Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 948

पंजाब : मूसेवाला हत्याकांड : बवाना गैंग बोला, 24 घंटे में लेंगे यार की हत्या का बदला पंजाब में

0

चंडीगढ़, मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय नीरज बवाना और बिश्नोई गैंग के बीच गैंगवार के आसार बढ़ गये हैं। पंजाबी गायक मूसेवाला की हत्या में उत्तराखंड़ पुलिस ने भी इस केस से जुड़े 6 संदिग्धों को पकड़ने के बाद उत्तराखंड से विश्नोई गैंग के कनेक्शनों को खंगालना शुरू कर दिया है। अब नीरज बवाना गैंग ने धमकी दी है कि वे अपने यार की मौत का बदला 24 घंटों के भीतर लेंगे। इस संबंध में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर धमकी दी गई है।

बवाना गैंग के साथ तिल्लू तेजपुरिया, कौशल गुड़गांव और दविंदर बंबीहा गैंग भी जुड़ा हुआ है। गैंगस्टर कुशल चौधरी ने सोशल मीडिया पर यह पोस्ट डाली है। जिसमें सिंगर मनकीरत औलख और गैंगस्टर लॉरेंस की फोटो को क्रॉस कर डाला गया है। कुशल ने सिद्धू मूसेवाला की मौत का बदला लेने की बात कही है |

गैंगस्टर कुशल चौधरी ने सोशल मीडिया पर यह पोस्ट डाली है। जिसमें सिंगर मनकीरत औलख और गैंगस्टर लॉरेंस की फोटो को क्रॉस कर डाला गया है। कुशल ने सिद्धू मूसेवाला की मौत का बदला लेने की बात कही है।

नीरज बवाना दिल्ली का रहने वाला है। उस पर हत्या, डकैती, लूटपाट, फिरौती समेत संगीन अपराध के कई मामले दर्ज हैं। वह तिहाड़ जेल में बंद है। वहीं से गैंग को ऑपरेट कर रहा है। नीरज की गैंग में हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब के बदमाश शामिल हैं। दिल्ली में गैंगस्टर नीतू दाबोदा के एनकाउंटर के बाद नीरज बवाना का दबदबा बढ़ गया। दूसरी ओर उत्तराखंड में सिद्ध2 मूसेवाला की हत्यारोंं को गाड़ी और हथियार उपलब्ध कराने वालों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब इस गिरोह का उत्तराखंड कनेक्शन खंगालने में जुट गई है।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। लॉरेंस के कनाडा बैठे साथी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने यह जिम्मा लिया था। इसके बाद बंबीहा गैंग सामने आया। उन्होंने दावा किया कि सिद्धू मूसेवाला का गैंग से कोई संबंध नहीं था। इसके बावजूद अगर मूसेवाला को उनके साथ जोड़ा जा रहा है तो वह बदला जरूर लेंगे।

पर्यटकों के लिए खुली ‘फूलों की घाटी’, 12 से अधिक प्रजातियों के फूलों का पर्यटक कर सकेंगे दीदार

0

जोशीमठ। (चमोली, समुद्रतल से 12,995 फीट की ऊंचाई पर स्थित फूलों की घाटी 87.5 वर्ग किमी क्षेत्र में फैली हुई है एक जून से पर्यटकों के लिए खोल दी गई है, इन दिनों घाटी में 12 से अधिक प्रजाति के फूल खिले हुए हैं जिनका पर्यटक दीदार कर सकेंगे |
डीएफओ नंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि इस साल घाटी के दीदार को आने वाले पर्यटकों को फूलों के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाएंगी। विश्व धरोहर फूलों की घाटी एक जून से पर्यटकों के लिए खोल दी गई है। इन दिनों घाटी में 12 से अधिक प्रजाति के फूल खिले हुए हैं। चमोली जिले में समुद्रतल से 12,995 फीट की ऊंचाई पर स्थित फूलों की घाटी 87.5 वर्ग किमी क्षेत्र में फैली हुई है। सीजन में यहां 300 से अधिक प्रजाति के फूल खिलते हैं। यहां पर सामान्यता पाए जाने वाले फूलों के पौधों में गेंदा तारक पोस्ट मोरी ना बचना हनीमून जर्मी नियम ना प्लीज धर्मों की सिस हिमालय नील पोस्त आदि। इसके अलावा दुर्लभ प्रजाति के पशु, पक्षी, जड़ी, बूटी और वनस्पतियां भी यहां पाई जाती हैं। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के डीएफओ नंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि इस साल वन विभाग घाटी के दीदार को आने वाले पर्यटकों को फूलों के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएगा। उन्होंने इस बार रिकार्ड पर्यटकों के फूलों की घाटी पहुंचने की उम्मीद जताई।

श्री वर्णी जैन इण्टर कॉलेज ने आयोजित किया “विश्व तम्बाकू निषेध दिवस”

0

देहरादून, श्री वर्णी जैन इण्टर कॉलेज में “विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का आयोजन किया गया है । इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक खजान दास ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबन्धकारिणी के अध्यक्ष सतीश चन्द जैन व प्रबन्धक संजय जैन थे । इस मौके पर विधायक द्वारा छात्र छात्राओं को तम्बाकू उत्पादों का सेवन न करने की प्रतिज्ञा दिलवायी गयी । इस अवसर पर विशाल गुप्ता मण्डल अध्यक्ष अम्बेडकर नगर व स्वास्थ्य विभाग के दो नोडल अधिकारियों ने छात्र छात्राओं का सम्बोधित किया। इस अवसर पर एक नुककड नाटक का मचंन किया गया। जिसमें तम्बाकू मनुष्य के स्वास्थ्य पर व पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को बहुत प्रभावी रूप से छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया और नाटक के अन्त में तम्बाकू सेवन से बचाव को एक सुन्दर संदेश भी दिया गया । बालाजी सेवा संस्थान सुभाष नगर देहरादून द्वारा छात्र छात्राओं को तम्बाकू से स्वास्थ्य पर होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया गया और इससे सम्बन्धित पत्रिकाओं व पैम्फेलेटस छात्र/ छात्राओं को वितरित किये गये ।
इस अवसर पर विद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया तथा प्रतियोगिता के अन्त में विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत भी किया गया ।

विद्यालय के अध्यक्ष सतीश चन्द जैन व प्रबन्धक संजय जैन ने नशामुक्ति हेतु विद्यालय द्धारा चलाये गये विभिन्न कार्यक्रम व प्रयासों की सराहना की तथा भविष्य में आवश्यक्तानुसार परामर्श हेतु कांउसलर की व्यवस्था कराने का भी आश्वासन दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. शुभि गुप्ता ने छात्र / छात्राओं से कहा कि प्रतिज्ञा ने लेने से ही नहीं अपितु इस सन्देश को अपने जीवन में पालन करने पर ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य सफल होगा । छात्र छात्राओं को “नशे का न कहना चाहिए और योग व खेल कूद का हां कहना चाहिए” । इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं व कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहे ।

ओएनजीसी ने सीएसआर दिवस पर किया वृक्षारोपण, सफाई साथियों को प्रदान किए दस्ताने और रिफ्लेक्टर कोट

0

देहरादून, देश की नवरत्न कंपनी ओएनजीसी द्वारा सीएसआर दिवस पर दो कार्यक्रम आयोजित किये, जिसमें गढ़वाल राइफल की 127 इको टास्क फोर्स के माध्यम से वृक्षारोपण ड्राइव का आयोजन किया, इको टास्क फोर्स के कैंट स्थित प्रागंण में सीएसआर की टीम के साथ सेना के अधिकारी एवं जवानों ने वृक्षारोपण किया, इस अवसर पर कर्नल रोहित श्रीवास्तव, महाप्रबंधक रामराज द्विवेदी, महाप्रबंधक टी बी हाशमी ने पौधा रोपण भी किया, ओएनजीसी के सीएसआर प्रभाग द्वारा गढ़वाल राइफल्स की 127 इको टास्क फोर्स को वृक्षारोपण करने हेतु विभिन्न प्रजातियों के दो हजार से अधिक पौधे उपलब्ध कराये गये | May be an image of 9 people, people standing and outdoorsइस अवसर पर आयोजित एक सादे कार्यक्रम में ओएनजीसी के महाप्रबंधक(एचआर)एवं इंचार्ज सीएसआर रामराज द्विवेदी ने कहा कि ओएनजीसी निगमित सामाजिक दायित्व के तहत उत्तराखण्ड़ के सरकारी और अर्ध सरकारी विद्यालयों को फर्नीचर, कम्प्यूटर एवं भवन निर्माण के साथ साथ अन्य सामान भी उपलब्ध करा रहा है, पर्वतीय भूभाग के कई गांवों को सोलर लाइट के माध्यम से रोशनी युक्त करने का भी सकारात्मक कार्य भी सीएसआर के तहत किया जा रहा है, श्री द्विवेदी ने कहा कि ओएनजीसी ने समय समय पर सीएसआर के अंतर्गत निम्नवर्ग, जरूरतमंद एवं समाज के वंचित लोगों के हितार्थ समाज कल्याण हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध करा कर समाज उत्थान का सार्थक कार्य किया जा रहा है और यह कार्य 13 वर्षों से अनवरत जारी है |May be an image of 1 person
सीएसआर दिवस ओएनजीसी मुख्यालय तेल भवन आयोजित दूसरे कार्यक्रम 560 कचरा बीनने सफाई साथी महिलाओं को दस्ताने वा ड्रेस वितरित की गयी, कार्यक्रम में देहरादून के चूनाभट्टा, करगी चौक और सपेरा बस्ती, बिंदल नदी सहित बारह स्थानों पर किए गए सर्वे के बाद इन सफ़ाई साथियों को औपचारिक दस्ताने और एक रिफ्लेक्टर कोट दिये गये, जिस पर “सफाई साथी” लिखा हुआ है। इस मौके पर महाप्रबंधक रामराज द्विवेदी ने कहा कि वेस्ट वारियर्स सोसाइटी द्वारा इस पहल से अब कचरा उठाने वाले तबके को एक पहचान मिली है और सभी के द्वारा इसका समर्थन किया जा रहा है | इस अवसर पर सफाई साथी मीरा देवी, रेशमा देवी, सोहनी देवी, आशा देवी , परमिला देवी सहित दो सौ सफाई साथियों को दस्ताने और एक रिफ्लेक्टर कोट प्रदान किये गये |May be an image of 5 people and people standing

ओएनजीसी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कर्नल रोहित श्रीवास्तव, लेफ्ट. कर्नल नवीन पंवार, लेफ्ट. कर्नल पंकज खुराना, मेजर चिरंजीवी खत्री, मेजर गोल्डी बोरा, नायब सूबेदार नवीन सिंह नेगी, ओएनजीसी के इंचार्ज सीएसआर रामराज द्विवेदी, महाप्रबंधक टी बी हाशमी, सीएसआर टीम के एल. एम. लखेड़ा, नरेश सूद, धर्मदेव सिंह, रोहित शर्मा, वेस्ट वारियर्स के प्रबंधक नवीन कुमार सडाना , पुष्पम, आदित्य गुप्ता, अनुभव आदि के साथ बड़ी संख्या सफाई साथी और जवान आदि उपस्थित थे।

बैकफुट पर प्रशासन : मार खाये बंदर, माल खाये मदारी की कहावत को जिला पंचायत कर रहा था चरितार्थ, मामला उछलने के बाद बैकफुट पर आया प्रशासन

0

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग, केदारनाथ यात्रा से किस तरह कम समय में करोड़पति बनना है जिला पंचायत रुद्रप्रयाग से सीखा जा सकता है। यहां मेहनतकस घोड़े खच्चरों संचालकों की मेहनत पर जिस तरह डाका डाला जा रहा है वह चौकाने वाला है ।
“माल खाये मदारी, मार खाये बंदर” वाली कहावत जिला पंचायत के कारनामों पर सटीक बैठती है। मेहनत करे कोई , मालामाल बने कोई ओर। बहरहाल मामला उछलने के बाद गद्दी कर पर रोक लगा दी गई है।
जिला पंचायत द्वारा केदारनाथ यात्रा में हो रही लाखों करोडों की वसूली का मामला सामने आया है। बिना टेंडर के इस हैरतअंगेज कारनामे से स्पष्ट होता है कि कुछ लोगों को सीधे फायदा पहुंचाने के लिये ये सब खेल चल रहा है। मामले का तब खुलासा हुआ जब स्थानीय निवासी शिशुपाल रावत ने इस भ्रष्टाचार की शिकायत देश के प्रधानमंत्री से की | उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजे शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि
जिला पंचायत द्वारा घोड़े खच्चरों से गद्दी कर के नाम पर प्रतिदिन 80 रुपये प्रति घोड़ा खच्चर के ले रहे है। जिला पंचायत द्वारा घोड़े खच्चरों के लिये इस वसूली के एवज में महज 200 से 300 रु. लागत का एक कंबल दिया जाता है वो भी सभी घोड़ा खच्चर संचालकों तक नही पहुंच पाता है।

केदारनाथ यात्रा में सुविधाएं मुहैया कराने के लिए जिला पंचायत द्वारा टेंडर की प्रक्रिया अमल मे लाई जाती है । लेकिन इसबार जिला पंचायत ने बिना टेंडर के ही करोड़ों रुपये का ये काम बिना टेंडर के दे दिया है। बताया जा रहा है कि केदारनाथ सेवा समिति के नाम से रजिस्टर एक संस्था को ये काम सिर्फ सीडीओ के अनुमोदन पर दे दिया गया है
बतादें कि प्रतिदिन केदारनाथ में 5 हजार तक घोड़े खच्चर चलते हैं और 80 रुपये के हिसाब से प्रतिदिन लाखों की वसूली उक्त संस्था द्वारा की जा रही है, गद्दी कर के नाम पर बिना टैंडर डाले जमकर हो रही इस वसूली के पीछे कई सफेदपोशों का फायदा पहुंचाने का मंतब्य दिख रहा है।
वहीं जब इस संदर्भ में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि समय कम होने की वजह से टेंडर नही हो पाया और सीडीओ के अनुमोदन पर उन्होंने ये काम केदारनाथ सेवा समिति को दे दिया।

मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि गद्दी शुल्क संचालन में कुछ अनियमितता आने की शिकायत मिली है। जिसमें जांच के आदेश दे दिए गए हैं। अग्रिम आदेशों तक इस प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है।

भले ही भ्रष्टाचार के इस मामले में सभी पल्ला झाड़ने की फिराक में जुटे हों, लेकिन गद्दी शुल्क के नाम पर वसूली से ये साफ हो गया कि धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़ कुछ लोगों की काली कमाई का जरिया बनी हुई है।

डीजीपी अशोक कुमार ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

0

देहरादून। अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने 10th National Dragon Board Championship में पदक प्राप्त खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास करने व स्वर्ण पदक जीतने के लिए प्रेरित किया। 17 मई  से 22 मई तक भोपाल, मध्य प्रदेश में आयोजित हुई 10th National Dragon Board Championship में उत्तराखण्ड पुलिस के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए पुरूष 500 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक, पुरूष 2000 मीटर स्पर्धा में रजत पदक एवं मिश्रित 2000 मीटर स्पर्धा में रजत पदक अर्जित कर प्रदेश का मान बढाया है अशोक कुमार ने कहा कि हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक जीतकर देश और प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे हैं, जिन पर हमें गर्व है। इस अवसर पर सभी खिलाडियों ने आश्वस्त किया कि आने वाले प्रतियोगिताओं में एक बार फिर से उत्तराखण्ड पुलिस का नाम रोशन करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगें।

Truecaller ने यूज़र्स के लिए अपने उत्पादों की एक आकर्षक विस्तृत योजना का अनावरण किया

0

देहरादून। विश्वस्तर पर बात-चीत का एक प्रमुख प्लैटफॉर्म, ट्रूकॉलर एंड्रॉइड यूज़र्स के लिए कई भविष्य में पेश किए जाने वाले उत्पादों की उन सुविधाओं की घोषणा करते हुए प्रसन्न है, जिनको आने वाले हफ्तों में शुरू करने की उम्मीद की जा रही है। नई सुविधाओं में वी.ओ.आई.पी. कॉलिंग के लिए वॉयस कॉल लॉन्चर, एस.एम.एस. इनबॉक्स के लिए पासकोड लॉक, और भी बेहतर कॉल लॉग्स, आसान और तत्काल कॉल का कारण, वीडियो कॉलर आई.डी. के लिए फेस फिल्टर और ए.आई. स्मार्ट असिस्टेंट शामिल हैं। इन सभी सुविधाओं से यूज़र्स को सुरक्षित, परेशानी-रहित और कुशल बात-चीत का अनुभव प्राप्त हो सकेगा।

आगे किए जाने वाले कार्यों के बारे में बोलते हुए, मुख्य उत्पाद अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक, भारत, रिषित झुनझुनवाला ने कहा: “हमें अपने यूज़र्स से लगातार प्राप्त होने वाली प्रतिक्रिया ने हमेशा हमें कुछ नया करने और बेहतर सेवा प्रदान करने में मदद की है। आने वाली कई नई अतिरिक्त चीज़ों के साथ, हम विश्वस्तर पर अपने एंड्रॉइड यूज़र्स के लिए एक रोमांचक भविष्य का वादा कर रहे हैं। ये सुविधायें न केवल बात-चीत का एक कुशल और सुरक्षित अनुभव प्रदान करेंगी बल्कि यूज़र्स को अधिक सक्षमता और अपने बात-चीत और ज़रूरी डेटा पर अधिक नियंत्रण रखने की क्षमता भी प्रदान करेंगी।”

ट्रूकॉलर के आने वाले सुविधाओं में वॉयस कॉल लॉन्चर, एस.एम.एस. के लिए पासकोड लॉक, बेहतर कॉल लॉग्स, बेहतर कॉल का कारण, वीडियो कॉलर आई.डी. के लिए फेस फिल्टर शामिल है। ट्रूकॉलर का उद्देश्य यूज़र्स को उनकी बात-चीत के नियंत्रण को अपने हाथ में रखने, बढ़िया तरीक़े के साथ अपने साथियों के साथ संपर्क करने और वर्चुअल दुनिया यानि कि इंटरनेट का अधिकतम लाभ उठाने में सक्षम बनाना है। इस ऐप में नई सुविधायें आज की पीढ़ी के लिए कुछ अतिरिक्त रोमांचक चीज़ें होने का दम भरती हैं क्योंकि ये न केवल काम करने वाले टूल्स हैं, बल्कि तेज़ चलने वाली दुनिया में समय की बचत करते हैं और उपयोग करने में सुरक्षित भी हैं।

पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी खोलें, हर महीने कमाएं 50 हजार रुपये

0

Post Office Franchise
डाक घर न केवल लोगों के पते पर चिट्ठियां पहुंचाने का काम करता है, बल्कि यह लोगों के जीवन से भी जुड़ा हुआ है. लोगों के सुखदुःख की घड़ी में डाक विभाग उनके साथ लगा रहता है. इन सबके अलावा डाकघर कई अन्य भूमिकाएं निभाता है. यह लोगों की बचत को सुरक्षित रखता है और निवेश के अवसर भी प्रदान करता है. डाकघर लाखों लोगों को रोजगार प्रदान करता है. बना सकते हैं कमाई का जरिया
डाकघर को अपनी कमाई का जरिया बना सकते हैं और इसके लिए न तो ज्यादा पूंजी की जरूरत है और न ही किसी डिग्रीडिप्लोमा की. केवल आठवीं पास करने वाला व्यक्ति भी डाकघर को आय का जरिया बना सकता है. कहां पर शुरू करें फ्रैंचाइजी
यहां हम पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी की बात कर रहे हैं. पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेकर आप हर महीने 50 हजार रुपये तक कमा सकते हैं. फ्रेंचाइजी लेकर आप गांव या शहर में कहीं पोस्ट ऑफिस में काम करके कमाई शुरू कर सकते हैं. फ्रेंचाइजी आउटलेट
देश भर में कई ऐसी जगहें हैं, जहां डाकघर खोलने की जरूरत है, लेकिन वहां यह सुविधा नहीं दी जा सकती है. इसलिए वहां के लोगों को डाक की सुविधा मुहैया कराने के लिए फ्रेंचाइजी आउटलेट खोला गया है. पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी कौन ले सकता है
यह काम कोई भी भारतीय नागरिक कर सकता है. फ्रेंचाइजी लेने वाले की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए. फ्रेंचाइजी लेने के इच्छुक व्यक्ति को आठवीं पास होना चाहिए. कैसे होगी कमाई
पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेने के बाद आप कमीशन के जरिए कमाई करते हैं. इसमें आप पंजीकृत लेख, स्पीड पोस्ट बुकिंग, मनीआर्डर, रजिस्ट्री, डाक टिकट, पोस्टल स्टेशनरी और मनीआर्डर फॉर्म बेचकर कमा सकते हैं. फ्रेंचाइजी कैसे लें
डाकघर में दो तरह की फ्रेंचाइजी होती है. एक आउटलेट फ्रैंचाइजी है और दूसरा पोस्टल एजेंट फ्रेंचाइजी है. आप इन दोनों फ्रेंचाइजी में से कोई भी ले सकते हैं. पोस्टल एजेंट्स फ्रेंचाइजी
इसके अलावा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में डाक टिकट और स्टेशनरी घरघर पहुंचाने वाले एजेंट. इसे पोस्टल एजेंट्स फ्रेंचाइजी के नाम से जाना जाता है. फ्रेंचाइजी के लिए करना होगा आवेदन
आपको पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए आप भारतीय डाक वेबसाइट लिंक पर इस आधिकारिक लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. यहां से आप फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कर सकते हैं. एक समझौते पर हस्ताक्षर करने होंगे
आवेदन के बाद फ्रेंचाइजी के लिए चुने जाने वाले सभी लोगों को डाक विभाग के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करने होंगे. इस समझौते के बाद आप डाक विभाग में दी जाने वाली सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम शुरू कर सकते हैं.

1 जून से बदल जाएंगे आपसे जुड़े ये बड़े कई नियम, सीधा जेब पर पड़ेगा असर

0

नई दिल्ली  । 1 जून से बैंकिग, एलपीजी सिलेंडर की कीमत, आईटीआर फाइलिंग, छोटी बचत पर ब्याज जैसी कई योजनाओं के नियम बदलेंगे। इनका सीधा असर आपकी की जेब पर पड़ेगा। आइए जानें वो कौन-कौन से बदलाव हो सकते हैं जो आपको प्रभावित करेंगे।
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने होम लोन के लिए एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट को बढ़ा दिया है। अब यह बेंचमार्क दर 0.40 फीसदी बढक़र 7.05 फीसदी हो गई है। इसी तरह रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट भी 0.40 फीसदी बढक़र 6.65 फीसदी हो गया है। पहले ये दोनों दरें क्रमश: 6.65 फीसदी और 6.25 फीसदी थी। एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, बढ़ी ब्याज दरें 01 जून से लागू होने वाली हैं। एसबीआई ने मार्जिनल कॉस्ट-बेस्ड लेंडिंग रेट को भी 0.10 फीसदी बढ़ाया है, जो 15 मई से लागू हो चुका है।
हालांकि एलपीजी के दाम पहले ही 809 रुपये हैं, उम्मीद की जा रही है कि 1 जून को इनके रेट्स में बदलाव हो सकता है। तेल कंपनियां हर महीने रुक्कत्र सिलेंडर के नए दाम जारी करती हैं। फिलहाल 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 809 रुपये है।
सडक़, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के एक हालिया नोटिफिकेशन के हिसाब से 1000ष्ष् तक की इंजन क्षमता वाली कारों का इंश्योरेंस प्रीमियम 2,094 रुपये होगा। कोविड से पहले 2019-20 में ये 2,072 रुपये था। वहीं 1000ष्ष् से 1500ष्ष् तक की कारों के लिए इंश्योरेंस प्रीमियम 3,416 रुपये होगा, जो पहले 3,221 रुपये था। इसके अलावा यदि आपकी कार का इंजन 1500ष्ष् से ज्यादा है तो अब इंश्योरेंस प्रीमियम घटकर 7,890 रुपये हो जाएगा। पहले ये 7,897 रुपये था। सरकार ने 3 साल के सिंगल प्रीमियम को भी बढ़ाया है। 1000ष्ष् तक की कारों के लिए ये अब 6,521 रुपये, 1500ष्ष् तक की कारों के लिए 10,540 रुपये और 1500ष्ष् से ऊपर की कारों के लिए 24,596 रुपये होगा। इसी तरह दोपहिया वाहनों के लिए भी इंश्योरेंस का प्रीमियम बढ़ा दिया गया है। इस कारण अब एक तारीख से कोई भी गाड़ी खरीदना महंगा पडऩे वाला है।
अनिवार्य गोल्ड हॉलमार्किंग का दूसरा फेज 01 जून से लागू होने वाला है। अब 256 पुराने जिलों के अलावा 32 नए जिलों में भी एसेइंग एंड हॉलमार्किंग सेंटर्स खुलने वाले हैं। इसके बाद इन सभी 288 जिलों में सोने के गहने की हॉलमार्किंग अनिवार्य हो जाएगा। इन जिलों में अब 14, 18, 20, 22, 23 और 24 कैरेट के गहने ही बेचे जा सकेंगे। इन्हें भी बिना हॉलमार्किंग के बेचना संभव नहीं होगा।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने कहा है कि अब आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के लिए इश्यूअर चार्ज लगेगा। ये चार्ज 15 जून से लगेंगे। बदलाव के बाद हर महीने के शुरुआती तीन ट्रांजेक्शन फ्री होंगे। चौथे ट्रांजेक्शन से हर बार 20 रुपये प्लस जीएसटी का भुगतान करना होगा। नकदी निकालने और नकदी जमा करने के अलावा मिनी स्टेटमेंट निकालने को भी ट्रांजेक्शन में गिना जाएगा। हालांकि मिनी स्टेटमेंट के लिए चार्ज 5 रुपये प्लस जीएसटी होगा।
प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने सेमी अर्बन और रूरल इलाकों के लिए ईजी सेविंग्स व सैलरी प्रोग्राम्स के खातों के लिए औसत मंथली बैलेंस की लिमिट 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी है। अगर ग्राहक 01 लाख रुपये का टर्म डिपॉजिट रखता है तो उसे इस शर्त से छूट मिलेगी। इसी तरह लिबर्टी सेविंग्स अकाउंट के लिए भी लिमिट 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी गई है। अगर ग्राहक 25 हजार रुपये खर्च करता है तो उसे इस बढ़ी लिमिट से छूट मिलेगी। ये दोनों बदलाव 01 जून से लागू हो रहे हैं।

आईफोन वालों के लिए रिएक्शन फीचर में सुधार करेगा वॉट्सऐप, जानिए पूरी डिटेल

0

नई दिल्ली. वॉट्सऐप ने हाल ही में किसी भी मैसेज, वॉयस क्लिप, इमेज और वीडियो पर रिएक्शन देने के लिए एक फीचर पेश किया था. इस फीचर को अब और बेहतर बनाया जा रहा है. वर्तमान में यूजर्स चैट और ग्रुप पर रिएक्शन देने के लिए छह इमोजी में से चुनाव कर सकते हैं. मेटा के स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अब इस फीचर को कुछ बदलाव के साथ बेहतर बनाने की योजना बना रहा है.

WABetaInfo के अनुसार वॉट्सऐप बीटा वर्जन 22.12.0.70 आईओएस के लिए रिएक्शन फीचर में बदलाव करके एक ऑटोमैटिक एल्बम रिएक्शन पेश करने जा रहा है. बता दें कि जब यूजर्स चैट में कुछ तस्वीरें भेजते हैं, तो वॉट्सऐप उन्हें एक एल्बम के रूप में इकट्ठा करता है. इस कारण तस्वीर भेजने वाले को यह पता नहीं होता था कि तस्वीर देखने वाले ने किस तस्वीर पर रिएक्शन दिया है.

नया रिएक्शन फीचर कैसे करेगा काम?
वर्तमान में जब कोई वॉट्सऐप यूजर्स चैट में कई तस्वीरें भेजता है, तो मैसेजिंग प्लेटफॉर्म उन्हें एक साथ इकट्ठा करता है और उन्हें रिसीवर को एक एल्बम के रूप में भेजता है. ऐप के मौजूदा वर्जन में यूजर्स को ऑटोमैटिक एल्बम के प्रत्येक फोटो पर अलग-अलग रिएक्शन देने की अनुमति देता है. हालांकि, यूजर्स इस नए अपडेट के साथ एलबम की हर फोटो पर रिएक्ट कर सकेंगे.
गैजेट्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार पहले यूजर्स को यह पता नहीं चलता था कि एल्बम से कौन से फोटो या वीडियो पर रिएक्शन आया है. ‘हालांकि, इस नए अपडेट के साथ व्हाट्सएप बीटा यूजर्स को रिएक्शन की जानकारी के लिए एक मीडिया थंबनेल दिया जाएगा. यह मीडिया थंबनेल यूजर्स को यह पहचानने में मदद करेगा कि किस मीडिया पर किस इमोजी के साथ रिएक्शन दिया गया है.

कैसे बेहतर होगा फीचर
वॉट्सऐप रिएक्शन फीचर के एक नए वर्जन पर काम कर रहा है, जहां यूजर्स किसी भी इमोजी के साथ रिएक्ट कर सकेंगे. फीचर को मल्टी-डिवाइस कम्पैटबिलटी बेहतर बनाया जा रहा है. फिलहाल फीचर पर काम चल रहा और जल्द ही इसके आने की उम्मीद है.