हरिद्वार,(कुलभूषण) । उत्तराखण्ड की बिटिया अंकिता भण्डारी की निंशस हत्या से आहत भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने उत्तरी हरिद्वार स्थित परमार्थ घाट पर भाजयुमो के जिला महामंत्री विदित शर्मा के संयोजन व साध्वी अनन्या के पावन सानिध्य तथा भाजपा मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत बिटिया अंकिता के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की।
इस अवसर पर भाजयुमो के जिला महामंत्री विदित शर्मा ने कहा कि उत्तराखण्ड की स्थापना युवा व मातृ शक्ति के संघर्ष व बलिदानों के फलस्वरूप हुई थी। गंगाजी के पावन तट पर बिटिया की नृशंस हत्या ने देवभूमि को शर्मसार कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व पुलिस के प्रयासों से बिटिया के हत्यारे पकड़े गये तथा शीघ्र ही लाश बरामदगी हो गयी।
भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि प्रदेश सरकार व स्थानीय पुलिस ने जिस प्रकार दोषियों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ उनके प्रतिष्ठान पर कड़ी कार्रवाई की है उससे अराजक तत्वों पर अंकुश लगेगा। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि प्रदेश सरकार हत्यारोपियों की कुर्की कर बिटिया के परिजनों को 1 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता देनी चाहिए।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी ने कहा कि कोई कितना भी रसूखदार क्यों न हो, भाजपा शासन में अपराधियों की जगह जेल में है। उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जायेगी।
पार्षद विनित जौली व युवा नेता आकाश भाटी ने कहा कि कांग्रेस शासन में अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिलता था वहीं भाजपा के शासन में अपराधियों के साथ कोई रियायत नहीं बरती जाती कानून स्वतंत्रत रूप से अपना कार्य करता है। कार्यक्रम संयोजक अंकुश भाटिया व सन्नी गिरि ने कहा कि बहन अंकिता के हत्यारों को फर्स्ट टैक में मुकदमा चलाकर शीघ्र फांसी दी जाये जिससे भविष्य में देवभूमि उत्तराखण्ड की पावन भूमि में इसी घिनौनी हरकत करने का दुस्साहस न कर सके।
इस मौके पर मुख्य रूप से सन्नी गिरी, उमेश भारद्वाज, अरुण कुमार, महेश, नरेश आर्यन, अंकुश भाटिया, मोहित रियाल, साध्वी अनन्या, निरंजन स्वामी, अजय, गौरव पाल, डा. हर्षवर्धन जैन, रूपेश बंसल, शिवकुमार सैनी, गणेश थपलियाल, देवेश ममगाई, विकल राठी, तरुण नैयर, गोकुल डबराल, नमन शर्मा ने भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।
भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने दीपदान कर अंकिता बिटिया को दी श्रद्धाजंलि
36वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखण्ड टीम का प्रायोजक बना पतंजलि
हरिद्वार, 2(कुलभूषण )। 29 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक गुजरात में 36वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होने जा रहा है जिसमें उत्तराखण्ड की टीम हेतु खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है। इन राष्ट्रीय खेलों में पतंजलि उत्तराखण्ड टीम की प्रायोजक बनी है। आज पतंजलि विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में इन चयनीत खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाओं के साथ विदाई दी गई जिसमें पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज व उत्तराखण्ड ओलंपिक संघ के महासचिव श्री डी.के. सिंह की उपस्थिति में 36वें राष्ट्रीय खेल-2022 अहमदाबाद, गुजरात में ओलंपिक एसोसिएशन की टीम रवाना करने एवं पतंजलि के सहयोग से प्रदान की गई आधिकारिक किट का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर चयनीत खिलाड़ियों को पूज्य स्वामी जी महाराज ने स्वयं किट प्रदान की। इस वर्ष राष्ट्रीय खेलों में पतंजलि की ओर से योग में चार छात्र व चार छात्रओं का चयन भी किया गया है।
इस अवसर पर पूज्य स्वामी जी महाराज ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह पहली बार हो रहा है कि राष्ट्रीय खेलों में योग को भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी के जीवन में विजय के प्रति संकल्प, वीरता, पराक्रम, शौर्य, न टूटने वाला हौंसला तथा पूर्ण आत्मविश्वास होना चाहिए। खिलाड़ी के जीवन में आहार, विचार, वाणी, व्यवहार व चरित्र दिव्य हों। जीतता वही है, जिसने अपने शरीर पर विजय पा ली हो। शरीर बल बढ़ाओ, आत्म केन्द्रित बनो, जितेन्द्रिय बनो, अपनी इन्द्रियों, विचार व संवेदनाओं पर विजय पाओ। पूज्य स्वामी जी ने कहा कि खिलाड़ी जीवन का समय निश्चित रहता है, अतः खेल के साथ-साथ अपने जीवन को विविध क्षेत्रों में आयाम दें। आपको अभी जिंदगी में विजय के गीत गाने हैं।
कार्यक्रम में उत्तराखण्ड ओलंपिक संघ के महासचिव श्री डी.के. सिंह ने 39वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखण्ड की टीम के प्रायोजक बनने पर पूज्य स्वामी जी महाराज व पतंजलि का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस बार उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों की जर्सी पर, उनके हृदय के समीप ऐसा लोगो लगने जा रहा है जो उन्हें जीत की शक्ति प्रदान करेगा और प्रदेश के खिलाड़ी नया इतिहास रचेंगे। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष श्री महेश जोशी जी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड की टीम विजय संकल्प के साथ गुजरात जायेगी जिसमें 17 खेलों में 129 खिलाड़ी प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। साथ ही टीम में 39 कोच, प्रशिक्षक, मैनेजर व चिकित्सक भी होंगे।
कार्यक्रम में पतंजलि द्वारा प्रदान की गई किट का विधिवत लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड के पूर्व खेल मंत्री श्री नारायण सिंह राणा, उत्तराखण्ड ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष श्री संदीप शर्मा, सी.ई.ओ. श्री चेतन गुरूंग, कोषाध्यक्ष श्री महेश जोशी, ट्रेजरर फैंसिग एसोसिएशन ऑफ इण्डिया श्री राजेन्द्र सिंह तोमर जी उपस्थित रहे। पतंजलि की ओर से भारतीय शिक्षा बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष श्री एन.पी. सिंह, पूज्या साध्वी देवप्रिया जी, पूज्या बहन ऋतम्भरा जी, बहन अराधना कौल, प्रो. वी.के. कटियार, स्वामी अर्शदेव उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर ताबड़तोड़ कारवाई, पांच रिज़ॉर्ट सील
देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर उत्तराखंड में विभिन्न गेस्ट हाउस और रिज़ॉर्ट पर प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर नैनीताल जिले के धानाचुली क्षेत्र में 5 रिजॉर्ट को सील किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को विभिन्न होमस्टे एवं रिज़ॉर्ट की जाँच की गई, तय मानकों में खामियां पाए जाने पर जिलाधिकारी के निर्देशों पर एक ही दिन में 5 रिज़ॉर्ट को सील किया गया है। गौरतलब है कि पौड़ी के लक्ष्मण झूला में हुई घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार देर शाम सभी जिलाधिकारियों को तमाम होटल और रिज़ॉर्ट की स्कूटनी करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में यह ये निर्देश दिए थे कि यदि किसी भी होमस्टे रिजॉर्ट में किसी प्रकार के खामी पाई जाती है तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाय |
रिजार्ट के बाद स्पा सेंटर भी चढ़े पुलिस के निशाने पर, काठगोदाम पुलिस ने दो के काटे चालान
हल्द्वानी, स्पा सेंटर, रिजॉर्टों एवं होटलों में चेकिंग कर अनियमितता पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई करने को निकली टीम ने काठगोदाम हाईडिल, शीशमहल स्थित स्पा सेंटरों में पहुंच कर भौतिक सत्यापन किया।
पुलिस टीम के स्पा सेंटरों में अचानक आ धमकने से वहां हड़कंप मचना लाजमी था। स्पा सेंटर, रिजॉर्टों एवं होटलों में चेकिंग कर अनियमितता पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई करने को निकली टीम ने काठगोदाम, हाईडिल, शीशमहल स्थित सपा सेंटरों का भौतिक सत्यापन किया। अचानक पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से वहां पर हड़कंप मच गया। अपने चेकिंग के दौराने चैकिंग हाईडिल चैराहा स्थित प्लान बी व हाईडिल स्थित सेवन हैवन स्पा सेंटर को चैक किया गया तो उक्त स्पा सेंटरों के स्वामी या मैनेजर द्वारा अपने कुछ कर्मचारियो का भौतिक सत्यापन नहीं कराया था, जिस पर उक्त दोनों स्पा सेंटरों के मालिक व मैनेजर के पुलिस अधिनियम के तहत दस-दस हजार रूपये का चालान काटा गया।
थाना अध्यक्ष काठगोदाम प्रमोद पाठक, उप निरीक्षक फ़िरोज़ आलम, लता खत्री, कांस्टेबल योगेश कुमार व श्याम सिंह आदि थे ।
प्रदेश के प्रथम डीजीपी को श्रद्धांजलि, गुरूवार को दिल्ली में हुआ था उनका निधन
देहरादून, उत्तराखण्ड के पहले पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कांत शरण के निधन पर पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड में उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी तथा उनके परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस में उनके द्वारा दिये गये अभूतपूर्व योगदान को याद किया गया। कल गुरूवार को दिल्ली स्थित आवास में उनका निधन हो गया।
श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने बताया कि श्री अशोक कांत शरण वर्ष 1965 बैच की आईपीएस अधिकारी थे। वह उत्तराखण्ड प्रदेश के प्रथम व संस्थापक पुलिस महानिदेशक (09 नवम्बर 2000 से 30 अप्रैल 2002 तक) रहे। श्री अशोक कांत शरण ने उत्तराखण्ड पुलिस की मज़बूत नींव रखी। उन्होंने अपनी दूरदर्शिता से उत्तराखण्ड पुलिस का बुनियादी ढांचा विकसित कर पुलिस बल के विस्तार एवं सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होने अपने कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन से उत्तराखण्ड पुलिस की छवि को बेहतर बनाते हुए पुलिस कर्मियों के मनोबल को ऊंचा रखने के लिए अभूतपूर्व योगदान दिया।
इस अवसर पर श्री ए बी लाल व श्री आर एस मीणा- सेवानिवृत्त महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी/सीआईडी- श्री पीवीके प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन- श्री अभिनव कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- श्री वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना एवं सुरक्षा- श्री ए पी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण- श्री पूरन सिंह रावत, सहित सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
रिजर्व बैंक ने बंद कर दिया 110 साल पुराना बैंक, कहीं इसमें आपका अकाउंट तो नहीं?
भारतीय रिजर्व बैंक ने 110साल पुराने कोऑपरेटिव बैंक को बंद कर दिया है. पिछले महीने रिजर्व बैंक ने कई कमियों को देखते हुए इस बैंक को बंद करने का आदेश दिया था. जो आज से प्रभाव में आ गया है. सवाल ये है कि इसके बंद होने के बाद अब उपभोक्ताओं की जमा राशि से लेकर दूसरे अमाउंट का क्या होगा. भारतीय रिजर्व बैंक ने को नोटिस जारी किया था. इस बैंक को लेकर जारी किया गया नोटिस आज से प्रभाव में आ गया है. जिसके बाद आज से बैंक के कैश का कैरी बिजनेस बंद हो गया है.
आखिर क्यों बंद किया गया बैंक
रिजर्व बैंक ने इसे बंद करने का निर्णय इसलिए लिया क्योंकि बैंक के पास न तो पर्याप्त कैपिटल था और आगे की कमाई का भी कोई प्लान नहीं था. बैंक ने 1949 के कई बैंक रेग्युलेशन को लेकर जवाब भी दाखिल नहीं किया था, जिसमें सेक्शन11(1) और सेक्शन22 (3) शामिल है. इसके अलावा बैंक सेक्शन22(3) (a), 22 (3) (b), 22(3)(c), 22(3) (d) और22(3)(e) का भी जवाब नहीं दे पाया. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रुपी कोऑपरेटिव बैंक को आज से बिजनेस करने से मना कर दिया है, जिसके बाद आज से वो न तो पैसों का लेन-देन कर पाएगा और न ही दूसरा काम कर पाएगा. बैंक अभी मौजूदा समय में अपने देनदारों के पूरे पैसे देने की क्षमता में नहीं है.
जिनके पैसे जमा है उनका क्या होगा
सबसे बड़ा सवाल उन उपभोक्ताओं का है जिनके पैसे इसमें जमा है. आखिर उनके पैसे का क्या होगा. बैंक की ओर से सबमिट किये गए डेटा के अनुसार वो अपने 99 प्रतिशत से ज्यादा उपभोक्ताओं के जमा पैसे को वापस कर सकता है. इसके लिए उसके पास जो तरीका है वो है. डिपॉजिट और इंट्रेस्ट क्रेडिट गारंटी से पैसे जमा कर सकता है. 18 मई 2022 के बाद डीआईसीजीसी टोटल इंस्योर्ड डिपोजिट से ₹700.44 करोड़ रूपये दे चुका है.
कई अन्य कोऑपरेटिव बैंको को आरबीआई ने जारी किया नोटिस
पिछले महीने अगस्त में आरबीआई कई बैंकों को नोटिस जारी करने के बाद उन पर पेनल्टी तक लगा चुका है ये बैंक बैंकिंग सिस्टम का पालन नहीं कर रहे थे,इनके खिलाफ कई शिकायतें भी मिली थी, जिसके बाद बैंक को ये कदम उठाना पड़ा.
दुर्घटनाग्रस्त वाहन से वाहन के पार्टस चोरी करने व वाहन को क्षतिग्रस्त करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार
मसूरी। विगत दिनों भट्टा फॉल के नीचे मसूरी रोड पर दो वाहन आपस में टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गये थे। जिसमें एक वाहन रोड़ से नीचे खाई में गिर गया था। तथा दूसरा वाहन काफी क्षतिग्रस्त होने के कारण रोड़ के किनारे खड़ा किया गया था। क्षतिग्रस्त वाहन संख्या यूपी 15डीएफ 2736 होण्डा सिटी कार से अज्ञात चोरों द्वारा वाहन के पार्टस निकालकर वाहन को क्षतिग्रस्त किया गया था। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत कर उपनिरीक्षक शोएब अली को विवेचना सौपी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटना का अतिशीघ्र खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस क्रम में प्रभारी निरीक्षक ने टीम गठित कर अज्ञात चोरों की तलाश करने को निर्देशित किया गया था। टीम ने विभिन्न माध्यमों सहित सीसीटीवी फुटेज, के आधार पर मामले की जांच शुरू की जिसमें पता चला कि जिन लोगों की गाड़ी दुर्घटना में सड़क से नीचे खाई में गिर गयी थी। उनके परिचितों ने उक्त घटना को अंजाम दिया है तथा वाहन के पार्टस निकालने के लिये मैकेनिक का इस्तेमाल किया गया। थाना क्षेत्र के समस्त मैकेनिकों से कठोरता से पूछताछ कर अभियुक्तों की तलाश की गयी। जिसमें 2 अभियुक्त चोरी के माल सहित रात्रि में मसूरी देहरादून रोड़ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो में अभिषेक पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी शहीदवाला ग्रान्ट बुग्गावाला हरिद्वार हाल निवास संजीव ऑटो सर्विस सेन्टर भट्टागॉव मसूरी, सिद्वान्त जदवाण पुत्र बलवन्त सिंह निवासी भट्टागाँव मसूरी हैं। वहीं अभी वांछित अभियुक्त शानू चौहान, आशीष बहुगुणा, अजय बर्गियाल, विपिन कण्डारी, व अंशुल पुण्डीर है। पकड़े गये आरोपियो से जो माल बरामद किया गया उसमें 2 कैलिबर के पंजे, 4 डिसपैड, 1 एसी बलोअर व घटना में प्रयुक्त स्कूटी संख्या यूके 07ंडीटी 3444 है। पुलिस टीम में कोतवाल दिग्पाल सिंह कोहली, वरिष्ठ उप निरीक्षक गुुमान सिंह नेगी, उप निरीक्षक शोएब अली, कांस्टेबल अरविन्द, विनोद थापली, है। पकड़े गये अभियुक्तो को समय से न्यायालय पेश किया गया है।
भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर 29 को रामनगर में हुंकार भरेंगे बेरोजगार युवा
रा0इ0का0 बीएचईएल हरिद्वार पहुंचकर शिक्षक प्रदीप नेगी से करेंगे मुलाकात
देहरादून, विद्यालयी शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 लागू करने के बाद उत्तराखंड एक और नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है। आगामी 26 सितम्बर को प्रदेश के उच्च शिक्षा में एनईपी-2020 विधिवत लागू हो जायेगी। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान स्वयं उत्तराखंड आकर राज्य की उच्च शिक्षा में एनईपी-2020 का विधिवत शुभारम्भ करेंगे। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री इसी दिन एनआईटी श्रीनगर गढ़वाल के दीक्षांत समारोह में भी प्रतिभाग करेंगे तथा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक प्रदीप नेगी के विद्यालय हरिद्वार पहुंचकर उनसे मुलाकात भी करेंगे।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने आज अपने शासकीय आवास में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के उत्तराखंड आगमन को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया। डॉ0 रावत ने बताया कि केन्द्रीय शिक्षा मंत्री आगामी 26 सितम्बर को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन सभागार में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग कर राज्य की उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का विधिवत शुभारम्भ करेंगे। इससे पूर्व केन्द्रीय शिक्षा मंत्री राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित राजकीय इंटर कॉलेज बीएचईएल के शिक्षक प्रदीप नेगी के विद्यालय पहुंचकर उनके अध्यापन कार्यों का अवलोकन करेंगे। इसके उपरांत केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्रीनगर गढ़वाल में एनईटी के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद श्री प्रधान वापस देहरादून लौटकर ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन पर आधारित पुस्तक मोदी @20 के हिंदी के संस्करण का विमोचन करेंगे। इसके अलावा राज्य अतिथि गृह बीजापुर में उच्च शिक्षा एवं विद्यालयी शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 एवं शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को लेकर दिशा-निर्देश भी देंगे।
बैठक में सचिव उच्च शिक्षा शैलेश बगोली, अपर सचिव प्रशांत आर्य, एमएम सेमवाल, सलाहकार रूसा प्रो0 एम0एस0एम0 रावत, प्रो0 के0डी0 पुरोहित, संयुक्त निदेशक आनंद सिंह उनियाल, निदेशक बेसिक शिक्षा वंदना गर्ब्याल, संयुक्त निदेशक विद्यालयी शिक्षा एस0बी0 जोशी, सीईओ देहरादून डॉ0 मुकुल सती सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मनुष्यों की जैविक घड़ी में हो रही गड़बड़ी
डी० पी० एस० फेरूपुर में इन्सा व्याख्यान का आयोजन ।
रात में देर में सोने से हो रहे अनेक रोग ।
हरिद्वार (कुलभूषण) । डी०पी० एस० फेरूपुर में इन्डियन नेशनल साइन्स एकेडमी, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित लेक्चर सीरीज़ के अन्तर्गत व्याख्यान का आयोजन किया गया, इस व्याख्यान सीरीज द्वारा छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति अभिरुचि के द्वारा पैदा करना है ताकि देश को श्रेष्ठ वैज्ञानिक मिल सके। एकेडमी के फैलो व दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय स्तर के व्यवहार व पक्षी विज्ञानी प्रो० विनोद कुमार ने अपने लेक्चर में बताया कि कौवे के मस्तिष्क में ऐसे केन्द्र हैं जिससे वह अपने को पहिचानता है। बच्चों को जन्तु जगत की अनेक प्रजातियों के व्यवहार का अध्ययन करना बहुत रुचिकर होगा और इससे बच्चों की विज्ञान के प्रति रुझान पैदा होगा।
उन्होंने अपने लेक्चर में उल्लेख किया कि विश्व को वैज्ञानिकों ने विद्युत बल्ब , ट्यूब लाइट प्रदान किया, जिससे पूरा विश्व जगमगाता है किन्तु इस लाइट के आविष्कार ने मनुष्य को देर रात तक , कम्प्यूटर, मोबाइल व टी०वी० देखते का शौक की पैदा कर दिया जिससे मनुष्यो में अनेक बिमारिया होने लगी, क्योंकि दिन व रात के साथ सोने -जागने का प्राकृतिक क्रम टूट गया।
प्रकृति में सभी पशु-पक्षी रात होते ही सोने लगते हैं और प्रातःकाल सूर्योदय के साथ उठते हैं। इस तरह सेरेटोनिन व मैलाटोनिन हार्मोन, जो जागने व सोने के कारकहै, रात-दिन के लय के साथ ही स्रावित होते हैं। उन्होने कहा कि शिक्षा निति में परिवर्तन होता चाहिये और छोटे बच्चों को भरपूर नींद लेती उनका स्कूल का समय 9 बजे बाद चाहिये। किन्तु स्कूल ये 7 बजे शुरू होते है उसके कारण और बच्चो व माता -पिता देर रात तक जागने से नीद पूरी नही होती। जिससे बच्चों में चिड़चिड़ापन, डायबिटीज, डिप्रेशन व पढ़ाई के प्रति अरुचि पैदा होती है, वयस्कों में देर रात जगने से चिड़चिड़ापन, यारेटीज, हायपरटेन्शन, अवसाद, क्रोध, दिल व सांस की बीमारी उत्पन्न होने लगती है।
उन्होंने कहा कि ब्लड प्रेशर सुबह, शाम व रात में बदलता रहता है। अत: दवाई शुरू करने से पहले रात में बी ०पी० का औसत लेकर बी ०पी० में घटे या बढ़े होने का निर्धारण किया जाना चाहिए। प्रो विनोद कुमार बताया कि बच्चों के लिये पूरी प्रकृति प्रयोगशाला है जहाँ नित नये अनुभव लिये जा सकते हैं व प्रयोग किये जा सकते है, उदाहरण के लिये कुछ समय पूर्व ही ज्ञात हुआ कि गाय-भैंस – कुत्ता, बन्दर इत्यादि रंग नहीं पहचानते है केवल सफेद व काला रंग ही पहचानते है। चीटिंया केमिकल द्वारा संवाद करती है व मधुमक्खी खास प्रकार के डास से फूल तक पहुंचती हैं।
कार्यक्रम के अन्त में हरिद्वार एजुकेशन एंड रिसर्च डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष प्रो. राजेन्द्र अग्रवाल ते धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रसिद्ध पक्षी विज्ञानी प्रो दिनेश भट्ट, हरिद्वार एजुकेशन सोसाइटी के सचिव व समाज सेवी श्री अशोक त्रिपाठी, डी०पी०एस मैनेजमेन्ट बोर्ड के सदस्य श्री महेश त्रिपाठी, मुख्यअध्यापिका श्रीमती शिवानी भास्कर, शिक्षक-गण व छात्र-छात्राए उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह व लगन के साथ कार्यक्रम का आनन्द लिया।
अल्मोडा अर्बन को-आपरेटिव बैंक की 31वीं वार्षिक बैठक, कार्यशील पूँजी 3655.85 करोड़ हुई
(अशोक कुमार पांडेय)
अल्मोड़ा, अल्मोडा अर्बन को-आपरेटिव बैंक लि०की 31वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक शुक्रवार 23 सितम्बर 2022 को होटल मिलम टैक्सी स्टैण्ड के पास अल्मोड़ा में सम्पन्न हुई। बैंक अध्यक्ष सी.ए. महेश चन्द्र जोशी ने आगन्तुक सभी सामान्य निकाय प्रतिनिधियों का स्वागत किया। बैंक सचिव एवं महाप्रबन्धक पी०सी० तिवारी ने बैंक की उत्तरोत्तर प्रगति सम्बन्धित उपलब्धियों से अवगत कराया।
बैंक सचिव एवं महाप्रबन्धक पी०सी० तिवारी द्वारा निदेशक मण्डल की रिपोर्ट पढ़ते हुए अवगत कराया कि वर्ष 2021-22 में बैंक की कार्यशील पूँजी में पिछले वर्ष की तुलना में ₹ 137.68 करोड़ की वृद्धि होकर ₹3655.85 करोड़ हो गयी है। निक्षेपों में पिछले वर्ष की तुलना में ₹ 94.27 करोड़ की वृद्धि होकर ₹ 3032.89 करोड तथा ऋण व अग्रिमों में गत वर्ष की तुलना में अधिक ऋण वितरित करने के बाबजूद अच्छी वसूली हुई और रू0 66.54 करोड़ की वृद्धि होकर रू0 1299.20 करोड़ का ऋण लगा रहा।बैंक की निजी पूँजी ₹536.35 करोड़ हो गई है। बैंक का नैट एन०पी०ए० शून्य है।बैंक द्वारा अपने कुल ऋण का लगभग 58.80 प्रतिशत प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को वितरित कर देश की प्रगति में सराहनीय योगदान दिया है। इस प्रकार बैंक ने अभूतपूर्व प्रगति की है। बैंक सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में बैंक का कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण उत्तराखण्ड है तथा सम्पूर्ण उत्तराखण्ड में बैंक की 31 मार्च 2022 को कुल 50 शाखाऐं कार्यरत् हैं। बैंक द्वारा वर्ष 2023 तक अपना कार्य व्यवसाय ₹ 5000 करोड़ तक पहुँचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। बैंक द्वारा उत्तराखण्ड के बेरोजगारों को अधिक से अधिक प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से रोजगार देकर प्रदेश तथा देश की प्रगति में योगदान दिया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में बैंक का शुद्ध लाभ ₹ 1664.64 लाख रहा।बैंक प्रबन्धन द्वारा वर्तमान वर्ष में अपने बैंकद्वारा 31.032022 तक ₹ 1679.20 करोड़ की धनराशि सरकारी प्रतिभूतियों में भारतीय रिजर्व बैंक के पास अंशधारकों को 10% की दर से लाभांश देने का निर्णय लिया है। विनियोजित की गयी है। आधुनिक बैंकिंग सेवा की आवश्यकता व सुविधा को ध्यान में रखते हुए आपका बैंक ग्राहकों को प्राथमिकता के आधार में ड्राफ्ट निर्गत की।
छब्बीस एटीएम की सुविधा ग्राहकों को उपलब्ध :
सुविधा के साथ-साथ आधुनिक बैंकिंग सुविधाओं के अन्तर्गत वर्तमान में अल्मोड़ा में दो, रानीखेत, बागेश्वर द्वाराहाट
पिथौरागढ़, रूद्रपुर, रामनगर, सितारगंज, घटीमा, ऋषिकेश, रायवाला, कोटद्वार, हरिद्वार, श्रीनगर, रूड़की, गुरुको कालाढूगी तथा गदरपुर में एक-एक देहरादून में दो, हल्द्वानी में पांच कुल छब्बीस एटीएम की सुविधा ग्राहकों को उपलब्ध करायी जा रही है।आपको यह बताते हुए अत्यंत ह हो रहा है कि आपका बैंक उत्तराखण्ड का प्रथम सहकारी क्षेत्र का बैंक जो भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) का प्रत्यक्ष सदस्य है।एनपीसीआई के माध्यम से बैंक के ग्राहक एनपीसीआई सदस्य बैंकों के एटीएम तथा सम्पूर्ण भारत में ब्राइट ऑफ सेल टर्मिनल का प्रयोग बैंक के कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं।
ग्राहकों की सुविधा के लिये बैंक आधुनिक सेवा ई-कॉमर्स प्रदान कर रहा है,जिससे एटीएएम कार्डधारक कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन लेन देन कर सकते हैं। इसके माध्यम से बिलों का भुगतान, भारतीय जीवन बीमा की किस्तों का भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज आदि किया जा सकता है। आशा है कि इस सुविधा से बैंक के ग्राहक लाभान्वित हो रहे होंगे। बैंक आरटीजीएस, ईसीएस का भी प्रत्यक्ष सदस्य है। इसके अलावा कार्ड के माध्यम से लगभग रू0 एक हजार का नकद आहरण भी किया जा सकता है। बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को आरटीजीएस, एनईएफटी, पीएफएमएस एवं एसएमएस की सुविधा प्रदान की जा रही है। बैंक आरटीजीएस व ईसीएस के डायरेक्ट मैम्बर के रूप में कार्य कर रहा है। संचालक मण्डल द्वारा बैंक को और अधिक आधुनिक सुविधाएँ युक्त बनाये जाने हेतु प्रयास जारी है। अधिकारियों, भारतीय रिजर्व बैंक, सहकारिता विभाग, आडिट विभाग, सभी बैंकों व अपने बैंक के सभी समर्पित, कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर बैंक उपाध्यक्षा डॉ० वसुना पन्त बैंक संचालक सुरेन्द्र प्रसाद,श्रीमती सुजाता गुलाटी,विनय कुमार टण्डन, सी.ए. दिनेश चन्द्र, सी.ए. गगनदीप सिंह सहदेव,प्रकाश पेटशाली,हरीश चन्द्र पाठक,चन्द्रशेखर काण्डपाल, दीपक गौड़,जीतेन्द्र सिंह,गिरीश धवन, प्रकाश पाण्डे,सदी राम आर्या,बैंक प्रतिनिधि श्रीमती प्रभा साह,आनन्द सिंह बगड़वाल,किशन चन्द्र गुरूरानी, नवीन चन्द्र पाठक,गोविन्द लाल वर्मा,सुनील अग्रवाल एवं विशेष आमंत्रित सदस्य श्याम लाल साह, सुरजीत सिंह,लक्ष्मण सिंह ऐठानी, विनीत दुर्गापाल, मुमताज हुसैन शाह, दीवान सिंह बिष्ट, डॉ० जे०सी० दुर्गापाल एवं सामान्य निकाय के प्रतिनिधिगण तथा बैंक के अधिकारी / कर्मचारी मौजूद रहे।