Saturday, April 20, 2024
HomeStatesUttarakhandMoto G 82G भारत में 14 जून को होगा लॉन्च, फ्लिपकार्ट, रिलायन्स...

Moto G 82G भारत में 14 जून को होगा लॉन्च, फ्लिपकार्ट, रिलायन्स डिजिटल और अग्रणी रिटेल स्टोर्स से शुरूआती आकर्षक ऑफर

देहरादून,  मोटोरोला ने आज अपनी जी सीरीज़ फ्रैंचाइज़ में नए एडिशन मोटो जी82 5 जी के लॉन्च की घोषणा की है, यह शानदार नया स्मार्टफोन अपने सेगमेन्ट में सर्वश्रेष्ठ फीचर्स के साथ बाज़ार में उतारा गया है। मोटो जी82 5 जी, रेवोल्युशनरी, फ्लैगशिप ग्रेड 10-बिट डिस्प्ले के साथ आता है, जो बेहतरीन बिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है और स्टैण्डर्ड 8 बिट के डिस्प्ले की तुलना में 64 गुना अधिक है। इतना ही नहीं मोटो जी82 5 जी 120 हर्ट्ज़ पीओएलईडी डिस्प्ले के साथ आता है जो ज़्यादा स्लिम, ज़्यादा हल्का, ज़्यादा टिकाउ है तथा पारम्परिक अमोल्ड डिस्प्ले की तुलना में स्लिम बेज़ल के साथ आता है। अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ डिस्प्ले डीसी डिमिंग, डीसीआई- पी3 कलर गैमट को सपोर्ट करता है और 5 जीएस ब्लू आई सर्टिफफिकेशन के साथ आता है, जो इस सेगमेन्ट में व्यूइंग का शानदार अनुभव प्रदान करता है।

मोटो जी82 5 जी सेगमेन्ट में पहली बार 50एमपी ओआईएस कैमरा के साथ पेश किया गया है। ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ उपभोक्ता ज़्यादा स्टेबल तस्वीरें और वीडियोज़ को अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं। यह कम रोशनी में भी शानदार गुणवत्ता की तस्वीरों का अनुभव देता है। 8एमपी सैकण्डरी कैमरा अल्ट्रा वाईड और डेप्थ सेंसर की तरह काम करता है, वहीं मैक्रो विज़न लैंस के साथ सब्जेक्ट 4 गुना नज़दीक आ जाता है।

कीमत और उपलब्धता
मोटो जी 82 5 जी 14 जून से आकर्षक कलर वेरिएन्ट्स मीटियोराईट ग्रे एवं व्हाईट लिली में फ्लिपकार्ट, रिलायन्स डिजिटल और अग्रणी रीटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। यह डिवाइस दो वेरिएन्ट्स 6 जीबी रैम-128 जीबी स्टोरेज तथा 8 जी बी रैम-128 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध है।
वेरिएन्ट लॉन्च कीमत बैंक ऑफर के साथ प्रभावी कीमत
6 जीबी रैम-128 जीबी स्टोरेज रु 21,499 रु 19,999
8 जी बी रैम-128 जीबी स्टोरेज रु 22,999 रु 21,499

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments