देहरादून, ॠषिकेश के गंगा भोगपुर स्थित रिसॉर्ट में संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई पौड़ी गढ़वाल अंकिता भंडारी की हत्या कर दी गयी, मामले का खुलासा करते हुये पुलिस ने आरोपितों पुलकित आर्य, अंकित और सौरभ भाष्कर को गिरफ्तार कर लिया, वहीं तीनों ने जुर्म कबूल लिया और पूरे मामले का सच बताया। वहीं अंकिता भंडारी की हत्या के मामले में स्थानीय लोगों में रोष है। वह अंकिता के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं साथ ही उत्तराखण्ड़ में इस तरह लगातार खुल रहे रिसाॕर्टो पर अंकुश लगाने की भी मांग स्थानीय जनता कर रही है |
पुलिस पूछताछ में पता चला कि रिसॉर्ट ऑनर पुलकित आर्य और अन्य आरोपित अंकिता पर कस्टमर से सम्बन्ध बनाने का दबाव बनाते थे। यह बात अंकिता ने अपने कुछ साथियों को बता दी थी। इसी को लेकर अंकिता और आरोपितों के बीच विगत 18 सितंबर को विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपित उसे अपने साथ दोपहिया वाहन में घुमाने के लिए ले गए। रास्ते में तीनों आरोपितों के बीच दोबारा कहासुनी हुई। इस दौरान उनके बीच हाथापाई भी हुई। जिससे अंकिता को धक्का लगा और वो नहर में गिर गई। आरोपित अंकिता को ऐसे ही छोड़ वापस रिसॉर्ट आ गए और सबको नई कहानी सुनाई। लेकिन पुलिस पूछताछ में ओरापितों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
कस्टमर से संबंध बनाने की बात नहीं मानी, कर दी अंकिता की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार, स्थानीय लोगों में रोष
बड़ी खबर : उत्तराखंड विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी का ऐतिहासिक फैसला, 228 नियुक्तियां रद्द, सचिव मुकेश सिंघल भी निलंबित
देहरादून, भर्ती के मामले में तोहमत झेल रही सरकार की ओर सबसे बड़ी खबर आ रही है। उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय में की नियुक्तियों में अनिमितता के मामले में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने बड़ा फैसला लेते हुए 228 नियुक्तियां रद्द कर दी है।विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल को भी निलंबित कर दिया है।
विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने प्रेस वार्ता करते हुए सभी तदर्थ की भर्तियों को निरस्त करने की घोषणा की है। देर शाम ही समिति ने विधानसभा अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी।विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने आज शुक्रवार को समिति की जांच रिपोर्ट की जानकारी दी। उन्होंने 480 में से 228 नियुक्तियां रद कर दी हैं। उन्होंने सचिव मुकेश सिंंघल को भी निलंबित कर दिया है। वर्ष 2016 से 228 तदर्थ नियुक्तियों में पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल के कार्यकाल की 150 और प्रेमचंद अग्रवाल के कार्यकाल की 78 नियुक्तियां शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि तत्कालीन विस अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल की भूमिका की जांच की जाएगी। वहीं 2012 से पहले हुई नियुक्ति पर विधिक जांच होगी। विधानसभा अध्यक्ष ने समिति के सदस्यों की तारीफ करते हुए कहा समिति ने सराहनीय कार्य किया हैं। समिति ने पाया की जो तमाम तदर्थ नियुक्तियां की थी उसमे अनियमितता की गई हैं। समिति ने तमाम नियुक्तियों को निरस्त करने की सिफारिश की गई है। विधानसभा अध्यक्ष ने साफ कहा कि नियुक्ति के लिए ना परीक्षा आयोजित की गई और ना ही किसी तरह की विज्ञप्ति जारी की गई थी।
एसबीआई क्लर्क भर्ती 2022 अधिसूचना जारी, 5 हजार पदों पर होगी भर्ती
भारतीय स्टेट बैंक ने एसबीआई क्लर्क भर्ती 2022 अधिसूचना जारी की है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया इस साल 7 सितंबर से शुरू हो गई है। उम्मीदवार जो एसबीआई क्लर्क पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जा सकते हैं।
पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 सितंबर, 2022 है। यह भर्ती अभियान 5,000 से अधिक पदों को भरेगा। बैंक ने एसबीआई पीओ भर्ती 2022 के लिए अधिसूचना भी जारी की है। आवेदन प्रक्रिया आज 22 सितंबर से शुरू हो गई है और 12 अक्टूबर 2022 को समाप्त होगी। यह भर्ती अभियान 1673 पदों को भरेगा।
एसबीआई क्लर्क भर्ती 2022: यहां सभी विवरण देखें
रिक्तियां: नियमित पद: 5,008, बैकलॉग पद: 478
महत्वपूर्ण तिथियां: आवेदन प्रक्रिया 7 सितंबर से शुरू हुई और 27 सितंबर को समाप्त होगी। एडमिट कार्ड अक्टूबर 2022 में जारी किया जाएगा, जबकि प्रीलिम्स नवंबर 2022 में और मेन्स दिसंबर 2022 या जनवरी 2023 में आयोजित किया जाएगा। एडमिट कार्ड और परीक्षा की सटीक तारीख की घोषणा की जानी बाकी है।
आवेदन शुल्क: सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी के लिए 750, एससी / एसटी और अन्य के लिए शून्य
योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता। उम्मीदवार की आयु सीमा 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, अन्य श्रेणियों जैसे एससी / एसटी, ओबीसी, आदि के लिए ऊपरी आयु सीमा अलग-अलग है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट — sbi.co.in पर सभी सीमाओं के लिए आयु सीमा की जांच कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों को एक चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा जिसमें प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा और उसके बाद साक्षात्कार शामिल है। नवीनतम विवरण और अपडेट के लिए उम्मीदवारों को एसबीआई की आधिकारिक करियर वेबसाइट —www.sbi.co.in/careers— पर जाना चाहिए।
परीक्षा पैटर्न: प्रारंभिक परीक्षा में तीन खंड होंगे, यानी मात्रात्मक योग्यता, अंग्रेजी भाषा और तर्क। प्रीलिम्स परीक्षा प्रत्येक खंड के लिए 20 मिनट के साथ 60 मिनट की अवधि के 100 अंकों की होगी।
वेतनमान: मूल वेतन ₹19,900/- है
एसबीआई क्लर्क पद के लिए आवेदन करने के लिए यह करें
1) आधिकारिक वेबसाइट—sbi-co.in पर जाएं।
2) पेज पर उल्लिखित एसबीआई क्लर्क अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
3) आवेदन पत्र भरें।
4) अपनी जानकारी की समीक्षा करें और आवश्यक परिवर्तन करें।
5) सबमिट पर क्लिक करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
6) आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद आपका फॉर्म जमा हो जाएगा।
7) उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत नंबर पर एक पुष्टिकरण संदेश या मेल प्राप्त होगा।
संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई रिसेप्शनिस्ट, पुलिस ने रिसार्ट पर ताला जड़ा, पूछताछ के लिये कर्मचारियों को हिरासत में लिया
ऋषिकेश, पौड़ी जनपद के यमकेश्वर प्रखंड की गंगा भोगपुर स्थित रिसार्ट से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई रिसेप्शनिस्ट का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। शुरुआत से ही संदिग्ध प्रतीत हो रहा यह मामला अब राजस्व पुलिस से नागरिक पुलिस में ट्रांसफर कर दिया गया है। युवती के स्वजन की ओर जताई गई अनहोनी की आशंका के चलते वहीं पुलिस ने रिसार्ट पर ताला जड़कर वहां मौजूद छह कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जबकि युवती की गुमशुदगी दर्ज कराने वाला रिसार्ट स्वामी तथा मैनेजर अभी तक पुलिस के सामने नहीं आए हैं।
राजस्व क्षेत्र गंगा भोपगुर स्थित वनंन्तरा रिसार्ट में ग्राम श्रीकोट पट्टी नांदलस्यूं पौड़ी गढ़वाल निवासी अंकिता भंडारी (19 वर्ष) पुत्री वीरेंद्र सिंह भंडारी रिसेप्शनिस्ट के रूप में कुछ समय से काम कर रही थी। बताया जा रहा है कि 19 सितंबर की सुबह अंकिता भंडारी रिसार्ट के अपने कमरे में नहीं मिली। जिसके बाद रिसार्ट के संचालक पुलकित कुमार ने राजस्व पुलिस को तहरीर दी। उसमें बताया कि अंकिता कुछ समय से अंकिता मानसिक तनाव में थी। उसके मन को बहलाने के लिए पुलकित और सौरभ उसे 18 सितंबर को दुपहिया वाहन पर ऋषिकेश की ओर ले गए थे। जहां से देर सायं को वह सभी रिसार्ट में लौट आए थे।
इसके बाद वह अपने-अपने कमरे में सोने के लिए चले गए। 19 सितंबर की सुबह पता चला कि अंकिता अपने कमरे में नहीं है। जिसके बाद अंकिता की काफी तलाश की गई मगर, उसका कुछ पता नहीं चल पाया।
अंकिता के पिता से भी जानकारी लेने पर पता चला कि वह गांव भी नहीं पहुंची।
मंगलवार को अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी व अन्य स्वजन गंगा भोगपुर पहुंचे थे। उन्होंने रिसार्ट के कर्मचारियों से पूछताछ की तो सभी के बयानों में विरोधाभाष मिला। जिस पर अंकिता के पिता ने रिसार्ट संचालक, मैनेजर तथा एक अन्य कर्मचारी पर संदेह जताते हुए राजस्व उप निरीक्षक को शिकायत दी थी।
स्वजन ने इस मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष से भी मुलाकात कर इस मामले की छानबीन के लिए राजस्व पुलिस से नागरिक पुलिस में ट्रांसफर करने की मांग की थी।
आखिर गुरुवार को जिलाधिकारी के आदेश पर यह मामला लक्ष्मणझूला थाने को ट्रांसफर किया गया। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल रिसार्ट पहुंचकर आवश्यक छानबीन की।
पुलिस को रिसार्ट में अंकिता की गुमशुदगी दर्ज कराने वाला रिसार्ट स्वामी पुलकित कुमार व मैनेजर नहीं मिले। जबकि छह कर्मचारियों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
पुलिस ने आवश्यक जांच के बाद एहतियात के तौर पर रिसार्ट को बंद कर ताला लगा दिया है। इस दौरान लापता युवती के स्वजन के साथ बड़ी संख्या में नागरिक तथा स्थानीय लोग भी रिसार्ट के बाहर प्रदर्शन करने पहुंच गए।
उन्होंने पुलिस ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि होटल के कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। युवती की तलाश के लिए छानबीन शुरू कर दी गई है।
संदिग्ध परिस्थितियों में लापता रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी के मामले में लगातार नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं। दरअसल अंकिता की गुमशुदगी की बात सबसे पहले रिसार्ट की ओर से नहीं, बल्कि युवती के मित्र जम्मू निवासी पुष्प ने उसके स्वजन को दी थी। जिसके बाद पुष्प भी यहां पहुंच गया है।
पुष्प ने पुलिस तथा मीडिया को उसके साथ हुई अंकिता की बातचीत और व्हाट्सअप चेट की जानकारी दी। इस चैटिंग को पढ़कर साफ नजर आ रहा है कि अंकिता के साथ रिसार्ट संचालक तथा मैनेजर का व्यवहार कुछ सहज नहीं था।
अंकिता ने अपने दोस्त को चेट में यह भी बताया कि उसे रिसार्ट में आने वाले वीआईपी ग्राहकों को खुश करने के लिए एक्स्ट्रा सर्विस देने के लिए दबाव डाला जा रहा था।
इतना ही नहीं अंकिता ने अपने साथ अश्लील हरकत किए जाने की बात भी बताई है। पुलिस ने अंकिता की इस चेटिंग के स्क्रीन शाट भी जांच में शामिल किए हैं।
रिसार्ट संचालक की दबंगई से ग्रामीण भी परेशान
गंगा भोगपुर तल्ला में संचालित हो रहे वनन्तरा रिसार्ट इससे पहले भी कई बार विवादों में रहा है। क्षेत्र के ग्रामीणों भी रिसार्ट के संचालक की दबंगई से परेशान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पहले यहां पर एक फैक्ट्री संचालित होती थी, जिसे बाद में पुलकित कुमार ने खदरीकर उसे रिसार्ट में तब्दील कर दिया।
अभी भी इसके एक हिस्से में कैंडी आदि के उत्पादन का प्लांट है, जिससे दूषित जल को गांव के बीच छोड़ा जाता है। इतना ही नहीं रिसार्ट के सीवेज सिस्टम के लिए कोई बेहतर व्यवस्था नहीं है।
ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी रिसार्ट संचालक अपने कर्मचारियों के साथ मारपीट और शोषण कर चुका है। मगर, रसूख और दबंगई के कारण किसी ने आज तक आवाज नहीं उठाई।
वाइन शाॅप में पार्टनरशिप करने का दिया लालच, हड़पे 34 लाख रूपये, पुलिस में मामला दर्ज
पिथौरागढ़, जनपद के टकाना निवासी एक दंपति पर रई गांव निवासी एक व्यक्ति के 34 लाख रूपये हड़पने का आरोप लगा है। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित ने कहा है कि दंपति ने उसे धारचूला स्थित वाइन शाॅप में पार्टनरशिप करने का लालच देकर उससे उक्त धनराशि ली थी, लेकिन उसे मौखिकतौर पर बता दिया कि उसकी धनराशि का घाटा हो गया है। उधर पीड़ित के नाम आबकारी विभाग ने आरसी काट दी है। ऐसे में लुटा पिटा पीड़ित पुलिस की शरण पहुंचा है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में रई निवासी कुंवर सिंह अन्ना ने कहा है किटकना की जागृति कालोनी निवासी हरेंद्र पांडे और उसकी पत्नी माया पांडे ने उसे शराब व्यवसाय में अच्दा लाभ होने का झांसा देकर उसके नाम से धारचूला में वाइन शाॅप ले ली। इसकी एवज में पांडे दंपति ने उससे 34 लाख रूपये लिए थे। जब लम्बा समय बीतने के बाद भी हरेन्द्र पाण्डेय व माया पाण्डेय ने अन्ना के रूपये नहीं लौटाए न ही उसे कोई लाभांश दिया तो उसने अपने रूपये वापस मांगे, आरोप है कि इसपर पांडे दंपति ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। उधर अन्ना के खिलाफ आउबकारी विभाग ने आरसी जारी कर दी।
पिथौरागढ़ के इस कस्बे का है रहने वाले अन्ना का कहना है कि उक्त लोगों ने उसके साथ एओपी भी बनाई थी, जिसमें हरेन्द्र पाण्डेय, लीलाकुंवर एवं अन्ना साझीदार थे परन्तु हरेन्द्र पाण्डेय व उसकी पत्नी माया पाण्डेय ने उसे कोई बैलेंस शीट दिखाए बगैर ही उसके रूपयों का घाटा होाने की मौखिक जानकारी दी।
वर्तमान समय में अन्ना और हरेन्द्र पाण्डेय के साथ धारचूला स्थित जिस वाइनशाँप में पार्टनर हैं, उन्हें उस दुकान में कभी बैठने ही नहीं दिया गया है। आरोप है कि पांडे दंपति रूपये मांगने पर उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देता है।
अन्ना से पुलिस से गुहार लगाई है कि उसके रूपये वापस कराकर उसे सुरक्षा प्रदान की जाए। पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
हाईकोर्ट से निलंबित आईएफएस किशन चंद की गिरफ्तारी पर रोक
नैनीताल, हाईकोर्ट ने निलंबित आईएफएस किशन चंद के खिलाफ दर्ज एफआईआर को निरस्त करने व उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने के मामले में सुनवाई की।
मामले को सुनने के बाद वरिष्ठ न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा ने अग्रिम आदेश तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए उन्हें 26 सितम्बर को जांच अधिकारी के सम्मुख पेश होने के आदेश दिए हैं। सरकार को आदेश दिए हैं कि मामले की प्रगति रिपोर्ट कोर्ट में पेश करें।
याचिकाकर्ता निलंबित आईएफएस किशन चंद ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद करने व उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है।
यह भी कहा गया है कि उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। विभागीय अधिकारियों की अनुमति के बाद ही निर्माण कार्य कराए गए हैं। उन पर कालागढ़ रेंज में तैनाती के दौरान मोरघट्टी व पाखरो में अवैध तरीके से निर्माण कार्य के साथ ही पेड़ों के कटान का आरोप है। जांच में भी इसकी पुष्टि हुई है। सरकार ने कुछ समय पहले उन्हें निलंबित कर दिया था।
दो अक्तूबर से उत्तराखंड़ में शुरू होगा खेल महाकुंभ, दो लाख से अधिक खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग
देहरादून, उत्तराखंड के 13 जिलों की 662 न्याय पंचायतों में दो अक्तूबर से खेल महाकुंभ शुरू होगा। शुभारंभ देहरादून की रायपुर न्याय पंचायत से राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) करेंगे। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि इसके तहत होने वाली न्याय पंचायत, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में दो लाख से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।विधानसभा स्थित सभागार में मीडिया से बातचीत में खेल मंत्री ने बताया कि खेल महाकुंभ में विभिन्न आयु वर्गों में प्रतियोगिताएं होंगी। दो अक्तूबर से शुरू होकर 25 जनवरी 2023 तक चलने वाली प्रतियोगिताओं में 8 से 14 वर्ष, 14 से 17 वर्ष और 17 से 21 आयु वर्ग में कोई भी खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकता है। प्रतियोगिता में पंजीकरण मुफ्त रखा गया है। पंजीकरण ग्राम पंचायतों, प्राथमिक विद्यालयों, जूनियर हाईस्कूल, माध्यमिक विद्यालय, इंटर कॉलेज, युवा कल्याण, खेल एवं शिक्षा विभाग के कार्यालयों में कराया जा सकता है।
पेंटाथलॉन का भी होगा आयोजन
खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि इस वर्ष पेंटाथलॉन का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें 17 से 21 आयु वर्ग के भारतीय सेना, अर्धसैनिक बल, पुलिस, होम गार्ड आदि के जवान भी प्रतिभाग कर सकेंगे। 1600 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, क्रिकेट, बॉल थ्रो, चिनपअप विधाओं में राज्य के युवाओं को आकर्षित करने के लिए जिला और राज्य स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी, खेल मंत्री ने बताया कि इस वर्ष खेल महाकुंभ 2022 के तहत पारंपरिक खेलों, मुर्गा झपट, अड्डू, गुल्ली-डंडा, रस्सा कस्सी आदि को भी शामिल किया गया है। न्याय पंचायत स्तर पर अंडर 14 और 17 वर्ष आयु वर्ग में कबड्डी, खो-खो, बालीवॉल, एथलेटिक्स खेल रखे गए हैं। ब्लॉक स्तर पर अंडर 14, 17 और 21 आयु वर्ग में कबड्डी, खो खो, बालीवॉल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन और बालक वर्ग में फुटबॉल को रखा गया है। जबकि जिला स्तर पर इसी आयु वर्ग में कबड्डी, खो-खो, बालीवॉल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बालक वर्ग में फुटबॉल, जुडो, बॉक्सिंग, टेबिल टेनिस, ताइक्वांडो, हैंडबाल, बास्केटबॉल और कराटे को रखा गया है। वहीं राज्य स्तर पर कबड्डी, खो-खो, बालीवॉल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बालक वर्ग में फुटबॉल, जुडो, बॉक्सिंग, टेबिल टेनिस, ताइक्वांडो, हैंडबाल, बास्केटबॉल, कराटे और हॉकी को रखा गया है।
मंत्री जोशी ने डीएचओ और सीएचओ लगाई फटकार कहा टाईम पास करना छोड़ो
‘मंत्री ने एक सप्ताह में प्रस्तुतिकरण के साथ दुबारा बैठक करने के दिए निर्देश’
देहरादून, सचिवालय में प्रदेश के कृषि, कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में प्रदेश द्वारा जारी किए विजन डॉक्यूमेंट के आधार पर आवश्यकता के अनुरूप आगामी वर्षों हेतु विभिन्न प्रकार के उच्च प्रजाति के फलदार पौधों की आपूर्ति के लिय कार्ययोजना तैयार किए जाने के संबंध में बैठक आहूत की गई। बैठक में विभागीय अधिकारियों के साथ प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से वर्चुअल माध्यम से डीएचओ और सीएचओ भी उपस्थित रहे। बैठक में किसानों आगामी वर्षों के लिए उच्च प्रजाति के फलदार पौध किसानों को मिल सके इसपर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में मंत्री जोशी ने विभागीय अधिकारियों को एक सप्ताह में प्रस्तुतीकरण के साथ दुबारा बैठक के निर्देश दिए। बैठक में प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से जुड़े वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े डीएचओ और सीएचओ के काम से मंत्री जोशी असंतुष्ट नजर आए । मंत्री जोशी ने बैठक के दौरान डीएचओ और सी एच ओ को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि टाइम पास करना छोड़िए और विकास के कामों में लग जाए मंत्री जोशी ने सख्त निर्देश दिए कि सभी
डीएचओ और सीएचओ अपनी कार्य कार्यप्रणाली में बदलाव लाएं। मंत्री जोशी ने यह भी हिदायत देते हुए कहा कि लापरवाही करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री जोशी ने कहा कि जो हम किसानों को जो बीज देते हैं उसमें गड़बड़ी होती है इस बार से हम बीज की जगह पौधे किसानों को देंगे। मंत्री जोशी ने यह भी कहा कि प्रदेश के विभिन्न जिलों के डीएचओ, सीएचओ फिल्ड में न जाकर ऑफिस से ही फर्जी आंकड़े भेज रहे हैं जिसपर मंत्री जोशी ने नाराजगी व्यक्त की और अधिकारियों को सख्त हिदायत दी।
बैठक के दौरान मंत्री जोशी ने यह भी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो तराई का क्षेत्र है उसके लिए एक अलग नीति बनाई जाए और पहाड़ के लिए अलग नीति बनाई जाए। मंत्री जोशी ने कहा कि हमारा जो संकल्प है कि वर्ष 2025 तक जब 25 वर्ष का होगा तो उत्तराखंड हर क्षेत्र में अग्रणी राज्य हो इस दिशा में राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है।
मंत्री जोशी ने यह भी कहा कि सेब की पेटियों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगली बार से एक भी पेटी हिमांचल से नहीं आएगी। यही पर पेटी बनाई जाएगी इसमें कुछ वेंडर्स को चयनित किया जाएगा। जिससे किसान जहां से चाहे वह वहां से पेटी खरीद सकता है, इस दिशा में राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है।
इस अवसर पर सचिव कृषि बी. वी.आरसी पुरुषोत्तम, रणवीर सिंह चौहान सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
काशीपुर के प्रदीप को मिला पोषण अभियान में 9वां राष्ट्रीय पोषण पुरुस्कार
काशीपुर, पोषण अभियान में उल्लेखनीय कार्यों के लिए काशीपुर निवासी प्रदीप कुमार को नई दिल्ली में आयोजित 9 वां राष्ट्रीय पोषण पुरस्कार-2022/राष्ट्रीय पोषण माह समारोह में प्रदीप कुमार को सम्मानित किया ।
यह कार्यक्रम पोषण और प्राकृतिक स्वास्थ्य विज्ञान संघ (NNHSA) द्वारा आयोजित किया गया था। प्रदीप कुमार को “हर घर कैमिकल मुक्त” कैमिकल फ्री मिशन के तहत सम्मानित किया | प्रदीप कुमार ने बताया कि आज की रोजमर्रा की भागदौड़ की जिन्दगी में हम कैसे जाने अंजाने में हार्मफुल कैमिकल का उपयोग हम और हमारा परिवार कर रहा हैं और कैसे कैमिकल से बचा जाएं, साथ ही हमे कौन से कैमिकल फ्री प्रोडक्ट का उपयोग करके अपने आप को और परिवार को कैसे हार्मफुल बीमारियो से बचाया जाए।
आज कैंसर जैसी बीमारी हर घर में घर कर रही हैं WHO की एडवाइजरी के अनुसार हर घर में 3 में से 2 लोगो को कैंसर हो सकता हैं 2030 तक अगर आज इस पर काबू नही पाया गया तो उसके लिए हमें एक छोटी पहल करनी हैं जिसके लिए “जागो ग्राहक जागो” कैंपेन को आगे बढ़ाते हुए हमे जागरूक होने की जरूरत हैं। आज हम अगर बात करे कैमिकल की तो घर के मसालों से लेकर, जिम सप्लीमेंट, रोजमर्रा की बस्तुओं जैसे टूथपेस्ट, स्कीन केयर प्रोडक्ट और साथ ही साथ बच्चो के प्रोटीन तक में हानिकारक केमिकल का उपयोग करके हर घर को बीमार बनाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि हमे इसके लिए जागरुक होने की जरूरत हैं।
मुख्य अतिथि कर्नल जगदीप, डॉ गिरीश, संस्था की अध्य्क्ष डॉ. निकी डबासो, उपाध्यक्ष प्रो. करुणा चांदना, महासचिव डॉ. काजल दुलारियाजनरल सचिव डीटी अंशुल सिंह आदि मौजूद रहे। प्रदीप कुमार को मिली इस उपलब्धि पर काशीपुर के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।
देहरादून में आयोजित स्टार क्रिकेटर के मैच के लिए एंट्री फ्री ……लेकिन ?
देहरादून, राजधानी में आयोजित होने वाले दुनियाभर के legends क्रिकेट खिलाड़ियों के टूर्नामेंट से खेल प्रेमियों के लिए आई है बड़ी खबर । इसके आयोजकों ने घोषणा करते हुए कहा कि Road Safety Awareness के नाम पर आयोजित हो रही इस सीरीज में India legends वाले मैच छोड़कर बाकी सभी मैचों में दर्शकों के लिए Entry Free कर दी है। लिहाज़ अब आप बिना किसी पास और टिकट के ब्रायन लारा-ब्रेट ली जैसे सितारों को खेलते हुए देख सकेंगे । बस इतना ध्यान रखना है कि उनका मैच India Legends से नहीं हो। हाँ सचिन तेन्दुलकर व अन्य भारतीय धुरंधरों को खेलता देखने के लिए टिकट खरीदने ही होंगे । हालांकि अब इसके लिए भी कोशिश करना बेकार होगा क्योंकि आयोजकों ने जानकरी दी है कि भारतीय टीम के मैचों के सभी टिकट बिक गए है
सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों के उन्मूलन को लेकर जन-जागरूकता अभियान, क्रॉस कंट्री रेस का भी हुआ आयोजन
टिहरी, सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों के उन्मूलन को लेकर जन-जागरूकता अभियान के तहत आज जनपद मुख्यालय नई टिहरी में प्रातः 8 बजे डाईजर से नगरपालिका परिषद बौराड़ी तक क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया |
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार के दिशा-निर्देशन में जिला युवा कल्याण विभाग एवं नगरपालिका परिषद् टिहरी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित क्रॉस कंट्री रेस का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया, क्रॉस कंट्री रेस शुरू करने से पूर्व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रतिभागियों एवं अधिकारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों के का उपयोग न करने का संकल्प/शपथ दिलाई गई |
जनपद में 13 सितम्बर 2022 से सभी विभागों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों के उत्पादन एवं उपयोग को पूर्णतः प्रतिबन्धित किये जाने हेतु 15 दिवसीय जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है | अभियान को सफल बनाने हेतु नामित नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों द्वारा निश्चित कार्ययोजना के तहत विभिन्न गतिविधियां यथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने संबंधी संकल्प/शपथ, नुक्कड़ नाटक, रैली, ग्राम सभाओं में खुली बैठक, उद्यमी एवं व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ बैठक, स्वच्छता अभियान आदि कार्यक्रम आयोजित करवाये जा रहे हैं. इसके साथ ही स्वयं सहायता समूह, महिला एवं युवक मंगल दलों के माध्यम से, पोस्टर, पम्पलेट, बैनर, होर्डिंग्स, कूड़ा वाहन, रेडियो, केबिल आपरेटर, मीडिया आदि प्रचार-प्रसार माध्यमों से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है |
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने किया राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
कोटद्वार, क्रिकेट फेडरेशन ऑफ पौड़ी एवं सुधा सती मेमोरियल के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने विधिवत रूप से किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया एवं बैटिंग करते हुए बल्ले पर अपना हाथ भी आजमाया।
कोटद्वार के अंतर्गत सत्तीचौड़ के महादेव क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित 50 ओवरों के क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रदेश की 8 टीमें भाग ले रही है| जिसके प्रैक्टिस मैच का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष द्वारा किया गया| आयोजकों द्वारा बताया गया कि यह टूर्नामेंट 6 अक्टूबर तक चलेगा एवं बारिश के कारण कुछ मैच बाधित भी हो सकते हैं।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ी आज राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पटल पर प्रदेश व देश का मान बढ़ा रहें हैं। संकल्प, इच्छा शक्ति और परिश्रम के आधार पर मुकाम हासिल कर रहे हैं। यहां के क्रिकेट खिलाड़ी राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा साबित करने में सफल रहे हैं| उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की बात कही। खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा की हौसले बुलंद हों और काम करने की लगन हो तो मंजिल पाना कभी भी मुश्किल नहीं होता। हार-जीत व्यक्ति की लगन पर निर्भर करती है। स्वस्थ और फुर्तीला शरीर खिलाड़ी को जीत के लक्ष्य को हासिल करने में मदद करता है। उन्होंने कहा की सही खाने-पीने के साथ व्यायाम और योग से तंदुरुस्त बना जा सकता है |
इस अवसर पर क्रिकेट फेडरेशन ऑफ बॉडी के अध्यक्ष सुनील नेगी, प्रेम सिंह नेगी मनीष सती नरेंद्र नेगी सत्येंद्र सिंह रावत सहित विभिन्न टीमों के खिलाड़ी कोच मौजूद रहे।