Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 827

हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : दो मौतों के बाद भी फिर चुनाव में फिर बांटी गयी शराब, चार की हुई मौत

0

हरिद्वार, चुनावों शराब बांटने का चलन बढ़ता ही जा रहा, प्रत्याशी प्रचार के दौरान चोरी छुपे शराब भी बांटते है, ऐसा ही वाकया जनपद में हो रहे पंचायत चुनाव में शराब बांटने के कारण हुआ जहां दो ग्रामीणों की मौत की वजह बन गयी। ईशम और तेजपाल की मौत के बाद भी चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी नहीं माने और प्रत्याशियों ने धड़ल्ले से शराब बांटी। सूत्रों की बात मानें तो एक व्यक्ति को तीन-तीन नेताओं के करीबियों ने फोन कर शराब दी। दो मौत के बाद अगर प्रत्याशी संभल जाते तो शायद चार जिंदगियां दम न तोड़ती।
तेजपाल (55) पुत्र रामसिंह निवासी फुलगढ़ और ईशम (32) पुत्र राजिंदर निवासी शिवगढ़ ने गुरुवार की रात को शराब पी थी। क्योंकि इस दिन नामांकन करने के बाद गांव में जश्न का माहौल था। जहां कई सौ लीटर शराब बांटी गई थी। सूत्रों की बात मानें तो कई प्रत्याशियों ने शराब बांटी थीं, दोनों शराब पीने के बाद रात को सो गए थे। सुबह दोनों ही मृत अवस्था में मिले थे। परिजनों ने शुक्रवार को ही इनका अंतिम संस्कार कर दिया था। गांव में बात फैल चुकी थी, लेकिन किसी ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया। शुक्रवार को भी जमकर शराब बांटी गई और नतीजा चार ग्रामीणों की मौत और हो गई।
शराब पीने के बाद सुबह जब उठे तो तबीयत बिगड़ने के बाद दो ग्रामीणों को अस्पताल ले जाने का मौका भी नहीं मिला। उल्टी, पेट दर्द होने के बाद 15 मिनट में ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य केस में 30 से 45 मिनट बाद ग्रामीणों की मौत हुई। राजू उर्फ राजबीन (45) पुत्र सेवाराम की सबसे पहले मौत हुई। सुबह पांच बजे तबीयत बिगड़ी तो वह उठे और खून की उल्टी हुई।

पेट में दर्द शुरू हुआ, जब तक अस्पताल ले जाने की तैयारी होती तब तक राजू के प्राण जा चुके थे। बिरमपाल (60) पुत्र बलजीत सिंह की भी उल्टी करने के बाद घर में ही मौत हो गई। जबकि अरुण (40) पुत्र चंद्रभान की तबीयत सुबह 6 बजे बिगड़ी। उल्टी के साथ ही दस्त भी लगे। सुल्तानपुर अस्पताल में ले जाया गया, जहां से हरिद्वार रेफर किया गया। बंगाली अस्पताल से जौलीग्रांट रेफर किया गया और बीच में उसकी मौत हो गई। अरुण की पत्नी ने बताया कि रात में शराब पीने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी थी। पिछले कई दिनों से वह शराब पी रहे थे। अमरपाल (36) पुत्र गोपाल की भी उल्टी हुई और पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाते समय मौत हुई है।

देहरादून से पहुंचे आबकारी विभााग के आला अफसर
फूलगढ़ शराब कांड की जांच के लिए आबकारी महकमे के अफसर देहरादून से यहां पहुंचना शुरू हो गए हैं। अपर आबकारी आयुक्त पीएस गर्ब्‍याल की अगुवाई में पहुंची टीम ने फूलगढ़ पहुंचकर मृतकों के परिवारों के बयान दर्ज किए। फूलगढ़ शराब कांड की गूंज से आबकारी महकमा भी हिल उठा। आनन फानन में आबकारी महकमे के आला अफसरों ने देहरादून से हरिद्वार दौड़ लगा दी।

अपर आबकारी आयुक्त पीएस गर्ब्‍याल, उप आबकारी आयुक्त रमेश चौहान उप आबकारी उपायुक्त प्रदीप कुमार, सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन गढ़वाल मंडल देवेंद्र गोस्वामी तुरंत फूलगढ़ पहुंचे। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा से पहले पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। फिर उसके बाद आला अफसर गांव में पहुंचे, जहां उन्होंने एक एक घर का रुख कर परिवार के सदस्यों से बातचीत करते हुए उनके बयान दर्ज किए।

मृतक
बिरम सिंह (55 ) पुत्र बलजीत निवासी फूलगढ,
राजू ( 45) पुत्र सेवाराम निवासी फूलगढ,
अमरपाल (36) पुत्र गोपाल निवासी फूलगढ,
अरुण 28 पुत्र चंद्रभान निवासी फूलगढ,
मनोज 32 निवासी शिवगढ़
तेजपाल 62 पुत्र राम सिंह निवासी फूलगढ
इश्मपाल 35 पुत्र राजेन्द्र निवासी शिवगढ़

भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पंत के 135 वें जन्मदिन समारोह में सीएम धामी ने श्रद्धासुमन अर्पित कर दी उन्हें श्रद्धांजलि

0

देहरादून, प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने सर्वे चौक स्थित आई.आर.डी.टी. सभागार में भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पंत के 135 वें जन्मदिन समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने पं. गोविन्द बल्लभ पंत जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पं. गोविन्द बल्लभ पंत महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाजसेवी एवं कुशल प्रशासक थे। उन्होंने देश को नई दिशा देने के साथ ही कुली बेगार प्रथा तथा जमींदारी उन्मूलन के लिए निर्णायक संघर्ष कर समाज में व्याप्त बुराइयों को मिटाने में अहम भूमिका निभाई। देश की आजादी से पूर्व एवं देश की आजादी के बाद भी उन्होंने देश सेवा के लिए जो कार्य किये, वे सभी कार्य हमें हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देते रहेंगे। उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित किया। हिन्दी को राजभाषा का दर्जा दिलाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पं. गोविन्द बल्लभ पंत जी का पहाड़ के प्रति विशेष लगाव था। जीवन में तमाम समस्याओं के बावजूद भी वे अपने कर्तव्य पथ से कभी पीछे नहीं हटे। उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री एवं भारत के गृह मंत्री के महत्वपूर्ण दायित्व उनके पास रहे। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड के ऐसे महान सपूत से प्रेरणा लेकर हमें आगे बढ़ना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड युवा राज्य है। 2025 में हम उत्तराखण्ड राज्य की स्थापना की रजत जयंती मनायेंगे। तब तक उत्तराखण्ड हर क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में हो, इसके लिए सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। हमें विकल्प रहित संकल्प के साथ आगे बढ़ना होगा।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि पं. गोविंद बल्लभ पंत ने देश की आजादी के लिए पूरा जीवन खपाया। उन्होंने पहाड़ के विकास एवं संस्कृति के संरक्षण का कार्य किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड देवभमि के साथ वीरभूमि भी है। पं.गोविंद बल्लभ पंत जैसे क्रांतिकारी इसी देवभूमि में पैदा हुए। डॉ. निशंक ने कहा कि भारत रत्न पं.गोविंद बल्लभ पंत जी ने जो रास्ता दिखाया, उससे प्रेरणा लेकर हमें आगे बढ़ना होगा। वे देवभूमि उत्तराखण्ड के गौरव एवं सम्मान हैं। उन्होंने कहा आज देश ज्ञान-विज्ञान अनुसंधान के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
इस अवसर पर विधायक खजान दास, मैती आन्दोलन के प्रणेता पद्मश्री कल्याण सिंह रावत, दीप्ति रावत भारद्वाज, राकेश डोभाल एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

नशा तस्करी के आरोप में जिला जेल में बंद व्यक्ति की संदिग्ध हालात में हुई मौत

0

देहरादून, जिला जेल में बंद एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है, यह व्यक्ति यहां पर नशा तस्करी के आरोप में बंद था।। इसके अलावा आरोपित की मौत सुद्धोवाला जेल के अंदर हुई या अस्पताल में इसकी पुष्टि भी नहीं हो पाई है। फिलहाल, शव को दून अस्पताल के शवगृह में रखा गया है, दूसरी तरफ, व्यक्ति की मौत की खबर सुनकर बड़ी संख्या में स्वजन दून अस्पताल पहुंचे और हंगामा किया। स्वजन का आरोप है कि जेल के अंदर उसकी पिटाई की गई, जिस कारण उसकी मौत हुई है।
सीओ सिटी नरेंद्र पंत ने बताया कि सियाजुद्दीन उर्फ बाबर को नशे की तस्करी करने के आरोप में शहर कोतवाली पुलिस ने तीन सितंबर को गांधी रोड स्थित कसाई मोहल्ला से उसके घर से गिरफ्तार किया था।

शुक्रवार रात दून अस्पताल से सूचना मिली कि बाबर की मौत हो गई है और उसे दून अस्पताल लाया गया है। स्वजन को इस बारे में पता चला तो वह मौके पर पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिया, स्वजनों ने बताया कि बाबर का स्वास्थ्य ठीक नहीं था, इसके बावजूद पुलिस उसे गिरफ्तार करके ले गई। सीओ सिटी ने बताया कि मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय टीम गठित की जाएगी। चिकित्सकों का बोर्ड पोस्टमार्टम करेगा। इसके बाद ही मौत की असल वजह पता चल सकेगी।

बारिश से हो रहा भारी नुकसान, 13 तक मानसून के तेज रहने की संभावना

0

पिथौरागढ़, उत्तराखंड़ के पर्वतीय भू भागों में भूस्खलन अभी भी जगह पर हो रहा है, पिथौरागढ़ के धारचूला भारी बरसात और भूस्खलन से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। प्रारंभिक खबरों के अनुसार जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है,
दूसरी और मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि प्रदेश में 13 सितंबर तक मानसून के तेज रहने की संभावना है। इस दौरान कई जिलों में भारी बारिश होगी। विभाग ने 13 सितंबर तक के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। हम धारचूला में हुए नुकसान के बारे में और जानकारियां लेकर आपके समक्ष होंगे।
मौसम विभाग द्वारा जारी अनुमान के मुताबिक 10 सितंबर को राज्य के नैनीताल बागेश्वर और चमोली जनपदों में कहीं.कहीं भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा अन्य जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
वही 11 सितंबर को देहरादून, नैनीताल, टिहरी और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा राज्य के अनेक पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

वही 12 सितंबर को नैनीताल बागेश्वर और देहरादून जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा अन्य जनपदों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

13 सितंबर को भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग द्वारा जारी यलो अलर्ट के मुताबिक 13 सितंबर को नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।

असफलता से हारना नहीं है बल्कि यह सफलता के लिए पहली सीढ़ी का काम करती है : प्रो. राजेश उभान

0

टिहरी, राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के मनोविज्ञान विभाग तथा सेमिनार एवं अकादमिक क्रियाकलाप समिति के संयुक्त तत्वावधान में आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार उभान ने अपने संबोधन में कहा कि आत्महत्या एक अपराध है। सफल या असफल होना एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। प्रयास करते रहने का माद्दा होना चाहिए परिवर्तन को स्वीकार करना सीखना चाहिए, चाहे वह प्रतिकूल ही क्यों ना हो अपनी असफलता से हारना नहीं है बल्कि यह सफलता के लिए पहली सीढ़ी का काम करती है।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ की गई कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. सपना कश्यप द्वारा कार्यक्रम की विषय वस्तु क्रिएटिंग होप थ्रू एक्शन से परिचय करवाया गया | डॉक्टर सपना कश्यप ने समाज में आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त की और अवसाद आदि मनोवैज्ञानिक समस्याओं से निपटने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन किरन का उल्लेख किया | जिस पर कोई भी व्यक्ति बिना अपनी पहचान बताएं सप्ताह में 7 दिन चौबीसों घंटे उपलब्ध सेवा का उपयोग कर सकता है।
कार्यक्रम को अंतर क्रियात्मक बनाने के लिए संवेगात्मक गतिविधियों का क्रियान्वयन किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों का उत्साह देखने लायक था। गुब्बारें की गतिविधि द्वारा सोशल सपोर्ट की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया। वहीं relaxation गतिविधि द्वारा भागदौड़ भरी जिंदगी में दो पल के सुकून और ठहराव लाने का प्रयास किया गया। Count your blessing गतिविधि में अपने से प्यार करना जरूरी है बताया गया। कार्यशाला में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन छात्र-छात्राओं के लिए किया गया, जिसमें आरती ने प्रथम सूरज खत्री ने द्वितीय व साहिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यशाला के द्वितीय सत्र में बातें नामक लघुवृत्तचित्र का प्रदर्शन किया गया। इस फ़िल्म के माध्यम से आत्महत्या हल नहीं है के प्रति संवेदनशील करने का प्रयास किया गया।
इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य द्वारा कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु आयोजन मंडल के सदस्यों को बधाई दी गयी। कार्यशाला के अंत में डॉ. राकेश नौटियाल ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया। आयोजन समिति में डॉ. सपना कश्यप, डॉ. सृचना सचदेव, डॉ. रश्मि उनियाल, डॉ. हिमांशु जोशी और डॉ. राकेश कुमार नौटियाल सम्मिलित रहे। कार्यशाला में सभी प्राध्यापकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा पुरानी पेंशन बहाली कर दम लेंगे

0

मसूरी। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने प्रेस वार्ता कर आंदोलन को और गति देने की बात कही। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर काफी लंबे समय से शिक्षक और कर्मचारी आंदोलनरत हैं। उत्तराखंड में एक लाख से अधिक शिक्षक और कर्मचारी इस योजना से जुड़े हैं तो भारतवर्ष में सत्तर लाख लोग इस योजना से सीधे सीधे जुड़े हैं। इसको लेकर लगातार आंदोलन तेज किया जा रहा है और इस आंदोलन को लेकर दिल्ली में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है जिसको लेकर इन दिनों वह उत्तराख्ंाड के दौरे पर हैं। ंपत्रकारों से बातचीत करते हुए विजय कुमार बंधु ने बताया कि झारखंड छत्तीसगढ़, राजस्थान व दिल्ली के साथ ही पश्चिम बंगाल में भी पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी गई है और अन्य प्रदेशों से भी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर वार्ता की जा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में होने वाली रैली में वे प्रधानमंत्री से अपील करेंगे कि वे सभी राज्यों में पुरानी पेंशन लागू करने की घोषणा करें ताकि इससे जुड़े शिक्षक कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कई वर्षों से आंदोलन किया जा रहा है और धीरे-धीरे इसमें उन्हें सफलता मिल रही है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री जब विधायक थे तब उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन में एक पत्र लिखा था और अब वह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हैं तो उन्हें आशा है कि वह उत्तराखंड में भी पुरानी पेंशन बहाली योजना की घोषणा करेंगे और यहां के कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सकेगा। उन्हांेने कहा कि पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर ही दम लेंगे। इस मौके पर सूर्य सिंह पंवार सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

पुलिस ने चैक बाउंस के चार मामलों के वारंटी को गिरफ्तार किया

0

मसूरी। पुलिस ने वांछित वारंटियों की गिरफ्तारी के तहत चलाये जा रहे अभियान के तहत चैक बाउंस के आरोपी बिटटू शर्मा को मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान के तहत मसूरी कोतवाली ने वांछित वारंटी जो चैक बांउस मामले में आरोपी है उसे मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया है। कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर वांछित वारंटियों के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस की एक टीम बनाई गई जिस पर पुलिस ने चैक बांउस में 15 मामलों में वांछित चल रहे वारंटी को मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त का नाम बिटटू शर्मा पुत्र रामपाल शर्मा निवासी कोहिनूर बिल्डिंग मसूरी हाल निवासी दृमण्डी चौक गुडियां मौहल्ला जिला मुरादाबाद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। कोतवाल कोहली ने बताया कि उनके चार वारंट न्यायालय से जारी किए गये हैं। पुलिस टीम में एसएसआई गुमान सिंह नेगी, उप निरीक्षक शोएब अली, कास्टेबल चंद्रवीर, सुनील कुमार शामिल थे।

तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ एक बदमाश गिरफ्तार

0
सितारगंज। पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान सिडकुल क्षेत्र में पूर्वी उकरौली को जाने वाले रास्ते के चौराहे पर  एक बदमाश को तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
सिडकुल पुलिस रात्रि गश्त पर थी। पूर्वी उकरौली जाने वाले रास्ते पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा।उसकी तलाशी लेने पर  315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ  आयुध अधिनियम के तहतमुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान अमरजीत उर्फ फौजी पुत्र छिदर सिंह निवासी पसैनी थाना नानकमत्ता के रूप में हुई है।
पुलिस टीम में सिडकुल चौकी इंचार्ज चंदन सिंह बिष्ट, कॉन्स्टेबल कपिल कुमार, कांस्टेबल अर्जुन नगन्याल और कमल नाथ गोस्वामी शामिल रहे।

विद्यालय जहां प्रधानाचार्य को बजानी पड़ती है घंटी, परिचारक एक तो काम अनेक

0

(डी. पी. उनियाल)

टिहरी, विकासखंड चम्बा के राजकीय इंटर कालेज केशरधार नैचोली में विगत 2 सालों से एक ही परिचारक कार्यरत होने के कारण जहां परिचारक राम प्रसाद पंत को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर कार्यरत परिचारक ने अगर एक दिन का आकस्मिक अवकाश ले लिया तो प्रभारी प्रधानाचार्य नेपाल सिंह रावत को ही सुबह प्रार्थना से लेकर हर वादन की घंटी स्वयं लगानी पड़ती है। विद्यालय व्यवस्था से लेकर विभागीय अधिकारियों की सूचनाएं , मध्यान्ह भोजन व्यवस्था, अपना विषय पढ़ाना अनेक परेशानियों से गुजरना पड़ता है ।
परिचारक राम प्रसाद पंत ने बताया कि उन्हें दिन व रात ड्यूटी पर तैनात रहना पड़ता है क्योंकि दिन में विद्यालय व्यवस्था तथा रात में विद्यालय के सामान की सुरक्षा हेतु रहना पड़ता है, उन्होंने बताया कि दूसरे परिचारक के सेवानिवृत्त होने के बाद वह अकेले रह गये हैं ऐसे में अवकाश लेना भी मुश्किल हो जाता है | प्रभारी प्रधानाचार्य नेपाल सिंह रावत से जब इस सम्बन्ध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि यदि परिचारक ने अवकाश ले लिया तो सारा काम मुझे करना पड़ता है, क्योंकि छात्रों को नहीं कहा जा सकता है, विद्यालय को भी अनेक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है , कम्प्यूटर कक्ष व पठन-पाठन के लिए कक्षा कक्षों की जरूरत है। अभिभावक संघ अध्यक्ष श्रीमति पूजा पुंडीर ने कहा कि अपने स्तर से वह प्रशासन को सूचना दे रही हैं। प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों से निवेदन किया कि परिचारक की तैनाती की जाय ।

भ्रष्टाचारी व्यवस्था- पीड़ित पूर्व सैनिक ने खोली जिला प्रशासन की ऑख, 2 लाख की डिमांड पूरी न करने पर 9 वर्षों से नहीं मिली नियुक्ति

0

रुद्रप्रयाग- भ्रष्टाचार की जड़े कितनी गहरी होती है वर्षों से ब्यवस्था से पीड़ित एक पूर्व फौजी की दास्तां इसे बयां करने को काफी है। वर्ष 2013 में जिलाधिकारी कार्यालय में उपनल के माध्यम से नौकरी के लिये आवेदन करने वाले पूर्व सैनिक को नियुक्ति पत्र मिलने के बाद भी दो लाख की डिमांड पूरी न करने कारण नियुक्ति नहीं दी गई।
दरअसल वर्ष 2013 में सेना से सेवानिवृत्त हुये जनपद के कोठगी गांव निवासी विजय ने जिलाधिकारी कार्यालय में उपनल के माध्यम से नौकरी के लिए आवेदन किया। विजय लाल को उपनल ने ज्वाइनिंग लेटर भी दे दिया था। लेकिन 9 सालों तक इन्हें ज्वाइनिंग नहीं दी गई विजय लाल का आरोप है कि जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात एक बाबू ने उनसे 2 लाख रुपये की मांग की जिसे उन्होंने पूरा करना उचित नही समझा व ब्यवस्था पर विश्वास रखते हुये 9 सालों तक अपने हक की लड़ाई लड़ते रहे। इस बीच विजय लाल पात्र होते हुए भी देहरादून से लेकर रुद्रप्रयाग तक अधिकारियों के चक्कर काटते रहे।
विजय लाल का आरोप हैं कि उनके बाद करीब 90 लोगों को उपनल व पीआरडी से जिलाधिकारी कार्यालय व तहसीलों में लगाया गया, जिसमें कई लोग अपात्र भी हैं. इन्हें नियुक्ति देने में उक्त कर्मचारी की बड़ी भूमिका रही।
मामला जिलाधिकारी कार्यालय का होने के कारण सुर्खियों में है अब इस मामले में राजनीतिक पार्टियां भी मुखर हो गई। कांग्रेस जिला प्रवक्ता नरेंद्र बिष्ट , उक्रांद के जिलाध्यक्ष बलबीर चौधरी का कहना है कि शर्म की बात है कि रुद्रप्रयाग में भी नौकरियों के लिए पैसे की डिमांड की जा रही है उन्होंने कहा कि विभागों में ब्याप्त भ्रष्टाचार पर जिला प्रशासन सख्ती नहीं दिखा पा रहा जिसका नतीजा अधिकारी, कर्मचारी बैखोप होकर भ्रष्टाचार में लिप्त है।