Thursday, May 1, 2025
Home Blog Page 851

हल्ला बोल- महगॉई को लेकर दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में होगी कांग्रेस की महारैली

0

“करण म्हारा के नेतृत्व में उत्तराखंड से हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता करेंगे दिल्ली कूच 22 अगस्त को रैली की सफलता के लिए सभी जिलों के अध्यक्षों नगर अध्यक्षों सहित प्रदेश पदाधिकारियों की दून में बैठक”

रुद्रप्रयाग- देश में आसमान छूती महंगाई व बढ़ती बेरोजगारी को लेकर आगामी 4 सितंबर 2022 को दिल्ली के रामलीला मैदान में काग्रेंस पार्टी द्वारा हल्ला बोल रैली का आयोजन किया जा रहा है।
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रैली की सफलता के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने स्वयं कमान संभालते हुए 22 अगस्त को उत्तराखंड कांग्रेस के पदाधिकारियों के अलावा प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों नगर कांग्रेस के अध्यक्षों 2022 के विधानसभा चुनाव लड़े प्रत्याशियों के साथ रैली की सफलता के लिए व्यापक बैठक देहरादून में बुलाई गई है
वहीं दूसरी ओर श्री नेगी ने कहा कि भाजपा शासन में महंगाई अपने चरम पर है जरूरत की सभी चीजें फल सब्जी डाली दोगुने दाम पर मिल रही है पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की बेतहाशा बढ़ते दाम आम आदमी का जीना मुश्किल कर रहे हैं उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार महंगाई पर काबू पाने में विफल साबित हुई है देश के प्रधानमंत्री चुनावों से पहले महंगाई कम करने की बातें जरूर करते हैं लेकिन चुनाव होते ही महंगाई चरम पर चली जाती है प्रधानमंत्री के 8 वर्ष के कार्यकाल में महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई है जिसे आम आदमी महंगाई के बोझ को सहन करने में असमर्थ होता जा रहा है भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में वृद्धि कर अपने चहेते घरानों की जेब भरने के लिए आम आदमी की जेब पर डाका डाला जा रहा है
उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा कि इसी कार्यक्रम के तहत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करण माहरा के आव्हान पर पूरे प्रदेश में जिला महानगर ब्लॉक व नगर स्तर पर मुख्य सार्वजनिक स्थानों में चौपाल या गोष्टी के माध्यम से महंगाई पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं कांग्रेस पार्टी इन कार्यक्रमों के माध्यम से आसमान छूती महंगाई आम आदमी की पहुंच से दूर होती जरूरी सामान की कीमतों में लगातार वृद्धि बढ़ती बेरोजगारी तथा मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के बीच ले जाने का काम करेगी एवं आम जनता से इन बिंदुओं पर चर्चा करेगी।

अल्मोड़ा में कांग्रेसजनों ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला, अधीनस्थ चयन आयोग भर्ती घोटाले में सीबीआई जांच की मांग

0

अल्मोड़ा, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण मेहरा के निर्देश पर आज अल्मोड़ा में यूके एसएससी (उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग) भर्ती में हुए घोटाले के विरोध में प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया।अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार अल्मोड़ा के कांग्रेसजन आज दोपहर चौहानपाटा में एकत्रित हुए तथा प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय ने कहा कि जीरो टालरेंस का दावा करने वाली भाजपा सरकार का असली चेहरा आज जनता के बीच आ चुका है।प्रदेश के पढ़े लिखे मेहनतकस बेरोजगारों के साथ जो अन्याय भाजपा की इस सरकार में एक साजिश के तहत हुआ है उसको इस प्रदेश का बेरोजगार नवयुवक भुला नहीं सकता है।उन्होंने कहा कि यह निश्चित है कि सरकार की आढ़ में बड़े लोगों के वृहदहस्त से ही इतना बड़ा भर्ती घोटाला संभव हुआ।उन्होंने आगे कहा कि इस भर्ती घोटाले में बड़े चेहरों को बचाने का कार्य यदि भाजपा सरकार द्वारा किया जाएगा तो कांग्रेस सड़कों में उतरकर वृहद जन आन्दोलन करने को बाध्य होगी।उन्होंने उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग में हुए भर्ती घोटाले की सी बी आई जांच की भी मांग की।उन्होंने कहा कि जीरो टालरेंस की इस सरकार में हुए इस घोटाले से उत्तराखंड के युवाओं को गहरा आघात लगा है।उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी इस घोटाले का पर्दाफाश नहीं करती तो यह निश्चित था कि भाजपा की सरकार इस मामले को ठंडे बस्ते में डालकर इसे दबाने में सफल हो जाती।नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने कहा कि इस भर्ती घोटाले से उत्तराखंड का युवा स्तब्ध है।इस भाजपा की सरकार में पढ़ा लिखा मेहनतकस युवा पीछे रह जा रहा है और जो घोटालेबाज हैं वह लाखों रूपये लेकर इन नौकरियों की बंदरबांट कर रहे हैं।श्री रौतेला ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस भर्ती घोटालें में संलिप्त प्रत्येक व्यक्ति के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाए।प्रदेश सचिव परितोष जोशी ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग में हुआ यह भर्ती घोटाला इस सरकार की कथनी और करनी को साफ स्पष्ट करता है।कांग्रेसजनों ने एक स्वर में इस भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की।पुतला दहन कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय,कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला,प्रदेश सचिव परितोष जोशी,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी,कांग्रेस जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक,जिला सचिव दीपांशु पाण्डेय,प्रदेश सचिव राबिन मनोज भण्डारी,जिला महासचिव गीता मेहरा,जया जोशी,रमेश नेगी,शहाबुद्दीन,प्रकाश बिष्ट,ललित सतवाल,राजेन्द्र प्रसाद,मनोज सनवाल सहित दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

भारी बारिश से आपदा जैसे हालात : कई गांवों का संपर्क टूटा, एसडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन एक दिन बाद भी जारी

0

देहरादून, राज्य में भारी बारिश ने भयावह हालत पैदा कर दिये, राज्य के तीन जिलों में बादल फटने की घटना से देहरादून के मालदेलता में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, लेकि जिला प्रशासन और एसडीआरएफ ने आपदा की इस घड़ी दिनरात एक कर लोगों की मदद की, आपदा जैसे हालात में एसडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन एक दिन बाद भी जारी रहा। देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में भारी बारिश के चलते आई आपदा के बाद रविवार सुबह फिर से एसडीआरएफ की टीमों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। यहां पर पांच लोग नदी में बह गए थे। इसके अलावा सरखेत से सटे ग्वाड़ में भी एसडीआरएफ की टीम ने अभियान चलाना शुरु कर दिया है। वही सोडा सरोली में जो लोग लापता हुए थे उनकी तलाश में भी जॉली ग्रांट पोस्ट से एसडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है। सहस्त्रधारा पोस्ट के इंचार्ज इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी ने बताया कि अतिरिक्त जवानों को सर खेत और ग्वाड गांव के लिए बुलाया गया है।

यहां पर नदी में उतरकर जवान लोगों को तलाश रहे हैं। वहीं स्थानीय लोगों और पुलिस की भी मदद ली जा रही है। गोताखोरों को भी नदी में उतारा गया है। उधर डीजीपी अशोक कुमार भी आपदा क्षेत्र में पहुंच गए हैं। वह यहां पर नुकसान का जायजा ले रहे हैं और टीम को निर्देशित कर रहे हैं।
सरखेत में 25 मकान और प्राइमरी स्कूल क्षतिग्रस्त
देहरादून के मालदेवता, सौंग और बांदल घाटी क्षेत्र में बारिश ने भारी तबाही मचाई। इस कारण मालदेवता, सरखेत, तिमली, मानसिंहवाला, भैंसवाड़ा, सेरकी और छमरोली में नुकसान हुआ। सरखेत से तीन घायलों को एयरलिफ्ट किया गया। यहां पांच लोग लापता हैं। दो पुल बुरी तरह क्षतिगस्त हुए हैं। जबकि, सड़कें जगह-जगह बह गई हैं।

राहत और बचाव कार्यों में सेना की भी मदद ली जा रही है। डीएम देहरादून सोनिका के अनुसार, अतिवृष्टि की वजह से सरखेत में 25 मकान, प्राइमरी स्कूल और छह दुकानें क्षतिग्रस्त हुईं। सरखेत में भैंसवाड़ के मुसनीवाला खाला के पास मलबा आने से तीन लोग घायल हुए, जिन्हें हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट करते हुए मैक्स अस्पताल पहुंचाया गया, पांच लोग अभी भी लापता हैं। जबकि, 28 पशुओं की मौत हुई। डीएम सोनिका और एसएसपी दलीप कुंवर अफसरों के साथ सरखेत पहुंचे। डीएम सोनिका के अनुसार, जिलेभर में 1270.20 लाख के नुकसान का शुरुआती अनुमान है।

सरखेत के लापता पांच लोगों की तलाश जारी

सरखेत में राजेंद्र राणा (40) पुत्र रंजीत सिंह राणा, अनिता राणा (38) पत्नी राजेंद्र राणा और सुरेंद्र सिंह (45) तीनों निवासी जैत्वाड़ी टिहरी, जगमोहन पुत्र बचन सिंह (28) और विशाल (15) पुत्र रमेश सिंह कैंतुरा दोनों निवासी सरखेत तिमली मानसिंह मजला भैंसवाड़ा लापता हैं। दिनेश (39), सुनीता (36), सोनदेई (60) निवासी सरखेत तिमली मानसिंह भैंसवाड़ा को एयरलिफ्ट किया गया।

भारी बारिश में सात लापता, 11 घायल
देहरादून में अतिवृष्टि के कारण उफनाई सौंग नदी ने जमकर कहर बरपाया। रायपुर-थानो रोड पर पुल का करीब 50 मीटर हिस्सा टूट गया। तड़के अंधेरे के चलते दो कार, एक बाइक और एक स्कूटर नदी में जा गिरे। इस कारण 11 लोग नदी में बह गए, जिनमें से नौ लोगों को बचा लिया गया, जबकि दो लोग अभी भी लापता हैं। थानो रोड पर क्रिकेट स्टेडियम और सौड़ा सरौली के बीच सौंग नदी पर पुल बना है।

लेकिन, तड़के नदी में पानी के तेज बहाव के कारण सौड़ी सरौली की तरफ पुल का एक हिस्सा टूटकर बह गया। इस बीच, अंधेरे में यहां से गुजरते वक्त चार वाहन नदी में जा गिरे। इसके बाद रानीपोखरी एसओ शिशुपाल राणा, रायपुर एसओ मनमोहन नेगी एवं मुख्य आरक्षी अनूप रमोला की अगुवाई में टीमों ने रेस्क्यू शुरू किया। तीन सौ मीटर दूर बहे लोगों को देखा गया। वे झाड़ियों में अटके हुए थे। स्थानीय लोगों की मदद से एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने नौ लोगों को रेस्क्यू किया, जिन्हें जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कई गांवों का टूटा संपर्क :

आपदा के कारण देहरादून और टिहरी जिले के दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया। कुमाल्डा लालपुल होकर टिहरी के कद्दूखाल जाने वाली रोड क्षतिग्रस्त होने से खेतू, घोलगिरी, दुगड़ा, पट्टी गांवों का आवागमन ठप हो गया। दोपहिया तो निकल सकते हैं, पर चौपहिया वाहन नहीं निकल पाएंगे। मसूरी-ऋषिकेश होकर जाना होगा: कद्दूखाल जाने के लिए लोगों को मसूरी या ऋषिकेश होकर जाना होगा। धनचूला निवासी सुरेश, भगत सिंह, सोबन सिंह, श्याम सिंह ने सड़क की जल्द मरम्मत करवाने की मांग उठाई है। दूसरी ओर, सौंग नदी को जोड़ने वाले पुल के पास सड़क क्षतिग्रस्त होने से द्वारा, अपवांणी, बेलंग, अमोली, बिंजोली, मालूबण गांव भी अलग-थलग पड़ गए हैं। परवल में नदी में फंसे युवक को बचाया: देहरादून। भारी बारिश के चलते प्रेमनगर के पास परवल में नदी का जलस्तर बढ़ गया। शुक्रवार रात युवक फंस गया, जिसे एसडीआरएफ जवान सुशील कुमार की अगुवाई में टीम ने अंधेरे में ही रेस्क्यू किया। तब नदी में ज्यादा पानी था, इस कारण रेस्क्यू में परेशानी हुई। उसे सकुशल बाहर निकाल लिया गया। उसने अपना नाम शिव प्रसाद बताया। उसने बताया कि वह दैनिक मजदूरी करता है।

एक ही परिवार के पांच लोगों का रेस्क्यू किया

रायपुर एसओ मनमोहन नेगी के अनुसार, दून के एक परिवार के पांच लोग रुद्रप्रयाग जा रहे थे। उनकी कार पुल टूटा होने के चलते नदी में जा गिरी। इस कार में सवार पंकज (49) पुत्र एमएस बुटोला निवासी नेहरूग्राम, देवेंद्र (58 वर्ष) पुत्र टीएस बुटोला निवासी लेन-5बी बंजारावाला, सतेंद्र (42 वर्ष) पुत्र गोविंद सिंह निवासी बंगाली कोठी बंजारावाला, सतेंद्र की पत्नी सुषमा (37 वर्ष) और बेटा सार्थक (10 वर्ष) को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया, रायपुर एसओ के अनुसार, एक कार में प्रभात जोशी निवासी सौड़ा सरौली पिता गीताराम संग जा रहे थे। वे भी टूटे हुए पुल पर अंधेरे में कार समेत नदी में जा गिरे। प्रभात को बचा लिया गया, लेकिन उनके पिता लापता हैं। प्रभात टापू पर फंसा हुआ था। दूसरी ओर, स्कूटर समेत नदी में गिरे तीन युवक कुणाल (18 वर्ष) पुत्र मनोज, सुमित (19 वर्ष) पुत्र राजू और विकास (22 वर्ष) पुत्र विश्वनाथ तीनों निवासी गोविंदघाट को रेस्क्यू किया गया। एक बाइक में जा रहा दीपक रावत निवासी सौड़ा सरौली पुल से नीचे गिरकर लापता हो गया।

एसडीआरएफ के जवान फरिश्तें बनकर फंसे लोगों को पहुँचा रहे मदद :

मालदेवता के सरखेत में बादल फटने से आई आपदा में एसडीआरएफ के जवान फरिश्तें बनकर फंसे लोगों तक पहुंचे। रात में पौने तीन बजे घनघोर अंधेरा था और पानी आने से रास्ते बंद हो गए थे। टीम ने साहस का परिचय देकर करीब 12 किलोमीटर पैदल चलकर सौ से ज्यादा लोगों की जिंदगी बचाई। खौफ के साए में मदद का इंतजार कर रहे लोग एसडीआरएफ की टीम को देखकर भावुक होकर रो पड़े। पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों ने टीम की दिल से सराहना की। टीम ने सुबह तीन बजे से शाम चार बजे तक 13 घंटे अभियान चलाया। उधर, एसडीआरएफ के सेनानायक मणिकांत मिश्रा खुद आपदा क्षेत्र में पहुंचे और रस्सियों के सहारे लोगों को रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। पूरे दिन टीम का नेतृत्व करते रहे।
प्रेमनगर में नदी फंसे युवक को बचाकर एसडीआरएफ की सहस्त्रधारा पोस्ट की टीम रात को करीब एक बजे वापस लौटी थी। टीम के जवान अभी कपड़े बदलकर खाना खाकर सोने की तैयारी ही कर रहे थे कि मालदेवता के सरखेत में बादल फटने और सैकड़ों लोगों के फंसने की सूचना मिली। टीम पोस्ट इंचार्ज इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी की अगुवाई में टीम बचाव उपकरण लेकर बिना देर किए रवाना हो गई। इंस्पेक्टर भंडारी ने बताया कि उनके साथ सुशील कुमार, योगेश रावत, मुकेश रावत, प्रवीण चौहान, विमल, टिंकु, संजय चौहान, दीपक पंत आदि जवान थे। सहस्त्रधारा से ब्रहमपुरी पहुंचने पर रास्ता बंद मिला, दूसरी तरफ जौल पहुंचे तो वह रास्ता भी बंद मिला। टीम ने तय किया कि पैदल ही निकला जाए। फोर्ट बेनियन रिसॉर्ट्स से करीब 35 लोगों को रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित जगह पर पुलिस एवं ग्रामीणों की मदद से भिजवाया। वहीं डिफेंस स्कूल में फंसे बच्चों एवं स्टाफ को भी सुरक्षित रहने को अलर्ट कर आगे बढ़ गए। सरखेत के पास गदेरा जंगल रिसोर्ट में भी करीब 40 लोगों को रेस्क्यू किया। मुख्यालय से परविंद्र धस्माना की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया।

एसडीआरएफ की टीम ने
संभाला मोर्चा :

सरखेत में जब एसडीआरएफ की सबसे पहले पहुंची तो यहां पर मलबे में कई लोग दबे थे। ग्रामीणों में चीखपुकार मची थी। यहां पर रेस्क्यू अभियान शुरू किया और पांच लोगों को सकुशल निकाला और प्राथमिक उपचार दिलाया। वहीं तीन लोगों को अस्पताल भिजवाया। इसके अलावा पांच लोगों के बह जाने की सूचना है। एसडीआरएफ के नायक मनिकांत मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और टीम की पीठ थपथपाई, सोडा सरोली में पुल टूटने परएसडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाला। यहां पर मुख्य आरक्षी अनूप रमोला की अगुवाई में घंटों तक अभियान चलाकर नौ लोगों को रेस्क्यू किया गया। जवान यशवंत सिंह, राकेश राणा, नवीन प्रसाद, दिग्पाल, सुरेश मलासी आदि उनकी टीम में शामिल थे।

इमरान खान की मुश्किलें बढ़ी, विदेशी फंडिंग मामले में हो सकती है गिरफ्तारी

0

इस्लामाबाद  । विदेशी फंडिंग मामले में अगर इमरान खान जांच समिति के सामने पेश होने या मामले से संबंधित नोटिस का जवाब देने में विफल रहते हैं, तो पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) उन्हें गिरफ्तार करेगी। जांच एजेंसी को पार्टी के फंड और खातों का ब्योरा हासिल करने के लिए इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए अदालत से अनुमति मिलेगी। सूत्रों ने कहा, पीटीआई प्रमुख को गिरफ्तार करने का अंतिम फैसला तीन नोटिस जारी करने के बाद लिया जा सकता है।
एफआईए ने शुक्रवार को इमरान खान को दूसरा नोटिस जारी किया। पूर्व प्रधानमंत्री को पहला नोटिस 10 अगस्त को मिला था, लेकिन उन्होंने एफआईए जांच दल के सामने पार्टी के फंड और खातों का विवरण देने से इनकार कर दिया। सूत्रों ने खुलासा किया कि पांच और पीटीआई कंपनियों का पता लगाया गया था, जिनका पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) और एफबीआर को सौंपी गई रिपोर्ट में उल्लेख नहीं किया गया था।
ये कंपनियां अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, यूके और बेल्जियम में काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि एफआईए ने उनकी ऑडिट रिपोर्ट एकत्र की है। सूत्रों ने कहा कि एफआईए बैंकिंग सर्किल ने बार-बार पीटीआई प्रमुख से बैंक खातों का विवरण देने के लिए कहा है, लेकिन खान ने अपने कानूनी वकील के माध्यम से जवाब देते हुए कहा कि वह न तो एफआईए के प्रति जवाबदेह है और न ही वह उन्हें कोई जानकारी देने के लिए मजबूर कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि पीटीआई प्रमुख ने एफआईए को दो दिनों के भीतर नोटिस वापस नहीं लेने पर कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी थी। सूत्रों ने कहा, एफआईए ने इमरान को चुनाव आयोग से तथ्यात्मक जानकारी छिपाने का दोषी साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत एकत्र किए हैं। सूत्रों ने कहा कि तीसरा और संभवत: अंतिम नोटिस अगस्त के अंत से पहले अगले हफ्ते जारी किया जाएगा।

रोड पार करने के लिए फुट ओवरब्रिज पर यूं चलाया ऑटो, वायरल हो गया वीडियो

0

महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक व्यक्ति ने व्यस्त मुंबई-अहमदाबाद हाईवे को पार करने के लिए फुट ओवरब्रिज के ऊपर अपने ऑटोरिक्शा (Auto drive over foot over bridge) को चलाया.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो जाने के बाद पुलिस चालक का पकड़ने का प्रयास कर रही है. एक प्रशासनिक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी स्थानीय मीडिया के साथ साझा की है.

ड्राइवर की तलाश जारी

पुलिस के अधिकारी ने कहा कि वीडियो देखने से प्रतीत होता है कि यह घटनाक्रम महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार (Virar) में सामने आया है. केस दर्ज होने के बाद अब उस ऑटो ड्राइवर को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है. अधिकारियों ने यह भी कहा, ‘हम और जानकारी के लिए उस वायरल वीडियो (Viral video) का अध्ययन कर रहे हैं जिसमें ड्राइवर ने फुट ओवरब्रिज पर अपने ऑटोरिक्शा को चलाने के लिए रैंप का इस्तेमाल किया.’

आप भी देखिए वायरल वीडियो

 

अब इस वायरल हो रहे वीडियो को कई लोग पसंद कर रहे हैं तो कई इसे नापसंद भी कर रहे हैं. लोग अपने अपने तरीके से इसपर रिएक्शन इनमें से कई लोगों ने इसे यातायात नियमों का खतरनाक तरीके से उल्लंघन का उदाहरण बताया है.

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे प्रोजेक्ट में सर्किल रेट बढ़ाने की रखी मांग

0

देहरादून, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से आज दिल्ली में मुलाकात कर कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने उन्हें ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे प्रोजेक्ट के अंतर्गत श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में परियोजना प्रभावितों को सर्किल रेट बढ़ाकर मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने रेलवे मंत्री से लारा कोर्ट के निर्णयों को लागू करने एवं प्रभावित परिवारों के सभी भाईयों को मुआवजा देने व श्रीनगर में अंशिक क्षतिग्रस्त मकानों को भी मुआवजा देने की मांग की। इसके साथ ही केन्द्रीय मंत्री से प्रदेश की ग्राम पंचायतों को भारत नेट प्रोजेक्ट से जोड़ने का भी आग्रह किया। जिस पर केन्द्र रेलवे मंत्री ने सकारात्मक रूख अपनाते हुये कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इससे पहले कैबिनेट मंत्री डॉ0 रावत ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से शिष्टाचार मुलाकात की।

कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने दिल्ली में आज केन्द्रीय रेलवे, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। डॉ0 रावत ने केन्द्रीय रेलवे मंत्री से ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना पर विस्तृत चर्चा कर परियोजना प्रभावितों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में सर्किल रेट की दर बढ़ाकर नये सर्किल रेट पर परियोजना प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग की। डॉ0 रावत ने बताया कि रेलवे परियोजना से प्रभावित लोग उचित मुआवजे से वंचित हैं। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री के समक्ष लारा कोर्ट के फैसलों के तहत प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग भी रखी। इस दौरान डॉ0 रावत ने केन्द्रीय रेलवे मंत्री के समक्ष प्रभावित परिवार के एक ही व्यक्ति को मुआवजा देने का मुद्दा रखा, उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था से परिवार के अन्य भाईयों को मुआवजा नहीं मिल पा रहा है, जिस पर डॉ0 रावत ने केन्द्रीय मंत्री से प्रभावित परिवार के सभी भाईयों को मुआवजा आवंटित करने की मांग की। श्रीनगर, स्वीत एवं अन्य जगहों पर आंशिक एवं पूर्ण क्षतिग्रस्त मकानों का मुआवजा दिये जाने की मांग भी केन्द्रीय मंत्री के समक्ष रखी साथ ही उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को उत्तराखंड प्रवास पर आने के लिये आमंत्रित किया। प्रदेश की पंचायतों को हाई स्पीड इंटरनेट से जोड़ने के लिये डॉ. रावत ने केन्द्रीय मंत्री से उत्तराखंड में भी भारत नेट प्रोजेक्ट शुरू करने की बात कही। डॉ0 रावत ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सकारात्मक रूख अपनाते हुये रेलवे परियोजना से प्रभावितों की समस्याओं को दूर करने एवं उचित मुआवजा देने के लिये शीघ्र कार्यवाही करने का भरोसा दिया। इससे पहले कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने नव निर्वाचित उपराष्ट्रपति से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर उन्होंने उपराष्ट्रपति को राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू करने की जानकारी दी और प्राथमिक स्तर पर बालवाटिका संचालित करने सहित भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया।

सेना भर्ती रैली पहले दिन 3662 युवाओं ने किया रजिस्ट्रेशन 2347 युवाओं ने लगाई दौड

0

रानीखेत । कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत में सेना की अग्निवीर भर्ती रैली शुरू हो गई है। पहले दिन 3 662 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें 2347 युवा दौड में शामिल हुए । भर्ती रैली एआरओ अल्मोड़ा द्वारा सेना के सोमनाथ मैदान में कराई जा रही है।भर्ती रैली में पहले दिन अग्निवीर ट्रेडमैन के पदों के लिए अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के नौजवानों ने अपनी किस्मत आजमाई । काफी संख्या में युवा भर्ती में भाग्य आजमा रहे हैं। मैदान में युवाओं की दौड़ सहित शारीरिक दक्षता संबंधी विभिन्न परीक्षण जारी हैं। प्री हाइट टेस्ट में असफल होने पर कई युवाओं को भर्ती में शामिल होने का मौका नहीं मिल सका। जिस कारण उहें निराश होकर लौटना पडा ।भर्ती के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। युवाओं के रहने भोजन आदि की व्यवस्था की गई है।

नाबालिग को भगाकर ले जाने वाला गिरफ्तार, नाबालिग भी बरामद

0

रामनगर(सलीम मलिक)। पुलिस ने एक नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है। मामले में मोहननगर मालधन निवासी एक व्यक्ति ने परमजीत सिंह उर्फ काली पुत्र रघुवीर सिंह निवासी बनगढ़ गोबरा बन्नाखेड़ा थाना बाजपुर पर अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर घर से भगा ले जाने का आरोप लगाया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एसआई भूपेन्द्र सिंह मेहता, जयवीर सिंह, कमल कुमार, नंदी शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश कर उसके कब्जे से नाबालिग को बरामद करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी कर ली। पुलिस ने आरोपी को उसके खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 363, 366 ए, 376 तथा पॉक्सो अधिनियम की धारा 5/6 के तहत दर्ज मुकदमे के तहत न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में हल्द्वानी कारागार भेज दिया गया।

अल्मोड़ा में 22 अगस्त से होगा 10 दिवसीय कुमाऊं महोत्सव का आयोजन

अल्मोड़ा, कुमांऊ महोत्सव का जीआईसी अल्मोड़ा के खेल मैदान में आयोजित होगा। आयोजकों की ओर से कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां तेज हो गई है।कार्यक्रम श्रीराम सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा समिति की ओर से आयोजित किया जा रहा है। हर रोज आयोजित होने वाली स्टार नाइट कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेंगी | पालिका सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान समिति के सदस्यों ने बताया कि नगर के राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम, नृत्य एवं गायन, खेल प्रतियोगिता, मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है।

इसके अलावा हर रोज स्टार नाइट भी होगी।उन्होंने बताया कि महोत्सव की शुरुआत 22 अगस्त सोमवार को नंदादेवी मंदिर से मुख्य बाजार होते सिद्धनौला तक कलश यात्रा और सांस्कृतिक जुलूस निकाला जाएगा। जिसके बाद मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।बताया कि सांस्कृतिक जुलूस के दौरान बच्चों के लिए ऊंट की सवारी का भी इंतजाम किया गया है।
यही नहीं प्रतिदिन शाम 5 बजे से विभिन्न विद्यालयों के रंगारंग कार्यक्रम होंगे, सायं 6 बजे से नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, फुटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन और वॉलीबाल प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएंगी।समापन के दिन 31 अगस्त को सायं 3 बजे से जलेबी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

स्टार नाइट होगी आकर्षण का केन्द्र :
कार्यक्रम में प्रतिदिन स्टार नाईट का आयोजन होगा, यह कार्यक्रम शाम 8 बजे से शुरू होंगे इसमें राकेश कनवाल, दीवान कनवाल,हरिमानंद,कौशल पांडे,माया उपाध्याय, प्रकाश कुमार,खुशी जोशी,कैलाश कुमार, गोविंद दिगारी, बेबी प्रियंका, विकास भारद्वाज, रमेश बाबू गोस्वामी, इन्दर आर्या, एसी भारद्वाज सहित अनेक उभरते कलाकारों की ओर से अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा।इस मौके पर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, मुख्य संयोजक अमरनाथ सिंह नेगी, वैभव पांडे, मनोज सिंह पंवार, दीपक साह, पंकज भगत, डॉ. संतोष बिष्ट आदि मौजूद रहे |

 

नगर निगम की बोर्ड बैठक : दाखिल खारिज शुल्क और सफाई यूजर चार्ज में बढ़ोतरी का विरोध

देहरादून, नगर निगम सभागार में शनिवार को बोर्ड बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न वार्डों के विकास कार्यों से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा की गई। पार्षदों ने दाखिल खारिज शुल्क, सफाई यूजर चार्ज में बढ़ोतरी का विरोध किया। बैठक में निगम की आय व्यय को लेकर भी चर्चा हुई।

बोर्ड बैठक में विधायक उमेश शर्मा काऊ ने जिले में आई आपदा से हुए नुकसान और राहत कार्य की जानकारी दी। विधायक ने बताया कि एनडीआरएफ ने तीन घन्टे पानी में रहे लोगों को बचाया। डूबे हुए एक व्यक्ति ने टहनी हिलाकर बचाव के संकेत दिए। उन्होंने कहा सीएम स्वयं राहत कार्य का जायजा लेने के लिए पहुंचे। पार्षद भी घटना स्थल पर डटे रहे। उन्होंने शुल्क बढ़ोतरी का प्रस्ताव स्थगित करने की मांग की। कहा कि आगे चुनाव भी लड़ना है। इसलिए जनता के हितों का ध्यान रखें।

 

सरखेत में आपदा प्रभावितों को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने वितरित की राहत सामग्री

देहरादून, प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को देर सांय एक बार फिर सरखेत, देहरादून के आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। वह रेस्क्यू केंद्र मालदेवता के ‘शिव जूनियर हाईस्कूल’ में पहुंचे, मंत्री गणेश जोशी ने यहां आपदा प्रभावित परिवारों को राशन, कपड़े, बिस्तर, बर्तन आदि अभी आवश्यक राहत सामग्री वितरित की।
मंत्री गणेश जोशी ने प्रभावितों को सरकार की तरफ से हर संभव मदद का भी भरोसा दिलाया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि, इस मुश्किल घड़ी में सरकार पीड़ितों के साथ है और उनका जीवन दोबारा सुचारू रूप से शुरू करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
राहत सामग्री के रूप में चादर एवं तकिया, प्रेशर कुकर, पतीले, कढ़ाई, तवा, चकला एवं बेलन, छाते, थाली, गिलास, कटोरी, आटा छन्नी, करछी, ट्रैक सूट, महिला सूट, बच्चों के कपड़े, चप्पले, चम्मच, चाकू, मोमबत्ती, माचिस, टॉर्च, कंबल, बाल्टी, मग, स्ट्रेचर, गद्दे, चारपाई, गैस सिलेंडर, रेगुलेटर, रबर ट्यूब, हॉट प्लेट सिंगल बर्नर वितरित किए गए।

इन परिवारों को बांटी राहत सामग्री:

दिनेश कोटवाल पुत्र श्री पूरण सिंह, राजेश पुत्र श्री प्रेम दास, सुरेश पुत्र श्री प्रेम दास, सुभाष पुत्र श्री प्रेम दास, संजय पुत्र श्री जसपाल, सोहन लाल पुत्र श्री देवदास, मनोज पुत्र श्री शूरवीर सिंह, दीपक पुत्र श्री कंवर सिंह पवार, श्रीमती सोहनी देवी पत्नी श्री कंवर सिंह, दिनेश पुत्र श्री बचन सिंह कैंतुरा, रमेश कैंतुरा पुत्र श्री बलबीर सिंह कैंतुरा, विक्रम सिंह पंवार पुत्र श्री मातवर सिंह, अभिषेक कोटवाल पुत्र श्री दिनेश कोटवाल, अंकित कोटवाल पुत्र श्री दिनेश कोटवाल, सुखपाल पुत्र श्री जसपाल।

इस अवसर पर भाजपा ज़िलाध्यक्ष शमसेर सिंह बिष्ट, ज़िला पंचायत सदस्य बीर सिंह चौहान, अपर ज़िलाधिकारी केके मिश्रा, अपर सिटी मजिस्ट्रेट मायाराम जोशी, तहसीलदार सोहन सिंह रांगर, मनजीत रावत, प्रधान संजय क़ोटवाल, प्रधान दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय खेल दिवस : सीएम खिलाड़ी उदीयमान योजना 29 अगस्त को होगी लॉन्च

0

देहरादून, उत्तराखंड के आठ से 14 साल तक के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने को धामी सरकार राष्ट्रीय खेल दिवस पर सीएम खिलाड़ी उदीयमान योजना लॉन्च करेगी। राष्ट्रीय खेल दिवस पर 29 अगस्त को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी इसे लॉन्च करेंगे। राज्यभर के करीब चार हजार खिलाड़ियों का इस योजना का लाभ मिलेगा।
शुक्रवार को यमुना कॉलोनी स्थित कैंप कार्यालय में खेल मंत्री रेखा आर्या ने राष्ट्रीय खेल दिवस की तैयारियों की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इस योजना के दायरे में लाया जा रहा है। इन्हें 1500 रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
चयनित लाभार्थियों को तीन महीने की प्रोत्साहन राशि के चेक एक साथ मिलेंगे। 29 अगस्त को दून में मुख्य कार्यक्रम होगा। जिला स्तर पर स्थानीय विधायक, जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कार्यक्रम होंगे। उन्होंने कहा, यहां के बच्चे-किशोर और युवाओं में खेल भावना भी है और क्षमताओं में वो किसी कम भी नहीं हैं। इन खिलाड़ियों को उपयुक्त संसाधन और सहायता की ही जरूरत है।

पौड़ी के यमकेश्वर में भारी तबाही : आपदा से प्रभावित हुआ पूरा क्षेत्र, आपदा प्रभावित क्षेत्रों की जिला प्रशासन ने जारी की सूची

0

यमकेश्वर, पौड़ी जनपद के यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2014 की अगस्त माह के आपदा के घाव अभी भरे नहीं थे कि 8 साल बाद फिर अगस्त की 19 तारीख में बादल फटने से यमकेश्वर के हालात वैसे ही हो गये हैं। यमकेश्वर में दौबारा बादल फटने से जगह जगह नुकसान होने की खबरे मिल रहीं हैं। जिला प्रशासन ने यमकेश्वर मेंं आपदा से प्रभावित गांव और वहां आपदा से घटित घटनाओं की सूची जारी की है।

जिला प्रशासन द्वारा जारी सूची के अनुसार यमकेश्वर के विनक गांव में एक वृद्ध महिला दर्शनी देवी की दीवार गिरने से मृत्यु हो गयी है। वहीं जो गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं, उनमें ग्राम विनक, ग्राम आवई, ग्राम पम्बा वल्ला,ग्राम मराल, ग्राम दिवोगी, ग्राम बैरागढ, ग्राम ढुंगा, ग्राम महेड़, ग्राम काण्डई, ग्राम पटना, ग्राम उमरोली, ग्राम विथ्याणी, ग्राम बडोली बड़ी आदि स्थानों पर आपदा की घटना की पुष्टि की है। वहीं स्थानीय निवासियों की पशु हानि हुई है जिसमें ग्राम दिवोगी, 01 भैंस की मृत्यु, ग्राम काण्डई में 01 गाय की मृत्यु, ग्राम मराल में 02 गायों की मृत्यु, ग्राम बडोली बडी में दीवार के मलवे में 01 गाय, और बैल दब गये हैं।

वहीं आपदा के कारण आवासीय भवन जो क्षतिग्रस्त हुए जिनमें ग्राम आवई में 01 भवन,ग्राम पम्बा वल्ला में 03 भवन, ग्राम बैरागढ में 03 भवन, ग्राम बूंगा, में 05 भवन और ग्राम विनक में 01 भवन क्षतिग्रस्त हुआ है। वहीं निजी सम्पत्ति जिसमें गौशाला या शौचालय क्षतिग्रस्त हुए हैं जिसमें से ग्राम महेड़ा में 03 गौशाला क्षतिग्रस्त,ग्राम मराल, 01 चक्की, ग्राम पटना 01 शौचालय,ग्राम बूंगा में 01 शौचालय ग्राम बैरागढ,03 वाहनों की क्षति, ग्राम उमरोली में 02 आवासीय भवनों में मलवा आ गया है। ग्राम बिथ्याणी में 01 गौशाला क्षतिग्रस्त, गा्रम बड़ोली में 01 गौशाला व 01 शौचालय क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं कई जगह पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त हो गयी हैं, मराल, उमरोली, की पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त हुई, वही उमरोली में पेयजल टैंक व बडोली में मंदिर क्षतिग्रस्त होने की खबर है। वहीं ग्राम मराल में लगभग 40 नाली कृषि भूमि क्षतिग्रस्त है।
वहीं आपदा के कारण सड़के अवरूद्ध हो गयी हैं, जिनमें से नालीखाल, भरपूर-पठोला, मोटर मार्ग, किमसार धारकोट मार्ग, स्याळनी स्यालकण्डी मोटर मार्ग, डांडामंण्डी बल्ली मोटर मार्ग गूम पोखटा मोटर मार्ग, जाखणीखाल- अमोला मोटर मार्ग, स्व जगमोहन सिंह नेगी मोटर मार्ग (एन0एच0-06) मोटर मार्ग यातायात हेतु अवरूद्ध, नालीखाल बनचूरी-नैल, कपोल काटल, मोटर मार्ग किमी0 46 व 47 में भारी मलवा आने के कारण अवरूद्ध हैं। यमकेश्वर लिंग मोटर मार्ग किमी 01,02 व 03 एवं 05 में यातायात हेतु अवरूद्ध है। ठांगर से गाजसेरा मोटर मार्ग के किमी 02 एवं 03 में यातायात हेतु अवरूद्ध है। वहीं घट्टू गाड़ सिलोगी चैलूसेण- गुमखाल, ढेरियाखाल बीरोंखाल मार्ग को खोले जाने हेतु जेसीबी मशीन लगायी गयी है।
इसके अतिरिक्त अन्य जगह भी भवन व वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिसमें बुकण्डी में सतेश्वर प्रसाद जोशी का पुराना मकान क्षतिग्रस्त हुआ है, वहीं बुकण्डी के कृपाल सिंह चौधरी के घर के समीप पहाड़ भूस्खलन होने से घर का प्रागंण क्षतिग्रस्त होने की खबर है। साथ ही ग्राम मल्ला बणास के ताल शहजादा में रणवीर सिंह बिष्ट की गौशाला और भारस िंसह बिष्ट का मकान आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है। वहीं बुकण्डी में दो वाहनों के मलवे में दबने की सूचना है। जिसमें ग्राम दिवोगी के साईकिलवाड़ी में पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त हो गयी है, जिस कारण पानी आपूर्तित नहीं हो पा रहा है। साथ ही धारकोट जुलेड़ी मोटर मार्ग पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गया है, साथ ही काण्डाखाल ताल खैराणा मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त है।No photo description available.

No photo description available.

 

देहरादून के सरखेत में आपदा प्रभावित क्षेत्र का कृषि मंत्री गणेश जोशी ने किया स्थलीय निरीक्षणMay be an image of 6 people, people sitting, people standing and outdoors

देहरादून, प्रदेश के कृषि एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने बीती रात्रि देहरादून के सरखेत (मालदेवता) में बारिश से हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण करने आपदा प्रभावित क्षेत्र पहुँचे।
गौरतलब है कि सरखेत (मालदेवता) में बादल फटने के कारण अत्यधिक नुक़सान हुआ है। रायपुर क्षेत्र में बादल फटने के बाद स्थानीय नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। इसके साथ ही रायपुर से थानों मार्ग में जो सॉन्ग नदी पर पुल बना था वह भी टूट गया है।
घटना की सूचना मिलते ही शनिवार प्रातः 6.45 मिनट पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी घटना स्थल पहुंचे, जिसके बाद मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मंत्री जोशी ने प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को राहत बचाव कार्य में तेजी से कार्य करने के लिए निर्देशित किया। गौरतलब है कि सरखेत मालदेवता में आपदा के कारण कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज के अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि वह आज पूरा दिन आपदा प्रभावित इलाके में रहकर व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे। काबीना मंत्री जोशी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आग्रह कर घायलों को अस्पताल पहुँचाने के लिए हेलीकाप्टर की व्यवस्था करवाई। हेलीकाप्टर द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्र के दिनेश सिंह कैंथुरा, उनकी माता सोंधी देवी और उनकी पत्नी सुनीता को देहरादून के मैक्स अस्पताल लाए ताकि उन्हें त्वरित एवं उचित इलाज मिल सके।
काबीना मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सरखेत में भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है। 10 मकान बह गए हैं, 8 मकान दब गए हैं, 5 लोग लापता है। 60 से अधिक पशुओं की हानि हुई है, कई गाड़ियां बह गई है, 5 लोग घायल हुए हैं, जिसमें दिनेश सिंह, सुनीता देवी और सोंधी देवी उनको मैं हेलीकॉप्टर से एअरलिफ्ट कराकर मैक्स अस्पताल में लाया हूं और उनका उपचार चल रहा है। मंत्री जोशी ने कहा कि उनका जो भी इलाज होगा उसका खर्चा राज्य सरकार वहन करेगी। मंत्री जोशी ने कहा कि इस कष्ट की घड़ी में पूरी सरकार उनके साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं, बार-बार मुझसे जानकारी ले रहे थे कितना नुकसान हुआ है। मैं इसके लिए मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं और जो भी हर संभव मदद होगी वह लोगों की की जाएगी। फिलहाल प्रभावितों को एक डिग्री कॉलेज में शिफ्ट कर रहे हैं। चूँकि यह घाटी रहने योग्य नहीं है, अतः प्रभावित परिवारों की परमानेंट शिफ्टिंग की भी व्यवस्था की जाएगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सोनिका, एसएसपी डीएस कुंवर, वीर सिंह, अनुज कौशल, समीर पुंडीर, प्रधान दिनेश कुमार, सरखेत प्रधान संजय क़ोटवाल, घनश्याम नेगी, बीडीसी बालम सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

विद्यालयों में हुआ अवकाश तो आपदा प्रभावितों को भेजा विद्यार्थियों के लिए तैयार भोजनMay be an image of 10 people, food and outdoors

देहरादून, शनिवार को देहरादून जनपद में हुई अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकों में शिक्षा विभाग द्वारा 10000 व्यक्तियों हेतु निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई। जनपद के अधिकांश क्षेत्रों में हुई अतिवृष्टि के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा विद्यालयों में अवकाश का निर्णय लिया गया, किन्तु सूचना समय पर प्राप्त न होने के कारण पीएम पोषण योजना की केन्द्रीयकृत रसोई से विद्यार्थियों के लिए भोजन तैयार किया जा चुका था। ऐसी स्थिति में तत्काल वंशीधर तिवारी, महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी डा० मुकुल कुमार सती को तैयार भोजन से गाड़ियों को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में भेजने के निर्देश दिये गये। मुख्य शिक्षा अधिकारी, देहरादून द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों मालदेवता कोल्हूपानी, डोईवाला तथा विकासनगर में बाढ़ प्रभावितों के लिए तथा भाऊवाला, आईएसबीटी के समीपस्थ बस्तियों में भोजन पहुंचाया गया।May be an image of 7 people, tree, road and text that says 'CARRY TURBO'

 

नदी के तेज बहाव में फंसी कार में सवार पांच लोगों एसडीआरएफ ने सकुशल बचायाMay be an image of 12 people, people standing and outdoors

देहरादून, नदियों के विकराल रूप में थानो-रायपुर रोड के बीच में पुल टूटने से एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी के तेज बहाव में फंस गई। कार में पांच लोग सवार थे। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर पांच लोगों को सकुशल बचाया गया।
तड़के हुई बारिश उत्तराखंड के कई जिलों में भारी तबाही लेकर आई। देहरादून के पास मालदेवता सरखेत, टिहरी और यमकेश्वर इलाके में बादल फटने से भारी तबाही मची है। जिलाधिकारी सोनिका के मुताबिक आपदा में सात लोग लापता बताए जा रहे हैं। जबकि तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हैं।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कीर्तिनगर क्षेत्र में सुबह 7 बजे ग्राम कोठार में 14-15 कमरों का आवासीय भवन भूस्खलन होने से मलबे में दब गया है। जिससे 80 वर्षीय बचनी देवी दब गई है। अलग-अलग जगहों पर आपदा में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची हैं।