Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 794

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस : 80 वर्ष से अधिक आयु प्राप्त करने वाले 34 ओएनजीसी अधिकारियों को किया सम्मान

0

देहरादून, अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर 80 वर्ष से अधिक आयु प्राप्त करने वाले 34 ओएनजीसी अधिकारियों को मुख्य अतिथि डॉ. अलका मित्तल पूर्व सीएमडी ओएनजीसी, श्री एस एन चिटनिस ईडी, केडीएमआईपीई ओएनजीसी देहरादून और डॉ. जौहरी लाल अध्यक्ष प्रबंधन और नेतृत्व विकास केंद्र, नई दिल्ली एवं पूर्व निदेशक मानव संसाधन – ओएनजीसी द्वारा सम्मानित किया गया | जिन लोगों को सम्मानित किया गया, उनमें कुछ पूर्व-ओएनजीसीयएन शामिल थे, जो 90 से अधिक थे, जिनमें श्री जी.सी. रघुवीर पूर्व सदस्य वित्त, शामिल थे, जिन्होंने 93 वर्ष को पार कर लिया था। संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्ताव के अनुसार प्रत्येक वर्ष 1 अक्टूबर को पूरे विश्व में वृद्ध व्यक्तियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वृद्ध व्यक्तियों द्वारा समाज और उनके संबंधित संगठनों के लिए सेवा से सेवानिवृत्ति से पहले उनके समय के दौरान प्रदान की गई सेवाओं को पहचानना और उनकी सराहना करना है। संदेश सरकार के लिए भी है और समाज बड़े पैमाने पर उनकी सेवाओं की सराहना करते हुए, वृद्ध व्यक्तियों की शिकायतों और मुद्दों को भी देखता है। चिकित्सा विज्ञान की प्रगति और स्वास्थ्य देखभाल के प्रति जागरूकता के कारण. दुनिया भर में मानव की लंबी उम्र में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
इस समारोह का आयोजन सेवानिवृत्त ओएनजीसीएन के बीच विश्वास और सम्मान की भावना देने के लिए किया गया, उनकी देखभाल अभी भी उनके संगठन यानी ओएनजीसी द्वारा की जाती है।
समारोह का आयोजन एमएलडीसी द्वारा किया गया, जो व्यवहारिक क्षेत्रों पर विभिन्न संगठनों के लिए प्रशिक्षण और विकास कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं और विशेष रूप से उन लोगों के लिए जो अपने संगठनों की सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले हैं। अब तक, वे 450 से अधिक ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर चुके हैं, जिसका शीर्षक है, “अधिवर्षिता की योजना बनाना”। एमएलडीसी ने पूर्व में दिल्ली, अहमदाबाद, अंकलेश्वर, मेहसाणा, बॉम्बे आदि सहित ओएनजीसी के विभिन्न कार्य केंद्रों में इस तरह के समारोह आयोजित किए थे। इस श्रृंखला में यह 10 वां कार्यक्रम था।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए डॉ. जौहरी लाल ने कहा कि वृद्धजनों को अपने जीवन का आनंद लेने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए, चाहे वह कुछ भी हो उनके लिए ही इस काल को अपने जीवन का स्वर्णिम काल बना सकते हैं। उन्होंने विस्तार से उल्लेख किया कि 6 सूत्र उनके जीवन को स्वस्थ, सुखी और आनंदमय बनाने के लिए हैं। ये मैं हैं स्वस्थ, सत्संग, स्वाध्याय, सेवा, साधना और स्वाबलंबन। उन्होंने सुबह और शाम की सैर, प्राणायाम, शारीरिक व्यायाम और ध्यान के माध्यम से अपने स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया।
मुख्य अतिथि डॉ. अलका मित्तल, पूर्व सीएमडी ने कहा कि ओएनजीसी के बड़ी संख्या में स्तंभों से मिलकर और देखकर बहुत प्रसन्नता हुई। उन्होंने उल्लेख किया कि ओएनजीसी आज जो है वह मूल रूप से आज यहां बैठे अनुभवी व्यक्ति द्वारा प्रदान की गई कड़ी मेहनत और समर्पित सेवाएं है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि वरिष्ठों के कारण ओएनजीसी की न केवल दुनिया भर में अच्छी प्रतिष्ठा है, बल्कि एक अच्छी संस्कृति भी है। उसने अपना उदाहरण दिया कि कैसे उसे मॉर्निंग वॉक के लिए जाने और कुछ साधना करने के लिए समय मिल रहा था। उन्होंने उल्लेख किया कि संगीत मानसिक और भावनात्मक विश्राम के लिए एक उत्कृष्ट साधन है। उन्हें अपने भविष्य के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि ओएनजीसी ने उनकी स्वास्थ्य देखभाल की जिम्मेदारी ली है।
केडीएमआईपीई के ईडी श्री चिटनिस ने उल्लेख किया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है और अगर आपको कोई आपत्ति नहीं है तो कोई फर्क नहीं पड़ता कि उम्र अपरिहार्य है और किसी को भी सामंजस्य बिठाना होगा और स्थिति और परिस्थितियों का सबसे अच्छा उपयोग करना होगा।
उन्होंने उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति को धन्यवाद दिया। ओएनजीसी में उनके योगदान के लिए और आज जो है उसकी मदद के लिए। उन्होंने ओएनजीसी की भलाई और भविष्य के लिए वरिष्ठों का आशीर्वाद मांगा।May be an image of 5 people, people standing and indoor
दूसरे सत्र के दौरान ओएनजीसी चिकित्सा सेवा के डॉ. गीतांजलि जुगरान, डॉ. नितिन चावला और एमएलडीसी के निदेशक श्री प्रतीक पाठक द्वारा 3 प्रस्तुतियां दी गईं। डॉ. गीतांजलि ने ‘सच्चा सुख, निरोगीकाया’ के बारे में बताया और प्रस्तुतीकरण में बैलेंस डाइट के बारे में विस्तार से बताया और बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए हानिकारक हानिकारक सेवन क्या हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे पत्तेदार सब्जियां और प्राकृतिक विटामिन-सी लेने से बुजुर्ग व्यक्ति फिट रह सकते हैं।May be an image of 3 people and people standing
डॉ. नितिन चावला ने स्वस्थ जीवन जीने के लिए 12 बिंदुओं को विस्तार से बताया। उनके द्वारा बताए गए विभिन्न बिंदुओं में शारीरिक व्यायाम, स्वस्थ आहार लेना, देखभाल मुक्त जीवन व्यतीत करना और अपने जीवन का आनंद वह करना है जो उन्हें पसंद है जिससे उन्हें खुशी मिलती है। उन्हें अपने लिए समय निकालना होगा और आत्मनिर्भर होना चाहिए। श्री प्रतीक पाठक ने अपने जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंने बुद्ध को उद्धृत किया, ‘हम जैसा सोचते हैं, वैसा ही बन जाते हैं’। किसी भी तरह नकारात्मक विचार उनके मन की शांति को नुकसान पहुंचा सकते हैं। बस अपने विचारों को देखें, कोई भी विचार जो अप्रिय है और उदास और उदासी लाता है, उससे बचना चाहिए। मन की शक्ति के बारे में अपनी बात साबित करने के लिए उन्होंने प्रतिभागियों को अपने साथ तीन अभ्यास करने के लिए कहा। विचार-विमर्श का सार डॉ. डी. दत्ता, पूर्व-ईडी मेडिसिन द्वारा किया गया |May be an image of 15 people, people standing, tree and outdoors

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राजस्व न्यायालयों के लम्बित मुकदमों का तथा दाखिल ख़ारिज के लम्बित मामलों का निस्तारण मिशन मोड में करने के निर्देश दिये

0

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजस्व न्यायालयों के लम्बित मुकदमों को विशेष अभियान के तहत और समयबद्धता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिये है। मुख्यमंत्री ने राजस्व न्यायालयों की कार्यप्रणाली और कार्यों के निस्तारण की प्रगति में अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए अध्यक्ष राजस्व परिषद् को तत्काल समस्त राजस्व न्यायालयों के पीठासीन अधिकारियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने आयुक्त एवं सचिव को नियमित पाक्षिक समीक्षा कर प्रगति से अवगत कराने के भी निर्देश दिये है।

उल्लेखनीय है कि कृषि भूमि से सम्बन्धित विवादों जिनमें नामान्तरण अधिकारों की घोषणा, खेतों का बँटवारा, अवैध कब्जा हटाना आदि के त्वरित निस्तारण के लिए ही राजस्व न्यायालयों का गठन किया गया और राजस्व न्यायालयों को सिविल न्यायालयों की भाँति शक्तियाँ दी गई है। उक्त शक्तियों के बावजूद राजस्व न्यायालयों में छोटे-छोटे जमीन विवाद सालों तक लम्बित चले आ रहे हैं।

वर्तमान में सम्पूर्ण उत्तराखण्ड के राजस्व न्यायालयों जिनमें राजस्व परिषद्, आयुक्त, कलेक्टर, अपर कलेक्टर, सहायक कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के न्यायालय सम्मिलित है। लगभग 34,000 मुकदमें लम्बित हैं जिनमें से सैकड़ों मुकदमें तीन साल से भी अधिक पुराने है

मुख्यमंत्री ने मुकदमों के निस्तारण की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार के सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टि के मूलमंत्र को साकार करने के लिए राजस्व न्यायालयों के लम्बित मुकदमों को विशेष अभियान के तहत और समयबद्धता के साथ निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। जनपदों के भ्रमण और समीक्षा बैठकों के दौरान भी राजस्व वादों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा मुख्यमंत्री द्वारा की जानी है।

बड़ी खबर : वीपीडीओ भर्ती परीक्षा में धांधली की जाँच : आरबीएस रावत पूर्व चेयरमैन, सचिव मनोहर कन्याल, पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरएस पोखरिया गिरफ्तार

0

देहरादून, राज्य में भर्ती परीक्षाओं में हुई धाँधलियों पर मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी के जीरो टॉलरेंस के सिद्धांत का पालन करते हुए उत्तराखंड एसटीएफ़ ने बड़ी कार्रवाई की है

यूकेएससीसी द्वारा 2016 में कराई गई वीपीडीओ भर्ती परीक्षा में धांधली की जाँच में आज आरबीएस रावत पूर्व चेयरमैन, सचिव मनोहर कन्याल,पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरएस पोखरिया को गिरफ़्तार कर लिया गया है
यह भर्ती परीक्षा प्रकरण में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है । 2016 के मामले में लंबे समय से जाँच चल रही थी लेकिन मुख्यमन्त्री के कड़े रुख़ के बाद जाँच एजेंसियों ने भी तेज़ी दिखाई। मुख्यमंत्री धामी पिछले कई अवसरों पर बार बार कह रहे हैं कि वो अपने युवा भाई बहनों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे, सरकारी नौकरियों की भर्ती में भ्रष्टाचार का जो दीमक लगा है उसे वे जड़ से मिटा देंगे।
इस क्रम में वीपीडीओ भर्ती में 6 वर्ष बाद विधिसम्मत कार्यवाही कर सीएम ने एक बड़ी लकीर खींच दी है।
मुख्यमंत्री धामी ने एसटीएफ की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि “जाँच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। उत्तराखंड के युवा का हक़ मारने वाले किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा।सरकार ये सुनिश्चित कर रही है कि भविष्य की सभी भर्ती परीक्षाएँ स्वच्छ और पारदर्शी हो। आज की कार्रवाई इस बात की मिसाल है कि भविष्य में कोई इन परीक्षाओं में गड़बड़ी करने की हिम्मत न कर सके “

क्रमवार विवरण :
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा दिनांक 6 मार्च 2016 को ग्राम पंचायत विकास अधिकारी चयन परीक्षा करवाई गई
उक्त परीक्षा 6 मार्च 2016 को समस्त 13 जनपदों के 236 परीक्षा केंद्रों में संचालित की गई थी
उक्त परीक्षा में कुल 87196 परीक्षार्थियों द्वारा प्रतियोगी परीक्षा में भाग लिया गया था
30 मार्च 2016 को परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था
उक्त परीक्षा में धांधली के मद्देनजर विभिन्न शिकायतों के आधार पर उत्तराखंड शासन द्वारा तत्कालीन अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जांच समिति वर्ष 2017 में गठित की गई थी
जांच समिति द्वारा प्रेषित आख्या के आधार पर सम्यक विचारोंप्रांत , एवं माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के क्रम में उक्त परीक्षा में अनियमितताओं की पुष्टि होने के कारण उक्त परीक्षा परिणाम को निरस्त किया गया
वर्ष 2019 में सचिव कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग के निर्देशानुसार उक्त परीक्षा में हुई अनियमितताओं के संबंध में जांच सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून को प्राप्त हुई
वर्ष 2020 में सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून द्वारा खुली जांच में पुष्टि होने पर उक्त परीक्षा में हुई अनियमितताओं की पुष्टि होने पर सतर्कता अधिष्ठान देहरादून में मुकदमाअपराध संख्या 01/20 धारा 420/468/467/120B ipc व धारा 13 (1) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अभियोग शासन की अनुमति उपरांत पंजीकृत कराया गया
अभियोग पंजीकृत होने के बाद वर्ष 2020 से वर्ष 2022 तक उक्त प्रकरण की विवेचना सतर्कता अधिष्ठान देहरादून द्वारा की जा रही थी
वर्ष 2022 माह अगस्त में माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार उक्त प्रकरण की विवेचना एसटीएफ को स्थानांतरित हुई
एसटीएफ द्वारा विवेचना को आगे बढ़ाते हुए साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई
पूर्व में जांच कमेटी द्वारा उक्त परीक्षा से संबंधित ओएमआर शीट को FSL भेजा गया था एवं FSL से उक्त OMR शीट में छेड़छाड़ होने की पुष्टि हुई थी
विवेचना के दौरान यह भी पाया गया कि उक्त परीक्षा से संबंधित ओएमआर स्कैनिंग / फाइनल रिजल्ट बनाए जाने का का कार्य तत्कालीन सचिव मनोहर सिंह कन्याल के घर पर हुआ था
विवेचना के दौरान अभी तक दो दर्जन से अधिक अभ्यर्थी चिन्हित किए गए हैं और उनके बयान एसटीएफ द्वारा दर्ज किए गए
विवेचना के दौरान कई अहम गवाहों के बयान न्यायालय में भी कराए जा चुके हैं जो केस की अहम साक्ष्य है
विवेचना के दौरान पूर्व में तीन अभियुक्त 1 मुकेश कुमार शर्मा 2 मुकेश कुमार 3 राजेश पाल को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है
एसटीएफ द्वारा पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर आज दिनांक 8 अक्टूबर 2022 को
1 तत्कालीन अध्यक्ष UKSSSC डॉ रघुवीर सिंह रावत पुत्र स्वर्गीय श्री दुर्गा सिंह रावत निवासी 188/1ऑफिसर सोसायटी वसंत विहार देहरादून

2 तत्कालीन सचिव UKSSSC मनोहर सिंह कन्याल पुत्र प्रताप सिंह कन्याल निवासी वन 169/2 वन विहार शिमला बायपास देहरादून

वर्तमान पद- सँयुक्त सचिव लेखा सचिवालय देहरादून

3 तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक UKSSSC राजेंद्र सिंह पोखरिया पुत्र स्वर्गीय श्री प्रेम सिंह पोखरिया निवासी 1/29
कृष्ण पुरम माजरी माफी आईआईपी मोहकमपुर देहरादून
को पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है और माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है

नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ इंडिया की मोबाइल प्रदर्शनी का महापौर ने किया शुभारंभ

0

ऋषिकेश, नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि किताबें हमारी सच्ची साथी होती हैं। इसे न सिर्फ एक आर्थिक संसाधन के रूप देखना चाहिए बल्कि इससे पढ़ने की क्षमता बढ़ती है। छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक किताबें पढ़नी चाहिए। उक्त विचार शनिवार को महापौर ने गंगा तट त्रिवेणी घाट पर गंगा पुस्तक परिक्रमा के शुभारंभ मौके पर बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करते हुए व्यक्त किए।
नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ इंडिया के तत्वावधान में त्रिवेणी घाट पुस्तकों की मोबाइल प्रदर्शनी के उद्वाटन के लिए पहुंची महापौर ने कहा कि पुस्तक हमेशा से ही प्रेरणाश्रोत रही हैं, लेकिन आज खेदजनक पहलू यह है कि कंप्यूटरीकृत इस युग में पुस्तकों का क्रेज काफी कम होता जा रहा है। ऐसे में आज स्कूली बच्चों के साथ-साथ आम लोगों में भी पुस्तकों के प्रति जागरूकता लाना जरूरी है। इसी तरह के आयोजन लोगों में पुस्तकों के प्रति जागरूकता पैदा करते हैं। उन्होंने कहा कि पुस्तकें ज्ञान का भंडार होती हैं तथा पुस्तकों द्वारा ही हमारा बौद्धिक एवं मानसिक विकास संभव होता है। ज्ञान प्राप्ति का सर्वश्रेष्ठ साधन होने के साथ-साथ, पुस्तकें हमें सामाजिक व्यवहार, संस्कार, कर्तव्यनिष्ठा जैसे गुणों के संवर्धन में सहायक सिद्ध होती हैं तथा प्रबुद्ध नागरिक बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।जिस प्रकार संतुलित आहार हमारे शरीर को पुष्ट करता है, उसी प्रकार पुस्तकें हमारे मस्तिष्क की भूख को मिटाती हैं। समाज के परिष्कार, व्यावहारिक ज्ञान में वृद्धि एवं कार्यक्षमता तथा कार्यकुशलता के पोषण में भी पुस्तकों की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। पुस्तकों के अध्ययन से हमारा एकाकीपन भी दूर होता है।कार्यक्रम के उपरांत अगले गंतव्य के लिए महापौर ने सचल वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक स्वाति बड़ोला सीनियर इवेंट एग्जीक्यूटिव नेशनल बुक ट्रस्ट इंडिया,रोहित कुमार डागर, सार्थक अस्वाल, सुशील कुमार, पार्षद मनीष बनवाल, विजय बडोनी, पवन शर्मा, विवेक गोस्वामी, अजय कालड़ा, राहुल पाल आदि मोजूद रहे।

डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा, दिए गए ये निर्देश

0

टिहरी, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में आज जिला पर्यावरणीय योजना क्रियान्वयन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागवार गीला और सूखा कचरा प्रबन्धन, घर-घर जाकर कचरे का पृथक्करण, बायोमेडिकल वेस्ट जनरेशन, इलेक्ट्रिक वेस्ट, वायु और ध्वनि प्रदूषण आदि कार्यक्रमों की समीक्षा एवं अनुपालन की स्थिति पर चर्चा की गयी |

जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में प्लास्टिक संग्रह को लेकर एक तिथि निर्धारित कर एक मुहिम के तहत प्लास्टिक इक्ट्ठा किया जाय, जिसमें सभी विभागों की भागीदारी सुनिश्चित की जाय।जिलाधिकारी ने बायोमेडिकल वेस्ट जनरेशन के संबंध में संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि नरेन्द्रनगर में जैव चिकित्सा अपशिष्ट उत्पादन प्रबन्धन संयंत्र हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से तत्काल प्रस्ताव उपलब्ध करायें तथा 15 दिन के अन्दर सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर 31 अक्टूबर, 2022 तक कार्य सम्पादित करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों, नगरीय स्थानीय निकाय के स्वास्थ्य केन्द्र से बायोमेडिकल वेस्ट इक्ट्ठा होकर इस संयंत्र में जायेगा। इसके लिए नोडल अधिकारी सीएमओ होंगें, जिनके द्वारा इसकी निगरानी की जायेगी।अधिशासी अधिकारी नगरपालिका टिहरी को निर्देशित किया गया कि वायु प्रदूषण निगरानी संबंधी रिपोर्ट प्रतिदिन जिला आपदा परिचालन केन्द्र को उपलब्ध करायें।

डीएफओ को निर्देशित किया गया कि नरेन्द्रनगर एवं मुनिकीरेती में वायु प्रदूषण निगरानी हेतु स्थान चिन्हीकरण के लिए नगरपालिका, वन विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं राजस्व विभाग की चार सदस्यीय कमेटी गठित करना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट प्रबन्धन के संबंध में जनपद के समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण एवं विध्वंस से कुल अपशिष्ट, चिन्ह्ति डम्पिंग जोन आदि की सूचना एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

डीएफओ को निर्देशित किया गया कि जी.बी. पन्त राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान से समन्वय कर जनपद मुख्यालय में वायु और ध्वनि प्रदूषण को लेकर एक कक्ष की व्यवस्था करने के साथ ही संस्थान के अधिकारियों को टेक्निकल स्टाफ एवं उपकरण रखने हेतु पत्र व्यवहार किया जाय। वहीं एआरटीओ को निर्देशित किया गया कि जनपद में कुल संचालित कुल ई-रिक्शा, डीजल वाहन, पैट्रोल वाहन, सार्वजनिक परिवाहन, प्रदूषण नियंत्रण केन्द्र की रिर्पोट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही वायु प्रदूषण को लेकर निगरानी एवं चालानी कार्यवाही करते रहें।

जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को अलग-अलग तरह के कचरे को लेकर चेतावनी बोर्ड बना कर लगाने तथा एक सप्ताह में रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, डीएफओ टिहरी डिवीजन वी.के. सिंह, एसीएमओ डॉ. एल.डी. सेमवाल, एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा, अधि.अधि. नगरपालिका टिहरी विनोद लाल, चम्बा शिवकुमार चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2022 का आयोजन 9 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक, कल दून में होगा विधिवत् शुभारंभ

0

विरासत 2022 आपको मंत्रमुग्ध करने और एक अविस्मरणीय संगीत और सांस्कृतिक यात्रा पर फिर से ले जाने का वादा करता है

‘विरासत 2022 में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम’

देहरादून, रीच संस्था द्वारा ’विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2022’ का आयोजन करने जा रही है। यह आयोजन कल रविवार 9 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2022 तक डॉ. बी. आर. अंबेडकर स्टेडियम (कौलागढ़ रोड) देहरादून में होगा।
रीच संस्था द्वारा आज होटल मधुबन, राजपुर रोड, देहरादून में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था के वरिष्ठ सदस्यों ने आयोजन के बारे में संपूर्ण जानकारी लोगों को दी। संस्था के सदस्यों ने कहा की विरासत 2022 में इस बार देहरादून वासियों को रंग-बिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ बहुत कुछ देखने को मिलेगा। कार्यक्रमों में मुख्य रूप से क्राफ्ट विलेज, फूड फेस्टिवल, क्लासिकल म्यूजिक एंड डांस, फोक म्यूजिक एंड डांस, कर्न्सट के साथ-साथ क्राफ्ट वर्क शॉप, विंटेज एंड क्लासिक कार एंड बाइक रैली एवं क्विज आदि प्रोग्राम होगा।

यह फेस्टिवल ‘एफ्रो-एशिया की सबसे बड़ी धरोहर एवं लोकजीवन उत्सव’ के नाम से लोकप्रिय है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. बी. आर. अंबेडकर स्टेडियम में कल 9 अक्टूबर को शाम 6.00 बजे होगा। जिसके बाद आगंतुकों को उत्तराखण्ड की पारंपरिक नृत्य एवं संगीत प्रस्तुतियां देखने का मौका मिलेगा। अपनी 26वीं वर्षगांठ मनाने के लिए आयोजित विरासत फेस्टिवल में कई बेहतरीन कलाकारों की जबर्दस्त परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। इन कलाकारों में वडालीस, अश्विनी भिड़े, सुरेश वाडकर, प्रहलाद सिंह तिपानिया, ओस्मान मीर, कुमरेश, आदि जैसे सांस्कृतिक जगत के विभिन्न क्षेत्रों से ताल्लुक रखने वाले दिग्गज शामिल हैं।
एक पखवाड़ा (15 दिन) तक चलने वाला यह फेस्टिवल लोगों के लिए एक ऐसा मंच है जहां वे शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य के जाने-माने उस्तादों द्वारा कला, संस्कृति और संगीत का बेहद करीब से अनुभव कर सकते हैं। इस फेस्टिवल में परफॉर्म करने के लिये नामचीन कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। इस फेस्टिवल में एक क्राफ्ट्स विलेज, क्विज़ीन स्टॉल्स, एक आर्ट फेयर, फोक म्यूजिक, बॉलीवुड-स्टाइल परफॉर्मेंसेस, हेरिटेज वॉक्स, आदि होंगे। यह फेस्टिवल देश भर के लोगों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और उसके महत्व के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त करने का मौका देता है। फेस्टिवल का हर पहलू, जैसे कि आर्ट एक्जिबिशन, म्यूजिकल्स, फूड और हेरिटेज वॉक भारतीय धरोहर से जुड़े पारंपरिक मूल्यों को दर्शाता है।
प्रेस वार्ता में रीच के संस्थापक एवं महासचिव आरके सिंह ने कहा, “कोविड-19 के कारण हमारे आस-पास की दुनिया काफी बदल गई है, लेकिन देश-दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लोक परंपराओं, संस्कृति और कला को दिखाने के लिए एक प्लेटफॉर्म प्रदान करने का हमारा उत्साह बहुत अधिक बढ़ा है। हम हर साल विरासत में सबसे बेहतरीन पारंपरिक कलाकारी और सांस्कृतिक निधियों को प्रस्तुत करने और उसे बढ़ावा देने के लिये काम करते हैं, जोकि देश के कई क्षेत्रों की शोभा बढ़ाता है। हमारा मानना है कि विरासत 2022 पिछले वर्षों की तरह ही सफल होगा, क्योंकि विरासत 2022 आपको मंत्रमुग्ध करने और एक अविस्मरणीय संगीत और सांस्कृतिक यात्रा पर फिर से ले जाने का वादा करता है |

रीच की स्थापना 1995 में देहरादून में हुई थी, तबसे रीच देहरादून में विरासत महोत्सव का आयोजन करते आ रहा है। उदेश बस यही है कि भारत की कला, संस्कृति और विरासत के मूल्यों को बचा के रखा जाए और इन सांस्कृतिक मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाया जाए। विरासत महोत्सव कई ग्रामीण कलाओं को पुनर्जीवित करने में सहायक रहा है जो दर्शकों के कमी के कारण विलुप्त होने के कगार पर था। विरासत हमारे गांव की परंपरा, संगीत, नृत्य, शिल्प, पेंटिंग, मूर्तिकला, रंगमंच, कहानी सुनाना, पारंपरिक व्यंजन, आदि को सहेजने एवं आधुनिक जमाने के चलन में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और इन्हीं वजह से हमारी शास्त्रीय और समकालीन कलाओं को पुणः पहचाना जाने लगा है।

जौनसार के युवा राजेश का पुर्तगाल में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन

0

देहरादून, जौनसार बावर के होनहार युवा राजेश का पुर्तगाल में होने वाली विश्व चैंपियनशिप 2022 के लिए चयन।जौनसार बावर, जनपद देहरादून के ग्राम अटाल, खत देवधार, उत्तराखण्ड के निवासी श्री राजेश वर्मा का चयन ‘पैरालंपिंग कमेटी ऑफ इण्डिया’ द्वारा विला रील द सान्टो एन्टोनियो, पुर्तगाल में होने वाले IWAS WORLD CHAMPIOSHIP-2022 के लिए स्वीमिंग टीम में किया गया है। यह वर्ल्ड गेम दिनांक 23 से 29 नवम्बर, 2022 में होने प्रस्तावित है।

उत्तराखण्ड सचिवालय, कार्मिक श्री राजेश वर्मा वर्तमान में एक टांग से दिव्यांग है, यह पूर्व उत्तराखण्ड पुलिस में सब इंसपेक्टर के पद पर थे, सन 2012 में ड्यूटी के दौरान उनका एक्सीडेन्ट हो गया था, उस समय स्थिति बहुत ज्यादा बिगड़ने के कारण उन्हें बचाने के लिए डॉक्टरों द्वारा उपचार के दौरान उनकी बायी टांग घुटने के ऊपर से काट दी गई। अत्यन्त विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी उन्होंने परिस्थितियों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और न ही हार मानी। उन्होंने लगातार संघर्ष जारी रखा तथा लोक सेवा आयोग, उत्तराखण्ड की परीक्षा के माध्यम से सन 2019 में उत्तराखण्ड सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर चयनित हुए।
सचिवालय में आने के उपरान्त अन्तर सचिवालय क्रिकेट टीम से क्रिकेट खेलना जारी रखा, इसी दौरान सचिवालय में क्रिकेट खेलते हुए श्री राजेश वर्मा “राज्य पैरा क्रिकेट टीम” में चयन हुआ और 2020 ग्रेटर नोयडा में हुई “नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता” में राज्य का प्रतिनिधित्व किया। यह कहानी यहीं पर खत्म नहीं हुई अपने जनुन और जज्बे को कायम रखते हुए बचपन में गाँव में पहड़ों की छोटी नदी एवं सिचाई के तालाबों से सीखी गई तैराकी को अपना हथियार बनाया और पुनः स्वीमिंग प्रारम्भ की और उनकी मेहनत रंग लायी। सन 2022 में हुए द्वितीय राज्य “पैरालिम्पिक एसोसियेशन द्वारा 21वीं पैरा नेशनल स्वीमिंग प्रतियोगिता के लिए कराए गये ट्रायल में इनका चयन हुआ। मार्च 2022 में उदयपुर, राजस्थान में हुई 21वीं पैरा नेशनल स्वीमिंग चैम्पियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व किया। अभी हाल ही में 13 से 14 अगस्त, 2022 त्रिसूर केरल में हुए पैरा मास्टर फेडरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा आयोजित “2nd पैरा मास्टर नेशनल गेमस -2022” में स्वीमिंग के 3 इवेंट में 3 गोल्ड मेडल्स प्राप्त किये।

अब अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए श्री वर्मा का चयन “पैरालिम्पिक कमेटी ऑफ इण्डिया” द्वारा किया गया है, यह वर्ल्ड गेम दिनांक 23 से 29 नवम्बर, 2022 तक विला रील द सान्टो एन्टोनियो, पुर्तगाल में होने है।
दिनांक शुक्रवार 7 अक्टूबर 2022 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय से भेंट हुई । मुख्यमंत्री महोदय द्वारा अपने हाथों से मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया और आने वाले वर्ल्ड गेम 2022 के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी एवं राज्य सरकार की ओर से सहयोग करने का पूरा आश्वासन दिया।

पर्यटन मंत्री महाराज ने प्रदेश के सभी होटल, होम स्टे, रिजॉर्ट की सूची की तलब वनन्तरा जैसी पुर्नावृत्ति दोबारा न हो : महाराज

0

देहरादून, वनन्तरा जैसी पुर्नावृत्ति दोबारा न हो इसे देखते हुए राज्य में चल रहे सभी होटल, होम स्टे और रिजॉर्ट की गहनता से जांच कर उनके पंजीकरण व वहाँ होने वाली गतिविधियों पैनी निगाह रखी जाये।

उक्त बात प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, लघु सिंचाई, ग्रामीण निर्माण, पंचायती राज, जलागम प्रबन्धन, संस्कृति, धर्मस्व, भारत-नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजना मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे को निर्देशित करते हुए कही। उन्होने कहा कि प्रदेश में जितने भी रिजॉर्ट होटल और होमस्टे चल रहे हैं उनमें कितने पंजीकृत हैं और कितने बिना पंजीकरण के चल रहे हैं उनकी सूची तत्काल उपलब्ध करवाई जाए।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सचिव पर्यटन को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में बिना पंजीकरण के अवैधानिक रूप से चल रहे रिजॉर्ट, होटल और होमस्टे किसकी इजाजत से चल रहे हैं इसकी जांच की जाए। उन्होने कहा कि उनके संज्ञान में आया है नदियों के किनारे बने रिजॉर्ट, होटल और होमस्टे में आने वाले कुछ अवांछित तत्व नदी के किनारे बैठकर मांस एवं मदिरा का सेवन करते हैं ऐसे लोगों के विरुद्ध भी कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।

श्री महाराज ने नियम विरूद्ध नदियों के किनारे बनने वाले रिजॉर्ट, होटल और होमस्टे पर भी पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे को कार्यवाही के लिए कहा है। रिजॉर्ट, होटल और होमस्टे पर चल रही दबिश की कार्यवाही पर उन्होने कहा कि पुलिस उन्ही रिजॉर्ट, होटल और होमस्टे पर दबिश दे रही है जिनका संचालन अवैध रूप से किया जा रहा है। पर्यटन मंत्री श्री महाराज ने सचिव पर्यटन से कहा है कि वनन्तरा जैसी पुनरावृति दोबारा ना हो इसलिए प्रदेश में चल रहे सभी वैधानिक और अवैधानिक होटल, रिजॉर्ट और होमस्टे की सूची तत्काल तैयार की जाए और उनके पंजीकरण सहित सभी गतिविधियों पर नजर रखी जाये।

सरस मेले में पद्मश्री बसंती बिष्ट ने दी पारंम्परिक जागरों की प्रस्तुति

0

देहरादून, जनपद में श्री गुरुनानक पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज ग्राउंड में आयोजित राष्ट्रीय सरस मेले के दूसरे दिन आज काफी संख्या में लोग सरस मेले में पहुंचे। मुख्य कार्यक्रमों में जागर गायिका पदमश्री बसंती बिष्ट द्वारा प्रस्तुति दी गई। उन्होंने अपने पारंम्परिक लोग जागरों से सरस मेले में आये लोगों का मन मोह लिया। उन्होंने अपनी प्रस्तुति में शक्ति बाल द्वारा रचना सार “संसार समुन्द्र बणगो रैलो, गोधुली की बेला एवं दीप प्रज्वलित, रामलीला बोल सोलह मौ की गोपकिष्यों गंगाज, चाँचरी अतिथि देवो भव: बोल कै जागा वै न्यूत आयो को होला मादेव, हरी भरी साथ या (बोल) हे कुमेडी का लागत, कुमाउंनी छपेली हऊलास के साथ बाल श्तेरी झांवरी बाजी छमा छमा, अदृश्य शक्तियों का संसार परिलोक आंदरी मथुरा जलभ कृष्ण जिलखान) चिन झागो वही बता दें आदि प्रस्तुति दी गई।May be an image of 6 people, people sitting and people standing
राष्ट्रीय सरस मेले में लगभग 250 स्टॉल लगाए गए हैं जिसमें पहाड़ी डालें, जैकेट, कोट, लेडीज सूट आदि मेले में उपस्थित हैं, यहां पर हर रोज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं। सरस मेले में कल 8 अक्टूबर को पदम श्री जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण शाम 6ः00 बजे अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेगें। सरस मेले में राज्य के 95 ब्लाॅकों से आए स्वयं सहायता समूह द्वारा अपने स्थानीय उत्पाद को स्टाॅल में लगाया गया है, साथ ही अपने उत्पाद से खाद्य सामग्री एवं हाथ से बुने कपड़े जैसे कुर्ता पजामा, जौनसारी टोपी, पहाड़ी टोपी, वस्त्रों का स्टोर लगा रखे हैं। राष्ट्रीय सरस मेला ग्रामीण परिवारों के आर्थिक उन्नयन हेतु पं. दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, गरीबी उन्मूलन एवं स्वरोजगार सम्बन्धी एक अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य स्वंय सहायता समूहों की आर्थिकी मजबूत करने का है तथा महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ते हुए आत्म निर्भर बनाने का है।

 

 

जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से मिली ऋतु खंडूड़ी, लिया आर्शीवादMay be an image of 2 people and indoor

हरिद्वार, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने आज हरिद्वार में कनखल स्थित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज के आश्रम पहुंच कर महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया| इस मौके पर राजराजेश्वराश्रम महाराज ने उत्तराखंड की प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष बनने पर ऋतु खंडूड़ी को शुभकामनाएं दी साथ ही विगत दिनों घटित विधानसभा प्रकरण को लेकर भी वार्ता की| इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष एवं जगद्गुरु शंकराचार्य के बीच उत्तराखंड के विकास से संबंधित विभिन्न समसामयिक विषय पर चर्चा हुई|
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने महामंडलेश्वर ब्रह्मलीन स्वामी प्रकाशानंद जी महाराज की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की| विधानसभा अध्यक्ष ने आयोजित भंडारे में प्रसाद भी ग्रहण किया |

 

विश्व शिक्षक दिवस : ‘चाणक्य सम्मान’ से 16 शिक्षकों को किया गया सम्मानितMay be an image of 13 people and people standing

देहरादून, अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस का कार्यक्रम मिशन न्यू इंडिया एवं नव विहान द्वारा संयुक्त रुप से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । दून स्थित कैनाल रोड अर्बन स्टोर में विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर चाणक्य सम्मान समारोह में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर चाणक्य सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम में 16 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मानित शिक्षक उन शिक्षकों में से हैं, जो ज्ञान दान देकर सर्व शिक्षा अभियान में योगदान दे रहे हैं। माँ सरस्वती को नमन करते हुए स्निग्धा सक्सेना द्वारा सरस्वती स्तुति प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में ममता मित्तल व सीमा वर्मा के मनमोहक लोकननृत्य ने अद्भुत समा बांध दिया। वहीं इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि गुरु के चरण और शरण में रहने से व्यक्ति जीवन में अवश्य सफल होता है। शिक्षक छात्र के जीवन में व्याप्त अज्ञान के अंधकार को मिटाकर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं। गुरू की सदैव सेवा और सम्मान करने वाला सब कुछ प्राप्त कर सकता है। वहीं मंत्री जोशी ने सभी शिक्षकों को बधाई दी।
पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षकों में प्ेमलता बौड़ाई, सुहासिनी श्रीवास्तव, ज्योति गुप्ता, मोनिका गर्ग, ज्योति विरमानी, सुधांशु शुक्ला, विद्युत सहाय प्रमुख रहे।
इस अवसर पर विधायक सविता कपूर, मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, मंजीत रावत, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला शाखा मिशन न्यू इंडिया एवं अध्यक्षता नव बिहान की अध्यक्षा डा. ज्योति श्रीवास्तव, अंजलि वर्मा, शोभा पाराशर व महिला कार्यकारिणी की सभी सदस्य उपस्थित रहे।

हाईटेंशन लाइन टूटकर सड़क पर गिरी, करंट की चपेट में आने से कुत्ते की मौत

0

विकासनगर। ऊर्जा निगम की लापरवाही के कारण शुक्रवार सुबह कैनाल रोड पर जर्जर हो चुकी हाईटेंशन लाइन की तार अचानक टूटकर सड़क पर गिर गई। बारिश के दौरान तार गिरने से सड़क के कुछ हिस्से पर करंट फैल गया। गनीमत रही कि तार की चपेट में कोई वाहन और व्यक्ति नहीं आया। लेकिन करंट की चपेट में आने से कुत्ते की मौत हो गई। इसके बाद ऊर्जा निगम ने बिजली की आपूर्ति बंद की। विकासनगर समेत पछुवादून के अन्य कस्बों में बिजली की झूलती जर्जर तारें समस्या बनती जा रही हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार झूलती तारों की मरम्मत करने की मांग जिम्मेदारों से की लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। जबकि झूलती तारों की चपेट में आने से यहां पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। शुक्रवार सुबह कैनाल रोड पर एक निजी अस्पताल के सामने हाईटेंशन लाइन की तार टूटकर गिर गई। जबकि इस रोड पर सुबह पांच बजे से आठ बजे तक बड़ी संख्या में लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकलते हैं। ऐसे में बारिश के मौसम में बिजली की तार की चपेट में आने से बड़ा हादसा हो सकता था। मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग मामचंद ने एक कुत्ते को तार की चपेट में आते देख लिया, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना ऊर्जा निगम अधिकारियों को दी।