Sunday, May 11, 2025
Home Blog Page 788

शॉपर्स स्टॉप ने देहरादून में अपने पहले स्टोर की शुरुआत की

0

देहरादून,  भारत के प्रमुख फैशन और सौंदर्य के ठिकाने, शॉपर्स स्टॉप ने हिमालय की तलहटी- देहरादून में अपना पहला स्टोर खोला है। यह नया स्टोर, जो सेंट्रियो मॉल में स्थित है, इसका उद्देश्य भारत में फैशन को सबसे पहले अपनाने वाले ख़रीदारों की बढ़ती माँग को पूरा करना है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, श्री पुष्कर सिंह धामी ने औपचारिक रूप से इस स्टोर का उद्घाटन किया।

इस स्टोर की शुरुआत के बारे बोलते हुए, श्री वेणु नायर-कस्टमर केयर एसोसिएट, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, शॉपर्स स्टॉप लिमिटेड ने कहा, ‘हर नए स्टोर के खुलने के साथ, शॉपर्स स्टॉप उपभोक्ताओं के लिए इस ब्रांड के अनुभव को बेहतर बनाने का प्रयास करता है। देहरादून जैसे प्रमुख बाज़ार, जो अपनी स्टाइल की समझ के लिए जाने जाते हैं, समझदार ग्राहकों को इस ब्रांड द्वारा पेश की जाने वाले सर्वश्रेष्ठ उत्पादों को पेश करेंगे। हमें विश्वास है कि देहरादून में नया शॉपर्स स्टॉप स्टोर हमारी रिटेल क्षेत्र की प्रस्तुति को और भी सुदृढ़ करेगा। इसके अतिरिक्त, इस स्टोर की शुरुआत से इस शहर में त्योहारों का उत्साह और बढ़ जायेगा, जिससे यह देहरादून में ख़रीदारी करने और आराम से समय बिताने वाली एक सबसे अधिक पसंद की जाने वाली जगह बन जायेगा।’

शॉपर्स स्टॉप के ग्राहक देहरादून में शॉपर्स स्टॉप के संपूर्ण अनुभव का आनंद ले सकते हैं, जिसमें पर्सनल शॉपर्स लाउंज तक पहुँच और व्यक्तिगत शॉपर्स इन-स्टोर से फिट और साइज़िंग की सहायता शामिल है। वे बिना किसी परेशानी के लाउंज के ख़ास, साफ़-सुथरे ट्रायल रूम्स में कपड़ों को पहनकर आज़मा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, यह स्टोर वाई-फाई की मुफ्त सुविधा प्रदान करता है, यह बच्चों और बुज़ुर्गों के अनुकूल है, और विभिन्न प्रकार की खाने-पीने की चीज़ों की सुविधा भी प्रदान करता है।

देहरादून का पहला शॉपर्स स्टॉप का आकार लगभग 37,000 वर्ग फुट का है, जिसमें 500 से अधिक बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और विशिष्ट ब्रांडों के उत्पाद एक ही स्थान पर अनेकों श्रेणियों में फैले हुए हैं। इस नए स्टोर के साथ, इस ब्रांड ने 49 शहरों में 92 डिपार्टमेंट स्टोर्स में अपनी उपस्थिति का विस्तार कर लिया है। इस स्टोर में जैक एंड जोन्स, लीवाइज़, सीलियो, एंड, वेरो मोडा, ओनली, जे जे किड्स, एडिडास, प्यूमा, रेने, हश पपीज़, ओनली किड्स जैसे प्रमुख ब्रांड उपलब्ध हैं। इस स्टोर में ख़ूबसूरती के शहर के सभी दीवानों के लिए पहला मैक कॉस्मेटिक आउटलेट भी खोला गया है।

देहरादून के स्टोर की शुरुआत इस कंपनी की हर साल 10-12 स्टोर खोलने की योजना के अनुरूप है।

शॉपर्स स्टॉप ने अपने इस नए आउटलेट के उद्घाटन के साथ ग्राहकों को एक असाधारण अनुभव प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ किया है। तो, ख़रीदारी करने के लिए बिल्कुल नए शॉपर्स स्टॉप लोकेशन पर आयें!

श्रीदेव सुमन चिकित्सालय, नरेन्द्र नगर व् राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वाधान में रक्त जाँच शिविर एवं कृमि उन्मूलन पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0

नरेन्द्र नगर(टिहरी गढ़वाल)। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्र नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में रक्त जाँच शिविर का आयोजन और कृमि उन्मूलन हेतु एल्बेंडाजोल टेबलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोo राजेश कुमार उभान और श्रीदेव सुमन चिकित्सालय, नरेन्द्र नगर के श्री दीपक रावत, मिलन पठोई और वंदना घिडियाल ने सयुक्त रूप से कियाI अपने सम्बोधन में कॉलेज के प्राचार्य प्रोo उभान ने रक्त से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी साझा की, उन्होंने कहा कि सभी को अपने ब्लड ग्रुप की जानकारी होना अति अवाश्यक है ये स्वंय के लिए तो हितकारी होता ही है बल्कि आवश्यकता पड़ने पर हम किसी अन्य व्यक्ति को भी जीवन दान दे सकते है इसलिये रक्तदान को महादान कहते हैंI साथ ही बताया कि परजीवी किस प्रकार बच्चों में प्रवेश करता है और इसके लक्षणों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी देते हुए एल्बेंडाजोल टेबलेट का छात्र/छात्राओं में वितरण कियाI
इस मौके पर श्री देव सुमन चिकित्सालय, हॉस्पिटल नरेन्द्र नगर में तैनात डॉo दीपक रावत, मिलन पठोई और वंदना घिडियाल ने छात्र/छात्राओं को रक्तदान एवं कृमि उन्मूलन पर बोलते हुए कहा कि रक्तदान के सम्बन्ध में अनेक भ्रांतियां होती है जिनका समाधान सही जानकारी से किया जा सकता है साथ ही कहा की रक्तदान से एक स्वस्थ व्यक्ति को कोई स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई परेशानी नही होती और शरीर में रक्त की पूर्ति अगले 24 घंटे में हो जाती हैI साथ ही बताया कि 01 से 19 वर्ष के बच्चों में स्वच्छता सम्बंधित जानकारी के आभाव में परजीवी कृमि शरीर में प्रवेश कर जाते है जिससे उनको पाचन सम्बन्धी दिक्कते होती है और शारीरिक विकास रुक जाता हैं, जिसकी रोकथाम हेतु बच्चों को समय समय पर एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाई जाती हैI
कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉo संजय कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं में एल्बेंडाजोल टेबलेट का वितरण किया गया और साथ ही छात्र/छात्राओं के खून की जाँच हेतु रक्त जाचं शिविर का आयोजन किया गया जिसमे सभी को अपने बल्ड-ग्रुप की जानकारी प्रदान की गयी I कार्यक्रम के समापन पर डॉo संजय कुमार ने श्री देव सुमन चिकित्सालय, नरेन्द्र नगर की टीम का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दियाI
कार्यक्रम में डॉo सपना कश्यप, डॉo उमेश चंद्र मैठाणी, डॉo स्रचना सचदेवा, डॉo विजय प्रकाश, डॉo शैलजा रावत, डॉ चन्दा नौटियाल, डॉ जितेन्द्र नौटियाल, श्री विशाल त्यागी, समस्त स्टाफ के साथ छात्र/छात्राओं में तनवीर, अंकित,ख़ुशी,पवन धामंदा, शिवांग, अंजलि रावत, निकिता, दीक्षा भंडारी, आस्था, शिवानी, प्रिया धामंदा, सार्थक, शिवानी, नेहा मुस्कान,रोहित, आकाश, गायत्री, आयुष, संजना रमोला, निशा, विनीता,राहुल आदि सभी स्वंसेवक उपस्थित रहेंI

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने नीट स्टेट टॉपर और आकाश बायजू की छात्रा रिया को किया सम्मानित

0

देहरादून, आकाश BYJU’S उत्तराखंड की छात्रा NEET UG 2022 स्टेट टॉपर को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा NEET UG 2022 में उनके अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने AIR 77 हासिल किया
आकाश BYJU’S के अधिकारियों की उपस्थिति में श्री धामी जी ने सम्मान समारोह की शोभा बढ़ाई।
श्री स्वामी ने छात्र को उसके अद्भुत स्कोर के लिए बधाई दी और उसके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने रिया को अपनी पढ़ाई के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए ध्यान केंद्रित रहने और कड़ी मेहनत जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

दु:खद : केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट सहित सात श्रद्धालुओं की मौत

0

(देवेन्द्र चमोली)

रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड़ के केदारनाथ धाम में आज बड़ा हादसे में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। बताया जा रहा है कि ये हादसा केदारनाथ से करीब 2 किमी दूर गरुड़चट्टी के आसपास दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। हादसे में पायलट सहित सात लोगों की मौत हुई है।

हेलीकॉप्‍टर में 7 लोग सवार थे। हादसा गौरीकुंड के पास हुआ है। हेलीकॉप्‍टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है। रेस्‍क्‍यू में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम लगी है,
खबर मिलते ही प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी हरकत में आ गए हैं, पुलिस की एक टीम मौके पर घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि केदारनाथ में घना कोहरा लगा हुआ है। तो इस कारण हेलीकॉप्‍टर हादसे का शिकार हो सकता है |

हेलीकॉप्‍टर में पायलट सहित 7 लोग सवार थे। हेलीकॉप्टर दुर्घटना केदारनाथ से लगभग 3 किलोमीटर दूरी पर नंदी के पास हुई है। हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ बेस कैंप से नारायण कोटी-गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी।
हेलीकॉप्‍टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है। रेस्‍क्‍यू में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है।डीआइजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल बताया कि केदारनाथ से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है।

 

हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है।

01.पूर्वा रामानुज
02.कृति ब्राड
03.उर्वी
04.सुजाता
05.प्रेम कुमार
06.काला
07.पायलट अनिल सिंह

केदारनाथ में हेलीकाप्टर क्रैश, 7 लोगों की मौत

0

रूद्रप्रयाग। केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश होने की वजह से बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। केदारनाथ से 2 किलोमीटर दूर गरुडचट्टी में यह हादसा हुआ है। एक निजी कंपनी के हेलिकॉप्टर में कई सैलानी सवार थे तब ही यह हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है। हादसे में पायलट समेत सभी 7 लोगों की मौत हो गई है। गुप्तकाशी से केदारनाथ की उड़ान के दौरान यह हादसा हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि गुप्तकाशी से केदार घाटी की तरफ बढ़ने के दौरान यह हादसा हुआ होगा। वहां राहत और बचाव कार्य जारी है। दो दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ और बद्रीनाथ में दौरे पर जाएंगे।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर खेद जताया है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ के समीप गरुडचट्टी में दुर्भाग्यपू्ण हेलिकॉप्टर क्रैश में कई लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत और बचाव कार्य हेतु एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम वहां राहत और बचाव कार्य के लिए पहुंची है। इस घटना के विस्तृत जानकारी के आदेश दिए गए हैं।

पुलिस के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है। इधर नागिरक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट कर इस हादसे पर दुख जताया है। केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि केदारनाथ में हेलिकॉप्टर का दुर्घटनाग्रस्त होना दुर्भाग्यपूर्ण है। हम राज्य सरकार के टच में है और हादसे में नुकसान का आंकलन कर रहे हैं। हम लगातार हालात पर नजर बनाकर रख रहे हैं। मृतकों को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक मृतकों में तीन लोग गुजरात के रहने वाले बताए जा रहे हैं। अन्य मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है। हेलिकॉप्टर किस वजह से हादसे का शिकार हुआ है? अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। इस बात की अब जांच होगी कि यह हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ या फिर हेलिकॉप्टर में किसी तकनीकि खराबी की वजह से यह हादसा हुआ है। प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य के लिए वहां गई है।

कॉलेज से घर जा रही दो छात्राओं पर हमला, एक घायल दूसरी ने भाग कर बचाई जान

0
(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- रुद्रप्रयाग नगर छैत्र से लगे हुई धनपुर पट्टी के चिनग्वाड़ मोटर मार्ग पर एक मजदूर द्वारा कॉलेज से घर लौट रही दो छात्राओं पर हमला कर दिया। हमले में एक छात्रा को गम्भीर चोंटे आई है जबकि दूसरी छात्रा भागकर जान बचाने मे कामयाब रही। आरोपी को हिरासत मे ले लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
मामला चिनग्वाड़ मोटर मार्ग का है जहाँ  छोड़ी नामक जगह पर कॉलेज से अपने घर जा रही दो छात्राओं पर एक व्यक्ति ने हमला कर दिया हमले मे एक छात्रा घायल हो गई जबकि एक छात्रा ने भाग कर जान बचाई।
 बताया जा रहा है कि लड़की पर चाकू या लोहे के हथियार से वार किया गया हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि हमला किस चीज से किया गया है छात्रा को सीटी स्कैन के लिए हायर सेंटर भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कॉलेज से घर जा रही दो लड़कियों को छोड़ी नामक स्थान के पहले वाटर टैंक में कार्य कर रहे उधमसिंह नगर के एक मजदूर द्वारा हमला कर दिया  घटना राजस्व पुलिस क्षेत्र का होने के कारण परिजनों द्वारा  राजस्व पुलिस को तहरीर दे दी गई है। राजस्व पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि राजस्व पुलिस चौकी पुनाड़ में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। राजस्व उपनिरीक्षक द्वारा मामले में तफ्तीश की जा रही है आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।  घटना को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश है उन्होंने पुलिस से इस मामले में शीघ्र कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सागर मध्य प्रदेश के सदर कैंट में महार रेजीमेंट के कार्यक्रमों में किया प्रतिभाग

0

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मध्य प्रदेश स्थित सागर में महार रेजिमेंट में आयोजित सैनिक सम्मेलन में प्रतिभाग किया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बाल्यकाल में जब वे अपने (स्वर्गीय) पिताजी से महार रेजिमेंट के वीर सैनिकों की शौर्यगाथाओं के बारे में सुनते थे तो मन में उत्साह और उमंग की भावना हिलोरे लेने लगती थी। उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे आप सभी वीर सैनिकों के बीच आने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। इससे पूर्व वह यहां एक बालक के रूप में आये थे जिसके लिए ये पूरा परिवेश किसी स्वप्नलोक से कम नहीं था। बाल्यकाल में जिस दिन वह, सागर आये वो उनके जीवन के सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक दिन था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां एक ओर हमारी यह रेजिमेंट विविधता में एकता की भावना का बोध कराती है वहीं इसका प्रत्येक सैनिक भारत की महान संस्कृति व गौरवशाली सैन्य परंपरा का एक उत्कृष्ट उदाहरण भी है। आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सेना के मान और सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि आज हमारे वीर सैनिक दुश्मन को उसके घर में घुस कर जवाब दे रहे हैं। जब भी दुश्मन ने ललकारा है भारत ने उसे मुंह तोड़ जवाब देते हुए दिखा दिया है कि उसके पास ताकत भी है और उचित जवाब देने की राजनीतिक इच्छाशक्ति भी है। भारत वैश्विक मंचों पर पूरी दृढ़ता और अपने हितों को सर्वोपरि रखते हुए अपनी बात रख रहा है। आज दुनिया ये जान रही है, समझ रही है कि यह देश अपने हितों से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करने वाला है। आज सेना के आधुनिकीकरण को भी एक नया आयाम दिया जा रहा है और डिफेंस सेक्टर को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन और उनके द्वारा सैनिकों को दिए जा रहे प्रोत्साहन के कारण ही आज हमारी सेना पहले से कई गुना अधिक सशक्त है और सीमाएं पहले से कहीं अधिक सुरक्षित हैं। सैनिकों द्वारा किए जाने वाले त्याग और उनकी राष्ट्र सेवा के ऋण को हम कभी नहीं चुका सकते।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सागर मध्य प्रदेश के सदर कैंट में महार रेजीमेंट के कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने महार रेजिमेंट के वॉर मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने वार मेमोरियल का अवलोकन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री महार रेजीमेंट के सैन्य अधिकारियों एवं जवानों से भी मिले। मुख्यमंत्री ने महार रेजीमेंट सेंटर में वृक्षारोपण कर स्वर्गीय पिता को याद कर, भावुक हुए। पिता स्व. शेर सिंह धामी महार रेजीमेंट में दे चुके हैं देश को अपनी सेवाएं। उन्होंने कहा कि सेना हमारी रक्षक, हमारा मस्तकः,

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज वह सेना में तो नही हैं परन्तु वीर सैनिकों को अपना आदर्श मानकर राष्ट्र सेवा में अपना यथासंभव योगदान देने की पूरी कोशिश कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के सैन्य कौशल और पराक्रम का इतिहास महार रेजिमेंट के बिना पूर्ण नहीं हो सकता। देश की पहली मशीनगन रेजीमेंट होने के साथ साथ देश को दो सेना प्रमुख देने का गौरव भी इस रेजिमेंट के साथ जुड़ा हुआ है। सीमाओं की सुरक्षा करने से लेकर युद्ध के मैदान तक महार रेजिमेंट का एक-एक सैनिक अपना सर्वोच्च बलिदान देने के लिए हमेशा तत्पर रहा है। 1962 का युद्ध हो या 1971 का… हमारे वीर जवानों ने हमेशा अपनी वीरता का परिचय देते हुए दुश्मन को मात दी है।

मुख्यमंत्री ने ‘ऑपरेशन पवन’ के नायक रहे महार रेजिमेंट के अमर शहीद मेजर रामास्वामी परमेश्वरन तथा देश के भीतर आतंकियों से लोहा लेते हुए अमर बलिदान देने वाले सूबेदार मेजर सुरेश चंद यादव को नमन करते हुए कहा कि महार रेजिमेंट में ऐसे वीरों की लंबी श्रृंखला है, जिन्होंने मां भारती के यश को अक्षुण्ण रखने हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया और तिरंगे की आन-बान और शान को फीका नहीं पड़ने दिया। उन्होंने कहा कि हमारे प्रत्येक सैनिक की वीरता, साहस और बलिदान पर हर एक नागरिक को गर्व है। आप सभी हमारे आदर्श हैं और आपकी वीरता,साहस और अपराजेयता पर इस राष्ट्र को अभिमान है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक आप सभी हैं, आपका ये हौंसला है, आपका ये त्याग और तपस्या है। कोई मां भारती के गौरव को हानि नहीं पहुंचा सकता। आप वीरों की कीर्ति गाथा के बारे में जितना भी बोलूं वो कम होगा। उन्होंने कहा कि आज के इस अवसर पर सभी वीर शहीदों के माता पिताओं को भी वह प्रणाम करते हैं जिन्होंने ऐसे वीर योद्धाओं को जन्म दिया और उनका पालन पोषण किया साथ ही वह उन सभी सैन्य परिवारों को भी नमन करते हैं, जिन्होंने स्वयं से पहले राष्ट्र सेवा को स्थान दिया।

 

किसी भी घटना पर सरकार का रिएक्शन महत्वपूर्ण : कैलाश विजय वर्गीयकिसी भी घटना पर सरकार का रिएक्शन महत्वपूर्ण : कैलाश विजय वर्गीय -  हिन्दुस्थान समाचार

देहरादून (हि.स.), किसी भी घटना पर सरकार की कार्रवाई विशेष मायने रखती है और महत्वपूर्ण होती है। उत्तराखंड सरकार इस मामले में पूरी तरह सफल प्रतीत हुई है। घटनाएं घटती हैं लेकिन सरकार का उस घटनाक्रम पर क्या रुख है और उसे कितनी संजीदगी से लेती है, यह विशेष विषय होता है।

उत्तराखंड सरकार ने अपने यहां घटने वाली घटनाओं पर जिस त्वरित, तेवर और मुखरता से कार्रवाई की है, वह अन्य सरकारों के लिए भी उदाहरण है। विभिन्न घटनाओं पर पत्रकारों के प्रश्न के जवाब में यह जानकारी भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में दी।

सोमवार को पत्रकार वार्ता में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि मैं गत तीन दिनों से उत्तराखंड में हूं। संगठन की रीति नीति के अनुसार संगठन के सभी आठ महामंत्री इन दिनों विभिन्न राज्यों के प्रवास पर हैं। हल्द्वानी में बैठक लेने के बाद मैंने राजधानी में भी कई बैठकें ली हैं जिनमें महापौर, स्थानीय निकाय चुनाव, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जैसे संस्थानों के पदाधिकारी शामिल थे। महापौरों से भी बैठक की गई है। इसके बाद कैबिनेट से मंत्रियों की भी बैठक ली गई है। हमारा उद्देश्य इन बैठकों से निकले निर्णय को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपना है जो हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।

राष्ट्रीय महामंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड से विशेष लगाव रखते हैं और निरंतर यहां की विकास की योजनाओं के नये स्वरूप रूप प्रस्तुत कर रहे हैं जो अपने आप में इस बात का संकेत हैं कि उन्हें उत्तराखंड से प्यार है। चाहे सर्वमौसमी सड़कें, रेलवे लाइन अथवा बद्री-केदार का सौंदर्यकरण। प्रधानमंत्री जब भी अवसर मिलता है, उत्तराखंड अवश्य आते हैं और विकास के कामों को निरंतर नये-नये आयाम देते रहते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य नवसृजित तो है ही, सीमांत क्षेत्र होने के नाते सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। प्रदेश की सीमाएं चीन और नेपाल जैसी अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं से लगती है। सीमांत क्षेत्र होने के नाते सीमांत क्षेत्रों का विकास बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि एक नहीं दर्जनों योजनाएं प्रदेश को मिली है जो अपने आप में महत्वपूर्ण है।

राष्ट्रीय महामंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि मैं भी यहां सांगठनिक विस्तार के लिए यहां आया हूं। इन बैठकों से जो भी मंथन होकर निकलेगा उसे मैं अपनी आख्या में राष्ट्रीय अध्यक्ष को दूंगा। उन्होंने कहा कि प्रसन्नता का विषय यह है कि डबल इंजन की सरकार ने विकास के नये-नये आयाम गढ़े हैं। केन्द्र सरकार ने जिन विकास की योजनाओं को प्रदेश को सौंपा है उन्हें प्रदेश सरकार तेजी और विश्वसनीयता के साथ पूर्ण कर रही है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के एक बयान की चर्चा करते हुए कहा कि राजीव गांधी कहा करते थे कि मैं दिल्ली से एक रुपया भेजता हूं जो प्रदेशों तक पहुंचते-पहुंचते 15 पैसे रह जाता है लेकिन हमारे प्रधानमंत्री केन्द्र से एक रुपये भेजते हैं तो राज्य तक भी एक रुपये के रूप में पहुंचता है। यही हमारी और अन्यों की सरकार का अंतर है। नीति और नियति एक जैसी हो तो ऐसा ही होगा।

देहरादून के भाजपा मुख्यालय में इस पत्रकार वार्ता में उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, महामंत्री खिलेन्द्र चौधरी, मुख्य प्रवक्ता सुरेश जोशी, मंत्री आदित्य चौहान तथा मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान उपस्थित थे।

राष्ट्रीय महामंत्री विजयवर्गीय ने लिया धामी सरकार के मंत्रियों का फीडबैक, मंत्रिमंडल में बदलाव की बढ़ी संभावना

देहरादून, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राज्य में सत्तारूढ़ अपने सरकार के काम काज का आंकलन किया और मुख्यमंत्री धामी के मंत्रियों के बीते छह माह का फीडबैक भी लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा हाईकमान भी हर मंत्री के कामकाज पर नजर रखे है। सीएम आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में रविवार देर शाम यह बैठक हुई।

सूत्रों ने बताया कि विजयवर्गीय ने मंत्रियों से विभागों की योजनाओं की जानकारी मांगी। साथ ही पूछा कि संबंधित योजनाओं में अब तक कितने लाभार्थियों को लाभ मिला। उन्होंने कहा, जिन भी विभागों ने जनता के कल्याण के लिए योजनाएं संचालित की हैं,उनका लाभ दूरस्थ क्षेत्रों के गरीब लोगों तक पहुंचना चाहिए। ये सुनिश्चित करने में संगठन की मदद ली जाए। उन्होंने मंत्रियों को संगठन पदाधिकारियों के साथ समन्वय बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, मंत्री अपने प्रदर्शन में और सुधार करें। हाईकमान भी नियमित रूप से संगठन के माध्यम से मंत्रियों के कामकाज का फीडबैक लेता है। उन्होंने कहा सभी मंत्री हर माह जिलों के प्रवास का कार्यक्रम रखें। इस दौरान वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के घर जाकर उनके हाल चाल जानें। मंडलस्तर जनता की तरफ से क्या-क्या समस्याएं कार्यकर्ताओं के सामने रखी गईं, उसका फीडबैक लेकर विभागीय अफसरों के मार्फत समाधान निकालें। उन्होंने कहा, भाजपा संगठन हर वक्त चुनावी मोड में रहता है, ऐसे में हर मंत्री, सरकार की योजनाओं को सहजता से जनता के बीच पहुंचाएं।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। संगठन पदाधिकारियों को भी जिम्मा सौंपा गया है। नामांकन के बाद मंत्रियों की भी प्रचार में ड्यूटी लगाई जाएंगी। इससे पहले सीएम ने सरकार के अब तक के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड उनके समक्ष रखा। बैठक में सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल, चंदन राम दास मौजूद रहे।
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय रविवार अपराह्न साढ़े तीन बजे तिलक रोड स्थित भाऊराव देवरस कुंज संघ मुख्यालय पहुंचे। उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, महामंत्री संगठन अजेय कुमार भी मौजूद रहे। इस दौरान विजयवर्गीय ने संघ के महानगर स्तर के स्वयंसेवकों से अनौपचारिक मुलाकात की। विजयवर्गीय ने उनके साथ चाय पर चर्चा की। नका पूरा फोकस सरकार के मंत्रियों के कामकाज और संघ के साथ समन्वय का फीडबैक लेने पर रहा। खासतौर पर मंत्री कार्यकर्ताओं को कितनी तवज्जो दे रहे हैं, समन्वय की स्थिति क्या है, इस पर कार्यकर्ताओं से बात कर हकीकत की पड़ताल की गई। मंत्रियों के काम को लेकर आमजन में राय है, यह भी जाना गया।

 

स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को दिए खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश

देहरादून, अक्टूबर माह में त्योहारी सीजन को देखते हुये खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिये विभागीय अधिकारियों को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। मिलावटखारों पर नकेल कसने के लिए खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग बढ़ाने, उत्तर प्रदेश से लगी सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाने व खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाने को कहा गया है।

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने त्योहारी सीजन को देखते हुए अधिकारियों को खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। विभागीय मंत्री ने कहा कि खाद्य पदार्थों की जांच के साथ ही आम लोगों को मिलावटखोरी के प्रति जागरूक करने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जाए। साथ ही विभिन्न माध्यमों से विभाग की ओर से संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि खाद्य पदार्थों एवं खाद्य तेलों में मिलावटखोरी रोकने के लिये उत्तराखंड हेल्प डेस्क का गठन कर टोल फ्री नंबर 18001804246 जारी किया गया है। जिस पर कोई भी व्यक्ति मिलावटखोरी के संबंध में शिकायत दर्ज कर सकता है। इसके अलावा विभाग की वेबसाइट fda.uk.gov.in इन तथा विभागीय ईमेल [email protected] पर किसी भी प्रकार की शिकायत एवं सुझाव भेज सकते हैं।

समीक्षा बैठक के दौरान खाद्य संरक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विगत तीन दिनों में चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान प्रदेशभर के 140 खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर विभिन्न खाद्य पदार्थों के 104 नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं। बैठक में प्रभारी सचिव स्वास्थ्य एवं आयुक्त एफडीए डा आर राजेश, उपायुक्त अरुणेंद्र सिंह चौहान, उप सचिव स्वास्थ्य केके शुक्ल, ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह, उपायुक्त खाद्य जीसी कंडवाल, आरएस0 रावत, मनीष सयाना, पीसी जोशी, रमेश सिंह, मंजू सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

ब्रैकिंग : वाट्सएप पर वीडियो कॉल करके बनाया अश्लील वीडियो, डिलीट के नाम पर ठगे 3.91 लाख रुपये

0

देहरादून, साइबर ठगों ने रायपुर क्षेत्र के एक व्यक्ति से 3.91 लाख रुपये की ठगी कर दी। ठगों ने पहले वाट्सएप पर वीडियो काल कर पीड़ित का अश्लील वीडियो बनाया और बाद में उसे गिरफ्तारी का डर दिखाकर वीडियो डिलीट करने का झांसा देकर रकम वसूली। रायपुर थाना पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रायपुर थानाध्यक्ष मनमोहन नेगी ने बताया कि मदन सिंह निवासी बालावाला ने बताया कि एक महिला ने उनके वाट्सएप पर फोन किया। इस दौरान उसने दोनों के बीच के वार्तालाप के दौरान अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद बीते 22 सितंबर को उनके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली साइबर सेल का अधिकारी गौरव मल्होत्रा बताया और कहा कि आपकी अश्लील वीडियो बनी हुई है। मामले में आपकी गिरफ्तारी का आदेश है।
उसने गिरफ्तारी से बचने और वीडियो डिलीट कराने का झांसा देकर एक फोन नंबर देकर उसमें राहुल शर्मा नाम के व्यक्ति से संपर्क करने को कहा। जब उन्होंने उक्त नंबर पर फोन किया तो उसने वीडियो डिलीट करने का झांसा दिया और पीड़ित से अलग-अलग किस्तों में अपने खातों में रकम जमा करवाई। जब वह लगातार और रकम की मांग करते रहे तो उन्हें ठगी का एहसास हआ। इसके बाद पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत की |
साइबर ठगों ने एक महिला का बैंक खाता हैक कर 1.98 लाख रुपये निकाल लिए। इस मामले में वसंत विहार क्षेत्र की अनुराधा भसीन ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत की। बताया कि 24 सितंबर को उनके मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से एक लिंक मिला। उन्होंने लिंक खोला तो उनका बैंक खाता हैक हो गया, क्योंकि इसी नंबर से उनका बैंक खाता भी लिंक है। आरोप है कि इसके बाद साइबर ठगों ने बैंक कर्मचारी बनकर फोन किया और कुछ गोपनीय जानकारी पूछी। इसके बाद उनके बैंक खाते से 1.98 लाख रुपये की निकासी हो गई। वसंत विहार थानाध्यक्ष होशियार सिंह ने बताया कि अज्ञात साइबर ठगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

ऑन लाइन ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गैंग के दो विदेशी आरोपित गिरफ्तार

0

नई दिल्ली (हि.स.), मध्य जिला साइबर थाना पुलिस ने ऑन लाइन ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गैंग के दो विदेशी नागरिकों को दबोचा है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान नाइजीरियन नागरिक साइमन ओडिक्पो (34) और कौटानी एरीसेट्स उर्फ कोलिंस (34) के रूप में हुई है। पिछले कुछ ही दिनों में आरोपितों ने देशभर के 200 से अधिक लोगों से 1.50 करोड़ से अधिक की ठगी कर ली। इनके बैंक खातों से इसका पता चला है।

आरोपित सोशल मीडिया के जरिये लोगों से दोस्ती करते थे। इसके बाद उनको विदेश से तोहफे भेजने के नाम पर ठगा जाता था। इनके निशाने पर भारतीय महिलाएं थीं। पुलिस ने आरोपितों के पास से दो लैपटॉप, दो राउटर, चार मोबाइल फोन, 26 बैंक खातों के अलावा एक लाख रुपये बैंक में फ्रीज किए हैं। पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपितों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

मध्य जिले की डीसीपी श्वेता चौहान ने सोमवार को बताया कि पिछले दिनों एक महिला ने 12 लाख से अधिक की रकम ठगी की शिकायत साइबर थाना पुलिस को दी थी। पीड़िता ने बताया कि मार्च 2022 में फेसबुक पर उसे किसी रिचर्ड माइकल नामक व्यक्ति ने फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजा था। आरोपित ने खुद को यूके के बड़े अस्पाल में डॉक्टर बताया। पीड़िता ने उसकी दोस्ती स्वीकार कर ली। इसके बाद दोनों अक्सर चैट करने लगे। बाद में दोनों ने एक दूसरे के व्हाट्सएप नंबर भी शेयर कर दिए।

एक दिन आरोपित ने पीड़िता से उसके घर का एड्रेस मांगा। पीड़िता ने मना किया तो वह जिद करने लगा। इस बीच उसने कहा कि उसकी बेटी का जन्मदिन है कि वह इसलिए उसकी जिद पर तोहफा भेजना चाहता है। हारकर पीड़िता ने अपने घर का पता दे दिया। इसके बाद 11 अप्रैल को सुबह के समय पीड़िता को एक कॉल आई। कॉलर ने खुद को मुंबई एयरपोर्ट से अधिकारी बताया। उसका कहना था कि किसी रिचर्ड ने उसके लिए यूके से पार्सल भेजा है।

पार्सल लेने के लिए उसे 35 हजार रुपये चुकाने होंगे। पीड़िता ने रुपये भेज दिया। इसके बाद उससे 70 हजार रुपये मांगे गए। धीरे-धीरे पीड़िता से करीब 12 लाख रुपये ठग लिये गए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने बैंक खातों और सीडीआर की मदद से आरोपितों का पता किया।

इसके बाद टीम ने एक आरोपित साइमन को डाबड़ी से दबोच लिया। वह पालम के महावीर एंक्लेव में रहता था। आरोपी ने बताया कि वर्ष 2017 में वह मेडिकल वीजा पर तीन माह के लिए भारत आया था। इसके बाद वह कभी वापस नहीं गया। यहां उसकी मुलाकात दूसरे नाइजीनियन नागरिक कोलिंस से हुई। दोनों ने ठगी का धंधा शुरू कर दिया। दोनों अपने गैंग के बाकी सदस्यों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने साइमन से पूछताछ के बाद कोलिंस को भी दबोच लिया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर उनके बाकी साथियों की तलाश कर रही है।

कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव : बैलेट बॉक्स में बंद हुई खड़गे-थरूर की किस्मत, दिग्गजों ने डाले वोट, 19 को आएंगे नतीजे

0

नयी दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आज चुनाव हुए है। चुनावी प्रक्रिया मतदान के साथ ही खत्म हो चुकी है। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में 36 मतदान केंद्र बनाए गए थे। आज हुए मतदान में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित दिग्गज नेताओं ने वोट डाले हैं। अब सबकी निगाहें चुनावी नतीजों पर टिकी हुई है। कांग्रेस अध्यक्ष पद के नतीजे 19 अक्टूबर को आएंगे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच था। दोनों नेताओं ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश, अजय माकन, मुकुल वासनिक, वरिष्ठ नेता अम्बिका सोनी, विवेक तन्खा और कई अन्य लोगों ने मतदान किया।
कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि आज 9,500 प्रतिनिधियों ने मतदान किया। कुल मिलाकर, 96% मतदान राज्यों में हुआ। कोई अप्रिय घटना नहीं हुई…3 मतपेटियां प्राप्त हुई हैं- 87 लोगों ने एआईसीसी, दिल्ली में मतदान किया। राहुल गांधी फिलहाल ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए कर्नाटक के बेल्लारी में हैं। उन्होंने कंटेनर वाले विश्राम शिविर में बने मतदान केंद्र पर वोट डाला। उनके साथ वहां उन लगभग 40 नेताओं ने भी मतदान किया, जो उनके साथ इस यात्रा में ‘भारत यात्री’ हैं। वहीं, सोनिया गांधी ने कहा कि मैं इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रही थी। कांग्रेस मुख्यालय में मतदान के बाद जयराम रमेश ने कहा कि यह ऐतिहासिक मौका है। हमारे यहां स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से चुनाव हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकमात्र राजनीतिक दल है, जहां अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होता है। हमारे यहां टी एन शेषन की तरह केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री हैं। किसी दूसरी पार्टी में चुनाव नहीं होता।
पूरे 22 वर्षों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है। चुनाव के परिणाम की घोषणा 19 अक्टूबर को की जाएगी। इससे पहले मतदान वाले दिन कांग्रेस अध्यक्ष पद के दोनों उम्मीदवारों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। थरूर ने ट्वीट किया कि मल्लिकार्जुन खड़गे से आज सुबह बात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं तथा उनके प्रति सम्मान और कांग्रेस की सफलता के प्रति दोनों के साझा समर्पण को व्यक्त किया। खड़गे ने ट्वीट कर कहा कि शशि थरूर जी को मेरी शुभकामनाएं। आज उनसे बात की। हम दोनों कांग्रेस की मजबूती के लिए लड़ रहे हैं, ताकि भविष्य की पीढ़ियों के लिए पहले से मजबूत और बेहतर राष्ट्र का निर्माण किया जा सके। जयराम रमेश के मुताबिक, अध्यक्ष पद के लिए अब तक 1939, 1950, 1977, 1997 और 2000 में चुनाव हुए हैं(साभार प्रभासाक्षी)।