ईरान । ईरान में शनिवार को भूकंप के तेज जहटके महसूस किए गए है। मिली जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई है। भूकंप इतना जोरदार था कि दक्षिणी इलाके में एक गांव में इमारत धराशायी होने से अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं 19 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई हैं। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल ईरान में राहत तथा बचाव कार्य जारी है, लेकिन मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
इतना ही नहीं इस भूकंप का असर संयुक्त अरब अमीरात के विभिन्न हिस्सों में भी देखने को मिला। संयुक्त अरब अमीरात के लोगों ने भी भूकंप के झटके महसूस किए। राहत की बात ये है कि अभी तक वहां कोई जान-माल की हानि नहीं हुई है। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
ईरान में 6.1 तीव्रता से आया भूकंप,यूएई तक महसूस हुए झटके
अब ऑनलाइन फ्रॉड से कोई नहीं कर पाएगा कंगाल, सेफ रहेगी मेहनत की कमाई; बस ध्यान रखें ये 5 टिप्स
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करना अब पेमेंट करने के सबसे पसंदीदा ऑप्शन में से एक बन गया है। नकद रखने के बजाय, लोग अब गूगलपे (GPay), पेटीएम, फोनपे जैसे ऐप्स के माध्यम से पेमेंट करना पसंद करते हैं।
आप यूपीआई ऐप में रजिस्टर्ड प्राप्तकर्ता के कॉन्टैक्ट नंबर पर या केवल क्यूआर कोड को स्कैन करके आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। हालांकि, यदि आप इन ऐप्स के माध्यम से पेमेंट करते हैं, तो आपको यूपीआई पेमेंट के लिए सभी सेफ्टी टिप्स और ट्रिक के बारे में पता होना चाहिए ताकि आपका पैसा हमेशा सुरक्षित रहे। आपको सतर्क रहने और ऑनलाइन या साइबर धोखाधड़ी से भी सुरक्षित रहने की आवश्यकता है। यहां तक कि गलत लिंक पर एक साधारण क्लिक भी धोखेबाज को अपने सभी महत्वपूर्ण डिटेल बताकर आपको परेशानी में डाल सकता है।
ऑनलाइन पेमेंट करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल और आसान है। आपको बस एक स्मार्टफोन चाहिए जिसमें ऑनलाइन पेमेंट करने वाले ऐप्स में से एक डाउनलोड हो और एक बैंक अकाउंट आपके मोबाइल नंबर से जुड़ा हो। इसका उपयोग करने के लिए आपको ऐप पर रजिस्टर करना होगा। यदि आप गूगलपे, फोनपे, पेटीएम आदि किसी भी ऐप का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको धोखाधड़ी और धन हानि से बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। यूपीआई पेमेंट करते समय ध्यान रखने योग्य कुछ सेफ्टी टिप्स यहां बताई गई हैं:
UPI पेमेंट करते समय ध्यान रखने योग्य 5 सेफ्टी टिप्स:
टिप 1: स्क्रीन लॉक
न केवल आपके फोन के लिए बल्कि किसी भी पेमेंट या वित्तीय ट्रांजेक्शन ऐप के लिए भी एक मजबूत स्क्रीन लॉक, पासवर्ड या पिन बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण है। यह न केवल आपके फोन को गलत हाथों में पड़ने से रोकता है, बल्कि व्यक्तिगत और महत्वपूर्ण डिटेल्स को लीक होने से रोकने में भी मदद करता है। हालांकि, आपको अपना नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर आदि जैसे सरल पासवर्ड दर्ज करने से बचना चाहिए।
टिप 2: अपना पिन शेयर न करें
आपको कभी भी अपना पिन किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। अपना पिन शेयर करने से आप धोखाधड़ी की चपेट में आ जाते हैं, क्योंकि कोई भी आपका फोन एक्सेस कर सकता है और राशि ट्रांसफर कर सकता है। अगर आपको लगता है कि आपका पिन लीक हो गया है, तो आपको इसे तुरंत बदल देना चाहिए।
टिप 3: अनवेरिफाइड लिंक पर क्लिक न करें या फेक कॉल में भाग न लें
आपके इनबॉक्स में अनवेरिफाइड लिंक वाले कई फेक मैसेज दिखाई देते रहेंगे। आपको ऐसे लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए क्योंकि इससे आपको भारी वित्तीय नुकसान हो सकता है। आपको फर्जी कॉल से भी बचना चाहिए। कॉलर आपके बैंक या अन्य संगठन से कॉल करने का नाटक करता है और आपसे पिन, ओटीपी आदि जैसे आपके डिटेल मांग सकता है। हैकर्स आमतौर पर लिंक शेयर करते हैं या कॉल करते हैं और उपयोगकर्ताओं को वेरिफिकेशन के लिए एक थर्ड-पार्टी ऐप डाउनलोड करने के लिए कहते हैं। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि बैंक कभी भी पिन, ओटीपी या अन्य पर्सनल डिटेल नहीं मांगते हैं।
टिप 4: यूपीआई ऐप को नियमित रूप से अपडेट करते रहें
प्रत्येक एप्लिकेशन को अपडेट की आवश्यकता होती है और प्रत्येक अपडेट बेहतर फीचर्स और बेनिफिट्स लाता है। आपको हमेशा यूपीआई पेमेंट ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करते रहना चाहिए।
टिप 5: मल्टीपल पेमेंट ऐप का उपयोग करने से बचें
अपने फोन पर कई पेमेंट ऐप का उपयोग करने से बचें और केवल प्लेस्टोर या ऐप स्टोर से विश्वसनीय और वेरिफाइड पेमेंट ऐप इंस्टॉल करें।
बड़ी खबर : चार जिलों के 19 अस्पतालों को किया गया आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध
सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ने किया उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित
“आयुष्मान योजना के अंतर्गत 20 लाख नये कार्ड बनाने का लक्ष्य, सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ने किया उत्कृष्ट कार्य के लिये 50 विशेषज्ञ चिकित्सकों को किया सम्मानित”
देहरादून, स्वास्थ्य सेवाओं को प्रदेश में सरकार द्वारा लगातार सुदृढ किया जा रहा है, जिसमें सबसे अहम योगदान राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण का रहा है। जिसके कुशल संचालन में आयुष्मान योजना संचालित की जा रही है। नेशनल डॉक्टर्स डे पर आज आयुष्मान योजना के अंतर्गत 20 लाख अन्य लोगों के कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसके साथ ही आज 50 विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं एम्स ऋषिकेश सहित 9 अन्य चिकित्सालयों को उत्कर्ष कार्य के लिए सम्मनित किया गया। इसके अलावा 4 जिलों के 19 निजी अस्पतालों को आयुष्मान योजना का अंतर्गत सूचिबद्ध किया गया।
सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि नेशनल डॉक्टर्स डे पर आज देहरादून स्थिति एल पी विलास होटल में राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आयुष्मान योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट सेवायें देने वाले विभिन्न अस्पतालों के 50 विशेषज्ञ चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, इसके अलावा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना एवं राज्य सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के अंर्तगत उत्कृष्ट कार्य करने वाले शीर्ष 10 चिकित्सालयों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें एम्स ऋषिकेश, एचआईएचटी जौलीग्रांट, श्रीमहन्त इन्द्रेश अस्पताल, सुभारती हॉस्पिटल, कनिष्क हॉस्पिटल, कैलाश हॉस्पिटल, आरोग्यम अस्पताल, मेट्रो हॉस्पिटल, श्री स्वामी भूमानन्द हॉस्पिटल एवं हंस फाउंडेशन आई हॉस्पिटल शामिल है।
डॉ0 रावत ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक मजबूत करने एवं आयुष्मान योजना का लाभ समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज 4 जिलों के 19 निजी अस्पतालों को आयुष्मान योजना के अंतर्गत सूचिबद्ध किये गये। जिससे राज्य में सूचीबद्ध अस्पतालों की कुल संख्या 238 हो गई है, जिसमें 102 राजकीय अस्पताल एवं 136 निजी अस्पताल शामिल हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक 47 लाख 27 हजार लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं, जबकि 5 लाख 15 हजार से अधिक लोगों ने इस योजना का फायदा उठाया जिस पर अब तक रुपय 8 अरब 76 करोड़ से अधिक खर्च किये जा चुके हैं। हमारा अगला लक्ष्य है कि राज्य के 20 लाख अन्य लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे। उहोने कहा कि योजना के अंतर्गत 1800 बीमारियों को कवर किया गया है।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक सहदेव पुंडीर, राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के चैयरमैन डी के कोटिया, महानिदेशक स्वास्थ्य शैलजा भट्ट, अपर सचिव स्वास्थ्य एवं सीईओ राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण अरुणेंद्र सिंह चौहान सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं विभिन्न चिकित्सालयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस : डा. अनिल डबराल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने किया सम्मानित
ऋषिकेश, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ऋषिकेश शाखा की ओर से राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डा. प्रेमचंद अग्रवाल मौजूद रहे ।
ॠषिकेश के रेलवे रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि हर किसी की जिंदगी में चिकित्सक की भूमिका काफी अहम होती है। हम सभी शारीरिक और मानसिक परेशानी से पीड़ित होने पर चिकित्सक के पास ही जाते हैं और चिकित्सक के पास भी लगभग हर समस्या का इलाज मौजूद रहता है। डा. अग्रवाल ने कहा कि इसलिए चिकित्सक को भगवान का दर्जा दिया गया है।
डा. अग्रवाल ने कहा कि चिकित्सक जीवनदाता होते है, कोरोना काल में अहम योगदान देकर चिकित्सकों ने इसको बखूबी साबित भी किया है। उस दौर में चिकित्सकों ने दिन-रात एक कर लोगों की जान बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का इलाज करने वाले डॉ. बिधान रॉय ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी योगदान दिया था।
बताया कि उनके योगदान को सम्मान देने के लिए एक जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के रूप में मनाते है। बताया कि 1975 से चिकित्सा, विज्ञान, दर्शन, कला और साहित्य के क्षेत्रों में अद्भुत काम करने वालों को भी हर साल बी.सी.रॉय पुरस्कार से नवाजा जाता है।
इस अवसर पर डा. अनिल डबराल को मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। साथ ही आईएमए की कार्यकारिणी के नए सदस्यों से परिचय भी प्राप्त किया।
इस मौके पर आईएमए अध्यक्ष डा. विनिता पुरी, कोषाध्यक्ष डा. राजेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष डा. हरिओम प्रसाद, सदस्य डा. राजेंद्र गर्ग, डा. विनोद पुरी, डा. रामकुमार भारद्वाज, डा. केएन लखेड़ा, डा. अनिल डबराल, डा. ऋचा रतूड़ी, डा. हारून, डा. शोएब, डा. अजय गैरोला सहित नगरभर के अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।
खास खबर : दून विश्वविद्यालय की गड़बड़ियों के खिलाफ उक्रांद का आक्रामक रूख, हाईकोर्ट जाएगा दल
देहरादून, उक्रांद ने लंबे समय से दून विश्वविद्यालय में चली आ रही गड़बड़ियों को लेकर अब आक्रामक रुख अपना लिया है।
यूकेडी के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि राजनितिक हस्तक्षेप के कारण दून विश्वविद्यालय का बेड़ा गरक हो गया है और अब यूकेडी इन गड़बड़ियों को दूर करने के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा।
यूकेडी नेता सेमवाल ने कहा कि गड़बड़ियों की शिकायत को लेकर पहले श्रीमान मुख्य सचिव और महामहिम राज्यपाल को अवगत कराया जाएगा तथा 15 दिन के अंदर कोई कार्यवाही शुरू न होने पर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा।
यूकेडी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि दून विश्वविद्यालय एचएनबी विश्वविद्यालय की कार्बन कॉपी बनकर रह गया है। यहां पर कुलपति से लेकर कुलसचिव और प्रोफ़ेसर तकयहां पर कुलपति से लेकर कुलसचिव और प्रोफ़ेसर तक एचएनबी विश्वविद्यालय श्रीनगर से तैनात किए जा रहे हैं और इनकी तैनाती के पीछे योग्यता के बजाय मित्रता, जान पहचान तथा राजनीतिक पृष्ठभूमि को प्राथमिकता दी जा रही है।
यूकेडी नेता सेमवाल ने आरोप लगाया कि राजनीति के चलते विश्वविद्यालय को मिलने वाली रूसा की ग्रांट पिछली बार भी ठीक से खर्च नहीं हो पाई और ₹20करोड़ की ग्रांट इस बार लैप्स हो गई है।
सेमवाल ने कहा कि जिन प्रोफेसरों के अपने शोध यूजीसी केयर में प्रकाशित नहीं हो पा रहे हैं वह भला छात्रों को क्या पीएचडी करवाएंगे। यही कारण है कि नैक में विश्व विद्यालय की रैंकिंग लगातार पिछड़ती जा रही है।
यूकेडी नेता शिवप्रसाद सेमवाल ने अंग्रेजी तथा कंप्यूटर साइंस जैसे विभाग में सहायक प्राध्यापक की नियुक्तियों में भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इन विभागों में तैनात प्राध्यापक भी न्यूनतम अहर्ता पूरी नहीं करते लेकिन मित्रता के चलते इनको गढ़वाल यूनिवर्सिटी से लाकर यहां पर तैनात कर दिया गया है।
सेमवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय में हो रही तमाम नियुक्तियां भ्रष्टाचार की शिकार है।
सेमवाल ने कहा कि दून विश्वविद्यालय की स्थापना वर्ष 2005 में उत्तराखंड राज्य में उच्च शिक्षा को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मापदंडों और गुणवत्ता के मानकों के संपर्क स्थापित करने के उद्देश्य से की गई थी।
इसका उद्देश्य दून विश्वविद्यालय को उच्च शिक्षा एवं शोध का एक उत्कृष्ट केंद्र बनाकर राज्य से उच्च शिक्षा के लिए दूसरे प्रदेशों में इसका उद्देश्य दून विश्वविद्यालय को उच्च शिक्षा एवं शोध का एक उत्कृष्ट केंद्र बनाकर राज्य से उच्च शिक्षा के लिए दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे छात्रों को राज्य में शिक्षा प्राप्त करवाना था लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज 15 वर्ष पूर्ण होने के बाद दून विश्वविद्यालय अपनी पहचान बनाने में सफल नहीं हो पाया है।
इसके पीछे जो मुख्य कारण है वह यहां पर विभिन्न पदों और स्तर पर हो रही भर्तियों में प्रचलित भ्रष्टाचार है। विश्वविद्यालय के कुलपति न्यूनतम शैक्षिक योग्यता ना रखने के बावजूद नियुक्ति पाते रहे हैं और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते रहे हैं।
इसी तरह से इस विश्वविद्यालय के कुलसचिव की अवैध नियुक्ति का प्रकरण भी माननीय उच्च न्यायालय में लंबित है।
अध्यापकों की नियुक्ति एवं प्रमोशन के प्रकरण भी विश्वविद्यालय की कार्य समिति के समक्ष विचाराधीन है लेकिन पहले की गलतियों से सबक न लेते हुए वर्तमान कुलपति ने भी वर्ष 2021 में सहायक प्राध्यापकों के पद पर जिन व्यक्तियों की नियुक्ति की है वह भी पूर्ण रूप से अवैध है क्योंकि इन भर्तियों में भी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के द्वारा बताई गई न्यूनतम मानकों की जानबूझकर अनदेखी की गई है।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग 2018 नियमावली में यह स्पष्ट रूप से वर्णित है कि विश्वविद्यालय में सह प्राध्यापक के पद पर नियुक्त होने के लिए न्यूनतम अहर्ता तीन मुख्य मुखिया मानक हैं।
पहला उनको उस विषय में पीएचडी की उपाधि होनी चाहिए।
दूसरा विद्यालय अथवा विश्व विद्यालय में पठन-पाठन का 8 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
इसके अलावा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा अनुशंसित यूजीसी केयर मे बताए गए शोध पत्रों में कम से कम 7 शोध पत्र प्रकाशित होने चाहिए लेकिन विश्वविद्यालय में कई ऐसे सह प्राध्यापक शामिल हैं जो यूजीसी की न्यूनतम अर्हता को भी पूरी नहीं करते।
उन्होंने अपने शोध पत्रों को भी लोकल पत्र-पत्रिकाओं में छपवाए हुए हैं जबकि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग कई बार नोटिस जारी कर चुका है कि यूजीसी केयर में बताए गए जर्नल्स के अलावा कहीं भी दूसरी जगह छपवाए गए शोध मान्य नहीं होंगे।
यूजीसी ने 16 सितंबर 2019 को जारी अपने पब्लिक नोटिस में साफ कह रखा है कि यदि यूजीसी केयर के अलावा कहीं दूसरी जगह प्रकाशित शोध जर्नल के आधार पर कोई नियुक्ति प्रमोशन क्रेडिट एलॉटमेंट अथवा रिसर्च डिग्री अवार्ड होती है तो इसके लिए कुलपति, सलेक्शन कमेटी, स्क्रीनिंग कमेटी और रिसर्च सुपरवाइजर जिम्मेदार होंगे।
बहरहाल उत्तराखंड क्रांति दल तापमान बना दिया है कि यदि 15 दिन के भीतर कार्यवाही नहीं होती तो इस मामले में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा।
पत्रकार वार्ता में शिव प्रसाद सेमवाल, सुलोचना ईष्टवाल, शक्ति लाल शाह और राजेंद्र गुसाईं आदि शामिल थे।
चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को मैत्री संस्था ने किया सम्मानित
ऋषिकेश, अंतरराष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य में मैत्री सामाजिक संस्था द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु ऋषिकेश नगर के प्रसिद्ध चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।इस दौरान संस्था की अध्यक्ष कुसुम जोशी व अन्य सदस्यों ने शाल ओढ़ाकर एवं भगवतगीता पुस्तक भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
डॉ राजे नेगी , डा० आर० पी० काला एवं महादेव काला ऋषिकेश के ऐसे चिकित्सक हैं जिन्होंने
कोरोना काल के दौरान लोगो को मुफ्त इलाज एवं भोजन मुहैय्या कराने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस मौके पर समाज सेविका सीता पयाल, रजनी कश्यप, लोक गायिका प्रमिला जोशी, समाजसेवी राज कपसुरी, योगाचार्य नंदनी जोशी, मनोज नेगी एवं आदि उपस्थित थे।
राज्य आंदोलनकारी कमला नेगी ने डा॰ काला को पुष्प गुछ भेंट किया, उन्हें बधाईया दी। इस अवसर पर पुष्पा ध्यानी , शमा पंबार पदमा नैथाणी , इंदु थपलियाल उपस्थित थे।
हैदराबाद को भाग्यनगर बनाएगी भाजपा : महाराज
देहरादून, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने हैदराबाद (भाग्यनगर) पहुंचे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि अधिवेशन के दौरान पूरा शहर भाजपा के बैनर और पोस्टरों से पटा पड़ा है।
उन्होने बताया कि तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद (भाग्यनगर) स्थित इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हो रहे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय स्तर के सभी नेता मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि यह पूरे तेलंगाना के लिए गौरव की बात है कि यहां पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है। निश्चित रूप से यह आयोजन इस बात का संकेत है कि 2023 में तेलंगाना में भाजपा की सरकार सत्तारूढ़ होगी और हैदराबाद को भाग्यनगर बनाएगी।
ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी की दो दिन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने शुक्रवार को जब प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज वहां पहुंचे तो उनका भी वहां लम्बारी जनजाति की महिलाओं ने जोरदार स्वागत किया था |
अधिकारियों की हील हवाली के चलते बैठक दूसरी बार भी रद्द, शहीद स्थल पर कल होगी राज्य आंदोलनकारियों की बैठक
देहरादून, राज्य आंदोलनकारी मंच के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ अधिकारियों की हील हवाली के चलते आज शासन में पुनः दूसरी बार बैठक रद्द हो गई इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार की किरकिरी कराने में कुछ अधिकारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है, अतः प्रदीप कुकरेती ने आवाहन किया कि आगामी रविवार 3 जुलाई (कल)को प्रात 11 बजे अधिकारियों की हील हवाली के चलते आज शासन में पुनः दूसरी बार बैठक रद्द हो गई इस को लेकर एक बैठक आहूत की गयी। बैठक में 1–सितंबर , खटीमा व 2–सितंबर , मसूरी की शहादत दिवस पर चर्चा होगी, इसके साथ ही भविष्य में और कैसे राज्य आंदोलनकारियों की लम्बित मांगों को पूर्ण सफलता मिले इस पर गहन मंथन किया जायेगा। जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने सभी राज्य आंदोलनकारियों से बैठक में अवश्य प्रतिभाग करने की अपील की है।
सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए सिर्फ मंथन नहीं ठोस निर्णय आवश्यक : डॉ.सुनील अग्रवाल
देहरादून, एसोसिएशन ऑफ सेल्फ फाइनेंस इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल ने शिक्षा पर चल रहे चिंतन शिविर में कल माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सरकारी स्कूलों में छात्रों की घटती संख्या पर चिंता जाहिर करने और उस पर मंथन की आवश्यकता बताएं जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने हेतु ठोस निर्णय लेने होंगे | सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति योग्यता के आधार पर होती है और सरकारी स्कूल के शिक्षकों को तनख्वाह भी प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों की अपेक्षा अधिक मिलती है, उसके बावजूद सरकारी स्कूलों में छात्रों की कमी चिंतनीय प्रश्न है | इसके लिए सबसे पहले सरकारी स्कूलों में आधारभूत ढांचे को ठीक करना होगा, उनमें छात्रों हेतु सुविधाएं जुटाने होगी और आमजन में सरकारी स्कूलों के प्रति विश्वास बढ़ाने हेतु यह आवश्यक है कि एक आदेश पारित किया जाए कि सभी सरकारी अधिकारियों और सांसदों एवं विधायकों के बच्चों को अनिवार्य रूप से सरकारी स्कूलों में दाखिला लेना होगा | उससे आमजन का विश्वास सरकारी स्कूलों की तरफ बढ़ेगा और सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ने से प्राइवेट स्कूलों में भी व्यवस्थाएं सुधरेगी और छात्रों और अभिभावकों के प्रति सहयोगात्मक भावना पैदा होगी | जिससे प्राइवेट स्कूलों की मनमानी की बात भी नहीं उठेगी | वर्तमान में तो सरकार स्वयं मानती है कि सरकारी स्कूल बीपीएल के बच्चों को पढ़ाने लायक भी नहीं है, इसीलिए बीपीएल श्रेणी के बच्चों के लिए आर टी ई के तहत प्राइवेट स्कूलों में 25% सीटें आरक्षित रखी जाती है और बच्चों की फीस सरकार द्वारा वहन की जाती है जो फीस प्राइवेट स्कूलों को आरटीई के एडमिशन के एवज में दी जाती है उस धनराशि का उपयोग सरकारी स्कूलों की व्यवस्था सुधारने में किया जा सकता है सरकारी स्कूलों में लोगों का विश्वास बहाल करना आवश्यक है और उसके लिए पहल स्वयं सरकार को ही करनी है |
तीन घरों में लूट की घटना, महिलाओं और बच्चे को कमरे में किया बंद फिर की लूट
देहरादून, जनपद में शुक्रवार देर रात को तीन घरों में लूट की घटना सामने आई है। मौके पर पहुंची पुलिस जानकारी जुटा रही है। गोरखपुर चौके के पास घर में लूट की घटना रात करीब तीन बजे हुई। तीन सशस्त्र बदमाश दरवाजे की जाली कटकर अंदर दाखिल हुए। लूटने घुसे बदमाशों ने यहां पहले महिलाओं को कमरे में बंद किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घर में वीना देवी, उनकी मां सीमा वर्मा और भांजा मौजूद था। रात करीब तीन बजे तीन सशस्त्र बदमाश दरवाजे की जाली कटकर अंदर दाखिल हुए। उन्होंने दोनों महिलाओं और बच्चे को कमरे में बंद किया और जेवर आदि लूट लिए।
वहीं बनियावाला में भी देर रात एक घर में बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। गोरखपुर चौक के पास एक घर में महिलाओं को कमरे में बंद कर जेवर लूटे। गोरखपुर चौक से कुछ दूर पर ही नितिन नाम के एक युवक के घर पर भी चोरी की वारदात हुई। घटना के बाद से शहर में हड़कंप मचा हुआ है।
नितिन ने सुबह पुलिस को बताया कि उसके घर से भी एक बॉक्स चोरी हुआ है। यह बॉक्स उसे खेत में पड़ा मिला। घटना किस समय हुई उसे नहीं पता चला। वह गहरी नींद में था।
ब्रैकिंग : भाई, तीन बहनों व उनके पतियों ने किया बड़े भाईयों के परिवार पर हमला, दो चोटिल
हल्द्वानी, नैनीताल जनपद के हल्द्वानी से लगे उजाला नगर में एक ही परिवार के लोगों के बीच आपसी जंग की खबर है, मिली जानकारी के मुताबिक उजाला नगर में परिवार के छोटे भाई, तीन बहिनों व उनके पतियों ने मिलकर बड़े भाईयों के घर पर हमला बोल दिया। इस संघर्ष में एक बड़े भाई को चोटें आई, उसके उपचार कराने के बाद दूसरे बड़े भाई ने वनभूलपुरा पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना उजालानगर क्षेत्र की है यहां हम्माद अहमद और दिलाशद अहमद दो भाई अपने परिवारों के साथ एक ही मकान में रहते हैं। 28 जून की रात 11 बजे के आसपास जब दोनों भाईयों के परिवार सोने की तैयारी कर रहे थे। तब किसी ने दरवाजे पर दस्तक दी।
दरवाजा खोलते ही उनका छोटा भाई रश्शाद अहमद अंदर आ गया। उसके साथ उनकी तीन तीन बहनें मुस्फिरा व उसका पति अफजाल अहमद निवासी- खेडा गौलापार व युसरा उसका पति फरहद हुसैन निवासी खेडा गौलापार और नुसरा उसका पति आसिम निवासी- जौजाजाली हल्द्वानी जबरन घर के अन्दर घुस आये और और हम्माद उसके भाई के साथ समस्त परिजनो के साथ मारपीट शुरु कर दी जिससे हम्माद के हाथ और शरीर मे भी चोट आ गई ।
बीच बचाव करने आये भाई दिलशाद अहमद के उपर भी लात घूसों से ताबरतोड़ वार किये गए। जिससे वह बेहोश होकर गिर गया । चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग आये । मौके पर आये भाई जव्वाद अहमद ने 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया भीड़ इक्कठा होने और पुलिस के आने की बात जान कर ये लोग भाग गये और जाते जाते परिवार समेत खत्म करने की धमकी दे गये ।
आरोप है कि इससे पहले दिन में 28 जून को ही दिन में रश्शाद, तीनों बहनें वउनके पति हम्माद की लाईन नंबर 3 स्थित दुकान में आकर भी झागड़ा करके गए थे। उन्होंने दुकान मे मोबाईल फोन भी तोड़ दिए थे।
रात को चोटिल हुए दिलशाद कोलेकर हम्माद सुशीला तिवारी हास्पिटल गया।अगले दिन उसे डिस्चार्ज किया गया।
आरोप है कि इन्ही लोगों ने हम्माद की मां से पहले बहला फुसलाकर वरिष्ठ नागरिक कल्याण एवं भरण पोषण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया था। आरेप है कि वे हम्माद की जमीन हड़पना चाहते हैं। पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
विलक्षण प्रतिभा वाली बालिकाओं के लिए बोर्न टू शाइन लेकर आया है छात्रवृत्ति का अवसर
देहरादून-आज की अत्यधिक प्रतिस्पर्धी दुनिया में हर माता-पिता अपने बच्चे को अलग दिखाने के लिए पसीना बहा रहे हैं। यह गलत नहीं होगा यदि बचपन की तुलना 10-12 वर्षों की एक संपूर्ण औद्योगिक प्रक्रिया से की जाए।
प्रारम्भ में, एक अद्भुद प्रतिभा की पहचान, एक महान प्रतिभा के रूप में की जाती है। वे सीखने और प्रदर्शन करने की उच्च स्तर की क्षमता प्रदर्शित करते हैं। लेकिन ये उपहार बाधाओं के साथ ही आता है।
● वे अपने दोस्तों के समूह में अलग-थलग महसूस कर सकते हैं, क्योंकि उनके दोस्त उनकी तरह उस प्रतिभा के लिए समान जुनून साझा नहीं करते हैं।
● कई बार उन्हें उम्र की बाधा, अवसरों और संसाधनों का लाभ उठाने से रोकती है।
इन प्रतिभाशाली बच्चों को समग्र देखभाल की आवश्यकता है।
आज के समाज में, भागीदारी बहुत कम है। हम जो कुछ चाहतें है, वो सब कुछ हमें परोस दिया जाता है।
ऐसी कई लड़कियां हैं जो ” चमकने के लिए पैदा हुई हैं “, लेकिन जो जीवन व्यापन में चमकती नहीं हैं ।
बोर्न टू शाइन यह चाहता है कि लड़कियों को वह जीवन मिले, जिसके वे हकदार हैं।। बॉर्न टू शाइन ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड की एक पहल है जिसका उद्देश्य पूरे भारत में बालिकाओं को सशक्त बनाना है।
भारत का सबसे बड़ा मनोरंजन समूह, “जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेस (ZEEL)’’, और भारत का सबसे बड़ा और सबसे भरोसेमंद दान मंच, “ गिव इंडिया ’’, ने असाधारण रूप से प्रतिभाशाली बच्चों की पहचान करके, उनके लिए “अद्भुत इनक्यूबेटर” होने के अपने मिशन को साकार करने के लिए, हाथ मिलाया है।
ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेस लिमिटेड के कार्यकारी उपाध्यक्ष, उमेश का कहना है कि है कि, “भारत की 18 वर्ष से कम की आबादी, दुनिया में सबसे अधिक है। समय की मांग इस युवा बल के लिए समान परिणाम की मांग करती है | ये मांग खासकर उन लोगों के लिए है, जो खुद में बदलाव लाने की प्रतिभा रखते हैं।
बोर्न टू शाइन इसी लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में एक कदम है। यह पहल हमें कलाकारों और बाल प्रतिभाओं की दुनिया में एक बड़ा बदलाव लाने में मदद करेगी।
कावेरी गिफ्टेड एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर, बोर्न टू शाइन नॉलेज पार्टनर्स की संस्थापक निदेशक, श्रीमती मालती कलमाडी ने कहा कि, “ हमारी दृष्टि प्रतिभाशाली बच्चों को देश के नेतृत्व के लिए , और परिवर्तन एजेंटों के रूप में विकसित करना है। प्रतिभाशाली बच्चों के जीवन में दो सबसे महत्वपूर्ण हितधारकों, अर्थात् शिक्षक और माता-पिता, के संवेदीकरण ने बच्चे को उसकी प्रतिभा का पता लगाने में सहायता की है ।
इन युवा कलाकारों को मार्गदर्शन के उच्चतम स्तर से अवगत कराया जाएगा। बेजोड़ प्रतिभा वाला बच्चा बाहर की दुनिया के लिए आकर्षक हो सकता है, लेकिन हर बार वह अपनी प्रतिभा को किशोरावस्था से आगे नहीं बढ़ा पाता है।
इस अनूठी पहल के तहत देश में, कला के किसी भी क्षेत्र में, 30 योग्य विलक्षण प्रतिभा वाली बालिकाओं को छात्रवृत्ति के लिए चुना जाएगा (15 वर्ष से कम आयु) और प्रत्येक बालिका को 3 वर्षों में फैली, 4,00,000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी ।
बोर्न टू शाइन यह साझा करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा है कि उन्हें अपने स्कॉलरशिप की प्रविष्टियों पर एक अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली है।
उन्हें लगता है कि यह अवसर बालिकाओं के जीवन को सकारात्मक तरीके से प्रभावित कर रहा है। इसी कारण से, उन्होंने प्रविष्टियों की अंतिम तिथि 5 जुलाई 2022 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।
अत्यधिक प्रतिभा के साथ अक्सर चिंता और आत्मविश्वास की कमी जुडी रहती है। ऐसे में यह जरूरी है कि इन बालकों को सही मार्गदर्शन मिले। समय की आवश्यकता के विपरीत, हमारा आधुनिक समाज सूचनाओं पर आधारित है, न कि भागीदारी पर। किसी भरोसेमंद व्यक्ति की भागीदारी से ही बच्चे का जीवन अपनी सर्वोत्तम संभव स्थिति में खिल सकता है।
बोर्न तो शाइन इस समय की मांग पर खड़ा उतरता है।
छात्रवृत्ति पर विवरण
कोई भी लड़की जिसने किसी भी भारतीय कला में महारत हासिल की है और 15 साल से कम उम्र की है, वह बोर्न टू शाइन छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकती है। इनाम तीन साल की छात्रवृत्ति है, जो यह सुनिश्चित करेगा कि ये बच्चियां अपनी पूरी क्षमता तक पहुंच सकें। 6 सप्ताह की आवेदन प्रक्रिया सभी भाषाओं और क्षेत्रों में खुली रहेगी और 100-300 बाल विलक्षणताओं को शॉर्टलिस्ट करने में मदद करेगी। देश भर में शीर्ष तीस को अपने कौशल का सम्मान करने और उस्ताद का दर्जा हासिल करने के लिए छात्रवृत्ति मिलेगी। इस पहल के माध्यम से, ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेस, 60,000 से अधिक स्कूलों तक पहुंचने और बिना किसी पूर्वाग्रह या भेदभाव के चयन करने की योजना बना रहा है। उम्मीदवारों का चयन करने के लिए आभासी और भौतिक दोनों प्रारूपों का उपयोग किया जाएगा।
To register, click on this link:- https://borntoshine.in/apply/
अधिक पेड़ पौधे होने से रोक सकेंगे बारिश के पानी को: वृक्षमित्र डॉ सोनी
देहरादून, वृक्ष मित्र अभियान के सौजन्य से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल चमोली परिसर में मेरा पेड़-मेरा दोस्त (मेरा वृक्ष-मेरा मित्र) के तहत बोटल ब्रास, फाइकस, सुराई, देवदार, पय्या, रीठा के पौधों का रोपण किया गया, यह पौधारोपण पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के नेतृत्व में तथा प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ शहजाद अली, एसबीआई के प्रबंधक मोहित चनयाल तथा उपवन क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह बिष्ट की गरिमामय उपस्थिति में वन महोत्सव मनाया गया। वृक्षमित्र के अनुरोध पर पौधों के सुरक्षा के लिए एसबीआई प्रबंधक ट्री गार्ड देंगे व सुरक्षा की जिम्मेदारी हस्पताल के डॉक्टरों व स्टाफ ने ली है।
पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी कहते हैं जलवायु परिवर्तन को रोकने व स्वच्छ आबोहवा के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना होगा तभी पर्यावरिणीय संतुलन बनाया जा सकता हैं हम अपने आप को सौभाग्यशाली समझेत हैं जहां पैसठ प्रतिशत भूभाग वनाच्छादित हैं और देश को ऑक्सीजन देता हैं इसे तभी कायम रखा जा सकता हैं जब हम वनों का संरक्षण करेंगे। उन्होंने कहा पेड़ पौधे बारिश के तेज धार व बहाव को रोकने में सहायक होते हैं जिससे जनधन की हानी रोक सकते हैं और बारिश के पानी को बचाया जा सकता हैं।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ शहजाद अली ने कहा जल जीवन के लिए पौधारोपण जरूरी हैं हमें पौधारोपण के साथ उनको जीवित रखने का संकल्प लेना होगा। वही एसबीआई के प्रबंधक मोहित चनियाल ने कहा हमारा मकसद स्वच्छ, सुंदर वातावरण बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना होगा तभी हम बारिश के पानी को बचाने के साथ एक संतुलित वातावरण बना सकेंगे। उपवन क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा वन विभाग का उद्देश्य वनों को लगाना और उनका हिफाजत करके पर्यावरणीय संतुलन बनाना है वृक्षमित्र डॉ सोनी का हम आभारी हैं उन्होंने पर्यावरण की रक्षा के लिए अपना जीवन लगाया हुआ हैं उन्होंने एक एक पौधा उपहार में भेंट भी किया। पौधारोपण में हरीश चंद्र सोनी, दिनेश प्रसाद मिश्रा, डॉ कुलदीप सिंह, डॉ अक्षित थापा, फार्मासिस्ट अनिल मिश्रा, पंकज जोशी, पूजा जोशी, वृजमोहन मिश्रा, ललित जुयाल, कुंदन राम, गोपाल राम, वनबीट अधिकारी वासवानन्द चमोली, भरत सिंह बिष्ट, बलराज, ललित मोहन, वंशराज, अभिषेक, हेमंत चंद आदि थे।