Friday, May 2, 2025
Home Blog Page 789

विश्व के 2% वैज्ञानिकों में एचएनबी विवि के तीन वैज्ञानिक प्रो. आर.सी. रमोला, आर.के. मैखुरी, डॉ. अजय सेमल्टी ने बढ़ाया उत्तराखंड़ का मान

0

(शीशपाल गुसाई)

टिहरी, गढ़वाल विश्वविद्यालय के सीनियर प्रोफेसर आरसी रमोला, प्रोफेसर आर.के. मैखुरी और प्रोफेसर डॉ. अजय सेमल्टी ने अपने-अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर उत्तराखंड का नाम वैश्विक पटल पर रौशन किया है |

अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोध समूह द्वारा 10 अक्टूबर को जारी सूची में एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के इन तीन वैज्ञानिकों ने विश्व के 2% वैज्ञानिकों में अपना नाम दर्ज किया है, अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोध समूह की सूची में दुनिया के टॉप वैज्ञानिकों को शामिल किया जाता है |

विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे दुनिया भर के 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की प्रतिष्ठित वैश्विक सूची में जगह बनाने वाले आर.सी. रमोला जनपद टिहरी के गढ़वाल विश्वविद्यालय परिसर बादशाहीथौल में भौतिकी के सीनियर प्रोफेसर हैं, इस सूची में स्थान हासिल करने वाले प्रोफेसर आर.के. मैखुरी गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर परिसर के पर्यावरण विभाग के विभागाध्यक्ष हैं | वहीं डॉ. अजय सेमल्टी गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर परिसर के फार्मेसी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं |

प्रोफेसर सेमल्टी ने तीसरी बार, जबकि प्रोफेसर रमोला और प्रोफेसर मैखुरी ने दूसरी बार विज्ञानियों की इस प्रतिष्ठित सूची में अपना नाम दर्ज किया है. गढ़वाल विश्वविद्यालय के यह तीनों वैज्ञानिक अपने-अपने क्षेत्रों में निपुण और काबिलियत रखते हैं और इनका काम विश्व पटल पर उल्लेखनीय है. विज्ञान के उत्थान के लिए उत्तराखंड के लिए यह गौरव की बात है |
बता दें कि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा विश्व के श्रेष्ठ वैज्ञानिकों का डेटाबेस तैयार किया जाता है, जिसमें वे प्रत्येक वर्ष विज्ञान और इंजीनियरिंग की विभिन्न शाखाओं में दुनिया के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची प्रकाशित करते हैं. यह सूची एच-इंडेक्स, शोधपत्र में सह-लेखकों की संख्या, विभिन्न शोधपत्रों में उद्धरण आदि विभिन्न मापदंडों के आधार पर विकसित एक समग्र सी संकेतक के माध्यम से विभिन्न वैज्ञानिकों द्वारा किए गए शोध कार्य के प्रभाव को दर्शाती है | इसी सूची में उत्तराखंड के एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के उक्त वैज्ञानिकों ने राज्य का नाम रौशन किया है |

खेल महाकुंभ: न्याय पंचायत गर्वाण गांव में राइकॉ कंडियाल गांव ने मारी बाजी

0

टिहरी, जनपद में खेल महाकुंभ 2022 का आयोजन विगत 2 अक्तूबर से शुरू हो गया है। खेल महाकुंभ प्रतियोगिताओं के तहत आगामी 2 से 15 अक्तूबर तक न्याय पंचायत स्तर पर, 20 से 5 नवंबर तक तक विकासखंड स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। जबकि 9 से 27 नवंबर तक जनपद स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। प्रतियोगिताओं में जिनमें अंडर 14, अंडर 17 व अंडर 21 आयु वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित होगी। साथ ही 17 से 21आयु वर्ग में जनपद स्तर पर पेंटा थलन की विशेष प्रतियोगिता भी आयोजित की जानी है।

खेल महाकुंभ के तहत जनपद टिहरी गढ़वाल के विकास खंड प्रतापनगर स्थित न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, न्याय पंचायत स्तर पर न्याय पंचायत गर्वाण गांव में अंडर 14 आयु के बालक वर्ग और बालिका वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न की गई जिसमें राजकीय राजकीय इंटर कॉलेज कंडियाल गांव ने (खो-खो) बालक वर्ग और बालिका वर्ग में (प्रथम स्थान) (कबड्डी) बालक और बालिका वर्ग में प्रथम स्थान (गोला फेंक) बालक और बालिका वर्ग में प्रथम और द्वितीय स्थान चक्का फेंक बालक और बालिका वर्ग में प्रथम और द्वितीय स्थान रेस 100 मीटर में प्रथम बालक और बालिका वर्ग में प्रथम और द्वितीय स्थान तथा रेस 600 मीटर में बालक वर्ग में प्रथम और बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया चल वैजयंती पुरस्कार भी राजकीय इंटर कॉलेज कंडियाल गांव के नाम रहा।

उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, निबंधक को सौंपा ज्ञापन

0

देहरादून, उक्रांद के कार्यकर्ताओं ने सहकारी बैंक में नियुक्ति घोटाले को लेकर निबंधक कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया और निबंधक को ज्ञापन सौंपते हुए भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच करने की मांग की। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि सहकारी बैंकों में पुराने कर्मचारियों को परीक्षा में शामिल करते समय अनुभव के लिए निर्धारित 10 नंबर नहीं दिए गए तथा इन सभी को बाहर करके अपने चहेते कर्मचारियों को मनमाने तरीके से नियुक्तियां दी गई है।

सेमवाल ने कहा कि जिला सहकारी बैंक देहरादून में लगभग 10 वर्षाे से आउटसोर्सिंग/संविदा के माध्यम से कार्यरत सहयोगी वर्ग के कर्मचारियों के साथ अन्याय को सहन नहीं किया जाएगा। केंद्रीय महिला मोर्चा अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि बैंक में फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर बैंक में पहले से ही कार्यरत अधिकारियों और नेताओं के रिश्तेदारों को गलत तरीके से नियुक्त किया गया है, उत्तराखंड क्रांति दल इसके खिलाफ जन आंदोलन करेगा।

यूकेडी के केंद्रीय प्रवक्ता अनुपम खत्री ने मांग की कि इस घोटाले की सीबीआई से जांच कराई जानी चाहिए। यूकेडी के केंद्रीय संगठन सचिव अनिल डोभाल ने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों ने अपने कार्यकाल में बैंक द्वारा हमें दिये गये समस्त कार्यों का निर्वहन पूर्ण मेहनत, लग्न, निशा व ईमानदारी से किया है तथा बैंक प्रबन्ध को कभी भी किसी प्रकार की शिकायत का अवसर नहीं दिया है। इसलिए इनके विषय में मानवता पूर्वक विचार किया जाना चाहिए था लेकिन इनको बाहर किए जाने की साजिश की जा रही है। संगठन सचिव अनिल डोभाल ने आरोप लगाया कि बैंक की नियुक्तियों भ्रष्टाचार की शिकायतों के कारण निबन्धक, सहकारी समितियां ने उक्त नियुक्तियों पर रोक लगा दी थी।

इसके बावजूद तत्कालीन बैंक सचिव/महाप्रबन्धक द्वारा उक्त आदेशों की अवहेलना करते हुए आनन फानन में सभी चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र जारी कर उन्हें ज्वाइन भी करा दिया गया। यूकेडी सचिव सविता श्रीवास्तव ने निबंधक से मांग की कि जिला सहकारी बैंक में वर्ग-4 में हुई अनियमित नियुक्तियों को निरस्त किया जाए और आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा लम्बी अवधि तक बैंक में सेवा करने के अनुभव को दृष्टिगत रखते हुए वरीयता के आधार पर बैंक में वर्ग-4 में नियुक्ति प्रदान की जाए। प्रदर्शन के दौरान उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल, केंद्रीय प्रवक्ता अनुपम खत्री, केंद्रीय महिला मोर्चा अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल, संगठन सचिव अनिल डोभाल, राजेंद्र गुसाई, मंजू रावत, सरोज रावत ,सविता श्रीवास्तव, संजीव शर्मा, देवेंद्र रावत, अनीता असवाल आदि दर्जनों आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मुकेश अंबानी पहुंचे, भगवान बदरी-केदार

0

मुकेश अंबानी ने किये भगवान श्री बद्रीनाथ के दर्शन, दोनों धामों के लिए 5 करोड़ किये भेंट

रुद्रप्रयाग/ चमोली । उद्योगपति मुकेश अंबानी गुरुवार को पहले बदरीनाथ और फिर बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचे। उन्होंने बदरीनाथ में भगवान बद्री विशाल का महाभिषेक किया। इसके बाद अंबानी केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे। अंबानी ने बदरीनाथ और केदारनाथ को पांच करोड़ रुपये की भेंट स्वरूप दिए। देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी ने गुरुवार को बद्रीनाथ पहुंच कर भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर पूजा अर्चना और भगवान का महाभिषेक किया ।
उन्होंने आधे घंटे से अधिक भगवान की पूजा अर्चना की । भगवान के दर्शन के बाद मुकेश अम्बानी ने बद्रीनाथ के रावल ईश्वरी प्रसाद नम्बूदरी से भेंट की । बदरी केदार नाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बताया सुप्रसिद्ध उद्योग पति मुकेश अंबानी ने बद्रीनाथ केदारनाथ के लिए 5 करोड़ रुपए भेंट किये
प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अम्बानी ने केदारनाथ के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की और बाबा केदार से विश्व कल्याण की प्रार्थना की। अम्बानी सुबह पहले बदरीनाथ के दर्शनों के लिए गए। और इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से सीधे केदारनाथ पहुंचे जहां उन्होंने बाबा केदार की विशेष पूजा अर्चना की। इस दौरान बदरी-केदार मंदिर समिति के कार्याधिकारी आरसी तिवारी सहित पूरी टीम ने अम्बानी का भव्य स्वागत किया। अम्बानी ने बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए ढ़ाई-ढ़ाई करोड़ रुपये दिए।

ग्रोथ सेंटर पीपलकोटी : रिंगाल का 60 दिवसीय हस्तशिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

0

प्रशिक्षणार्थियों ने बनाये आकर्षक लैम्प शेड, बैग, डलिया और गिफ्ट बैग

चमोली, जनपद के पीपलकोटी स्थित रिंगाल एवं वुडक्राफ्ट ग्रोथ सेंटर में जिला उद्योग केन्द्र एवं उद्योग निदेशालय द्वारा हिमालयी स्वायत्त सहकारिता के माध्यम से संचालित 60 दिवसीय रिंगाल हस्तशिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर जनपद चमोली के जिलाधिकारी प्रतिनिधि बतौर विशिष्ट अतिथि बोलते हुए प्रभारी महा प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र चमोली विक्रम सिंह कुंवर ने कहा कि रिंगाल हस्तशिल्प के प्रोत्साहन हेतु संचालित यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इससे न केवल आर्थिक रूप से कमजोर माने जाने वाले हस्तशिल्पी परिवारों को सतत् रोजगार मिलेगा नहीं बल्कि उनके जीवन में उन्नति के नये द्वार खुलेंगे। उद्योग विभाग द्वारा ग्रोथ सेंटर पीपलकोटी के माध्यम से प्रशिक्षित हस्तशिल्पियों को सभी योजनाओं में लाभ दिया जाएगा।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष पीपलकोटी रमेश बंडवाल ने कहा कि रिंगाल हस्तशिल्प की वजह से पीपलकोटी का नाम संपूर्ण भारतवर्ष में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि रिंगाल हस्तशिल्प की वजह से स्थानीय रोजगार में वृद्धि हुई और युवाओं के लिए नौकरी के लिए पलायन नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने ग्रोथ सेंटर की स्थापना और उसके द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सराहना की।
कार्यक्रम में आगाज़ फैडरेशन के अध्यक्ष जे0पी0 मैठाणी ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार और उद्योग निदेशालय द्वारा संचालित दो माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं की भूमिका सराहनीय रही। यह पहली बार है जब 60 दिनों तक विभिन्न समूहों से जुड़ी महिलाओं ने प्रशिक्षण में भाग लिया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित प्रभारी महा प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र से आग्रह किया कि रिंगाल हस्तशिल्प उद्योग के लिए कच्चे माल के रूप में रिंगाल की सरल उपलब्धता करने हेतु जिला उद्योग केन्द्र में अन्य रेखीय विभागों में तालमेल करने का सुझाव दिया। ग्रोथ सेंटर के प्रभारी एवं उत्तराखण्ड बांस एवं रेशा विकास परिषद के फील्ड मैनेजर आशीष सती ने नगर पंचायत अध्यक्ष से आग्रह किया कि पीपलकोटी नगर पंचायत में प्लास्टिक के बजाय रिंगाल के डस्टबिन और टोकरियां प्रयोग करने का सुझाव रखा। ताकि इससे हस्तशिल्पियों की आमदनी बढ़ाई जा सके।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक रमेश रार (निफ्ट, कुल्लु) ने बताया कि 60 दिन चले प्रशिक्षण में 10 से अधिक प्रकार के उत्पाद जैसे लैम्प शेड, टोकरियां, गिफ्ट बास्केट, साइड बैग बनाना सिखाया गया।
ग्रोथ सेंटर के मास्टर ट्रेनर एवं हस्तशिल्प गुरू प्रदीप कुमार ने कहा कि अब रिंगाल हस्तशिल्पी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।
प्रभारी ग्रोथ सेन्टर आशीष सती ने कहा कि ‘रिंगाल’ ही पहाड़ के रूडिया समुदाय की आर्थिकी का आधार है। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले गुड्डी देवी, सविता देवी, गिरीश बंडवाल, पवन कुमार, विनय ने भी अपने विचार रखे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 25 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लियाए जिनमें किरूली गाँव से गोदाम्बरी देवी, सविता देवी, कु0 ज्योति, बिमला देवी, सतेश्वरी देवी, सुमन देवी, अमृता देवी, गौरी देवी, महेन्द्र लाल, पवन कुमार, भरत, विनय कुमार, गिरीश लाल, होरी लाल, बलवीर लाल नौरख पीपलकोटी से से गुड्डी देवी, जयन्ती देवी, गोदाम्बरी देवी, सविता देवी, अक्षय कुमार, सरिता देवी आदि ने भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में उद्योग निदेशालय और डी0सी0 हैंडिक्राफ्ट भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये टूल किट भी प्रशिक्षणार्थियों को बांटे गये। साथ ही लोन के इच्छुक लाभार्थियों के ऋण आवेदन पत्र भी भरे गये |

ब्रैकिंग : दबिश देने उत्तराखंड पहुंची यूपी पुलिस : गोलीबारी में ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की मौत, चार पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

0

काशीपुर, उत्तराखंड़ के यूएस नगर से बड़ी खबर है जहां उत्तर प्रदेश जिला मुरादाबाद क्षेत्र की कोतवाली ठाकुरद्वारा से सादे कपड़े पहने दबिश देने उत्तराखंड़ के काशीपुर आई यूपी पुलिस की गोली लगने से ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की मृत्यु की सूचना मिलते ही क्षेत्र में लोगों की भीड़ का जमावड़ा लग गया।यूपी से उत्तराखंड दबिश देने आई पुलिस टीम और जेष्ठ ब्लाक प्रमुख के बीच तीखी  नोकझोंक के बाद हुई गोलाबारी में जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की ...

घटना के विरोध में राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोगों ने लगाया जाम :

जनप्रतिनिधियों से लेकर आम जनमानस कुंडा थाने के सामने पहुंच गए जहां पर उन्होंने उत्तर प्रदेश के ठाकुरद्वारा से सादे कपड़े पहने आए पुलिस कर्मियों पर महिला की हत्या करने का आरोप लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर नेशनल हाईवे 74 पर जाम लगाकर कुंडा थाना प्रभारी को निलंबित करने की जिद पर अड़ते हुए नेशनल हाईवे पर धरना प्रदर्शन करने लगे। लगभग 3 घंटे धरना प्रदर्शन करने के बाद उत्तराखण्ड पुलिस महानिरीक्षक के आश्वासन देने के बाद धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है।

क्या है पूरा मामला :

बता दें कि यूपी के ठाकुरद्वारा कोतवाली पुलिस सादे कपड़े पहने एक 50,000 के इनामी खनन माफिया जफर को पकड़ने उत्तराखंड़ के भरतपुर निवासी ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर के निवास पर शाम करीब 6:00 बजे पहुंच गई।

आरोप है कि पुलिस ने जाते ही घर में गंदी गंदी गालियां देते हुए फरार व्यक्ति को घर में होना बताया जिस पर उनके द्वारा पुलिस से कहां गया कि अगर आप पुलिस से हैं तो स्थानीय पुलिस को बुला लीजिए आरोप है कि पुलिस ने उनकी एक सुनी जिसके बाद बताया जाता है कि पुलिस की साइड से गोली चलने के कारण ब्लॉक प्रमुख की पत्नी गुरमीत कौर को सीने में जा लगी जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस ने ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर दिया है थाने में दर्ज तहरीर में गुरताज सिह पुत्र सुखविन्दर सिंह निवासी भरतपुर थाना कुंडा उधम सिंह नगर ने बताया है कि बुधवार सांय लगभग 6 साढे छ: बजे अचानक घर पर दस से बारह व्यक्ति दो गाडियो में सवार होकर आये । तथा आते ही गंदी-2 गालिया देते हुए कहने लगे कि हम लोग ठाकुरद्वारा पुलिस के है। एक व्यक्ति की तलाश में आये है। उनमे से कई व्यक्तियो के मुंह से शराब की तीव्र गंन्ध आ रही थी। उन्होंने बताया कि उनके इतना कहने पर कि अगर आप लोग पुलिस वाले है। तो हमारे थाना क्षेत्र कुंण्डा की पुलिस को बुला लो और जिस जगह आरोपी के छुपे होने का शक है । वह तलाशी ले लेना उन्होंने कहा कि मैंने पुलिस से कहा की मैं एक जिम्मेदार नागरिक हूँ तथा इस क्षेत्र का ज्येष्ठ उप ब्लाक प्रमुख हूँ ।

इतना सुनते ही उक्त लोग घर के कमरों के अन्दर घुस गये तथा एक राय होकर अंधाधुध फायरिग कर दी जिनमें से एक गोली पत्नी गुरजीत कौर के सीने मे लगी, गोलीयों की आवाज सुनकर परिवारजन तथा आस पडोस में रहने वाले व्यक्ति एकत्रित हो गये भीड इकठ्ठी देख उक्त लोगों ने वहाँ से भागने का प्रयास किया, एकत्रित लोगों ने इन व्यक्तियों मे से 4 व्यक्तियों को मौके पर पकड लिया। उन चारों व्यक्तियों में से एक व्यक्ति ने पत्नी को गोली मारी थी । वह भी था उसका पिस्टल भी घर पर ही छीना छपटी में गिर गया था।

उन्होंने बताया कि पत्नी को गोली लगने के बाद वह पत्नी को लेकर लोगों की मदद से ढेला पुल स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर पुलिस महानिरीक्षक के आदेश पर ठाकुरद्वारा पुलिस के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर दिया है।डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया की उत्तर प्रदेश पुलिस सादे कपड़ों में दबिश देने गई थी।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा सबसे बड़ी गलती यह की गई है कि उन्होंने स्थानीय पुलिस में कोई सूचना नहीं दी अगर उत्तर प्रदेश पुलिस थाना क्षेत्र में दबिश देने आई थी तो उन्हें कुंडा थाना पुलिस को सूचना देनी चाहिए थी अगर कुंडा थाना पुलिस उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ होती तो महिला की मौत नहीं होती। उन्होंने कहा कि अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में धारा 302 /452/ 504/ 147/ 506 के तहत अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस के 4 पुलिस कर्मियों को ग्रामीणों ने मौके से पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था।

जहां से वह पुलिस अभिरक्षा मे अस्पताल उपचार के लिए ले जाए गए थे लेकिन वह मौका देख कर वह फरार हो गए इस दौरान उन्हें सूर्या चौकी पर रोकने का प्रयास किया। परंतु वह सूर्या चौकी पर भी बैरियर तोड़कर फरार हो गए उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस अति शीघ्र ही आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी करेगी।

उधर मुरादाबाद डीआईजी शुलभ माथुर ने बताया कि 1 माह पूर्व ठाकुरद्वारा में उप जिला अधिकारी पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया था जिस प्रकरण में कोतवाली ठाकुरद्वारा में अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसमें जफर नामक एक व्यक्ति पर 50 हजार रुपए का इनाम रखा हुआ है वह फरार चल रहा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम भरतपुर निवासी गुरताज सिंह के निवास पर छिपा है पुलिस टीम उसको पकड़ने पहुंची तो कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और पुलिस टीम को बंधक बना लिया।

उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस टीम में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे पहले पता लगा था कि 2 लोगों के गोली लगी है, बाद में सूचना मिली कि कोतवाली प्रभारी को भी गोली लगी है। उक्त संबंध मे उत्तर प्रदेश पुलिस उत्तराखंड पुलिस से संपर्क साध मामले की जांच में लगी है।

आपका आधार कार्ड भी 10 साल पुराना हो गया? तुरंत करें ये काम वरना होगा नुकसान, UIDAI ने कही है ये बात

0

आधार यूजर्स के लिए बड़े काम की खबर है. भारत में आधार कार्ड (Aadhaar Card) सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट हैं, जिसके बिना किसी भी सरकारी और गैर सरकारी काम को नहीं किया जा सकता है. ग्राहकों के लिए आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) समय-समय पर कई सुविधाएं पेश करती रहती है.

आधार कार्डधारकों के लिए जरूरी खबर

जिन लोगों के आधार 10 साल पुराने हैं, उन लोगों के लिए जरूरी खबर है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने नया अपडेट दिया है. यूआईडीएआई ने ऐसे लोगों से अब अपने आधार कार्ड की सारी जानकारियां अपडेट करने की सलाह दी है. इसके तहत आधार कार्डधारकों को अपने पहचान प्रमाण और पते के प्रमाण से संबंधित कागजातों को अपडेट करने की सलाह दी गई है. आप आधार को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अपडेट कर सकते हैं. दरअसल, यूआईडीएआई के कहा है कि जिन लोगों के आधार दस साल पहले बने थे और अब तक अपडेट न हुए हैं उन्हें आधार अपडेट करने की जरूरत है.

यूआईडीएआई ने इस पर जानकारी देते हुए कहा है कि ऐसा करना अनिवार्य नहीं है, लेकिन यह आधारधारकों के लिए जरूरी है. यूआईडीएआइई ने कहा, ‘ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपना आधार दस साल पहले बनवाया था एवं उसके बाद इन सालों में कभी अपडेट नहीं करवाया है, ऐसे आधार नंबर धारकों से दस्तावेज अपडेट करवाने का आग्रह किया जाता है.’ यानी यह अनिवार्य नहीं लेकिन जरूरी है.

जानिए कैसे करें अपडेट?

– यूआईएडीएआई ने बताया है कि आधार को ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीकों से अपडेट किया जा सकता है.
– ऑनलाइन आधार अपडेट करने के लिए आप सबसे पहले माईआधार पोर्टल पर जाएं.
– आधार होल्‍डर आधार सेंटर पर भी जाकर यह काम कर सकते हैं.
– इसके लिए आधार होल्‍डर को कुछ शुल्‍क का भुगतान करना होगा.

नितिन गडकरी ने लॉन्च किया फ्लेक्स फ्यूल पायलट प्रोजेक्ट

0

नई दिल्ली , । केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन पर टोयोटा की पायलट परियोजना का शुभारंभ किया। इस पायलट परियोजना के तहत गाड़ी 20 से 100 प्रतिशत एथेनॉल पर चल सकती है। गडकरी ने मंगलवार को कहा, आज हमारा सपना सच हो गया..! भारत का पहला एफएफवी-एसएचईवी लॉन्च किया, जो 100 फीसदी पेट्रोल के साथ-साथ 20 से 100 फीसदी एथेनॉल और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन पर चलेगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस पायलट प्रोजेक्ट की सफलता इलेक्ट्रिक वाहनों का इकोसिस्टम तैयार करेगी और भारत को इन इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में ग्लोबल लीडर बनाएगी। उन्होंने कहा, हमारे ‘अन्नदाता’ को ‘ऊर्जादाता’ बनने के लिए प्रोत्साहित करते हुए, इस पायलट प्रोजेक्ट की सफलता इलेक्ट्रिक वाहनों का एक ईको सिस्टम बनाएगी और न्यू इंडिया को इन इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में ग्लोबल लीडर बनाएगी। ऐसी टेक्नोलॉजी इनोवेशन, रिवॉल्यूशनरी, टिकाऊ, लागत प्रभावी, ऊर्जा कुशल होती और नए भारत में परिवहन क्षेत्र को पूरी तरह से बदल देती है।
मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में गडकरी के अलावा केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय, भूपेंद्र यादव और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। एफएफवी-एसएचईवी में उच्च एथेनॉल उपयोग और अधिक ईंधन दक्षता के लाभ हैं, क्योंकि इसमें एक फ्लेक्स-ईंधन इंजन और एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन है। फ्लेक्स-ईंधन इंजन कारें एक से अधिक प्रकार के ईंधन और मिश्रण पर भी चल सकती हैं।
फ्लेक्सी ईंधन वाहन एथेनॉल द्वारा पेट्रोल के अधिक से अधिक प्रतिस्थापन का विकल्प देते हैं, क्योंकि यह इथेनॉल मिश्रण के 20 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक किसी भी उच्च मिश्रण का उपयोग करने में सक्षम है। हाल ही में, गडकरी ने एथेनॉल जैसे वैकल्पिक ईंधन पर स्विच करने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि निर्माण और कृषि उपकरणों में एथेनॉल को पेश करने के प्रयास जारी हैं।

सरस मेले जैसे आयोजनों को बताया ग्रामीण आर्थिकी एवं महिला सशक्तिकरण को मजबूती देने वाला

0

मुख्यमंत्री ने किया सरस मेले में महिला स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित।

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सायं रेसकोर्स में आयोजित सरस मेले में प्रतिभाग कर मेले में प्रतिभागी महिला स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित किया। उन्होंने विभिन्न प्रदेशों से आये स्वयं सहायता समूहों के प्रयासों की सराहना करते हुए सरस मेलों के आयोजन को ग्रामीण आर्थिकी एवं महिला सशक्तिकरण को मजबूती प्रदान करने वाला बताया। मुख्यमंत्री ने मेले में स्वयं सहायता समूहों के स्टॉलों का भ्रमण कर उनके द्वारा तैयार किये गये उत्पादों की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजन विभिन्न राज्यों के परम्परागत हस्तशिल्प एवं लोक कलाओं को प्रभावी मंच प्रदान करने के साथ उनके संरक्षण के लिये भी प्रोत्साहन प्रदान करते हैं। इससे शिल्पियों, बुनकरों एवं कारीगरों को अपने उत्पादों के विपणन के लिये बाजार भी उपलब्ध कराने में भी मदद मिलती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिये महिला स्वयं सहायता समूहों को 05 लाख तक का ऋण बिना ब्याज के उपलब्ध कराया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वोकल फॉर लोकल का मंत्र दिया है जिससे प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा तथा जहां बाजारों को उत्पाद मिलेंगे वहीं उत्पादकों को बाजार उपलब्ध होगा। प्रदेश में वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए भी इस तरह के आयोजन महत्वपूर्ण हैं।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल, विधायक श्री खजान दास, सचिव श्री बी.वी.आर.सी. पुरूषोतम, जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान आदि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने किया 36 वें नेशनल गेम्स के मेडल विजेता एथलेटिक्स को सम्मानित

0

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से बुधवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित कैम्प कार्यालय में गुजरात में आयोजित 36वें नेशनल गेम्स के एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धा में मेडल प्राप्त करने वाले एथलेटिक्स एवं उनके प्रशिक्षकों को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात में आयोजित हुए 36 वें नेशनल गेम्स में राज्य के सभी खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश का मान बढ़ाया है। उन्होंने पदक विजेता खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिये खेलों एवं खिलाड़ियों के व्यापक हित में नई खेल नीति के साथ ही अनेक कल्याणकारी कदम उठाये गये हैं।

इस अवसर पर उत्तराखंड एथलेटिक्स के अध्यक्ष व उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री संदीप शर्मा, उत्तराखंड एथलेटिक्स के सचिव, श्री के.जे.एस.कलसी, कोषाध्यक्ष श्री एम सी शाह, श्री सूरज सिंह पंवार सिल्वर मेडलिस्ट, कुमारी मानसी नेगी सिल्वर मेडलिस्ट, कुमारी रेशमा पटेल ब्रोंज मेडलिस्ट, तथा उनके प्रशिक्षक श्री अनूप बिष्ट देवभूमि द्रोणाचार्य अवार्डी तथा श्री लोकेश कुमार एथलेटिक्स कोच, स्पोर्ट्स कॉलेज उपस्थित थे।