Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 796

महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में विशेष ध्यान दिया जाए- मुख्यमंत्री

0

देहरादून।मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के साथ ही महिला सशक्तीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। महिलाएं रोजगार एवं स्वरोगार से अधिक संख्या में जुड़े, इस दिशा में सभी विभागों को मिलकर प्रयास करने हैं। महिला सशक्तिकरण एवं महिला सुरक्षा की दिशा में राज्य में इस तरह से प्रयास किये जाए कि देवभूमि का संदेश देशभर में जाए। यह निर्देश मुख्यमंत्री ने महिला श्रमिकों की सुरक्षा एवं सशक्तीकरण की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिये।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि महिला कामगारों की सुरक्षा के लिए विभागीय स्तर पर भी ठोस योजना बनाई जाए। पुलिस हेल्प डेस्क और हेल्पलाईन नम्बर 112 को और मजबूत बनाया जाए। नियमों के तहत महिलाओं को जो मातृत्व अवकाश का प्राविधान है, यह सुनिश्चित किया जाए कि नियमानुसार सभी महिलाओं को ये सुविधाएं मिले। संस्थानों में भी महिलाओं के लिए हेल्प डेस्क बनाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जाए कि विभिन्न संस्थानों में कार्य करने वाली महिलाओं के रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था हो। इसके लिए पुलिस,श्रम एवं संबंधित विभागों द्वारा सिस्टम विकसित किया जाए।

महिला उत्पीड़न को रोकने के लिए जनपद स्तर पर गठित कमेटी की नियमित बैठकें हों। कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न की शिकायतों का प्रभावी निदान के लिए शी बॉक्स (सेक्सुअल हैरसमेंट इलेक्ट्रानिक बॉक्स) के बारे में आम जन को जानकारी हो, इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विभाग टीम भावना से कार्य करें। अपने-अपने विभागों की कार्यप्रणाली में बेहतर सुधार हो, इस दिशा में सबको ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बाल श्रम को रोकने के लिए और प्रभावी प्रयासों की जरूरत है।
बैठक में डीआईजी  सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने प्रस्तावित वन स्टॉप सॉल्यूशन एप का प्रस्तुतीकरण दिया | वन स्टॉप सॉल्यूशन ऐप के माध्यम से राज्य में संगठित एवं असंगठित क्षेत्र में कार्यरत महिलाएं नियुक्ति के समय अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगी | कामकाजी महिलाओं के साथ ही औद्योगिक संस्थानों, कारखानों एवं नियोक्ताओं को भी अपने महिला कार्मिकों एवं श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन वन स्टॉप सॉल्यूशन एप में करवाने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा |

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी,डीजीपी श्री अशोक कुमार, एडीजी ( लॉ एंड ऑर्डर)  वी. मुरूगेशन, सचिव श्री आर.मीनाक्षी सुंदरम,  दीपेन्द्र चौधरी,  एच. सी. सेमवाल, आईजी  विमला गुंज्याल, डीआईजी  सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस., अपर सचिव आनन्द श्रीवास्तव, श्रीमती दीप्ति सिंह,  अतर सिंह,  जे.सी काण्डपाल एवं संबधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

शानदार ऑफर: इस दिवाली मात्र 5.5% ब्याज पर घर लाइए टू व्हीलर, 30 नवंबर तक है मौका

0

अगर आप इस दिवाली में टू व्हीलर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। दोपहिया वाहनों के लिए लोन प्रोवाइड करने वाली श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस (Shriram City union finance) से आप बहुत ही कम ब्याज पर लोन ले सकते हैं।

इसके लिए आपको श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस को सिर्फ 5.5 पर्सेंट का ब्याज देना होगा। इस प्रक्रिया में आपको बिना किसी एडवांस ईएमआई (EMI) के जीरो प्रोसेसिंग फी और बिना किसी डॉक्यूमेंटेशन चार्ज के तुरंत लोन मिलेगा। साथ ही अगर आप समय से EMI का भुगतान करते हैं तो आपको एक EMI का रिफंड भी मिल सकता है। इस स्पेशल स्कीम से लोन लेने की अंतिम तारीख 30 नवंबर है।

इस स्पेशल स्कीम में क्या है खास
अगर आप टू व्हीलर के लिए श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस से लोन लेते हैं तो आपको बहुत ही कम यानी 5.5 पर्सेंट का ब्याज देना होगा। इसके साथ ही आपको लोन लेने के लिए ज्यादा इंतजार भी नहीं करना होगा। श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस आपको ग्रीन चैनल के माध्यम से इंस्टेंट लोन का अप्रूवल देगी। दूसरी ओर इस स्कीम में आपको जीरो प्रोसेसिंग फी, जीरो डॉक्यूमेंटेशन चार्ज और एडवांस ईएमआई (EMI) का भुगतान भी नहीं करना होगा।

कोविड-19 से पहले के स्तर पर आ सकती है टू व्हीलर्स की बिक्री
श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस के एमडी (MD) और सीईओ (CEO) यश चक्रवर्ती का कहना है कि 2 साल बाद हमें इस बार त्योहारी सीजन ग्राहकों में उत्साह नजर आ रहा है। इस साल अगस्त–सितंबर के फेस्टिव सीजन से पहले भी टू व्हीलर के डिमांड में इजाफा देखा गया। हम यह उम्मीद कर सकते हैं कि डिमांड में यह बढ़ोतरी अक्टूबर-नवंबर के फेस्टिव सीजन तक चलता रहेगा। कई वॉकिंस और इंक्वायरी के आधार पर हम कह सकते हैं कि टू व्हीलर के डिस्ट्रीब्यूशन में यह बढ़ोतरी covid-19 पेंडामिक से पहले के लेवल को पार कर सकता है।

पदोन्नति समेत कई मांगों को लेकर फार्मासिस्टों ने काली पट्टी बांध कर किया काम

0

देहरादून, फार्मासिस्टों की पदोन्नति, वेतनमान डाउनग्रेड, पदों में कमी, पुरानी पेंशन, एसीपी आदि मांगों को लेकर फार्मासिस्टों ने देहरादून के अस्पतालों में चौथे दिन गुरुवार को भी काली पट्टी बांधकर काम किया। आठ अक्टूबर तक अस्पतालों में फार्मासिस्ट काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। नौ अक्टूबर को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक है। मांगों पर सहमति नहीं बनने की दशा में 10 अक्टूबर को डीजी हेल्थ कार्यालय पर धरना दिया जाएगा।

जिलाध्यक्ष सुधा कुकरेती ने बताया कि देहरादून के दून, कोरोनेशन, गांधी, प्रेमनगर, रायपुर, डोईवाला, ऋषिकेश, चकराता, सहसपुर, कालसी, त्यूणी, सहसपुर समेत तमाम अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में काली पट्टी बांधकर फार्मासिस्ट कार्य कर रहे हैं। प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देश पर यह आंदोलन किया जा रहा है। मंत्रियों एवं अफसरों के कई चक्कर काट चुके हैं, अब बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड आदि सरकारी पहचान पत्रों को आयुष्यमान कार्ड के लिये अनुमन्य किया जाए : सीएस

0

देहरादून, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में सचिवालय में राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण, उत्तराखण्ड की द्वितीय शासकीय सभा की बैठक आयोजित हुयी। बैठक में विभिन्न प्रस्तावों को अनुमोदन प्रदान किया गया।

मुख्य सचिव ने कहा कि आयुष्मान भारत, अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के अंतर्गत 100 प्रतिशत सैचुरेशन किया जाए। राशन कार्ड न होने के कारण जिनके आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहे हैं, उनके लिए आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड आदि सरकारी पहचान पत्रों को अनुमन्य किया जाए। उन्होंने इसके लिए जनता की शिकायतों के निवारण के लिए प्रभावी प्रणाली तैयार करने के भी निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने फर्जी बिल लगाने वाले अस्पतालों पर लगातार जुर्माना लगाने और अस्पतालों की सूचीबद्धता समाप्त किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन अस्पतालों की सूचीबद्धता समाप्त की जा रही है, उन अस्पतालों की सूची समाचार पत्रों के माध्यम से प्रचारित की जाए। उन्होंने अधिकारियों को ओपीडी को पूर्ण कम्प्यूट्रीकृत किए जाने के भी निर्देश दिए। साथ ही, कहा कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में अस्पतालों को बढ़ावा देने हेतु पॉलिसी तैयार की जाए। इस अवसर पर अध्यक्ष राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण श्री डी. के. कोटिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की

देहरादून . मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में प्रदेश के राजस्व क्षेत्रों को रैगुलर पुलिस को दिए जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की गई।

बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि रैगुलर पुलिस में शामिल किए जाने हेतु जिन क्षेत्रों को तत्काल शामिल किए जाने की आवश्यकता है, उनके प्रस्ताव शीघ्र भेजे जाएं। जिन क्षेत्रों में रैगुलर पुलिस के थाना, रिपोर्टिंग चौकी या एरिया एक्सपेंशन की आवश्यकता है, शीघ्र अतिशीघ्र प्रस्ताव भेज दिए जाएं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड एक टूरिज्म स्टेट होने के कारण हॉस्पिटैलिटी का क्षेत्र में महिलाओं के कार्य की अत्यधिक संभावना को देखते हुए हम सभी को प्रोएक्टिव होकर कार्य करना होगा।

मुख्य सचिव ने कहा कि जिन क्षेत्रों में पिछले कुछ समय में पर्यटन अथवा व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ी हैं, उन्हें प्राथमिकता से रैगुलर पुलिस में शामिल किया जाए। उन्होंने डीजीपी श्री अशोक कुमार को भी जघन्य अपराधों की कैटेगरी निर्धारित किए जाने के निर्देश दिए कि राजस्व क्षेत्रों में जघन्य अपराध के मामलों को तत्काल रैगुलर पुलिस को सौंपते हुए एफआईआर दर्ज की जाए।

अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने कहा कि प्रदेश के किसी भी कौने में काम करने वाली महिलाओं के लिए रजिस्ट्रेशन या अन्य कोई ऐसा सिस्टम विकसित किया जाना चाहिए जिसमें वह अपनी जानकारी दर्ज कर सके कि वह यहां कार्य कर रही है, ताकि यदि कोई अप्रिय घटना होने पर तत्काल जानकारी उपलब्ध हो सके।

मुख्य सचिव ने कहा कि पुलिस को इसमें प्रोएक्टिव होकर काम करना होगा। उन्होंने डीजीपी को एक मोबाइल ऐप शुरू करने के निर्देश दिए जिसमें काम करने वाली महिला अपनी जानकारी दर्ज कर सके, साथ ही कॉल सेंटर जैसा सिस्टम भी तैयार किया जाए जो इन महिलाओं से कुछ- कुछ समयांतराल के बाद उनका हालचाल भी पूछा जाए। इसके प्रचार प्रसार पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। महिलाओं और उनके परिजनों को भी इसके लिए जागरूक किया जाए।

इस अवसर पर डीजीपी कानून व्यवस्था श्री वी. मुरुगेशन एवं सचिव श्री चंद्रेश यादव सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

अब तक 16 पर्वतारोहियों के शव हुए बरामद, मौसम बना चुनौती

0

उत्तरकाशी, जिला प्रशासन ने छह से आठ अक्तूबर तक ट्रेकिंग और पर्वतारोहण गतिविधियों पर रोक लगा दी है। मौसम विभाग की ओर से अगले तीन दिन भारी बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने यह निर्णय लिया।

आज सुबह जनपद मुख्यालय में हाई एटीट्यूड वेलफेयर स्कूल गुलमर्ग की रेस्क्यू टीम पहुंच गई है। यह अपने आप में एक विशेषज्ञ टीम है। क्योंकि पूरे देश में गुलमर्ग में एकमात्र ऐसा संस्थान है जहां बहुत अधिक ऊंचाई पर रेस्क्यू के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है।
टीम मातली हेलीपैड से घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर मौसम खराब होने के कारण बरामद हुए शव मातली हेलीपैड नहीं लाए जा पा रहे हैं। अब टीम को मौसम के ठीक होने का इंतजार किया जा रहा है। निम के अनुसार अभी तक 16 शव बरामद हो चुके हैं। चार शव मंगलवार को मिले थे, 12 शव आज बरामद किए गए हैं। 29 लोग अभी भी फंसे हुए हैं।

बहुत अधिक ऊंचाई के कारण बुधवार को रेस्क्यू टीम घटनास्थल नहीं पहुंच पाई थी। बुधवार शाम को जो अपडेट मिला था उसके अनुसार रेस्क्यू टीम घटनास्थल से तीन घंटे की दूरी पर थी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले तीन दिन उत्तराखण्ड़ में भारी बारिश होने की संभावना है |

साइबर ठगी : फ्लैट किराये पर लेने में गंवाए 1.06 लाख

0

देहरादून, ऑन लाइन पोस्ट देखकर किराये पर फ्लैट लेने के झांसे में दून निवासी व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हो गया। बसंत विहार थानाध्यक्ष होशियार सिंह ने बताया कि अक्षत कुमार निवासी सत्य विहार कॉलोनी, विजय पार्क एक्सटेंशन ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। उन्होंने नोएडा में किराये पर फ्लैट लेने के लिए प्रापर्टी पोर्टल 99 एकड़ पर एक पोस्ट देखी। जिसे वर्मा अपार्टमेंट के नाम से डाला गया। उन्होंने पोस्ट में दिए गए नंबर पर संपर्क किया। उसने प्रापर्टी दिखाने के नियम बताकर पीड़ित से उनके दस्तावेज लिए। इसके बाद सिक्योरिटी और अलग-अलग बहाने 1.06 लाख रुपये लिए। बाद में पीड़ित को पता लगा कि यह पोस्ट फर्जी थी। साइबर ठगों ने उन्हें चूना लगाया। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में दी गई तहरीर वसंत विहार थाने पहुंची। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बॉबी कटारिया नहीं पहुँचा कोर्ट, इंतजार करती रही दून पुलिस

0

देहरादून, बॉबी कटारिया के गुरुवार को कोर्ट पहुंचने का इंतजार करती रही दून पुलिस फिर झटका लगा। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के मुताबिक कटारिया के वकील ने यहां कोर्ट में पेशी पर लाने की हामी भरी थी। वह पेशी पर नहीं पहुंचा। अब पुलिस उसके खिलाफ कुर्की करने का वारंट हासिल करने की तैयारी कर रही है।

ब्लॉगर बॉबी कटारिया के खिलाफ कैंट थाना में बीते 11 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया गया था। उस पर आरोप था कि उसने किमाडी मार्ग पर शराब पीकर हंगामा किया। इस दौरान ट्रैफिक भी रोका गया। इसका वीडियो खूब वायरल हुआ। केस दर्ज हुआ तो सोशल मीडिया पर उत्तराखंड पुलिस को धमकी भी दी। इस मामले में कैंट पुलिस कुर्की के वारंट को घर और प्रतिष्ठानों पर पूर्व में चस्पा कर चुकी है। बॉबी कटारिया लगा‌तार दून पुलिस को चकमा दे रहा था।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने पौड़ी एवं उत्तरकाशी दुर्घटना पर जताया दुःख

0

हरिद्वार, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने बारातियों से भरी बस खाई में गिरने और उत्तरकाशी में हिमस्खलन की घटना को लेकर दुःख जताया है। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की। साथ ही पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
बीरोंखाल मार्ग पर सिमढ़ी के पास खाई में बस गिरने की घटना पर दुख जताते हुए श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि घटना बेहद ही दुखदाई है। अभी तक कई लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घटना को लेकर निगरानी रख रहे हैं। पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ सहित तमाम बचाव दल बचाव कार्य में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले पथरी में एक साथ कई लोगों की मौत की घटना से अभी उबर भी नहीं पाए थे कि अब फिर से इतनी झकझोर कर रख देने वाली घटना घटित हो गई। उन्होंने कहा कि ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें एवं घायलों को जल्द स्वस्थ करें। यही कामना मां मनसा देवी मैय्या से करते है। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी में हिमस्खलन की घटना से भी आघात पहुंचा है।

 

विजय दशमी पर संतों ने किया शस्त्र ओर पवित्र छड़ी के पूजन के साथ साथ गोला पूजन

हरिद्वार, विजय दशमी के पर्व पर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े में नागा संन्यासियों ने शस्त्र पूजन के साथ-साथ पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर परंपरागत रूप से गोला पूजन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया । गोला पूजन केवल संन्यासी अखाड़ों में ही किया जाता है। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्री महंत हरि गिरी महाराज ने बताया गोला पूजन की परंपरा सन्यासी अखाड़ो के स्थापना के साथ ही प्रारंभ हुई थी। इस परंपरा में नागा सन्यासी धुने की पवित्र राख को गंगा जल और दूध से गूथकर भस्मी का गोला बनाते हैं। इस पवित्र गोले को अखाड़े के इष्ट देव के सम्मुख पूजा कर आश्रम और मंदिरों में ले जाया जाता है जहां उसकी पूजा-अर्चना और आश्रम धारी व श्रद्धालुओं संतों का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं । उन्होंने बताया इस सात सन्यासी अखाड़ों जूना आह्वान, अग्नि, निरंजनी, आनंद, महानिर्वाणी तथा अटल में पवित्र भोले की आकृति भिन्न-भिन्न होती है। जूना अखाड़ा में आज प्रातः पुजारी वशिष्ठ गिरी श्री महंत सुरेशनंद सरस्वती, महंत महाकाल गिरि ,महंत हीरा भारती, महंत रतन गिरी आदि ने नागा सन्यासियों के साथ आनंद भैरव भगवान तथा दत्तात्रेय भगवान के मंदिर में परम्परागत पवित्र गोला का पूजन किया। तत्पश्चात नागा सन्यासियों के जत्थे के साथ गोला पूजाने के लिए नगर भ्रमण पर निकल गए ।इस भ्रमण कार्यक्रम के तहत पवित्र गोला सभी अखाड़ों तथा आश्रमों में पूजन के लिए ले जाया जाएगा ।शाम के समय वापिस जूना अखाड़ा पहुंचकर पवित्र गोला को भगवान दत्तात्रेय को समर्पित कर दिया जाएगा। गोला पूजन के कार्यक्रम में संरक्षक श्रीमंत हरिगिरी महाराज,अध्यक्ष श्री महंत प्रेम गिरी, सचिव श्री महंत महेश पुरी, श्री महंत सैलेंद्र गिरी श्री महंत पशुपति गिरी श्री महंत पूर्णागिरि श्री महंत मनोज गिरी उपस्थित थे।

 

व्यापारियों ने फूंका अनोखा रावण, आम जन से की अपील

हरिद्वार, पूरे देशभर में बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा यानी विजयादशमी का पर्व मनाया गया, इस दिन रावण के पुतलों का दहन किया जाता है. धर्मनगरी हरिद्वार में भी दशहरा की धूम मची हुई है. दशहरा के अवसर पर हरिद्वार के ज्वालापुर के निकट के व्यापारियों ने एक अलग ही रावण बनाया जो कि हरिद्वार में चर्चा का विषय बना हुआ है ज्वालापुर के व्यापारियों ने इस रावण को ऑनलाइन रावण का नाम दिया है जिसमें ऑनलाइन सभी कंपनीज के नाम लिखे गए हैं जिन भी व्यापारियों ने दहन करने का मन बनाया है उन सभी कंपनियों के नाम इस रावण पर लगाए गए हैं इसी रावण को बनाने का मकसद व्यापारियों ने बताया कि ऑनलाइन खरीदारी के कारण व्यापार बहुत ही ज्यादा प्रभावित हो रखा है |

व्यापारियों का कहना है कि ऑनलाइन खरीदारी के कारण व्यापार सीधे-सीधे प्रभावित हो रहा है, आज दशहरे के महान पर्व पर हम आम जनता को इस ऑनलाइन रावण के पुतले का दहन कर के यह संदेश देने का प्रयास करेंगे कि यह ऑनलाइन खरीददारी रूपी राक्षस व्यापारी वर्ग का नाश करने के लिए तत्पर रहता है जिससे हम जैसे व्यापारी वर्ग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है हमारे बच्चों की फीस से लेकर हमारे घर खर्चे भी इस ऑनलाइन शॉपिंग के कारण पूरे नहीं पढ़ पाते हैं हमारा सभी आमजन से निवेदन है कि वह इस बार दिवाली पर ऑनलाइन खरीदारी को छोड़कर अपने आसपास की दुकानों से ही सामान खरीदें जिससे आपकी दिवाली तो बने ही बने साथ ही उस दुकानदार के घर की दिवाली भी बने और उसके घर में भी दीपक जल सके यही संदेश हम इस ऑनलाइन राक्षस रूपी रावण को जलाकर इस बार देने का प्रयास कर रहे हैं।

 

भाजपा ने पंचायत अध्यक्ष पद के लिये घोषित किया अधिकृत प्रत्याशी

हरिद्वार, जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर हरिद्वार में होने वाले चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने राजेंद्र सिंह पुत्र रामपाल को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है, पंचायत चुनाव में परचम लहराने के बाद भारतीय जनता पार्टी अपने सदस्यों व अन्य दलों व निर्दलीयों के समर्थन से अपना बोर्ड का अध्यक्ष चुनने जा रही है बहुत मंथन के बाद इस नाम पर मोहर लगी है

टेबल टेनिस में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करेगी पूनम, विद्यालय परिवार व क्षेत्रीय जनता ने जताई खुशी

0

रुद्रप्रयाग- जनपद के दूरस्थ क्षेत्र के रा.इ.कालेज की छात्रा पूनम का टेबल टेनिस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर विद्यालय परिवार व क्षेत्रीय जनता ने खुशी ब्यक्त की व पूनम की इस उपलब्धि पर छात्रा को सम्मानित किया।
राजकीय इण्टर मीडियट कालेज चमकोट की कक्षा 12वीं की छात्रा पूनम ने टेबल टेनिस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये राष्ट्रीय स्तर के लिये स्थान बनाया है । पूनम की इस उपलब्धि पर आज राईका चमकोट में एक सम्मान समारोह किया गया जिसमें विद्यालय सहित क्षेत्रीय जनता व जनप्रतिनिधियों ने भी शिरकत की व छात्रा की इस उपलब्धि पर खुशी ब्यक्त करते हुये पूनम उनके कोच ब्यायाम शिक्षक हरीश विष्ट, व मेंटर अध्यापिका कुशला बगवाड़ी को सम्मानित किया।
ग्राम प्रधान जसोली अर्चना देवी ने छात्रा की इस उपलब्धि पर ब्यायाम शिक्षक हरीश विष्ट सहित समस्त विद्यालय परिवार की प्रशंसा करते हुये कहा कि यदि बच्चों की प्रतिभा को समक्षते हुये उन्हें प्रोत्साहित किया जाय तभी दूरस्थ क्षेत्रों की प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल पाता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य भुवनेश प्रसाद भट्ट ने अन्य छात्र छात्राओं को भी पूनम से प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने ब्यायाम शिक्षक हरीश विष्ट के प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि उनके प्रयासों से आज पूनम ने विद्यालय ही नहीं बल्कि जनपद का नाम भी रोशन किया। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी से मॉग की है कि छात्रा को आगे की तैयारी के लिये जनपद स्तर से खेल सामग्री व अन्य प्रोत्साहन दिया जाय। इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक, कर्मचारी सहित क्षेत्रीय जनता व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

आपने भी एक से ज्यादा बैंक में खुलवा रखा है खाता तो तुरंत कराएं बंद, RBI ने दी बड़ी जानकारी…!

0

अगर आप भी बैंक में अकाउंट (Bank Account) ओपन कराने जा रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है. रिजर्व बैंक (Reserve Bank) की ओर से करोड़ों ग्राहकों को बड़ी जानकारी दी गई है.

बता दें कई बार हम 1 से ज्यादा अकाउंट ओपन करा लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आपने भी एक से ज्यादा अकाउंट ओपन करा रखे हैं तो आपको भारी नुकसान हो सकता है. आइए जानिए रिजर्व बैंक के क्या नियम हैं-

आरबीआई ने नहीं जारी की है कोई लिमिट
आपको बता दें रिजर्व बैंक की ओर से अकाउंट ओपन कराने के लिए कोई भी लिमिट तय नहीं की है. ग्राहक 2,4 या फिर 5 कितने भी अकाउंट ओपन करा सकता है. आरबीआई की ओर से कोई लिमिट जारी नहीं की गई है.

मल्टीपल अकाउंट रखने में होती हैं कई परेशानियां
अगर आप एक से ज्यादा यानी मल्टीपल अकाउंट रखते हैं तो आपको कई तरह के बेनिफिट्स मिल सकते हैं, लेकिन यह आम इंसान के लिए काफी मुश्किल है. बैंक अकाउंट ओपन कराने के साथ ही आपको उसके मिनिमम बैलेंस को मेनटेन करना होता है. इसके अलावा भी कई अन्य तरह की सुविधाओं को आपको मैनेज करना होता है.

देने होते हैं कई तरह के चार्ज
अगर आप एक से ज्यादा खाते रखते हैं तो आपको उसका मेंटेनेंस चार्ज, क्रेडिट और डेबिट कार्ड चार्ज, सर्विस चार्ज समेत कई चार्ज का भुगतान करना होता है. तो अगर आप सिर्फ एक बैंक में अकाउंट रखेंगे तो आपको सिर्फ एक बैंक के ही चार्ज देने पड़ेगें.

कई बार देनी होती है पेनाल्टी
कई बैंकों में मिनिमम बैलेंस, 5000 होता है व कई बैंकों में 10,000 होता है. अगर आप इससे कम बैलेंस रखते हैं तो आपको पेनाल्टी देनी पड़ती है, जिसका सीधा असर आपके सिबिल स्कोर पर पड़ता है.

फिल करना होता है फॉर्म
आरबीआई ने बताया है कि आप अपने फालतू खातों को बंद करा दें, जिससे आपको इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. आपको बता दें खाते को बंद कराने के लिए आपको एक डी-लिंक फॉर्म फिल करना होता है. आपको बैंक की ब्रांच से अकाउंट क्लोजर फॉर्म मिल जाता है, जिसको फिल करके जमा करने पर आपका खाता बंद हो जाता है.(साभार -zee News)