Sunday, May 11, 2025
Home Blog Page 787

भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद में सीएमपीडीआई के अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ शुरू

0
देहरादून, भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद, देहरादून में सेंट्रल माईन पलानिंग एंड डिजाइन इन्स्टीट्यूट (सीएमपीडीआई) के अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया, पांच दिवसीय इस कार्यक्रम को सेंट्रल माईन पलानिंग एंड डिजाइन इन्स्टीट्यूट (सीएमपीडीआई) राॅंची, जो कोल इण्डिया लिमिटेड का एक सहायक संस्थान है आयोजित कर रहा है,  जिसमें अधिकारियों के लिए पारिस्थितिकी एवं जैवविविधता से संबंधित प्रशिक्षण कायर्क्रम भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद, देहरादून में सोमवार  से शुरू हो गया है। यह  प्रशिक्षण कायर्क्रम का आयोजन पयार्वरण प्रबंधन प्रभाग, विस्तार निदेशालय, भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद, देहरादून द्वारा किया जा रहा है।
      प्रशिक्षण कायर्क्रम का उद्घाटन श्री अरूण सिंह रावत, महानिदेशक, भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद द्वारा किया गया। उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में पारिस्थितिकी एवं जैवविविधता की महत्ता एवं प्रशिक्षण से संबंधित अन्य विषयों पर प्रकाश डाला। उद्घाटन समारोह में परिषद के उपमहानिदेशक, सहायक महानिदेशक और वैज्ञानिकों ने सी एम पीडीआई, राॅंची के प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ भाग लिया। उद्घाटन सत्र में उपमहानिदेशक (विस्तार) ने भी पारिस्थितिकी एवं जैवविविधता का खनन के संदभर्में वैज्ञानिक अध्ययन की उपयोगिता व वैज्ञानिक तरीकों से पारिस्थितिकी बहाली के तरीकों पर प्रकाश डाला।
उद्घाटन सत्र के बाद, कोयला खदान पयार्वरण पर पारिस्थितिकी और जैवविविधता के विभिन्न पहलुओं को शामिल करते हुए तकनीकी सत्र आयोजित किये गये। साथ ही आगामी दिनों में निधार्रित तकनीकी सत्रों में वनस्पतियों और जीवों के पारिस्थितिक अध्ययन, जैवविविधता और इसके संरक्षण और प्रबंधन से संबंधित नियमों और विनियमों, पयार्वरणीय प्रभाव मूल्यांकन और वन भूमि का गैर कायोर्ं हेतु मंजूरी प्रक्रियाओं, खनन किए गए क्षेत्रों की पारिस्थितिक बहाली, मिट्टी के जीवाणुओं की पयार्वरण सुधार में भूमिका, वृक्षारोपण में काबर्न स्टाॅक अनुमान, पारिस्थितिकी और जैवविविधता अध्ययन मे ंरिमोटसेंसिंग-जी आई एस उपयोग, पयार्वरण लागत-लाभ विश्लेषण और अन्य संबंधित पहलुओं को भी शामिल किया जाएगा। तकनीकी सत्र के अलावा, प्रशिक्षण से संबंधित वन क्षेत्रों व पारिस्थितिक बहाली के लिये किये गए कायर्स्थलों का दौरा तथा संबंधित जानकारी को भी शामिल किया जाएगा।

लावारिस सूटकेस में मिला महिला का निर्वस्त्र शव, देखकर सन्न रह गए लोग, जांच में जुटी पुलिस

0

गुरुग्राम, woman dead Body found : इफको चौक के समीप एक लावारिस सूटकेस में सोमवार को एक अज्ञात महिला का निर्वस्त्र शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को मुर्दाघर में भेज दिया है।

पुलिस उपायुक्त, पश्चिम, दीपक सहारन ने बताया कि मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है। एक ऑटोरिक्शा चालक ने शाम करीब चार बजे पुलिस को सूचना दी कि इफको चौक के समीप सड़क किनारे झाड़ियों में एक संदिग्ध सूटकेस पड़ा है।

woman dead Body found : पुलिस ने सूटकेस में शव बरामद किया। डीसीपी ने कहा, ”मृतक महिला की हत्या की आशंका है और शव यहां फेंक दिया। सेक्टर 18 पुलिस थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मृतका की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।”(साभार -IBC24)

धनतेरस से पहले सोने की कीमतों में आई गिरावट, खरीदने से पहले देख लें रेट

0

Gold and Silver Price Today: अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ये अच्छा मौका है. क्योंकि सोने की कीमतों में आज कटौती देखने को मिल रही है. दरअसल, वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में कमी हो रही है.

जिसका असर भारतीय वायदा बाजार में भी देखने को मिल रहा है और सोने की दाम कम हो रहे हैं. हालांकि, चांदी की कीमत में इजाफा देखने को मिल रहा है.

मंगलवार यानी 18 अक्टूबर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का वायदा भाव में 131 रुपये की कटौती दर्ज की गईय इसके बाद सोने के दाम कम होकर 50,342 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए. वहीं, चांदी की कीमत में 125 रुपये का इजाफा देखने को मिला. इसके बाद चांदी की कीमत 56,432 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. ये कीमत आज यानी मंगलवार सुबह नौ बजकर 10 मिनट की है.

सोमवार को सोने-चांदी की कीमत में हुई बढ़ोतरी

बता दें कि सोमवार को सोने और चांदी की वायदा कीमतों में तेजी देखने को मिली थी. 17 अक्टूबर को एमसीएक्स पर सोने का दाम 256 रुपये बढ़कर 50,516 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में स्पॉट गोल्ड व सिल्वर की कीमत कम हुई थी. मगंलवार को सोने और चांदी ने एमसीएक्स पर गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया था, लेकिन चांदी ने थोड़ी ही देर में चांदी ने बढ़त बना ली.

इंटरनेशनल मार्केट में बढ़े सोने के दाम

वहीं दूसरी ओर इंटरनेशनल मार्केट में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड के दाम 5 डॉलर की बढ़त के साथ 1653 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है. तो वहीं, चांदी 0.40 डॉलर की बढ़कर 18.70 डॉलर प्रति औंस पर बिक रहा है.

फिक्की फ़्लो उत्तराखंड, चैप्टर ने स्कूल ऑफ़ एग्रीकल्चर, गुरु रामराय यूनिवर्सिटी, देहरादून के साथ किया करार

0

देहरादून,  फिक्की फ़्लो उत्तराखंड, चैप्टर ने आज श्री गुरु रामराय यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ एग्रीकल्चर के साथ एमओयू साइन किया। इस करार के अंतर्गत फिक्की फ्लो उत्तराखंड, चैप्टर प्रदेश में कृषि क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं को फिक्की द्वारा आधुनिक टेक्नोलॉजी का प्रशिक्षण प्रदान करेगा। जर्मनी , इटली, फ्रांस और यूरोपीय देशो में जो आधुनिक टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके कृषि की जाती है वहां के विशेषज्ञों से जानकारी लेकर फिक्की फ्लो प्रदेश भर की महिलाओं का प्रशिक्षित करेंगे।

इस अवसर पर डॉ. नेहा शर्मा, फिक्की फ़्लो उत्तराखंड चैप्टर की अध्यक्ष ने कहा “हमें बहुत ख़ुशी है कि आज हमारे संस्थान और श्री गुरु रामराय यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ एग्रीकल्चर, देहरादून के साथ एमओयू साइन हुआ। इसके तहत उत्तराखंड की कृषि क्षेत्र से जुडी महिलाओं को फिक्की फ्लो द्वारा कृषि क्षेत्र में विदेशो में अपनायी गयी आधुनिक तकनीकों को श्री गुरु रामराय यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ एग्रीकल्चर, देहरादून के सहयोग से प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिससे की वो कृषि संबंधित तकनीक सीख कर अधिक से अधिक आय प्राप्त कर सके। हमारा संस्थान पहले से ही प्रदेश की महिला उद्यमियों, महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप, को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण और सहयोग प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बना रही है ।“

प्रोफेसर, डॉ० यू यस रावत, वाईस चांसलर, स्कूल ऑफ़ एग्रीकल्चर, गुरु रामराय यूनिवर्सिटी, देहरादून ने बताया ” फिक्की फ्लो प्रदेश में महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए जानी जाती है। इस संस्थान ने अब तक कई प्रकार के प्रशिक्षण, कार्यशालाएं प्रदेश की महिलाओं को स्वरोजगार ,आत्मनिर्भर तथा उन्हें नै तकनीक सीखने के लिए प्रदान की है। हमें इनके साथ कृषि क्षेत्र में एमओयू साइन किया है जो की महिलाओं को विदेशो में प्रयुक्त होने वाली कृषि सम्बंधित आधुनिक तकनीकों से प्रशिक्षित करेगी।“

इस अवसर पर डॉ० दीपक साहनी , रजिस्टार , डॉ० लोकेश गंभीर , डीन, रिसर्च , डॉ० प्रियंका बनकोटी , डीन एग्रीकल्चर साइंसेज, डॉ० मलविका कंडपाल , डॉ० सुनीता सिंह, स्कूल ऑफ़ एग्रीकल्चर, गुरु रामराय यूनिवर्सिटी, देहरादून और अनुराधा मल्ल, सीनियर वाईस चेयरपर्सन, फिक्की फ़्लो उत्तराखंड, चैप्टर भी उपस्थित रहे।

आक्रोशित बेरोजगार : भर्तियां निरस्त करने की सिफारिश से उबाल, निकाली रैली, पुलिस के साथ हुई नोकझोंक

0

देहरादून, प्रदेश में बेरोजगार युवा सरकार के खिलाफ एकजुट होकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, इसी क्रम में सहायक अध्यापक (एलटी) भर्ती में चयनित युवाओं ने सोमवार को नियुक्ति को लेकर सीएम आवास कूच किया। परेड ग्राउंड से शुरू हुई रैली कनक चौक, सुभाष रोड, ग्लोब चौक, राजपुर रोड और दिलाराम चौक होते हुए हाथीबड़कला पहुंची, जहां पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान पुलिस और अभ्यर्थियों में थोड़ी नोकझोंक भी देखने को मिली।

प्रदर्शनकारी युवाओं ने बताया कि वे पांच सितंबर से नियुक्ति की मांग को लेकर 1431 चयनित अभ्यर्थी ननूरखेड़ा स्थित शिक्षा निदेशालय में धरने पर बैठे हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग नौ महीने पहले एलटी का परिणाम घोषित कर चुका है, लेकिन नियुक्ति प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ रही है। एक तरफ स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, दूसरी तरफ सरकार चयनितों को नौकरी नहीं दे रही है। नियुक्ति प्रक्रिया तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान पुलिस के साथ युवाओं की नोकझोंक हुई। सड़क पर ही धरने पर बैठे युवाओं को शाम को पुलिस ने जबरन उठाया। इस दौरान अंकित डंगवाल, हरीश बंगवाल, नवीन कुनियाल, महावीर सिंह, प्रीतम सिंह, विनय जमलोकी आदि मौजूद रहे। आशुलिपिक चयनित युवाओं और एलटी चयनित अभयर्थियों ने सोमवार को परेड ग्राउंड से सीएम आवास कूच किया।
एलटी चयनित अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन में शामिल महिलाओं से बदसलूकी का आरोप लगाया। उनका आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को जबरन उठाकर वाहनों में डाला। महिला अभ्यर्थियों के साथ मारपीट का भी आरोप लगाया। पुलिस के साथ धक्का-मुक्की के बीच एक महिला को चोट भी आई। अभ्यर्थियों का आरोप है कि नियुक्ति की मांग पर सुनवाई की बजाय सरकार उनके आंदोलन को बलपूर्वक दबाना चाहती है। परेड ग्राउंड में सोमवार सुबह नौ बजे से ही युवा एकत्रित होने लगे थे। यहां एलटी और आशुलिपिक भर्ती के चयनित युवा शामिल थे। यहां से जैसे ही युवाओं की रैली सीएम आवास जाने लगी तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पुलिस का कहना था कि सीएम आवास कूच की अनुमति नहीं है। इसे लेकर सीओ नीरज सेमवाल के साथ युवाओं की नोकझोंक हुई। पुलिस के रोकने पर भी युवा आगे बढ़े।

अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने को फिर सड़कों पर उतरा हुजूम, सीबीआई जांच की रखी मांग, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

0

ऋषिकेश, पहाड़ की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच को वनंतरा रिजार्ट जा रही तिरंगा यात्रा को पुलिस ने बैराज पुल पर रोक लिया। यहां पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी बहस हुई। प्रदर्शनकारी वनंतरा रिजार्ट जाने की जिद करने लगे। मामला बढ़ता देख पुलिस ने लाठियां फटकार कर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया। पुलिस करीब 32 लोगों को गिरफ्तार कर लक्ष्मणझूला थाने ले आई। जहां उन्हें निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया। मंगलवार को अंकिता भंडारी के घर से निकली तिरंगा यात्रा तपोवन पहुंची। यहां से मुनिकीरेती, ऋषिकेश बाजार होकर यात्रा कोयलघाटी पहुंची। जहां से आसपास के लोग भी यात्रा में शामिल हुये।

कोयलघाटी तिराहे से छात्र संगठन से जुड़े युवा और राजनैतिक दल के लोग पैदल बैराजपुल को निकल पड़े। बैराज पुल पर पहले से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। दोपहर करीब 12.55 बजे पुलिस ने रैली में शामिल लोगों को बैरियर लगाकर वनंतरा जाने से रोक लिया।

इस दौरान रैली की अगुवाई कर रहे जितेंद्र पाल सिंह पाटी और संयोजक नरेंद्र शर्मा के साथ ही प्रदर्शकारियों की पुलिस के साथ तीखी बहस हुई। जबकि महिला प्रदर्शकारियों ने वनतंरा रिजॉर्ट जाने से रोकने पर चीला शक्ति नहर में कूदने का प्रयास किया। जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। कुछ युवाओं ने भी पुलिस के अवरोध को पार करने का प्रयास किया।
मगर पुलिस बल के आगे उनकी मंशा फेल हो गई। करीब घंटेभर प्रदर्शकारियों और पुलिस के बीच बहस होती रही। इसके बाद पुलिस लाठियां फटकार प्रदर्शकारियों को गिरफ्तार कर वाहनों में बैठाकर लक्ष्मणझूला थाने लाई। जहां पर उनके खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की गई। जिसके बाद उन्हें निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया।

तिरंगा रैली का नेतृत्व कर रहे जितेंद्र पाल सिंह पाटी ने कहा कि अंकिता भंडारी के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली गई है। जब तक अंकिता को न्याय नहीं मिलता उनकी लड़ाई जारी रहेगी। वहीं संयोजक नरेंद्र शर्मा ने कहा की अंकिता मर्डर केस की जांच सीबीआई से कराने को लेकर तिरंगा यात्रा नाम दिया गया।

रैली में यूकेडी, कांग्रेस सहित छात्र संगठन से जुड़े लोग भी शामिल हुए। जिसमें युवा और महिलाओं की भागीदारी रही। प्रदर्शकारियों को लीड करने में कोटद्वार के एएसपी शेखर सुयाल भी मौजूद रहे। वे लगातार लोगों को समझाते नजर आए। प्रदर्शकारियों में कोटद्वार के पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत, एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, प्रमिला रावत, उषा चौहान, स्वराज सेवादल से रमेश जोशी, अंशुल अरोड़ा,हर्ष व्यास, हर्षमणि पेटवाल, आदि शामिल थे।

हडको तथा एमओएचयूए के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

0

नई दिल्ली, हडको ने आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के साथ वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए मुख्या लक्ष्य स्था्पित करने हेतु एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ता‍क्षर किए । इस समझौता ज्ञापन पर  मनोज जोशी, सचिव, एमओएचयूए तथा कामरान रिज़वी, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, हडको ने  सुरेन्द्र कुमार बागड़े, अपर सचिव,एमओएचयूए, एम नागराज, निदेशक (कॉर्पोरेट प्लारनिंग) तथा  डी.गुहन निदेशक (वित्त) हडको की उपस्थिति में इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए ।

आकांक्षी जनपद हरिद्वार में अनुग्रह दृष्टिदान संस्था लगा रही नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर

0

हरिद्वार, अंधेपन का एक मुख्य कारण मोतियाबिंद है जो विश्व स्तर पर अंधेपन के 62 प्रतिशत कारणों के लिए जिम्मेदार है। मोतियाबिंद आमतौर पर 50 वर्ष की आयु के बाद विकसित होता है और वृद्धावस्था में सभी को दोनों आंखों में मोतियाबिंद से पीड़ित होना पड़ता है। एक अनुभवी और योग्य नेत्र सर्जन द्वारा किए जाने वाले अस्पताल में ऑपरेशन के माध्यम से ही मोतियाबिंद को हटाया जा सकता है। ये सुविधाएं गांवों में उपलब्ध नहीं हैं और 72 प्रतिशत भारतीय आबादी गांवों में रहती है। भारतीय जनसंख्या का 9 प्रतिशत वरिष्ठ नागरिकों यानी 60 वर्ष और उससे अधिक के लिए है। इस प्रकार ग्रामीण आबादी में अंधेपन की घटनाएं अधिक प्रचलित हैं।

इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड ने सीएसआर के तहत जिले में 600 मोतियाबिंद ऑपरेशन करने का लक्ष्य रखा है। हरिद्वार एक आकांक्षी जिला है | इसी उद्देश्य को लेकर प्रथम नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का उद्घाटन श्री. अभिजीत रॉय, महाप्रबंधक, ईआईएल, डॉ. भीम राव अम्बेडकर भवन, सेक्टर-1, भेल, हरिद्वार, जहां 314 रोगियों ने भाग लिया और 73 रोगियों को मोतियाबिंद से पीड़ित के रूप में पहचाना गया। रोगियों को चश्मा दिया गया | जिन्हें दृष्टि संबंधी समस्या थी इस दौरान कई मरीजों को दवा भी दी गई।

नेत्र शिविरों के उद्घाटन के दौरान, श्री अभिजीत रॉय, महाप्रबंधक, ईआईएल ने गरीबों और जरूरतमंदों के लाभ के लिए कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी प्रोजेक्ट्स के तहत भारत के विभिन्न हिस्सों में उनकी कंपनी द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया। इस संबंध में सरकार द्वारा शुरू की गई नीति के साथ। भारत की। स्वास्थ्य देखभाल सीएसआर नीति के सबसे महत्वपूर्ण घटकों में से एक है और परिहार्य अंधापन स्वास्थ्य देखभाल का एक अभिन्न अंग है। उन्होंने उल्लेख किया कि इस परियोजना के तहत ईआईएल लगभग 600 मोतियाबिंद ऑपरेशन करेगा, लगभग 1200 चश्मा और 1400 दवाएं वितरित करेगा।
यह परियोजना एक राष्ट्रीय स्तर के एनजीओ अनुग्रह दृष्टिदान द्वारा क्रियान्वित की जा रही है जो पिछले 19 वर्षों से इस क्षेत्र में काम कर रही है और उन्होंने लगभग 70000 मोतियाबिंद ऑपरेशन किए हैं और लगभग 4 लाख चश्मा और दवाएं वितरित की हैं।
राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, धनोरी, जिला में 18 अक्टूबर के लिए दो शिविरों की योजना बनाई गई है। हरिद्वार एवं पंचायत घर, अकौड़ा कला, हरिद्वार। कुछ नेत्र जांच और मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविरों में शामिल हैं, 21 अक्टूबर को पंचायत घर धनपुरा, 28 अक्टूबर को पंचायत घर सुल्तानपुर और 30 अक्टूबर को श्री संतसागर साहिब गुरुद्वारा में शिविर, गौंडाखाटा, हरिद्वार। इन शिविरों के उद्घाटन के दौरान डॉ. उनकी टीम के साथ जौहरी लाल, अध्यक्ष और श्री प्रतीक पाठक, अनुग्रह दृष्टिदान भी उपस्थित रहेंगे।

पंचायत प्रतिनिधियों की जीत को बताया हरिद्वार के विकास के लिये नये अध्याय की शुरूआत

0

हरिद्वार (कुलभूषण) मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को भल्ला इण्टर कॉलेज मैदान में आयोजित जिला पंचायत हरिद्वार के नव-निर्वाचित अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह एवं उपाध्यक्ष श्री अमित कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में सामिल हुए। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जबकि अन्य पंचायत सदस्यगणों को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने छह करोड़ की लागत से मुजाहिदपुर सतीवाला, भगवानपुर हरिद्वार के प्लास्टिक वेस्ट रिसाइकिलिंग प्लाण्ट का लोकार्पण भी किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी नव-निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने हरिद्वार की जनता का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि पंचायत जन-प्रतिनिधियों की यह जीत हरिद्वार जिले में विकास के नए अध्याय की शुरुआत है। मुख्यमंत्री ने सभी निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यो एवं अन्य प्रतिनिधियों से जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि सीधे तौर पर सरकार एवं जनता के बीच में सेतु रुप में कार्य करते हैं तथा विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार हरिद्वार की आदर्श जनपद के रूप में पहचान बनाएगी इसके लिए हरिद्वार में, पर्यटन सुविधाओं के विकास तथा बुनियादी ढांचे एवं रोजगारपरक योजनाओं को संचालित करने पर ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार संपूर्ण देश व विश्व का आध्यात्मिक केंद्र होने के साथ ही यहां के उद्योगों के माध्यम से लाखों लोगों को रोजगार भी मिल रहा है तथा सरकार की यह विकास यात्रा सभी की सामूहिक यात्रा है। उन्होंने कहा सभी पंचायत प्रतिनिधि अपने क्षेत्र के विकास लिये मंथन करेंगे ताकि हरिद्वार एक आदर्श एवं सर्वश्रेष्ठ जनपद बन सके।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड लगातार आगे बढ़़ रहा है। पूरे देश में ट्रांसफार्म, रिफॉर्म एवं परफॉर्म की कार्य संस्कृति देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाएं समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने पर केंद्रित रहती हैं। उन्होंने कहा कि कोविड काल में दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान भारत में चलाया गया। भारत ने इस दौरान पड़ोसी देशों को भी वैक्सीन देने का काम किया तथा 20 करोड़ वैक्सीन विभिन्न देशों को उपलब्ध कराई।

मुख्यमंत्री ने गरीब कल्याण अन्न योजना का उल्लेख करते हुये कहा कि करोड़ों परिवारों को इस योजना के तहत मुफ़्त में राशन वितरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की ओर अग्रसर हैं।

हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल ’निशंक’ ने सभी प्रतिनिधियों के निर्विरोध चुने जाने पर इसे हरिद्वार जिले हेतु ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार जिले की यह ऐतिहासिक जीत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों पर जनता द्वारा लगाई गई मोहर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री धामी संपूर्ण राज्य में विकास की गंगा बहा रहे हैं।कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज ने नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए कहां कि विकास की यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए वे कंधे से कंधा मिलाकर सभी के साथ हमेशा खड़े रहेंगे।

इस अवसर पर हरिद्वार विधायक श्री मदन कौशिक, रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान, रूड़की विधायक श्री प्रदीप बत्रा, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ0 जयपाल सिंह चौहान, जिला महामंत्री श्री विकास तिवारी, पूर्व विधायक- कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन, श्री संजय गुप्ता, श्री सुरेश राठौर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री बीर सिंह बुदियाल, एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अतुल प्रताप ंसिंह सहित बड़ी संख्या में आमजन, जन-प्रतिनिधि तथा सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

कावेरी हॉस्पिटल में 35 साल की महिला का हार्ट ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक पूरा हुआ

0

देहरादून। तमिलनाडु में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में सबसे आगे, कावेरी ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स की एक इकाई, कावेरी हॉस्पिटल चेन्नई में हाइपरट्रॉफिक ऑब्सट्रक्टिव कार्डियोमायोपैथी से वीडियो 35 साल की महिला का हार्ट ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक पूरा किया गया। यह एक ऐसी बीमारी है, जिसमें हृदय की मांसपेशियां मोटी (हाइपरट्रॉफिक) हो जाती हैं और इस तरह हृदय के लिए रक्त परिसंचरण, यानी ब्लड को पंप करना बेहद कठिन हो जाता है।

इस ट्रांसप्लांट के लिए वेल्लोर के सरकारी अस्पताल में एक ब्रेन-डेड मरीज से ऑर्गन प्राप्त किया गया। ज़िंदगी बचाने वाली इस मुहिम के तहत, वेल्लोर जीएच से कावेरी अस्पताल चेन्नई तक एक ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया गया और प्राप्त किए गए ऑर्गन को 1 घंटे 15 मिनट के भीतर सकुशल पहुँचाया गया।

विजयवाड़ा की रहने वाली यह 35 साल की महिला पहले से ही हाइपरट्रॉफिक ऑब्सट्रक्टिव कार्डियोमायोपैथी से पीड़ित थी। चार घंटे तक चली ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा किया गया, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया और हालत में लगातार सुधार होने के बाद उन्हें वहां से बाहर निकाला गया।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व-कप्तान, एम. एस. धोनी, कहते हैं, “अंग दान करना बड़ा ही नेक कार्य है और इससे लोगों की जान बचाई जा सकती है। हालांकि अपनों को खोना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण होता है, लेकिन अंगों को दान करने से लगभग आठ लोगों की जान बचाने में मदद मिल सकती है, और इस तरह कई लोगों को दूसरी ज़िंदगी मिल सकती है। मैं अंग दान करने वाले परिवार का आभार व्यक्त करता हूँ जो इस नेक काम के लिए राजी हो गए।

डॉ. मणिवन्नन सेल्वाराज, मैनेजिंग डायरेक्टर, कावेरी ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स, कहते हैं, “ऑर्गन ट्रांसप्लांट लोगों की जान बचाने वाली प्रक्रिया है, और बहुत से लोगों को हार्ट एवं लंग्स ट्रांसप्लांट की जरूरत होती है। धीरे-धीरे लोगों के बीच अंगदान के बारे में जागरूकता बढ़ रही है और हमने देखा है कि कई परिवार अपने मृत प्रियजनों के अंगदान के लिए आगे आ रहे हैं।

नई ट्रांसप्लांट यूनिट के बारे में बात करते हुए, डॉ. अरविंदन सेल्वाराज, को-फाउंडर एवं एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, कावेरी हॉस्पिटल चेन्नई, ने कहा, “अपने अस्पताल की ट्रांसप्लांट टीम की मदद से हमने हार्ट एवं लंग्स फेल्योर के अंतिम चरण में ज़िंदगी के लिए संघर्ष कर रहे लोगों की जान बचाने में सफलता पाई है।