Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 883

कारगिल शहीदों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता-चौधरी

0

रुद्रप्रयाग- कारगिल शौर्य दिवस के अवसर पर आज कारगिल युद्ध में शहीद हुये सैनिकों को याद करते हुये उन्हें श्रदांसुमन अर्पित किये गये। जिलाधिकारी मयूर दीझित की अध्यक्षता में हुये कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने कारगिल युद्ध मे शहीद हुये जनपद के जॉबाजो को नमन् करते हुये कहा कि देश के लिये ऐतिहासिक कारगिल युद्ध के शहीदों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।
स्थानीय राजकीय इंटर कालेज रुद्रप्रयाग में सैनिक कल्याण व पुनर्वास विभाग व शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जनपद के शहीद हुये सैनिकों की वीर नारियों को , जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन्त तिवारी, विधायक भरत सिंह चौधरी व जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सयुंक्त रुप से शाल भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में देवर गॉव निवासी शहीद गोविन्द सिंहं की पत्नी उमा देवी व क्यूंजा गॉव निवासी शहीद भगवान सिंहं की पत्नी सुंदरी देवी को शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया इससे पूर्व राइका रुद्रप्रयाग की वालिकाओं द्वारा सरस्वती बंदना, स्वागत. गीत, से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया सैनिक कल्याण अधिकारी के एस विष्ट ने सभी आगन्तुकों का स्वागत करते हुये शौर्य दिवस पर प्रकाश डाला।
विधायक भरत सिंहं चौधरी ने कारगिल युद्ध में रुद्रप्रयाग के शहीदों के योगदान को याद करते हुये कहा कि देश के सैनिकों को अटल जी ने जो सम्मान देना का जो सिलसिला शुरु किया था आज भारत के प्रथामंत्री नरेन्द्र मोदी ने उसे आगे बड़ाते हुये सैनिकों के साथ साथ देश का गौरव बड़ाया है।
जिलाधिकारी मयूर दीझित ने उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुये कहा कि सैनिकों की तपस्या व निष्ठा से आज हम सुरक्षित है उन्होंने कहा कि शहीदों के सपनो को साकार करने के लिये हम सबको एकजुट होकर अपनी अपनी ड्यूटी निष्ठा पूर्वक निभानी चाहिए यही शहीदों को
कार्यक्रम में परिषदीय परीक्षाओं में जनपद से सर्वोच्च अंक लाने वाले मेधावी छात्रो को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों सहित जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद थे।

अच्छी खबर : ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का संदेश लेकर कैबिनेट मंत्री निकाली कांवड़यात्रा , कांवड़ लेकर पैदल चली

0

हरिद्वार, प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के संदेश एवं लैंगिक असमानता को खत्म करने के संकल्प के साथ हरिद्वार में कांवड़ यात्रा निकाली, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने हर की पैड़ी से 25 किलोमीटर की पैदल कावंड यात्रा ऋषिकेश में संपन्न होगी।

मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि लैंगिक असमानता को खत्म करने को लेकर सरकार ने संकल्प लिया है। सावन के इस पवित्र महीने में एक संदेश उन माता-पिता और समाज को दिया जाए जो लड़कियों को लेकर इस तरह की सोच रखते हैं। इसलिए हमनें अपने संकल्प का नाम भी ‘मुझे भी जन्म लेने दो, शिव के माह में शक्ति का संकल्प’ दिया है।

कांवड़ यात्रा के लिए उन्होंने सुबह हरकी पैड़ी पहुंचकर जल भरा। इसके बाद वहां से पैदल चलकर ऋषिकेश में वीरभद्र महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए रवाना हुईं। इस दौरान उनके साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं, सुपरवाइजरों समेत 200 महिलाएं शामिल रही।

 

इस दौरान महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के सचिव एचसी सेमवाल, श्री गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, विधायक आदेश चौहान पूर्व विधायक देशराजराज कर्णवाल, श्री महंत रवींद्र पुरी, महंत हरिगिरी आदि मौजूद रहे।

 

विपक्ष पर साधा निशाना : अच्छे कार्यो में भी विपक्ष को दिखाई देती है नकारात्मकता : रेखा आर्या

 

देहरादून, प्रदेश की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने प्रेसवार्ता में आंगनबाड़ी बहनों,विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को जारी किए गए पत्र पर अपनी बात रखी। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि विभाग द्वारा जारी पत्र को लेकर कई तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा की विभाग द्वारा जारी पत्र में कहीं पर भी यह नही कहा गया है कि अगर कोई भी शिवालयों में जलाभिषेक नही करेगा तो सम्बंधित व्यक्ति पर कार्यवाही की जाएगी। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि यह सभी लोगों की स्वेच्छा पर निर्भर करता है कि वह अपने नजदीकी शिवालयों में जलाभिषेक करें अथवा ना करें।
इस दौरान मंत्री रेखा आर्य ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ भ्रांति फैलाना है, मंत्री रेखा आर्या ने साथ ही कहा कि विपक्ष का काम अच्छाई में भी बुराई ढूंढने का है। उनके द्वारा लिया गया यह संकल्प पवित्र है जिसमें कहीं ना कहीं लैंगिक असमानता को समानता की ओर लाने पर कार्य किया जा रहा है। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि उनकी यह कोशिश है कि जब उत्तराखंड अपना रजत जयंती वर्ष मना रहा हो तब देवभूमि में लिंगानुपात हजार बालकों पर हजार बालिकाओं का हो।

अपनी 25 किलोमीटर की पैदल कांवड़ यात्रा को लेकर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि इस कांवड़ यात्रा के जरिये उनकी कोशिश है कि समाज मे बेटियों के प्रति फैली दुर्भावना को खत्म किया जाए और उत्तराखंड जिसे की हम देवभूमि कहते हैं वहां पर बेटियों को देवी के समान अधिकार मिले और वह भी समाज में लड़कों के बराबर खड़ी हो सकें।

 

कारगिल विजय दिवस (23वीं वर्षगांठ) : चुनौती में डट कर खड़े रहने की प्रतिज्ञा

0

(पूरन चन्द्र कांडपाल)

प्रतिवर्ष 26 जुलाई को हम ‘विजय दिवस’ 1999 के कारगिल युद्ध की जीत के उपलक्ष्य में मनाते हैं | कारगिल भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य में श्रीनगर से 205 कि. मी. दूरी पर श्रीनगर -लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिंगो नदी के दक्षिण में समुद्र सतह से दस हजार फुट से अधिक ऊँचाई पर स्थित है | मई 1999 में हमारी सेना को कारगिल में घुसपैठ का पता चला | घुसपैठियों को खदेड़ने के लिए 14 मई को आपरेशन ‘फ़्लैश आउट’ तथा 26 मई को आपरेशन ‘विजय’ और कुछ दिन बाद भारतीय वायुसेना द्वारा आपरेशन ‘सफ़ेद सागर’ आरम्भ किया गया | इन दोनों आपरेशन से कारगिल से उग्रवादियों के वेश में आयी पाक सेना का सफाया किया गया | इस युद्ध का वृतांत मैंने अपनी पुस्तक ‘कारगिल के रणबांकुरे’ ( संस्करण 2000) में लिखने का प्रयास किया है |

यह युद्ध 11000 से 17000 फीट की ऊँचाई वाले दुर्गम रणक्षेत्र मश्कोह, दरास, टाइगर हिल, तोलोलिंग, जुबेर, तुर्तुक तथा काकसार सहित कई अन्य हिमाच्छादित चोटियों पर लड़ा गया | इस दौरान सेना की कमान जनरल वेद प्रकाश मलिक और वायुसेना के कमान एयर चीफ मार्शल ए वाई टिपनिस के हाथ थी | इस युद्ध में भारतीय सेना ने निर्विवाद युद्ध क्षमता, अदम्य साहस, निष्ठा, बेजोड़ रणकौशल और जूझने की अपार शक्ति का परिचय दिया | हमारी सेना में मौजूद फौलादी इरादे, बलिदान की भावना, शौर्य, अनुशासन और स्वअर्पण की अद्भुत मिसाल शायद ही विश्व में कहीं और देखने को मिलती हो | इस युद्ध में भारतीय सेना के जांबाजों ने न केवल बहादुरी की पिछली परम्पराओं को बनाये रखा बल्कि सेना को देशभक्ति, वीरता, साहस और बलिदान की नयी बुलंदियों तक पहुँचाया | 74 दिन के इस युद्ध में हमारे पांच सौ से भी अधिक सैनिक शहीद हुए जिनमें उत्तराखंड के 74 शहीद थे तथा लगभग एक हजार चार सौ सैनिक घायल भी हुए थे |

कारगिल युद्ध के दौरान हमारी वायुसेना ने भी आपरेशन ‘सफ़ेद सागर’ के अंतर्गत अद्वितीय कार्य किया | आरम्भ में वायुसेना ने कुछ नुकसान अवश्य उठाया परन्तु आरम्भिक झटकों के बाद हमारे आकाश के प्रहरी ततैयों की तरह दुश्मन पर चिपट पड़े | हमारे पाइलटों ने आसमान से दुश्मन के खेमे में ऐसा बज्रपात किया जिसकी कल्पना दुश्मन ने कभी भी नहीं की होगी जिससे इस युद्ध की दशा और दिशा में पूर्ण परिवर्तन आ गया | वायुसेना की सधी और सटीक बम- वर्षा से दुश्मन के सभी आधार शिविर तहस-नहस हो गए | हमारे जांबाज फाइटरों ने नियंत्रण रेखा को भी नहीं लांघा और जोखिम भरा सनसनी खेज करतब दिखाकर अपरिमित गगन को भी भेदते हुए करशिमा कर दिखाया | हमारी वायुसेना ने सैकड़ों आक्रमक, टोही, अनुरक्षक युद्धक विमानों और हेलिकोप्टरों ने नौ सौ घंटों से भी अधिक की उड़ानें भरी | युद्ध क्षेत्र की विषमताओं और मौसम की विसंगतियों के बावजूद हमारी पारंगत वायुसेना ने न केवल दुश्मन को मटियामेट किया बल्कि हमारी स्थल सेना के हौसले भी बुलंद किये |

कारगिल युद्ध में असाधारण वीरता, कर्तव्य के प्रति अपने को न्योछवर करने के लिए 15 अगस्त 1999 को भारत के राष्ट्रपति ने 4 परमवीर चक्र (कैप्टन विक्रम बतरा (मरणोपरांत), कैप्टन मनोज पाण्डेय (मरणोपरांत), राइफल मैन संजय कुमार और ग्रेनेडियर योगेन्द्र यादव ( पुस्तक ‘महामनखी’ में इनकी लघु वीर-गाथा तीन भाषाओं में एक साथ है ), 9 महावीर चक्र, 53 वीर चक्र सहित 265 से भी अधिक पदक भारतीय सैन्य बल को प्रदान किये | कारगिल युद्ध से पहले जम्मू -कश्मीर में छद्मयुद्ध से लड़ने के लिए आपरेशन ‘जीवन रक्षक’ चल रहा था जिसके अंतर्गत उग्रवादियों पर नकेल डाली जाती थी और स्थानीय जनता की रक्षा की जाती थी |

हमारी तीनों सेनाओं का मनोबल हमेशा की तरह आज भी बहुत ऊँचा है | वे दुश्मन की हर चुनौती से बखूबी जूझ कर उसे मुहतोड़ जबाब देने में पूर्ण रूप से सक्षम हैं | उनका एक ही लक्ष्य है, “युद्ध में जीत और दुश्मन की पराजय |” आज इस विजय दिवस के अवसर पर हम अपने अमर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर शहीद परिवारों का सम्मान करते हुए अपने सैन्य बल और उनके परिजनों को कारगिल विजय के 23वीं वर्ष गांठ पर बहुत बहुत शुभकामना देते हैं । आज ही हम सबको हर चुनौती में इनके साथ डट कर खड़े रहने की प्रतिज्ञा भी करनी चाहिए । वर्ष 2001 में प्रकाशित मेरी पुस्तक ” कारगिल के रणबांकुरे ” कारगिल युद्ध के रणबांकुरों को समर्पित है ।

घर के ऊपर चट्टान गिरने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, गांव में मचा कोहराम

0

पिथौरागढ़, सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से लगे नेपाल के गांव में भूस्खलन होने की खबर है। भूस्खलन में चट्टान एक घर के ऊपर जा गिरी जिसमें मलबे में दब कर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मलबे में दबी वृद्धा को बचाव दल ने घायलावस्था में निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। वहीं घटना से गांव में कोहराम मचा है | मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा पिथौरागढ़ से सटे पड़ोसी देश नेपाल के अछाम जिले के तुर्माखांद भूल गांव में पहाड़ी दरक कर एक मकान पर जा गिरी। हादसा देर रात हुआ है। रविवार की रात एक बजे के आसपास जिले के तुर्माखांद भूल गांव में भारी भूस्खलन हुआ। इस दौरान पहाड़ से गिरी चट्टान और मलबा अमर बिष्ट के मकान पर गिरा। मलबे में दब कर अमर बिष्ट की भाभी हरिकला बिष्ट 45 वर्ष , भाई विरेंद्र बिष्ट और भतीजा संविधान बिष्ट की मलबे में दब कर मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना में गौशाला में दबकर 7 पशुओं की भी मौत हुई।

बताया जा रहा है कि इस हादसे में मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। अमर की मां नैना बिष्ट 65 वर्ष मलबे में दबी थी। सूचना मिलते ही बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गया था। बचाव दल ने नैना बिष्ट को मलबे से जिंदा निकाल कर अस्पताल में भर्ती किया। उन्होंने बताया कि अमर बिष्ट रविवार को किसी कार्य से गांव से बाहर गया था जिसके चलते उसकी जान बच गई। मलबे में अमर बिष्ट के सात जानवरों की भी मौत हो चुकी है।

 घिमतोली क्षेत्र में भारी वारिस का कहर दो आवासीय भवनो सहित दर्जनों गौशालायें खतरे की जद में

0

रुद्रप्रयाग- जनपद के घिमतोली क्षेत्र में वीते रात आई मूसलाधार वारिस लोगों को मुसीबत लेकर आई। क्षेत्र के गॉवो में भारी वारिस के चलते दो आवासीय भवन खतरे की जद में आ गये ह व दो दर्जन से अधिक गौशालाओं को नुकसान पहुंचनै की खबर है।

बीती रात्रि जनपद के घिमतोली क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होने तथा आकाशीय बिजली गिरने से दो मकानों सहित दो दर्जन गौशालाएं खतरे की जद में आ गयी है। क्षेत्र की पेयजल लाइनों सहित पैदल सम्पर्क मार्गों को भारी नुकसान हुआ है।
स्वारी गाँव के निचले हिस्से में सुरक्षा चैकडैम व सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त होने से गाँव को खतरा पैदा हो गया है। राजस्व उप निरीक्षक घिमतोली ने गाँव के विभिन्न तोको का स्थलीय निरीक्षण मूसलाधार बारिश होने तथा आकाशीय बिजली गिरने से हुए नुकसान का जायजा लिया है। ग्राम प्रधान बसन्ती देवी ने बताया कि स्वारी गाँव के पास आकाशीय बिजली गिरने से भारी नुकसान हुआ।क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह नेगी ने बताया कि मूसलाधार बारिश होने से गाँव के विभिन्न तोको में भूस्खलन होने से दो मकाने तथा दो दर्शन गौशालाएं खतरे की जद में आ गयी है। उन्होंने बताया कि भारी वारिस के कारण ग्रामीणों में भय बना हुआ है।

पोस्ट ऑफिस के खाताधारकों को मिलने लगी ये बड़ी सुविधा, जान लीजिए खुश हो जाएंगे

0

अगर आप भी पोस्ट ऑफिस (Post Office) के ग्राहक हैं तो आपके लिए काम की खबर है. पोस्ट ऑफिस आपको बड़ी सुविधा दे रहा है, तो अगर आप अब तक इसके बारे में नहीं जानते हैं तो अभी जान लें.

पोस्ट ऑफिस में 20 मई से नया नियम लागू कर दिया है. इसके तहत अब पोस्‍ट ऑफ‍िस में अकाउंट रखने वाले ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर भी कर सकते हैं. व‍िभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि पोस्‍ट ऑफ‍िस की तरफ से NEFT और RTGS की सुव‍िधा शुरू कर दी गई है.

ग्राहकों को मिलेगी NEFT की सुविधा

पोस्ट ऑफिस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, पोस्ट ऑफिस में 18 मई से NEFT की सुविधा शुरू हो गई है, जबकि 31 मई से RTGS की फैस‍िल‍िटी भी मिलने लगी है. यानी अब पोस्ट ऑफिस के ग्राहकों को पैसे भेजने में सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही अन्य बैंकों की तरह अधिक यूजर फ्रेंडली बन रहा है. इतना ही नहीं, आपको बता दें कि आपके लिए यह सुविधा 24×7×365 रहेगी.

NEFT और RTGS से पैसे भेजना है आसान

आपको बता दें कि सभी बैंक NEFT और RTGS की सुविधा देते हैं, और अब पोस्ट ऑफिस भी ये सुविधा दे रहा है. NEFT और RTGS के माध्यम से दुसरे खाते में पैसा भेजना बहुत आसान हो जता है. इससे आप झट से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. दरसल, ये इलेक्‍ट्रॉन‍िकली फंड ट्रांसफर का सकते हैं. इसके लिए भी नियम और शर्तें हैं. NEFT में पैसा ट्रांसफर करने की ल‍िम‍िट नहीं होती, जबक‍ि RTGS में आपको एक बार में कम से कम दो लाख रुपये भेजने होते हैं.

जानिये कितना लगेगा चार्ज?

इसके लिए आपको कुछ चार्जेज भी देने पड़ेंगे. अगर आप NEFT करते हैं तो इसमें 10 हजार रुपये तक ल‍िए आपको 2.50 रुपये+जीएसटी देना होगा. 10 हजार से 1 लाख रुपये तक के ल‍िए 5 रुपये+जीएसटी है. वहीं, 1 लाख से 2 लाख रुपये तक के ल‍िए 15 रुपये+जीएसटी और 2 लाख से अध‍िकी रकम के ल‍िए 25 रुपये+जीएसटी चार्ज के देना होगा.

मंकी पॉक्‍स को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन, जानें क्या है बचने के उपाय

0

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा मंकी पॉक्स को लेकर इमरजेंसी घोषित कर दिया गया है.

देश के चार राज्यों में इसके संक्रमित मिलने के बाद अब बिहार स्वास्थ्य विभाग ने भी इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने का कहा और साथ ही राज्य के सभी जिलों को एक विस्तृत गाइडलाइन भी भेज दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है की राज्य के किसी भी हिस्से में कोई मामला सामने आता है तो तुरंत ही इसकी सूचना स्वास्थ्य मुख्यालय को भेजी जाए.

विदेश यात्रा से लौटने वालों पर खास नजर
बिहार के सर्विलांस अफसर डा. रणजीत कुमार ने बताया कि अभी तक राज्य में मंकी पाक्स के संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. इसके बावजूद देश में फैलते संक्रमण को देखते हुए सभी जिलों को इससे संबंधित विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है. इस निर्देश में कहा गया है की विदेश यात्रा कर लौटने वाले लोगों पर नजर रखी जाए. मुख्य तौर पर ऐसे लोगों पर नजर रखी जाए जो पिछले 21 दिनों में विदेश से लौटे हों.

मंकीपॉक्स के लक्षण
सभी जिलों को मंकीपॉक्स के लक्षणों के बारे में भी जानकारी दी गई है. ताकि किसी तरह का संक्रमण दिखने पर वह स्वास्थ्य मुखयालय को इसकी जानकारी दे पाए.

सिरदर्द होना

बुखार आना

लिंफ नोड्स में सूजन होना

शरीर में दर्द और कमर दर्द होना

ठंड लगना

थकान महसूस होना

चेहरे और मुंह के अंदर छाले होना

हाथ-पैर में रैशेज होना

मरीजों को आइसोलेशन में रखने का निर्देश
राज्य के सभी जिलों से कहा गया है यदि मंकीपॉक्स का कोई भी संक्रमित मिलता है तो तुरंत उसकी संपर्क सूची तैयार की जाए और लक्षण वाले मरीजों को आइसोलेशन में रखा जाए. जिलों को ऐसे रोगियों के सैंपल संग्रह करने के निर्देश भी दिया गया है. सैंपल संग्रह करने के बाद सैंपल को जांच के लिए एपेक्स लैब चेन्नई भेजा जाएगा.
मंकीपॉक्स से बचने के उपाय
मंकीपॉक्स का लक्षण दिखते ही डॉक्टर से संपर्क करने की जरूरत है.

मंकीपॉक्स के लक्षण जैसे स्कीन में रैशेज हो तो, दूसरे के संपर्क में आने से बचना चाहिए.

जिस व्यक्ति में मंकीपॉक्स के लक्षण दिख रहे हैं, उनकी चादर, तौलिया या कपड़ों जैसी पर्सनल चीजों का इंस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

बार-बार अपने हाथों को साबुन या फिर सैनिटाइजर से साफ करते रहें.

मंकीपॉक्स के लक्षण दिखते ही घर के एक कमरे में अकेले रहें.

अपने पालतू जानवरों से भी दूरी बनाकर रखने की जरूरत है.

सीएम धामी ने नितिन गडकरी से की मुलाकात, विकास कार्यों पर हुई चर्चा

0

देहरादून।  सीएम धामी ने दिल्ली स्थित संसद भवन कक्ष में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की।  इस दौरान सीएम धामी ने नितिन गडकरी से राज्य में चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से प्रदेश के विभिन्न राजमार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में अधिसूचित किये जाने के लिए अनुरोध किया।  इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड में चल रही सड़क एवं परिवहन विभाग की योजनाओं की जानकारी भी दी।  मुख्यमंत्री ने बताया कि, चीन और नेपाल सीमा के निकट स्थित सामरिक महत्व के टनकपुर-बागेश्वर रेललाइन, रक्षा से जुड़े कार्य चल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी के मार्गदर्शन में इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास व कनेक्टीविटी में काफी काम हुआ है।  मुख्यमंत्री ने एनएच 109के  के जियोमेट्रिकल सुधार व चौड़ीकरण के कार्य के लिये उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग को निर्माण एजेंसी नामित किये जाने के साथ ही मसूरी में टू लेन टनल परियोजना के कार्य के लिए भी लोनिवि को कार्यदायी संस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से एनएच-09 के अंतर्गत पिथौरागढ़-अस्कोट मोटर मार्ग (किमी0 2.81 से किमी0 50.00) के लिए बीआरओ द्वारा प्रस्तुत डीपीआर की स्वीकृति, सितारगंज-टनकपुर मोटर मार्ग को 04 लेन में निर्मित किये जाने और एनएच-731के के अंतर्गत मझौला-खटीमा (13 किमी0) मोटर मार्ग को 04 लेन में परिवर्तित किये जाने के सम्बन्ध में भी अनुरोध किया। मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा से कामों सहित अन्य मुद्दों को लेकर सभी केंद्रीय मंत्रियों से चर्चा की।  इसके अलावा अन्य सड़कों की मंजूरी को लेकर चर्चा की गई।  इन प्रोजेक्ट को पूरा करने का आश्वासन केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिया।  प्रदेश के अन्य हिस्सों में ऑल वेदर के तहत मार्गों का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी प्रगति को लेकर समय-समय पर मुलाकात कर चर्चा की जाती है।

हत्या का खुलासा : मां को लेकर अभद्र टिप्पणी करनी पड़ी भारी, बेटे ने जहर देकर मार डाला अपना दोस्त

0

लालकुआं, उधमसिंह नगर के पंतनगर थाना क्षेत्र में विगत 2 मई को खटीमा निवासी एक युवक की हत्या का खुलासा पुलिसने कर दिया है। दरअसल युवक को एसके दोस्त ने ही जहर देकर मारा था, हत्या की वजह यह थी कि मृतक युवक हत्यारे की मां को लेकर यदा कदा अभद्र टिप्पणियां करता रहता था। पुलिस ने जांच के बाद हत्यारोपी दोस्त को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
विदित हो कि विगत दो मई को चौकी सिडकुल पर सूचना मिली कि ग्राम छतरपुर में किराये पर रहने वाला एक लड़का अपने कमरे में मृत पडा हैं। जिसकी शिनाख्त पीयूष राणा पुत्र सुनील राणा निवासी श्रीपुर बिचवा थाना खटीमा के रूप में हुई। जो कि मृतक अशोक लीलेन्ड कंपनी में काम करता था व अपने दोस्त सोनू पुत्र विनोद कुमार निवासी कंजाबाग थाना खटीमा के साथ छतरपुर में किराए के मकान में रहता था। एक दिन पूर्व ही मृतक का दोस्त सोनू अपने घर खटीमा गया था तथा मृतक का एक अन्य दोस्त अभिषेक राना पुत्र स्व0 पूरन सिंह निवासी. चारुबेटा, खटीमा उसके साथ रात में कमरे में रुका था। मृतक के कमरे की तलाशी ली गई तो उसके कमरे से मृतक के सामान के अलावा एक शीशी व एक एविल इंजेक्शन तथा बर्तनो में पका हुआ दाल और चावल मिले। पोस्टमार्टम में भी मृतक पीयूष राणा की मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो सका तथा मृतक का विसरा संरक्षित किया गया तथा परीक्षण हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया। जिसकी परीक्षण रिपोर्ट में मृतक के बिसरा एवं मौके से मिले भोजन दाल और चावल में जहर होने की पुष्टि हुई।
एसएसपी ऊधम सिंह नगर ने आज खुलासा करते हुए बताया कि मृतक के दादा रामकिशन निवासी. श्रीपुर बिचवा थाना खटीमा की तहरीर पर मामला दर्ज किया तथा अभिषेक राना से पुनः पूछताछ की गई तो उसके द्वारा अपना जुर्म कबुल कर बताया कि कि उसने ही पीयूष राणा के खाने में जहर मिलाकर उसकी हत्या की थी। दोस्त की हत्या करने में चौकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि वह मृतक पीयूष राना को पिछले 02 वर्ष से जानता था । पीयूष उसके घर पर भी आता जाता रहता था । पीयूष अक्सर अभिषेक की माँ के लिए गलत बोलता रहता था तथा उसकी माँ पर गलत नजर भी रखता था। जिससे क्षुब्ध होकर पीयूष को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से अभिषेक एक मई को घर से ही जहर लेकर पीयूष के साथ कंपनी में काम करने की बात कहकर उसके कमरे में आया तथा पीयूष कमरे में अकेला था मौका पाकर अभिषेक ने पीयूष के भोजन दाल व चावल में जहर सल्फास मिला दिया तथा आरोपी ने खुद खाना नहीं खाया। पीयूष ने खाना खाया तो रात में उसकी तबियत बिगडने लगी तो अभिषेक उसे मरते देखता रहा। जहर देकर अभिषेक मौके से इसलिए नहीं भागा कि कहीं पीयूष की कोई मदद ना कर दें । रात भर पीयूष तडपता रहा तथा अभिषेक उसके मरते देखता रहा। कमरे का दरवाजा बाहर से बन्द कर बस से वापस अपने घर खटीमा चला गया । सोनू जब ड्यूटी खत्म कर वापस कमरे में आया तो उसने देखा कि पीयूष कंबल ओढे लेटा हैं उसने उसे जगाने के लिए कंबल हटाया तो देखा कि पीयूष के मुँह से झाग निकला हैं तब सोनू ने इसकी सूचना सभी को दी ।
पुलिस ने हत्यारोपी दोस्त अभिषेक राणा को गिरफ्तार कर के आज अदालत में पेश किया गया |

खास खबर : कावड़ स्पेशल ट्रेन में बम की झूठी सूचना से मचा दिया हड़कंप, सूचना देने वाले युवक को जीआरपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

हरिद्वार, यात्रियों द्वारा विवाद होने पर की गई मारपीट का सबक सिखाने के लिए एक शराबी ने दिल्ली से चलकर हरिद्वार आ रही कावड़ स्पेशल ट्रेन में बम होने की झूठी सूचना देकर हड़कंप मचा दिया, जीआरपी पुलिस को देर रात करीब डेढ़ बजे ट्रेन में बम होने की सूचना मिली इस पर तत्काल जीआरपी पुलिस ने डॉग स्क्वाड टीम ,बीडीएस टीम, एंबुलेंस एवम फायर ब्रिगेड की टीम के साथ हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुँचकर ट्रेन की सघन तलाशी ली जिस पर बम की सूचना निराधार झूठी निकली, पुलिस ने बम की झूठी सूचना देने वाले शराबी गाजियाबाद निवासी रिंकू वर्मा को गिरफ्तार कर लिया । सूचना देने वाले ने ट्रेन में यात्रियों से झगड़ा होने के बाद सबक सिखाने के लिए 112 नंबर पर कॉल करके बम होने की सूचना दी थी ।

रात को करीब डेढ़ बजे दिल्ली से हरिद्वार पहुंचने वाली कावड़ स्पेशल ट्रेन से एक व्यक्ति ने कंट्रोल रूम को सूचना दी कि ट्रेन में कुछ संदिग्ध लोग हैं और इनके पास बम है यह लोग ट्रेन में बम रख इसे उड़ाने की योजना बना रहे हैं कंट्रोल रूम को मिली इस सूचना के बाद जीआरपी पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया ट्रेन के पहुंचने से पहले ही एसएसपी जीआरपी ददन पाल सिंह ,एएसपी अरुणा भारती थानाध्यक्ष जीआरपी अनुज कुमार थानाध्यक्ष आरपीएफ बम निरोधक दस्ते ,डॉग स्क्वाड और फायर बिग्रेड की गाड़ियों के साथ पहुंच गए स्टेशन पहुच गए ,और जब ट्रेन के आते ही प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन को घेर तमाम कावड़ियों को ट्रेन से नीचे उतारा और पूरी ट्रेन की तलाशी ली, मगर तलाशी में कुछ नहीं मिला, इसके बाद पुलिस ने रेलवे स्टेशन परिसर से ही ट्रेन से उतरे रिंकू वर्मा निवासी गाजियाबाद को भी धर दबोचा थाने लाकर पूछताछ करने नशे में धुत रिंकू ने बताया कि ट्रेन में उसकी साथ में ही बैठे कुछ लड़कों से कहासुनी हो गई थी जिसके बाद उन्होंने उसकी पिटाई कर दी थी और उनको सबक सिखाने के लिए उसने ट्रेन में बम होने की फर्जी सूचना कंट्रोल रूम को दी ,एसएसपी जीआरपी ददन पाल सिंह ने बताया कि कावड़ के दौरान ट्रेन में बम होने की सूचना खुद में एक बड़ी सूचना थी जिसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल ट्रेन के पहुंचते ही उसे गहनता से चेक कराया, लेकिन बम होने की सूचना फर्जी निकली शराब के नशे में धुत होकर कंट्रोल रूम को ऐसी फर्जी सूचना देने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाद में ट्रेन को रवाना कर दिया गया , आरोपी का मेडिकल करवा कर संबंधित धारायों में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।

 

चौकी प्रभारी ने कावड़ियों को प्रसाद में वितरित की खीर, पीने पानी की भी की व्यवस्थाMay be an image of 4 people, people sitting, people standing and outdoors

ऋषिकेश, सावन के सोमवार के अवसर पर प्रभारी निरीक्षक मुनी की रेती द्वारा चौकी ढालवाला पर कावड़ यात्रा के दौरान टिहरी जनपद सीमा मे शिव भक्तों के प्रवेश करने पर शिव भक्तों व कावड़ियों को खीर का प्रसाद खिलाकर उनका स्वागत किया गया। चौकी ढालवाला पर चौकी प्रभारी सचिन पुंडीर व सिपाहियों

द्वारा अपने ड्यूटी के साथ-साथ कावड़ियों के लिए खीर प्रसाद वितरित कर कावड़ियों की सेवा की गई। इसके साथ ही चौकी पर पानी का टैंक लगाकर आने जाने वाले कांवरियों के लिए शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था भी की गई । टिहरी पुलिस के इस नेक कार्य के लिए शिव भक्तों ने टिहरी पुलिस का धन्यवाद किया ।

 

51वीं केंद्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट 22 का आगाज़May be an image of 12 people, people standing and outdoors

देहरादून, केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी में 51वीं के.वि.सं. राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2022 के अंतर्गत फुटबॉल ( U-14) बालिका वर्ग प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ | 25 से 29 जुलाई 2022 तक चलने वाली पाॅंच दिवसीय प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय संगठन के देहरादून, पटना, गुरुग्राम, दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरु, जयपुर, तिनसुकिया एवं एर्नाकुलम कुल 9 संभागों की श्रेष्ठ टीम खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगी |
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सविता कपूर, विधायक, देहरादून कैंट एवं विशिष्ट अतिथि सुश्री अंजना थापा, U-20 राष्ट्रीय फुटबॉल टीम की सदस्या ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढाई |
सर्वप्रथम स्काउट्स एवं गाइड्स के बच्चों ने हर्ष ध्वनि कर मुख्य अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया | माम चन्द जी प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून की अगवानी में सुश्री मीनाक्षी जैन, उपायुक्त, केंद्रीय विद्यालय संगठन ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि
श्रीमती सविता कपूर, विधायक, देहरादून कैंट के साथ प्रतियोगिता स्थल पर ध्वजारोहण किया,
तदुपरांत बैंड की ओजस्वी धुन पर एन.सी.सी. कैडेट्स, स्काउट्स एवं गाइड्स तथा नौ संभागों से आए खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर सलामी दी. मार्च पास्ट के उपरांत सभी ने खेल शपथ लेकर नियमों के पालन का संकल्प लिया और खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की | तत्पश्चात सम्मानीया उपायुक्त ने मुख्य अतिथि का हरित स्वागत किया.डा़ सुकृति रैवानी, सहायक आयुक्त, के.वि. सं. देहरादून संभाग ने विशिष्ट अतिथि को शाॅल भेंट कर स्वागत किया | श्रीमती माला तिवारी, सहायक आयुक्त, के. वि. सं., देहरादून संभाग ने के. वि.सं. मुख्यालय से पधारे श्री बीनू अशोकन, राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के तकनीकी पर्यवेक्षक तथा श्री कैलाश जोशी, मुख्य रैफ़री को पौधा भेंटकर हरित स्वागत किया.
तदुपरांत प्राचार्य श्री माम चन्द, केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून ने पर्यवेक्षिका
श्रीमती मिक्की खुल्बे, प्राचार्या, के. वि. आई. आई. पी. देहरादून का हरित स्वागत किया |
आदरणीया उपायुक्त महोदया सुश्री मीनाक्षी जैन ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा सभी गणमान्य अतिथियों का अभिवादन तथा धन्यवाद किया. शुभकामनाएँ देते हुए उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने हेतु प्रोत्साहित किया |
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत, योग आसनों एवं नृत्य के द्वारा मनमोहक आकर्षक प्रस्तुति से सभी को सम्मोहित कर दिया | मुख्य अतिथि महोदया श्रीमती सविता कपूर ने खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएँ दीं |

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सुश्री अंजना थापा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया, उपायुक्त महोदया ने स्मृति चिह्न भेंट कर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का सम्मान किया |
प्राचार्य ने कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य अतिथियों, खेल विशेषज्ञों, विभिन्न संभागों से आए अनुरक्षकों तथा प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा सभी को सर्वश्रेष्ठ खेल प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएँ दी |
खेल प्रतियोगिता की शुरुआत गुरुग्राम एवं पटना संभाग के बीच मैच से हुई. माननीय मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, उपायुक्त महोदया तथा अन्य माननीय अतिथियों ने खेल स्थल पर दोनों समूहों को शुभकामनाएँ देकर मैच शुरु करने की अनुमति दी. दोनों समूहों के बीच संपन्न इस संघर्षपूर्ण मैच में गुरुग्राम संभाग ने 2- 0 से विजय प्राप्त की, दूसरा मैच जयपुर तथा दिल्ली संभाग के मध्य हुआ. इस मैच को दिल्ली संभाग ने 1-0 से जीता | मध्याह्न से पूर्व तीसरा मैच बैंगलुरु तथा एर्नाकुलम के बीच हुआ |

 

संयुक्त निदेशक के.एस. चौहान को मीडिया सेंटर हल्द्वानी से किया गया सम्बद्धMay be an image of 1 person and text

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मीडिया सेंटर हल्द्वानी को अधिक प्रभावशाली एवं सक्षम बनाये जाने तथा कुमॉयू मण्डल के अन्तर्गत आने वाले समस्त जनपदों के ग्रामों तक राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के सफल प्रचार-प्रसार एवं उन समस्त कार्यों को आम जन मानस तक मीडिया तंत्र के माध्यम से पहुंचाने हेतु संयुक्त निदेशक श्री के.एस. चौहान को अग्रिम आदेशों तक मीडिया सेंटर हल्द्वानी में सम्बद्ध किया गया है।
इस संबंध में विशेष प्रमुख सचिव श्री अभिनव कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार श्री के. एस. चौहान पूर्व की भांति समय-समय पर माननीय मुख्यमंत्री के नई दिल्ली भ्रमण कार्यक्रम के दौरान दिल्ली में उपस्थित रहते हुए मीडिया से समन्वय स्थापित करेंगे एवं राज्य सरकार के विकास कार्य योजनाओं को राष्ट्रीय मीडिया में भी प्रचार-प्रसार का कार्य सम्पादित करेंगे। संयुक्त निदेशक सूचना श्री के.एस. चौहान को कार्यालय महानिदेशक सूचना में आवंटित कार्यों को उप निदेशक सूचना श्री मनोज श्रीवास्तव को आवंटित किया गया है।