Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 795

दरोगा भर्ती मामला : शासन ने इन धाराओं पर मुकदमा दर्ज करने के लिए दी अनुमति

0

देहरादून, उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर सामने आ रही है कि अपर सचिव कार्मिक ललित मोहन रयाल द्वारा निदेशक सतर्कता अधिष्ठान उत्तराखंड को वर्ष 2015-16 में आयोजित उत्तराखंड पुलिस उप निरीक्षक भर्ती मामले में परीक्षा से पूर्व ओएमआर सीट से छेड़छाड़ कर कुछ परीक्षार्थियों को लाभ पहुंचाए जाने के मामले में दोषियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किए जाने की सहमति प्रदान की गई है।

दरअसल विजिलेंस ने पंतनगर कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2015-16 में 339 पदों पर पुलिस उप निरीक्षक भर्ती मामले में ओएमआर शीट से छेड़छाड़ उत्तर प्रदेश की सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 की धारा 3, 45, 7, 9, 10 तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधन अट्ठारह की धारा 7 ए, 12, 13 1a तथा 13 दो के तहत अभियोग पंजीकृत किए जाने का अनुरोध किया गया था, जिसे शासन स्तर पर विचार के उपरांत अभियोग पंजीकृत किए जाने की सहमति प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

लड़की ने किया शादी से इनकार तो पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, हुई मौत

0

दुमका, झारखंड के दुमका से एक बार फिर एक तरफा प्यार में किसी को मारने की खबर आ रही है। दरअसल, जरमुंडी थाना इलाके के भरतपुर गांव में मारुती कुमार नाम की एक लड़की थी। उस लड़की से शादी शुदा राजेश राउत एकतरफा प्यार करता था। बताया जा रहा है कि लड़की ने आरोपी से शादी करने से इनकार कर दिया था। इसी कारण आरोपी नाराज हो गया था। उसने पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की। घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया था। फिलहाल उसे गिरफ्तार किया गया है। वहीं युवती को गंभीर हालत में दुमका से रांची ले जाया गया जहां उसे रिम्स में भर्ती कराया गया था। रिम्स में उसकी मौत हो चुकी है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने मारुति पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी। मारुति लगभग 80 फ़ीसदी तक झुलस गई थी। शुरू में उसे स्थानीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। बाद में लड़की को रिम्स में रेफर किया गया था। जानकारी के मुताबिक आरोपी राजेश मारुति के घर में दरवाजा तोड़कर घुसा था। राजेश रामगढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है। दोनों के बीच 2019 में दोस्ती हुई थी। इसी साल राजेश ने मारुती से शादी के लिए कही थी। राजेश की शादी कहीं और हो चुकी थी। मारुति के घरवाले मारुति के लिए लड़का तलाशने लगे थे। जबकि राजेश अपनी जिद पर अड़ा था कि मैं तुम्हीं से शादी करूंगा।

हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब झारखंड में लड़कियों के साथ इस तरह की घटना हो रही है। इससे पहले दुमका में ही अंकिता के साथ इस तरह की घटना हुई थी। जब 12वीं क्लास में पढ़ने वाली अंकिता को उसके घर में जिंदा जलाकर मार डाला गया था। यह भी एकतरफा प्यार के कारण हुआ था। यही कारण है कि भाजपा झारखंड सरकार पर हमलावर हो गई है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि दुमका जैसे स्थान पर ऐसी घटनाएं लगातार घट रही हैं तो एक चीज स्पष्ट हो गई है कि झारखंड में कानून व्यवस्था की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। जो घटना घटी है वो इस बात का संकेत है कानून से अब किसी को डर नहीं रह गया है(साभार प्रभासाक्षी)।

आखिरकार यूट्यूबर बॉबी कटारिया ने देहरादून कोर्ट में किया सरेंडर

0

देहरादून, आखिरकार आज यूट्यूबर बॉबी कटारिया ने देहरादून कोर्ट में सरेंडर कर दिया। वह देहरादून पहुंचा और सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जिसके बाद बॉबी कटारिया को जमानत मिल गई। कोर्ट ने आरोपित को 25 हजार रुपए के निजी मुचलके पर छोड़ा है।

नाटकीय ढंग से किया सरेंडर

सड़क पर शराब पीने के मामले में यूट्यूबर बॉबी कटारिया ने आखिरकार नाटकीय ढंग से शुक्रवार को देहरादून की एसीजेएम संजय सिंह की अदालत में सरेंडर कर दिया है। कैंट कोतवाली में बॉबी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, तब से वह फरार चल रहा था। कुछ दिन पूर्व आरोपित ने दिल्ली की कोर्ट में सरेंडर किया था, जहां उसे देहरादून लाने के लिए कैंट कोतवाली पुलिस ने बी वारंट हासिल किया था, लेकिन उसे वारंट पर नहीं लाया जा सका। लिहाजा गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने खुद ही सरेंडर कर दिया।

गुरुग्राम स्थित आवास पर कुर्की का नोटिस चस्पा

मामले में पुलिस पहले ही बॉबी कटारिया के गुरुग्राम स्थित आवास पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर चुकी है। दिल्ली और देहरादून पुलिस के अपराधी बॉबी कटारिया ने पिछले दिनों दिल्ली के पटियाला कोर्ट में सरेंडर किया था। जहां से उसे तिहाड़ जेल भेज दिया गया था। 28 सितंबर को बाबी कटारिया को दिल्ली कोर्ट से जमानत मिली।

उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए याचिका

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के मुताबिक, बाबी कटारिया के अधिवक्ता ने एक अक्टूबर को दिल्ली कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी। वहीं आरोपित उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल कर चुका है।

इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था बॉबी का वीडियो

बता दें कि बीते 10 अगस्त को यूट्यूबर बॉबी कटारिया का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में बॉबी देहरादून जिले के कैंट कोतवाली के किमाड़ी क्षेत्र में रोड पर ट्रैफिक रुकवाकर शराब पीता हुआ दिख रहा था। इस पर डीजीपी अशोक कुमार ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दए थे। इस मामले में 11 अगस्त को कैंट थाने में बाबी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

झाझरा, देहरादून में बहुप्रतिक्षित साइंस सिटी के लिए बजट आवंटित

0

देहरादून, झाझरा स्थित विज्ञान धाम परिसर में प्रस्तावित साइंस सिटी देहरादून के लिए बजट आवंटित होने के साथ इस बहुप्रतीक्षित अभिनव संसाधन के निर्माण के लिए आज मार्ग प्रशस्त हुआ है। बजट से संबंधित औपचारिकता शासन द्वारा आज जारी किया गया है।
इस अवसर पर यूकास्ट के महानिदेशक प्रो.दुर्गेश पंत ने कहा कि विज्ञान शिक्षा के लोकव्यापीकरण के लिए साइंस सिटी की स्थापना यूकास्ट की एक बड़ी परियोजना है जो केंद्र एवं राज्य सरकार के संयुक्त तत्वावधान में अब धरातल पर आ सकेगी, यह योजना राज्य को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर लाने मे मील का पत्थर साबित होगी। पिछले वित्तीय वर्ष से अटके पड़े इस बजट के आवंटन पर प्रो. पंत ने माननीय मुख्यमंत्री श्री धामी जी, जो सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी के विभागीय मंत्री भी हैं तथा शासन के सराहनीय प्रयासों पर धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित साइंस सिटी प्रदेश के लिए एक ऐसा स्थान होगा जहां छात्र विज्ञान को वहां स्थापित प्रदर्शकों के माध्यम से खेल-खेल में सीखेंगे और आमजन में वैज्ञानिक सोच विकसित हो सकेगी।
प्रो. पंत ने आशा जताई कि आगामी कुछ वर्षों में यह पूर्ण होकर भारत की पांचवीं साइंस सिटी देहरादून पर्यटकों के लिए भी अपेक्षित स्थान बनेगी साथ ही राज्य की अर्थव्यवस्था को भी गति दे सकेगी, उन्होने अल्मोड़ा मे शीघ्र ही संचालित होने वाले उप क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र के निर्माण हेतु शासन के प्रयासों का आभार व्यक्त किया ।यूकॉस्ट के समस्त स्टाफ ने शासन एवं सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया।

होमगार्ड के नौ सौ पद जल्द भरे जायेंगे, महिलाओं को दिया जाएगा दस प्रतिशत कोटा

0

देहरादून, उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। होमगार्ड के कमांडेंट जनरल आईजी केवल खुराना ने बताया कि राज्य में जल्द ही सौ होमगार्ड की भर्ती की जाएगी। कमांडेंट जनरल-होमगार्ड्स आईजी केवल खुराना ने बताया कि उत्तराखंड में होमगार्ड के साढ़े छह हजार पद हैं, जिनमें से 56 सौ पद भरे हुए हैं और इनमें 239 ही महिलाएं हैं, जबकि इनकी संख्या ज्यादा होनी चाहिए।

इसके लिए केंद्रीय होमगार्ड निदेशालय को महिलाओं के दस प्रतिशत पद करने का प्रस्ताव भेजा गया था। इस पर उन्होंने सहमति जता दी है। अब जल्द ही खाली पड़े नौ सौ पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें से चार सौ 11 पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। ताकि, उनकी संख्या दस प्रतिशत के हिसाब से 650 हो जाए। इसके अलावा बाकी बचे पदों पर पुरुषों की भर्ती होगी।

उम्रदराज और अनफिट होमगार्ड हटाने की तैयारी
कमांडेंट जनरल केवल खुराना के अनुसार, केंद्र सरकार ने महिला होमगार्ड की संख्या धीरे-धीरे करके 33 प्रतिशत यानी 2,145 तक करने की भी मंजूरी दी है। लेकिन, यह कुल स्वीकृत पदों के यानी साढ़े छह हजार के अंदर ही होनी चाहिए। यानी नौ सौ पदों पर भर्ती के बाद इस महकमे में महिलाओं की संख्या 650 हो जाएगी। जबकि, 2145 महिला होमगार्ड के लिए 1495 पद भविष्य में खाली करने होंगे। इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

कमांडेंट होमगार्ड जनरल ने कहा कि, नौ सौ पदों पर भर्ती की जाएगी। इसका प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है। महिलाओं को दस प्रतिशत कोटा दिया जाएगा। उम्रदराज पुरुष होमगार्ड को बाहर किए जाएंगे।

अंकिता हत्याकांड के आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ी 14 दिन

0

ऋषिकेश, बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड के आरोपितों की न्यायिक हिरासत चौदह दिन के लिए बढ़ा दी गई है। बतादें कि लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगा भोगपुर स्थित वनन्तरा रिसोर्ट में कार्यरत 19-वर्षीय अंकिता भंडारी की 18 सितंबर को हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने रिसोर्ट मालिक पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भाष्कर व सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया था। तीनों वर्तमान में पौड़ी जेल में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं।

सोमवार को उनकी चौदह दिन की न्यायिक हिरासत की अवधि पूर्ण हो रही थी, जिस पर पुलिस ने न्यायिक हिरासत बढ़ाने का प्रार्थना प्रत्र न्यायिक मजिस्ट्रेट-प्रथम श्रेणी की अदालत में दिया। सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये इस प्रार्थना पत्र पर सुनवाई हुई व न्यायालय ने आरोपितों की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी।
इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों को जांच के लिए भेजा चंडीगढ़Ankita Bhandari मामले में आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा !

वैसे तो देहरादून में विधि विज्ञान की स्थानीय प्रयोगशाला में आडियो, वीडियो आदि की जांच की व्यवस्था है, लेकिन अंकिता हत्याकांड में एसआइटी के जुटाए इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों को पुख्ता जांच के लिए चंडीगढ़ स्थित केंद्रीय विधि विज्ञान की प्रयोगशाला में भेजा गया है। वहीं, फोरेंसिक लैब में डीएनए और विसरा की जांच गतिमान है। एसआइटी से जुड़े सूत्रों की मानें तो इस मामले से संबंधित आडियो, वीडियो, सीसीटीवी फुटेज, वाट्सएप चैट जैसे इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों की रिपोर्ट आरोपितों को कड़ी सजा दिलाने में मददगार साबित होगी।

पौड़ी जिले के गंगा भोगपुर (यमकेश्वर) स्थित वनन्तरा रिसार्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या से पर्दा उठने के बाद इस मामले में कई आडियो व वीडियो रिकार्डिंग और मोबाइल पर बातचीत के स्क्रीन शाट इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुए थे।

इन सभी को मामले की जांच कर रही एसआइटी ने साक्ष्य के तौर पर एकत्र किया है। अब इन साक्ष्यों की विधि विज्ञान प्रयोगशाला की मदद से जांच कराई जा रही है। जिससे न्यायालय में प्रस्तुत करने से पहले इन साक्ष्यों की सत्यता को लेकर निश्चिंत हुआ जा सके।
लगातार दर्ज किए जा रहे हैं गवाहों के बयान

अपर पुलिस महानिदेशक डॉ. वी. मुरुगेशन ने बताया कि हत्याकांड में लगातार गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। अब तक पांच गवाहों के बयान कोर्ट में दर्ज करवाए जा चुके हैं।दो सप्ताह के भीतर जांच पूरी कर ली जाएगी। इस प्रकरण में कई आडियो, वीडियो और मोबाइल पर बातचीत के स्क्रीन शाट वायरल हुए। इन सभी को इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के रूप में एकत्र किया है, जिन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

मिड डे मिल में गढ़ भोज शामिल, उत्तराखण्ड़ के हर विद्यालय में हफ्ते में एक दिन गढ़भोज बनेगा

0

हमारे प्रदेश में कई वीर भड़ हुये हैं सभी गढ़ भोज खा के स्वस्थ तंदुरुस्त रहे : डा. धन सिंह रावत

देहरादून, हिमालय पर्यावरण जड़ी बूटी एग्रो संस्थान के द्वारा देहरादून के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बालिका आवासीय छात्रावास में प्रथम गढ़ भोज दिवस का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत के द्वारा मिड डे मिल में गढ़ भोज को शामिल किया गया। शिक्षा मंत्री ने छात्रों को गढ़ भोज की थाली परोसी व खुद भी छात्रों के साथ गढ़ भोज खाया। इस अवसर पर उन्होंने जाड़ी संस्थान के द्वारा वर्ष 2000 से उत्तराखंड के पारम्परिक भोजन को पहचान व थाली का हिस्सा बनाने के लिये चलाये जा रहे गढ़ भोज अभियान की सराहना की। उन्होंने कहा की उत्तराखंड़ 52 गढ़ों का प्रदेश है। गढ़ भोज में 52 गढ़ों की फसलों, परंपराओं व स्वाद का समावेश है। हमारे प्रदेश में कई वीर भड़ हुये हैं सभी गढ़ भोज खा के स्वस्थ तंदुरुस्त रहे। आज से उत्तराखण्ड के हर विद्यालय में सप्ताह के एक दिन गढ़भोज बनेगा। जो हमारे स्वस्थ व समृद उत्तराखंड की कल्पना को साकार करेगा। हमारा भोजन दुनिया के भोजन में सर्वोतम भोजन हैं भोजन की दुनिया में आने वाली सदी में गढ़भोज की होगी।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने डा. अरविन्द दरमोडा की लिखी पुस्तक गढ़भोज एक दृष्टि व स्कूली पाठ्यक्रम के लिये द्वारिका प्रसाद सेमवाल द्वारा लिखी ‘गढ़ भोज उत्तराखंड का परंपरागत भोजन’ पुस्तक का विमोचन किया। आने वाले समय में गढ़ भोज दिवस भोजन के उत्सव के रूप में जाना जायेगा। गढ़ भोज दिवस को अगले वर्ष स्वयं स्कूल-कालेज के माध्यम से मनाएगी।
पद्मश्री कल्याण सिह रावत ने कहा की द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने गढ़ भोज अभियान के माध्यम से उत्तराखंड के भोजन को मुख्यधारा से जोड़ने का एतिहासिक कार्य किया।

इस अवसर पर गढ़ भोज अभियान के प्रणेता द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने कहा की 21 साल के संघर्ष को आज शिक्षा मंत्री ने मिड डे मिल में शामिल कर गढ़ भोज अभियान को स्वीकार्यता दी। आज मनाया गया गढ़ भोज दिवस नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जुड़ने का माध्यम बनेगा। वर्ष में एक दिन ऐसा हो जब प्रदेश भर मे एक साथ भोजन का उत्सव मनाये अपने परंपरागत भोजन के बारे में जानकारी जुटाये व दस्तावेजीकरण करे इस उदेश्य से गढ़ भोज दिवस मनाना शुरू किया गया।May be an image of 10 people, people sitting, people standing and indoor
इस अवसर पर शिक्षा निदेशक श्री बंशीधर तिवारी ने कहा की गढ़ भोज नई पीडी को जड़ों से जोड़ने व बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने का सबसे सरल उपाय हो सकता है। गढ़ भोज से स्वस्थ के साथ आर्थिकी भी समृद्ध होगी।
इस अवसर पर छात्रावास के बच्चों ने सास्कृतिक प्रस्तुति भी दी।
शिक्षा मंत्री द्वारा विभिन्न विधालय में गढ़ भोज अभियान से जुडकर बेहतरीन कार्य करने वाले शिक्षकों व सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया, सुरक्षा रावत रा.इ. कालेज श्री कालखाल उत्तरकाशी, चैत राम सेमवाल टिहरी, संजीव सेमवाल टिहरी, आलोक बिजल्वाण आराकोट, विकास पंत पौड़ी, संदीप उनियाल रेणुका समिति उत्तरकाशी, लता नौटियाल नोगावँ, शिवम देहरादून।

इस अवसर पर डा.अरविन्द दरमोडा, विकास पंत, गंगा बहुगुणा, प्रो. मोहन सिंह पंवार, मुख्य शिक्षा अधिकारी मुकुल सती, वार्डन संगीता तोमर, नरेश नौटियाल,सुरक्षा रावत, संदीप उनियाल, विनोद कुमार पंत, जितेंद्र नौटियाल, डा सन्तोष, एच सी पुरोहित, वीना रातुड़ी, एम एस रावत कुलपति गरूराम राय विश्वविधालय, प्रो.यतीश वशिष्ट, पूर्व वन संरक्षक जयराज, स्वामी अदेत्यनन्द लक्ष्मोली, छात्र छात्रों सहित सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर लाल चावल, झंगोरे की खीर, चौसा, माण्ड का सूप, मडुए की पुड़ी व राजमा बनाई गई ।

ब्रैकिंग : बर्फीले तूफान ने छीनी 26 जिंदगी, 4 शवों का जिला अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम, सविता कंसवाल को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

0

उत्तरकाशी, द्रौपदी डांडा-2 में एवलांच हादसे में आज 4 शवों को डोकरानी एडवांस बेस कैंप से आर्मी के हेलीकॉप्टर के द्वारा हर्षिल हेलीपैड पर उतारे गए और वहां से बाय एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाए गए जहां चारों शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस के जवानों के द्वारा माउंट एवरेस्ट विजेता सविता कंसवाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिसमें जिला प्रशासन, आर्मी के जवान एसडीआरएफ, एनडीआरएफ सहित परिजन और अन्य लोग मौजूद रहे।

अस्पताल में लाए गए चारों शव की शिनाख्त परिजनों के द्वारा की गई, जिसमें दिवंगत प्रशिक्षक सविता कंसवाल, नवमी रावत, कुमाऊं के अल्मोड़ा जनपद निवासी अजय बिष्ट और हिमाचल शिमला निवासी शिवम कैंथोला के शव शामिल थे। वहीं नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी द्वारा जानकारी के अनुसार आज 7 डेड बॉडी ओर रिकवर हुई है | अब तक कुल हादसे में 26 शव बरामद किए गए हैं जबकि 3 प्रशिक्षणार्थी अभी भी लापता है। जिनकी खोजबीन वायुसेना, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के अलावा जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग से mountainers की टीम द्वारा की जा रही है। बर्फीले तूफान आने से तूफान ने 26 जिंदगियां छीन ली है। और अभी भी 3 लापता है। इनमें से दो प्रशिक्षक और 24 प्रशिक्षणार्थी जो देश के विभिन्न राज्यों से माउंटेनएरिंग का प्रशिक्षण लेने उत्तरकाशी आए थे। और एडवांस कोर्स के लिए द्रोपदी का डांडा-2 में एडवांस कोर्स का प्रशिक्षण ले रहे थे।May be an image of 3 people and people standing कि अचानक बर्फीला तूफान आया और सभी को अपने आगोश में ले लिया। लेकिन दल में कुछ प्रशिक्षणार्थी ऐसे भी थे जो इस घटना में बच गए और उन्होंने घटना की आपबीती बताई कि किस प्रकार से 2 घंटे तक बर्फ के अंदर जिंदगी और मौत के बीच लड़ते रहे। लेकिन कहते हैं ना कि ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोई बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय’ गुजरात राज्य के दीप ठाकुर कहते हैं कि जीवन के वे 2 घंटे जब मैं पूरा बर्फ के अंदर डूबा हुआ था और जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा था कि अचानक देवदूत के रूप में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के एक प्रशिक्षक आए और उन्होंने मुझे ऊपर खींचा तब जाकर मैं बच पाया हूं। लेकिन दु:ख इस बात का है कि हमारे साथी इस घटना में नहीं बच पाए। वहीं जब आज चार शव जिला अस्पताल पहुंचे तो अपने लोगों के शवों को देखकर परिजन रोते बिलखते रहे और पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया।

छोटी दिवाली (23 अक्टूबर) को पीएम मोदी पहुंच सकते हैं केदारनाथ, चल रहे कार्यों का भी ले सकते हैं जायजा

0

देहरादून, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छोटी दिवाली 23 अक्तूबर को केदारनाथ धाम के दर्शन को पहुंच सकते हैं। मोदी का ये दौरा अभी प्रस्तावित है। प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री 23 अक्तूबर को केदारनाथ के दर्शन करेंगे। इसके साथ ही वह धाम में मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों का भी जायजा ले सकते हैं। अभी हाल ही में मोदी ने वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिए केदारनाथ में चल रहे कार्यों की समीक्षा की थी।

इस दौरे को लेकर सरकार के स्तर पर पीएमओ से संपर्क किया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर प्रशासन भी तैयारी में जुटा है। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति भी अपने स्तर पर सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि अभी प्रधानमंत्री मोदी का केदारनाथ आने का सिर्फ संभावित कार्यक्रम है। इसके बावजूद मंदिर समिति ने अपने स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर रखी हैं।

कार्मिकों की हीलाहवाली अब बर्दाश्त नहीं होगी : ऋतु खंडूडी

0

(बिपिन नौटियाल)

देहरादू, उत्तराखंड की विधानसभा को देश में आदर्श विधान सभा के रूप में स्थापित किए जाने के लिए सभी कार्मिकों को प्रोफेशनल तरीके से काम करने की आवश्यकता है। सभी कार्मिक अपनी जिम्मेदारी को समझें एवं ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से काम करें, शुक्रवार को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने विधानसभा के अधिकारियों की बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि विधानसभा की कार्य प्रणाली को दुरुस्त करना है तो सभी को मिलकर काम करना होगा। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों एवं कार्मिकों की कार्यप्रणाली को समझने के लिए अनुभाग अधिकारी एवं उससे ऊपर के अधिकारियों की बैठक विधानसभा भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में ली। विधानसभा अध्यक्ष ने अपने प्रत्येक अधिकारी से उसके कार्य की रिपोर्ट मांगी। विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा को सशक्त बनाने के उद्देश्य से अधिकारियों के संग उनके कार्यों की समीक्षा की| इस अवसर पर सभी अनुभागों के अनुभाग अधिकारी, अनु सचिव, उपसचिव सहित समितियों में सभापतियो के साथ कार्य कर रहे निजी सचिव मौजूद रहे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अनुभाग अधिकारियों से उनके अनुभाग से संबंधित कार्यों की जानकारी ली। वहीं निजी सचिवों से समितियों की बैठकों के बारे में विस्तृत रूप में पूछा उन्होंने कहा कि समितियों की बैठक निरंतर होती रहे इसके लिए सभापतियों को पत्र लिख कर अवगत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही सभी समितियों के सभापतियों के साथ एक सामूहिक बैठक करेंगी। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी अधिकारियों को आपसी सामंजस्य बना कर कार्य करने की हिदायत दी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह राजनीति से ऊपर उठकर उत्तराखंड के लिए समाज सेवा करना चाहती है विधानसभा में व्यवस्थाएं कैसे दुरुस्त हो उस ओर वह तेजी से कार्य कर रही हैं| उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की विधानसभा में ई ऑफिस, ई विधान सभा, ई लाइब्रेरी स्थापित की जायेगी। इस दौरान आगामी विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर भी विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों से बातचीत की। इस अवसर पर प्रभारी सचिव हेम पंत, उप सचिव नरेन्द्र रावत, अनु सचिव मनोज कुमार, अनु सचिव हरीश चौहान, अनु सचिव नीरज गौड़, प्रमुख निजी सचिव अजय अग्रवाल, वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव राजेन्द्र चौधरी, भुवन मिश्रा, दिनेश राणा, अनुभाग अधिकारी विशाल शर्मा, हीरा सिंह, शशि, आरती, ऊषा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।