Saturday, May 17, 2025
Home Blog Page 736

भाई की शादी में पहुंची अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, हल्दी की रस्म में हिस्सा लिया, सिद्धबली मंदिर के किये दर्शन

0

कोटद्वार, उत्तराखंड़ की रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। पागलपंती, सिंह साहब द ग्रेट और हेट स्टोरी-4 जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकीं उर्वशी रौतेला अपने भाई की शादी में शिरकत करने के लिए कोटद्वार पहुंची हुई है, जयहरीखाल में अपनी बुआ के बेटे की शादी में आई उर्वशी ने हल्दी की रस्म में हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होंने सिद्धबली मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान वो येलो कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। उर्वशी के गांव आने की खबर पाते ही उन्हें देखने के लिए फैंस की भीड़ जुट गई थी। अभिनेत्री ने भी फैंस को निराश नहीं किया और उनके साथ खूब फोटो खिंचवाई। इस दौरान उर्वशी की माता मीरा रौतेला और पिता मनवर सिंह भी मौजूद रहे। अभिनेत्री उवर्शी रौतेला ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2013 में बॉलीवुड फिल्म सिंह साहब द ग्रेट से की थी, लेकिन वो दक्षिण भारतीय फिल्मों समेत कई बड़े प्रोजेक्ट्स में भी नजर आ चुकी हैं।

अभिनेत्री उर्वशी दक्षिण भारतीय फिल्मों के कई प्रोजेक्ट में भी अभिनय कर रही हैं। वो मशहूर अभिनेता राम पोथिनेनी की फिल्म इंस्पेक्टर अविनाश में उनकी पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी। मीडिया से बातचीत करते हुए उर्वशी ने बताया कि उन्होंने कई दक्षिण भारतीय फिल्में साइन की हैं। निर्देशक सुशी गणेशन निर्देशित सूरज प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म दिल है ग्रे में वह विनीत सिंह व अक्षय ओबेरी के साथ दिखाई देंगी। इसके अलावा उन्होंने मोहन भारद्वाज निर्देशित फिल्म काला गुलाब साइन की है। यह फिल्म हिंदी और तेलुगू भाषाओं में बनाई जा रही है। बता दें कि हाल में उर्वशी रौतेला फिल्म वॉल्टेयर वीरैया के गाने बॉस पार्टी में नजर आई थीं। इसमें उनके साथ अभिनेता चिरंजीवी भी थे। 22 नवंबर को रिलीज हुए इस गाने को दो करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं। मेगास्टार चिंरजीवी और निर्देशक बॉबी कोल्ली की फिल्म वॉल्टेयर वीरैया अगले साल रिलीज होगी।Urvashi Rautela: भाई की शादी में उत्तराखंड में अपने गांव पहुंची उर्वशी, इस  लुक में आईं नजर... - Pahadi Khabarnama पहाड़ी खबरनामा

कांतारा में गाने वराह रूपम की हुई वापसी, बैन हटने के बाद दर्शकों ने जताई खुशी

0

मुम्बई, ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद कुछ समय पहले ही ओटीटी पर रिलीज हुई है। हालांकि, दर्शक फिल्म में इसका गाना वराह रूपम न होने की वजह से थोड़े असंतुष्ट थे। दर्शकों के लिए अब खुशी का मौका है। कोर्ट ने वराह रूपम से बैन हटा लिया है और गाना फिल्म में वापस शामिल कर दिया गया है। इसे लेकर फिल्म के निर्माताओं के साथ-साथ दर्शक भी बेहद खुश हैं।

अक्टूबर में कोझिकोड की अदालत ने वराह रूपम को सिनेमाघरों समेत सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से हटाने का आदेश दिया था। केरल के बैंड थाइकुडम ब्रिज ने फिल्म के खिलाफ कॉपिराइट उल्लंघन का मामला दर्ज किया था। बैंड के मुताबिक वराह रूपम और उनके गाने नवरसम में काफी समानता है। बैंड का गाना नवरसम 2015 में रिलीज हुआ था। इसपर निर्माताओं ने दलील दी थी कि दोनों गाने एक ही राग के हैं इसलिए समान लगते हैं।

ऋषभ शेट्टी ने ट्विटर पर गाने की वापसी को लेकर खुशी जाहिर की। सिर्फ निर्माता ही नहीं, दर्शक भी इसकी वापसी से खुश हैं। कुछ दर्शकों का तो यहां तक मानना है कि यह गाना ही फिल्म की आत्मा है। इसके बिना फिल्म अधूरी है। एक यूजर ने लिखा, यह गाना किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। वहीं, एक अन्य प्रशंसक ने लिखा कि इस गाने को सुनकर उनके रोंगटे खड़े हो गए।

कांतारा दर्शकों के साथ क्रिटिक्स को भी काफी पसंद आई थी। फिल्म को दुनियाभर में बड़ी संख्या में दर्शक मिले थे। फिल्म ने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। इसी के साथ कांतारा केजीएफ: चैप्टर 2 के बाद यह आंकड़ा छूने वाली दूसरी कन्नड़ फिल्म बन गई। कमाई के मामले में कर्नाटक में केजीएफ: चैप्टर 2 को पीछे छोड़ दिया। कर्नाटक में फिल्म ने करीब 168 करोड़ रुपये की कमाई की।

यह फिल्म कन्नड़ में 30 सितंबर को रिलीज हुई थी। इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में 14 अक्टूबर को रिलीज किया गया था। कांतारा का प्लॉट 1847 पर आधारित है। फिल्म मानव और प्रकृति के टकराव की कहानी है। फिल्म में कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों का एक काल्पनिक गांव दिखाया गया है। फिल्म में ऋषभ शेट्टी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। यह फिल्म आईएमडीबी पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाली भारतीय फिल्मों में से एक है।

बीपीसीएल के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह भारत की शीर्ष तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी ओएनजीसी के नए अध्यक्ष होंगे

0

नई दिल्ली, देश की प्रमुख तेल शोधन एवं विपणन कंपनी बीपीसीएल के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह भारत की शीर्ष तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी ओएनजीसी के नए अध्यक्ष होंगे।

सूत्रों के मुताबिक 27 अगस्त को छह उम्मीदवारों के साक्षात्कार के बाद तेल मंत्रालय द्वारा गठित एक चयन समिति ने अरुण कुमार सिंह को इस पद के लिये उपयुक्त पाया, जिसके बाद उनका इस प्रमुख पद पर नियुक्ति का रास्ता लगभग साफ हो गया था। श्री सिंह बीपीसीएल से 30 साल की आयु में सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्त के बाद 27 अगस्त के साक्षात्कार से पहले ही पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) के प्रमुख के लिए चुने गए थे।

ओएनजीसी के नये मुखिया अरुण कुमार सिंह के पास तेल एवं गैस उद्योग का 37 साल से अधिक का अनुभव है। वह बीपीसीएल और गेल (इंडिया) लि. के शहर गैस संयुक्त उद्यम इंद्रप्रस्थ गैस लि. के चेयरमैन भी रह चुके हैं। इसके अलावा वह बीपीसीएल की अनुषंगी भारत गैस रिसोर्सेज के निदेशक मंडल में भी रहे हैं।

अरुण कुमार सिंह ने अक्टूबर 2021 में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि.(बीपीसीएल) के नये चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला था।

भारत-नेपाल सीमा समन्वय समिति की बैठक : काली नदी पर चल रहे तटबंध निर्माण कार्य को लेकर हुई चर्चा

0

धारचूला(पिथौरागढ़), भारत-नेपाल सीमा समन्वय समिति की बैठक जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में धारचूला स्थित एनएचपीसी गेस्ट हाउस में आयोजित हुई, बैठक में भारत एवं नेपाल देश के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे जिनके द्वारा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई |
बैठक में धारचूला में काली नदी पर भारत देश की ओर से चल रहे तटबंध निर्माण कार्य को लेकर चर्चा हुई | नेपाल देश के अधिकारियों को जानकारी देते हुए जिलाधिकारी रीना जोशी ने नेपाल देश के अधिकारियों से कहा कि काली नदी पर तटबंध निर्माण कार्य माह जनवरी 2022 से चल रहा है और हम उसी कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं, यदि तटबंध निर्माण से नेपाल देश की सीमा क्षेत्र को कोई नुकसान की संभावना है तो वह अवगत कराएं ताकि उसका समाधान निकाला जा सके, इस पर नेपाल देश के अधिकारियों द्वारा तटबन्ध निर्माण क्षेत्र में काली नदी के बीच में पड़े मलबे को हटाए जाने की बात कही गई ताकि नदी चैनेलाइज हो जाए और मानसून सीजन में नदी का तेज बहाव नेपाल सीमा से जुड़े ग्रामों को नुकसान न पहुंचाएं |
इस पर तटबंध निर्माण कर रहे भारत देश के अधिकारियों द्वारा कहा गया कि तटबंध निर्माण क्षेत्र में काली नदी से मलबा हटाने का कार्य तटबंध निर्माण के साथ-साथ किया जा रहा है | वहीं जिलाधिकारी रीना जोशी ने कहा कि भारत की ओर से तटबंध निर्माण कर रहे अधिकारियों द्वारा अगले 10 दिनों तक नियमित रूप से नदी से मलबा हटाने का कार्य किया जाएगा, किन्तु जिलाधिकारी द्वारा अपेक्षा की गई कि नेपाल देश की ओर से भी घटगांड़ क्षेत्र में काली नदी से मलबा हटाया जाए ताकि भारत के अधिकारियों को तटबंध निर्माण में सुविधा रहे और तटबंध निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया जा सके! नेपाल देश के अधिकारियों द्वारा भी नेपाल देश की सीमा पर काली नदी से मलबा हटाने पर सहमति जताई गई, उन्होंने कहा कि नेपाल देश की ओर से भी काली नदी पर पर तटबंध और मलबा हटाने का कार्य अगले 10 दिनों बाद प्रारंभ कर दिया जाएगा, इस हेतु नेपाल देश की ओर से टेंडर प्रक्रिया कर ली गई है |
बैठक में 10 दिन बाद पुनः नेपाल और भारत देश के अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित किए जाने पर भी सहमति बनी ताकि इन विषयों पर पुनः चर्चा हो सके |
वहीं बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी कि भारत और नेपाल देश के इंजीनियरों की संयुक्त टीम गठित की जाएगी जो तटबंध निर्माण कार्य का निरीक्षण करेगी ताकि निर्माण कार्य से दोनों देशों के सीमा क्षेत्र को कोई क्षति न पहुंचे, वहीं जिलाधिकारी रीना जोशी द्वारा कुछ दिन पूर्व पथराव की घटना को लेकर अराजक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की बात नेपाल देश के अधिकारियों से कही गई, जिस पर नेपाल देश के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि अराजक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी तथा इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने दी जायेगी |
बैठक में नेपाल देश से सीडीओ दीर्घ राज उपाध्याय, एसपी डम्बर बिष्ट, डीएसपी तर्क राज पाण्डेय, भारत देश से एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह, उप जिलाधिकारी धारचूला दिवेश शाशनी, ईई सिंचाई धारचूला फरहान खान आदि उपस्थित थे |

 

फरियादियों की समस्यायों का समाधान समय अवधि में सुनिश्चित करें सम्बन्धित अधिकारी : जिलाधिकारीNo photo description available.

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में फरियादियों की जनता दरबार लगाकर जन समस्याएं सुनी। जनता दरबार में फरियादियों द्वारा मुख्यतयाः पेयजल, सडक, पेंशन, आपदा,पर्यटन क्षेत्र का जीर्णोद्धार, स्वास्थ्य सम्बन्धी,शिक्षा, आर्थिक सहायता, भूमि पर कब्जा, वर्ग 4 की भूमि को विनियमितीकरण आदि की समस्या से सम्बन्धित 62 शिकायतें दर्ज हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने दूरभाष से वार्ता कर एवं मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में समस्याओं का निस्तारित करते हुए अवगत कराने के भी निर्देश दिए।
डा0 डीएन भटट हल्द्वानी निवासी ने अवगत कराया कि देवगुरू बृहस्पतिदेव मन्दिर पतलोट व भीड़ापानी के बीच स्थित है इस मन्दिर की पहाडियों से तराई-भाबर का विहंगम दृश्य दिखाई देता है, इस क्षेत्र में तीर्थाटन व ट्रैकिंग की अपार सम्भावनायें है साथ ही उन्होंने कहा राजारानी किले अधौडा के खण्डर ही अवशेष है जिन्हें व्यवस्थित कर हैरिजेट के रूप में पर्यटकों के लिए विकसित कराने का अनुरोध किया साथ ही उन्होंने बताया हरीशताल एवं लोहाखाम ताल का जीर्णोद्धार कर पर्यटको के लिए आकषर्ण का केन्द्र बना सकते है जिससे क्षेत्र के लोगों की आर्थिकी भी मजबूत होगी। जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को सम्बन्धित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
हल्द्वानी निवासी राजकुमार ने जिलाधिकारी को बताया कि रेलवे फाटक से टनकपुर रोड गौलागेट शमशान घाट तक सडक पर अतिक्रमण के द्वारा लोगो ने अपने घरों के बाहर सिढियां, व कबाड की दुकानें लगाने से आमजनजीवन का चलना मुश्किल हो गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट को मौके पर निर्देश दिये शीघ्र ही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। नकायल गौलापार निवासियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि नकायल पुल निर्माण हेतु चार माह पूर्व टैंडर होने के उपरान्त कार्य प्रारम्भ नही हुआ है। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोनिवि को दूरभाष पर वार्ता कर शीघ्र पुल निर्माण कराने के निर्देश मौके पर दिये। बिन्दुखत्ता पूर्व सैनिकों ने अवगत कराया कि घोडानाला बिन्दुखत्ता में गन्देपानी के नाले में काफी मगरमच्छ निवास कर रहे है उन्होंने कहा कभी भी बडी दुर्घटना हो सकती है। पूर्व सैनिकों ने मगरमच्छों से निजात दिलाने की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी एवं वन विभाग को स्थलीय निरीक्षण कर कार्यवाही सुनिश्चिित करने के निर्देश दिये | ग्राम ककोड़ प्रधान डीकर सिंह मेवाडी ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के अन्तर्गत स्यूड़ा, कौन्ता,पटरानी ककोड़, हरीशताल ल्वाड़डोबा मोटर 4 सितम्बर 2022 को अतिवृष्टि व दैवीय आपदा के कारण मार्ग क्षतिग्रस्त हो जाने से मार्ग में वाहनों की आवाजाही नही हो पाने से ग्रामीणों को मण्डी तक अपनी उपज पहुचाने मेे काफी कठिनाई हो रही है। उन्होंने मोटर मार्गाें को सुचारू करने के अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई को तत्काल क्षतिग्रस्त मोटरमार्गाें की जांच कर स्टीमेट बनाने के निर्देश दिये।
जनता दरबार में अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भागीरथी जोशी,नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्टेट ऋचा सिंह,उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिडियाल, अधिशासी अभियंता लोनिवि अशोक चौधरी, जलसंस्थान केएस बिष्ट के साथ ही सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

पुलिस का सख्त एक्शन : स्पा सेंटरों पर डीआईजी कुमायूँ ने कराई ताबड़तोड़ छापेमारीMay be an image of 3 people, people standing and indoor

 

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, महिला सुरक्षा एवं ह्यूमन ट्रैफिकिंग के सम्बन्ध में विगत माह नवम्बर में उत्तराखण्ड न्यायिक एवं विधिक अकादमी भवाली में सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें मा0 सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली व मा0 उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड के माननीय न्यायाधीशों द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में ह्यूमन ट्रैफिंकिंग को लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल डॉ. नीलेश आनन्द भरणें द्वारा संवेदनशीलता दिखाते हुए 06 व 07 दिसंबर को जनपद ऊधमसिंहनगर तथा नैनीताल में स्पा सेंटरों में संदिग्ध गतिविधियों की चैकिंग एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु दोनों जनपदों में कुल 05 वाहन सहित 04 टीमें बनाई गयी, जिसमें कुल निरीक्षक 03, म0उ0नि0 04, म0कास्टेबल 25, टीम द्वारा दिनांक 6 दिसंबर को निरीक्षक प्रतिमा भट्ट के नेतृत्व में हल्द्वानी, म0उ0नि0 निर्मला पटवाल के नेतृत्व में रामनगर, निरीक्षक ना0पु0 हरीश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में काशीपुर तथा निरीक्षक त्रिलोचन जोशी रुद्रपुर के विभिन्न स्पा सेंटरों में छापा मारा गया |
निरीक्षक ना0पु0 त्रिलोचन जोशी के नेतृत्व में रवाना टीम द्वारा थाना पंतनगर की स्थानीय पुलिस को लेकर रुद्रपुर के मैट्रोपोलिसिस सिटी माल में बिग बाजार के में स्थित गोल्डन स्पा सेंटर में छापा मारा गया जिसमें अनैतिक गतिविधियां करते हुए आपत्तिजनक सामग्री के साथ 01 पुरुष व तीन महिलाओं के विरुद्ध थाना पंतनगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकेत कराया गया। शेष टीमों द्वारा हल्द्वानी में लोटस,प्लान बी,एम0जे0 द लग्जरी स्पा सेंटरों, रामनगर में वाईल्ड क्रस्ट स्पा सेंटर व औचक चैकिंग की गई जिनमें कोई गैर कानूनी गतिविधि नही पाई गई । समस्त स्पा सेंटर चालकों को मानकों के आधार पर स्पा सेंटर संचालन करने हेतु निर्देशित किया गया, नैनीताल में स्पा सेंटरों में संदिग्ध गतिविधियों की चैकिंग एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु दोनों जनपदों में कुल 05 वाहन सहित 04 टीमें बनाई गयी, जिसमें कुल निरीक्षक 04, म0उ0नि0 04, म0कास्टेबल 20, कान्सटेबल- 04 टीम द्वारा दिनांक 07-12-2022 को 1- निरीक्षक हरीश जोशी के नेतृत्व में हल्द्वानी के सिल्वर बुद्धा, सेवन हेवन, दुर्गा सिटी सेंटर के गोल्डन स्पा, द योर स्पा, हैल्थ क्लब स्पा रामपुर रोड, पीसफुल स्पा बरेली रोड, न्यू सनलाईट अर्जुन कॉम्पलैक्स मुखानी 2- निरीक्षक त्रिलोचन जोशी के नेतृत्व में रामनगर के तरंगी, मन्नु महारानी, सहित वुडकैसल, ताज, द रिवर व्यू रीट्रीट तथा महिन्द्रा क्लब स्पा 3- निरीक्षक प्रतिमा भट्ट के नेतृत्व में काशीपुर के बुद्धा , ग्रीन वैली स्पा तथा निरीक्षक बसन्ती आर्या रुद्रपुर के नेतृत्व में गैलैक्सी यूनीसैक्स स्पा, डाइमंड स्पा,सेवन हैवन स्पा सेंटरों की चैकिंग की गयी ।
मुखानी के अर्जुन कॉम्पलैक्स स्थित न्यू सनलाइट स्पा सेंटर में मानकों के अनुरुप सत्यापन न पाये जाने पर स्थानीय चौकी के माध्यम से पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 10000 रु0 का चालान किया गया ।
चैकिंग के दौरान रुद्रपुर में 01 व हल्द्वानी के 02 स्पा सेंटर चैक करने पर बंद पाये गये । आस-पास के लोगों द्वारा बताया गया कि स्पा सेंटरों पर हो रही लगातार छापेमारी के चलते संचालकों द्वारा इन स्पा सेंटरों को बंद कर दिया गया है । डीआईजी कुमायूँ द्वारा अवगत कराया गया कि यह कार्यवाही लगातार चलती रहेगी |May be an image of 3 people, people standing and text that says 'Diamend rd Spa'

 

विधवा से सहानुभूति दर्शाकर दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण, पुलिस में मामला दर्ज

हल्द्वानी, जनपद अल्मोड़ा से विधवा से सहानुभूति दर्शाकर पहले दोस्ती करने और फिर दो साल तक शादी का झांसा देकर उसके शारीरिक शोषण मामला सामने आया है। पीड़िता मूल रूप से अल्मोड़ा के लमगड़ा की रहने वाली है, जबकि अरोपी ओखलकांडा के गंगोलीगाड़ का रहने वाला है। मुखानी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की बलात्कार, जान से मारने का प्रयास व धमकी देने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखानी क्षेत्र में किराय का मकान लेकर अपने दो बच्चों के साथ रहने वाली महिला ने पुलिस के दी गई तहरीर में कहा है कि उसके पति का निधन 19 मई 2019 को हो गया था। उस समय वह मानसिक रूप से काफी तनाव में चल रही थी। इसी दौरान फेसबुक पर उसकी जान पहचान ओखलकांडा के गंगोलीगाड़ निवासी संचित कालाकोटी (बदला हुआ नाम) से हुई। संचित ने उसके साथ काफी सहानुभूति दिखाई। जिसके कारण आभासी दुनिया में दोनों दोस्त हो गए।

इस बीच पीड़िता नवम्बर माह 2020 में अपनी रिश्तेदारी में होने वाले विवाह समारोह में शामिल होने के लिए फतेहपुर ,हल्द्वानी आई तो इस बात की जानकारी संचित को हो गई। जब वह बाजार में खरीददारी करने आई तो संचित ने उसे बाजार में ही मिलने को कहा। खरीददारी करके वह पीड़िता को छोडने जा रहा था तब उसने उसे अपने घर वालों से मिलने के लिए उसके किराये के मकान पर कुसुमखेड़ा चलने के लिए राजी कर
वे कुसुमुखेड़ा पहुंचे तो वहां कोई नहीं था। संचित ने उसके साथ पहली बार उसकी मर्जी के खिलाफ बलात्कार किया। उसने पीड़िता को आश्वासन दिया कि वह उससे शादी करने के साथ उसके दोनों बच्चों को भी अपनाने का वादा किया था। बाद में संचित ने पीड़िता को घर जैंती लमगडा से हल्द्वानी बुला लिया और अपने कमरे के पास किराये पर कमरा दिला कर रख लिया।
अगस्त 2021 से वह संचित के साथ बिना विवाह के रह रही थी। संचित जहां भी कमरा बदलता वहीं नजदीक में उसे भी कमरा दिला देता। वह लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा। लेकिन विवाह की बात आने पर बात को टाल देता।
11 अगस्त 2022 इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई और संचित ने पीड़िता की पिटाई कर दी। उसने धमकी दी कि यदि उसने दोबारा विवाह की बात की तो वह उसे व उसके दोनों बच्चों को जान से मार देगा।

महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 323 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

मंत्री धन सिंह रावत और प्रेमचंद अग्रवाल को पद से हटाकर सहकारिता और विधानसभा भर्ती घोटाले की निष्पक्ष जांच हो : गोदियाल

0

देहरादून, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पत्रकारवार्ता में कई मुद्दों पर सरकार को घेरा। गोदियाल ने विधानसभा अध्यक्ष के उस बयान पर आपत्ति जताई, जिसमें उन्होंने कहा कि बिसनेज़ नहीं था इसलिए सत्र जल्दी समाप्त करना पड़ा। कहा कि बिगड़ती क़ानून व्यवस्था पर चर्चा का समय नहीं दिया गया।
अंकिता हत्याकांड मामले में वीआईपी के नाम को लेकर गोदियाल ने कहा कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन में कहा वीआईपी नहीं था, कमरा वीआईपी था। उन्होंने दोषियों को बचाने का आरोप लगाया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले में जमानतें मिलना सरकार की लचर पैरवी है। उत्तराखंड के युवाओं के हित में उन्होंने जांच सीबीआई से कराने की मांग की।

वहीं सहकारिता भर्ती घोटाले मामले में भी गोदियाल ने कहा कि जांच हो चुकी, लेकिन मंत्री नहीं चाहते इस पर कार्रवाई हो। कहा कि मंत्री धन सिंह रावत और प्रेमचंद अग्रवाल को पद से हटाकर सहकारिता और विधानसभा भर्ती घोटाले की निष्पक्ष जांच हो।

यूकेएसएसएससी का चर्चित पेपर लीक मामला : एसटीएफ ने की 43वीं गिरफ्तारी

0

देहरादून, उत्तराखंड का चर्चित पेपर लीक मामले में लगातार गिरफ्तारी हो रही है, अब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(यूकेएसएसएससी ) पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने मंगलवार को 43वीं गिरफ्तारी की है। अब सहारनपुर का पशुधन प्रसार अधिकारी हत्थे चढ़ा है। आरोपी ने करीब 15 लोगों को धामपुर में बने सेंटर में पेपर हल कराया था। इसके लिए उसने प्रत्येक अभ्यर्थी से 15-15 लाख रुपये लिए थे। आरोपी हाकम सिंह गैंग का गुर्गा है।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि स्नातक स्तरीय परीक्षा की जांच में बहुत से नए तथ्य भी सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में सहारनपुर के एक पशुधन प्रसार अधिकारी मनोज कुमार चौहान का नाम भी सामने आया था। एसटीएफ ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
गाजियाबाद में शिक्षक निकला राक्षस: छात्रा को ब्लैकमेल कर दो साल तक किया दुष्कर्म, फेल करने की देता था धमकी
दो साल से छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाले शिक्षक को नंदग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
टीम ने उसे मंगलवार को गिरफ्तार भी कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह हाकम सिंह के दोस्त केंद्रपाल का साथी है। उसने इंजीनियर ललित मोहन शर्मा के मकान में 15 अभ्यर्थियों को पेपर हल कराया था। आरोपी ऊधमसिंह नगर के जसपुर क्षेत्र के गांव कासमपुर का रहने वाला है। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। एसटीएफ एसएसपी ने बताया कि आरोपी ने इस धंधे में बहुत सा अवैध धन जोड़ा है। उसने जिन अभ्यर्थियों से 15-15 लाख रुपये लिए उनमें से वह पांच-पांच लाख रुपये खुद रखता था। ऐसे में उसने करीब 70 से 75 लाख रुपये कमाए हैं। उसकी संपत्तियों की जांच भी की जा रही है। इसके अलावा अभ्यर्थियों से भी पूछताछ की जा रही है कि वह मनोज के संपर्क में किस माध्यम से आए थे। आरोपी पशुधन अधिकारी को वर्ष 2019 में नौकरी मिली थी। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार की इस नौकरी को पाने के लिए भी उसने गड़बड़ी की है। ऐसे में सहारनपुर में उसके विभाग से भी जानकारी जुटाकर उत्तर प्रदेश सरकार को अवगत कराया जाएगा।

पुलिस कांस्टेबल भर्ती एडमिट कार्ड उत्तराखंड लोक सेवा आयोग आठ दिसंबर को करेगा जारी

0

देहरादून, प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल के 1521 पदों पर भर्ती की परीक्षा के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग आठ दिसंबर को एडमिट कार्ड जारी करेगा। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) से मिली 18 भर्तियों में राज्य लोक सेवा आयोग पहली समूह-ग भर्ती की परीक्षा कराने जा रहा है।

पुलिस विभाग में आरक्षी, पीएसी, आईआरबी, अग्निशामक के 1521 पदों पर भर्ती के लिए 2,58,448 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इनमें से 1,80,005 उम्मीदवारों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा दी थी, जिनमें से 1,30,445 उम्मीदवार पास हुए थे। इस बीच यह भर्ती यूकेएसएसएससी से राज्य लोक सेवा आयोग को मिल गई।

राज्य लोक सेवा आयोग ने इसकी तिथि 18 दिसंबर तय की थी। आयोग के सचिव जीएस रावत ने बताया कि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आठ दिसंबर को जारी होंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 413 केंद्र बनाए गए हैं। बड़ी परीक्षा होने के कारण आयोग ने पुलिस-प्रशासन के सहयोग से पुख्ता इंतजाम किए हैं।
बंदीरक्षक भर्ती के लिए होगी 100 अंकों की परीक्षा
उत्तराखंड की जेलों में बंदीरक्षकों की भर्ती के लिए 100 अंकों की परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। आयोग के सचिव जीएस रातव के मुताबिक, 15 नवंबर को जारी विज्ञप्ति में परीक्षा का समय और अंक प्रकाशित नहीं हो पाया था।

उन्होंने बताया कि बंदीरक्षकों के पेपर में 20 अंकों के 20 सवाल सामान्य हिंदी के पूछे जाएंगे। 40 अंकों के 40 सवाल सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन (सामान्य बुद्धि परीक्षण और मानसिक योग्यता, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं, कंप्यूटर की मूलभूत जानकारी) के पूछे जाएंगे। वहीं, 40 अंकों के 40 सवाल उत्तराखंड से संबंधित विविध जानकारियों के पूछे जाएंगे।

 

युवा अभियंताओं की टीम ने स्वास्थ्य क्षेत्र में की बड़ी खोज

देहरादून (हि.स.), प्रौद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर चमोली के छात्रों का यंग इनोवेटर अवार्ड 2022 के लिए नामांकन होना अपने आप में पूरे प्रदेश के लिए बड़ी खबर है। इन छात्रों के प्रयासों से इन्हें यंग इनोवेटर अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है। कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग संस्थान के अंतिम वर्ष के छात्रों द्वारा सामान्य और ऑर्थोटिक व्यक्तियों की लेग मोशन गतिविधि को ट्रैप करने के लिए एक आईओटी डिवाइस की खोज की गई है। उनके गैट विश्लेषण के आधार पर व्यायाम का सुझाव देकर उन्हें स्वस्थ करने की महत्वपूर्ण कामयाबी प्राप्त हुई है। इस काम में लगे छात्र लोगों को व्यायाम का सुझाव देते हैं। यह डिवाइस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग एप्लीकेशन की मदद से वेग, कोण और त्वरण को ट्रैक करता है जो रोगी का व्यायाम की भविष्यवाणी देता है और भविष्य में छात्रों की टीम शरीर के अलग-अलग हिस्सों गर्दन, पीठ, हाथ और कंधे जैसे अलग-अलग हिस्सों में गति गतिविधि को ट्रैक करने के लिए काम कर रही है। यह पुरूस्कार यंग इनोवेटर्स अवार्ड 2022 के पांचवें खंड इनो हेल्थ द्वारा प्रस्तुत किया गया है। इस वर्ष के सम्मेलन का विषय डिजिटल स्वास्थ्य है। यह टीम स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में नवाचार को मनाने और प्रोत्साहित करने के लिए काम कर रही है जिसमें अनिमय तिवारी, योगिता मठपाल, सागर मिश्रा, प्रियांशु सक्सेना, सार्थक जोशी तथा रूचि रावत की टीम शामिल है। इन्होंने उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय और भारतीय स्टार्टअप एसोसिएशन द्वारा आयोजित आईउहाकथान में पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस टीम ने भारत सरकार द्वारा आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकथान 2022 में भी अंतिम चरण में विशेष रूप से सम्मान प्राप्त किया है।

 

श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के नए कुलपति की हुई नियुक्त, बने 6 माह के लिए नए कुलपति

देहरादून, श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय टिहरी गढ़वाल के कुलपति पद पर 3 वर्ष तक सेवा देने वाले डॉ. पीपी ध्यानी के सेवानिवृत्त होने के बाद अब प्रोफेसर महावीर सिंह रावत प्राध्यापक जंतु विज्ञान पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश को श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति पद का नया दायित्व सौंपा गया है वह अगले नियमित कुलपति या 6 माह तक इस पद पर बने रहेंगे जिसके आज आदेश जारी कर दिए गए हैं।

उच्च शिक्षा संस्थानों पर आधारित ’उत्तराखंड राज्य के नैक प्रत्यायन की क्वालिटी फैक्ट रिपोर्ट’, ’अनुशंसा रिपोर्ट’, एवं ’इनोवेशन इन हायर एजुकेशन पुस्तक’ का हुआ विमोचन

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को डी.आई.टी कॉलेज, देहरादून में आयोजित उच्च शिक्षा चिंतन शिविर के अंतर्गत राज्य स्तरीय नैक प्रत्यायन कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने उच्च शिक्षा संस्थानों पर आधारित ’उत्तराखंड राज्य के नैक प्रत्यायन की क्वालिटी फैक्ट रिपोर्ट’, ’अनुशंसा रिपोर्ट’, एवं ’इनोवेशन इन हायर एजुकेशन पुस्तक’ का विमोचन किया।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा उत्तराखंड राज्य में उच्च शिक्षा संस्थानों के आधुनिकरण, उद्यमिता और कौशल विकास के क्षेत्र में देश के प्रतिष्ठित संस्थान ‘‘भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद‘‘ के साथ उद्यमिता संवर्धन हेतु एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। साथ ही छात्रों को वर्चुअल लैब की सुविधा प्रदान करने हेतु अमृता विश्वविद्यापीठम् केरल तथा कम्प्यूटर दक्षता और आई0टी0 विशेषज्ञता के लिए एडूनेट आईबीएम के साथ भी एमओयू किया गया।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने दो दिवसीय उच्च शिक्षा चिंतन शिविर में प्रतिभाग कर रहे शिक्षा जगत से जुडे हुए लोगो का स्वागत करते हुए कहा कि इस चिंतन शिविर के मंथन से अवश्य ही ज्ञानरूपी अमृत निकलेगा, जो हमारे प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार करने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा देवभूमि उत्तराखण्ड सदियों से अपने ज्ञान के प्रकाश से समस्त विश्व को आलोकित करती रही है। आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में नये भारत की नींव रखी जा रही है। ऐसी नींव जिसमें नया भारत आत्मनिर्भर बन रहा है, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी कई नए कार्य किए जा रहे, ऐसे कार्य जिसमें प्राचीन शिक्षा पद्धति और आधुनिक शिक्षा पद्धति के समिश्रण से बनी नई शिक्षा नीति का अनुसरण किया जा रहा है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि नई शिक्षा नीति के माध्यम से देश की आने वाली पीढ़ी हमारे देश के वास्तविक इतिहास व महान संस्कृति से परिचित हो सकेगी।जहां एक ओर मैकाले की शिक्षा व्यवस्था पर आधारित पुरानी शिक्षा पद्धति युवाओं को सिर्फ नौकरी दिलाने का उद्देश्य रखती थी, वहीं नई शिक्षा नीति के माध्यम से युवा स्वयं नौकरियां देने वाले बन सकेंगे। इसके माध्यम से युवा इन्टरप्रेन्योर बन सकेगा, स्टार्टअप विकसित कर सकेगा।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड को 2025 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रही है। इसी का परिणाम है कि राज्य सरकार ने नो पेंडेंसी की नीति को अपनाते हुए प्रभावी ढंग से उत्तराखण्ड में नई शिक्षा नीति को लागू करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा उत्तराखण्ड राज्य में सीमित संसाधन होने के बाद भी ऐसा पहला राज्य है जिसने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों को समग्रता से लागू करने का कार्य किया है। राज्य सरकार उत्तराखण्ड को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक मॉडल राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में कार्य कर रही है। सरकार के इस प्रयास में निजी क्षेत्र की संस्थाएं भी अपना निरंतर सहयोग प्रदान कर रही हैं। सरकार छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास तथा शिक्षा क्षेत्र में आवश्यक परिवर्तन करने हेतु दृढ़ संकल्पित है।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य के नैक प्रत्यायन की क्वालिटी फैक्ट एवं अनुशंसा रिपोर्ट उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सरकार के कार्य की रूपरेखा निश्चित करने में सहायक सिद्ध होगी। राज्य में आवश्यक संसाधनों को सुलभ कराते हुए सरकार दूरस्थ क्षेत्रों में उच्च शिक्षा को पहुंचाने का प्रयास कर रही है। दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षा पहुँचाने के हमारी सरकार के प्रयास में नैक जैसी प्रतिष्ठित संस्था का पूरा सहयोग मिल रहा है। राज्य की दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए नैक का क्षेत्रीय केन्द्र राज्य के साथ-साथ अन्य निकटवर्ती राज्यों के लिए भी बहुत बड़ा उपहार सिद्ध होगा। उन्होंने कहा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों के अनुरूप संस्थाओं का मूल्यांकन और प्रत्यायन अनिवार्य है और निश्चित रूप से नैक के विशेषज्ञों के परामर्श और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे शिक्षकों और अधिकारियों के सहयोग से प्रदेश में संस्थाओं की गुणवत्ता सुधारने में भी हमें सहायता मिलेगी।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में चिंतन शिविर दो दिनों तक चलेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में उत्तराखंड राज्य के अंतर्गत 35 विश्वविद्यालय, 119 सरकारी डिग्री कॉलेज, 300 से अधिक प्राइवेट डिग्री कॉलेज हैं। हमारे प्रदेश में देश के लगभग सभी राज्यों एवं 19 देशों से छात्र-छात्राएं अध्ययन के लिए आते हैं। राज्य सरकार ने पिछले 5 सालों में उच्च शिक्षा में सभी कॉलेजों में प्रधानाचार्य एवं पर्याप्त फैकल्टी उपलब्ध कराई है। प्रत्येक डिग्री कॉलेज नैक से समन्वय बनाने हेतु विशेष नोडल अधिकारी नियुक्त किये जायेंगे। 2025 तक राज्य में 25 मॉडल कॉलेज बनाने का लक्ष्य रखा गया है। राज्य में उच्च शिक्षा में भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू की जा चुकी है। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को अपनी पुरातन संस्कृति से जोड़े जाने, एवं प्रायोगिक आधारित पढ़ाई करवाई जाएगी। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की अपेक्षा अनुसार उच्च शिक्षा संस्थान को तंबाकू मुक्त कैंपस बनाए जाने पर कार्य किया जाएगा साथ ही ग्रीन केंपस भी बनाए जाएंगे। सभी उच्च शिक्षा संस्थानों के आपसी समन्वय के साथ टीचिंग लेवल को अपडेट करने का कार्य भी किया जाएगा। शिक्षा में शोध एवं गुणवत्ता बढ़ाने के निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।

इस अवसर पर नैक बैंगलुरू के निदेशक प्रो.एस.सी. शर्मा, चांसलर डी.आई.टी यूनिवर्सिटी श्री एन. रविशंकर, सचिव उच्च शिक्षा श्री शैलेश बगौली, अपर सचिव उच्च शिक्षा प्रशांत आर्य, निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. जगदीश प्रसाद, डॉ बी.एस पेनमुदीराज एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

 

 

उत्तराखण्ड़ में 24 दिसंबर को होंगे डिग्री कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव

देहरादून, राज्य में छात्रसंघ चुनाव 24 दिसंबर को होंगे। कुमाऊं विवि, अल्मोड़ा विवि अन्य विवि के कुलपतियों की कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने बताया कि आंदोलन कर रहे छात्रों को यह जानकारी दी गई है।

इन कॉलेजों में होंगे चुनाव :

कुमाऊं विवि डीएसबी परिसर के अलावा सम्बद्ध कॉलेजों में एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी, पीजी कॉलेज रामनगर, इंदिरा प्रियदर्शिनी महिला महाविद्यालय हल्द्वानी, डॉ पूर्णानन्द तिवारी राजकीय महाविद्यालय दोषपानी, राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग, लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज हल्दूचौड़, राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट, राजकीय महाविद्यालय पटलोट, ओखलकांडा, राजकीय पीजी कॉलेज मालधनचौड़ रामनगर, राधेहरी राजकीय पीजी कॉलेज काशीपुर, पीजी कॉलेज खटीमा, राजकीय महाविद्यालय बाजपुर, राजकीय महाविद्यालय सितारगंज, राजकीय महाविद्यालय जसपुर, राजकीय महाविद्यालय किच्छा के साथ ही हल्द्वानी शहर गौलापार, रामगढ़, गदरपुर व नानकमत्ता शामिल हैं।

इसी साल खुले तीन नए महाविद्यालय रामगढ़, गदरपुर, नानकमत्ता व हल्द्वानी गौलापार में कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, स्नातक फाइनल क्लास नहीं होने की वजह चुनाव नहीं होंगे। अल्मोड़ा विवि के अल्मोड़ा परिसर, बागेश्वर परिसर व पिथौरागढ़ परिसर के समेत 33 कॉलेज हैं।

एमबीपीजी कालेज में छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्र नेताओं ने खूब हंगामा काटा। इस दौरान चुनाव तिथि का लिखित आदेश जारी करने की मांग को लेकर कुछ छात्रनेता प्राचार्य कक्ष की ऊपरी मंजिल पर चढ़कर पेट्रोल की बोतल से आत्मदाह की चेतावनी देने लगे।

करीब डेढ़ घंटे तक हंगामे के बीच कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलसचिव दिनेश चंद्र की ओर से आगामी 24 दिसंबर को छात्रसंघ चुनाव कराने का आदेश जारी कर दिया गया, जिस पर छात्र नीचे उतरे। बुधवार को छात्र नेताओं ने चुनाव की मांग के बावजूद तिथि को लेकर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए जूलूस निकाला।

इसके बाद प्राचार्य कक्ष की छत पर चढ़कर उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। तभी छत पर चढ़े छात्र नेता गौरव संभल ने चुनाव तिथि का लिखित आदेश जारी करने की मांग को लेकर पेट्रोल की बोतल से आत्महत्या करने की धमकी दे दी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी प्राचार्य महेश कुमार ने पुलिस प्रशासन को मामले की जानकारी दी। जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धौनी, एसओ प्रमोद पाठक, नीरज भाकुनी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्र नेताओं से वार्ता कर समझाने का प्रयास किया।

परंतु छात्र नेता लिखित आदेश जारी करने की मांग पर अड़े रहे। मामला शांत करने के लिए विवि की ओर आदेश जारी किया, जिसे छात्र नेताओं ने फर्जी बताकर फाड़ दिया। जिसके बाद प्रभारी प्राचार्य के समझाने पर छात्र नेता माने और पुलिस के परिसर से बाहर जाने की शर्त पर छत से नीचे उतरे।

रुद्रप्रयाग पहुंचे कृषि मंत्री गणेश जोशी ने ली अधिकारियों की बैठक

0

रुद्रप्रयाग- एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे प्रदेश के कृषि, सैनिक कल्याण व ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को जीएमवीएन रुद्रा काॅम्पलेक्स में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जिसमें उन्होंने जिला विकास, कृषि, उद्यान व सैनिक कल्याण विभाग, ग्राम्य विकास, प्रधानमंत्री सड़क योजना आदि विभागों की गहनता से समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राज्य सरकार का मुख्य लक्ष्य है कि अंतिम छोर तक निवासरत आम जनमानस को संचालित योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराते हुए उसे विकास की मुख्य धारा से जोड़ना है इसके लिए यह सुनिश्चित किया जाए जो भी योजनाएं संचालित हो रही हैं उनका लाभ उन तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें इसके लिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। मनरेगा की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिए हैं कि मनरेगा के अंतर्गत जो भी कार्य किए जा रहे हैं उन कार्यों को गुणवत्ता के साथ समयबद्धता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा जाॅब कार्ड धारकों का भुगतान समय से कराना सुनिश्चित कराया जाए।
कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान किसानों की आय दोगुनी करने के लिए संचालित योजनाओं का लाभ उन्हें उपलब्ध कराने के लिए उन्हें क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के अनुसार उत्तम किस्म का कृषि बीज उपलब्ध कराया जाए जिससे कि उनकी अधिक पैदावार हो सके तथा समय-समय पर सभी किसानों को उचित प्रशिक्षण मुहैया कराया जाए।
आजीविका के क्षेत्र में अधिक से अधिक महिला समूहों को प्रशिक्षित करते हुए उन्हें स्थानीय स्तर पर उत्पादित होने वाले उत्पादकों को उचित बाजार उपलब्ध कराया जाए जिससे कि उनकी आजीविका में वृद्धि हो सके।
प्रधानमंत्री सड़क योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जो सड़कें क्षतिग्रस्त हैं उन सड़कों का तत्परता से कार्य करना सुनिश्चित करें एवं सड़क कटान के कारण ग्रामीणों की मुआवजे का धनराशि का भुगतान यथाशीघ्र कराने के निर्देश दिए। आपदा के कारण जो सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं उन सड़कों को यथासंभव मरम्मत कराने के भी निर्देश दिए गए।
उन्होंने सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि सैनिकों एवं भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए जो भी योजनाएं संचालित हो रही हैं उन योजनाओं का लाभ उन्हें उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराया जाए। सैनिक विश्राम गृह की समीक्षा करते हुए कहा कि सैनिक विश्राम गृह में सैनिक परिवारों के रहने के लिए अतिरिक्त कक्ष बनाए जाने के प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अनेकों विकास कार्य किए जा रहे हैं जिनकी माॅनीटरिंग स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जनपद भ्रमण कर लगातार की जा रही है। इसके साथ ही जनपद के प्रभारी मंत्री भी लगातार माॅनीटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का संकल्प है कि वर्ष 2025 में जब हमारा राज्य 25 वर्ष का पूर्ण होगा तब हम कृषि, उद्यान के क्षेत्र में किए जा रहे उत्पादों को दोगुना करेंगे इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एप्पल मिशन में मिलने वाली धनराशि 3 करोड़ को बढ़ाकर अब 12 करोड़ कर दिया गया है। इसी तरह कीवी फल के लिए 18 करोड़ किया गया इससे जनपद में एप्पल और कीवी की खेती करने वाले किसानों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि नौजवान युवक को घर में ही उसकी फसल का उचित दाम मिल जाए तो वह पलायन क्यों करेगा इस विषय पर हमारी सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि मोटे अनाज को पहले गरीबों का भोजन कहा जाता था लेकिन आज ख्याति प्राप्त होटलों में इन्हें परोसा जाता है इसलिए इनमें भी आर्थिकी की अपार संभावनाएं हैं इसके लिए राज्य सरकार द्वारा यह सुनिश्चित किया है कि मिडडे मील में बच्चों को इन्हें दिया जाएगा ताकि इसकी खपत बढ़े और किसानों को मार्केट उपलब्ध हो सके। राज्य सरकार द्वारा राज्य के किसानों का 50-50 सदस्यीय समूह बनाकर प्रशिक्षण हेतु कुरूक्षेत्र भेज रहे हैं ताकि वह प्रशिक्षित होकर अन्य लोगों को भी अपने अनुभव बता सकें। इस तरह सभी मंत्रियों द्वारा उनसे संबंधित विभागों की समीक्षा की जा रही है।
जनपद की समीक्षा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों पर मा. मंत्री द्वारा संतोष व्यक्त किया गया तथा सभी अधिकारियों को तत्परता के साथ कार्य करते हुए योजनाओं का लाभ आम जनमानस को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने जनपद आगमन पर मा. मंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया। उन्होनं मा. मंत्री को आश्वस्त किया कि बैठक में उनके द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिए गए हैं उन पर संबंधित विभागों द्वारा उचित कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह, कपकोट विधायक श्री सुरेश गड़िया, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री महावीर सिंह पंवार, सभासद सुरेंद्र रावत, दलवीर सिंह दानू, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, मुख्य कृषि/जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चैधरी, अधि. अभि. पीएमजीएसवाई कमल सिंह सजवाण, ओम जी गुप्ता सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।

खस्ताहाल रास्ते में फंसी बारात की बस, लंबा जाम और रास्ता खराब देख बारातियों ने दूल्हे के साथ पैदल निकाली बारात

0

हल्द्वानी, उत्तराखंड़ में विकॎस की बानगी तो इसी से दिख जाती है जब एक बारात की बस के हल्द्वानी में हैड़ाखान मार्ग पर रास्ता खस्ताहाल होने के कारण बारात की बस जाम में फंस गई। लंबा जाम और आगे रास्ता खराब देख बरातियों ने दूल्हे के साथ पैदल ही बारात निकालने का फैसला लिया। इसके बाद एक-एक कर बस से सभी बराती और दूल्हा उतरे और बैंड बाजों के साथ बरात आगे चल पड़ी |
इस दौरान पैदल निकले दूल्हे ने देखा कि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य व कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल समेत कई कांग्रेसी नेता इस मार्ग को बनवाने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे थे। तो बस दूल्हा राहुल भी उनके साथ धरने पर बैठ गया और सड़क को लेकर अपना गुस्सा जताया। यह मार्ग लंबे समय से खस्ताहाल हालत में है, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इससे लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसके कुछ देर बाद दूल्हा बरात के साथ चला गया।
सोमवार को हेड़ाखान मार्ग पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य करीब एक घंटे के उपवास पर बैठे। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भारत सरकार के शब्दकोश में ना ही विकास शब्द है और ना ही सरकार की नीयत साफ है।
पैदल जाती बरात
4 of 5
पैदल जाती बरात – फोटो : अमर उजाला
अगर सरकार चाहे तो इस मार्ग का बजट पास करके इसे बेहतर करते हुए दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों का आवागमन सुगम बना सकती है। लेकिन
कांग्रेस कार्यकाल में पास हुए प्रस्ताव के बाद भी अभी तक इस मार्ग का निर्माण नहीं हो पाया |