देहरादून। पानी का प्लांट लगाने के नाम पर लोगों को ठगने वाले एक दंपती के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि यह दंपती जीएमएस रोड पर एक कंपनी चला रहे थे। इसमें ग्राहकों से एक लाख रुपये लेकर उन्हें प्रतिदिन 1750 रुपये देने का दावा किया जा रहा था। मौके पर वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। इसके आधार पर दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इंस्पेक्टर वसंत विहार होशियार सिंह ने बताया कि वह मंगलवार को जीएमएस रोड पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक मुखबिर ने सूचना दी कि एक प्लाजा में बिजनेस विसवर्ड नाम की कंपनी संचालित की जा रही थी। यहां पर छापा मारा गया तो कई ग्राहक मौजूद थे। इनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि कंपनी का मालिक एक स्कीम चलाता है। वह एक लाख रुपये में एचटूओ मिराकल नाम का पानी पैकिंग का प्लांट लगाने की बात कर रहा है। इसके बाद उन्हें छह माह तक 1750 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से देने का वादा किया जा रहा है। इस तरह की स्कीम के बारे में पता चलने पर उन्होंने यह सूचना एसपी ट्रैफिक अक्षय कुमार कोंडे को दी। कोंडे चार्टेड अकाउंटेंट रह चुके हैं। उन्होंने दस्तावेजों की जांच की तो यह मामला संदिग्ध पाया गया। यह कंपनी जितेंद्र और उसकी पत्नी सुनीता अग्रवाल चलाती है। दोनों इस वक्त चंद्रबनी में रहते हैं। वह झूंझनू, राजस्थान के रहने वाले हैं। एसएचओ ने बताया कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
रिश्वत देकर नेवी में भर्ती होने पहुंचे युवक को पकड़ा
देहरादून। रिश्वत देकर नौ सेना में भर्ती होने पहुंचे युवक को पकड़ लिया गया। आरोपी के खिलाफ भर्ती कमांडर पीके शेहरावत ने डालनवाला थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने उसके दस्तावेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर डालनवाला नंद किशोर भट्ट ने बताया कि हाल में राजपुर रोड स्थित नेवल हाइड्रो ग्राफिक सेंटर में 12वीं पास युवाओं के लिए भर्ती परीक्षा चल रही है। परीक्षार्थियों की जांच के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। बुधवार को विपिन चाहर नाम का युवक परीक्षा देने पहुंचा। उसके दस्तावेज चेक किए गए। इस दौरान मौखिक बातचीत में पता लगा कि किसी व्यक्ति को रुपये देकर वह भर्ती होने पहुंचा। नेवी अफसरों ने उससे शुरुआती पूछताछ की। इसके बाद उसकी जानकारी ईमेल के जरिए पुलिस को भेजी। मामले में पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।
टपकेश्वर मंदिर में आयोजित जागरण कार्यक्रम का मुख्यमंत्री धामी और कृषि मंत्री गणेश जोशी ने किया शुभारंभ
देहरादून, श्री शिव शक्ति सेवा समिति देहरादून द्वारा टपकेश्वर महादेव मन्दिर, गढ़ी कैन्ट में श्री 108 महन्त कृष्णागिरी महाराज एवं दिगम्बर भरत गिरी के पावन सानिध्य आयोजित विशाल मां भगवती जागरण कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कृषि मंत्री गणेश जोशी और हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला व भोले महाराज ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में पावन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी माता मंगला, एवम् भोले जी महाराज के साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मां भगवती के दरबार में ज्योत प्रज्वलित की और मां के दरबार में अरदास कर प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि की कमाना की।
इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक लख़बीर सिंह लक्खा सहित कई अन्य कलाकारो ने अपनी प्रस्तुति दी। बुधवार दोपहर को टपकेश्वर में आयोजित भंडारा कार्यक्रम में समिति ने सभी भक्तजनों को आमंत्रित किया है।
ब्रैकिग : सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म, कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर
देहरादून, उत्तराखंड़ की धामी सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म,
कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर,
कैबिनेट की बैठक 11 बजे आरंभ हुई, सचिव शैलेश बगोली ने की ब्रीफिंग |
आज 26 बिंदुओं पर हुआ मंथन
परिवहन विभाग का पहला मद, सड़क सुरक्षा कोष से सम्बंधित है |
कम्पाडिंग फीस 30 फीसदी की गई है |
दुर्घटना राहत निधि – 1 लाख की धनराशि बढ़ाकर 2 लाख की गयी |
आवास विभाग में लैंड यूज फीस में बढ़ाई गई,
पेट्रोल पेम्प में भी कमर्शियल रेट लागू होंगे |
उत्तराखंड न्यायिक सेवा नियमावली में हुआ संशोधन |
कृषी विभाग में बागवानी मिशन के अंतर्गत सब्सिडी में 50 फीसदी राशि राज्य सरकार देगी |
शिक्षा विभाग में 60 दिन से अधिक अनुपस्थित रहने वाले बच्चो के नियम में संशोधन, अब 30 दिन में ही आउट ऑफ स्कूल माना जायेगा |
औधोगिक विकास विभाग में – औधोगिक सेवा नीति का प्रख्यापन किया गया |
उत्तराखंड की अपनी लॉजेस्टिक नीति लागू की गई |
वित्त विभाग में- व्यापारियों का दुर्घटना बीमा 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख किया गया |
उच्च शिक्षा – हरिद्वार यूनिवर्सिटी को कैबिनेट की मिली मंजूरी |
मॅहगाई भत्ता ओर बोनस के लिए मंत्रिमंडल ने सीएम को अधिकृत किया गया |
सीएम के अनुमोदन पर मिलेगा बोनस ओर बढ़ा हुआ भत्ता |
उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट रखी जायेगी सदन के पटल पर |
कैबिनेट ने दी रिपोर्ट को अपनी अपनी मंजूरी |
केदारनाथ में मास्टर प्लान के अंतर्गत आने वाले प्रभवितो को मिलेगा लाभ |
मास्टर प्लान के तहत होगी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही,
पुनर्निर्माण भी उसी के तहत होंगे |
राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस, पहले चरण में 6 पुलिस स्टेशन और 20 पुलिस चौकी बनेगी,
जहां पर्यटन ज्यादा बढ़ा है वह क्षेत्र रेगुलर पुलिस में आएगा |
वही हेड कांस्टेबलो के प्रमोशन क़ो लेकर भी कैबिनेट ने दी मंजूरी 1750 पदों पर बनेंगे ASI
महिला आरक्षण पर अध्यादेश के लिए सीएम को अधिकृत किया गया |
उत्तराखंड कूड़ा फेंकना और थूकना में बदलाव,
अब केवल अर्थ दंड का प्रवधान,
करावास का प्रधावन हटाया गया |
केदारनाथ में पुराने मकानों को नव निर्माण के लिए प्रस्ताव |
पुराने मकानों को ध्वस्तीकरण को मंजूरी |
राजस्व पुलिस को पुलिस के अधीन चरण वाइज तरीके से होंगी हस्तांतरित |
20 चौकियां 6 थानों को मिली मंजूरी |
EPFO: दिवाली तक आएगा पीएफ खाते में ब्याज, जानें इस बार कितना आएगा पैसा
ज्यादातर पीएफ खाताधारक (Provident Fund account holder- PF) अपने पीएफ खाते में ब्याज आने का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सरकार दिवाली के आसपास पीएफ खाते में ब्याज का पैसा ट्रांसफर कर सकती है।
EPFO के ब्याज देने से 6 करोड़ से अधिक लोगों को फायदा होगा जो बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। इतना आना है ब्याज केंद्र सरकार पीएफ पर 8.1 फीसदी की दर से ब्याज (PF Interest) देगी। हालांकि, ब्याज कब दिया जाएगा इसकी जानकारी EPFO ने नहीं दी है। ये 40 साल में सबसे कम ब्याज है।
इससे पहले सरकार ने 8.5 फीसदी का ब्याज दिया है। इतना आ सकता है ब्याज का पैसा EPFO हर साल आपके पीएफ खाते में ब्याज का पैसा ट्रांसफर करती है। यहां आपको औसत पैसे पर ब्याज कैलकुलेट करके बता रहे हैं। अगर आपके पीएफ खाते में 10 लाख रुपये हैं तो ब्याज के रूप में 81,000 रुपये मिलेंगे।
पीएफ खाते में 7 लाख रुपये हैं तो ब्याज के रूप में 56,700 रुपये मिलेंगे। 5 लाख रुपये हैं तो ब्याज के 40,500 रुपये आएंगे। अगर 1 लाख रुपये हैं तो 8,100 रुपये आएंगे। ऐसे कर सकते हैं बैलेंस चेकSMS के जरिए चेक कर सकते हैं बैलेंस EPFO के पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर EPFO UAN LAN (भाषा) भेजना है।
LAN का मतलब आपकी भाषा से हैं। अगर आपको अंग्रेजी में जानकारी चाहिए तो LAN की जगह ENG लिखना होगा। इसी तरह हिंदी के लिए HIN और तमिल के लिए TAM लिखना है। हिंदी में जानकारी पाने के लिए EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज करना होगा।
मिस्ड कॉल के जरिए जान सकते हैं डिटेल्स आप चाहें तो एक मिस्ड कॉल के जरिए भी अपना EPF बैलेंस जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करना है। वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन अपना बैलेंस देखने के लिए EPF पासबुक पोर्टल पर विजिट करें। इस पोर्टल पर अपना UAN और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करें। इसमें Download/View Passbook पर क्लिक करें और फिर आपके सामने पासबुक खुलेगी जिसमें बैलेंस देख सकते हैं। उमंग ऐप के जरिए अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप ऐप के जरिए भी जब चाहें अपना ईपीएफ बैलेंस देख सकते हैं।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव ने सड़कों के भूमि अधिग्रहण तथा मुआवजे की प्रक्रिया के लिए कमेटी बनाने के दिए निर्देश
देहरादून, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सड़कों के भूमि अधिग्रहण तथा मुआवजे की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए अपर सचिव न्याय एवं अपर सचिव राजस्व की एक कमेटी बनाने के निर्देश दिए। यह समिति 15 दिनों में राष्ट्रीय राजमार्गो के अतिरिक्त अन्य सड़कों में भी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया के सरलीकरण हेतु सुझाव देगी।
मंगलवार को सचिवालय में लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान अपर मुख्य सचिव रतूड़ी ने राज्य में डम्पिंग जोन हेतु उचित भूमि की कमी की समस्या के समाधान के लिए इनोवेटिव तथा वृक्षारोपण जैसे पर्यावरण हितैषी उपायों की संभावनाओं पर गम्भीरता से अध्ययन करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। रतूड़ी ने पी डब्ल्यू डी की सड़कों पर शहरी क्षेत्रों में आवासीय मकानों एवं दुकानों के अतिक्रमण के कारण, रैम्प बनाये जाने से नाली निर्माण या मार्ग रख-रखाव में आ रही कठिनाइयों के समाधान हेतु नगर निकायो की कैपेसिटी बिल्डिंग तथा पी डब्ल्यू डी द्वारा निकायों को तकनीकी सहायता पर चर्चा की।
नगर निकायों की सड़कों के रख-रखाव के लिए भी एक स्पष्ट और ठोस नीति निर्धारण पर त्वरित निर्णय की बात कही गई। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए की पी डब्ल्यू डी की सड़कों पर अलग-अलग विभागों द्वारा कार्य सम्पादन हेतु बार-बार कटिंग करने से रख-रखाव में आने वाली समस्याओं के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी स्तर पर नियमित बैठके की जानी चाहिए। बैठक में राज्य में वनभूमि हस्तान्तरण के प्रकरणों के सम्बन्ध में क्षतिपूरक वृक्षारोपण के लिएु दुगुनी उपयुक्त भूमि की कमी के मुद्दें पर भी चर्चा की गई।
बैठक में प्रमुख सचिव आर के सुधांशु, प्रभारी सचिव दीपेन्द्र चौधरी, अपर सचिव विनीत कुमार, प्रदीप रावत, एमडीडीए के अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री धामी ने बाबा केदार के दर्शन कर धाम में चल रहे पुननिर्माण कार्यों का लिया जायजा
रुद्रप्रयाग, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को केदारनाथ में पूजा-अर्चना कर बाबा केदार से प्रदेश एवं प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने केदारनाथ में पधारे साधु-संतों से भेंट भी की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत केदारनाथ में हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाए। सभी निर्माण कार्य तय समय सीमा के अन्दर पूर्ण किये जाएं। मुख्यमंत्री ने केदारनाथ में बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं से बातचीत भी की।
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग मयूर दिक्षित को निर्देश दिये कि यह प्रयास किये जाएं कि केदारनाथ में बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचने वाले 15 से 20 हजार श्रद्धालुओं को प्रतिदिन ठहरने की उचित व्यवस्था रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां आने वाले श्रद्धालु देवभूमि का अच्छा संदेश लेकर देश-दुनिया में जाएं, इसके लिए श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास सरकार द्वारा किये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में भव्य एवं दिव्य केदारपुरी का निर्माण हो रहा है। केदारनाथ के निकटवर्ती स्थानों को आध्यात्मिक पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए योजना बनाई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में केदारनाथ एवं गौरीकुण्ड से केदारनाथ पैदल मार्ग पर अध्यात्म एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत अनेक कार्य किये जा रहे हैं।
प्रदेश के मुखिया धामी ने एम्स के ट्रामा रथ का किया फ्लैग ऑफ
देहरादून, प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास से एम्स के ट्रामा रथ का फ्लैग ऑफ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि एम्स ऋषिकेश द्वारा ट्रामा रथ के माध्यम से मेडिकल कॉलेजों और अन्य विद्यालयों में जाकर आम लोगों को इस चिकित्सा पद्धति के बारे में जागरूक करने एवं प्रशिक्षित करने का अभियान छेड़ा है, यह सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला राज्य है। चिकित्सा के क्षेत्र में इस तरह की पहल कारगर साबित होंगी।
एसोसिएट प्रो. एम्स ऋषिकेष डॉ. मधुर उनियाल ने कहा कि 11 से 17 अक्टूबर तक ट्रामा सप्ताह के तहत एम्स ऋषिकेश का ट्रामा रथ राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और अन्य विद्यालयों में जाकर छात्र-छात्राओं तथा आम जनमानस को चिकित्सा के प्रति तत्कालिक सहायता और आवश्यक इलाज की जानकारी देगा एवं उन्हें प्रशिक्षित करेगा। यह ट्रामा रथ उत्तराखंड के आम जनमानस में ट्रॉमा चिकित्सा के प्रति जन जागरूकता लाकर उन्हें दुर्घटना के दौरान किस प्रकार से फर्स्ट ऐड दिया जाता है और घायल व्यक्ति की जान कैसे बचाई जा सकती है, इसका प्रशिक्षण देगा। सप्ताह भर तक चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत ट्रॉमा रथ अलग अलग दिनों में अलग अलग स्थानों पर एम्स के ट्रॉमा विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगा।
इस अवसर पर विधायक सुरेश गड़िया, डॉ.अजय कुमार, डॉ. कमलेश बैरवा, डॉ. पी. सी. मीणा, डॉ. दिनेश पंचाल उपस्थित थे।
इस अवसर पर बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय, अजय सेमवाल, दिनेश उनियाल जिला अध्यक्ष भाजपा, वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित निवास पोस्ती, विनोद राणा सदस्य जिला पंचायत कालीमठ, अध्यक्ष जिला पंचायत सुमंत तिवारी, विनोद शुक्ला, अपर मुख्य कार्य कारी अधिकारी केदारनाथ योगेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।
प्रदेश में अभी भी सक्रिय रहेगा मानसून, एक से दो दौर तेज बौछार पड़ने की संभावना, 13 अक्टूबर के बाद मिल सकती है वर्षा से राहत
देहरादून, प्रदेश में अभी भी मानसून सक्रिय रहने की संभावना है और 13 अक्टूबर के बाद वर्षा से राहत के आसार हैं। वहीं बारिश और बर्फबारी से अब ठंड बढ़ने लगी है। मंगलवार को देहरादून सहित अधिकतर इलाकों में मौसम खराब बना रहा। देहरादून में बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी होती रही। वहीं मसूरी में रातभर से बारिश जारी रही |
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार व बुधवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने और एक से दो दौर तेज बौछार पड़ने की संभावना है। इन दो दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटे में रामनगर में 58.2 मिमी व नैनीताल में 38.4 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई |
इससे पहले सोमवार सुबह बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री की चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई। पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल आदि जनपदों में कई जगहों भारी वर्षा हुई। देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी जनपदों में कहीं-कहीं बादल छाये रहे, लेकिन धूप भी खिली रही |
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड से मानसून की विदाई में अभी तीन से चार दिन और लग सकते हैं। अब उम्मीद जताई जा रही है कि 13 या 14 अक्टूबर से उत्तराखंड से मानसून की विदाई हो जाएगी। जबकि पिछले हफ्ते आठ अक्टूबर को देहरादून और उत्तरकाशी के कुछ क्षेत्रों से मानसून की विदाई की संभावना बनी थी, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय हो गया और उत्तराखंड समेत उत्तर भारत में एक बार फिर तेज वर्षा व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने लगी।
देशभर की आउटसोर्स एजेंसियों का अध्ययन करेगा उत्तराखंड सेवायोजन विभाग
हल्द्वानी, उत्तराखंड सेवायोजन विभाग के तीन अफसर जल्द ही देशभर में घूमकर विभिन्न राज्यों की आउटसोर्सिंग एजेंसियों का अध्ययन करेंगे। खास बात ये होगी कि इन्हीं में से किसी एक एजेंसी का मॉडल, उत्तराखंड की भावी आउटसोर्सिंग एजेंसी (सेवायोजन विभाग) पर लागू किया जाएगा। सेवायोजन निदेशालय की ओर से इस संबंध में शासन से अनुमति मांगी गई है। उत्तराखंड में सेवायोजन विभाग को भर्ती के लिए आउटसोर्सिंग एजेंसी बनाने की कसरत जारी है। 2021 में तत्कालीन श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा था कि राज्य सरकार नियुक्तियों के लिए सेवायोजन विभाग को नई आउटसोर्सिंग एजेंसी बनाने का मन बना रही है। सेवायोजन निदेशालय ने इस संबंध में एक प्रस्ताव शासन को भेजा था। मगर, प्रस्ताव कभी कैबिनेट में नहीं लाया जा सका।
2022 में शासन स्तर पर फिर से इस दिशा में प्रयास शुरू हुए। निदेशालय से नया प्रस्ताव मांगा गया। कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने भी देहरादून में विभागीय अफसरों की बैठक ली। मंत्री ने अफसरों से स्पष्ट कहा कि प्रस्ताव ऐसा हो जिसमें युवाओं को रोजगार के लिए भटकना न पड़े। जिसके बाद निदेशालय के अफसरों ने प्रस्ताव पर काम करना शुरू किया। जिलेवार पंजीकृत बेरोजगारों को उनके ही जिले में नौकरी देने, एक पद के लिए कम से कम 10 अभ्यर्थियों को प्रतिभाग कराने और भर्ती के लिए इंटरव्यू का अधिकार संबंधित जिले के डीएम को देने समेत कई अहम बिंदु शामिल कर प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया। हाल ही में प्रमुख सचिव ने सेवायोजन विभाग के अफसरों से सबसे बेहतर आउटसोर्सिंग एजेंसी के मॉडल वाले राज्यों की जानकारी मांगी।
आंध्र प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मॉडल उनके समक्ष रखे गए। जिसमें से हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मॉडल को अंतिम परीक्षण के लिए चुना गया। दोनों मॉडल को उत्तराखंड में किस तरह लागू करना है, इस पर निर्णय लिया जाना था। हालांकि, सेवायोजन निदेशालय के अफसरों की मानें तो शासन स्तर से अन्य राज्यों के मॉडल का भी अध्ययन करने को कहा गया है। निदेशालय से इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है।
इन अफसरों को मिली है जिम्मेदारी: विभाग ने राज्यों की आउटसोर्सिंग एजेंसियों के मॉडल का अध्ययन करने को एक क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी और दो जिला सेवायोजन अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। इनमें क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी देहरादून, जिला नैनीताल और पौड़ी के सेवायोजन अधिकारी शामिल हैं।
पुरानी पेंशन बहाल की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा की यात्रा दून पहुंची
देहरादून, राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की यात्रा मंगलवार को दून पहुंची। दून पहुंचने पर कचहरी परिसर स्थित शहीद स्थल पर उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों को पुष्प अर्पित कर अपनी आवाज बुलंद की। सभी ने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। इस दौरान महासचिव सीताराम पोखरियाल, प्रांतीय अध्यक्ष मुकेश बहुगुणा, अवधेश सेमवाल, बबिता रानी, नरेश भट्ट, जयदीप रावत, सुबोध नेगी, यशपाल गुसाईं आदि शामिल रहे। श्रीनगर से निकली यात्रा करीब दस से बारह दिन में कन्याकुमारी पहुंचेगी।
बेरोजगारों को पकौड़े तलने से पुलिस ने रोका, गुस्साए युवा धरने पर बैठे
देहरादून, सिंचाई विभाग के 228 पदों को जेई भर्ती में शामिल करने की मांग को लेकर आंदोलित बेरोजगार परेड ग्राउंड में एकत्र। यहां बेरोजगारों का पकौड़े तलकर विरोध जताने का कार्यक्रम था, लेकिन पुलिस ने पकौड़े नहीं तलने दिए। इस दौरान बेरोजगारों ने पहले मौन रखा और फिर धरने पर बैठ गए। नुक्कड़ नाटक के जरिये भी बेरोजगारों ने अपनी पीड़ा को उजागर किया। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि सरकार बेरोजगारों के साथ धोखा कर रही है,जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
राष्ट्रीय डाक दिवस : प्रदर्शनी के माध्यम से स्कूली बच्चों को बताया टिकटों का महत्व
देहरादून, राष्ट्रीय डाक दिवस के उपलक्ष में चल रहे डाक सप्ताह के तीसरे दिन जीपीओ में डाक टिकट प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों को डाक टिकटों का महत्व बताया गया। डाक टिकटों पर आधारित क्विज स्पर्धा भी हुई, जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
प्रदर्शनी में 1840 से लेकर अब तक की टिकटें लगाई गई। बच्चों ने सभी टिकटों को देखा और उनके बारे में जानकारी भी ली। एक मई 1840 को जारी हुई पहली डाक टिकट को भी देखा। बताया गया कि इस टिकट की वैल्यू इस समय दो करोड़ रुपये तक है। निदेशक डाक सेवाएं अनुसूया प्रसाद चमोला ने डाक टिकट संग्रह करने वालों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि बच्चों डाक टिकटों का इतिहास जानना जरूरी है। यह उनके लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में भी काम आएगा। उन्होंने क्विज स्पर्धा में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया। स्पर्धा में गांधी इंटर कॉलेज, जीजीआईसी, सेंट जोसफ समेत विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इस मौके पर प्रवर डाक अधीक्षक जेएस बिष्ट सीनियर, मुख्य डाकपाल टीएस गुसाई आदि मौजूद है।
भवन कर नहीं चुकाने वालों पर चार गुना जुर्माने की तैयारी, आठ वार्डों में 9433 भवनों को चिह्नित किया गया
देहरादून, नगर निगम में भवन कर नहीं चुकाने वालों पर निगम चार गुना जुर्माने के साथ भवन कर वसूलने की तैयारी कर रहा। नगर आयुक्त मनुज गोयल के आदेश पर सभी सौ वार्डों में चल रहे चिह्नीकरण अभियान के तहत पहले चरण में आठ वार्डों में 9433 भवनों को चिह्नित किया गया है।
बताया गया कि इन भवनों के स्वामियों ने एक मर्तबा भी नगर निगम में भवन कर जमा नहीं कराया है। निगम की ओर से भवन मालिकों को नोटिस भेजे जा रहे हैं। कर नहीं चुकाने वालों की कुर्की के आदेश दिए गए हैं।
आवासीय व व्यावसायिक भवन कर की वसूली की समीक्षा में नगर आयुक्त गोयल ने कर वसूली में निगम की गति को काफी सुस्त पाया। उन्होंने भवन कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त ने वसूली की अब तक की पूरी रिपोर्ट भी तलब की। इसमें मालूम चला कि अब तक यानी वित्तीय वर्ष 2022-23 की पहली छमाही में महज 20 प्रतिशत वसूली हुई है। भवन कर का सालाना वसूली लक्ष्य 50 करोड़ रखा हुआ है, जबकि निगम अब तक करीब दस करोड़ रुपये ही वसूल पाया है। भवन कर वसूली में अब छह माह शेष बचे हैं। ऐसे में समस्त भवन कर निरीक्षकों को टारगेट देकर बकायेदारों की सूची बनाने के आदेश दिए गए हैं। बकायेदारों को नगर निगम की तरफ से डिमांड नोटिस भेजने के आदेश दिए गए हैं।
निगम की ओर से कर चुकाने की आखिरी तिथि 31 मार्च तय की हुई है। बकायेदारों के घर निगम तकाजा भी करेगा। आयुक्त ने बताया कि निगम की ओर से स्वकर प्रणाली लागू है। इसके साथ ही भवन कर की सभी सेवा आनलाइन हैं। भवन मालिक अपने भवन का स्वकर खुद निर्धारण कर दस्तावेज आनलाइन जमा कर सकते हैं। निगम ने भुगतान की प्रक्रिया भी आनलाइन सेवा से जोड़ दी है।
भवन या व्यावसायिक कर नहीं चुकाने पर नगर निगम ने अब तक एक भी बकायेदार की कुर्की नहीं की है। इस बार निगम अधिकारी सख्ती के मूड में हैं।
हाईवे पर कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, तीन सवारों को एसडीआरएफ ने बचाया
ऋषिकेश, लगातार तेज एवं रूक रूक कर हो रही बारिश के बीच ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गूलर के समीप सोमवार की रात एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। उसमें सवार तीन व्यक्तियों को विषम परिस्थितियों में एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला। तीनों को एंबुलेंस से चिकित्सालय पहुंचाया।
थाना मुनिकीरेती के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि सोमवार की मध्य रात्रि एसडीआरएफ को पुलिस चौकी व्यासी ने सूचित किया गया कि गूलर के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। जिसके रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई।