Sunday, May 4, 2025
Home Blog Page 931

उत्तराखंड़ पुलिस को मिले 23 उपनिरीक्षक, दीक्षांत समारोह में डीजीपी अशोक कुमार ने परेड का मान-प्रणाम ग्रहण किया

0

देहरादून, उत्तराखंड़ पुलिस संचार प्रशिक्षण केन्द्र, सोंधोवाली धोरण, देहरादून में 23 (15 पुरूष एवं 08 महिला) प्रशिक्षु उपनिरीक्षक (पुलिस दूरसंचार) के 12 माह के आधारभूत प्रशिक्षण के पश्चात दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया। दीक्षान्त परेड में मुख्य अतिथि के रूप में अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने दीक्षान्त परेड का मान-प्रणाम ग्रहण कर परेड का निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर अशोक कुमार द्वारा प्रशिक्षण में सर्वांग सर्वाेत्तम आने पर सुश्री निशा, अन्तः कक्ष में प्रथम स्थान आने पर सुश्री सुनीति पोखरियाल एवं बाहय कक्ष में प्रथम आने पर श्री नवीन नेगी को सम्मानित किया गया।

इस प्रशिक्षण में अन्तः कक्ष और बाह्य कक्ष में नियुक्त समस्त प्रशिक्षकों द्वारा निष्ठा, दृढ इच्छाशक्ति एवं लगन से प्रदान किया गया। प्रशिक्षुओं को रेडियो परिचालन से सम्बन्धित विभिन्न आन्तरिक विषयों का गहन अध्ययन कराया गया, इसके अतिरिक्त ड्रोन तकनीकी, कन्ट्रोल रूम, पोलनेट की कार्य प्रणाली, आईटीडीए देहरादून में स्थित कमाण्ड एंव कन्ट्रोल से सम्बन्धित कार्य प्रणाली, सीसीटीवी, डायल-112, सोशल मीडिया, फोरेन्सिक, आप्टीकल फाईबर, पीपीडीआर, वीडियो सर्विलान्स, कम्प्यूटर नेटवर्किग की कार्य प्रणाली का सम्पूर्ण ज्ञान प्रदान कराया गया है।
दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने प्रशिक्षण के उपरांत पास आउट होने वाले सभी उपनिरीक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य पुलिस को माननीय प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुसार स्मार्ट व आधुनिक तकनीक में अव्वल रहने की आवश्यकता है। एक केस को सुलझाने के लिये हजारों सीसीटीवी कैमरों को खंगालना पड़ता है। तकनीक के इस दौर में पुलिस को अपराधियों से एक कदम आगे रहकर अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिये नई तकनीक का ज्ञान होना आवश्यक है। पुलिस संचार विभाग से पास हो रहे प्रशिक्षुओं का उपयोग साईबर सैल व ड्रोन जैसी आधुनिक तकनीक के क्षेत्र में किया जाये।
इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी- श्री पीवीके प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन- अभिनव कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस दूरसंचार- श्री अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- श्री वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना एवं सुरक्षा- श्री ए पी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण- श्री पूरन सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक, फायर- श्री अजय रौतेला, पुलिस महानिरीक्षक पुलिस दूरसंचार श्रीमती विमला गुंज्याल सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

डकैती मामले में फरार पांचवां आरोपी भी गिरफ्तार, चार माह पूर्व हरिपुर कला क्षेत्र में पड़ी थी डकैती

0

ऋषिकेश, चार माह पूर्व हरिपुरकला क्षेत्र में एक घर पर हुई डकैती के मामले में फरार पांचवें आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक 15 फरवरी को हरिपुरकलां निवासी पूजा कश्यप के घर पर घुसकर कुछ बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं एक आरोपी फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी को पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी। मंगलवार तड़के पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी झाबर पुत्र जमीनाथ निवासी हरिपुरकला, सपेरा बस्ती, रायवाला को उसकी बहन के घर सपेरा बस्ती हरिद्वार से गिरफ्तार किया। रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया की आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

सेना ने जारी की अधिसूचना‚ ऑनलाइन पंजीकरण जुलाई से

0

भारतीय सेना ने अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत अग्निवीर को 4 साल के लिए जनरल ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क/स्टोरकीपर के रूप में भर्ती किया जाएगा। उम्मीदवारों को अग्निपथ भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा, जो जुलाई 2022 से शुरू होने की उम्मीद है।

अग्निपथ योजना क्या है?
14 जून 2022 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय सशस्त्र बलों में युवाओं की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना को मंजूरी दी थी। प्रशिक्षण अवधि सहित 4 वर्ष की सेवा अवधि के लिए उम्मीदवारों को सेना अधिनियम 1950 के तहत नामांकित किया जाएगा। ये अग्निवीर जमीन, समुद्र या हवा में जहां कहीं भी आदेश दिया जाएगा, वहां जाने के लिए उत्तरदायी होंगे। भारतीय सेना अग्निपथ भर्ती 2022: महत्वपूर्ण तिथियां
अधिसूचना जारी होने की तिथि- 20 जून 2022
ऑनलाइन पंजीकरण- जुलाई 2022 के बाद
लिखित परीक्षा- सूचित किया जाएगा
प्रशिक्षण- 30 दिसंबर 2022 से भारतीय सेना अग्निपथ भर्ती 2022: आयु सीमा
अग्निपथ भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 17 ½ वर्ष से लेकर 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बता दें कि18 वर्ष से कम आयु के कर्मियों के लिए, नामांकन पत्र पर माता-पिता या अभिभावकों के हस्ताक्षर की आवश्यकता होगी।

भारतीय सेना अग्निपथ भर्ती 2022: शैक्षिक योग्यता
विभिन्न पदों के लिए 8वीं पास से लेकर 12वीं पास तक उम्मीदवार अग्निपथ भर्ती 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना को चेक कर सकते हैं। भारतीय सेना अग्निपथ भर्ती 202: कितनी मिलेगी सैलरी
पहले साल- 30,000 वेतन और भत्‍ते
दूसरे साल- 33,000 वेतन और भत्ते
तीसरे साल- 36,500 वेतन और भत्‍ते
चौथे साल- 40,000 वेतन और भत्‍ते

भारतीय सेना अग्निपथ भर्ती 2022: आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार joinindianarmy.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। बता दें कि उम्मीदवार केवल एक श्रेणी में आवेदन कर सकता है। यदि कोई व्यक्ति एक से अधिक श्रेणी के लिए पंजीकृत पाया जाता है, तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

राजकीय शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री को बतायी ज्वलन्त समस्याएं

0

रुद्रप्रयाग। राजकीय शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत से मिलकर शिक्षकों की समस्याएं बतलाई। संघ के पूर्व मण्डलीय मंत्री शिव सिंह नेगी ने एलटी से प्रवक्ता पदों पर पदोन्नति आदेश शीघ्र जारी करने, प्रधानाध्यापक व प्रधानाचार्य पदों पर भी पदोन्नति आदेश जारी करने, तबादला कानून में अन्तरमण्डलीय स्थानान्तरण का प्रावधान करने, प्रोन्नत वेतनमान में तदर्थ सेवाओं का लाभ देने, समायोजित शिक्षकों को भी चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान में पूर्व में की गई सेवाओं का लाभ देने और सीआरपी एवं बीआरपी पदों पर होने वाली नियुक्तियों में एलटी शिक्षकों को शामिल करने की मांग की। मौके पर चन्द्र मोहन रावत, जसपाल सिंह चौहान, शार्दूल मेहर आदि रहे।

1 जुलाई से लागू हो सकता है नया वेतन कोड, तो जानें कैसे बदल जाएगी आपकी सैलरी, PF, काम के घंटे

0

केंद्र सरकार 1 जुलाई से चार श्रम संहिताओं को लागू कर सकती है। जिनमें वेतन, सामाजिक सुरक्षा, औद्योगिक संबंध, व्यवसाय सुरक्षा, हेल्थ और काम करने की स्थिति शामिल है।

अगर इन श्रम संहिताओं को लागू किया जाता है, तो नया वेतन कोड कर्मचारियों के काम के घंटे, वेतन, पीएफ योगदान, ग्रेच्युटी और अर्जित अवकाश को प्रभावित करेगा। हालांकि ये शुरुआती अटकलें हैं। इसलिए जब तक सरकार आधिकारिक तौर पर नियमों को अधिसूचित नहीं करती है। तब तक कुछ भी ठोस अनुमान नहीं लगाया जाना चाहिए।

फिलहाल 23 राज्यों ने इन कानूनों पर मसौदा नियमों को पूर्व-प्रकाशित किया है। वहीं केंद्र ने फरवरी 2021 में इन संहिताओं पर मसौदा नियमों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। सरकार ने चार श्रम संहिताओं को अधिसूचित किया था। श्रम एक समवर्ती विषय है। इसलिए केंद्र चाहता है कि प्रदेश इसे भी एक बार में लागू करें।

सैलरी होगी कम

वेतन कोड 2019 पर सरकार टेक-होम सैलरी को कम कर सकती है, जबकि पीएफ और ग्रेच्युटी में वृद्धि हो सकती है। यह इस आधार पर है कि नए वेतन कोड में कर्मचारी का मूल वेतन उसके शुद्ध मासिक सीटीसी का कम से कम 50% होगा। यदि यह प्रावधान लागू होता है, तो कर्मचारी अपने बेसिक मासिक सैलरी का 50 प्रतिशत से अधिक भत्ते के रूप में प्राप्त नहीं कर पाएंगे।

बढ़ेगा पीएफ

कर्मचारी के ग्रेच्युटी और पीएफ अंशदान में वृद्धि होगी। इसलिए जहां कर्मचारियों का टेक होम वेतन कम किया जा सकता है। वहीं ग्रेच्युटी और पीएफ बढ़ सकते हैं।

12 घंटे कार्य सप्ताह

विशेषज्ञों का यह मानना है कि नया मसौदा कर्मचारियों के काम के घंटों को प्रभावित करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कर्मचारियों को 4 दिन के कार्य सप्ताह की अनुमति दी जा सकती है, लेकिन उन्हें उन चार दिनों में 12 घंटे काम करना होगा। श्रम मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि 48 घंटे साप्ताहिक काम की आवश्यकता है।

अवकाश नीति में बदलाव

अर्न लीट के मामलों में बदलाव देखा जा सकता है। श्रमिक संघ नए कोड में छुट्टियां की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहा है। वर्तमान में विभिन्न विभागों में 240 से 300 अवकाश हैं। कर्मचारी 20 साल की सेवा के बाद छुट्टियां नकद में ले सकते हैं।

योग भारतीय ज्ञान परंपरा की मूल्यतम विधा है : पाण्डेय

0

हरिद्वार  (कुलभूषण) गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय हरिद्वार में 21 जून को योग दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विश्वप्रसिद्ध अन्तरिक्ष विज्ञानी डा0 ओमप्रकाश पाण्डेय उपस्थित रहे। डा0 ओमप्रकाश पाण्डेय ने संबोधित करते हुये कहा कि योग भारतीय ज्ञान परंपरा की मूल्यतम विधा है द्य वर्तमान में योग के अभ्यासों जैसे आसन प्राणायाम आदि के शारीरिक मानसिक स्तर पर सकारात्मक प्रभाव देखे गए हैद्य यम.नियम के अभ्यासों को प्राथमिकता देने का यह सही समय है क्योंकि वैचारिक एवं भावनात्मक शुद्धि के लिए यमए नियम का अभ्यास आवश्यक हैद्य इसके बिना योग द्वारा समग्र लाभ प्राप्त नही किया जा सकताद्य इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित योग कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन लाइव प्रसारित किया गया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रूपकिशोर शास्त्री ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि योग विज्ञान विभाग भारतीय योग परंपरा का प्रसार प्रचार एवं संरक्षण का कार्य कर रहा हैद्य योग दिवस के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के समस्त स्टाफ के लिए स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न करेगाद्य गुरुकुल में योग शिक्षा के माध्यम से योग की प्राचीनतम एवं गुह्य विद्याओं का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है द्य योग दिवस के महत्व को बताते हुए कुलपति ने कहा कि पूरी दुनिया में जैसे जैसे सूर्योदय होगा वैसे वैसे लोग योग ध्यान के माध्यम से अपनी जीवन चर्या का प्रारंभ करेंगे। सभी देशों के व्यक्ति इस दिन योग का अभ्यास करेंगे यह हमारी योग संस्कृति की विजय का प्रतीक है।
योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 सुरेन्द्र त्यागी ने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय को 75 प्रतिष्ठित स्थानों में कार्यक्रम के अंतर्गत केदारनाथ में भी योग दिवस का कार्यक्रम केबिनेट मंत्री संजीव बलियान मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान थेद्य वर्तमान समय योग विधा अपने शारीरिक मानसिक एवं आध्यात्मिक प्रभावों के कारण दुनिया के सभी व्यक्ति इसे अपनी दैनिक दिनचर्या में सम्मिलित कर रहे हैं।
कुलसचिव डॉ सुनील कुमार ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा योग विभाग ने बहुत ही प्रभावी एवं सुंदर कार्य कियाद्य इस कार्य हेतु योग विभाग के सभी प्राध्यापक बधाई के पात्र है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ योगेश्वर दत्त एवं डॉ उधम सिंह ने संयुक्त रूप से किया इस अवसर पर प्रो एल पी पुरोहित प्रो पंकज मदन प्रो विवेक गुप्ता प्रो सत्यदेव निगमालंकार डॉ अजय मलिक डॉ अजेंद्र डॉ निष्कर्ष प्रकाश तिवारी राजीव गुप्ता सत्यदेवए कुलभूषण शर्मा डॉ पंकज कौशिक वेद प्रकाश थापा डॉ राजकुमार डॉ राजीव शर्मा उदित धर्मेंद्र बिष्ट दीपक आनंद डॉ संदीप वेदालंकार डॉ सत्यानंद आदि उपस्थित रहे।

 

सर्वानन्द घाट स्थित अण्डर पास की शीघ्र हो मरम्मत:  भाटी

हरिद्वार 21 जून (कुलभूषण) भूपतवाला, खड़खड़ी के क्षेत्रवासियों की सुविधा के दृष्टिगत सर्वानन्द घाट के निकट स्थित अण्डर पास की शीघ्र मरम्मत करायी जाये। यह विचार भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता सुरेश तोमर को ज्ञापन सौंपते हुए व्यक्त किये।
अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि भीड़ के दृष्टिगत पुलिस ने दूधाधारी चौक व पावन धाम तिराहे पर बैरिकेट लगाकर मार्ग अवरूद्ध कर दिया है, जिसके चलते सप्त सरोवर क्षेत्रवासियों को भूपतवाला आने तथा गायत्री विहार से लेकर सत्यम विहार, दुर्गानगर, मुखिया गली, इन्द्रा बस्ती, खड़खड़ी, नई बस्ती, कोरा देवी कॉलोनी के निवासियों को सप्त सरोवर अथवा हाईवे मार्ग पर जाने हेतु यह तो हरिपुर अण्डर पास का इस्तेमाल करना पड़ता है अथवा भारी भीड़ व जाम के बीच भीमगोडा होते हुए हाईवे पर जाना पड़ता है।
उन्हांेने कहा कि हाईवे निर्माण के तहत एनएचएआई द्वारा सर्वानन्द घाट के निकट अण्डर पास दिया गया था। अफसोसजनक स्थिति यह है कि सर्वानन्द घाट के निकट गंगा तट पर स्थित यह अण्डर पास मरम्मत व अनुरक्षण के अभाव में बेहद खतरनाक स्थिति में है।
समाजसेवी गगन यादव ने कहा कि इस अण्डर पास को उपयोगी बनाकर जिला व पुलिस प्रशासन भीमगोडा पर भीड के दवाब को कम कर सकता है जिससे स्थानीय निवासी सुगमतापूर्वक इस अण्डर पास का प्रयोग कर अपने गतंव्य तक पहुंच पायेंगे।
अधिशासी अभियन्ता सुरेश तोमर ने कहा कि वह विभागीय अधिकारियों द्वारा दोनों कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करवाकर इस संदर्भ में शीघ्र जनहित में कार्रवाई करवायेंगे।
इस अवसर पर दिनेश शर्मा, रूपेश शर्मा नाथीराम प्रजापति अनिल प्रजापति विक्की प्रजापति विक्की राणा अमित राणा नरेश पाल आदित्य यादव सोनू पंडित गोपी सैनी आदि शामिल रहे।

 

केन्द्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है ईडी पालीवाल

हरिद्वार 21 जून (कुलभूषण) प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण माहरा के निर्देश पर महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ने चंद्राचार्य चौक पर प्रदर्शन किया।
पूर्व राज्यमंत्री डाण् संजय पालीवाल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के इशारे पर प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को लगातार एक सप्ताह से कार्यालय बुलाकर प्रताड़ित किया जा रहा है जिसके विरोध में कांग्रेस प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र सरकार को जगाने का काम कर रही है या तो अपने हिटलरशाही बंद करें नहीं तो परिणाम भुगतने को तैयार हो जाए।
महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि ईडी कार्यालय द्वारा लगातार प्रताड़ित करना केंद्र सरकार की बौखलाहट है जो मामला पहले ही बंद हो चुका है उसको जबरदस्ती अपराधिक करने की कोशिश की जा रही है कांग्रेस कार्यकर्ता इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। केंद्र सरकार अपनी कार्यशैली में बदलाव करें अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहें।
पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के अपमान को नहीं सहेंगे।उन्होंने कहा कि अग्नीपथ मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सेना के रिटायर होने वाले सैनिकों को हम अपना चौकीदार की नौकरी देंगे उनके इस बयान ने भाजपा की मानसिकता उजागर कर दी है।
कार्यक्रम में पूर्व सभासद संजय शर्मा महिला नेत्री अंजू द्विवेद्वी अनिलभास्कर हाजी रफी खान फुरकान अली विभास मिश्राएपार्षद शहाबुद्दीन पार्षद मेहरबान खानसत्येंद्र वशिष्ठएराजकुमार ठाकुर वीरेंद्र भारद्वाज नवेज अंसारीएमहेंद्र गुप्ता रचित अग्रवाल सहित विभिन्न कांग्रेसजन उपस्थित रहे ।

 

महिला के साथ बाथरूम में दुष्कर्म करने वाले किशोर को जुवेनाइल कोर्ट से मिली जमानत

0

देहरादून, कुछ दिन पूर्व मसूरी रोड स्थित पांच सितारा होटल हयात रेजीडेंसी में महिला के साथ बाथरूम में दुष्कर्म करने वाले किशोर को जुवेनाइल कोर्ट से जमानत मिल गई है। बचाव पक्ष की ओर से दलील रखी कि 15 साल का आरोपित मानसिक रूप से अस्वस्थ है और 2019 से उसका इलाज चल चल रहा है। इसलिए उसकी कस्टडी माता-पिता को दी जाए, इसी के आधार पर कोर्ट ने किशोर को जमानत दे दी।

बचाव पक्ष के अधिवक्ता अभियांशु ध्यानी ने कोर्ट में नाबालिग के मानसिक बीमारी से जुड़े सभी मेडिकल दस्तावेज पेश किए। इसी आधार पर कोर्ट से किशोर की कस्टडी मां-बाप के हक में मांगी गई थी।
कोर्ट ने मेडिकल दस्तावेजों के आधार पर आरोपित किशोर को जमानत दी है। बीते 17 जून को देहरादून के राजपुर रोड स्थित होटल हयात रेजीडेंसी में बंगाल की रहने वाली महिला कर्मचारी के साथ छत्तीसगढ़ के रहने वाले 15 साल के किशोर ने दुष्कर्म किया था।

शिकायत में महिला ने बताया कि वह होटल में हाउस कीपिंग का काम करती है। वह बाथरूम में अपना मोबाइल चार्ज करने गई थी, तभी आरोपित वहां पहुंचा। आरोपित ने पहले उससे बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन महिला ने बातचीत करने से मना कर दिया। इसके बाद उसने बाथरूम का दरवाजा बंद कर महिला के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के मुताबिक वह शोर मचाती रही, लेकिन बाथरूम का दरवाजा बंद होने के कारण आवाज बाहर नहीं आ पाई। पीड़ित ने इसकी शिकायत होटल प्रबंधन से की। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की तहरीर पर किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस के अनुसार किशोर को उसके स्वजन देहरादून के एक स्कूल में दाखिला दिलाने के लिए लाए थे। छत्तीसगढ़ के स्कूल में वह आठवीं तक पढ़ा, लेकिन मानसिक स्थिति ठीक न होने के चलते वह आगे पढ़ाई नहीं कर सका। किशोर के पिता छत्तीसगढ़ में कारोबारी हैं। 16 जून को वह देहरादून के एक स्कूल में आए थे और दाखिले संबंधी बातचीत करके गए। 17 जून को उन्हें वापस छत्तीसगढ़ लौटना था। जब पुलिस ने होटल के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें किशोर बाथरूम में जाते हुए भी दिख रहा है।

उत्तराखंड राज्य वन्यजीव बोर्ड की 17 वीं बैठक : हमें राज्य में जनहित के उद्देश्य से कार्य संस्कृति में सुधार लाना है : मुख्यमंत्री

0

देहरादून, प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में उत्तराखंड राज्य वन्यजीव बोर्ड की 17 वीं बैठक आयोजित की गई। काफी लंबे समय से बोर्ड की बैठक न होने पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बोर्ड की बैठक नियमित तौर पर समय से आयोजित की जाएं। सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के मंत्र पर काम करना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में नया वर्क कल्चर लाए हैं। हमें राज्य में जनहित के उद्देश्य से कार्य संस्कृति में सुधार लाना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठको में स्वागत संबंधी औपचारिकताओं को न करते हुए सीधे बैठक के एजेंडा पर चर्चा की जाए। इससे चर्चा के लिए अधिक समय मिल सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठकों में केवल बातचीत ही नहीं, बल्कि समाधान भी निकले।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास में वन विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है। वन संरक्षण, वन्यजीव संरक्षण और प्रकृति संरक्षण बहुत जरूरी है। साथ ही राज्य का विकास भी जरूरी है। हमें इकोलोजी और ईकोनोमी में समन्वय बनाकर चलना है।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 : उत्तराखंड चारधाम में तीर्थयात्रियों सहित गणमान्य व्यक्तियों ने श्री बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री में मनाया योग दिवस

0

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति एवं पतंजलि योगपीठ, जिला प्रशासन द्वारा योग महोत्सव का आयोजन।

• श्री केदारनाथ धाम में मंदिर प्रांगण में केंद्रीय मंत्री डा. संजीव कुमार वालियान एवं केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने योग दिवस की शुरुआत की।

• श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने दीप प्रज्ज्वलित कर श्री बदरीनाथ धाम में योग महोत्सव की शुरुआत की।

• मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय सहित उपाध्यक्ष किशोर पंवार एवं मुख्य कार्याधिकारी बी. डी. सिंह ने मंदिर सिंह द्वार के निकट योगाभ्यास में शामिल हुए।

•पतंजलि योग विद्यालय के छात्रों, मंदिर समितिकर्मियों, गढ़वाल स्काउट के जवानों, एसडीआरएफ एवं पुलिस के जवानों ने योगाभ्यास किया।

रुद्रप्रयाग(श्री बदरीनाथ धाम/ श्री केदारनाथ धाम/ गंगोत्री-यमुनोत्री), श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर मंदिर परिसरों में योगाभ्यास का आयोजन किया गया। गंगोत्री यमुनोत्री धाम से भी योग दिवस मनाया गया है।
योग दिवस पर श्री केदारनाथ धाम में केंद्रीय मंत्री डा. संजीव कुमार वालियान तथा श्री बदरीनाथ धाम में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी)के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने दीप प्रज्वलन कर योग दिवस की शुरूआत की।
दोनों धामों में मंदिर समिति, जिला प्रशासन, पतंजलि योग पीठ, तीर्थ पुरोहितों, हकहकूक धारियों, स्थानीय लोगों, तीर्थयात्रियों, छात्रों ने योगाभ्यास किया। श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम के अधीनस्थ मंदिरों में योग दिवस पर योगाभ्यास का आयोजन हुआ।
श्री बदरीनाथ धाम में मंदिर समिति कर्मियों, छात्रों, सेना एवं पुलिस के जवानों, तीर्थयात्रियों ने योगाभ्यास एवं प्राणायाम किया
इस अवसर पर बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय, उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मुख्य कार्याधिकारी बी. डी. सिंह सहित पतंजलि योग पीठ प्रशिक्षक साध्वी देव श्रुति, विक्रम सिंह बर्तवाल,योग गुरु कुंवर सिंह नेगी, हर्षवर्धन मैठाणी भास्कर ओली एवं थानाध्यक्ष कैलाश चंद्र भट्ट, सहित तीर्थपुरोहित, गढ़वाल स्काउट, पुलिस, पीआरडी के जवान तथा तीर्थयात्री योगाभ्यास में शामिल हुए।

केदारनाथ धाम में भाजपा प्रदेश‌महामंत्री सुरेश भट्ट, विधायक शैलारानी रावत, सचिव मत्स्य पालन जेएन सोबेन, सचिव पशुपालन वीवीआरसी पुरूषोत्तम, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, केदारसभा अध्यक्ष विनोद शुक्ला, उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा एवं योगेंद्र सिंह, योग गुरु नवदीप जोशी,मंदिर समिति प्रभारी अधिकारी आरसी तिवारी, मृत्युंजय हीरेमठ, प्रदीप सेमवाल, अरविंद शुक्ला सहित बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों, जवानों जिला प्रशासन के कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री गंगोत्री एवं श्री यमुनोत्री मंदिर समिति द्वारा श्री गंगोत्री धाम एवं श्री यमुनोत्री धाम परिसर में तीर्थयात्रियों, पुलिस, प्रशासन एवं मंदिर समितियों ने योग दिवस मनाया तथा योगाभ्यास का आयोजन किया।

प्रणव गौनियाल सेना बने लेफ्टिनेंट, भारतीय सेना में मेडिकल ऑफिसर बनने पर हरिद्वार एवं गांव का बढ़ा सम्मान

0

हरिद्वार, जनपद के रानीपुर स्थित शिवलोक कॉलोनी निवासी प्रणव गौनियाल के भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर मेडिकल आफिसर बनकर कमीशनिंग लेने पर शहर का तथा गांव का मान बढ़ाया है। प्रणव के पिता ओ पी गौनियाल,पन्नालाल भल्ला म्यु इंटर कॉलेज हरिद्वार के प्रधानाचार्य तथा माता श्रीमती आरती गौनियाल, राजकीय विद्यालय की प्रधानाध्यापिका है। मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर(डांडा मंडल) क्षेत्र के ग्राम कचुन्डा के प्रणव ने अपनी हायर सेकंडरी तक की शिक्षा जीवविज्ञान विषय से सैंट मैरी हायर सेकेंडरी स्कूल, ज्वालापुर, हरिद्वार से उत्तीर्ण की। उसके पश्चात नीट की परीक्षा में सफल होने के बाद ऑल इंडिया की रैंकिंग में स्थान पाने पर आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज, AFMC पुणे से एम बी बी एस की डिग्री तथा सेना का प्रशिक्षण पूरा कर के भारतीय सेना में मेडिकल कोर की पासिंग आउट परेड में लेफ्टिनेंट के पद पर मेडिकल आफिसर के रूप में पूर्णकालिक कमीशनिंग लेकर शामिल हुए। प्रणव का कहना है कि उनका पूरा परिवार शिक्षा के क्षेत्र में ही कार्यरत है, किंतु उनके बचपन से ही दो सपने थे, कि या तो भारतीय सेना में अधिकारी बनना है, या डॉक्टर के रूप में समाज सेवा करनी है।

यह दोनों ही सपने उनके एक साथ साकार हुए, जो भारतीय सेना में डॉक्टर के रूप में चयन होकर पूर्ण हुआ। उनका कहना है कि मजबूत इच्छाशक्ति के साथ ही देश सेवा व समाज सेवा का यदि लक्ष्य हो तो उसे मेहनत व लगन से ही प्राप्त किया जा सकता है। कड़ा अनुशासन व ध्येय प्राप्त करने के लिए समर्पण आवश्यक है। उनके लक्ष्य प्राप्ति में उनकी दोनों बड़ी बहिनों, जो एक कंप्यूटर इंजीनियर बेंगलुरु में सेवारत है तथा दूसरी छोटी बहिन जो अमेरिका से गणित विषय में पी एच डी कर रही हैं तथा उसी यूनिवर्सिटी में अध्यापन भी कर रही है, उनका मार्गदर्शन ही प्रेरणास्रोत रहा है। इसके अलावा प्रणव ने अपनी इस कामयाबी के पीछे अपने दादा जी स्व० श्री बृजमोहन गौनियाल, जो सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रहे एवं दादी स्व० श्रीमती शोभा देवी, जो साक्षात देवी तुल्य थी उनका आशीर्वाद एवं माता जी पिता जी तथा गुरुजनों की प्रेरणा को अपनी कामयाबी का श्रेय देते हैं। प्रणव की इस कामयाबी की खुशी पर सभी रिश्तेदारों, परिवार के सदस्यों, शिक्षक परिवार के साथियों तथा उनके दोस्तों द्वारा बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी गई, एवं खुशी में मिठाइयां बांटी गई।