Wednesday, May 21, 2025
Home Blog Page 785

ऑनलाइन मिठाई मंगाने के चक्कर में ठगी का शिकार हुई महिला, गवाएं 2.4 लाख रूपए

0

मुम्बई, दीपावली के दौरान साइबर क्रिमिनल्स भी जमकर सक्रिय नजर आए। यही वजह रही कि मुंबई में 49 साल की एक महिला ऑनलाइन मिठाई मंगाने के चक्कर में ठगी की शिकार हो गई। मामला यह है कि पीड़िता ने दिवाली के मद्देनजर मिठाई खरीदने के लिए ऑनलाइन ऑर्डर किया था और उसके खाते से 2.4 लाख रुपये निकल गए। पीड़िता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद आनन-फानन में जांच शुरू कर दी गई। साथ ही, पीड़िता की कुछ रकम रिकवर भी कर ली गई।

यह है पूरा मामला

मुंबई के अंधेरी इलाके में रहने वाली पूजा शाह (49 वर्ष) ने एक फूड डिलीवरी एप से मिठाई ऑर्डर की थी। इसके लिए वह एक हजार रुपये का पेमेंट कर रही थीं, लेकिन ट्रांजेक्शन पूरी नहीं हो सकी। इसके बाद महिला ने ऑनलाइन ही मिठाई वाले दुकानदार का नंबर ढूंढा। उन्होंने उस नंबर पर कॉल किया तो दूसरी तरफ मौजूद शख्स ने उनका क्रेडिट कार्ड नंबर और ओटीपी मांग लिया।

ओटीपी देते ही लग गया चूना

बताया जा रहा है कि महिला ने जैसे ही ओटीपी दिया उनके क्रेडिट कार्ड से 2,40,310 रुपये साफ हो गए। इसके बाद उन्होंने ओशिवारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने 2,27,205 रुपये दूसरे खातों में ट्रांसफर होने से रोक लिए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर गायों की पूजा कर प्रदेश की सुख- समृद्धि की कामना की

0

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में गायों की पूजा कर उत्तराखंडवासियों की सुख- समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की| इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गाय सनातन संस्कृति के साथ ही समस्त मानव जाति के लिए पूजनीय और आदरणीय है | भारतीय संस्कृति में गाय को सुख, सौभाग्य व समृद्धि प्रदान करने वाली तथा समस्त मनोकामनाएं को पूर्ण करने वाली माना गया है |

प्रदेशवासियों को गोवर्धन पूजा की बधाई एवं शुभकामनाएं देते मुख्यमंत्री धामी ने विशेषकर प्रदेश की युवा पीढ़ी का आह्वान किया है, कि वे अपनी प्रकृति-प्रेमी एवं पर्यावरण हितैषी परंपराओं व संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए आगे आएं| इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी भी उपस्थित रही।

 

पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत बोले- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में नए युग की हुई शुरुआतभाजपा के बद्तमीज़ विधायक बंशीधर भगत पहले कहा-दुर्गा, लक्ष्मी पटाओ..अब बोले- I AM सॉरी - News Network | Delhi NCR | India

उधमसिंह नगर (किच्छा), पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भाजपा व विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री की शपथ लेने के बाद भारत में नए युग की शुरुआत हुई। पीएम की अगुवाई में आज सशक्त विदेश नीति के माध्यम से भारत का विश्व में अपना खोया हुआ सम्मान तेजी से हासिल कर रहा है। विश्व का हर देश भारत की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहा है।कोरोना काल में भारत ने विश्व में मिसाल कायम कर एक साथ दो वैक्सीन बनाने का काम कर बता दिया कि भारत के कदम अब रुकने वाले नहीं है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भगत ने मंगलवार को वरिष्ठ भाजपा नेता कुंदन लाल खुराना के आवास पर पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में उत्तराखंड की डबल इंजन की सरकार में तेजी से राज्य की दिशा बदल रही है।

आल वेदर रोड के माध्यम से चार धाम यात्रा को जोड़ने का असर साफ दिखाई दे रहा है। इस बार रिकार्ड तीर्थ यात्रियों ने उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा कर दर्शन किए। वहीं चीन सीमा तक कनेक्टिविटी से सीमा की सुरक्षा को आसान बना दिया है।मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत राजगार के नए अवसर पैदा हो रहे है। देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक हथियारों से लेकर लड़ाकू विमान विकसित करने का काम भारत में ही किया जा रहा है। नई तकनीक के हथियार विकसित करने का काम भारत में ही किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के उत्तराखंड के साथ विशेष लगाव के कारण छोटे राज्य में दो एम्स की सौगात मिली है। ऋषिकेश में एम्स काम कर रहा है जबकि किच्छा में जल्द इसका निर्माण प्रारंभ होने वाला है। इससे पूर्व उन्होंने वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक रघुवंशी के निधन पर के साथ ही भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह के पिता पूर्व प्रधानाचार्य माधो सिंह की मृत्यु पर उनके निवास पर पहुंच कर शोक व्यक्त किया।

इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता कुंदन लाल खुराना, किशन गोयल, लता सिंह, विवेक राय, सुभाष तनेजा, लवी सहगल, अभिषेक सक्सेना, नीतेश बाला, हर्ष खुराना, प्रशांत खुराना, लाला यादव, जानकी तिवारी, मीरा तिवारी मौजूद थे।

 

गोवर्धन पूजा के दिन गंगोत्री धाम के कपाट विधि विधान पूजा के साथ शीतकालीन के लिए हुए बंदBig breaking :-चारो धामों के कपाट बंद होने की तारीखे घोषित जानिए दिन और मुहूर्त - News Height

उत्तरकाशी, प्रदेश में 26 अक्टूबर से चार धामों के कपाट बंद होने का क्रम शुरू हो गया है। सबसे पहले अन्नकूट पर्व पर 26 अक्टूबर को गंगोत्री धाम के कपाट बंद होंगे। दोपहर 12 बजकर 1 मिनट पर शीतकाल हेतु धाम के कपाट बंद हो जाएंगे। कपाट बंद होने के बाद देश-विदेश के श्रद्धालु मां गंगा के दर्शन उनके शीतकालीन प्रवास मुखीमठ (मुखवा) में कर सकेंगे।
यमुनोत्री धाम के कपाट भैया दूज पर 27 अक्टूबर को दोपहर 12.09 बजे बंद होंगे। यमुना की डोली लेने के लिए खरशाली गांव से शनि महाराज की डोली 27 अक्टूबर की सुबह यमुनोत्री पहुंचेगी। केदारनाथ धाम के कपाट 27 अक्टूबर को प्रात: साढ़े आठ बजे शीतकाल हेतु बंद हो जाएंगे। इसी के साथ पंचकेदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में भगवान केदारनाथ जी की शीतकालीन पूजाये शुरू हो जाएंगी। वही बद्रीनाथ धाम के कपाट अगले महीने 19 नवंबर को शीतकालीन के लिए बंद होंगे।

 

दीपावली के अवसर पर आपदा प्रभावितों को राशन एवं मिठाई भेंट करते काबीना मंत्री गणेश जोशीदीपावली के अवसर पर आपदा प्रभावितों को राशन एवं मिठाई भेंट करते काबीना मंत्री गणेश जोशी।* – Idea for News

देहरादून, दीपावली का पर्व हर्श के साथ हो, प्रत्येक परिवार में खुशी एवं उत्साह हो, इस ध्येय को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सैनिक कल्याण एवं कृषि मंत्री गणेश जोशी ने विलासपुर काड़ली के आपदा प्रभावित परिवारों को दीवाली के अवसर पर मिठाई एवं अन्य उपयोगी वस्तुऐं भेंट की।
अस्वस्थ्य होने के बावजूद भी मंत्री जोशी ने भाजपा नेता वंदना बिश्ट के अनुरोध पर सभी प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उनके साथ खुशियां बांटी। मंत्री ने कहा कि दीवाली का पर्व उनके परिवारों के लिए भी उत्साह एवं खुशियों से भरा हुआ होना चाहिए, जो पिछले दिनों भारी बारिष के कारण अपने घर छोड़ अन्य स्थानों पर रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछली रोज उनकी पुत्री नेहा जोशी द्वारा सरखेत क्षेत्र में प्रभावितों से मुलाकात कर उन्हें दीवाली की मिठाई भेंट की गयी थी।
इस मौके पर आवश्यक राशन सहित मिठाई, जूस, बिस्कुट इत्यादि वितरित किया। इसमें रवि धीमान, अच्छे लाल, लाल बाबू, प्रेम कुमार एवं संत कुमार सहित 07 प्रभावित परिवारों को सामाग्री प्रदान की गयी। इस अवसर पर भाजपा नेता वंदना बिष्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता, मीता सिंह आदि उपस्थित रहे।

राज्य और निगम कर्मचारी डीए बढ़ाने की मांग को लेकर लगातार बना रहे दबाव

0

देहरादून, केंद्र सरकार ने डीए में चार फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा 28 सितंबर कर दी थी। इसके बाद से राज्य और निगम कर्मचारी डीए बढ़ाने की मांग को लेकर लगातार दबाव बनाए हुए हैं। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे ने कहा कि सरकार को डीए बढ़ाने की घोषणा जल्द से जल्द करनी चाहिए ताकि कर्मचारियों को समय पर लाभ मिल सके।

डीए की घोषणा में देरी करने पर सरकार के ऊपर एरियर भुगतान का भार बढ़ेगा। ऐसे में बेहतर है कि जल्द घोषणा की जाए। राज्य निगम कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश राणाकोटी ने कहा कि इस बार डीए की घोषणा का लाभ राज्य कर्मचारियों के साथ ही निगम कर्मचारियों को भी दिया जाए। निगम कर्मचारियों को डीए का लाभ लेने के लिए हर बार लड़ाई लड़नी पड़ती है। उन्होंने कहा कि संगठन की सरकार से मांग है कि जिन निगमों ने अभी तक पुराने डीए का भुगतान नहीं किया है, उन पर भी शासन स्तर से दबाव बनाया जाए ताकि कर्मचारियों को उनका हक समय पर मिले।

बिजली उपनल कर्मचारियों ने भी मांगा डीए का लाभ
ऊर्जा निगम में कार्यरत उपनल कर्मचारियों ने भी साल में दो बार बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ नियमित रूप से देने की मांग की। विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष विनोद कवि ने कहा कि ऊर्जा निगम में स्वयं सहायता समूह के कर्मचारियों को नियमित रूप से साल में दोबारा महंगाई भत्ते का लाभ दिया जाता है। उपनल कर्मचारियों को ये लाभ नहीं दिया जाता। उन्होंने मांग की कि उपनल कर्मचारियों को भी यह लाभ सुनिश्चित कराया जाए।

न्याय संघर्ष समिति का धरना 14वें दिन भी जारी, अंकिता को दीप जलाकर दी श्रद्धांजलि

0

ॠषिकेश, युवा न्याय संघर्ष समिति का धरना 14वें दिन भी अंकिता को याद कर दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी व हत्याकांड में छुपे वीआईपी के नामों को उजागर करने व विधानसभा भर्ती घोटाले के मुख्य दोषी प्रेमचन्द अग्रवाल सहित अन्य लोगों पर कार्रवाई की मांग जारी रखते हुए धरना जारी रहा।

धरने में संयोजक मंडल एवं तमाम सदस्य गणों ने धरने को तेज करने की बात की। धरने पर समर्थन देने पहुँचे वरिष्ठ अधिवक्ता शीशराम कंसवाल ने कहा कि कहीं भी अन्याय होना और उस अन्याय को सहन करना या चुप रहना भी जुर्म है हमें हर अन्याय व जुर्म के खिलाफ आपस में एक जुट होकर संघर्ष करना चाहिये ताकि हम सरकार को झुका सके ।

संयोजक मण्डल के जितेन्द्र पाल पाठी व उषा चौहान ने कहा कि सरकार हमारे द्वारा चलाये जा रहे शांति पूर्वक धरने को नज़र अंदाज़ कर रही है, इसलिये हमें अब धरने की रणनीति बदलनी पड़ेगी और हमें आंदोलन को तेज गति देनी पड़ेगी इसके लिये हमें क्रमिक अनशन शुरू करना पड़ेगा ताकि सरकार की नींद खुले और वह न्याय करने का काम करे ।
धरने को अब क्रमिक अनशन में बदलने की मांग युवा न्याय संघर्ष समिति में जोर पकड़ती दिखी। इस अवसर पर न्याय समिति के मीडिया प्रभारी संजय सिलस्वाल ने प्रस्ताव रखा कि हमें धरने को क्रमिक अनशन में बदलना चाहिए तो सबने एक सुर में क्रमिक अनशन के लिये हामी भरी । जल्द ही धरने को क्रमिक अनशन में बदला जायेगा ।

धरने में धरने में उषा चौहान, जितेन्द्र पाल पाठी, जयेंद्र रमोला, प्रवीण जाटव, राहुल जखमोला, रामेश्वरी चौहान, जया डोभाल, गुड्डी डबराल, भगवती चमोली, स्वरूपी देवी, विमला, रविन्द्र कोर, राकेश कठेत, विनोद रतूड़ी, उमा डोबरारी, राम कंसवाल, उमेद सिंह नेगी, धर्म सिंह पंवार, सूरवीर सिंह चौहान, मदन सिंह राणा, एल पी रतूड़ी, संगीता चौहान, गुलाब सिंह रावत, विक्रम भंडारी, हरि सिंह नेगी, विमला बहुगुणा, जुगल किशोर बहुगुणा, संगीता उनियाल, संजय सिलस्वाल, जितार सिंह बिष्ट, युद्धवीर सिंह नेगी, हरि राम वर्मा, मोहन भंडारी, वीरेंद्र कुमार, प्रवीण असवाल, विजय सिंह, काजल, नीलम अनीता असवाल, सुरोजना, मनु रावत राजेंद्र गुसाईं, बी पी भारद्वाज, अाशुतोष डंगवाल आदि मौजूद रहे।

विशन गांव के पास दो नेपाली मजदूरों पर भालू का हमला

0

टिहरी, जनपद के बालगंगा रेंज स्थित विनयखाल सेक्टर के विशन गांव में बुधवार सुबह 7 बजे दो नेपाली मजदूरों पर भालू ने हमला कर घायल कर दिया।
घायल दुर्गा मगर और प्रसाद बोहरा ने बताया कि सुबह विशन गांव में सड़क से गांव के ऊपर मंदिर पर सामान ले कर जा रहे थे तभी अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया जिस कारण दोनों घायल हो गए। वहीं जब हमले की सूचना वन विभाग के दरोगा रामशरण उनियाल को मिली तो उन्होंने तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में भर्ती कराया और दोनो घायलों को नियमों के अनुसार मुआवजा देने की बात कही, वन दरोगा रामशरण उनियाल ने बताया कि अभी भी गांव में झाड़ियां बहुत है जिस कारण जंगली जानवरों के दहशत का साया बना है। उन्होंने ग्रामीणों से अपने आसपास की झाड़ियों को साफ करने का अनुरोध भी किया। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर के सर्जन डॉ. राजकुमार सराफ ने बताया कि दुर्गा मगर के हाथ की हड्डी पर अधिक चोट लगने से उचित उपचार के लिए जिला अस्पताल बोराड़ी भेज दिया गया है जबकि प्रसाद बोहरा को उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

पवित्र छड़ी नगर में भ्रमण के पश्चात नैना देवी मंदिर पहुंची

0

हरिद्वार  (कुलभूषण )। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी नैनीताल स्थित माता नैना देवी के दर्शनों के लिए पहुंची। नैनीताल पहुंचने पर तहसीलदार नवाजिश ,नायब तहसीलदार नंदन सिंह नेगी, पटवारी अमित शाह, पटवारी सुरेश सेमवाल कोतवाल प्रताप सिंह,सीओ विभा दीक्षित ने प्रशासन की ओर से पवित्र छड़ी का स्वागत किया। पवित्र छड़ी नगर में भ्रमण के पश्चात नैना देवी मंदिर पहुंची भ्रमण के दौरान भारी संख्या में स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ पर्यटकों ने भी छड़ी का स्वागत कर संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया। नैना देवी मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात  रात्रि विश्राम के लिए छड़ी गोठिया स्थित पायलट बाबा के आश्रम पहुंची, मंगलवार को प्रातः पवित्र छड़ी को आश्रम के संचालक श्रीमहंत सिद्धार्थ गिरि एवं श्री महंत मंगलगिरी ने छड़ी की पूजा अर्चना कर पूर्णागिरि माता के दर्शनों के लिए रवाना किया । छड़ी के प्रमुख श्री महंत प्रेम गिरि महाराज के नेतृत्व में श्रीमहंत शिवदत्त गिरी, श्री महंत बिशंबर भारती ,थानापति राजगरी, महंत राजेंद्र गिरी ,महंत मीठा गिरी ,महंत केशवगिरी ,महंत आदित्य गिरि ,महंत केशवगिरी, महंत पशुपति गिरी ,तूफान गिरि ,महंत रतन गिरी, महंत पुजारी वशिष्ट गिरी, महंत कुश पुरी आदि साधुओं के जत्थे के साथ पवित्र छड़ी टनकपुर पहुँची। टनक पुर पहुंचने पर एसडीएम हिमांशु कपलथिया, तहसीलदार पिंकी आर्य, अमित जोशी ने प्रशासन की ओर से छड़ी का स्वागत किया और नगर भ्रमण कराते हुए माता पूर्णागिरि के दर्शनों हेतु मंदिर पहुंचे ।ज्ञात रहे माता पूर्णागिरि पौराणिक सिद्ध पीठ है जहां माता सती की नाभि गिरी थी पूर्णागिरि माता जूना अखाड़े की इष्ट देवी हैं पूर्णागिरि माता मंदिर पहुंचने पर मंदिर समिति के अध्यक्ष भुवन चंद्र पांडे सचिन गिरीश पांडे तथा तथा तीर्थ पुरोहितों ने पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना की वह गर्भगृह में प्रवेश कराकर पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना कर माता का आशीर्वाद प्रदान कर आया पवित्र छड़ी उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्र पिथौरागढ़ के लिए रवाना होगी इस दौरान पवित्र छड़ी के धारचूला नारायण आश्रम पाताल पाताल भुवनेश्वर हॉट काली हंस ईश्वर महादेव जलेश्वर महादेव,गोलज्यू  ,हिंगलाज देवी आदि के  दर्शनों के लिए प्रस्थान करेगी।

ऋषिकेश नीर गड्डू के समीप खाई में गिरने से राजस्थान निवासी एक युवक की हुई मौत

0

ऋषिकेश, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नीर गड्डू के समीप खाई में गिरने से राजस्थान निवासी एक युवक की मौत हो गई। यह युवक अपने एक अन्य दोस्त के साथ नीर गड्डू वाटरफाल में ग्रहण के दौरान सूर्यास्त देखने आए थे। पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से खाई में गिरे युवक को बाहर निकाला। जिसे राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की स्वजन को सूचित कर दिया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि बदरीनाथ हाईवे पर मुख्य मार्ग से नीर गड्डू की ओर और करीब दो किलोमीटर आगे मंगलवार की शाम करीब छह बजे यह दुर्घटना हुई। उन्होंने बताया कि 25 वर्षीय पलाश जोशी पुत्र पूरन जोशी निवासी कुम्हारवाडा, नाथद्वारा,जिला राजस्मंद राजस्थान अपने दोस्त ऋषि पुत्र राजेश निवासी एडिलेड आस्ट्रेलिया के साथ यहां घूमने आया था। मंगलवार को सूर्य ग्रहण के रोज यह दोनों नीर गड्डू वाटरफाल की पहाड़ी पर सूर्यास्त देखने गए थे। वापस लौटते वक्त अचानक स्कूटी फिसल गई। स्कूटी को ऋषि चला रहा था, स्कूटी फिसलने से दोनों खाई किनारे सड़क पर नीचे गिर गए।

पलाश को चक्कर आया और वह खाई में गिर गया

थोड़ी देर बाद खाई के किनारे पलाश को चक्कर आया और वह खाई में गिर गया। सूचना पाकर तपोवन पुलिस चौकी से उप निरीक्षक आशीष शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मदद के लिए एसडीआरएफ को बुलाया गया। एसडीआरएफ की टीम ने घायल पलाश को खाई से बाहर निकाला। रात्रि करीब साढ़े आठ बजे 108 सेवा की मदद से उसे राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि पलाश जोशी उदयपुर राजस्थान में एक प्राइवेट कंपनी में एकाउंट अधिकारी था।

 

दीपावली की रात लापता हुई बच्ची, अभी तक कोई सुराग नहीं, मां ने लगाई पुलिस से गुहार

हल्द्वानी, नैनीताल जनपद के वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के अंतरगत आने वाले हवाहर नगर से दीपावली की रात 9 बजे जब लोग अपने घरों को दीपों से रोशन कर रहे थे ऐसे में यहां रहने वाले एक परिवार की 12 वर्षीय बेटी घर से अचानक लापता हो गई।
लापता बालिका की मां ने सभी जगहों पर अपनी बेटी की तलाश करने के बाद आखिर पुलिस के दरबार में अपनी बेटी को तलाश करने की अर्जी लगाई है।
मामला वार्ड नंबर 15 के जवाहर नगर का है। यहां रहने वाले एक परिवार की 12 वर्षीय बेटी रात नौ बजे अचानक घर से लापता हो गई। माता-पिता ने उसकी काफी तलाश की लेकिन वह कहीं नहीें मिली। अंततः कल रात परेशान मां ने वनभूलपुरा पुलिस थाने में अर्जी लगाकर अपनी लापता बेटी की तलाश करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने लापता बच्ची की गुमशुदगी दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट आज शीतकाल के लिए होंगे बंद, जानिए कपाट बंद होने का समय

0

उत्तरकाशी, विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट पर्व पर बुधवार की दोपहर 12: 01 बजे बंद होंगे। कपाट बंद होने के बाद देश-विदेश के श्रद्धालु मां गंगा के दर्शन उनके शीतकालीन प्रवास मुखीमठ (मुखवा) में कर सकेंगे। यमुनोत्री धाम के कपाट भैया दूज पर 27 अक्टूबर को दोपहर 12: 09 बजे बंद होंगे। यमुना की डोली लेने के लिए खरशाली गांव से शनि महाराज की डोली 27 अक्टूबर की सुबह यमुनोत्री पहुंचेगी। शीतकाल में यमुना के दर्शन खरशाली स्थित यमुना मंदिर में होंगे। उधर, द्वादश ज्योर्तिलिंगों में शामिल भगवान केदारनाथ के कपाट 27 अक्टूबर यानी भैयादूज पर्व पर सुबह साढ़े आठ बजे वैदिक मंत्रोच्चार एवं पौराणिक परंपराओं के साथ विधिविधान से शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। कपाट बंद होने के बाद भगवान की पंचमुखी उत्सव डोली रात्रि विश्राम के लिए प्रथम पड़ाव फाटा, 28 अक्टूबर को भोले बाबा की उत्सव डोली रात्रि विश्राम के लिए विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी तथा 29 अक्टूबर को पंचगद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचेगी। शीतकाल के छह माह तक यहीं पर भगवान केदारनाथ की शीतकालीन पूजाएं व भक्त दर्शन कर सकेंगे।

केदारनाथ में अब तक 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

वहीं, गौरीकुंड स्थित मां गौरा माई के कपाट भी इसी दिन शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। कपाट बंद करने को लेकर मंदिर समिति ने तैयारी शुरू कर दी है।केदारनाथ में अब तक 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए, जबकि गंगोत्री धाम में इस सीजन में 6.12 लाख, जबकि यमुनोत्री धाम में 4.78 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं, जोकि रिकार्ड है।गंगोत्री धाम में कपाट बंद होने की पूरी तैयारी हो चुकी है। सभी तीर्थ पुरोहित भी गंगोत्री धाम पहुंच चुके हैं। गंगोत्री धाम में अधिकांश व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान शीतकाल के लिए बंद कर दिए हैं।
गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि अन्नकूट पर्व पर बुधवार की सुबह 10: 15 बजे मां गंगा के मुकुट को उतारा गया। उसके बाद निर्वाण दर्शन किए गए। वेद मंत्रों के साथ मां की मूर्ति का महाभिषेक किया गया। उसके बाद 12: 01 बजे अमृत बेला पर कपाट बंद किए जाएंगे, जिसके बाद डोली मुखवा के लिए प्रस्थान करेगी। डोली रात्रि निवास चंडेश्वरी देवी मंदिर (मार्कंडेय मंदिर) में प्रवास करेगी। 27 अक्टूबर को गंगा की डोली मुखवा के लिए पहुंचेगी। यमुनोत्री मंदिर समिति के उपाध्यक्ष राजस्वरूप उनियाल ने बताया कि 27 अक्टूबर को भैया दूज पर दोपहर 12:09 बजे यमुनोत्री धाम के कपाट बंद किए जाएंगे।

गुलदार की दहशत, डरे सहमे हैं लोग, वन विभाग की टीम ने चलाया रेसक्यू आपरेशन

0

देहरादून, जनपद के बालावाला, शमशेरगढ़ और उसके आसपास के क्षेत्र में गुलदार ने लोगों की नींद उड़ा रखी है। गुलदार के डर से लोग अंधेरा होते ही घरों में दुबक रहे हैं। पिछले दो दिन से वन विभाग की टीमें सर्च और रेसक्यू आपरेशन चला रही हैं, लेकिन गुलदार नहीं पकड़ा जा सका।

रेंजर राकेश नेगी ने बताया कि दिवाली की रात करीब सात बजे लोगों ने बालावाला बिष्ट कॉलोनी में गुलदार दिखने की सूचना दी। इसके बाद फारेस्टर सरकार सिंह, मदन सिंह और अरशद खान सहित रेस्क्यू टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। जहां लोगों ने गुलदार देखा था, वहां रातभर तक सर्च किया गया। वनकर्मी जान जोखिम में डालकर टार्च और मोबाइल की रोशनी की मदद से आसपास सर्च ऑपरेशन चलाते रहे, लेकिन गुलदार का पता नहीं चला।
जिला कांग्रेस कमेटी परवादून के उपाध्यक्ष और पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बालावाला धनवीर सिंह राणा ने बताया कि पिछले कई दिनों से बालावाला, नथुवावाला, मियांवाला, तुनवाला, नकरौंदा आदि स्थानों पर गुलदार की दहशत है। रात बिष्ट कॉलोनी के बाद शमशेरगढ़ में गुलदार दिखा। सूचना के बाद वन विभाग की टीम तुरंत वहां पहुंची। वहां भी सुबह तक कई जगह तलाशा गया, लेकिन गुलदार नहीं मिला। धनवीर राणा के अनुसार होते ही लोग घरों में दुबक रहे हैं। दिवाली की रात भी लोग घरों में ही रहे।

उच्च, मध्यम श्रेणी के उत्पादों की मांग से बढ़ी त्योहारी सीजन की बिक्री

0

नयी दिल्ली।  बढ़ती महंगाई के बीच इस त्योहारी सीजन में उच्च और मध्यम श्रेणी के उत्पादों की मांग से टिकाऊ उपभोक्ता सामान और रोजमर्रा के इस्तेमाल (एफएमसीजी) के सामान की बिक्री बढ़ी है। उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स एवं उपकरण विनिर्माता संघ (सिएमा) ने यह जानकारी दी।
उद्योग संगठन ने कहा कि इस क्षेत्र में मात्रा के हिसाब से बिक्री 20 प्रतिशत और मूल्य के लिहाज से 30 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ने का अनुमान है।
सिएमा के अध्यक्ष एरिक ब्रेगेंजा ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘इस त्योहारी सीजन में कुल मिलाकर उच्च और मध्यम श्रेणी के उत्पादों की बिक्री ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इस खंड में मात्रा के हिसाब से कम से कम 30 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। वहीं इस दौरान इसमें मूल्य के लिहाज से इसमें 40 से 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले तीन दिन इन श्रेणी के उत्पादों के लिए बहुत अच्छे रहे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, इस त्योहारी सत्र में प्रवेश स्तर के उत्पादों की बिक्री में 10-15 प्रतिशत की गिरावट आई है।’’
उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं द्वारा अधिक महंगे उत्पाद खरीदने और ग्रामीण बाजार में दबाव से मुख्य रूप से प्रवेश स्तर के उत्पादों की मांग घटी है।
पैनासोनिक मार्केटिंग इंडिया के प्रबंध निदेशक फुमियासु फूजिमोरी ने कहा कि उपभोक्ता उपकरणों की प्रीमियम श्रृंखला चाहते हैं। कंपनी को इस त्योहारी सीजन में स्मार्ट एसी, बड़े स्क्रीन वाले टीवी और घरेलू उपकरणों की श्रेणी में दो अंकीय वृद्धि की उम्मीद है।
एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजीव मेहता ने कहा कि पिछली तिमाही (अप्रैल-जून) की तुलना में सितंबर तिमाही में बिक्री अधिक रही है। वहीं बाजार में अन्य की तुलना में प्रीमियम ब्रांड की मांग अधिक देखी गई है।