Saturday, May 10, 2025
Home Blog Page 795

द बॉडी शॉप लेकर आया है खुश कर देने वाले उपहार

0

सामुदायिक न्यायोचित व्यापार सामग्रियों के गुणों से भरपूर ब्रिटिश रोज, शीया, मैंगो, टी ट्री और कई अन्य तोहफे। इन उपहारों की कीमत 795 रूपये से शुरू हो रही है

देहरादून, भारत का बहुप्रतीक्षित फेस्टिव सीजन एकदम करीब है और सभी त्यौहारों में दिवाली संभवतः लोगों का सबसे पसंदीदा त्यौहार है। प्रकाश का यह उत्सव आनंद लेकर आता है और इसमें लोग अपने प्रियजनों के साथ उपहारों यानी गिफ्ट्स का आदान-प्रदान करते हैं।
उपहारों की बात आती है तो एकदम सही सामग्री खोजना नीरस लग सकता है – कहने के लिए ही सही। अगर आप असमंजस में है कि अपने दोस्तों और परिवार को कौन-सा उपहार दें तो इस मामले में आप ब्रिटेन की अंतरराष्ट्रीय पर्सनल केयर ब्रांड, द बॉडी शॉप का बेझिझक चुनाव कर सकते हैं। इसकी व्यापक पर्सनल केयर प्रोडक्ट रेंज आनंददायक फेस्टिव गिफ्ट्स के लिए एकदम उपयुक्‍त हैं। यहाँ उनके अनगिनत विकल्पों में से कुछ कॉम्‍बो गिफ्ट्स के संक्षिप्त विवरण दिए जा रहे हैं।
1. द बॉडी शॉप बेरी डुओ गिफ्ट सेट
शावर या टब में स्नान के समय को ज्यादा आनंददायक बनाने के लिए द बॉडी शॉप का शोक ऐंड स्लेदर बेरी बाथ सेट एक असली उपहार है। लेकिन ज़रा रुकिए, अभी और भी वस्तुएँ हैं! यह उपहार यूजर को न केवल आत्म-प्रेम का भाव प्रदान करता है, बल्कि पृथ्वी के प्रति इस ब्रांड का प्रेम भी प्रदर्शित करता है। उपहार का यह सेट द बॉडी शॉप की सामुदायिक न्यायोचित व्यापार साझेदारों का समर्थन करता है जो पर्यावरण और घटक सामग्रियों की सस्टेनेबिलिटी का सम्मान करते हैं। इसके अलावा, प्रत्येक अलग-अलग प्रोडक्ट सहित उपहार के सम्पूर्ण सेट की पैकिंग एफएससी प्रामाणित है और उन्हें व्यापक स्तर पर रीसाइकल किया जा सकता है। इस बॉक्‍स में एक 200 एमएल का स्ट्राबेरी बॉडी योगर्ट, एक 250 एमएल का बेरी बाथ ब्लेंड, और एक बाथ ऐक्सेसरी।
2.द बॉडी शॉप ब्रिटिश रोज ब्यूटी बैग
जिन्हें ताजगी देने वाले पर्सनल केयर वस्तुओं की सख्त ज़रुरत है उनलोगों के लिए द बॉडी शॉप का ब्रिटिश रोज ब्यूटी बैग एक खूबसूरत उपहार है। लेदर और स्लेदर ब्रिटिश रोज गिफ्ट बैग की सामग्रियाँ ब्रिटेन के सबसे बेहतरीन गुलाबों के गुणों से भरी हैं और सिर से पैर तक पूरे बदन के लिए उपयोगी हैं। यह बॉडी बटर टब 100% सामुदायिक न्यायोचित व्यापार सहित रीसाइकल्ड प्लास्टिक से बना है, जो बेंगलुरु, भारत की सडकों से चुने गए प्लास्टिक से रीसायकल किये गए हैं। इस बॉक्‍स में- एक 60 एमएल का शावर जेल, एक 50 एमएल का बॉडी बटर, और एक 30 एमएल का हैण्ड क्रीम जो आपकी त्वचा को सर्वश्रेष्ठ संभव हाइड्रेशन और ताजगी प्रदान करते हैं।
2. द बॉडी शॉप ब्रिटिश रोज डीलक्स गिफ्ट सेट
इस ब्रांड की ब्रिटिश रोज रेंज का एक और सेट, डीलक्स गिफ्ट सेट आपकी त्वचा और इन्द्रियों को सीधे इंग्लैंड के प्राचीन देहातों का अहसास कराता है। यह शानदार, धनुषाकार पैकिंग वाला गिफ्ट बॉक्स हर अवसर के लिए उपयुक्त है। यह एक पिंक बाथ लिली है जो रीसाइकल्ड प्लास्टिक से बनी और अंग्रेजी गुलाबों की खुशबू से भरी है। यह उपहारों का एक शानदार जोड़ा है इस कॉम्बो में एक 250 एमएल का शावर जेल, एक 200 एमएल का बॉडी बटर, एक 30 एमएल का हैण्ड क्रीम, और एक 100 एमएल का इयु डी टॉयलेट है।
3. द बॉडी शॉप मेंस शेविंग किट
आपके जीवन से जुड़े सभी पुरुषों के लिए, जो चिकने क्लीन-शेव्ड लुक पसंद करते हैं, द बॉडी शॉप मेंस स्मूद और सूद शेविंग किट संभवतः वह सर्वोत्तम उपहार है, जो आप दे सकती हैं। माका की जड़ों और एलो वेरा के गुणों से भरे ये स्टबल-स्मूदिंग प्रोडक्ट्स शीतल और ताजगी-भरे शेविंग और आफ्टर-शेव अनुभव प्रदान करेंगे। इस उत्पाद में मिला हुआ एलो वेरा भी मेक्सिको में इस ब्रांड के सामुदायिक न्यायोचित व्यापार सहयोगियों से पाप्त किये गए हैं।इस बॉक्‍स में एक 150 एमएल का माका रूट और एलो वेरा शेविंग जेल और एक 160 एमएल का माका रूट और एलो वेरा आफ्टर-शेव जेल।

जिला पंचायत अध्यक्ष उप निर्वाचन की अधिसूचना जारी, 20 अक्टूबर को होगा मतदान

0

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- जनपद के सर्वोच्च सदन जिला पंचायत के अध्यक्ष पद उप चुनाव हेतु अधिसूचना जारी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। तय कार्यक्रम के अनुशार 20 अक्टूबर को जिला पंचायत अध्यक्ष के लिये मतदान होगा।
बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग के पद पर काबिज रही अमरदेई शाह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद रिक्त जिला पंचायत अध्यक्ष का कार्यभार उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी देख रहे थे। अब पुनः अध्यक्ष पद के उप चुनाव की अधिसूचना जारी हुई है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के बाद नये अध्यक्ष के लिये सर्गमियां तेज हो गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष का पद अनुसूचित जाति महिला के लिये आरक्षित है । अब ये देखना है कि अब किसे जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर चुना जायेगा। जारी कार्यक्रम के अनुसार 17 अक्टूबर को नामांकन व नाम निर्देशन पत्रों की जांच होगी, 18 अक्टूबर को प्रत्याशी नाम वापसी कर सकेंगे जबकि 20 अक्टूबर को मतदान होगा व इसी दिन मतगणना के बाद जनपद को नया जिला पंचायत अध्यक्ष की घोषणा होगी।

May be an image of text

No photo description available.

सतत विकास व स्वच्छता क्रियान्वयन के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक : प्रो. बत्रा

0

हरिद्वार  (कुलभूषण) । महाविद्यालय में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद, नई दिल्ली, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वच्छता क्रियान्वयन योजना के अन्तर्गत एक पर्यावरणीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा की अध्यक्षता किया गया।
अपने अध्यक्षीय भाषण में काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने पर्यावरण जागरूकता की महत्ता को बताते हुए सतत् विकास व स्वच्छता क्रियान्वयन के लिए सामूहिक प्रयासों को महत्वपूर्ण बताया। डाॅ. बत्रा ने छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को स्वच्छता क्रियान्वयन योजना के अन्तर्गत बनाये जा रहे प्रकोष्ठ में सहभागिता का भी आह्वान किया। उन्होंने काॅलेज द्वारा चलाये जा रहे जल संरक्षण, गौरेया संरक्षण तथा पर्यावरणीय जागरूकता के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी भी दी। उन्होनें युवाओं को सतत् विकास की अवधारणा के लिये सामाजिक अकेंक्षण को अपरिहार्य बताया.
मुख्य वक्ता के रूप में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से नामित रिसोर्स पर्सन व काॅलेज के असिस्टैंट प्रोफेसर डाॅ. विजय शर्मा ने कार्यशाला में उपस्थित छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही स्वच्छता क्रियान्वयन योजना के विषय में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यशाला के साथ ही महाविद्यालय में स्वच्छता, हरीतिमा, पेयजल व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण व्यवस्था का निरीक्षण भी किया गया।
कार्यशाला में मुख्य रूप से विनय थपलियाल, डाॅ. प्रज्ञा जोशी, डाॅ. पदमावती तनेजा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, डाॅ. पुनीता शर्मा, डाॅ. रजनी सिंघल, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. अमिता मल्होत्रा, विनीत सक्सेना, दिव्यांश शर्मा, नेहा गुप्ता, डाॅ. महिमा नागयान, दीपिका आनन्द, प्रिंयका प्रजापति, योगेश रवि आदि सहित काॅलेज के छात्र-छात्रा खुशी, सोनिया, प्रिया, हेमा आदि उपस्थित थे।

ग्लेशियर व हिमालय का अस्तित्व संरक्षण वर्तमान की आवश्यकता : अनिरूद्ध भाटी

0

हरिद्वार,  (कुलभूषण)। मां गंगा के अस्तित्व आधार गंगोत्री ग्लेशियर एवं हिमालय का संरक्षण वर्तमान की महत्वपूर्ण आवश्यकता है। ग्लेशियर लेडी शांति ठाकुर के नेतृत्व में गंगोत्री से गंगा सागर तक जन जागृति हेतु आयोजित मां गंगा यमुना कलश यात्रा निश्चित रूप से जन जागरूकता के साथ-साथ हिमालयी सरोकारों की रक्षा में मील का पत्थर साबित होगी। यह विचार भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने हरकी पैड़ी पर यात्रा का भव्य स्वागत करते हुए व्यक्त किये।
अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि आधुनिकता व संसाधनों के दोहन का प्रकृति पर निरन्तर दुष्प्रभाव पड़ रहा है, ऐसे में शांति ठाकुर व उनकी टीम द्वारा विगत 22 वर्षों से हिमालयी क्षेत्रों में बेवजह की मानवीय आवाजाही को प्रतिबंधित करने व ग्लेशियरों से छेड़छाड़ पर प्रतिबंध लगाने हेतु किये जा रहे प्रयास सराहनीय नहीं अपितु भविष्य में प्राकृतिक आपदाओं पर रोक लगाने में सहायक सिद्ध होंगे।
गंगोत्री ग्लेशियर, हिमालय एवं हिमनद बचाओ अभियान दल की प्रमुख व यात्रा की संयोजिका ग्लेशियर लेडी शांति ठाकुर ने कहा कि गंगोत्री ग्लेशियर व समस्त हिमालयी क्षेत्र में बढ़ती मानवीय आवाजाही व ग्लोबल वार्मिंग से ग्लेशियर पिघलने की रफ्तार बढ़ गयी है जिससे प्राकृतिक आपदाओं में बढ़ोतरी हो रही है। उन्हांेने कहा कि इस संदर्भ में उनकी संस्था ने 2007 में हाईकोर्ट मंे याचिका लगायी थी कि गंगोत्री के आगे का सम्पूर्ण क्षेत्र मानवीय आवाजाही के लिए प्रतिबंधित किया जाये, उसी याचिका के आधार पर माननीय न्यायालय ने प्रतिदिन 150 लोगों की सीमा आवाजाही हेतु निर्धारित की थी।
कल्पना ठाकुर ने कहा कि जन चेतना हेतु 10 अक्टूबर को गंगोत्री से प्रारम्भ हुई यह यात्रा गंगा सागर तक जाकर 22 अक्टूबर को दिल्ली में सम्पन्न होगी। इस यात्रा में प्रचार रथ के माध्यम से हिमालय के संरक्षण हेतु तथा पत्रक वितरित कर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
भाजयुमो के जिला महामंत्री विदित शर्मा ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से निश्चित रूप से केन्द्र व प्रदेश सरकार व देश की जनता हिमालय की रक्षा के लिए एकजुट होकर सामूहिक प्रयास प्रारम्भ करेगी।
यात्रा के स्वयंसेवकों ने हरकी पैड़ी पर पत्रक वितरित कर तीर्थयात्रियों व स्थानीय निवासियांे को जागरूक किया।
इस अवसर पर युवा नेता आकाश भाटी, पार्षद विनित जौली, रूपेश शर्मा, गोपी सैनी, रवि चौहान, अर्चित चौहान, दिनेश नौटियाल, रघुवीर प्रसाद नैथानी, राजेंद्र प्रसाद डोभाल, सोबन सिंह, अनूप नौटियाल, ओम प्रकाश निरंकारी, जयेंद्र पंवार, हेमश्वेता, कमला, संदीप चौहान, कंचन भंडारी आदि उपस्थित रहे।

तकनीकयुक्त सिंचाई बागवानी की मजबूत आधार साबित होगी : कृषि मंत्री

0

देहरादून, रिटायर्ड आईएएस भास्कर खुल्बे एवं देब मुखर्जी ने कृषि मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात कर प्रदेश में कृषि एवं उद्यान के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं को प्रोत्साहित करने एवं किसानों की आय बढ़ाने के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा हुई।
बुधवार को देहरादून के न्यू कैंट रोड़ स्थित कैम्प कार्यालय में बैठक के दौरान प्रदेश में गोल्डन कीवी के उत्पादन को प्रोत्साहित करने एवं अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए ड्रीप इरिगेशन करने जैसे कई अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी वार्ता हुई। उन्होंने बताया कि सामान्य सिंचाई तकनीक एवं अत्याधुनिक तकनीक के साथ सिंचाई दोनों में बहुत अंतर है। मोबाइल ऐप के माध्यम से क्लाउड आधारित ड्रिप इरिगेशन भी इस समय की मांग है और अरुणाचल प्रदेश, मेघालय आदि में यह प्रचलित भी है।
मंत्री ने कहा कि वह कृषि सचिव को इस बावत निर्देशित करेंगे ताकि तकनीकयुक्त सिंचाई से बागवानी को मजबूत किया जा सके। मंत्री ने अपने जर्मनी दौरे के विभिन्न जानकारियों को भी साझा किया।

शादी की रात फरार हुई दुल्हन, तीन महीने बाद केस दर्ज

0

देहरादून। शादी करने के बाद अगली सुबह जेवर, पैसा और सामान लेकर बहू लापता हो गई। आरोप है कि हिन्दू रिती रिवाज से शिव मंदिर में शादी करवाई गई। अगले दिन कोर्ट में शादी रजिस्टर्ड करवानी थी। इससे पहले ही युवती बिना बताए घर से चली गई। वह जेवर और गहने भी ले गई। प्रेमनगर थानाध्यक्ष दीपक रावत ने बताया कि पूनम देवी निवासी हेडवाली झाझरा की शिकायत पर गुमशुदगी को मुकदमे में तब्दील किया गया है। पूनम देवी ने अपने बेटे आकाश कुमार का विवाह कराने के लिए जानकार पंडित जयपाल निवासी हेडवाली झाझरा देहरादून से बात की। पंडित जयपाल ने बताया गया कि उनके एक मित्र सुरेन्द्र पानीपत हरियाणा के रहने वाले है। उनके पड़ोस मे एक लडकी रहती है जिसका नाम पिंकी है। उससे विवाह करने की बात कही गई। बताया कि पिंकी अकेली लड़की है। उसके घर में केवल उसकी बहन व जीजा है। बताया की विवाह का खर्च आपको करना होगा। क्योंकि, वह गरीब है और वह दान दहेज नहीं देंगे। पूनम देवी इस पर भी तैयार हो गईं। 28 जून 2022 को हिन्दू रीति रिवाज से शिव मंदिर सुद्धोवाला देहरादून में शादी हो गई। अगली सुबह दस बजे शादी को कोर्ट में भी पंजीकृत कराने की सहमति बनी। पूनम देवी का कहना है कि अगली सुबह पांच बजे जब वह उठी तो देखा की उसकी बहू गायब हो गई थी। वह पूनम देवी का मोबाइल, पचास हजार रुपये, जेवर सहित अन्य सामान ले गई। उन्होंने तब गुमशुदगी दर्ज कराई। युवती का पता नहीं लगने पर केस दर्ज किया गया है।

पानी का प्लांट लगाने का झांसा देकर ठगी के आरोपी पर केस

0

देहरादून। पानी का प्लांट लगाने के नाम पर लोगों को ठगने वाले एक दंपती के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि यह दंपती जीएमएस रोड पर एक कंपनी चला रहे थे। इसमें ग्राहकों से एक लाख रुपये लेकर उन्हें प्रतिदिन 1750 रुपये देने का दावा किया जा रहा था। मौके पर वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। इसके आधार पर दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इंस्पेक्टर वसंत विहार होशियार सिंह ने बताया कि वह मंगलवार को जीएमएस रोड पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक मुखबिर ने सूचना दी कि एक प्लाजा में बिजनेस विसवर्ड नाम की कंपनी संचालित की जा रही थी। यहां पर छापा मारा गया तो कई ग्राहक मौजूद थे। इनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि कंपनी का मालिक एक स्कीम चलाता है। वह एक लाख रुपये में एचटूओ मिराकल नाम का पानी पैकिंग का प्लांट लगाने की बात कर रहा है। इसके बाद उन्हें छह माह तक 1750 रुपये प‌्रतिदिन के हिसाब से देने का वादा किया जा रहा है। इस तरह की स्कीम के बारे में पता चलने पर उन्होंने यह सूचना एसपी ट्रैफिक अक्षय कुमार कोंडे को दी। कोंडे चार्टेड अकाउंटेंट रह चुके हैं। उन्होंने दस्तावेजों की जांच की तो यह मामला संदिग्ध पाया गया। यह कंपनी जितेंद्र और उसकी पत्नी सुनीता अग्रवाल चलाती है। दोनों इस वक्त चंद्रबनी में रहते हैं। वह झूंझनू, राजस्थान के रहने वाले हैं। एसएचओ ने बताया कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

रिश्वत देकर नेवी में भर्ती होने पहुंचे युवक को पकड़ा

0

देहरादून। रिश्वत देकर नौ सेना में भर्ती होने पहुंचे युवक को पकड़ लिया गया। आरोपी के खिलाफ भर्ती कमांडर पीके शेहरावत ने डालनवाला थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने उसके दस्तावेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर डालनवाला नंद किशोर भट्ट ने बताया कि हाल में राजपुर रोड स्थित नेवल हाइड्रो ग्राफिक सेंटर में 12वीं पास युवाओं के लिए भर्ती परीक्षा चल रही है। परीक्षार्थियों की जांच के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। बुधवार को विपिन चाहर नाम का युवक परीक्षा देने पहुंचा। उसके दस्तावेज चेक किए गए। इस दौरान मौखिक बातचीत में पता लगा कि किसी व्यक्ति को रुपये देकर वह भर्ती होने पहुंचा। नेवी अफसरों ने उससे शुरुआती पूछताछ की। इसके बाद उसकी जानकारी ईमेल के जरिए पुलिस को भेजी। मामले में पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

टपकेश्वर मंदिर में आयोजित जागरण कार्यक्रम का मुख्यमंत्री धामी और कृषि मंत्री गणेश जोशी ने किया शुभारंभ

0

देहरादून, श्री शिव शक्ति सेवा समिति देहरादून द्वारा टपकेश्वर महादेव मन्दिर, गढ़ी कैन्ट में श्री 108 महन्त कृष्णागिरी महाराज एवं दिगम्बर भरत गिरी के पावन सानिध्य आयोजित विशाल मां भगवती जागरण कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कृषि मंत्री गणेश जोशी और हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला व भोले महाराज ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में पावन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी माता मंगला, एवम् भोले जी महाराज के साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मां भगवती के दरबार में ज्योत प्रज्वलित की और मां के दरबार में अरदास कर प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि की कमाना की।
इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक लख़बीर सिंह लक्खा सहित कई अन्य कलाकारो ने अपनी प्रस्तुति दी। बुधवार दोपहर को टपकेश्वर में आयोजित भंडारा कार्यक्रम में समिति ने सभी भक्तजनों को आमंत्रित किया है।

ब्रैकिग : सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म, कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

0

देहरादून, उत्तराखंड़ की धामी सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म,

कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर,
कैबिनेट की बैठक 11 बजे आरंभ हुई, सचिव शैलेश बगोली ने की ब्रीफिंग |

आज 26 बिंदुओं पर हुआ मंथन

 

परिवहन विभाग का पहला मद, सड़क सुरक्षा कोष से सम्बंधित है |

कम्पाडिंग फीस 30 फीसदी की गई है |

दुर्घटना राहत निधि – 1 लाख की धनराशि बढ़ाकर 2 लाख की गयी |

आवास विभाग में लैंड यूज फीस में बढ़ाई गई,
पेट्रोल पेम्प में भी कमर्शियल रेट लागू होंगे |

उत्तराखंड न्यायिक सेवा नियमावली में हुआ संशोधन |

कृषी विभाग में बागवानी मिशन के अंतर्गत सब्सिडी में 50 फीसदी राशि राज्य सरकार देगी |

शिक्षा विभाग में 60 दिन से अधिक अनुपस्थित रहने वाले बच्चो के नियम में संशोधन, अब 30 दिन में ही आउट ऑफ स्कूल माना जायेगा |

औधोगिक विकास विभाग में – औधोगिक सेवा नीति का प्रख्यापन किया गया |

उत्तराखंड की अपनी लॉजेस्टिक नीति लागू की गई |

वित्त विभाग में- व्यापारियों का दुर्घटना बीमा 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख किया गया |

उच्च शिक्षा – हरिद्वार यूनिवर्सिटी को कैबिनेट की मिली मंजूरी |

 

मॅहगाई भत्ता ओर बोनस के लिए मंत्रिमंडल ने सीएम को अधिकृत किया गया |

सीएम के अनुमोदन पर मिलेगा बोनस ओर बढ़ा हुआ भत्ता |

 

उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट रखी जायेगी सदन के पटल पर |

कैबिनेट ने दी रिपोर्ट को अपनी अपनी मंजूरी |

केदारनाथ में मास्टर प्लान के अंतर्गत आने वाले प्रभवितो को मिलेगा लाभ |

मास्टर प्लान के तहत होगी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही,
पुनर्निर्माण भी उसी के तहत होंगे |

राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस, पहले चरण में 6 पुलिस स्टेशन और 20 पुलिस चौकी बनेगी,

जहां पर्यटन ज्यादा बढ़ा है वह क्षेत्र रेगुलर पुलिस में आएगा |

वही हेड कांस्टेबलो के प्रमोशन क़ो लेकर भी कैबिनेट ने दी मंजूरी 1750 पदों पर बनेंगे ASI

महिला आरक्षण पर अध्यादेश के लिए सीएम को अधिकृत किया गया |

उत्तराखंड कूड़ा फेंकना और थूकना में बदलाव,
अब केवल अर्थ दंड का प्रवधान,
करावास का प्रधावन हटाया गया |

केदारनाथ में पुराने मकानों को नव निर्माण के लिए प्रस्ताव |

पुराने मकानों को ध्वस्तीकरण को मंजूरी |

राजस्व पुलिस को पुलिस के अधीन चरण वाइज तरीके से होंगी हस्तांतरित |

20 चौकियां 6 थानों को मिली मंजूरी |