Monday, May 6, 2024
HomeTrending Nowबारिश से हो रहा भारी नुकसान, 13 तक मानसून के तेज रहने...

बारिश से हो रहा भारी नुकसान, 13 तक मानसून के तेज रहने की संभावना

पिथौरागढ़, उत्तराखंड़ के पर्वतीय भू भागों में भूस्खलन अभी भी जगह पर हो रहा है, पिथौरागढ़ के धारचूला भारी बरसात और भूस्खलन से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। प्रारंभिक खबरों के अनुसार जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है,
दूसरी और मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि प्रदेश में 13 सितंबर तक मानसून के तेज रहने की संभावना है। इस दौरान कई जिलों में भारी बारिश होगी। विभाग ने 13 सितंबर तक के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। हम धारचूला में हुए नुकसान के बारे में और जानकारियां लेकर आपके समक्ष होंगे।
मौसम विभाग द्वारा जारी अनुमान के मुताबिक 10 सितंबर को राज्य के नैनीताल बागेश्वर और चमोली जनपदों में कहीं.कहीं भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा अन्य जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
वही 11 सितंबर को देहरादून, नैनीताल, टिहरी और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा राज्य के अनेक पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

वही 12 सितंबर को नैनीताल बागेश्वर और देहरादून जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा अन्य जनपदों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

13 सितंबर को भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग द्वारा जारी यलो अलर्ट के मुताबिक 13 सितंबर को नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments