Wednesday, April 17, 2024
HomeUncategorized घिमतोली क्षेत्र में भारी वारिस का कहर दो आवासीय भवनो सहित दर्जनों...

 घिमतोली क्षेत्र में भारी वारिस का कहर दो आवासीय भवनो सहित दर्जनों गौशालायें खतरे की जद में

रुद्रप्रयाग- जनपद के घिमतोली क्षेत्र में वीते रात आई मूसलाधार वारिस लोगों को मुसीबत लेकर आई। क्षेत्र के गॉवो में भारी वारिस के चलते दो आवासीय भवन खतरे की जद में आ गये ह व दो दर्जन से अधिक गौशालाओं को नुकसान पहुंचनै की खबर है।

बीती रात्रि जनपद के घिमतोली क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होने तथा आकाशीय बिजली गिरने से दो मकानों सहित दो दर्जन गौशालाएं खतरे की जद में आ गयी है। क्षेत्र की पेयजल लाइनों सहित पैदल सम्पर्क मार्गों को भारी नुकसान हुआ है।
स्वारी गाँव के निचले हिस्से में सुरक्षा चैकडैम व सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त होने से गाँव को खतरा पैदा हो गया है। राजस्व उप निरीक्षक घिमतोली ने गाँव के विभिन्न तोको का स्थलीय निरीक्षण मूसलाधार बारिश होने तथा आकाशीय बिजली गिरने से हुए नुकसान का जायजा लिया है। ग्राम प्रधान बसन्ती देवी ने बताया कि स्वारी गाँव के पास आकाशीय बिजली गिरने से भारी नुकसान हुआ।क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह नेगी ने बताया कि मूसलाधार बारिश होने से गाँव के विभिन्न तोको में भूस्खलन होने से दो मकाने तथा दो दर्शन गौशालाएं खतरे की जद में आ गयी है। उन्होंने बताया कि भारी वारिस के कारण ग्रामीणों में भय बना हुआ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments