा ने उन्हें राज्यसभा प्रत्याशी बनाया था। इसमें कोई दो राय नहीं कि भाजपा ने डॉ कल्पना सैनी के नाम का फैसला कर सभी को चौंका दिया था। क्योंकि लिस्ट में और भी बड़े-बड़े नाम आगे चल रहे थे।

 

आईएएस राधा रतूड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, संभालेंगी राजस्व परिषद के अध्यक्ष का पद

देहरादून, उत्तराखंड़ सरकार ने गुरुवार को शासन द्वारा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें राजस्व परिषद के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है। जिसके आदेश जारी कर दिए गए है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पूर्व मुख्य सचिव और राजस्व परिषद के अध्यक्ष रहे ओम प्रकाश के सेवानिवृत्त होने के बाद अब राजस्व परिषद के अध्यक्ष के पद पर राधा रतूड़ी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस संदर्भ में सचिव शैलेश बगोली की तरफ से आदेश जारी किया गया है। मौजूदा समय में राधा रतूड़ी प्रदेश में सबसे ताकतवर आईएएस अधिकारियों में शुमार है।
आपको बता दें कि एसीएस मुख्यमंत्री होने के साथ ही राधा रतूड़ी सचिवालय प्रशासन, गृह एवं कारागार और ऊर्जा निगमों के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। उधर ओमप्रकाश के सेवानिवृत्त होने के बाद खाली हुए राजस्व परिषद के अध्यक्ष पद पर भी अब राधा रतूड़ी को अधिक जिम्मेदारी दे दी गई है।

 

प्राचीन सिद्धपीठ होशियारी माता मंदिर प्रांगण में टीन शेड लगवाने के कार्य का विधिवत शुभारंभ

 

देहरादून (रायवाला), प्राचीन सिद्धपीठ होशियारी माता मंदिर प्रांगण में टीन शेड लगवाने के कार्य का आज विधिवत शुभारंभ हो गया, मंदिर में विधि विधान से प्रतीतनगर के ग्राम प्रधान श्री अनिल कुमार पीवाल एवं मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों भक्तों की उपस्थिति में किया गया ।

इस अवसर पर मन्दिर ट्रस्ट के प्रवक्ता एवम कोषाध्यक्ष विरेन्द्र नौटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर प्रांगण में धार्मिक एवं वैवाहिक कार्यों के लिए टीन शेड की मांग काफी समय से की जा रही थी जिसको देखते हुए मंदिर ट्रस्ट के द्वारा श्री अनिल कुमार पीवाल जी को एक मांग पत्र प्रेषित किया गया । मांग पत्र को देखते हुए श्री अनिल कुमार पीवाल जी ने तत्काल प्रभाव से मंदिर में टीन शेड बनाने की मांग को पूरा किया एवं मंदिर ट्रस्ट एवं भक्तों को विश्वास दिलाया कि भविष्य में अपने स्तर से जितना भी सहयोग हो पाएगा वह मंदिर ट्रस्ट को प्रदान करेंगे । इस दौरान मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ स्थानीय भक्तों ने भी ग्राम प्रधान का आभार एवं साधुवाद व्यक्त किया ।

इस दौरान मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी प्रबंधक सचिव सुभाष भट्ट , इबकला शर्मा , बंशीधर चमोली, दीपा चमोली , बिना बंगवाल, सतेन्द्र असवाल , पण्डित गोविन्द अधिकारी, अनिल डबराल , ऋषिराम , ममता पंत , मीना पंत, अलका क्षेत्री, जितेंद्र सिंह रावत , रमा देवी , बाबूराम प्रजापति , राजू थापा, जयपाल सिंह सहित अन्य भक्त उपस्थित रहे ।

 

सीएम धामी की जीत पर भाजपा ने आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण कर बनाया जश्न

अल्मोड़ा,चंपावत विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विजय के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चौघानपाटा में आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण कर इस विराट जीत पर खुशी जाहिर की। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि चंपावत की जनता ने उत्तराखंड ही नहीं पूरे भारत को एक संदेश देने का काम किया है कि अब कांग्रेस के नेता तो छोड़ो वोटर तक नहीं बचे उन्होंने कहा कि इस विशाल जीत के बाद राज्य नई बुलंदियों को छुएगा। आज भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता इस विशाल जीत पर पर खुश है और पूरा प्रदेश पुष्कर सिंह धामी को बधाई दे रहा है और डबल इंजन की सरकार पुनः तेज रफ्तार से आगे बढ़ेगी उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार है राज्य का चहुमुखी विकास कर सकती है और उन्होंने कहा कि आने वाले कई दशकों तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में रहेगी लगातार कार्य करते रहेगी, मिष्ठान वितरण के दौरान जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, जिला महामंत्री महेश नयाल, गोविंद पिलखवाल, विनीत बिष्ट, कैलाश गुरुरानी, नरेंद्र प्रसाद, राजा खान, किरन पंत, प्रेमा मेर, रेखा आर्य,बीना नयाल,मनोज जोशी,राहुल वोहरा, ललित जोशी, अरविंद बिष्ट,धर्मेंद्र बिष्ट, तुषारकान्त साह, मदन बिष्ट, हितेश सलमान अंसारी, दानिश अंसारी, रोहित भोज, आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।

 

शहीद स्मारक में क्षैतिज आरक्षण को लेकर धरना जारी

 

देहरादून, शहीद स्मारक देहरादून में पीड़ित राज्य आंदोलनकारी मंच के तत्वावधान में राज्य आंदोलनकारियों को देय 10 % क्षैतिज आरक्षण की बहाली को लेकर दूसरे दिन भी धरना, उपवास जारी रहा। गुरुवार को उपवास पर राम किशन, विकास रावत, महिमानंद भटकोटी, पंकज रावत, मनोज जोशी, क्रांति कुकरेती अम्बुज शर्मा बैठे। आंदोलन को समर्थन देने शहीद स्मारक पर राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी और मोहन रावत भी पहुंचे। जगमोहन सिंह नेगी ने कहा कि यह आंदोलनकारी कर्मचारियों के सम्मान और अस्तित्व दोनों की लड़ाई है, इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने के लिये संघर्ष किया जायेगा। मोहन सिंह रावत ने कहा कि सरकार आंदोलनकारियों की अहमियत नहीं समझ पा रही है। यह राज्य आंदोलनकारियों की बदौलत ही अस्तित्व में आया था, सरकार को यह स्मरण रहना चाहिए। आंदोलन को समर्थन देने वालों में विनोद असवाल, अर्जुन सिंह, उमेश चन्द्र रमोला, प्रभात डंडरियाल, देव नौटियाल भी मौजूद रहे।

कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोली पिलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने युवक के खिलाफ पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज

0

हरिद्वार (रुड़की) जनपद में एक युवक ने किशोरी को कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोली पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने की खबर है। पुलिस ने उसके खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद क्षेत्र निवासी एक किशोरी ने पिरान कलियर पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि करीब एक माह पूर्व फोन पर उसकी एक युवक से बातचीत हुई थी। किशोरी ने बताया कि वह अपनी बुआ की बेटी के यहां बहादराबाद में आई हुई थी। युवक ने किशोरी को बहदराबाद काली मंदिर के पास बुलाया और वह उससे मिलने वहां गई। आरोपी किशोरी को वहां से अपने साथ पिरान कलियर लेकर आया और वहां उसने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया।
जब किशोरी को होश आया तो उसने अपने आप को गेस्ट हाउस के एक कमरे पाया। किसी तरह से पीड़ित किशोरी वहां से वापस लौटी। युवक ने किशोरी को फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। फोटो वायरल करने की धमकी देकर दोबारा बुलाकर कलियर के एक होटल में ले गया। जहां उसे नशीला पदार्थ पिलाया और उसके साथ दुष्कर्म कर वहीं छोड़कर फरार हो गया,
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी वसीम निवासी रहीमपुर के खिलाफ पॉक्सो आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया पीड़ित किशोरी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में जुट गयी |

पांच सौ उधारी पड़ी भारी, पिता पुत्र ने इतना पीटा औल कर्जदार की हो गयी मौत

0

हल्द्वानी, पांच सौ रूपये का उधार नहीं चुकाने के बदले में मिली मौत से हरकोई हदप्रद है, मिली जानकारी के मुताबिक पिता पुत्र ने मिलकर कर्जदार को इतना पीटा कि उसने चिकित्सालय में दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों ने मांग की है कि हत्यारोपियों के खिलाफ पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज करे।

मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के मल्लागोरखपुर निवासी गिरीश बेलवाल मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे, उन्होंने नवाबी रोड निवासी राकेश गांधी ने कुछ समय पहले उनसे 500 रुपये उधारी लिए थे लेकिन पैसे नहीं चुकाने पर राकेश ने गिरीश बेलवाल को अपने घर बुलाया, जहां राकेश ने अपने दो पुत्रों के साथ मिलकर उसके साथ जमकर मारपीट की गिरीश बेलवाल घायल हो गए।
सुशीला तिवारी अस्पताल में शुक्रवार को मौत के बाद उन्हें अस्पताल में हंगामा करते हुए आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले को शांत कराया । कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि मारपीट के मामले में पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच के उपरांत हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा ।

उत्तराखंड में आठ धार्मिक स्थलों पर शराब की बिक्री पर रोक

0

देहरादून, उत्तराखंड़ में पर्यटन सीजन की धूम है, दुनिया भर से लोग यहां घूमने आ रहे है। चारधाम यात्रा पर लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे है। ऐसे में अगर आप भी कहीं घूमने और मौज-मस्ती का प्लान बना रहे है तो आपके लिए जरूरी खबर है। उत्तराखंड सरकार ने चारधाम समेत 8 धार्मिक इलाकों में शराब की बिक्री पर रोक लगा दी है। यहां शराब पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शराब बिक्री पर जिन स्थानों पर रोक लगाई गई है। उनमें केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, नानकमट्टा, पूरन कलियार, हेमकुंड साहिब, रीठा साहिब और पूर्णागिरी जैसे धार्मिक स्थल शामिल है। इन धार्मिक स्थलों की 1.6 किलोमीटर की नगरपालिका सीमा के भीतर किसी भी शराब की दुकान की अनुमति नहीं है।
बता दें कि हरिद्वार और ऋषिकेश में भी शराब पर बैन है।धार्मिक स्थलों की पवित्रा के लिए फैसला लिया गया |

बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने धार्मिक स्थलों और कस्बों की पवित्रता बनाए रखने के लिए लिए शराब बंदी का बड़ा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि मंदिर क्षेत्र में शराब पर प्रतिबंध पहले से ही था। अब इसे पूरे शहर में लागू किया गया है

जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में कम उपस्थिति, जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया ने व्यक्त की गहरी नाराजगी

0

मुनस्यारी, जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने जिला स्तरीय अधिकारियों के प्रतिनिधियों को अपने अधिकारी के नहीं आने का प्रमाण प्रस्तुत नहीं करने पर बैठक से बाहर निकाल दिया। जिला पंचायत सरमोली वार्ड के 25 ग्राम पंचायतों के विकास के लिए कार्य योजना बनाई गई।
जिला अधिकारी पिथौरागढ़ के आदेश पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जारी सूचना पर आज जिला पंचायत सदस्य वार्ड सरमोली की योजनाओं को लेकर विकास खंड के सभागार में हुई बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों की कम उपस्थिति देखकर जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया ने गहरी नाराजगी जताई। कहा कि बिना कारण अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए डीएम के माध्यम से मुख्य सचिव उत्तराखंड को लिखा जायेगा। मुख्य सचिव ने कोई कार्रवाई नहीं की तो वे उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर कर त्रिस्तरीय पंचायत का अपमान करने वाले अधिकारियों की सेवा पंजिका में प्रतिकूल प्रविष्टि करा कर ही दम लेंगे।
उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत के सदस्यों की बैठक को अधिकारीगण हल्के में न ले। बैठक में कालामुनि से लेकर नया बस्ती तक पांगर, बुरांश, बांज आदि प्रजाति के पौधों का रोपण बड़े पैमाने पर इस साल किया जायेगा।
मल्ला जोहार तथा रालम के उच्च हिमालय क्षेत्र में रोजगार देने वाले पौधों का रोपण किया जायेगा। कृषि, पशुपालन, उद्यान, जड़ी बूटी शोध संस्थान से 25 ग्राम पंचायतों के लिए फील्ड में जाकर कार्ययोजना तैयार कर एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने के लिए कहा गया।
बैठक में क़ृषि विभाग से स्थानीय राजमा के बीज को पायलट प्रोजेक्ट की तरह संरक्षित करने के लिए तीन दिन के भीतर योजना बनाने को कहा गया।
बस स्टैंड में एक एटीएम लगाने, बंगापानी, मुनस्यारी बाजार, मदकोट, क्वीटी, नाचनी में बैंकों के भीतर आधार कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। आम आदमी का बीमा हो, इसके लिए ग्राम स्तर पर कैंप लगाने पर भी लींड बैंक के साथ सहमति हुई।
वन विभाग की मदद से तीन गांवों में नर्सरी की स्थापना की जायेगी। तल्ला घोरपट्टा को मुर्गी पालन के लिए चयनित किया गया है। इस गांव की 50 महिलाओं को एसबीआई आरसीटी पिथौरागढ़ के माध्यम से प्रशिक्षित किया जायेगा।
बैठक में तय किया गया है कि खेती के उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए कृषि एवं जलागम विभाग यहां एक आउटलेट बनायेगा। जिसमें किसानों के उत्पाद को बेचा जाएगा।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि आज की बैठक में तय किए गए कार्यों की समीक्षा जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी के सम्मुख किया जायेगा।
बैठक में मुख्यचिकित्साधिकारी डां एचएस ह्यांकी, जड़ी बूटी शोध संस्थान गोपेश्वर के डां बीपी बहुगुणा, जल संस्थान के ईई अवधेश कुमार,जल निगम के ईई मदन पुरी, जिला लीड बैंक अधिकारी अमर सिंह ग्वाल, चाय विकास बोर्ड के उप प्रबंधक केशर सिंह गंगोला, भूमि संरक्षण अधिकारी रीतेश कुमार सहित दर्जनों विभागों के अफसर मौजूद रहे।