Saturday, April 20, 2024
HomeTrending Nowभारत-नेपाल सीमा समन्वय समिति की बैठक : काली नदी पर चल रहे...

भारत-नेपाल सीमा समन्वय समिति की बैठक : काली नदी पर चल रहे तटबंध निर्माण कार्य को लेकर हुई चर्चा

धारचूला(पिथौरागढ़), भारत-नेपाल सीमा समन्वय समिति की बैठक जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में धारचूला स्थित एनएचपीसी गेस्ट हाउस में आयोजित हुई, बैठक में भारत एवं नेपाल देश के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे जिनके द्वारा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई |
बैठक में धारचूला में काली नदी पर भारत देश की ओर से चल रहे तटबंध निर्माण कार्य को लेकर चर्चा हुई | नेपाल देश के अधिकारियों को जानकारी देते हुए जिलाधिकारी रीना जोशी ने नेपाल देश के अधिकारियों से कहा कि काली नदी पर तटबंध निर्माण कार्य माह जनवरी 2022 से चल रहा है और हम उसी कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं, यदि तटबंध निर्माण से नेपाल देश की सीमा क्षेत्र को कोई नुकसान की संभावना है तो वह अवगत कराएं ताकि उसका समाधान निकाला जा सके, इस पर नेपाल देश के अधिकारियों द्वारा तटबन्ध निर्माण क्षेत्र में काली नदी के बीच में पड़े मलबे को हटाए जाने की बात कही गई ताकि नदी चैनेलाइज हो जाए और मानसून सीजन में नदी का तेज बहाव नेपाल सीमा से जुड़े ग्रामों को नुकसान न पहुंचाएं |
इस पर तटबंध निर्माण कर रहे भारत देश के अधिकारियों द्वारा कहा गया कि तटबंध निर्माण क्षेत्र में काली नदी से मलबा हटाने का कार्य तटबंध निर्माण के साथ-साथ किया जा रहा है | वहीं जिलाधिकारी रीना जोशी ने कहा कि भारत की ओर से तटबंध निर्माण कर रहे अधिकारियों द्वारा अगले 10 दिनों तक नियमित रूप से नदी से मलबा हटाने का कार्य किया जाएगा, किन्तु जिलाधिकारी द्वारा अपेक्षा की गई कि नेपाल देश की ओर से भी घटगांड़ क्षेत्र में काली नदी से मलबा हटाया जाए ताकि भारत के अधिकारियों को तटबंध निर्माण में सुविधा रहे और तटबंध निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया जा सके! नेपाल देश के अधिकारियों द्वारा भी नेपाल देश की सीमा पर काली नदी से मलबा हटाने पर सहमति जताई गई, उन्होंने कहा कि नेपाल देश की ओर से भी काली नदी पर पर तटबंध और मलबा हटाने का कार्य अगले 10 दिनों बाद प्रारंभ कर दिया जाएगा, इस हेतु नेपाल देश की ओर से टेंडर प्रक्रिया कर ली गई है |
बैठक में 10 दिन बाद पुनः नेपाल और भारत देश के अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित किए जाने पर भी सहमति बनी ताकि इन विषयों पर पुनः चर्चा हो सके |
वहीं बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी कि भारत और नेपाल देश के इंजीनियरों की संयुक्त टीम गठित की जाएगी जो तटबंध निर्माण कार्य का निरीक्षण करेगी ताकि निर्माण कार्य से दोनों देशों के सीमा क्षेत्र को कोई क्षति न पहुंचे, वहीं जिलाधिकारी रीना जोशी द्वारा कुछ दिन पूर्व पथराव की घटना को लेकर अराजक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की बात नेपाल देश के अधिकारियों से कही गई, जिस पर नेपाल देश के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि अराजक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी तथा इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने दी जायेगी |
बैठक में नेपाल देश से सीडीओ दीर्घ राज उपाध्याय, एसपी डम्बर बिष्ट, डीएसपी तर्क राज पाण्डेय, भारत देश से एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह, उप जिलाधिकारी धारचूला दिवेश शाशनी, ईई सिंचाई धारचूला फरहान खान आदि उपस्थित थे |

 

फरियादियों की समस्यायों का समाधान समय अवधि में सुनिश्चित करें सम्बन्धित अधिकारी : जिलाधिकारीNo photo description available.

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में फरियादियों की जनता दरबार लगाकर जन समस्याएं सुनी। जनता दरबार में फरियादियों द्वारा मुख्यतयाः पेयजल, सडक, पेंशन, आपदा,पर्यटन क्षेत्र का जीर्णोद्धार, स्वास्थ्य सम्बन्धी,शिक्षा, आर्थिक सहायता, भूमि पर कब्जा, वर्ग 4 की भूमि को विनियमितीकरण आदि की समस्या से सम्बन्धित 62 शिकायतें दर्ज हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने दूरभाष से वार्ता कर एवं मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में समस्याओं का निस्तारित करते हुए अवगत कराने के भी निर्देश दिए।
डा0 डीएन भटट हल्द्वानी निवासी ने अवगत कराया कि देवगुरू बृहस्पतिदेव मन्दिर पतलोट व भीड़ापानी के बीच स्थित है इस मन्दिर की पहाडियों से तराई-भाबर का विहंगम दृश्य दिखाई देता है, इस क्षेत्र में तीर्थाटन व ट्रैकिंग की अपार सम्भावनायें है साथ ही उन्होंने कहा राजारानी किले अधौडा के खण्डर ही अवशेष है जिन्हें व्यवस्थित कर हैरिजेट के रूप में पर्यटकों के लिए विकसित कराने का अनुरोध किया साथ ही उन्होंने बताया हरीशताल एवं लोहाखाम ताल का जीर्णोद्धार कर पर्यटको के लिए आकषर्ण का केन्द्र बना सकते है जिससे क्षेत्र के लोगों की आर्थिकी भी मजबूत होगी। जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को सम्बन्धित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
हल्द्वानी निवासी राजकुमार ने जिलाधिकारी को बताया कि रेलवे फाटक से टनकपुर रोड गौलागेट शमशान घाट तक सडक पर अतिक्रमण के द्वारा लोगो ने अपने घरों के बाहर सिढियां, व कबाड की दुकानें लगाने से आमजनजीवन का चलना मुश्किल हो गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट को मौके पर निर्देश दिये शीघ्र ही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। नकायल गौलापार निवासियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि नकायल पुल निर्माण हेतु चार माह पूर्व टैंडर होने के उपरान्त कार्य प्रारम्भ नही हुआ है। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोनिवि को दूरभाष पर वार्ता कर शीघ्र पुल निर्माण कराने के निर्देश मौके पर दिये। बिन्दुखत्ता पूर्व सैनिकों ने अवगत कराया कि घोडानाला बिन्दुखत्ता में गन्देपानी के नाले में काफी मगरमच्छ निवास कर रहे है उन्होंने कहा कभी भी बडी दुर्घटना हो सकती है। पूर्व सैनिकों ने मगरमच्छों से निजात दिलाने की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी एवं वन विभाग को स्थलीय निरीक्षण कर कार्यवाही सुनिश्चिित करने के निर्देश दिये | ग्राम ककोड़ प्रधान डीकर सिंह मेवाडी ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के अन्तर्गत स्यूड़ा, कौन्ता,पटरानी ककोड़, हरीशताल ल्वाड़डोबा मोटर 4 सितम्बर 2022 को अतिवृष्टि व दैवीय आपदा के कारण मार्ग क्षतिग्रस्त हो जाने से मार्ग में वाहनों की आवाजाही नही हो पाने से ग्रामीणों को मण्डी तक अपनी उपज पहुचाने मेे काफी कठिनाई हो रही है। उन्होंने मोटर मार्गाें को सुचारू करने के अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई को तत्काल क्षतिग्रस्त मोटरमार्गाें की जांच कर स्टीमेट बनाने के निर्देश दिये।
जनता दरबार में अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भागीरथी जोशी,नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्टेट ऋचा सिंह,उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिडियाल, अधिशासी अभियंता लोनिवि अशोक चौधरी, जलसंस्थान केएस बिष्ट के साथ ही सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

पुलिस का सख्त एक्शन : स्पा सेंटरों पर डीआईजी कुमायूँ ने कराई ताबड़तोड़ छापेमारीMay be an image of 3 people, people standing and indoor

 

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, महिला सुरक्षा एवं ह्यूमन ट्रैफिकिंग के सम्बन्ध में विगत माह नवम्बर में उत्तराखण्ड न्यायिक एवं विधिक अकादमी भवाली में सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें मा0 सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली व मा0 उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड के माननीय न्यायाधीशों द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में ह्यूमन ट्रैफिंकिंग को लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल डॉ. नीलेश आनन्द भरणें द्वारा संवेदनशीलता दिखाते हुए 06 व 07 दिसंबर को जनपद ऊधमसिंहनगर तथा नैनीताल में स्पा सेंटरों में संदिग्ध गतिविधियों की चैकिंग एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु दोनों जनपदों में कुल 05 वाहन सहित 04 टीमें बनाई गयी, जिसमें कुल निरीक्षक 03, म0उ0नि0 04, म0कास्टेबल 25, टीम द्वारा दिनांक 6 दिसंबर को निरीक्षक प्रतिमा भट्ट के नेतृत्व में हल्द्वानी, म0उ0नि0 निर्मला पटवाल के नेतृत्व में रामनगर, निरीक्षक ना0पु0 हरीश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में काशीपुर तथा निरीक्षक त्रिलोचन जोशी रुद्रपुर के विभिन्न स्पा सेंटरों में छापा मारा गया |
निरीक्षक ना0पु0 त्रिलोचन जोशी के नेतृत्व में रवाना टीम द्वारा थाना पंतनगर की स्थानीय पुलिस को लेकर रुद्रपुर के मैट्रोपोलिसिस सिटी माल में बिग बाजार के में स्थित गोल्डन स्पा सेंटर में छापा मारा गया जिसमें अनैतिक गतिविधियां करते हुए आपत्तिजनक सामग्री के साथ 01 पुरुष व तीन महिलाओं के विरुद्ध थाना पंतनगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकेत कराया गया। शेष टीमों द्वारा हल्द्वानी में लोटस,प्लान बी,एम0जे0 द लग्जरी स्पा सेंटरों, रामनगर में वाईल्ड क्रस्ट स्पा सेंटर व औचक चैकिंग की गई जिनमें कोई गैर कानूनी गतिविधि नही पाई गई । समस्त स्पा सेंटर चालकों को मानकों के आधार पर स्पा सेंटर संचालन करने हेतु निर्देशित किया गया, नैनीताल में स्पा सेंटरों में संदिग्ध गतिविधियों की चैकिंग एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु दोनों जनपदों में कुल 05 वाहन सहित 04 टीमें बनाई गयी, जिसमें कुल निरीक्षक 04, म0उ0नि0 04, म0कास्टेबल 20, कान्सटेबल- 04 टीम द्वारा दिनांक 07-12-2022 को 1- निरीक्षक हरीश जोशी के नेतृत्व में हल्द्वानी के सिल्वर बुद्धा, सेवन हेवन, दुर्गा सिटी सेंटर के गोल्डन स्पा, द योर स्पा, हैल्थ क्लब स्पा रामपुर रोड, पीसफुल स्पा बरेली रोड, न्यू सनलाईट अर्जुन कॉम्पलैक्स मुखानी 2- निरीक्षक त्रिलोचन जोशी के नेतृत्व में रामनगर के तरंगी, मन्नु महारानी, सहित वुडकैसल, ताज, द रिवर व्यू रीट्रीट तथा महिन्द्रा क्लब स्पा 3- निरीक्षक प्रतिमा भट्ट के नेतृत्व में काशीपुर के बुद्धा , ग्रीन वैली स्पा तथा निरीक्षक बसन्ती आर्या रुद्रपुर के नेतृत्व में गैलैक्सी यूनीसैक्स स्पा, डाइमंड स्पा,सेवन हैवन स्पा सेंटरों की चैकिंग की गयी ।
मुखानी के अर्जुन कॉम्पलैक्स स्थित न्यू सनलाइट स्पा सेंटर में मानकों के अनुरुप सत्यापन न पाये जाने पर स्थानीय चौकी के माध्यम से पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 10000 रु0 का चालान किया गया ।
चैकिंग के दौरान रुद्रपुर में 01 व हल्द्वानी के 02 स्पा सेंटर चैक करने पर बंद पाये गये । आस-पास के लोगों द्वारा बताया गया कि स्पा सेंटरों पर हो रही लगातार छापेमारी के चलते संचालकों द्वारा इन स्पा सेंटरों को बंद कर दिया गया है । डीआईजी कुमायूँ द्वारा अवगत कराया गया कि यह कार्यवाही लगातार चलती रहेगी |May be an image of 3 people, people standing and text that says 'Diamend rd Spa'

 

विधवा से सहानुभूति दर्शाकर दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण, पुलिस में मामला दर्ज

हल्द्वानी, जनपद अल्मोड़ा से विधवा से सहानुभूति दर्शाकर पहले दोस्ती करने और फिर दो साल तक शादी का झांसा देकर उसके शारीरिक शोषण मामला सामने आया है। पीड़िता मूल रूप से अल्मोड़ा के लमगड़ा की रहने वाली है, जबकि अरोपी ओखलकांडा के गंगोलीगाड़ का रहने वाला है। मुखानी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की बलात्कार, जान से मारने का प्रयास व धमकी देने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखानी क्षेत्र में किराय का मकान लेकर अपने दो बच्चों के साथ रहने वाली महिला ने पुलिस के दी गई तहरीर में कहा है कि उसके पति का निधन 19 मई 2019 को हो गया था। उस समय वह मानसिक रूप से काफी तनाव में चल रही थी। इसी दौरान फेसबुक पर उसकी जान पहचान ओखलकांडा के गंगोलीगाड़ निवासी संचित कालाकोटी (बदला हुआ नाम) से हुई। संचित ने उसके साथ काफी सहानुभूति दिखाई। जिसके कारण आभासी दुनिया में दोनों दोस्त हो गए।

इस बीच पीड़िता नवम्बर माह 2020 में अपनी रिश्तेदारी में होने वाले विवाह समारोह में शामिल होने के लिए फतेहपुर ,हल्द्वानी आई तो इस बात की जानकारी संचित को हो गई। जब वह बाजार में खरीददारी करने आई तो संचित ने उसे बाजार में ही मिलने को कहा। खरीददारी करके वह पीड़िता को छोडने जा रहा था तब उसने उसे अपने घर वालों से मिलने के लिए उसके किराये के मकान पर कुसुमखेड़ा चलने के लिए राजी कर
वे कुसुमुखेड़ा पहुंचे तो वहां कोई नहीं था। संचित ने उसके साथ पहली बार उसकी मर्जी के खिलाफ बलात्कार किया। उसने पीड़िता को आश्वासन दिया कि वह उससे शादी करने के साथ उसके दोनों बच्चों को भी अपनाने का वादा किया था। बाद में संचित ने पीड़िता को घर जैंती लमगडा से हल्द्वानी बुला लिया और अपने कमरे के पास किराये पर कमरा दिला कर रख लिया।
अगस्त 2021 से वह संचित के साथ बिना विवाह के रह रही थी। संचित जहां भी कमरा बदलता वहीं नजदीक में उसे भी कमरा दिला देता। वह लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा। लेकिन विवाह की बात आने पर बात को टाल देता।
11 अगस्त 2022 इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई और संचित ने पीड़िता की पिटाई कर दी। उसने धमकी दी कि यदि उसने दोबारा विवाह की बात की तो वह उसे व उसके दोनों बच्चों को जान से मार देगा।

महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 323 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments