ऋषिकेश। बैंक में लोगों को बातों में उलझाकर रूमाल के अंदर कागज की गड्डी देकर ठगी करने वाले छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से कागज की गड्डी और नगदी भी बरामद की गई है। गुरुवार को कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए सीओ डीसी ढौंडियाल ने बताया कि बुधवार की सुबह 10 बजे व्यापारी अमरीक सिंह की दुकान में काम करने वाला युवक रोहित दून रोड स्थित एक बैंक में 70 हजार रुपये जमा कराने पहुंचा। इस दौरान कुछ अज्ञात युवकों ने उसे बातों में उलझाकर 34 हजार रुपए की रकम ठग ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। बैंक के अंदर और बाहर आसपास के करीब 35 सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। मामले के खुलासे में लगी पुलिस टीम ने शाम को मुखबिर की सूचना पर छह युवकों को देहरादून रोड फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से एक कागज की गड्डी, 69 हजार रुपये और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई। सीओ ढौंडियाल ने आरोपियों कि पहचान पिंटू पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम धर्म बागी, थाना अवतार नगर छपरा, बिहार, सत्यप्रकाश पुत्र लालाराम निवासी ग्राम सिरसौल पट्टी, जसा थाना बिल्सी, बदायूं, यूपी, सोनू पुत्र राजाराम निवासी वेस्ट कमल बिहार, करावल नगर, दिल्ली, अंसार पुत्र अब्दुल अंसार निवासी 369 कर्बला थाना दक्षिण, जिला फिरोजाबाद, यूपी, पंकज कुमार पुत्र छतु साहू निवासी हर्ष विहार टू चेतना पब्लिक विद्यालय, साहिबाबाद, गाजियाबाद, ऋषि पाल सिंह पुत्र उदय सिंह निवासी वेस्ट कमल विहार डी 368 गली नंबर 4, करावल नगर, दिल्ली के रूप में कराई है। मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक डीपी काला मौजूद रहे।
डीएम ने दिए पल्स-पोलियो अभियान को सफल बनाने के निर्देश
रुद्रप्रयाग। उप राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान तथा हर घर दस्तक अभियान के सफल क्रियान्वयन को डीएम ईवा श्रीवास्तव ने गूगल मीट के माध्यम जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक ली। उन्होंने अभियान के सफल संचालन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने एमओआईसी को निर्देशित किया कि ब्लॉक स्तर पर शतप्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए प्लानिंग करके अभियान को सफल बनाना सुनिश्चित करें। सीएमओ डा संजय जैन ने बताया कि आगामी 19 जून से जनपद के नरेन्द्रनगर विकासखंड अन्तर्गत ढालवाला, मुनीकीरेती, तपोवन आदि क्षेत्रों में उप राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के तहत 0-5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। उन्होंने बताया कि पहले राउण्ड में 60 बूथों पर 17 टीमों द्वारा 6523 बच्चों को पोलिया खुराक पिलाई जायेगी। डीएम ने बूथों पर वैक्सीनेशन कवरेज बढ़ाने के निर्देश दिये।
हथियारबंद बदमाशों ने की दिनदहाड़े बैंक में लाखों की लूट
काशीपुर। पंजाब नेशनल बैंक की काशीपुर स्थित मुरादाबाद रोड शाखा में हथियारबंद बदमाशों ने लाखों की लूट को अंजाम दिया है। घटना के वक्त करीब ₹10 लाख का कैश बैंक में था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बैंक में लूट को 3 हथियाबंद बदमाशों ने अंजाम दिया। ये तीनों नकदी लूटने के बाद तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची.बता दें कि गुरुवार (9 जून) दोपहर बाद काशीपुर में पंजाब नेशनल बैंक की मुरादाबाद रोड शाखा में तीन हथियारबंद बदमाश घुस गए और तमंचे की नोक पर लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। बैंक पहुंचकर सीसीटीवी खंगाले गए।
एसएसपी डॉ० मंजूनाथ टीसी ने बताया कि, दोपहर 3 बजकर 57 मिनट पर 3 हथियारबंद बदमाशों ने पीएनबी बैंक में लाखों की लूट की। इन तीनों में से एक व्यक्ति बैंक में ग्राहक के तौर पर एक घंटे पहले से ही मौजूद था। तकरीबन साढ़े तीन बजे दो हथियारबंद बैंक में दाखिल हुए और इस दौरान पहले से बैंक में मौजूद बदमाश ने तमंचा निकालकर कैश काउंटर के सामने बैंक कर्मी पर तान दिया और कैश काउंटर में रखा सारा पैसा लूट लिया। इसके बाद तीनों भाग निकले। घटना के वक्त आधा दर्जन से अधिक कर्मचारी बैंक में मौजूद थे। बैंक अभी लूटी गई रकम का आकलन कर रहा है।
एसएसपी ने बताया कि घटना के वक्त बैंक का सायरन नहीं बजा और सीसीटीवी की क्वालिटी भी कमजोर दिखी। बैंक में घुसे तीन बदमाशों में से दो ने पगड़ी पहन रखी थी। घटना की जांच के लिए एसओजी के अलावा कई पुलिस की टीमें सक्रिय कर दी गई है। सात अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है, जिसमें सीओ बाजपुर, सीओ काशीपुर बीर सिंह और सीओ आशीष भारद्वाज को भी शामिल किया गया है। टीम की अध्यक्षता काशीपुर पुलिस अधीक्षक कर रहे हैं। रुद्रपुर, बाजपुर और काशीपुर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने गुजरात के गांधीनगर मे चल रहे तीन दिवसीय प्रदर्शनी “नेशनल बिल्डिंग एवं सी पी एस ई ” मे भाग लिया
ऋषिकेश – टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने गुजरात के गांधीनगर में 9 जून से 12 जून 2022 तक चलने वाले “नेशनल बिल्डिंग एवं सी पी एस ई ” थीम पर चल रही प्रदर्शनी में आकर्षक स्टॉल लगाकर निगम का प्रचार प्रसार किया। इस प्रदर्शनी में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की ओर से श्री पंकज रावत वरिष्ठ प्रबंधक, श्रीमती सुनीता टम्टा, श्री गौरव कुमार प्रबंधक जनसंचार एवं अनिल( इंजीनियर) ने भाग लिया। श्री गौरव कुमार प्रबंधक जनसंचार के नेतृत्व में यह टीम गांधीनगर के दौरे पर हैं।
मुख्यमंत्री ने हरिद्वार पहुंच राजराजेश्वराश्रम महाराज से लिया आर्शीवाद
हरिद्वार 9 जून (कुलभूषण) चुनाव जितने के बाद पहली बार हरिद्वार पहुचे मुख्यंमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को कनखल स्थित शंकराचार्य आश्रम में जगतगुरू शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से शिष्टाचार भेंट की तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। तथा जनता को गंगा दशहरे की शुभकमानाएं दी।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री ओम घाट पहुंचेए जहां उन्होंने पंचस्नान किया तथा मां गंगा को पुष्पांजलि अर्पित करते हुये देश व प्रदेश की सुख. समृद्वी की कामना करते हुये मां गंगा से आशीर्वाद लिया।
इस अवसरं पर रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द दिनेश जीए भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ0 जयपाल सिंह चौहान पूर्व विधायक लक्सर संजय गुप्ता नितिन गौतमए जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत अपर जिलाधिकारी ;वित्त एवं राजस्वद्ध वीर सिंह बुदिया एसडीएम पूरन सिंह राणा एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह सीओ सिटी शेखर जुयाल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।
दिया राजपूत को एसडीआईएमटी ने किया सम्मानित
हरिद्वार 9 जून (कुलभूषण) स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी ने उत्तराखण्ड बोर्ड की परीक्षा में पास हुए विद्यार्थियो को बधाई दी। संस्थान के महानिदेशक प्रो एस सी धमीजा डायरेक्टर डॉ0 जयलक्ष्मी प्राधानाचार्य अशोक कुमार गोतम ने उत्तराखण्ड बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमिडियट की परीक्षा में पास होने वाले छात्र छात्राओं को शुभकामनाओं सहित उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । प्रो0 धमीजा ने बताया कि एसडीआईएमटी संस्थान से बीसीए एवं उसके बाद एमबीए करने वाली छात्रा गुंजन राजपूत की छोटी बहन दिया राजपूत ने पूरे उत्तराखण्ड में कक्षा 12 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जो बडें ही हर्ष का विषय है। संस्थान की और से उसको तथा उसके माता.पिता को सम्मानित किया गया। प्रो0 धमीजा ने दीया से जब उसकी सफलता का राज पूछा तो उसने इसका श्रेय सैल्फ स्टडी और अपनी बहन गुंजन राजपूत को दिया। उसने भविष्य मंे आई0ए0एस अधिकारी बनने की इच्छा जाहिर कीए जिसके लिए प्रो0 धमीजा ने दिया राजपूत को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर डीन एकेडमिक्स डॉ0 राहुल कुमार अनुराग गुप्ता वीरेन्द्र राय उमेश कुमार प्रज्ञा शर्मा दीप्ती चौहान अभिलाषा अंजुम सिद्दकी पूजा विश्वकर्मा गौरव भाटिया अमान उल्लाह पंकज कुमार ज्योति राजपूत आदि उपस्थित रहें।
एन एस एस छात्रो ने किया व्यवस्था बनाने में प्रशासन का सहयोग
हरिद्वार 9 जून (कुलभूषण) गंगा दशहरा स्नान के अवसर पर एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स हरिद्वार की एनएसएस इकाई के स्वंयसेवियों द्वारा नगर निगम एवं प्रशासन के साथ विभिन्न घाटों बिरला घाट मालवीय घाट हाथीपुल सीसीआर हर की पौडी आदि स्थलों पर स्वच्छता संबधी संदेश दिया गया। स्वंयसेवियों द्वारा श्रद्धालुओं द्वारा फैलाये गये कचरे को कुडादान में रखवाना श्रद्धालुओं को गंतव्य की ओर भेजना एवं उनके परीजनों से बिछडे लोगों को मिलवाया। इस अवसर पर पर नगर आयुक्त दयानन्द सरस्वती सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर एवं एम एल शाह एनएसएस जिला प्रभार डा0 एस पी सिंह उपस्थित थे उन्होंने संस्थान के स्वंयसेवियों के सेवाभाव की प्रशंसा की एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिये बधाई दी। स्वंयसेवियों ने गंदगी फैलाने वालों एवं पाॅलीथीन बेचने वालों को पकडकर प्रशासन को सौंपा एवं प्रशासन द्वारा उनके चालान काटे गये। साथ ही स्वंयसेवियों ने अपने माता पिता से बिछडे बच्चों शुभम प्रियंका ज्योति अंकित अमित को परिजनों से मिलवाया।
इस अवसर पर संस्थान की ओर से एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी उमराव सिंह सह कार्यक्रम अधिकारी तारा सिंह एवं गार्गी अनेजा आकाश गुनसारिया शुभम आदि स्वंयसेवी उपस्थित थे।
गायत्री साधकों ने निकाली रैली
हरिद्वार 9 जून (कुलभूषण) गायत्री तीर्थ शांतिकुंज ने दो दिवसीय गायत्री जयंती एवं गंगा दशहरा पर्वोत्सव के पहले दिन गायत्री सद्विचार को जन.जन तक फैलाने के संकल्प के साथ भव्य रैली निकाली। रैली को शांतिकुंज वरिष्ठ कार्यकर्त्ता श्याम बिहारी दुबे एवं केपी दुबे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जनजागरण रैली में शांतिकुंज के स्वयंसेवी भाई बहिनों सहित देश विदेश से आये गायत्री साधकों ने भाग लिया।
जनजागरण रैली शांतिकुंज के गेट नंण् तीन से निकली और सप्तसरोवर क्षेत्र से होते हुए वापस शांतिकुंज लौट आयी। रैली में पतित पावनी गंगा को अविरल व निर्मल बनाने हेतु जनजागरण किया गया। शांतिकुंज पहुँचने पर रैली का महिला मण्डल की बहिनों ने आरती कर स्वागत किया। ऋषियुग्म की पावन समाधि के पास पहुंचकर रैली सभा में परिवर्तित हो गयी। अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक आचार्यश्री की ३२वीं पुण्यतिथि की पूर्व वेला में उपस्थित पीतवस्त्रधारियों ने उनके संकल्पनाओं को पूरा करने की शपथ ली।
पूर्व संध्या के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिकुलपति डॉण् चिन्मय पण्ड्या ने विभिन्न उदाहरणों के साथ माँ गायत्री के ज्ञान को प्रसारित करने तथा पतित पावनी गंगा को अविरल एवं स्वच्छ बनाये रखने हेतु प्रेरित किया। शांतिकुंज व्यवस्थापक महेन्द्र शर्मा के अनुसार गायत्री जयंती महापर्व का प्रमुख कार्यक्रम १० जून को होगा साथ ही विभिन्न संस्कार भी निःशुल्क सम्पन्न कराये जायेंगे।
गुरुकुल कागडी एन सी सी के छात्रों ने देखी आई एम ए की पासिंग परेड
हरिद्वार 9 जून कुलभूषण गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के एन0सी0सी0 कैडेट्स ने आईण्एमण्एण् देहरादून में सम्पन्न हुई पासिंग आउट परेड को देखा। विश्वविद्यालय के एन0सी0सी0 यूनिट के इंचार्ज कैप्टन राकेश भूटियानी के नेतृत्व में 20 कैडेट्स का दल पासिंग परेड देखने के लिए देहरादून पहुंचा। कैप्टन राकेश भूटियानी ने बताया कि एन0सी0सी0 के कैडेट्स को प्रोत्साहित करने के लिए पासिंग परेड दिखाने के लिए आईण्एमण्एण् ले जाया गया। इस दौरान इस भ्रमण दल में सीनियर अंडर ऑफिसर वरदान शाहए कैडेट विशाल मिश्राए कैडेट अभिनव विश्नोईए कैडेट शाश्वत सहित अन्य कैडेट शामिल रहे।
कैप्टन राकेश भूटियानी ने बताया आईएमए देश का महत्वपूर्ण सैन्य संस्थान हैं। पासिंग आउट परेड के मद्देनजर आईण्एमण्एण् के आसपास सुरक्षा के चाक.चौबंद इंतजाम किए गए थेद्य चप्पे.चप्पे पर सेना के सशस्त्र जवान सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाले थेद्य पासिंग प्रेड देख लौटे एन सी सी कैडेट ने कहा कि परेड देखने के चलते उनमे देश भक्ति व जीवन में अनुशासन को अपनाने के लिए नई ऊर्जा का संचार हुआ है द्य उन्होने कहा कि एन सी सी कैप्टन डॉ राकेश भुटियानी के निर्देशन में उन्हे यह परेड देखने का सुअवसर मिला है जो उन्हे आजीवन स्मरण रहेगा।
कांग्रेस नेता राजेश शिवपुरी का निधन
हरिद्वार (कुलभूषण) नगर के वरिष्ठ कंाग्रेस नेता राजेश शिवपुरी (62वर्ष) का विगत दिवस निधन होने से नगर में शोक की लहर दौड गयी। राजेश शिवपुरी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ में शामिल रहे । अपने मिलसार व्यवहार के चलते वह समाज में अपना विशेष स्थान रखते थे।
बृहस्पतिवार को कनखल स्थित उनके आवास से उनकी अन्तिम यात्रा कनखल शमशान घाट पहुची जहा नगर के विभिन्न राजनैतिक व सामजिक संस्थाओ से जुडे लोगो ने उन्हे अपने श्रृद्वासुमन अर्पित किये । कनखल शमशान घाट पर उनके पुत्र ने उनका अन्तिम संस्कार किया। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री डा संजय पालीवाल पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रहमचारी गंगा सभा के सभापति कृष्ण कुमार ठेकेदार गंगा सभा अध्यक्ष प्रदीप झा डा प्रदीप जोशी प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रवण झा पुरूषोत्तम शर्मा ज्वालापुर विद्यायक रवि बहादुर सहित नगर के विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने राजेश शिवपुरी के निधन को समाज के लिए अपूर्णीय छति बताते हुए परिजनो के प्रति अपनी संवेदनाए व्यक्त करते हुए ईश्वर से कष्ट के समय में उन्हे शाक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। राजेश शिवपुरी के छोटे भाई अवधेश शिवपुरी वरिष्ठ पत्रकार तथा उनके पुत्र अधिवक्ता के रूप मे कार्यरत है।
स्किल इंडिया के टेक्निकल इंटर्न ट्रेनिंग प्रोग्राम ने नई उपलब्धि हासिल की
देहरादून, स्किल इंडिया के टेक्निकल इंटर्न ट्रेनिंग प्रोग्राम (TITP) के अंतर्गत, मार्च 2022 से अब तक 100 से अधिक छात्रों के एक दल को जापान भेजा है, इस दल में उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग की 22 वर्षीय नेहा टम्टा भी शामिल है। टीआईटीपी जापान द्वारा शुरू किया गया एक कार्यक्रम है जो ऑन-द-जॉब प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए विदेशी इन्टर्न को स्वीकार करता है। भारत और जापान ने कौशल, तकनीक और ज्ञान के हस्तांतरण के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। 100 इंटर्न में 40 प्रतिशत महिलाएं हैं। उम्मीदवारों को मैन्युफैक्चरिंग, हेल्थकेयर, कन्स्ट्रक्शन, टेक्सटाइल, एग्रीकल्चर और फूड मैन्युफैक्चरिंग जैसे प्रमुख क्षेत्रों में अग्रणी जापानी संगठनों के साथ अपने कौशल को निखारने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम के तहत, वे 1 लाख – 1.4 लाख रुपए का औसत मासिक वजीफा प्राप्त करेंगे।
बता दें कि रूद्रप्रयाग की नेहा टम्टा ने वर्ष 2018 में अपना सामान्य कर्तव्य सहायक (जीडीए) प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा किया। तभी उसे TITP कार्यक्रम के बारे में पता चला। लेकिन चूंकि उत्तराखंड में कोई जापानी प्रशिक्षण संस्थान नहीं थे, इसलिए उन्होंने लर्नेट इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स में भाषा सीखने के लिए पश्चिम बंगाल के एक छोटे से शहर कलिम्पोंग में स्थानांतरित कर दिया।
नेहा ने बताया कि उसने जापानी भाषा का प्रशिक्षण पूरा किया और मार्च 2020 में नौकरी के लिए चुनी गई। जिसके बाद कोरोनाकाल की वजह से जब महामारी ने हम सभी को प्रभावित किया और सभी अंतरराष्ट्रीय यात्राएं निलंबित हो गईं। वह निराश होकर अपने गृहनगर वापस चली गई। महामारी के बीच परिवार के लिए कमाने और समर्थन करने के लिए लर्नेट स्किल्स के साथ काम करना शुरू कर दिया। दो साल बाद अब चीजें बदल गई हैं, और मैं अंततः अपने सपनों को पूरा करने के लिए 20 मई को TITP के तहत जापान की यात्रा कर रही हूं।
एनएसडीसी के सीओओ और ऑफिशिएटिंग सीईओ, वेद मणि तिवारी ने कहा, “वैश्वीकरण और तकनीकी-सम्बंधी परिवर्तन ने दुनिया भर में कुशल कर्मियों की मांग को तेज कर दिया है। भारत इस मांग को पूरा करने के लिए युवाओं को न्यू-एज़ स्किल्स से लैस करके भारत को विश्व की ‘कौशल राजधानी’ बनाने के अपने प्रयासों में तेजी ला रहा है। हम युवा श्रम शक्ति के जनसांख्यिकीय लाभांश का लाभ उठाकर और उन्हें इन-डिमांड जॉब ट्रेनिंग से लैस करके एक ‘रोजगार के लिए तैयार’ भारत बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
घुत्तू मोटर मार्ग पर यूटिलिटी वाहन खाई में गिरा, पांच की घटना स्थल पर मौत, तीन गंभीर घायल
नई टिहरी, प्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं, आज टिहरी जनपद के घुत्तू मोटर मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन के गहरी खाई में गिरने से इसमें सवार पांच लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
मिल रही जानकारी के मुताबिक गुरूवार दोपहर करने पौने एक बजे घनसाली-घुत्तू मोटर मार्ग पर पोखार क्षेत्र में एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए पिलखी हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। अभी तक मृतकों के नाम स्पष्ट नहीं हो सकें। प्रशासन मौके पर पहुंच गया है।
पिंडर नदी में बहने से मौत
चमोली: चमोली के नारायणबगड़ अंतर्गत एक व्यक्ति की पिंडर नदी में बहने से मौत हो गई। मृतक का नाम संजय पुत्र शजगदीश प्रसाद ग्राम पंथी तहसील नारायणबगड़ उम्र 40 वर्ष बताया गया है। वहीं, तहसील चमोली अंतर्गत पीपलकोटी के समीप दो महिलाओं के गदेरे में लगे कच्चे पुल से गिरकर बहने की सूचना है। जिसमें से एक महिला को बेहोशी की स्थिति में निकाला गया है जबकि दूसरी महिला का रेस्क्यू जारी है।
RBI गवर्नर ने क्रेडिट कार्ड यूजर्स को दी बड़ी खुशखबरी, शुरू होगी यह धांसू सर्विस
अगर आप भी क्रेडिट कार्ड यूजर हैं और यूपीआई (UPI) इस्तेमाल करते है तो यह खबर आपके लिए है. आरबीआई गर्वनर (RBI Governer Shaktikanta Das) क्रेडिट कार्ड यूजर्स को बड़ी खुशखबरी दी है. यह गुड न्यूज आरबीआई गर्वनर ने मौद्रिक समीक्षा नीति की घोषणा के मौके पर दी. केंद्रीय बैंक ने बुधवार को रेपो रेट 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 4.90 करने का ऐलान किया.
रिजर्व बैंक जल्द शुरू करेगा यह सर्विस
आरबीआई की तरफ से दिए गए लेटेस्ट डेवलपमेंट के अनुसार अब आप यूपीआई (UPI) से क्रेडिट कार्ड को भी जोड़ सकेंगे. यानी आपको अगर यूपीआई से पेमेंट करना है तो सेविंग अकाउंट (Saving Account) और करेंट अकाउंट (Current Account) के साथ ही क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के जरिये भी कर पाना संभव होगा. रिजर्व बैंक की तरफ से जल्द ही यह सुविधा शुरू की जाएगी.
रूपे कार्ड से होगी शुरुआत
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने मौद्रिक नीति समिति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय बैंक लगातार डिजीटल लेनदेन को बढ़ावा दे रहा है. डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के मद्देनजर क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट करने का निर्णय लिया गया है. इसकी शुरुआत रूपे क्रेडिट कार्ड (RuPay Credit Card) से की जाएगी.
मास्टरकार्ड और वीजा के लिए जल्द
यूपीआई से क्रेडिट कार्ड को जोड़ने की प्रक्रिया के तहत बाद में इसे मास्टरकार्ड (Mastercard) और वीजा (Visa) समेत अन्य गेटवे आधारित क्रेडिट कार्ड के लिए शुरू किया जाएगा. आरबीआई की तरफ से शुरू की गई इस सुविधा से उन लोगों को फायदा होगा, जो अपनी जरूरत पर क्रेडिट कार्ड से कैश निकालते हैं या पेटीएम आदि में क्रेडिट कार्ड से पैसे एड करते हैं.
कैसे होगा क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट
इस सुविधा के शुरू होने के बाद क्रेडिट कार्ड को स्वाइप किए बिना ही पेमेंट किया जा सकेगा. इसके लिए आप क्रेडिट कार्ड को पहले यूपीआई से लिंक कराए. उसके बाद क्यूआर कोड स्कैन कर पेमेंट कर सकते हैं. पेमेंट करते समय आपको यह ऑप्शन मिलेगा कि आप किस डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करना चाहते हैं. कार्ड को ओके करने पर आपके रजिस्टर्ड मोइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इसके जरिये आप पेमेंट कर सकते हैं.
हल्द्वानी में भाजपा का दो दिवसीय मंथन शुरू, केंद्र सरकार के कामों को जनजन तक पहुंचाने और कई अहम बिंदुओं पर हुई चर्चा
(मुन्ना अंसारी)
हल्द्वानी, बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति में प्रतिभाग करने हल्द्वानी पहुंचे सीएम धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अपने 8 साल पूरे किए हैं ,केंद्र सरकार के कामों को जनजन तक पहुंचाने के लिए कार्यसमिति की बैठक में चर्चा की गई है, इसके अलावा आगामी कार्यकर्मों की रूपरेखा तैयार की गई है , बोर्ड परीक्षा में सफल हुए सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई है ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति में पहुंचकर विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। विकास प्रदर्शनी में केन्द्र की मोदी सरकार की 8 साल की उपलब्धियों की जानकारी दी गई है। प्रदर्शनी में मोदी सरकार की मदद से उत्तराखंड में हुए कामों को प्रदर्शित किया गया । मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से केन्द्र की विकास योजनाओं का जन-जन तक प्रचार करने का आह्वान किया।
सीएम धामी शाम 7 बजे भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति में पहुंचे। विकास प्रदर्शनी में सड़क व हाईवे निर्माण योजना, ग्रामीण सड़क कनेक्टिविटी, सुपोषण योजना, दीर्घकालीन खेती, केदारनाथ का कायाकल्प, काशी का कायाकल्प, श्रमिक कानून में सुधार, हर योजना का सरलीकरण, एक्सीलेंट कंविक्शन रेट, सभ्यता के प्रति उत्तरदायित्व, मुफ्त कोरोना वैक्सीनेशन, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति, अनावश्यक स्वीकृतियों को हटाने, अव्यवहारिक कानूनों को रद्द करने, योगा से भारतीय संस्कृति का प्रदर्शन, गुरुओं का सम्मान, प्रगतिशील भारत, बौद्धिक संपदा का विकास, विज्ञान और तकनीकी खेती को ब़ढ़ावा, कृषि निर्यात में कीर्तिमान, सशक्त हुए किसान, पिछड़ों का सशक्तीकरण, रेलवे के रिकॉर्ड, रक्षक पीएम मोदी आदि योजनाओं व कार्यों का प्रदर्शन किया गया है।
भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति बैठक के तहत मंगलवार को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक का मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक द्वारा द्वीप प्रज्वलन एवं वंदेमातरम के साथ शुभारम्भ किया गया । बैठक में बुधवार से प्रारम्भ होने जा रही प्रदेश कार्यसमिति बैठक की कार्ययोजना एवं पार्टी द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा व अग्रिम कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई ।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि बैठक मे लगभग 20 बिन्दुओं पर चर्चा हुई। मन की बात कार्यक्रम को बूथ स्तर तक पहुचाया जाएगा। इसके लिए सभी जिलाध्यक्षों को समन्वय बनाने को कहा गया है। मोदी सरकार के सफल 8 वर्ष की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुचाने तथा इसके लिए होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा पर चर्चा की गई। मुख्यत: जन संपर्क पर फोकस किया गया कि कैसे कार्यक्रम आगे बढ़ाये जाएँगे और राजनैतिक प्रस्ताव में इन बिन्दुओं पर निर्णय लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश और चंपावत में पार्टी को मिले प्रचंड बहुमत के लिए सभी पन्ना प्रमुख,मंडल अध्यक्ष तथा बूथ कार्यकर्ताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि बैठक में आगामी सभी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई।