Monday, May 19, 2025
Home Blog Page 942

सेना की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस : वापस नहीं होगी अग्निपथ स्कीम, भर्ती प्रक्रिया की तारीखों का हुआ ऐलान

0

थलसेना की भर्ती प्रक्रिया 1 जुलाई से, वायुसेना की भर्ती प्रक्रिया 24 जून से और नौसेना की भर्ती प्रक्रिया 25 जून से शुरू होगी।

नई दिल्ली, अग्निपथ स्कीम को लेकर प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में थल सेना की ओर लेफ्टिनेंट जनरल बंसी पोनप्‍पा, नौसेना की तरफ से वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी और एयरफोर्स की ओर से एयर मार्शल सूरज झा शामिल हुए. जानिए इस पीसी की 10 बड़ी बातें.अग्निपथ स्कीम को लेकर मचे बवाल के बीच रविवार को तीनों सेनाओं ने प्रेस कांफ्रेंस की। इसमें सैन्य मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव लेफ्टिनेंट जनरल अरुण पुरी ने कहा कि ‘अग्निवीर’ को सियाचिन और अन्य जैसे क्षेत्रों में वही भत्ता और सुविधाएं मिलेंगी जो वर्तमान में नियमित सैनिकों पर लागू होती है। सेवा शर्तों में उनके साथ कोई भेदभाव नहीं होगा।

सैन्य मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव, लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी (Lt General Anil Puri) और तीनों सेना के एचआर हेड प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे |
तीनों सेना के एक संयुक्त बयान में कहा गया कि अग्निपथ स्कीम वापस नहीं होगा। सेना ने कहा कि कोचिंग संस्थान छात्रों को भड़का और उकसा रहे हैं। अनिल पुरी ने कहा कि सेना में जाने वाले उम्मीदवारों को हिंसा और प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लेना चाहिए। सेना ने तीनों सेनाओं में भर्ती प्रक्रिया की तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि थलसेना की भर्ती प्रक्रिया 1 जुलाई से, वायुसेना की भर्ती प्रक्रिया 24 जून से और नौसेना की भर्ती प्रक्रिया 25 जून से शुरू होगी।

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि हर साल लगभग 17,600 लोग तीनों सेवाओं से समय से पहले सेवानिवृत्ति ले रहे हैं। किसी ने कभी उनसे यह पूछने की कोशिश नहीं की कि वे सेवानिवृत्ति के बाद क्या करेंगे।

अनिल पुरी ने कहा कि जो भी युवा इधर-उधर, भटक रहे हैं वह अपना समय बर्बाद नहीं करें क्योंकि किसी के लिए भी फिजिकल टेस्ट पास करना उतना आसान नहीं होता है। उनसे गुजारिश है कि वह अपना पूरा ध्यान अगले महीनों में होने वाले टेस्ट पर लगाएं।’

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि ये रिफॉर्म काफी पहले से होना था. 1989 में ये काम शुरू हुआ था. हमारी तमन्ना थी कि ये काम शुरू हो, इस पर लगातार काम चल रहा था. जिसमें कमांडिंग ऑफिसर की उम्र कम की गई. ऐसे ही कई बदलाव हुए. हर साल लगभग 17,600 लोग तीनों सेवाओं से समय से पहले सेवानिवृत्ति ले रहे हैं. कभी किसी ने उनसे यह पूछने की कोशिश नहीं की कि रिटायरमेंट के बाद वे क्या करेंगे ?
अग्निपथ योजना पर लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि ‘अग्निवर’ को सियाचिन और अन्य क्षेत्रों जैसे क्षेत्रों में वही भत्ता मिलेगा जो वर्तमान में सेवारत नियमित सैनिकों पर लागू होता है. सेवा शर्तों में उनके साथ कोई भेदभाव नहीं होगा.
देश की सेवा में अपना जीवन कुर्बान करने वाले ‘अग्निवर’ को एक करोड़ रुपये का मुआवजा मिलेगा |
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि अग्निपथ योजना वापस नहीं ली जाएगी. अब सेना में भर्ती इसी योजना के तहत होगी.
विभिन्न मंत्रालयों और विभागों द्वारा अग्निवीरों के लिए आरक्षण के संबंध में घोषणाएं पहले से तय थी. ये घोषणाएं अग्निपथ स्कीम की घोषणा के बाद हुई हिंसा की वजह से नहीं की गई.
थल सेना की ओर से लेफ्टिनेंट जनरल बंसी पोनप्पा ने कहा कि दिसंबर के पहले सप्ताह तक, हमें 25,000 ‘अग्निवर’ का पहला बैच मिलेगा और दूसरा बैच फरवरी 2023 के आसपास शामिल किया जाएगा, जिससे ये संख्या 40,000 हो जाएगी.
एयर मार्शल एसके झा ने कहा कि IAF में 24 जून से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 24 जून से अग्निवीर बैच नंबर 1 की पंजीकरण प्रक्रिया और 24 जुलाई से चरण 1 ऑनलाइन परीक्षा प्रक्रिया शुरू होगी. पहला बैच दिसंबर तक एनरोल होगा और पहले बैच की ट्रेनिंग 30 दिसंबर से शुरू होगी.
नौसेना की तरफ से वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि हमने अपनी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. 25 जून तक हमारा एडवरटाइजमेंट सूचना और प्रसारण मंत्रालय में पहुंच जाएगा. एक महीने के अंदर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 21 नवंबर को हमारे पहले अग्निवीर हमारे ट्रेनिंग संस्थान में रिपोर्ट करेंगे. नौसेना में हम महिला अग्निवीर भी ले रहे हैं. उसके लिए हमारी ट्रेनिंग में जो संशोधन करना है उसके लिए काम शुरू हो चुका है. मुझे आशा है कि महिला और पुरुष अग्निवीर आईएनएस चिल्का पर रिपोर्ट करेंगे |
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि अनुशासन ही भारतीय सेना की नींव है. आगजनी, तोड़फोड़ के लिए कोई जगह नहीं है. प्रत्येक व्यक्ति एक प्रमाण पत्र देगा कि वो विरोध या बर्बरता का हिस्सा नहीं था. फौज में पुलिस वेरिफिकेशन के बिना कोई नहीं आ सकता. इसलिए प्रदर्शन कर रहे छात्रों से अनुरोध है कि अपना समय खराब न करें. यदि किसी के खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज की जाती है, तो वे सेना शामिल नहीं हो सकते |
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि हमें यूथफुल प्रोफाइल चाहिए. 2030 में हमारे देश में 50 फीसदी लोग 25 साल की उम्र से कम के होंगे. क्या ये अच्छा लगता है कि देश की सेना जो रक्षा कर रही है वो 32 साल की हो. बाहरी देशों की भी स्टडी की गई. सभी देशों में देखा गया कि उम्र 26, 27 और 28 साल थी. इस योजना के तहत अगले 4-5 वर्षों में 50,000-60,000 सैनिकों की भर्ती करेंगे. बाद में ये संख्या बढ़ाकर 90,000-1 लाख हो जाएगी. हमने योजना का विश्लेषण करने के लिए 46,000 की संख्या से छोटी शुरुआत की है, भविष्य में हम ये संख्या 1.25 लाख तक लेकर जाएंगे |

बता दें कि बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर रविवार को पांचवें दिन भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिले। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राजधानी पटना में उपद्रवियों ने आज सुबह जीआरपी के आसपास वाहनों को आग के हवाले कर दिया। वहीं, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सरकार से अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की है।

इस बीच, ‘अग्निपथ’ भर्ती योजना के विरोध में रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर कांग्रेस नेताओं ने ‘सत्याग्रह’ किया। इस दौरान पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य अन्य नेता मौजूद रहे। वाड्रा ने मीडिया से कहा, “देश की सेवा करने के लिए पूरे जीवन भर सेना में भर्ती होना चाहते हैं। ये जो भी हो रहा है गलत हो रहा है। इस योजना को वापस लेना चाहिए।” वहीं, राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले पार्टी नेता सचिन पायलट बोले- कोविड के बहाने से आपने (सरकार) 2 साल से भर्तियां रोक रखी थी। 1.25 लाख भर्तियां केवल फौज में खाली है। आप सिर्फ भ्रमित कर लोगों का भविष्य खराब करने की कोशिश कर रहे हैं हम सत्याग्रह कर सरकार को यह योजना वापस लेने के लिए मजबूर करेंगे।

जिला प्रशासन की अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई : नौ ट्रक/डंपर को किया सीज

0

देहरादून, प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी द्वारा अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश के बाद जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध खनन, भण्डारण एवं अवैध परिवहन की सूचनाओं पर नियमित छापेमारी करते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। जिस को गंभीरता से लेते हुए विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत तहसीलदार विकासनगर सोहन सिंह रागंण एवं जिला खनन अधिकारी वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में राजस्व एवं खनन विभाग ने अवैध खनन एवं खनन के अवैध परिवहन के विरुद्ध चलाये गए अभियान के दौरान 9 ट्रक,डंपर को सीज किया गया, जिनमें 2 वाहन बिना रवन्ना तथा 07 वाहन क्षमता से अधिक उपखनिज से भरे पाए जाने के फलस्वरूप उक्त वाहनों को सीज करते हुए राज्य में प्रख्यापित उत्तराखण्ड उप खनिज (बालू, बजरी, बोल्डर) चुगान नीति, उत्तराखण्ड खनिज नियमावली का उल्लंघन है। संबंधित पर 5 लाख अर्थदण्ड की कार्यवाही की गई है।

जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि अवैध खनन, परिवहन, भण्डारण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी के फलस्वरूप बीती रात्रि में विकासनगर क्षेत्र अंतर्गत यह कार्रवाई की गई। तथा भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी।

 

केन्द्रीय पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने दिया सीएम के द्वारा उठाये गये विषयों पर कार्यवाही का आश्वासन

देहरादून, रविवार को देहरादून में स्थित सीएम आवास कैम्प कार्यालय में केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की। उन्होंने ग्रामीण विकास, पंचायती राज एवं आवास से सम्बन्धित प्रदेश में संचालित विभिन्न केन्द्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री से चर्चा की।

वही इस मौके पर सीएम ने कहा कि राज्य की विपरीत भौगोलिक परिस्थिति, पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बरसात, अत्यधिक ठंड तथा सड़कों के लिये वन एवं पर्यावरण से सम्बन्धित स्वीकृतियों आदि में समय लगने के कारण निर्माण कार्यों के लिये समय कम मिल पाता है, इसके लिये मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के कार्यों को पूर्ण करने की समय सीमा मार्च 2023 तक बढ़ाये जाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधीन व्यय होने वाली धनराशि की समय सीमा को भी सितम्बर, 2022 से मार्च 2023 तक बढ़ाये जाने का अनुरोध किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य की पर्वतीय भौगोलिक परिस्थिति वाले सीमांत क्षेत्रों के कम आबादी वाले 150 से 250 तक आबादी वाले गांवो को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधीन सड़क से जोड़ने के लिये मानकों में छूट दिये जाने का भी अनुरोध किया। अभी तक 250 से अधिक आबादी वाले गांवों को इसमें शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मानकों में छूट दिये जाने से 250 से कम आबादी वाले गांवों को भी सड़कों से जोड़ने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने पंचायत भवनों के निर्माण, कम्प्यूटरीकरण एवं स्वच्छता के लिये भी अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध कराये जाने का भी अनुरोध भी केन्द्रीय मंत्री से किया।

वही इस मौके पर केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की सड़कों की गुणवत्ता एवं रखरखाव के साथ ही सड़कों के निर्माण में नई तकनीकि के उपयोग पर ध्यान देने की जरूरत बतायी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित होने वाले भवनों के निर्माण भी तेजी लाये जाने की अपेक्षा की।

वही इसी के साथ केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री ने मनरेगा के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों में पारदर्शिता लाये जाने के लिये इसकी मॉनीटरिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि इसके लिये नेशनल मोबाइल मॉनीटरिंग सिस्टम के साथ ही मोबाइल वाट्सएप्प ग्रुप बनाये जाने की व्यवस्था की जाय, इसमें ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, वार्ड मेम्बर सम्बन्धित अधिकारियों के साथ सांसद एवं विधायकों को भी ग्रुप में जोड़े जाने की व्यवस्था रखी जाय ताकि इसके तहत होने वाले कार्यों में पारदर्शिता रहे तथा कार्यों में भी तेजी आ सकेगी।

इस दौरान केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने मुख्यमंत्री को उनके द्वारा उठाये गये विषयों पर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कों के निर्माण में नई तकनीकि के उपयोग आदि में सहयोग के लिये राज्य के साथ टैक्नॉलाजी वर्कशाप के आयोजन की भी बात कही।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, गणेश जोशी, अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्धन, सचिव नितेश झा, आर.मीनाक्षी सुन्दरम, संयुक्त सचिव पंचायती राज भारत सरकार प्रेम नागर, अपर सचिव एवं एम. डी. पेयजल एवं पीएमजीएसवाई उदय राज, निदेशक पंचायतीराज बंशीधर तिवारी आदि उपस्थित थे।

 

निडर, निर्भीक, निष्पक्ष पत्रकारिता का समाज में अहम् योगदान रहता है : मुख्यमंत्री

0

विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले विशिष्ट जनों को सीएम ने किया सम्मानित

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को आईआरडीटी ऑडिटोरियम में आयोजित पत्रकारों के प्रांतीय सम्मेलन में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, समाजसेवा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करने के बीच एक स्मारिका का भी विमोचन किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार को पत्रकारों को दी जाने वाली पेंशन से सम्बन्धित नियमों को सरल बनाये जाने के निर्देश देते हुए प्रदेश सरकार द्वारा पत्रकार कल्याण कोष के अधीन दी जाने वाली पत्रकार पेंशन की धनराशि 5000 से बढ़ाकर 8000 किए जाने एवं प्रदेश के विभिन्न जिलों से देहरादून आने वाले पत्रकारों को पूर्व की भांति सूचना विभाग द्वारा आवास व्यवस्था किये जाने की घोषणा की।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे मीडिया से जुड़े अधिकांश पत्रकार भाइयों से परिचित हैं। पत्रकारिता का छात्र होने के नाते वे पत्रकारिता क्षेत्र की समस्याओं से भी परिचित हैं। आज समय के साथ पत्रकारिता के आयाम बदले हैं। पत्रकारों को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए उन्होंने कहा कि निडर, निर्भीक, निष्पक्ष पत्रकारिता का समाज में अहम योगदान रहता है। एक पत्रकार हमेशा समाज को शिक्षा देने के साथ दिशा देने का भी कार्य करता है।
मुख्यमंत्री ने कहा की जनता एवं सरकार के बीच में संवाद कायम कर, सरकार एवं प्रशासन के सामने जनता की समस्याओं को सामने लाकर पत्रकार हमेशा ही अहम भूमिका निभाते हैं, साथ ही संवाद का माध्यम बनकर विकास में अपना योगदान देते हैं। उन्होंने सभी पत्रकारों से हमेशा साफ-सुथरी एवं निर्भीक निष्पक्ष निडर पत्रकारिता के साथ चलने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि कलम की ताकत हमेशा ही अन्य ताकतों पर भारी रहती है।
इस अवसर पर विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार ने कहा कि सरकारी सेवा में आने से पहले वे भी पत्रकार रहे हैं। यह संयोग ही है कि उन्हें आज पत्रकारों के साथ सहयोगी के रूप में कार्य करने का भी अवसर मिला है। उन्होंने पत्रकारों से सकरात्मक एवं तथ्यात्मक रूप से जो कमियां उन्हें दिखाई दे उससे अवगत कराने तथा समाजहित से जुड़े कार्यों के प्रचार प्रसार में सहयोग की अपेक्षा की। कार्यक्रम में उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के पदाधिकारियों के साथ मीडिया से जुड़े तथा अन्य लोग उपस्थित थे।

भाजपा की जिला कार्यकारिणी की बैठक : भाजपा कार्यकर्ता पूरे मनोयोग के साथ सर्वोपरी मानकर कार्य करता है : रेखा आर्या

0

अल्मोड़ा, भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय धार की तूनी में भाजपा की जिला कार्यकारिणी बैठक हुई जिसमें सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलित कर वंदे मातरम् का गायन कर बैठक का शुभारंभ किया गया, बैठक मैं जिला अध्यक्ष रवि रोतेला ने सभी अतिथियों का स्वागत किया, सरकार बनने के बाद पहली बार हुई इस कार्य समिति में सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया गया । केबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने गरीब कल्याण योजना के बारे में बताया उन्होंने कहा कि संघटन ही सर्वोपरी है अनुकरणीय कार्यों का क्रियावयन कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया संगठन के कार्यों को भाजपा का कार्यकर्ता ही पूरे मनोयोग के साथ सर्वोपरी मानकर कार्य करता है, संगठन का दायित्व सर्वोपरी है कार्य करने वाले व्यक्ति को संगठन आगे बढ़ाता है, केंद्र व राज्य के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य कार्यकर्ता ही कर रहा है, भाजपा जो कहती है वो करती है | सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना और उन कार्यों को जनता से जोड़ना कार्यकर्ता का प्रमुख कार्य है, प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने कहा कि आजादी के बाद हमारे आदर्शों ने भाज पा को सींचा संवारा है व कार्यक्रमों के माध्यम से भाजपा को आगे बढ़ाया है, उसी प्रेरणा से आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है | उन्होंने महीने भर के आगामी कार्यक्रमों को भी तय किया |
प्रदेश मंत्री राजेंद्र बिष्ट ने वृत लिया व राजनीतिक प्रस्ताव पास किया उन्होंने कहा कि अनुशासन व त्याग के कारण कार्यकर्ता के बल पर पार्टी आगे बड़ी है, कार्यकर्ता ही भाजपा की रीड़ की हड्डी है । बैठक में 21 जून से 16 जुलाई तक तय कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी, बैठक मैं जिला अध्यक्ष रवि रोतेला, केबिनेट मंत्री रेखा आर्या,प्रदेश उपा अध्यक्ष कैलाश शर्मा, प्रदेश मंत्री राजेंद्र बिष्ट, पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, पूर्व विधायक महेश नेगी पूर्व राज्य मंत्री गोविंद पिलख्वाल, प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, डी सी बी अध्यक्ष ललित लटवाल, रमेश बहुगुणा, अरविंद बिष्ट, प्रेम शर्मा, महेश नयाल, विमला रावत, किरण पंत, लता बोरा, संदीप सिंह भोज, लीला बोरा, पूनम पालीवाल, दीप भगत, मुकुल साह, ममता भट्ट, कैलाश पंत कैलाश गुरुरानी सहित जिला पदाधिकारी व मंडल अध्यक्ष व महामंत्री मौजूद थे |

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अग्निपथ योजना के विरुद्ध चल रहे आंदोलात्मक को लेकर
कोचिंग सेन्टर प्रबंधकों की ली मीटिंग

(शिवाली पत्रकार)

कोटद्वार, वर्तमान में केन्द्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को भारतीय सेना की भर्ती में अग्निवीर के तौर पर भर्ती हेतु चार वर्ष का सेवाकाल किया गया है। इसे लेकर नवयुवकों में आक्रोश एवं आंदोलात्मक कार्यवाही के दृष्टिगत देश में आगजनी की घटनायें हो रही हैं। आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी यशवन्त सिंह चौहान द्वारा जनपद के कोटद्वार क्षेत्र में कोचिंग सेन्टर अधिक होने व जनपद की सीमा बिजनौर उ.प्र. राज्य से जुडे होने के कारण इस संवेदनशीलता को देखते हुये समस्त कोचिंग सेन्टरों के प्रबन्धकों से ऑनलाइन VC के माध्यम से मीटिंग ली गयी।

कोटद्वार कोचिंग सेन्टरों के प्रबन्धकों को कहा गया कि आपके कोचिंग सेन्टरों में जो बच्चे पढ़ते हैं, उनको कोचिंग के साथ-साथ उनके भविष्य में बताया जाय कि उनके द्वारा कोई भी ऐसा कदम न उठाया जाए, जिसके तहत कोई भी घटना घटित होने पर उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही होती हो, जिसका उनके भविष्य पर प्रभाव पड़ सकता है और उनको आने वाले भविष्य में नुकसान हो सकता है। मीटिंग में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती मनीषा जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला के अलावा कोटद्वार के कोचिंग सेन्टरों में बंसल क्लासेस, विस्डम कोचिंग सेन्टर, बलूनी क्लासेस, लक्ष्य कोचिंग सेन्टर, सक्षम इंस्टिटयूट, नालन्दा कोचिंग सेन्टर, अविरल क्लासेस, फ्यूचर फाउण्डेशन, साक्षी टूटोरियल, दिल्ली कैम्पस कोचिंग सेन्टर, डबराल क्लासेस, दक्ष इंस्टिटयूट के प्रबन्धक मौजूद रहे।

 

अघोषित विद्युत कटौती : विधान सभा अध्यक्ष की मौजूदगी में भी रही बत्ती गुल

कोटद्वार, विद्युत विभाग द्वारा कोटद्वार में की जा रही अघोषित बिजली की कटौती विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण की कोटद्वार में मौजूदगी के बावजूद भी जारी हैं। उधर, श्रीमती खंडूडी की कोटद्वार में मौजूदगी के चलते कोटद्वार में हो रहा अवैध खनन पूरी तरह ब॔द रहा, लेकिन विधुत विभाग के आला-अधिकारियों पर विधानसभा अध्यक्ष की कोटद्वार में मौजूदगी का कोई असर नहीं पडा और आज भी बिजली की कटौती बदस्तूर जारी रही। क्षेत्रवासियों की इस बात में दम है कि जबसे श्रीमती ख॔डूडी कोटद्वार विधानसभा से चुनाव जीतीं है, तभी से कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में कई-कई घ॔टे की अघोषित बिजली की कटौती मनमाने तरीके से विद्युत विभाग द्वारा की जा रही है |

संपन्न हुई भाजपा महानगर की कार्यसमिति, बैठक में कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रमों से कराया अवगत

 

देहरादून, भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून की दो दिवसीय कार्यसमिति आज संपन्न हुई, आज के उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया।

प्रथम सत्र में महापौर सुनील उनियाल गामा द्वारा राजनीतिक प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिसका अनुमोदन विधायक खजान दास एवं विधायक विनोद चमोली ने तथा समर्थन विधायक सविता कपूर व उमेश शर्मा ने किया , सदन द्वारा राजनीतिक प्रस्ताव का ओम मंत्र के उच्चारण के साथ ध्वनि मत से पास किया गया।
द्वितीय सत्र को राज्यसभा सांसद नरेश बंसल एवं महानगर प्रभारी आशीष गुप्ता द्वारा संबोधित किया गया।

द्वितीय सत्र में विधायक विनोद चमोली, उमेश शर्मा काऊ ,सविता कपूर ,खजान दास , प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की चर्चा कार्यकर्ताओं से की।
कार्य समिति की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट व संचालन महामंत्री रतन चौहान , सतेंद्र नेगी ने किया।
कार्यसमिति में प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल, शादाब शमश, कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल ,मंत्री आदित्य चौहान, महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल, उपाध्यक्ष आनंद सागर, डॉ विजेंद्र पुंडीर,महानगर मंत्री सुनील शर्मा ,तृप्ता जाटव ,मुनिया पाल, संजय सिंघल, हरीश कोहली ,संध्या थापा कार्यालय प्रभारी विनोद शर्मा,महिला मोर्चा अध्यक्ष कमली भट्ट युवा मोर्चा अध्यक्ष अंशुल चावला अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष जावेद आलम जनजाति मोर्चा अध्यक्ष बचन सिंह रावत किसान मोर्चा अध्यक्ष राजेश कंबोज अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष धर्मपाल घाघट सहित सभी महानगर कार्यकारिणी सदस्य सभी मंडल अध्यक्ष सभी मंडल महामंत्री ने भाग लिया।

प्रथम तथा द्वितीय सत्र के मध्य में भारत की वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई को उनके बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि दी गई।

 

फौजियों और उनके परिजनों को मिलेगी बेहतरीन सुविधा, राज्य के समस्त सैनिक कल्याण गृहों का होगा कायाकल्प : गणेश जोशी

सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर गोपेश्वर तथा टनपुर के सैनिक कल्याण गृहों के नवनिर्माण को होगा शिलान्यासBig breaking :-सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर गोपेश्वर तथा टनपुर के सैनिक कल्याण गृहों के नवनिर्माण को होगा शिलान्यास - News Height

देहरादून, ‘‘हमारी सरकार छुट्टी पर घर आ रहे फौजियांं तथा उनके परिजनों को सैनिक आवस गृहों में बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रतिबद्ध है। मैं जब फौजी था तो मैंने देखा है कि विश्राम गृहों में बंक बैड में सोना पड़ता था। तब से आज तक बहुत सुविधाएं बढ़ी है। परंतु राज्य के लगभग सभी सैनिक विश्रामगृहों की स्थति आज ऐसी नहीं है कि छुट्टी आ रहे हमारे फौजी अपने परिवार को सम्मान और गौरव के साथ वहां रहने के ला सकें और उन्हें अच्छी सुविधाएं व आव-भगत मिले। इसलिए हमने योजना बनाई है कि राज्य के सभी 37 सैनिक विश्राम गृहों को ज्यादा बेहतर सुविधओं तथा रहने के लिए ज्यादा आरामदायक बनाया जाए’’। यह कहना था सूबे के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी का।
आज अपने शिविर कार्यालय में सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों संग राज्य के सभी 37 सैनिक विश्रामगृहों के जीर्णोद्धार तथा नवनिर्माण की कार्ययोजना पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि बजट की उपलब्धता के अनुसार प्रथम चरण में रेल हैड पर स्थित हल्द्वानी, टनकपुर तथा कुमांउ में पिथौरागढ़ एवं गढ़वाल में गोपेश्वर के सैनिक विश्रामगृहों के पुर्ननिर्माण की योजना बनाई गई है। इसके तहत राज्य सरकार के प्रथम 100 दिन पूर्ण होने के अवसर पर आगामी 30 जून को गोपेश्वर तथा टनकपुर के विश्रामगृहों के नवनिर्माण का शिलान्यास मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के कर कमलों द्वारा किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त निदेशक सैनिक कल्याण द्वारा सुझाव दिया गया कि युवाओं को दिए जाने वाले सेना भर्ती पूर्व प्रशिक्षण को ‘‘वॉर विडोज ब्वायज एण्ड गर्ल्स हॉस्टल’’ से संचालित किया जा सकता है। क्योंकि वहां 50 प्रशिक्षुओं के रहने खाने तथा प्रक्टिस की र्प्याप्त सुविधाएं मौजूद हैं। जिस पर सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि कर्नल ऑफ द रेजिमेंट, गढ़वाल रायफल से वह स्वयं इस विषय पर चर्चा करूंगा।
इस दौरान निदेशक सैनिक कल्याण कर्नल बी0एस0 रावत तथा पेयजल निमार्ण निगम के अधिक्षण अभियंता एस0के0 पंत भी उपस्थित रहे।

 

ब्रैकिंग : युवा लोक गायक गुंजन डंगवाल की चण्ड़ीगढ़ में सड़क दुर्घटना में मौतUttarakhand Young Folk Singer And Musician Gunjan Dangwal Died In A Road Accident - Uttarakhand: युवा लोक गायक गुंजन डंगवाल की सड़क दुर्घटना में मौत, कार के डिवाइडर से टकराने से हुआ

देहरादून, उत्तराखंड़ के उभरते युवा लोक गायक और संगीतकार गुंजन डंगवाल की आज सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। भिलंगना ब्लॉक के खसेती और वर्तमान में नई टिहरी निवासी शिक्षक कैलाश डंगवाल के पुत्र गुंजन डंगवाल का शनिवार सुबह चंडीगढ़ के पंचकूला में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। गुंजन चंडीगढ़ किसी दोस्त से मिलने जा रहे थे। वह स्वयं कार ड्राइव कर अकेले ही चंडीगढ़ जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। गुंजन का पहला एलबम नंदू मामा की स्याली काफी पॉपुलर हुआ था। धीरे-धीरे गुंजन गीत के साथ-साथ संगीत और वीडियो एलबम बनाने के लिए भी कार्य करने लगे। इन दिनों उनका गीता चैता की चैत्वाल्या संगीत ने भी बाजार में धूम मचा रखी है। पेशे से संगीतकार गुंजन ने जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी से इलेक्ट्रिकल से बीटेक भी किया था। गुंजन की मौत पर विधायक किशोर उपाध्याय, घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह, प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी, जिला अध्यक्ष सोना सजवाण, लोक संगीत, सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया।

इन 13 शहरों में सबसे पहले मिलेंगी 5G सेवाएं, जांच लो आपका शहर लिस्ट में है या नहीं

0

सरकार ने भारत में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी को मंजूरी दे दी है. भारत में बहुत जल्द 5G सवायें उपलब्ध होने वाली हैं. कहा जा रहा है इस साल के दिवाली तक हमें 5G सेवाओं का तोहफा मिल सकता है. 5G नीलामी 26 जुलाई, 2022 को आयोजित की जानी है. यह नीलामी 72 GHz से ज्यादा स्पेक्ट्रम की 20 साल की वैधता अवधि के साथ होगी. नीलामी अलग-अलग लो (600 मेगाहर्ट्ज, 700 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज), मिड (3300 मेगाहर्ट्ज) और हाई (26 गीगाहर्ट्ज़) फ्रीक्वेंसी बैंड में स्पेक्ट्रम के लिए आयोजित होने वाली है. सरकार का दावा कर रही है कि भारत में 5जी 4जी से करीब 10 गुना तेज होगा.

अब ऐसे में कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिन्हें पहले 5G सर्विस मुहैया कराई जाएंगी. हालांकि, भारत में अभी भी कई ऐसी जगहें हैं जहां पर 4जी कनेक्टिविटी भी ठीक प्रकार से नहीं चलती है. खैर चलिए जानते हैं कि वो कौन-कौन सी जगहें हैं जहां पर सबसे पहले 5जी कनेक्टिविटी दी जा रही है.

भारत के वो 13 शहर, जो 5G कनेक्टिविटी पाने वाले पहले शहर बन सकते हैं

दूरसंचार विभाग के अनुसार, देश भर में इन 13 शहरों में सबसे पहले में 5G कनेक्टिविटी मिलेगी.

अहमदाबाद
बेंगलुरु
चंडीगढ़
चेन्नई
दिल्ली
गांधीनगर
गुरुग्राम
हैदराबाद
जामनगर
कोलकाता
लखनऊ
मुंबई
पुणे
हालांकि, यह चीज अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है कि भारत में सबसे पहले कौन-सा टेलीकॉम ऑपरेटर कमर्शियल तौर पर 5G सर्विसेज को शुरू करेगा. ये Jio, Airtel और Vi में से कोई भी हो सकता है.

Samsung Galaxy A73 5G : Samsung का यह शानदार स्मार्टफोन बारिश में भीगने पर भी नहीं होगा खराब, यहां जानिए कीमत और फीचर्स

Best Selling Scooters : यहां जाने मई के महीने में कौन सा स्कूटर कितना बिका, किसके सर है सबसे ज्यादा बिकने का ताज

बारिश के बीच युवाओं का अग्निपथ के विरोध में प्रदर्शन

0

अल्मोड़ा। सेना में भर्ती होकर देश सेवा का जज्बा रखने और रोजगार की आस लगाए बैठे नौजवानों को केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ योजना से झटका लगा है। अंतिम बार हुई सेना भर्ती में कई अभ्यर्थी कड़ी मेहनत के दम पर सभी बाधाएं पार करके लिखित परीक्षा तक पहुंचे, लेकिन डेढ़ साल के इंतजार के बाद रिटन निरस्त होने की संभावना से युवा भविष्य को लेकर बेहद चिंतित हो उठे हैं।
सेना में चार साल की अस्थाई नौकरी और रिटन परीक्षा निरस्त होने से भड़के नौजवान शनिवार को रानीखेत सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गए। शनिवार को भारी बारिश के बीच आक्रोशित युवाओं ने नगर में रैली निकाल अग्निपथ योजना का विरोध किया। संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय में सभा के माध्यम से गुबार निकालने के बाद नौजवानों ने इस संबंध में संयुक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को भी ज्ञापन भेजा। कहा युवाओं के भविष्य के अलावा देश की सुरक्षा से खिलवाड़ हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस ने युवाओं के विरोध-प्रदर्शन को पूर्ण समर्थन दिया।
रानीखेत में शनिवार को सुबह से ही बारिश का दौर चल रहा था। इसके बावजूद सेना की अग्निपथ योजना के विरोध में नगर और क्षेत्र के युवा अपराह्न नगर के नैनीताल बैंक के पास जुटे और तेज बारिश के बीच ही अग्निपथ के विरोध में जुलूस प्रदर्शन शुरू किया। केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए जुलूस, एसबीआई के पास होते हुए संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचा। यहां आयोजित सभा में युवाओं ने आक्रोश के साथ अपना दर्द भी बयां किया। कहा कि पहाड़ों से लगभग सभी परिवारों के सदस्यों ने सेना में भर्ती होकर देश सेवा की है। देश सेवा के साथ रोजगार को लेकर आज भी नौजवान सेना में भर्ती होने का सपना संजोते हुए शुरू से ही इसकी तैयारी में जुट जाते हैं। डेढ़ साल पूर्व कड़ी मेहनत कर कई युवा सेना भर्ती की लिखित परीक्षा तक पहुंचे। तब से संबंधित अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के इंतजार में बैठे हैं। लेकिन अब लिखित परीक्षा को निरस्त करके उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जबकि अग्निपथ योजना के नाम पर सेना में चार साल की सेवा का कोई औचित्य नहीं है।
देश की सुरक्षा से खिलवाड़ का आरोप
युवाओं ने कहा कि देश की सुरक्षा के साथ जहां ये योजना बड़ा खिलवाड़ है, वहीं चार साल की सेना भर्ती से नौजवानों की सेना के प्रति दिलचस्पी समाप्त हो जाएगी। वक्ताओं ने कहा कि आखिर चार साल की नौकरी के बाद आखिर देश के सैनिक के समख बेरोजगारी से जूझने के अलावा क्या विकल्प शेष रहेगा। चेतावनी दी कि देश की सुरक्षा और युवाओं के हितों से खिलवाड़ने करने वाली योजना को जल्द वापस लिए जाने के साथ लंबित सेना भर्ती लिखित परीक्षा आयोजित नहीं किए जाने पर युवा शक्ति उग्र आंदोलन शुरू करने को बाध्य होंगे। कांग्रेस ने भी युवाओं के विरोध-प्रदर्शन को पूर्ण समर्थन दिया। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह देव, जिपं सदस्य प्रतिनिधि हेमंत रौतेला, नगर उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार, सोनू सिद्दीकी आदि युवाओं को समर्थन देने पहुंचे।
युवाओं के प्रदर्शन को लेकर अलर्ट पर रहा प्रशासन और पुलिस
रानीखेत। अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं के प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को लेकर शनिवार को प्रशासन और पुलिस पूरे अलर्ट पर रही। प्रदर्शन के शुरुआती स्थल से लेकर जुलूस के दौरान और संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय तक कोतवाल नासिर हुसैन के नेतृत्व में पुलिस बल साथ रहा। संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय में में कोतवाल स्वयं सुरक्षा की कमान संभाले रहे। हालांकि विरोध-प्रदर्शन और जुलूस पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और ज्ञापन सौपने के बाद युवा वापस चले गए।

पांच सितारा होटल में महिला कर्मचारी से बाथरूम में दुष्कर्म, नाबालिग गेस्ट निकला आरोपी

0

देहरादून, मसूरी रोड के एक पांच सितारा होटल में महिला कर्मचारी से बाथरूम में दुष्कर्म किया गया। दुष्कर्म का आरोप होटल में ठहरे एक किशोर पर है। महिला वहां पर हाउस कीपिंग का काम करती है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। पुलिस ने किशोर को संरक्षण में ले लिया है। शनिवार को जुए जेजे (जुवेनाइल जस्टिस) बोर्ड में पेश किया जाएगा।

घटना शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे की है। लड़के ने बाथरूम का दरवाजा बंद कर दुष्कर्म किया। महिला ने शोर मचाया, लेकिन दरवाजा बंद होने के कारण किसी को सुनाई नहीं दिया। महिला वहां से बाहर निकली और ‌लड़के बारे में जानकारी की। पता चला कि किशोर छत्तीसगढ़ से अपने माता-पिता के साथ ठहरा हुआ है। होटल के स्टाफ ने पुलिस को फोन किया। इसके बाद वहां फोर्स पहुंची और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज आदि ‌चेक की। एसओ राजपुर मोहन सिंह ने बताया कि लड़के की उम्र करीब 15 वर्ष है, लेकिन वह कद काठी में काफी मजबूत है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया है,‌ जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।

मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन ने योग शिक्षकों को किया सम्मानित

0

देहरादून, मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की ओर से गांधी रोड स्थित जैन धर्मशाला में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें चेयरमैन मोहित जैन और अन्य अतिथियों ने योग शिक्षकों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर मोहित जैन ने कहा कि योग से हम अपने आपको रोगों से दूर रख सकते हैं। योग की मदद से हम तनाव से भी खुद को दूर रख सकते हैं। इस कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने किया। इस अवसर पर कुलदीप विनायक, सुखमाल जैन, रचना जैन, एसपी सिंह, घनश्याम वर्मा, राकेश जैन, लोकेश गुप्ता, सुभाष चंद्र शतपथी, अनिल वर्मा, प्रेमलता वर्मा, विशम्भर नाथ बजाज, अमित अरोड़ा मौजूद थे।

इन्हें किया गया सम्मानित

इस दौरान ममता आनंद, सीमा जोहर, संजीव चांदना, मोहन लाल विरमानी, स्वरूप सिंह भंडारी, शशिकांत दुबे, मनोज जायसवाल, सुधीर वर्मा, डॉ. रुचि श्रीवास्तव, रंजीता राणा, अजित पंवार, डॉ. त्रिलोक सैनी, मनोज वर्मा, गीता वर्मा, विपिन जोशी, मुनि वैष्णव को सम्मानित किया गया।

 

अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस : भाजपा बूथ स्तर पर करेगी आयोजित करेगी कार्यक्रम

 

देहरादून, भाजपा महानगर कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शुरू हो गई हैं। पहले दिन आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शक्ति केंद्र और बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित पर जोर दिया गया।

महानगर कार्यालय में हुई बैठक में महानगर प्रभारी आशीष गुप्ता ने बताया कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, 23 को डॉ. श्याम प्रसाद मखुर्जी का बलिदान दिवस और 25 आपातकाल का काला दिवस मनाया जाना है। 26 जून को सभी बूथों पर पीएम मोदी की मन की बात सुनी जाएगी। उन्होंने सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने पर दिया। इसके साथ ही मंडल कार्य समिति की बैठकों को लेकर भी मंथन हुआ। महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने बताया कि कार्यसमिति की बैठक शनिवार को चार सत्रों में होगी। इसमें प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार और राज्यसभा सांसद नरेश बसंल भी मौजूद रहेंगे। बैठक का संचालन महामंत्री रतन सिंह चौहान किया। इस मौके पर कार्यसमिति संयोजक विनोद शर्मा, अनंत सागर, सुनील शर्मा, डा. उदय सिंह पुंडीर, मंडल और मोर्चों के अध्यक्ष मौजूद रहे।

तिलवाड़ा-मयाली मोटरमार्ग पर कार दुर्घटना में एक की मौत

0

रुद्रप्रयाग।  तिलवाड़ा-मयाली मोटरमार्ग पर पैंयाताल के नजदीक एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 घायल हो गए। वाहन में कुल 5 लोग सवार थे। सभी घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक बीती शुक्रवार रात सवा 12 बजे के करीब तिलवाड़ा-मयाली मोटरमार्ग पर मयाली से तिलवाड़ा की ओर आ रही एक कार अनियंत्रित होकर पैंयाताल से करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। क्षेत्रीय लोगों को जब आवाज सुनाई दी तो उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग की डीडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। सभी टीमों द्वारा रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। करीब दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद घायलों को खाई से निकालकर सड़क में लाया गया। घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन में पांच लोग सवार थे। 4 घायलों को एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। वाहन में सवार चार लोग हिमाचल प्रदेश व मृतक उत्तर प्रदेश का रहने वाले है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि बीती रात को तिलवाड़ा-मयाली मोटरमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त कार में पांच लोग सवार थे। घटना में वीरू गिरी उम्र 30 वर्ष निवासी यूपी की मौके पर मौत हो गई। जबकि दिलेर सिंह पुत्र गुलजार उम्र 32 निवासी मध्यबाड़ा हिमाचल प्रदेश, राहुल पुत्र मोहन लाला, मनप्रीत पुत्र बलवंत उम्र 18 वर्ष व बलवीर सिंह पुत्र गुरुवंश घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।

अग्निपथ योजना : बवाल पर उठ रहे सवाल, क्या राजनीतिक दल युवाओं को बना रहे ढाल?

0

(अंकित सिंह)

नई दिल्ली, भाजपा ने तो पहले ही कह दिया है कि बिहार में जिस तरीके का प्रदर्शन हुआ है। वह आरजेडी के गुंडे कर रहे हैं। हालांकि कुल मिलाकर देखें तो आज भी बिहार के साथ-साथ देश के कई और हिस्सों में अग्नीपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है।
अग्निपथ योजना को लेकर आग कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस योजना के खिलाफ उत्तर प्रदेश और बिहार के युवा सबसे ज्यादा गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। युवा सड़कों पर हैं और आज चौथे दिन भी अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन जारी है। आज बिहार में मुख्य विपक्षी दल राजद ने बंद बुलाया है जिसे नीतीश सरकार में सहयोगी जीतन राम मांझी का समर्थन प्राप्त है। पप्पू यादव और उनकी पार्टी लगातार अग्नीपथ योजना के खिलाफ सड़कों पर है। बिहार में भाजपा नेताओं के घरों को निशाना बनाया जा रहा है। यही कारण है कि आप सवाल सबसे ज्यादा उठने लगे हैं कि क्या राजनीति के लिए युवाओं को आगे किया जा रहा है? भाजपा ने तो पहले ही कह दिया है कि बिहार में जिस तरीके का प्रदर्शन हुआ है। वह आरजेडी के गुंडे कर रहे हैं। हालांकि कुल मिलाकर देखें तो आज भी बिहार के साथ-साथ देश के कई और हिस्सों में अग्नीपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है।

आज सुबह सवेरे ही बिहार के जहानाबाद में प्रदर्शनकारियों ने ट्रक और बस में आग लगा दी। इसके अलावा पथराव भी किया है। बिहार के 15 जिलों में इंटरनेट सेवा 19 जून तक सस्पेंड कर दी गई है। राजधानी पटना के साथ-साथ बिहार के कई जिलों में सुरक्षा आज बढ़ा दी गई हैं। हालांकि पिछले दो दिनों में कहीं न कहीं बिहार में पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठे हैं जिसमें पुलिस प्रशासन मौन होकर प्रदर्शन में हो रही हिंसा को देखता रहा। सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब तक इसको लेकर एक भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। जबकि राज्य में हिंसा और बवाल अपने चरम पर है। योगी आदित्यनाथ हो या शिवराज सिंह चौहान हो या फिर मनोहर लाल खट्टर, सभी ने कहीं ना कहीं शांति की अपील की है और युवाओं से भरोसा रखने को कहा है। लेकिन नीतीश कुमार ने चुप्पी साध रखी है।

दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में भी अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ। जौनपुर में प्रदर्शनकारियों ने एक बस में आग लगा दी। हालांकि, उत्तर प्रदेश में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस एक्शन में है। अब तक 260 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि छह एफआईआर दर्ज भी की गई है। उत्तर प्रदेश के चंदौली में आज भी प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर बैठे हुए हैं। हरियाणा के भी कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। लेकिन जिस तरीके से बिहार और दूसरे राज्यों में ट्रेनों में आग लगाई गई, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया, इसके बाद से यह सवाल उठा रहा है कि क्या ऐसे लोग सेना में जाएंगे? इस देश में विरोध प्रदर्शन करने का हक सभी को हैं लेकिन इस तरह से सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का अधिकार कानून किसी को नहीं देता। सवाल पूछे जा रही है कि इस युवाओं को भड़का कर राजनीतिक दल अपनी रोटियां क्यों सेक रहे हैं?

इस विरोध प्रदर्शन पर सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि कई जगह से लूटपाट की घटना की खबर आई है। वहीं कई जगह युवाओं के हाथ में डंडे और लोहे की रॉड हैं। सवाल यह है कि आंदोलन में डंडे और लोहे की रॉड का क्या काम? इन सबके बीच आज गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है। गृह मंत्रालय ने अग्निवीरों के लिए CAPFs और असम राइफल्स में भर्ती के लिए 10% रिक्तियों को आरक्षित करने का निर्णय लिया, दो बलों में भर्ती के लिए अग्निवीरों को ऊपरी आयु सीमा से 3 वर्ष की छूट दी गई। अग्निवीर के पहले बैच के लिए आयु में अधिकतम आयु सीमा से 5 वर्ष की छूट होगी(साभार प्रभा साक्षी)।