Friday, May 2, 2025
Home Blog Page 788

फोन भूत का ट्रेलर हुआ रिलीज, भूत के किरदार में दिखीं कैटरीना कैफ

0

मुम्बई, कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म फोन भूत काफी समय से चर्चा में है। फिल्म की रिलीज काफी समय से टलती जा रही थी। सोमवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में इस हॉरर कॉमेडी की खास झलकियां दिखाई दे रही हैं। ट्रेलर देख के मालूम पड़ता है कि भूल भुलैया 2 के बाद एक और फिल्म दर्शकों को डराते-डराते हंसाने के लिए तैयार है।

ट्रेलर में सिद्धांत और ईशान के किरदार को भूत नजर आते हैं। इससे उन्हें आइडिया आता है कि वे भूत पकडऩे का बिजनस शुरू कर सकते हैं। ट्रेलर में कैटरीना एक भूत के किरदार में हैं जो सिद्धांत और ईशान के साथ मिलकर बिजनस पार्टनरशिप करती हैं। फिल्म में शीबा चड्ढा और जैकी श्रॉफ भी नजर आ रहे हैं। फिल्म के संवाद में आधुनिक मीम्स और जोक्स का मेल दर्शकों को डराने के साथ-साथ हंसाने वाला है।

दिसंबर, 2020 में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी। वेब सीरीज मिर्जापुर के निर्देशक गुरमीत सिंह ने इस फिल्म का निर्देशन किया है, वहीं रवि शंकरन और जसविंदर सिंह बाथ ने इसकी कहानी लिखी है। कोरोना महामारी के कारण अन्य फिल्मों की तरह इस फिल्म के प्रोजेक्ट में भी देरी हुई है। पहले यह फिल्म 7 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी। अब यह 4 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की भूल भुलैया 2 20 मई को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को सिनेमाघरों में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। कोरोना महामारी के बाद भूल भुलैया 2 पहली हिंदी फिल्म थी, जो इतनी बड़ी संख्या में दर्शकों को आकर्षित करने में कामयाब रही। 2018 में राजकुमार राव की स्त्री भी सुपरहिट साबित हुई थी। अब फोन भूत के मेकर्स के समक्ष यह चुनौती होगी कि वे दर्शकों को हॉरर कॉमेडी का डोज दे सकें।

कैटरीना जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर 3 में नजर आएंगी। वह जोया अख्तर की अगली फिल्म जी ले जरा को लेकर भी चर्चा में हैं। सिद्धांत पिछली बार गहराइयां में नजर आए थे। वह युधरा और फिल्म खो गए हम कहां में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। ईशान फिल्म पिप्पा को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ समय पहले इस ऐक्शन ड्रामा फिल्म से उनका लुक सामने आया था। इसमें उनके साथ अभिनेत्री मृणाल ठाकुर दिखाई देंगी।

 

Bigg Boss 16 Updates : शालिन के ‘अच्छे दोस्त’ वाले दावे पर भड़की दलजीत कौर, खूब सुनाई खरीखोटीBigg Boss 16 Updates: शालिन के 'अच्छे दोस्त' वाले दावे पर भड़की दलजीत कौर, खूब  सुनाई खरीखोटी - bigg boss 16 updates daljit kaur furious over shalin claim  of being a good friend

मुम्बई, बिग बॉस 16 के लेटेस्ट एपिसोड में, शालिन भनोट ने टीना दत्ता से बात करते हुए दावा किया था कि वह अपनी पूर्व पत्नी दलजीत के ‘सबसे अच्छे दोस्त’ हैं। अब, दलजीत ने दोनों की बातचीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और शालीन के ‘अच्छे दोस्त’ वाले दावे पर जबरदस्त तरीके से पलटवार किया है। दलजीत ने ट्वीट किया, ‘नहीं, मैं तुम्हारी सबसे अच्छा दोस्त नहीं हूं, शालिन। मेरे बच्चे के लिए महीने में एक या दो महीने में एक बार मिलने को दोस्ती का रूप नहीं दिया जा सकता है। मैं आपके प्रेम जीवन के लिए शुभकामनाएं देती हूं लेकिन कृपया मुझे अपनी कल्पनाओं और कहानियों से दूर रखें। और आप इसे मजाकिया कह रहे हैं? वास्तव में? टीना आपके लिए कोई कठिन भावना नहीं है।
बिग बॉस 16 के बुधवार के एपिसोड में, शालिन भनोट और टीना दत्ता को आपस में बातचीत करते देखा गया। इस दौरान टीना ने शालीन से पूछा कि क्या दलजीत के साथ उनकी शादी ‘अब्यूसिव’ थीं। शालीन ने टीना की इस बात को सिरे से नकार दिया और कहा कि वह और दलजीत अच्छे दोस्त हैं। इतना ही नहीं उन्होंने टीना से वादा किया कि वह उन्हें कभी भी चोट नहीं पहुचाएंगे। वहीं टीना, शालीन के साथ अपनी बढ़ती नजदीकियों को लेकर थोड़ी उलझन में हैं। अपनी उलझन जाहिर करते हुए टीना ने कहा कि अगर उसके और शालिन के बीच कुछ होता है तो यह उसके लिए थोड़ा अजीब होगा क्योंकि वह दलजीत को जानती है।
दलजीत कौर और शालिन भनोट की मुलाकात 2006 में टीवी शो ‘कुलवधू’ के सेट पर हुई थी। इसी शो के सेट पर दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई। इसके बाद दोनों साल 2008 में शो ‘नच बलिए’ में नजर आए और चौथे सीजन के विनर बनें। इसके तुरंत बाद दोनों ने शादी कर ली और साल 2014 में पहले बच्चे का स्वागत किया। 2015, दलजीत ने शालीन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए तलाक के लिए अर्जी दी। हालाँकि, शालीन ने दलजीत के आरोपों का खंडन किया था (साभार प्रभासाक्षी)।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने की पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र रावत की खिंचाई, बोले अपने कार्यकाल में गड़बड़ी सामने आने पर क्यों नहीं की कार्रवाई

0

देहरादून, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के गठन पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के सवाल उठाने पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने उनकी खिंचाई की। दो टूक सवाल किया कि क्यों गड़बड़ी सामने आने पर तत्काल कार्रवाई नहीं की? यदि उसी समय कार्रवाई कर दी होती, तो आज धामी की धूम नहीं हो रही होती। बल्कि रावतों की धूम हो रही होती।

सोशल मीडिया पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने त्रिवेंद्र रावत पर कटाक्ष किया। कहा कि उन्हें समझ आते आते बहुत देर हो गई है। जब कांग्रेस सरकार ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती की जांच की। इसके बाद आपकी सरकार आ गई। आपके मंत्री ने विधानसभा के पटल पर स्वीकार किया था कि जांच में गड़बड़ियां पाई गई हैं। जांच रिपोर्ट शासन को मिल चुकी है। यदि उसी समय इतना गुस्सा दिखाया होता तो आज फिर धामी की धूम नहीं होती। कहा कि दरवाजे की चौखट पर सर टकराने से घर नहीं गिराए जाते। विधानसभा में भर्तियों में धांधलियां हुई तो विधानसभा भवन ही गिरा देंगे क्या?

राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक, अपर मुख्य सचिव ने सभी बैंकों को दिए आवश्यक निर्देश

0

देहरादून, प्रदेश के अपर मुख्य सचिव आनन्दवर्द्धन ने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में सभी बैंकों को निर्देश दिए हैं कि विभिन्न योजनाओं के तहत प्रदान किए जाने वाले ऋण आवेदनों का त्वरित निस्तारण किया जाय। उन्होंने स्पष्ट किया कि जरूरतमंदो के ऋण आवेदनों के मामलों में बैंक संवेदनशीलता के साथ काम करे। पर्वतीय राज्य होने के कारण उत्तराखण्ड के दूरस्थ इलाकों में रहने वाले लोग आजीविका बढ़ाने के लिए सरकारी ऋण योजनाओं पर निर्भर है। पलायन रोकने तथा लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने में बैंकों की अहम भूमिका है। गुरूवार को सचिवालय में अवस्थापना विकास बैंकर्स स्थायी समिति की बैठक में अपर मुख्य सचिव ने बैकों को निर्देश दिए कि महिला स्वयं सहायता समूहों व ग्रामीणों को स्वरोजगार की ऋण योजनाओं से प्राथमिकता के आधार पर जोड़ा जाए।

राज्य के उद्योग विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि विभाग ने केवीआईसी, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के तहत अभी तक 2257 आवेदकों के ऋण आवेदन पत्र बैंकों को भेजे हैं। साथ ही उद्योग विभाग तथा खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा लाभार्थियों को ऑफलाइन ट्रेनिंग दी जा रही है। राज्य के एमएसएमई विभाग ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना नैनों के तहत 8362 आवेदकों के ऋण आवेदन बैंकों को भेजे हैं। बैठक में बैंकों तथा यूएलबी को हर शुक्रवार कैंप लगाकर ऋण आवेदनों के निस्तारण के लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य में बैंको को अभी तक पीएम स्वनिधि के तहत 22963 ऋण आवेदन, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 5960, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना नैनों के तहत 2402, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के तहत 2257, वीर चन्द्र गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत 257, होम स्टे योजना के तहत 258 ऋण आवेदन प्राप्त हुए है।
कुल प्राप्त 34097 ऋण आवेदनों में से विभिन्न बैंकों द्वारा 17503 आवेदन स्वीकृत किए गए है। बैंकों ने 8241 ऋण आवेदन विभिन्न कारणों से निरस्त कर दिए। ऋण आवेदनों के निरस्त होने के मुख्य कारणों में आवेदकों द्वारा ई-केवाईसी न करवा पाना, बैंकों की अन्य औपचारिकाताएं पूरी न कर पाना, सिबिल डिफॉल्ट, आवेदकों का बैंकों के सेवा क्षेत्र से बाहर होना है। लगभग 6792 ऋण आवेदन बैंकों में विचाराधीन हैं। उत्तराखण्ड में बैंकों द्वारा व्यापारिक, सेवा, निर्माण, कृषि सहयोगी गतिविधियों के लिए 10 लाख रूपये तक की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत इस वर्ष (2022-2023) 90494 लाभार्थियों को 1084 करोड़ 97 लाख रूपये के ऋण वितरित किए गए हैं। अनुमान है कि इससे अभी तक 205517 लोगों को रोजगार मिला है।

राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) ने बैंकों को दिसम्बर तक वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत 250 ऋण आवेदनों के लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। अभी तक इस योजना के तहत 75 स्वीकृत ऋण आवेदकों को 1014.31 लाख रूपये का ऋण वितरित किया जा चुका है। बैंकों को दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास विकास योजना (हो स्टे) के 200 ऋण आवेदनों के लक्ष्य को निर्धारित अवधि तक पूरा करने के निर्देश मिले हैं। होम स्टें में निर्धारित लक्ष्य 200 के सापेक्ष 74 ऋण आवेदन स्वीकृत तथा 1523.81 लाख रूपये का ऋण वितरित किया जा चुका है।

राज्य में पर्यटन विकास की दृष्टि से बैंकों को होम स्टे योजना के ऐसे ऋण आवेदन जिनमें सेक्शन 143 के तहत अकृषि प्रमाण पत्र एवं निर्माणाधीन इकाई का मानचित्र अधिकृत एजेंसी से स्वीकृति की जरूरत नही है, को अविलम्ब निस्तारित करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। जानकारी दी गई कि पी एम स्वनिधि के तहत ऋण प्रदान करने समय सीमा दिसम्बर 2024 तक बढ़ा दी गई है।

बैठक में सचिव दिलीप जावलकर, अपर सचिव सी रविशंकर, चीफ मैनेजर एसबीआई अभिषेक नैथानी, डिप्टी सीईओ खादी बोर्ड एस डी मासीवाल, चीफ मैनेजर बैंक ऑफ बड़ौदा हुकुम सिंह, उद्योग विभाग, एमएसएमई विभाग तथा विभिन्न बैंकों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई विश्व बैंक वित्त पोषित यूकेपीएफएमएस परियोजना के मिड टर्म रिव्यू की बैठक

देहरादून, मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित यूकेपीएफएमएस परियोजना के मिड टर्म रिव्यू की बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने सभी विभागों के विभागाध्यक्षों से यह अपेक्षा की कि वे वित्त विभाग द्वारा प्रोक्योरमेंट अधिप्राप्ति शिकायत क्रियाविधि पोर्टल में तत्काल अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि 1 करोड़ रुपए से अधिक की सभी ई – निविदाओं को अनिवार्य रूप से उक्त पोर्टल (http://pgrm.uk.gov.in) प्रकाशित कराया जाना सुनिश्चित किया जाए एवं प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध रूप से निस्तारण किया जाए।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनन्द वर्द्धन, सचिव दिलीप जावलकर एवं आयुक्त राज्यकर अहमद इकबाल भी उपस्थित थे।

विश्व दृष्टि दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया

0

हरिद्वार,  (कुलभूषण)। विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय हरिद्वार में नेत्रदान एवं नेत्र विकार के लिए जागरूकता के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रमुख अधीक्षक डा सी पी त्रिपाठी ने की तथा संचालन दिनेश लखेड़ा ने किया। आज चार आँख के मरीजों का ऑपरेशन कर लेंस प्रत्यारोपण किया गया और 40 मरीजो का ओ पी डी में सलाह और उपचार मिला ।
जिला चिकित्सालय हरिद्वार के वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ सुब्रत अरोड़ा द्वारा गोष्ठी में उपस्थित सभी को जीते जी रक्तदान मरणोपरांत नेत्रदान के लिए प्रोहत्साहित किया गया और अंधता के विभिन्न कारणों की संक्षेप में जानकारी दी एक नेत्रदाता द्वारा किये गए नेत्रदान के द्वारा चार लोगो को रौशनी मिल सकती है।
डॉ एस के सोनी वरिष्ठ नेत्र सर्जन द्वारा काला मोतिया,सफ़ेद मोतिया, भेंगापन,डायबीटिक रेटिनोपैथी,नवजात शिशु में रेटिनोपैथी के लिए जागरूक रहने की सलाह दी।
डॉ चन्दन मिश्रा वरिष्ठ नेत्र सर्जन द्वारा बताया गया कि सात साल तक आखो का पूर्ण विकास हो जाता है अतः 7 साल के बाद दृष्टि दोष के आपरेशन का पूर्ण लाभ नहीं मिल पाता है सात साल से पहले के उपचार का शत प्रतिशत लाभ प्राप्त होता है इसलिये सलाह उपचार में विलम्ब न करे 10 साल से डायबीटिक रोगी अपने रेटिना/पर्दे की जाँच प्रतिवर्ष कराये अनजाने में स्टेराइड युक्त आई ड्राप को डालने से बचें नही तो आँखों को नुकसान पहुच सकता है।
जिला चिकित्सालय हरिद्वार में काला मोतिया,मोतियाबिंद दृष्टिदोष, और परदे की जाँच की सुविधा उपलब्ध हैं।
वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा शशिकांत ने बच्चो में कुपोषण और विटामिन ए की कमी से नेत्र विकार के बारे विस्तार से बताया ।
प्रमुख अधीक्षक डा सी पी त्रिपाठी ने बताया कि 23 वां विश्व दृष्टि दिवस पर हम जागरूकता कर रहे हैं हमें अपने आस पास के लोगो को नेत्रदान, और नेत्र विकार के सम्बन्ध में जागरूक करना चाहिए अगर हम आस पास के किसी भी बच्चे के नेत्रविकार को बचा सके और नेत्रदान के लिए जागरूक कर सके तो हमारा स्वास्थ्य विभाग में रहना सफल हो जायेगा और उन्होंने अच्छी और ज्ञान वर्धक जानकारी देने के लिए चिकित्साधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
विश्व दृष्टि दिवस गोष्ठी में डॉ संदीप टंडन, डा चन्दन मिश्रा, डा सुब्रत अरोड़ा, डा एस के सोनी, डा शशिकांत, डा रविंद्र चौहान, डा संजय त्यागी,डा रामप्रकाश, डा पंकज,डा हितेन जंगपांगी,डा विपिन पोखरियाल,सिस्टर मनोरमा,उषा देवी, अनुपमा,आशा शुक्ला, हिमांशु जोशी, फार्मेसिष्ट पी सी रतूड़ी,डी पी बहुगुणा, एस पी चमोली,प्रदीप मौर्य, अमित, विनोद तिवारी, नवीन बिंजोला,वासुदेव न्यूली, राजन बडोनी,धीरेंद्र, रविंद्र,विपिन रावत, कीर्ति शर्मा, नेहा, मिथलेश, माधुरी रावत,फूलमती,आदर्श मणि,अजित रतूड़ी,राहुल यादव, लाल खान, राजेश पन्त, मंजू शर्मा, दिनेश लखेड़ा और बी ए एम एस, फार्मेशिस्ट, जी एन एम के इंटर्न्स भी उपस्थित थे।

बंशीधर भगत की विधानसभा सदस्यता निरस्त की जाए:नरेश शर्मा

0

हरिद्वार (कुलभूषण)। भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री बंशीधर भगत द्वारा हिंदू देवी देवताओं के बारे में की गई टिप्पणियों को अमर्यादित बताते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार करने और उन्हें विधानसभा की सदस्यता से बर्खास्त करने की मांग की है।
गुरुवार को आम आदमी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा के नेतृत्व में नगर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह से मुलाकात की और महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन उन्हें सौंपा ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि बंशीधर भगत में हिंदू देवी देवताओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां करके उनका अपमान किया है जिससे हिंदू धर्मावलंबियों की भावनाएं आहत हुई हैं उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है एक तरफ तो धर्म की ठेकेदार बनने वाली भारतीय जनता पार्टी अपने आप को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करती है वहीं उसके नेता हिंदू देवी देवताओं का अपमान कर लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व को चाहिए कि वंशीधर भगत को तत्काल विधानसभा की सदस्यता से बर्खास्त किया जाए और मुकदमा दर्ज कर उनकी तत्काल गिरफ्तारी की जाए अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो आम आदमी पार्टी उनके खिलाफ आंदोलन करेंगी।

नवनियुक्त चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान से मिले निशंक, दी बधाई

0

देहरादून, नवनियुक्त चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) अनिल चौहान से सांसद एवं उत्तराखण्ड़ पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने उनके कार्यालय मुलाकात कर उन्हें देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) नियुक्त होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। श्री निशंक कहा कि यह अत्यंत गर्व और हर्ष का विषय है कि लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान ने वीर भूमि उत्तराखंड़ की उच्च शौर्य परम्पराओं को आगे बढ़ाते हुए सफलता के नए आयाम स्थापित किये हैं।

उन्होंने इस अवसर पर उन्हें अपनी स्वरचित पुस्तक ‘एम्स में एक जंग लड़ते हुए’ व अन्य स्वरचित पुस्तकें सप्रेम भेंट की। माननीय अनिल चौहान जी से भारत को विश्वगुरु के रूप में स्थापित करने में राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 की भूमिका, गुणवत्ता परक, नवाचार युक्त , मूल्यपरक शिक्षा नीति विकसित करने की प्रक्रिया में सबसे बड़े वैश्विक मुक्त नवाचार एवं विभिन्न महत्वपूर्ण समसामयिक विषयों पर हुई।

16 अक्टूबर को केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान करेंगे शुभारम्भ

0

*छात्र-छात्राओं को मिलेगी च्वाइस बेस्ड रोजगारपरक शिक्षा *

देहरादून, आगामी 16 अक्टूबर को प्रदेश की उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की विधिवत शुरूआत कर दी जायेगी। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान देहरादून में इसका शुभारम्भ करेंगे। उच्च शिक्षा में एनईपी लागू किये जाने को लेकर विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रदेश की उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू हो जाने से जहां छात्र-छात्राओं को च्वाइस बेस्ड रोजगारपरक शिक्षा मिल सकेगी वहीं शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव देखने को भी मिलेंगे।

उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू किये जाने के बावत उच्च मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने बताया कि केन्द्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान आगामी 16 अक्टूबर को सुबह उत्तराखंड पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री आवास में अल्प विश्राम के उपरांत केन्द्रीय मंत्री उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ बीजापुर अतिथि गृह में 9ः30 से 10ः30 बजे तक बैठक करेंगे। जिसमें सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत तथा कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा भी मौजूद रहेंगे। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री 11 बजे मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का विधिवत शुभारम्भ करेंगे। इसके उपरांत केन्द्रीय मंत्री बीएचईएल हरिद्वार स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के लिये प्रस्थान करेंगे। जहां पर वह राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक प्रदीप नेगी के अध्यापन कार्यों का अवलोकन करेंगे। दोपहर बाद केन्द्रीय शिक्षा मंत्री पतंजलि योगपीठ हरिद्वार स्थित आचार्यकुलम् के वार्षिक समारोह प्रतिभाग करेंगे। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री देर शाम हरिद्वार से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे।

बॉयफ्रेंड ने गला दबाकर की गर्लफ्रेंड की हत्या

0

रुड़की। हत्या के आरोपी ब्वॉयफ्रेंड अमित कुमार ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या करने से पहले उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने इस बात को कबूल किया है। हालांकि पुलिस मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही धारा बढ़ाने की बात कह रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी को सरिता की हत्या का जरा भी अफसोस नहीं है, हालांकि खुद आत्महत्या न कर पाने का अफसोस आरोपी को है। सिडकुल पुलिस ने आरोपी अमित कुमार को मेडिकल जांच के बाद बुधवार सुबह कोर्ट से जेल भेज दिया है। बीते मंगलवार को सरिता निवासी कनखल की उसके प्रेमी अमित कुमार ने अपने कमरे नेहरू नगर कॉलोनी में गला दबाकर हत्या कर दी थी। प्रेमी का कहना था कि पिछले आठ माह से वह दोनों रिलेशन में थे। प्रेमिका अन्य किसी और से फोन पर बात किया करती थी। आरोपी ने अपने बयान में बताया कि मंगलवार को सरिता सुबह कंपनी में ड्यूटी न जाकर उसके किराए के कमरे पर आई, दोनों में करीब साढ़े ग्यारह बजे तक कोई विवाद नहीं था। इससे पहले शारीरिक संबंध भी बने। लेकिन करीब 12 बजे उनमें शादी को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि अमित ने क्रोध में आकर सरिता का गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या कर आरोपी वहां से भाग निकला और आत्महत्या करने के लिए हरिद्वार पहुंच गया।

Truecaller ने भारत के लोगों को परेशानी और धोखाधड़ी से बचाने के वादे पर खरा उतरते हुए अपने दमदार ब्रांड कैंपेन की शुरुआत की

0

देहरादून। पूरी दुनिया में संचार के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म, ट्रूकॉलर ने आज एक अहम संदेश को लोगों तक पहुंचाने के लिए अपने नए कैंपेन की शुरुआत की है। ट्रूकॉलर और द वोम्ब ने इस कैंपेन का कॉन्सेप्ट तैयार किया है जिसमें भारत और यहाँ के लोगों की मूल भावना को दर्शाया गया है।

इन फिल्मों के जरिए हमने ‘लाल रंग’ के उपयोग के बारे में दर्शकों के दिलो-दिमाग पर अपनी छाप छोड़ने की एक छोटी-सी कोशिश की है। इस संदेश को अत्यंत सहज और बेहद असरदार बनाने वाली बात यह है कि, जब धोखाधड़ी/बेवजह परेशानी से संबंधित फोन कॉल को दर्शाने के लिए लाल रंग का उपयोग किया जाता है, तो यह बड़ी आसानी से लोकप्रिय कहावत – ‘बुरी नज़र वाले तेरा मुँह काला’ से जुड़ जाता है। इस कैंपेन का उद्देश्य ऑनलाइन संचार की दुनिया को सभी के लिए सुरक्षित बनाना है।

कारी कृष्णमूर्ति, चीफ कमर्शियल ऑफिसर, ट्रूकॉलर, ने कहा, “भारतीय संस्कृति की जड़ें बहुत गहरी हैं, साथ ही हमारी परंपराएं और रीति-रिवाज भी बेहद मजबूत मान्यताओं पर आधारित हैं। अपने इस कैंपेन के जरिए, हमने न लोगों द्वारा सामना की जाने वाली बेवजह परेशानी/धोखाधड़ी की समस्या की जड़ को दर्शाने का प्रयास किया है, बल्कि हमने यह दिखाने की भी कोशिश की है कि समुदाय की सामूहिक प्रतिक्रिया और स्पैम मार्किंग से इस तरह के फर्जी कॉल कैसे लाल रंग में नज़र आते हैं।

नवीन तलरेजा, सह-संस्थापक, द वोम्ब , ने कहा, “ट्रूकॉलर बीते सात सालों से भारत में अपना काम कर रहा है और इसने महिलाओं तथा बुजुर्गों पर विशेष ध्यान देते हुए स्मार्टफोन की बुनियादी कार्यक्षमता को सुरक्षित बनाने में अहम योगदान दिया है।

CM धामी ने देहरादून आईएसबीटी का किया औचक निरीक्षण

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने त्योहारों के सीजन के दृष्टिगत गुरुवार को आईएसबीटी देहरादून का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आईएसबीटी में सफाई व्यवस्था, पेयजल, शौचालयों, टिकट बुकिंग काउंटर, एवं कैंटीन का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों का निरीक्षण किया एवं यात्रियों से बातचीत भी की।

आईएसबीटी में सफाई व्यवस्था सही नहीं पाए जाने पर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि यदि स्वच्छता व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो संबंधित अधिकारियों एवं जो कंपनी इस व्यवस्था को देख रही है, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि आईएसबीटी पर शुद्ध पेयजल की पूरी व्यवस्था कि जाय। शौचालयों में स्वच्छता एवं पानी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही आईएसबीटी का दुबारा निरीक्षण किया जाएगा। यदि तब तक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं पाई गई तो संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने टिकट बुकिंग काउंटर के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि आईएसबीटी से विभिन्न क्षेत्रों के लिए जाने वाली बसों के रवाना होने से पहले अनाउंसमेंट की समुचित व्यवस्था की जाय। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यात्रियों से बातचीत की।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जल्द ही परिवहन विभाग की बैठक ली जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे राज्य में अन्य बस अड्डों का भी निरीक्षण करेंगे। उन्होंने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आईएसबीटी के आस पास अवैध पार्किंग एवं अतिक्रमण पाए जाने पर संबंधितों पर कार्रवाई की जाय। आईएसबीटी के आसपास सौंदर्यीकरण भी किया जाय। यह सुनिश्चित किया जाए की आईएसबीटी पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे हमेशा चालू रहें। त्योहारों के दृष्टिगत यात्रियों की आवजाही अधिक रहेगी, यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, परिवहन विभाग द्वारा इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाय।