Monday, May 12, 2025
Home Blog Page 786

केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले पेंशनर्स को दिया खास तोहफा, किया ये बड़ा ऐलान

0

Pension Portal: अगर आप भी पेंशनभोगी (Pensioners) हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने पेंशन पाने वालों की सुविधा के लिए खास पोर्टल लॉन्च किया है. इस खास पोर्टल की मदद से पेंशनभोगी अपनी सभी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. सरकार ने इसकी जानकारी दी है. सरकार ने इसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के सहयोग से बनाया गया है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को इस एकीकृत पोर्टल की शुरुआत की.

पेंशनर्स के लिए बड़ा ऐलान

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के लिए ‘जीवन सुगमता’ सुनिश्चित करने के मकसद से मंगलवार को एक एकीकृत पोर्टल की शुरुआत की. पोर्टल ‘www.ipension.nic.in’ पर पेंशनभोगियों की सभी समस्याओं का निवारण किया जाएगा. दरअसल, इस पोर्टल को लॉन्च करने का मकसद इज ऑफ लिविंग (Ease of Living) है.

मिलेंगी ये सुविधाएं
कार्मिक मंत्रालय ने इसके लिए बयान जारी किया है. कार्मिक राज्य मंत्री सिंह ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साथ मिलकर बनाए पेंशनभोगियों के लिए एकल खिड़की वाले पोर्टल का आगाज किया है. आपको बता दें कि इस पोर्टल पर ‘भविष्य’ का लिंक है, जिसमें सेवानिवृत्ति की बकाया रकम के अलावा ‘केंद्रीकृत पेंशन शिकायत निवारण एवं निगरानी प्रणाली’ की सभी जानकारी मिलेगी. यानी पेंशनर्स को इस पोर्टल पर सभी सुविधा मिलेगी.

एकीकृत पोर्टल पर ‘अभिनव’ का भी लिंक है, जिस पर सेवानिवृत्त हो रहे सरकारी अधिकारी अपने अनुभवों का रिकॉर्ड छोड़ सकते हैं. इस पोर्टल पर पेंशनभोगियों/उनके परिवारों के लिए उठाए जा रहे सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां दी गई हैं.

तीसरा सबसे अच्छा पोर्टल

कार्मिक राज्य मंत्री सिंह ने कहा, ‘पेंशनर्स के लिए ‘भविष्य 9.0’ संस्करण पेंशन का वितरण करने वाले बैंकों के एकीकरण के साथ आज जारी किया जा रहा है. भविष्य को हाल में भारत सरकार के सभी सेवा पोर्टल के बीच तीसरे सबसे अच्छे पोर्टल की उपाधि दी गयी.'(साभार -zeenews)

 

तराई से लेकर पहाड़ों तक समाजवादी पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य किया जायेगा : पोखरियाल

0

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, प्रथम बार हल्द्वानी आगमन दौरे पर समाजवादी पार्टी उत्तराखंड के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शिव शंभू पोखरियाल के द्वारा सभी का धन्यवाद अदा कर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी एवं केंद्रीय नेतृत्व व समाजवादी हल्द्वानी के शुऐब अहमद एवं पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हुए |
श्री पोखरियाल का कहना है कि पार्टी ने मुझे एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य करेंगे तराई से लेकर पहाड़ों तक समाजवादी पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य करेगी ,यह भी जानकारी दी गई है कि वर्ष 2023 में नगर निकाय उसके पश्चात पंचायती चुनाव एवं लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी अपने पूरे दमखम के साथ पार्टी के प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारेगी |

श्री पोखरियाल के द्वारा भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा गया कि विगत पिछले 21 वर्षों से पहाड़ की भोली भाली जनता को केवल बरगलाने का काम किया है प्रदेश में कोई भी विकास कार्य नहीं किए गए हैं प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है , उनके द्वारा उधम सिंह नगर के कुंडा क्षेत्र में हुई घटना को लेकर पोखरियाल का कहना है कि उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद भी पुलिस सादे कपड़ों में ऐसे आती है जैसे कोई अनजान व्यक्ति आता है और एक बेटी को घर में घुसकर गोली मार दी जाती है |
सपा प्रदेश अध्यक्ष पोखरियाल ने इस जघन्य घटना को लेकर कहा हम घोर निंदा करते हैं एवं राष्ट्रपति से निवेदन करते हैं कि इसकी सीबीआई जांच की जाए एवं जो भी इसमें दोषी पाए जाए उसको फांसी की सजा दी जाए वही शंभू पोखरियाल के द्वारा विगत पिछले माह हुई गढ़वाल की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा गया उनके द्वारा भारतीय जनता पार्टी के नेता के पुत्र अंकित आर्य पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि पुलकित आर्य के द्वारा एक बेटी की निर्मम हत्या कर दी जाती है एवं सरकार लीपापोती करते हुए गेस्ट हाउस पर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से बुलडोजर चला दिया जाता है | इस निर्मम हत्या कांड को लेकर पोखरियाल के द्वारा राष्ट्रपति महोदय को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया है कि इस निर्मम हत्या कांड की सीबीआई जांच और दोषियों को फांसी की सजा दी जाए, वहीं उनके द्वारा यह भी कहा गया है कि सरकार के द्वारा पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के रूप में कम से कम ₹1 करोड़ की धनराशि मुआवजे दी जाए, साथ ही नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पोखरियाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत बनाने के लिए एवम समाजवादी संगठन को मजबूत करेंगे |

भाजपा ने घोषित की 62 दावेदारों की पहली सूची, कांग्रेस ने 19 मौजूदा विधायक फिर से मैदान में उतारे

0

शिमला, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने आगामी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए अपने दावेदारों की पहली सूची घोषित कर दी है। भाजपा ने जहां 62 दावेदारों की सूची की घोषणा की है, वहीं कांग्रेस आलाकमान ने 46 सीटों के लिए पार्टी के टिकटों को मंजूरी दे दी है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिराज सीट से, विधायक अनिल शर्मा मंडी से और सतपाल सिंह सत्ती ऊना से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा आलाकमान ने अनुसूचित जनजाति वर्ग के आठ उम्मीदवारों को चुना है, जिसमें केवल तीन सीटें अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं। पार्टी ने महिला उम्मीदवारों को पांच टिकट दिए हैं। अनुशंसित उम्मीदवारों में से लगभग दो-तिहाई स्नातक और स्नातकोत्तर हैं। साथ ही मौजूदा विधायकों को भी बदला गया है।
कांग्रेस नेताओं को टिकट दिया गया है उनमें पार्टी के 19 मौजूदा विधायक शामिल हैं। पहली सूची में पार्टी के टिकट से वंचित एकमात्र मौजूदा पार्टी विधायक किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी हैं। किन्नौर के एकमात्र विधानसभा क्षेत्र के लिए टिकट आवंटन पर रोक है। टिकट आवंटन से कई निर्वाचन क्षेत्रों में नाराजगी है। आदित्य विक्रम सिंह, जिन्होंने 2017 में बंजार विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, को टिकट से वंचित कर दिया गया था। टिकट नहीं मिलने के विरोध में उन्होंने पार्टी छोड़ दी है। इस बार खिमी राम को बंजार से टिकट दिया गया है। शिमला के सात विधानसभा क्षेत्रों के टिकट धारकों में पूर्व मुख्यमंत्री विक्रमादित्य सिंह के बेटे और उनके वफादार शामिल हैं। सात पूर्व कैबिनेट मंत्रियों और तीन महिलाओं को टिकट दिया गया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार शेष 22 विधानसभा क्षेत्रों के लिए जल्द ही टिकटों की घोषणा की जाएगी।

हिमाचल चुनाव कार्यक्रम :

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की। पहाड़ी राज्य, जहां इस समय भाजपा सत्ता में है, में 12 नवंबर को चुनाव होने हैं। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव एक चरण में होंगे। वोटों का मतदान 12 नवंबर को होगा और मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी। हिमाचल प्रदेश की विधान सभा में 68 सदस्य मजबूत हैं। इस बार, चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच दो-तरफा मुकाबला होने की संभावना है, जो 2017 में अपनी हार के बाद सत्ता वापस पाने के लिए तैयार है।

दीपावली के दृष्टिगत देहरादून की यातायात व्यवस्था को सम्भालने के लिए पुलिस महानिदेशक ने अपनाया कड़ा रूख, दिए विशेष निर्देश

0

देहरादून, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने दीपावली पर्व के दृष्टिगत जनपद देहरादून के अधिकारियों के साथ शहर की यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में एक समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि धनतेरस एवं दीपावाली के दौरान शहर में लोगों एवं वाहनों का आगमन बाजार की ओर अधिक रहेगा। इस कारण यातायात प्रभावित होने की संभावना बनी रहेगी। भीड़ को देखते हुए पहले ही अतिरिक्त पार्किंग स्थलों, रूट डायवर्जन आदि की तैयारी कर लें, और आम जन को इसकी समय से सूचना दें ताकि यातायात व्यवस्था बनी रहे और जनता को असुविधा न हो।श्री अशोक कुमार ने बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श करते हुए निम्न निर्देश दिए :

दीपावाली पर्व को लेकर जारी यातायात प्लान की जानकारी आम जन को समय से दे दी जाए। यातायात प्लान का मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए। यातायात व्यवस्था हेतु घुड़सवार पुलिस, सीपीयू यूनिट, क्रेन यूनिट को पूरे अलर्ट मोड पर रखा जाए। कन्ट्रोल रूम में निरीक्षक स्तर के अधिकारी को तैनात किया जाए।

ड्रोन के माध्यम से नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर कार्यवाही तथा यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित की जाए। अपने क्षेत्र की सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी सम्बन्धित थाना/चौकी प्रभारी की भी होगी।

आम जन को पार्किंग एवं रूट की जानकारी देने के लिए PAS (Public Announcement System) टीम भी बनाए जाए। मार्गों पर अस्थायी अतिक्रमण को यथासंभव हटवाएं तथा उक्त सम्बन्ध में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित करने में एनसीसी केडेट्स का भी सहयोग लिया जाए। यातायात का दबाव अत्यधिक होने की स्थिति में यातायात डायवर्ट किया जाए। अलग-अलग प्रेशन प्वाइन्ट्स को चिन्हित कर शिफ्ट में ड्यूटी लगायी जाए।

बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक/निदेशक यातायात- श्री मुख्तार मोहसिन, सुश्री पी0 रेणुका देवी, पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड, श्री दलीप सिंह कुँवर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून, पुलिस अधीक्षक, यातायात- श्री अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक नगर- श्रीमती सरीता डोभाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

 

जनपद में बन रहे साइंस पार्क के निर्माण में तेजी से कार्य करने के लिए जिलाधिकारी ने ली बैठक

अल्मोड़ा, जिलाधिकारी वंदना ने आज राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (एनसीएसएम), उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) तथा ब्रिडकुल के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक की तथा जनपद में बन रहे साइंस पार्क के निर्माण में तेजी से कार्य करने के लिए चर्चा की। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्माण एजेंसी ब्रिडकुल के अधिकारियों को कहा कि इस साइंस पार्क के निर्माण हेतु राज्य स्तर से जो मिसिंग लिंक के माध्यम से वित्तीय सैद्धांतिक मिली है, इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही माह नवंबर तक पूरी करें। उन्होंने कहा कि ब्रिडकुल तथा यूकोस्ट इस संबंध में डीपीआर तथा अन्य मामलों पर संयुक्त बैठक करें तथा आपसी समन्वय बनाकर साइंस पार्क के अवशेष कार्यों को जल्द ही पूरा करें। जिलाधिकारी ने कहा कि साइंस पार्क के संचालन एवं सुरक्षा के लिए आवश्यक कार्मिकों की व्यवस्था कर ली जाए।
बैठक में राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र, दिल्ली के निदेशक एन रामदास अय्यर, राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र के संग्रहालय अध्यक्ष डॉ राजू महरोत्रा, प्रभारी यूकोस्ट डॉ कैलाश नारायण भारद्वाज, प्रयोजन प्रबंधक ब्रिडकुल आकाश दीप भट्ट समेत अन्य उपस्थित रहे।

भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम बोले धामी ईमानदार व प्रभावशाली मुख्यमंत्री

0

देहरादून, भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपेक्षा पर खरे उतरे हैं और यह राज्य के लिए सुखद है। उन्होंने कहा कि धामी जैसे प्रभावशाली मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार प्रधानमंत्री मोदी जी के विजन को साकार करने मे जुटी है और निश्चित रूप से मोदी के सपने के अनुरूप ये दशक उत्तराखंड का होगा।

उन्होंने कहा कि प्रतिनिधियों के क्षेत्र मे प्रवास का उद्देश्य सरकार का कामकाज बेहतर करने तथा संगठन की मजबूती के लिए होता है। जिससे दोनो के आपसी तालमेल से राज्य को विकास की राह पर आगे ले जाया जा सके। पार्टी प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में उन्होने बताया कि पार्टी मे धामी जैसे ईमानदार व प्रभावशाली मुख्यमंत्री हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्धारा 2025 तक उत्तराखंड को देश के श्रेष्ठ राज्य बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए कृतसंकल्प होकर जुटे हैं। जिसके अंतर्गत अपनी समूची वैचारिक व शारीरिक क्षमता का उपयोग करते हुए साथी मंत्रियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर वह इस संकल्प को पूर्ण करने की दिशा में निर्णायक दृष्टि से आगे बढ़ रहे हैं।
इस उद्देश्य को लेकर सरकार के प्रयासों में पार्टी संगठन भी समन्वय स्थापित करते हुए 100 फीसदी शक्ति से सहयोग कर रहा है । उन्होने ज़ोर देते हुए कहा कि हमारी पार्टी सेवा ही संकल्प, सेवा ही जीवन का ध्येय लेकर राष्ट्र प्रथम के भाव से कार्य करती है और राष्ट्र के लिए राज्यों का विकास बेहद अहम है, जिस पर हम प्रदेश में काम कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों के इन प्रवास का उद्देश्य सरकार के बेहतर कामकाज व संगठन की मजबूती में तालमेल बैठाते हुए जनकल्याण के कार्यों पर विचार करना होता है।

इस अवसर पर उन्होने हरिद्धार पंचायत चुनाव में हुई एक तरफा जीत पर खुशी जताते हुए इसे पीएम मोदी के विजन, सीएम धामी के काम और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के नेतृत्व में संगठन की जीत बताया। उन्होने कहा हमारी पार्टी का उद्देश्य देश व समाज की सेवा है, लेकिन सेवा करने के लिए एक राजनैतिक पार्टी होने के नाते चुनाव में जीत भी अतिआवश्यक है लिहाजा हमारा संगठन आगामी निकाय, पंचायत और फिर लोकसभा चुनावों में एक बार पुनः परचम फहराने के लिए कमर कस कर जुट गया है द्य उन्होने विश्वासपूर्वक कहा, हमने पीएम मोदी के चमत्कारिक नेतृत्व व कार्यकर्ताओं की बदौलत प्रदेश में लगातार सरकार वापिसी नहीं होने के मिथक को तोड़ा, सीएम धामी ने 94 फीसदी मत पाकर ऐतिहासिक जीत दर्ज़ की, हमने हरिद्धार में जिला पंचायत अध्यक्ष व सभी ब्लॉक प्रमुखों की सीट निर्विरोध जीता, अब जीत की यही लहर लोकसभा समेत आने वाले सभी चुनावों में भी कायम रहेगी।

मुख्य सचिव उत्तराखंड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी कौशल विकास विभाग की समीक्षा बैठक

0

देहरादून, राज्य के मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में सचिवालय में कौशल विकास विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान, मुख्य सचिव ने कहा कि गुणवत्तायुक्त कौशल विकास रोजगार की दिशा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इसके लिए बच्चों की रूचि के अनुरूप कौशल विकास की। उन्होंने इसके लिए कक्षा 6 से ही बच्चों के स्किल डेवेलपमेंट पर फोकस किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आईटीआई के प्रशिक्षक शुरूआत में अपने आसपास के स्कूलों में दौरे करें, सप्ताह में एक प्रशिक्षण कक्षा का आयोजन किया जाए। बच्चों की रूचि जानने की कोशिश की जाए ताकि उसके अनुरूप बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके।

मुख्य सचिव ने राजकीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में वर्तमान एवं भविष्य की आवश्यकता के अनुसार लगातार कोर्स अपडेट किए जाने एवं मॉडर्न तकनीकों के प्रयोग किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षकों को भी नई तकनीक से लगातार अपडेट रहने की आवश्यकता है, इसके लिए प्रशिक्षकों का भी प्रशिक्षण कराया जाना चाहिए। साथ ही, नए ट्रेड्स को भी शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चे ऑनलाईन किसी भी तकनीक की जानकारी ले सकें इसके लिए एक डिजिटल लाईब्रेरी की व्यवस्था की जाए।

मुख्य सचिव ने कहा कि अपनी योजनाओं में इंडस्ट्रीज को शामिल करते हुए सीधे बच्चों को इंडस्ट्रीज में ही प्रशिक्षण उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की जाए। इसके लिए औद्योगिक संस्थानों से एग्रीमेंट किया जा सकता है। प्रशिक्षण संस्थानों में नए एवं आधुनिक उपकरणों के माध्यम से ट्रेनिंग उपलब्ध करायी जानी चाहिए। इसके लिए आईटीआई लैब का आधुनिकीकरण किया जाए। बैठक के दौरान सचिव कौशल विकास विजय कुमार यादव ने बताया कि प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित किए जाने हेतु 24 आईटीआई का वर्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट के माध्यम से अपग्रेडेशन कार्य चल रहा है। इसके अंतर्गत स्मार्ट क्लासरूम/वर्कशॉप, ग्रीन और स्मार्ट कैंपस सहित इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि 8 आईटीआई को STRIVE (CS) स्कीम के तहत उद्योगों के साथ पार्टनरशिप में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने पर फोकस किया जा रहा है। 22 आईटीआई का नाबार्ड के सहयोग से अपग्रेडेशन किया जा रहा है। इस अवसर पर कौशल विकास विभाग के अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

पीएम मोदी ने लगाई मुहर, जमरानी बांध के निर्माण का रास्ता हुआ साफ, 2027 तक है योजना को पूरा करने का लक्ष्य

0

देहरादून, सीएम धामी की मांग पर पीएम मोदी ने अपनी मुहर लगा दी है। नैनीताल में काठगोदाम से 10 किलोमीटर अपस्ट्रीम में गोला नदी पर प्रस्तावित जमरानी बांध परियोजना के निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है। परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में शामिल किए जाने पर स्वीकृति प्रदान की गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया है। सिंचाई सचिव हरिचंद्र सेमवाल ने बताया कि मंगलवार को केंद्रीय सचिव जल संसाधन की अध्यक्षता एवं नीति आयोग व केंद्रीय जल आयोग के अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक हुई। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक तय किया गया कि परियोजना के धन आवंटन के लिए जल शक्ति मंत्रालय की ओर से वित्त मंत्रालय केंद्र सरकार प्रस्ताव भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के नैनीताल जिले में काठगोदाम से 10 किलोमीटर अपस्ट्रीम में गोला नदी पर जमरानी बांध (150.6 मीटर ऊंचाई) का निर्माण प्रस्तावित है। परियोजना से डेढ़ लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही हल्द्वानी शहर को वर्षभर 42 एमसीएम पेयजल उपलब्ध कराया जा सकेगा।
परियोजना से 63 मिलियन यूनिट का उत्पादन हो सकेगा। सचिव ने कहा कि निवेश की मंजूरी मिलने के बाद जमरानी बांध परियोजना पर शीघ्र पुनर्वास सहित निर्माण कार्यों को शुरू किया जाएगा। 10 जून, 2022 को जल शक्ति मंत्रालय की ओर से जमरानी बांध परियोजना के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत 2584.10 करोड़ रुपये की सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई थी। राज्य को इसमें 10 प्रतिशत अंशदान देना होगा और केंद्र सरकार 90 प्रतिशत धनराशि खर्च करेगी।

परियोजना को वर्ष 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत 57065 हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचाई के साथ-साथ हल्द्वानी शहर को वर्ष 2055 तक 42 एमसीएम पेयजल उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था है। परियोजना से हर साल 63 मिलियन यूनिट बिजली पैदा होगी।

कैबिनेट में आएगी पुनर्वास की नीति :
सचिव सिंचाई के मुताबिक, परियोजना से प्रभावितों के पुनर्वास के लिए शीघ्र ही पुनर्वास नीति कैबिनेट की मंजूरी के लिए रखी जाएगी। पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन अधिनियम 2013 की व्यवस्था के अनुसार प्रभावित ग्रामवासियों का सम्यक रूप से पुनर्वास किया जाएगा।

दीपावली से पूर्व पल्टन बाजार में सड़क निर्माण कार्य कराने पर किया डीएम का आभार व्यक्त

0

देहरादून। पल्टन बाजार के व्यापारी संगठन के प्रतिनिधियों द्वारा पल्टन बाजार में दीपावली से पूर्व सड़क निर्माण कार्य कराने हेतु जिलाधिकारी सोनिका से उनके शिविर कार्यालय में भेंट कर आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी/मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लि0 सोनिका द्वारा स्मार्ट सिटी परियोजना लि0 के अन्तर्गत शहर में संचालित निर्माण कार्यों में तेजी लाने तथा आम जन की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए व्यवस्थित एवं समयबद्धता से कार्य पूर्ण करने के निर्देश कार्यदायी संस्थाओं को दिए गए है। जिलाधिकारी द्वारा पल्टन बाजार क्षेत्रान्तर्गत समय-समय पर किए गए भ्रमण के दौरान पल्टन बाजार में संचालित कार्यों में तेजी लाते हुए दीपावली से पूर्व सड़क को ठीक करने के निर्देश दिए गए। दीपावली से पूर्व पल्टन बाजार की सड़कों को ठीक किए जाने पर व्यापारी संगठनों द्वारा जिलाधिकारी से मिलकर उनका आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी द्वारा जनपद में सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया है जनपद में निर्माण कार्यों से जनमानस को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए तथा सार्वजनिक स्थान व सड़कों पर निर्माण सामग्री न रखी जाए साथ ही निर्माणधीन साइटों पर सामग्री व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।

डिफेंस में एक और बड़ी छलांग, 35 हजार करोड़ का एक्सपोर्ट करेगा भारत

0

नई दिल्ली, भारत ने बीते कुछ सालों में रक्षा क्षेत्र में ऊंची छलांग लगाई है और अब आने वाले सालों में इसमें और इजाफा होने की तैयारी है। भारत की ओर से अफ्रीका समेत दुनिया के कई देशों को 35,000 करोड़ रुपये तक के हथियार और ड्रोन्स आदि बेचे जाने की तैयारी है। डिफेंस एग्जिबिशन से इतर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इन तैयारियों के बारे में जानकारी दी है।

इस प्रदर्शनी में भारत स्वदेश में बने हथियारों, उभरती तकनीकों पर अपनी रिसर्च और स्वार्म ड्रोन्स जैसे उपकरणों की ताकत दुनिया को दिखाएगा। इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मामले में भी भारत ने बड़ी सफलता हासिल की है। अब भारत की कोशिश है कि इन हथियारों और तकनीकों को हिंद महासागर के देशों और अफ्रीकी मुल्कों को निर्यात किया जाए।

इसी कड़ी में भारत की तैयारी है कि 2025 तक यह निर्यात 35,000 करोड़ रुपये तक बढ़ा लिया जाए। अफ्रीकी देशों के अपने समकक्षों से बातचीत में जुटे राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 2025 तक इस बड़े आंकड़े को हासिल किया जाए। बीते साल भी भारत ने 13,000 करोड़ रुपये की रक्षा सामग्री का निर्यात किया था। डिफेंस सेक्रेटरी अजय कुमार ने कहा कि इस साल के एक्सपो में कुल 451 एग्रीमेंट्स पर साइन होने वाले हैं। इनमें प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर शामिल है।
मंगलवार को शुरू हुए एक्सपो से पहले राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत दुनिया के सबसे बड़े हथियार आयातक देश से आगे निकलते हुए टॉप 25 निर्यातकों में शामिल होने में सफलता पाई है।

साइबर ठगों ने महिला और उसकी सहेली को लगाया 67 हजार रुपये का चूना

0

देहरादून, साइबर ठगों ने महिला और उसकी सहेली को 67,700 रुपये का चूना लगा दिया। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्लेमनटाउन थानाध्यक्ष कुलवंत सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी को लेकर हिमानी सामंत ने केस दर्ज कराया। कहा कि उनके मोबाइल पर आर्ठ मई को अनजान नंबर से कॉल आया। उसने खाते में रकम भेजने का झांसा देकर 15,700 रुपये का चूना लगा दिया। वह तत्काल अपनी सहेली के पास गईं। उसने फोन करने वाले से संपर्क किया। आरोप है कि साइबर ठग ने झांसे में लेकर पीड़िता की सहेली से अपने दिए बैंक खाते में 50 हजार रुपये जमा करवा लिए। पीड़िता ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। इसके क्लेमनटाउन थाने पहुंचने पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।