Monday, April 28, 2025
Home Blog Page 940

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शक्तिपुरम के छात्रों ने परिषदीय परीक्षा में लहराया परचम

0

उत्तरकाशी, परिषदीय परीक्षा 2022 का परीक्षा फल घोषित हुआ, जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शक्तिपुरम चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी के 9 छात्र छात्राओं ने वरीयता सूची में स्थान प्राप्त किया इसमें से हाई स्कूल के 7 छात्र-छात्राओं एवं इंटरमीडिएट के 2 छात्र छात्राएं अव्वल रहे, गुरु नत्थी लाल बंगवाल के अथक प्रयासों से

विगत 20 वर्षों की भांति इस वर्ष भी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शक्तिपुरम चिन्यालीसौड़ के छात्र छात्राओं ने प्रदेश की वरीयता सूची में अपना दबदबा बनाया रखा |
विगत सत्रों से अब तक इंटरमीडिएट में 100 से अधिक छात्र-छात्राएं एवं हाई स्कूल में 200 से अधिक छात्र-छात्राएं अब तक वरीयता सूची में स्थान प्राप्त करके प्रदेश में विद्यालय के साथ-साथ जिले को का गौरव बढ़ाया | इंटरमीडिएट परीक्षा में विपिन कैंतूरा सुपुत्र श्री सुरेंद्र सिंह कैंतूरा ने 5वीं तथा अदिति पडियार सुपुत्री श्री नागेंद्र सिंह पडियार ने 13वी रैंक प्राप्त की तथा हाई स्कूल परीक्षा में समीक्षा राणा सुपुत्री श्री चंद्रपाल सिंह राणा ने छठवीं रैंक प्राप्त की इसी के साथ-साथ तनुजा भंडारी सुपुत्री श्री सुनील सिंह भंडारी 7 वी रैंक ,आर्यन उमरियाल सुपुत्र स्वर्गीय श्री अनिल कुमार ने 18 वीं रैंक, पुष्पेंद्र सिंह चौहान सुपुत्र जयवीर सिंह चौहान ने 19वें रैंक, अवंतिका सुपुत्री हेमकांत उनियाल व आयुष नेगी सुपुत्र मदन सिंह नेगी ने बीसवीं रैंक तथा सपना सुपुत्री सुरेंद्र सिंह सुपुत्री सुरेंद्र सिंह ने 23 वी रैंक प्राप्त करके विद्यालय एवं जनपद का गौरव बढ़ाया।May be an image of 2 people and people standing

Vi के इस प्लान से Jio-Airtel का निकला पसीना! कम कीमत में मिल रहे हैं कई जबरदस्त बेनिफिट्स

0

क्या आप भी वोडाफोन आइडिया के यूजर्स हैं या बनने की सोच रहे हैं? अगर हां, तो आपके लिए एक जबरदस्त प्लान है जिसमें आपको कम कीमत में अधिक बेनिफिट्स का लाभ मिल सकता है।

दरअसल, आज हम आपको वीआई के एक प्रीपेड प्लान ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं जो कई सारे आकर्ष बेनिफिट्स के साथ आते हैं। आइए आपको वीआई के सस्ते प्लान के बारे में बताते हैं।

Vi के इस प्लान ने छुड़ाए Jio-Airtel के छक्के!

दरअसल, वोडाफोन-आइडिया का 3,099 रुपये वाला रिचार्ज प्लान यूजर्स को कई बेनिफिट देता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग समेत ओटीटी बेनिफिट्स भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा कई अन्य फायदे भी दिए जाते हैं। इस तरह का प्लान अभी तक जियो और एयरटेल के पास नहीं है, ऐसे में इन कंपनियों को वोडाफोन-आइडिया के इस प्लान से कड़ी टक्कर मिल रही है।

Vi का 3099 रुपये वाला प्लान

वोडाफोन-आइडिया का 3,099 रुपये वाला प्लान 1 साल की वैधता यानी 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ है। इसमें यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा की सुविधा देने के साथ अन्य लाभ भी दिए जाते हैं। इसके अलावा इसमें 100 SMS रोजाना और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध है। इसमें यूजर्स को एडिश्नल बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं।

प्लान में मिलने वाले एडिश्नल बेनिफिट्स

Vi का 3099 रुपये वाला प्लान अपने यूजर्स को कई बेनिफिट्स देने के साथ ओटीटी लाभ भी देता है। इसमें यूजर्स 1 साल के लिए Disney+Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। साथ में वीआई मूवीज एंड टीवी (Vi Movies and TV) का भी लाभ उठा सकते हैं। प्लान में यूजर्स को वीआई हीरो अनलिमिटेड बेनिफिट भी दिया जाता है। इसके अलावा बिंज ऑल नाइट ऑफर, डेटा डिलाइट और वीकेंड डेटा रोलोवर का भी बेनिफिट दिया जाता है। इसके तहत यूजर्स के लिए ये प्लान एक फायदेमंद सौदा हो सकता है।

केंद्रीय कर्मचारियों पर ‘महंगाई’ मेहरबान, जानें- जुलाई में कितनी बढ़ सकती है सैलरी!

0

केंद्र सरकार के 49 लाख कर्मचारियों और 63 लाख पेंशनरों के लिए खुशखबरी है। महंगाई दर के हिसाब से केंद्र सरकार इस बार जुलाई में महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत में 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकती है।

फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 34 फीसदी की दर से डीए मिल रहा है जो जुलाई में बढ़कर 39 फीसदी हो सकता।

बताया जा रहा है कि सरकार ऑल इंड‍िया कंज्‍यूमर प्राइस इंडेक्‍स (All India Consumer Price Index) के आधार पर जुलाई में डीए में 5 फीसदी का इजाफा कर सकती है। AICP Index के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी महीने में यह आंकड़ा 125.1 पर था वहीं, फरवरी में यह 125 पर था। जबकि मार्च में यह बढ़कर 126 पर पहुंच गया। वहीं अप्रैल में AICPI इंडेक्स 127.7 अंक पर रहा है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में महंगाई भत्ता 4 फीसदी की दर से बढ़ेगा। लेकिन, अभी मई और जून के आंकड़े आने हैं। ऐसे में अगर ये इंडेक्स 129 के पार निकल जाता है तो महंगाई भत्ता में 5 फीसदी तक बढ़ोतर हो सकती है।

क‍ितनी बढ़ेगी सैलरी ?

अगर न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए पर देखें तो 39 फीसदी के हिसाब से सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 7020 रुपए में होगा। मतलब मौजूदा महंगाई भत्ते के मुकाबले 900 रुपए हर महीने बढ़ेंगे। कुल मिलाकर 18000 रुपए बेसिक सैलरी वाले केंद्रीय कर्मचारियों को सालाना 84240 रुपए महंगाई भत्ता का भुगतान होगा। वहीं, अगर अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपए पर देखें तो सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 22191 रुपए होगा। मतलब मौजूदा महंगाई भत्ते के मुकाबले 1233 रुपए हर महीने बढ़ेंगे।

न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

कर्मचारी की बेसिक सैलरी- 18,000 रुपये

नया महंगाई भत्ता (39%)- 7,020 रुपये प्रति महीने

मौजूदा महंगाई भत्ता (34%)- 6120 रुपये प्रति महीने

कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता- 7020-6120= 900 रुपये प्रति महीने

सैलरी में सालाना बढ़ोतरी- 900 X12= 10800 रुपये

अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

कर्मचारी की बेसिक सैलरी- 56,900 रुपये

नया महंगाई भत्ता (39%) 22,191 रुपये प्रति महीने

मौजूदा महंगाई भत्ता (34%) 19,346 रुपये प्रति महीने

कितना बढ़ेगा महंगाई भत्त 21622-19346= 2845 रुपये प्रति महीने

सैलरी में सालाना बढ़ोतरी 2845X12= 34140 रुपये

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

डीए में साल में दो वार होता है रिविजन

दरअसल सातवें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में दो बार रिविजन होता है। पहला जनवरी और दूसरा जुलाई के महीने में दिया जाता है। सरकार ने 30 मार्च को डीए और डीआर में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। जिसके बाद यह बढ़कर 31 से 34 फीसदी हो गया था।

रहन-सहन बेहतर करने के लिए दिया जाता है डीए

महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों के रहन-सहन को बेहतर करने के लिए दिया जाता है। यह सरकारी कर्मचारियों, पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिया जाता है। इसे देने की वजह यह है कि बढ़ती महंगाई में भी कर्मचारियों का रहन-सहन का स्तर बेहतर बना रहे।

विकास खंड़ कालसी स्थित मिनी स्टेडियम पजिटीलानी का विस्तार एवं सौन्दर्यकरण किया जायेगा : मुख्यमंत्री

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मगंलवार को मिनी स्टेडियम पजिटीलानी , वि.ख. कालसी, देहरादून में आयोजित खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मिनी स्टेडियम पजिटीलानी का विस्तार एवं सौन्दर्यकरण का कार्य किए जाने , पजिटीलानी क्षेत्र में पेयजल की समस्या को दूर करने हेतु पेयजल योजना का निर्माण एवं फटेऊ गांव से डांडा छानी तक मोटर मार्ग ( 5 कि.मी ) का निर्माण कार्य किए जाने की घोषणा की।

इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 17 वर्ष बाद पजिटीलानी में आयोजित हो रही इस खेलकूद प्रतियोगिता के अवसर पर मैं आप सभी आयोजकों को बधाई देता हूं। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन करते हुए स्थानीय जनता के जोश को अतुल्य बताया। उन्होंने कहा आज मैं आप सबके बीच में मुख्य सेवक के रूप में नहीं अपितु एक खिलाड‍़ी के रूप में आया हूं। उन्होंने जीवन में खेल के महत्व को समझाते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन की उदासी, निरसता को दूर कर देता है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उन्होंने बचपन से ही विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया है एवं आज भी खिलाड़ियों से जुड़े हुए कार्यक्रमों में जाने से खुद को रोक नहीं पाते। उन्होंने कहा हमारी सरकार प्रत्येक गांव में मिनी स्टेडियम बनाने पर विचार कर रही है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि मौजूद संसाधनों के साथ ही सभी विकास कार्य उत्तराखंड में पूर्ण किए जाएंगे। उन्होंने कहा हमारी सरकार ने प्रत्येक गांव में एक मिनी जिम और ओपन जिम बने इसके लिए हमने स्वस्थ युवा, स्वस्थ उत्तराखण्ड के नाम से योजना प्रारंभ की है। जिसके अंतर्गत कई जगहों के लिए धनराशि भी जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा खेल भावना एक ऐसी भावना है जो जीवन के हर क्षेत्र में काम आती है। उन्होंने कहा हम जो नई खेल नीति लेकर आए है उसमे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को संसाधन की कमी ना हो पाए एवं वह अपने प्रतिभा के आधार पर आगे बढ़े इसकी व्यवस्था की गई है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज हमारा देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा पहले सैनिकों को गोली का जवाब देने के लिए परमिशन लेनी पड़ती थी लेकिन आज दुश्मनों को गोली का जवाब गोलों से दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कोरोना काल में कोई परिवार भूखा न सोए इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 80 करोड लोगों को मुफ्त में राशन देने का कार्य किया गया। उन्होंने कहा विभिन्न भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद संपूर्ण देश में वैक्सीनेशन का कार्य किया गया। उन्होंने कहा आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत हर दिन नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खिलाड़ियों का सम्मान एवं उन्हें प्रोत्साहित करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा उत्तराखंड की धरती से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का विशेष लगाव है।

इस दौरान विधायक श्री मुन्ना सिंह चौहान , कालसी ब्लॉक प्रमुख श्री मठोर सिंह , ज्येष्ठ प्रमुख श्री भीम सिंह चौहान , एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

यथार्थ हॉस्पिटल नोएडा 18 जून को कोटद्वार में आयोजित करेगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

0

कोटद्वार, यथार्थ हॉस्पिटल, नोएडा के सहयोग से कोटद्वार में बहुत बड़े स्तर पर क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ पहुंचाने हेतु निशुल्क चिकित्सा जांच, परामर्श एवं दवा वितरण शिविर 18 जून को श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल के परिसर में आयोजित किया जा रहा है उक्त जानकारी उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने दी|

विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र के लोगों से अपील भी की है कि 18 जून को अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंच कर स्वास्थ्य सेवा का लाभ लें| उन्होंने बताया कि चिकित्सा शिविर का लाभ लेने हेतु रजिस्ट्रेशन पहले से प्रारंभ किए जायेंगे|
विधानसभा अध्यक्ष ने जानकारी दी है कि आयोजित स्वास्थ्य शिविर में यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा से 30 से अधिक डॉक्टरों की टीम बुलाई गई है| जिसमें नेत्र, जनरल मेडिसिन, स्त्री रोग, शिशु रोग,नाक-कान-गला, दंत रोग, हड्डी रोग, मानसिक रोग, गला रोग, हृदय रोग, सामान्य रोग आदि के इलाज के लिये विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल होंगे। इस दौरान होम्योपैथी एवं आयुर्वेदिक डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे| विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि डॉक्टरों की टीम द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां भी वितरित की जाएगी| इसके अलावा शिविर में मरीजों को परिवार नियोजन की जानकारी, शुगर, बीपी, यूरिक एसिड, ईसीजी, लीवर, किडनी लंग्स संबंधी जांच, एनसीडी से महिलाओं में विभिन्न प्रकार के होने वाले कैंसर की जांच की जाएगी। शिविर में एनसीडी-एण्ड टीबी स्क्रिनिंग, गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र परीक्षण, डेंटल चेकअप, ब्लड जांच, ड्रग डिस्ट्रिब्यूशन काउंटर, स्कीन संबंधी बीमारी, मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण सहित कई अन्य स्टॉल लगाए जायेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि 18 जून को शिविर केंद्र में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ अवश्य लें |

 

कार्डियो पल्मोनरी रेसुसिटेशन देकर बुजुर्ग महिला को मिला नया जीवन, परिजनों ने महिला को मान लिया था मृत

पिथौरागढ़, जनपद के गंगोलीहाट से उपचार के लिए जिला अस्पताल में आई एक बुजुर्ग महिला को चिकित्सकों की टीम ने कार्डियो पल्मोनरी रेसुसिटेशन (सीपीआर) देकर नया जीवन दिया है जबकि सांसें थम जाने पर परिजनों ने महिला को मृत मान लिया था और अन्य लोगों को भी फोन कर उनको मृत बता दिया था। ग्राम चहज निवासी प्रकाश चंद्र जोशी शनिवार को अपनी पत्नी उषा जोशी के साथ मां बसंती देवी (75) को गंभीर हालत में 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर आए। महिला को 20 दिन से शरीर में सूजन और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।
डॉक्टर इमरजेंसी में महिला के उपचार में लग गए लेकिन कुछ देर बाद उनकी मां की सांसें एकदम थम गईं। इस पर उन्होंने मां को मृत समझकर अपने परिजनों को फोन कर इसकी जानकारी दी और अस्पताल के बाहर जाकर रोने लगे।

इस दौरान आपातकालीन कक्ष में ईएमओ डॉ. रोहित ग्रोवर, फार्मासिस्ट गोपाल सिंह बिष्ट, कक्ष सहायक कमल शर्मा सीपीआर प्रक्रिया देकर महिला को बचाने में जुटे रहे। प्रयासों के बाद उन्होंने बुजुर्ग महिला की सांसें वापस लौटाईं। इसके बाद उन्हें वार्ड में भर्ती किया गया, जहां पर उसका उपचार चल रहा है।

 

केदारनाथ के आसपास पूरी तरह से साफ सफाई बनाए रखने के अधिकारियों को कैबिनेट मंत्री ने दिये निर्देश

देहरादून, प्रदेश के शहरी विकास विभाग के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शहरी विकास विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। बैठक में श्री अग्रवाल जी ने चारधाम यात्रा रूट पर पड़ने वाले 27 शहरों, गंगा नदी के तट पर पड़ने वाले 15 नगरों सहित सभी नगर निकायों में सफाई व्यवस्था, स्थाई और अस्थाई शौचालयों की स्थिति, नाले की सफाई, दवा छिड़काव, पेयजल व्यवस्था आदि स्थितियां जानी और इस पर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

मंगलवार को सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन के पंचम तल वीरभद्र सिंह गढ़वाली सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। सर्वप्रथम श्री अग्रवाल जी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आयोजित मन की बात कार्यक्रम में केदारनाथ में गंदगी को लेकर किए गए जिक्र के संबंध में संबंधित ईओ से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जानकारी जुटाई। ईओं को केदारनाथ के आसपास पूरी तरह से साफ सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। कहा कि इसकी वीडियों बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजें। श्री अग्रवाल जी ने इसी तरह बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के ईओ से स्थिति जानी, जो संतोषजनक पाई गई।

श्री अग्रवाल जी ने चमोली नगर पालिका के ईओ द्वारा प्लास्टिक, पॉलीथिन को बंद करने, बरसात को देखते हुए नालियों को पूर्ण रूप से साफ किए जाने पर प्रशंसा जाहिर की। इसी तरह क्रमवार रूद्रप्रयाग, पौड़ी, बड़कोट, श्रीनगर, रूड़की, हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, लंढौरा, मंगलौर, इमली खेड़ा, सेलाकुई, मसूरी, विकासनगर, झबरेड़ा, हरबटपुर, डोईवाला सहित सभी निकायों में सफाई व्यवस्था, शौचालयों, दवा छिड़काव की स्थिति जानी।

बैठक के दौरान श्री अग्रवाल ने पिरान कलियर नगर पालिका क्षेत्र में रात्रिकाल में सफाई व्यवस्था न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मौके पर सभी नगर निकायों को निर्देशित करते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों के आसपास सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। सभी जगह तीन शिफ्टों में सफाई की जाएं। कूड़ा उठान का कार्य रात्रिकाल में किया जाए, जिससे अगले दिन लोगों को नगर साफ दिखाई दें।

श्री अग्रवाल ने सख्त लहजे में सभी नगर निगम के नगर आयुक्तों, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दवा छिड़काव के बावजूद जिस भी निकाय में डेंगू जैसी बीमारी फैलेंगी, इसके लिए निकाय के अधिकारी जिम्मेदार होंगे। कहा कि छिड़काव में दवा की मात्रा पर्याप्त हो। श्री अग्रवाल ने सभी अधिकारियों को कहा कि मानसून से पूर्व नालियों को साफ किया जाए।

श्री अग्रवाल जी ने कहा कि डेंगू जैसी बीमारियों से निजात पाने के लिए उसके लार्वा को नष्ट करने का जून माह सही समय है, क्यों कि लार्वा नष्ट न किया गया तो उसके बाद मच्छर पैदा होंगे और स्थिति नियंत्रण से बाहर चली जाएगी। इसके लिए उन्होंने घर-घर टीम भेजकर लार्वा को नष्ट करने के निर्देश दिए। श्री अग्रवाल जी ने कहा कि ऐसे निजी कार्यक्रम जैसे शादी, जन्मदिन महोत्सव आदि, जहां निकाय की ओर से सफाई की जाती है, उनसे न्यूनतम चार्ज भी वसूला जाए, जिससे राजस्व में वृद्धि हो सके।

इस मौके पर अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन, प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन, निदेशक ललित मोहन रयाल, विभिन्न नगर निगमों के नगर आयुक्त, नगर पालिका और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जुड़े।

समकालीन गढ़वाली कविता के शीर्षस्थ हस्ताक्षर स्वर्गीय कन्हैयालाल डंडरियाल को 18वीं पुण्यतिथि पर किया याद

0

(व्योमेश जुगरान)

नई दिल्ली, पूर्वी विनोद नगर,दिल्ली में पहाड़ी उत्पादों के सर्वप्रिय स्टोर स्यारा रिटेल्स के भीतर उत्तराखंडी कला,साहित्य व संस्कृति की ‘खुचकंडी’ भी बसती है। खुचकंडी नाम से यहां पहाड़ी लोक साहित्य का एक कोना है जो खास अवसरों पर साहित्यनुरागियों को जोड़ता है।

ऐसा ही एक मौका दो जून को था,जब समकालीन गढ़वाली कविता के शीर्षस्थ हस्ताक्षर स्वर्गीय कन्हैयालाल डंडरियाल की 18वीं पुण्यतिथि पर हम सबने ‘खुचकंडी’ में उन्हें याद किया और उनके व्यक्तित्व व कवित्व पर चर्चा की। इस मौके पर बुरांस साहित्य एवं कला केंद्र के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप वेदवाल के सौजन्य से महाकवि डंडरियाल की पुस्तकें अंज्वाल़,कुहेड़ी (कविता संग्रह) नागराजा (खंडकाव्य)और चाठौं कू घ्वीड़ (यात्रा संस्मरण) खुचकंडी को समर्पित की गईं।

स्यारा रिटेल के संस्थापक,प्रमोटर दीपक ध्यानी व उनके सहयोगियों के आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम के सूत्रधार प्रदीप वेदवाल थे जिन्होंने गहन विवेचन के साथ डंडरियाल जी की रचनाओं का सूक्ष्मतम परिचय कराया। वरिष्ठ पत्रकार सुषमा जुगरान ध्यानी और राज्यसभा सचिवालय में निदेशक स्तर की अधिकारी मीना कण्डवाल ने महाकवि डंडरियाल की रचनाओं का शानदार पाठ किया।

मौके पर दिए गए वक्तव्यों का सार यह था कि डंडरियाल जी ने सत्तर-अस्सी के दशक की दिल्ली में अत्यंत विपरीत परिस्थितियों में रहकर भी पहाड़ और वहां की संवेदना को अपने भीतर एवं बाहर समग्रता में जीया तथा अपने लेखन से लोकभाषा गढ़वाली को समृद्ध किया-

“दादु म्यरि उल्यरि जिकुड़ी, दादू मैं परबतू को वासी

दादू म्यरु सौंजड्या च काफू, दादू म्यरि गैल्या चा हिलांसी। झम्म…

कार्यक्रम में ध्रुव इन्सुलेशन प्रा.लि.के निदेशक विनोद नौटियाल ने प्रसंगवश उत्तराखंड में कृषि, पलायन और भू-कानून पर एक यथार्थवादी दृष्टिकोण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि पहाड़ में बची-खुची खेती भी उसी पुराने ढर्रे पर होती रहेगी तो ऐसी कष्टदायी खेती के लिए पर्वतीय महिला अपने हाड़ क्यों तोड़े!

स्यारा रिटेल्स के निदेशक दीपक ध्यानी ने पर्वतीय उत्पादों के संवर्धन पर जोर दिया। उन्होंने पारंपरिक पर्वतीय परिधान पिछौड़ा के संवर्धित रूप (स्ट्राल) की नुमाइश की। उपस्थित मातृशक्ति का पिछौड़े और पुरुषों का स्यारा रिटेल्स की लोकप्रिय पहाड़ी टुपली पहनाकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार और चिंतक चारू तिवारी,उत्तराखंड जर्नलिस्ट फोरम के अध्यक्ष सुनील नेगी,वासुकी फाउंडेशन के अध्यक्ष पीएन शर्मा,समाजसेवी विनोद कबटियाल,शिक्षा विभाग दिल्ली की उपनिदेशक डा.राजेश्वरी कापड़ी,देवभूमि संवाद न्यूज पोर्टल के सतेन्द्र नेगी,पत्रकार दीपा नयाल दियोपा,स्यारा रिटेल्स की एक्जीक्यूटिव गरिमा सुंदरियाल और नैटवाड़ (उत्तरकाशी) में सेब क्रांति की अलख जगा रहे अर्जुन सिंह पंवार के प्रतिनिधि हरिपाल सिंह की गरिमामय उपस्थिति रही।

श्रीमद् देवी भागवत कथा का छटवां दिन : आचार्य श्रित सुरेंद्र प्रसाद सुंद्रियाल ने मां भगवती की सुंदर कथाओं का किया वर्णन

0

देहरादून, ईष्ट देव सेवा ट्रस्ट द्वारा विश्व एवं देश प्रदेश के कल्याण हेतु दिव्य श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।

कथा के छटवें दिन मां धारी देवी नागराजा उपासक आचार्य श्रित सुरेंद्र प्रसाद सुंद्रियाल महाराज द्वारा मां भगवती की सुंदर कथाओं का वर्णन किया । महाराज जी ने कथा में बताया कि श्रीमद् देवी भागवत में देवताओं के द्वारा मां भगवती की बड़ी ही सुंदर स्तुति की गई, तत्पश्चात प्रसन्न होकर मां भगवती ने विराट रूप ले लिया जिससे समस्त देवता प्रसन्न हुए और राजा हिमालय को परम पद की प्राप्ति कराई। व्यास महाराज ने राजा जनमेजय को दिव्य देवी कथा का वर्णन श्रेष्ठ मुक्ति वर्णन, देवी तीर्थ व्रत की कथा, विभिन्न दीपों की कथा, गंगा आदि नदियों का वर्णन ,सूर्य एवं चंद्रमा की गति का वर्णन , 28 नरको काभनाम एवं वर्णन बताया जिसमें भगवान नारायण अपने श्री मुख से बोलते हैं कि जो पुरुष दूसरे के धन स्त्री और संतान का हरण करता है उस दुष्ट आत्मा को यमराज के दूतों द्वारा पकड़कर ले जाया जाता है। अत्यंत भयंकर रूप वाले यमदूत उसे कालपास में बांधकर ले जाते हैं और यात्रा भोगने के भयावह ता मिस्त्र नामक नरक में गिरा देते हैं।नारायण बोलते हैं कि जो विपत्ति का समय ना रहने पर अपने वेद मार्ग से हटकर पाखंड का आश्रय लेता है उस पापी पुरुष को यमदूत असिपत्र नामक नर्क में डाल देते है। तत्पश्चात पूज्य व्यास जी ने देवी उपासना का महत्व भी बताया।

कथा के मध्य महाराज ने मां भगवती ईष्ट देवी के श्री चरणों में विशेष आस्था रखने वाले भक्तों को मां भगवती की पूजन की तिथि एवं वारो का विधिवत वर्णन बताया जिसमें शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि में घृत ( घी) से देवी की पूजा करनी चाहिए द्वितीय तिथि में शक्कर ,तृतीया तिथि में दूध, चतुर्थी तिथि में पुआ, पंचमी तिथि को केले का फल, षष्ठी तिथि को मधु अर्थात शहद प्रधान बताया गया है ,सप्तमी तिथि को भगवती का गुड़ का नैवेद्य जो भक्त अर्पित करता है उसके समस्त मानव हर्षित होते हैं। अष्टमी को नारियल, नवमी को लावा (खील) ,दशमी को काले तिल एकादशी के दिन दही, द्वादशी के दिन चीउडे का भोग ,त्रयोदशी तिथि पर चना, चतुर्दशी तिथि पर सत्तू, एवं जो भक्त पूर्णमासी तिथि पर मां भगवती को शुद्ध दूध से बनी खीर मां भगवती को अर्पण करता है एवं ब्राह्मणों को दान करता है वह अपने सभी पुत्रों का उद्धार कर देता है। तत्पश्चात महाराज ने सप्ताहा वालों में चढ़ने वाले प्रसाद की महिमा का वर्णन श्रोताओं को श्रवण कराया रविवार को मां भगवती को खीर अर्पण भी करें सोमवार को दूध, मंगलवार को केले का भोग लगाए, बुधवार को ताजे मक्खन से मां भगवती को भोग लगाना चाहिए, गुरुवार को रक्त शक्कर, शुक्रवार को श्वेत शक्कर, शनिवार को गाय का घी भोग के रूप में श्रेष्ठ बताया गया है, इस प्रकार से जो भक्त मां भगवती के सुंदर तिथि एवं वारो को मां भगवती को नैवेद्य भोग प्रसाद अर्पण करता है उन पर मां भगवती विशेष कृपा रखती हैं एवं समस्त भक्तों की सम्पूर्ण मनोकामनाएं सिद्ध करती है।
तत्पश्चात महाराज ने सुंदर भजनों से माहौल को भक्तिमय कर दिया कथा विराम के पश्चात सुंदर आरती का आयोजन किया गया।

Moto G 82G भारत में 14 जून को होगा लॉन्च, फ्लिपकार्ट, रिलायन्स डिजिटल और अग्रणी रिटेल स्टोर्स से शुरूआती आकर्षक ऑफर

0

देहरादून,  मोटोरोला ने आज अपनी जी सीरीज़ फ्रैंचाइज़ में नए एडिशन मोटो जी82 5 जी के लॉन्च की घोषणा की है, यह शानदार नया स्मार्टफोन अपने सेगमेन्ट में सर्वश्रेष्ठ फीचर्स के साथ बाज़ार में उतारा गया है। मोटो जी82 5 जी, रेवोल्युशनरी, फ्लैगशिप ग्रेड 10-बिट डिस्प्ले के साथ आता है, जो बेहतरीन बिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है और स्टैण्डर्ड 8 बिट के डिस्प्ले की तुलना में 64 गुना अधिक है। इतना ही नहीं मोटो जी82 5 जी 120 हर्ट्ज़ पीओएलईडी डिस्प्ले के साथ आता है जो ज़्यादा स्लिम, ज़्यादा हल्का, ज़्यादा टिकाउ है तथा पारम्परिक अमोल्ड डिस्प्ले की तुलना में स्लिम बेज़ल के साथ आता है। अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ डिस्प्ले डीसी डिमिंग, डीसीआई- पी3 कलर गैमट को सपोर्ट करता है और 5 जीएस ब्लू आई सर्टिफफिकेशन के साथ आता है, जो इस सेगमेन्ट में व्यूइंग का शानदार अनुभव प्रदान करता है।

मोटो जी82 5 जी सेगमेन्ट में पहली बार 50एमपी ओआईएस कैमरा के साथ पेश किया गया है। ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ उपभोक्ता ज़्यादा स्टेबल तस्वीरें और वीडियोज़ को अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं। यह कम रोशनी में भी शानदार गुणवत्ता की तस्वीरों का अनुभव देता है। 8एमपी सैकण्डरी कैमरा अल्ट्रा वाईड और डेप्थ सेंसर की तरह काम करता है, वहीं मैक्रो विज़न लैंस के साथ सब्जेक्ट 4 गुना नज़दीक आ जाता है।

कीमत और उपलब्धता
मोटो जी 82 5 जी 14 जून से आकर्षक कलर वेरिएन्ट्स मीटियोराईट ग्रे एवं व्हाईट लिली में फ्लिपकार्ट, रिलायन्स डिजिटल और अग्रणी रीटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। यह डिवाइस दो वेरिएन्ट्स 6 जीबी रैम-128 जीबी स्टोरेज तथा 8 जी बी रैम-128 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध है।
वेरिएन्ट लॉन्च कीमत बैंक ऑफर के साथ प्रभावी कीमत
6 जीबी रैम-128 जीबी स्टोरेज रु 21,499 रु 19,999
8 जी बी रैम-128 जीबी स्टोरेज रु 22,999 रु 21,499

लोक गायक किशन सिंह पंवार का निधन, संगीत जगत में छाया शोक

0

देहरादून, उत्तराखंड़ सुप्रसिद्ध लोक गायक किशन सिंह पंवार का सोमवार को दून के एक अस्पताल में निधन हो गया है। 72 वर्षिय किशन सिंह पंवार उत्तरकाशी के राजकीय इंटर कालेज गंगोरी में शिक्षक थे। वह शिक्षण कार्य के साथ-साथ उत्तराखंड की लोक संस्कृति और लोग गीतों के गायन एवं सरंक्षण के लिए समर्पित थे। पहाड़ी लोकगीतों को गाने का अंदाज किशन सिंह पंवार का सबसे अलग था। 80 के दशक में टेपरिकॉर्डर के दौर में धार-धार,गांव-गांव शृंगारिक और जनजागरूकता गीतों से छाप छोड़ने वाले किशन सिंह अध्यापक से प्रसिद्ध गायक बन गए थे। ‘कै गऊं की होली छोरी तिमलू दाणी’ ‘न प्ये सपुरी तमाखू’, ‘ऋतु बौडी़ ऐगी’, ‘यूं आंख्यों न क्या-क्या नी देखी’, ‘बीडी़ को बंडल’ जैसे उनके गीत कालजयी बन गए और उन्हें अमर कर गए। तब आज की तरह संगीत यंत्रों की प्रचुरता और समृद्धि-सुविधाएं नहीं थी,परंतु किशन जी ने संघर्ष के बूते अपनी मनोहारी आवाज को गढ़वालियों तक पहुंचाने में कसर नहीं छोडी़। शादियों में उनकी कैसेट्स की धूम रहती थी। उनके शृंगार गीतों में पवित्रता थी। उनमें पहाड़ का भोलापन और निश्छलता थी।

उनके गीतों के नायक-नायिका,मेल-मुलाकात,मनोविनोद और हंसी-मजाक करते थे,परंतु मर्यादा के आवरण में रहकर। उनके गीत का नायक-नायिका को बांज काटने के बहाने भेंट करने को बुलाता था। उनके गीतों की भीनी सुगंध आत्मा को तृप्ति और मन को सुकून देती थी।

किशन सिंह पंवार गानों ने जनमानस के मन पर और दिलों पर अलग छाप छोड़ी। उनके गीत आज भी प्रासंगिक हैं और लोक समाज को संदेश देने वाले हैं। तंबाकू निषेध को लेकर किशन सिंह पंवार ने 90 के दशक में,”न पे सफरी तमाखू… त्वैन जुकड़ी फुंकण” गीत काफी लोकप्रिय हुआ। टिहरी गढ़वाल के प्रतापनगर प्रखंड में रमोली पट्टी के नाग गांव में जन्मे किशन सिंह पंवार ने 72 साल की उम्र में देहरादून के अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन में लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी,ओम बधाणी,जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण,किशन महिपाल,लोक गायिका अनुराधा निराला और मीना राणा ने शोक व्यक्त किया।

उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा परिणाम : हाई स्कूल में टिहरी के मुकुल रहे टॉपर, इंटर में हरिद्वार की दीया ने मारी बाजी

0

नैनीताल (रामनगर), उत्तराखंड बोर्ड का हाई स्कूल और इंटर मीडियट परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। हाई स्कूल में टिहरी के मुकुल टॉपर रहे। जबकि इंटर में हरिद्वार की दीया ने बाजी मारी। इंटर का परीक्षा परिणाम 82.63 प्रतिशत रहा।

आज उत्तराखंड का 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने सचिव नीता तिवारी और सभी अधिकारियों के बीच रामनगर के उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सभागार में रिजल्ट घोषित किया। बता दें कि इस साल उत्तराखंड की 28 मार्च से 19 अप्रैल तक हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की गई थी।

टिहरी गढ़वाल के सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार के छात्र मुकुल सिलस्वाल ने हाईस्कूल में टॉप किया है। मुकुल ने 99.00 फीसदी अंक पाए हैं. उत्तरकाशी के आयुष अवस्थी और टिहरी के आयुष जुयाल ने हाईस्कूल में 98.60 फीसदी अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

बागेश्वर के मंडलसेरा की छात्रा रबीना कोरंगा ने हाईस्कूल में उत्तराखंड में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। रबीना ने 500 में से 492 अंक हासिल किए हैं। रबीना का प्रतिशत 98.40 रहा। उत्तराखंड में 2022 की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में बागेश्वर जनपद 87.05 फीसदी रिजल्ट के साथ प्रथम स्थान पर रहा।

इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2022 का इंटर का रिजल्ट 82.63 प्रतिशत रहा। बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 79.74 फीसदी रहा। छात्राओं का पास होने का प्रतिशत 85.38 प्रतिशत रहा। हरिद्वार के एसवीएमआईसी मायापुर की छात्रा दिया राजपूत ने इंटर में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।दिया ने 500 में से 485 अंक हासिल किए हैं। दिया का कुल प्रतिशत 97.00 है।

चमोली एसपीवीएमआईसी गोपेश्वर के छात्र अंशुल बहुगुणा ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया है। अंशुल ने 500 में से 484 अंक हासिल कर 96.80 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। दो छात्रों ने संयुक्त रूप से इंटर की बोर्ड परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

आरएलएस चौहान एसवीएमआईसी जसपुर उधम सिंह नगर की छात्रा दृष्टि चौहान और विवेकानंद वीएमआईसी मंडलसेरा बागेश्वर के छात्र सुमित सिंह मेहता ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 500 में से 483 अंक हासिल कर कुल 96.60 फीसदी अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में रुद्रप्रयाग जनपद के छात्रों ने 91.90 प्रतिशत रिजल्ज लाकर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया।
इस बार 1,333 परीक्षा केंद्रों में हाईस्कूल के 1,29,778 व इंटर के 1,13,164 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 25 अप्रैल से 9 मई तक मूल्यांकन का कार्य किया गया था। जिसके बाद उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारियों में जुट चुका था।
परीक्षा परिणाम को देखने के लिए आप https://unse.uk.gov.in पर या इसके अलावा uaresults.nic.in पर भी अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।