Saturday, May 17, 2025
Home Blog Page 728

प्रवासी उत्तराखण्डियों को जोड़ा जाएगा उत्तरायणी मेले से : सीएम धामी

0

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बागेश्वर में मकर संक्रांति पर आयोजित किये जाने वाले उत्तरायणी मेले को भव्य रूप से मनाया जाएगा। इसे राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। स्थानीय संस्कृति को प्रमुखता देते हुए प्रवासी उत्तराखण्डियों को उत्तरायणी मेले से जोडा जाएगा। मेले को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिले, इसके लिए देश विदेश के पर्यटकों को बागेश्वर के उत्तरायणी मेले के सांस्कृतिक व ऐतिहासिक महत्व के बारे में जानकारी दी जाएगी।

बागेश्वर के उत्तरायणी मेले को पर्यटन मानचित्र पर लाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। अटल जी के जन्म जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। राज्य सरकार ने सुशासन के लिए अनेक महत्वपूर्ण पहल की हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के अलग राज्य के रूप में निर्माण में अटल जी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने राज्य के लिए विशेष औद्योगिक पैकेज की स्वीकृति देकर राज्य की मजबूत नींव रखी थी। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में राज्य में विकास के अभूतपूर्व काम हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरू गोविन्द सिंह महाराज के पुत्र साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह जी ने अपनी छोटी सी उम्र में धर्म की रक्षा के लिये अपने प्राणों का बलिदान दिया था। प्रधानमंत्री जी ने इस सर्वोच्च बलिदान के सम्मान में 26 दिसम्बर को “वीर बाल दिवस“ के रूप में मनाये जाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में भी इस अवसर पर विशेष रूप से राज्य के विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। उक्त कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें पर्यटन, संस्कृति, शिक्षा व अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

उत्तराखण्ड की भूमि संस्कृति और आध्यात्म का केंद्र है : मुख्यमंत्री धामी

0

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड में औद्योगिक विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा औद्योगिक नीति में उद्योगपतियों के सुझावों को भी शामिल किया गया है। सरकार का प्रयास है कि राज्य में अधिक से अधिक निवेश हो तथा पूर्व से स्थापित उद्योगों को और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो। गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में एग्रो फूड प्रोसेसिंग कॉन्क्लेव 2022 में कृषि, उद्यान, फूड प्रोसेसिंग से जुड़े देश एवं विदेश के उद्योगपतियों के साथ राज्य में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में लॉजिस्टिक पॉलिसी शुरू की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड की भूमि संस्कृति और आध्यात्म का केंद्र है। प्राकृतिक सौंदर्य एवं बेहतर मानव संसाधन दोनों उत्तराखण्ड के पास हैं। राज्य में औद्योगिक संस्थानों को हर प्रकार सुविधा देने के प्रयास किये जा रहे हैं। राज्य में हवाई, रेल एवं संड़क कनेक्टिविटी का तेजी से विस्तार हो रहा है। इसके लिए औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों से समय-समय पर संवाद स्थापित किये गये हैं। राज्य में औद्योगिक विकास के लिए जो महत्वपूर्ण सुझाव मिले हैं, उन्हें राज्य की औद्योगिक नीति में शामिल किया गया है। इस कॉन्क्लेव को “एडवांटेज उत्तराखण्ड“ हेतु समर्पित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लघु उद्योगों के लिए अनेक संभावनाएं हैं। राज्य में बागवानी, जैविक खेती, औषधीय व सुगंधित पौधों की खेती के क्षेत्र में अनेक संभावनाएं हैं। राज्य में फार्मास्युटिकल उद्योग, ऑटोमोबाइल उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग आज अच्छा कारोबार कर रहा है। राज्य ने हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर, एक फार्मास्युटिकल पार्क और एक अरोमा पार्क स्थापित किया है।

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि देश के विकास में कृषि का बहुत बड़ा योगदान है। उत्तराखण्ड में जैविक एवं प्राकृतिक खेती को अधिक बढ़ावा दिया जा रहा है। उद्योगों के विकास के लिए राज्य में विभिन्न अनुमतियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू है। 11 फसलों को जी.आई. टैग किया जा रहा है। कीवी, सेब एवं मोटे अनाजों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए अनेक प्रयास किये जा रहे हैं।

पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में आजीविका का सबसे बड़ा संसाधन पशुपालन, दुग्ध एवं इससे संबंधित उत्पाद हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में डेयरी उत्पादों के प्रोडक्शन के साथ ही उनकी मार्केटिंग पर भी ध्यान दिया जा रहा है। दुग्ध एवं उनसे संबंधित उत्पादों के क्षेत्र में राज्य में अनेक संभावनाएं हैं। उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं, इन प्रतिभाओं को उजागर करने की दिशा में ध्यान देने की जरूरत है। इसमें औद्योगिक संस्थानों की बड़ी भूमिका हो सकती है।

 

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधू ने कहा कि राज्य में औद्योगिक विकास के लिए औद्योगिक संस्थानों को हर संभव सुविधा देने के प्रयास किये गये हैं। राज्य में निवेशकों को लाईजन ऑफिसर की जरूरत होगी तो, उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में सड़क कनेक्टिविटी का तेजी से विस्तार हो रहा है। अवस्थापना विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। औद्योगिक शांति में उत्तराखण्ड अग्रणी राज्य है। राज्य में औद्योगिक विकास की अनेक संभावनाएं हैं। राज्य में निवेश से निवेशकों को भी फायदा होगा एवं स्थानीय लोगों के रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि राज्य में दो मेगा फूड प्रोसेसिंग पार्क हैं। काशीपुर में अरोमा पार्क भी बनाया गया है। कीवी के उत्पादन में राज्य में अच्छा कार्य हो रहा है। हर्बल उत्पादों एवं डेयरी के विकास में भी राज्य में अनेक संभावनाएं हैं।

सचिव डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय ने लॉजिस्टिक नीति, र्स्टाटअप नीति, नई औद्योगिक नीति, सर्विस सेक्टर नीति सहित राज्य सरकार द्वारा औद्योगिक विकास से संबंधित विभिन्न प्रयासों की जानकारी दी।

सचिव बी.वी.आर.सी पुरूषोत्तम ने सभी निवेशकों का स्वागत करते हुए कहा एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर एवं डेयरी पर आधारित इस कॉन्क्लेव में इन क्षेत्रों से जुड़े निवेशकों को आमंत्रित किया गया है। इन क्षेत्रों में राज्य में कार्य करने के लिए अनेक संभावनाएं हैं।

पतंजलि ग्रुप के एमडी आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि कृषि एवं उद्यान के क्षेत्र में उत्तराखण्ड में अनेक संभावनाएं हैं। राज्य में 4 तरह के एग्रो क्लाइमेटिक जोन हैं। भारत का पहली फूड प्रोसेसिंग यूनिट उत्तराखण्ड में स्थापित हुई। एरोमैटिक एवं मेडिसनल क्षेत्र में राज्य में काफी संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि राज्य बद्री गाय के दूध, घी एवं एन्य उत्पादों को और अधिक प्रमोट करना होगा। राज्य की औषधीय गुणों वाली दालों की ब्रांडिंग पर भी ध्यान देना होगा।इस अवसर पर विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव दिये |

एचआरडीए ने किया चार मंजिला व्यावसायिक/कार्यालय भवन सील

0

हरिद्वार। जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण विनय शंकर पाण्डेय के आदेशों के क्रम में हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने, अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है। उसी सिलसिले में बृहस्पतिवार को भी अवैध निर्माण/कालोनी को सील करने की कार्रवाई की गयी। सचिव हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि आज विकास अग्रवाल पुत्र विनोद अग्रवाल/मैनेजर सूर्या जे0वी0जी0 कम्पनी द्वारा 45 मी0 मुख्य मार्ग ज्वालापुर सिडकुल रोड हरिद्वार में किए गए चार मंजिला व्यवसायिक/कार्यालय भवन के निर्माण को माधवानन्द जोशी अधिशासी अभियन्ता, गोपाल कृष्ण शर्मा प्राधिकरण अधिवक्ता, क्षेत्रीय सुपरवाईजर्स मुकेश कुमार, ललित कुमार तथा प्राधिकरण की टीम के साथ पुलिस बल के उपस्थिति में सील किया गया।
जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष एचआरडीए ने कहा है कि भविष्य में जो भी अवैध प्लाटिंग/अवैध निर्माण आदि में लिप्त पाये जायेगे, उनके खिलाफ इसी तरह नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

खास खबर : स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, 61 डॉक्टरों की सेवाएं समाप्त

0

देहरादून, उत्तराखंड़ सरकार से बड़ी खबर है जिसमें अनुपस्थित चल रहे कई डाक्टरों की सेवायें समाप्त कर दी गयी, महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तराखण्ड देहरादून के पत्र सं0-2ष / रा०पु०/22/2021/15659 दिनांक 01.07.2022 द्वारा अवगत कराया गया कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तराखण्ड की विभिन्न चिकित्सा इकाईयों में पी०एम०एच०एस० संवर्ग में तैनात 61 चिकित्साधिकारी जो अपने तैनाती स्थल से अनाधिकृत रूप से आतिथि तक अपने कार्य से अनुपस्थित चल रहे हैं।

उक्त अनुपस्थिति चल रहे चिकित्साधिकारियों द्वारा उत्तराखण्ड चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा नियमावली, 2014 के भाग-6 बिन्दु-18 ( 4 ) के अनुसार परिवीक्षा पूर्ण नहीं की गयी है। अनुपस्थिति के संदर्भ में जनपदवार मुख्यचिकित्साधिकारी के स्तर से समाचार पत्र में नोटिस दिये जाने के उपरान्त भी उक्त चिकित्साधिकारियों द्वारा न ही कोई प्रत्युत्तर दिया गया, न ही योगदान दिया गया है।
अतः उक्त अनुपस्थित चल रहे नॉन बॉण्डेड चिकित्साधिकारियों की अनुपस्थिति की अवधि से राजकीय सेवा समाप्त करने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
इसके अतिरिक्त उक्त अनुपस्थित चिकित्साधिकारियों में से बॉण्डधारी चिकित्साधिकारियों के सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि महानिदेशक द्वारा अपने स्तर से सूची में उल्लिखित प्रत्येक बॉण्डधारी चिकित्साधिकारी को नोटिस जारी करे कि वे एक सप्ताह के अन्दर अपनी तैनाती स्थल पर योगदान करें, यदि वे एक सप्ताह के अन्दर अपनी तैनाती स्थल पर योगदान नही करते है, तो उनसे बॉण्ड की शर्तो के अनुसार धनराशि वसूल करने की कार्यवाही सुनिश्चित करते हुये कार्यवाही / अनुपालन आख्या 15 दिनों के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।Big breaking :-स्वास्थ्य विभाग का अनुपस्थित चिकित्सकों पर बड़ा एक्शन, 61 डॉक्टर्स की सेवाएं की गई समाप्त - News Height

 

 

संयमित जीवनशैली ही उत्तम स्वस्थ्य का आधार है-डिमरी

0

“राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के ईट राइट इंडिया मूवमेंट पर जिला स्तरीय संवेदीकरण की एक दिवसीय कार्यशाला में उत्तम स्वास्थ्य पर विचार विमर्श”

रुद्रप्रयाग-राष्ट्रीय सेवा योजना रुद्रप्रयाग की पहल पर जिला प्रशिक्षण संस्थान रतूड़ा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिसन के ईट राईट इंडिया मूवमेंट पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला मे मुख्य अतिथि प्राचार्य हरिबल्लभ डिमरी ने कहा कि परंपरागत और संयमित जीवनशैली अपनाकर खुद को स्वस्थ रखा जा सकता है। श्री डिमरी ने कहा कि आज गलत खान-पान के कारण मोटापे डायबिटीज हार्टअटैक की घटनाओं में बृद्धि हुई है। मोटापे के रूप में भारत का विश्व में तीसरा स्थान है। भारत डायबिटीज रोगियों का कैपिटल बन चुका है। ऐसे में हमें अपने खानपान की आदतों व दिनचर्या में परिवर्तन लाने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन जिला अस्पताल की बाल रोग विशेषज्ञ डॉ मोनिका ने कहा कि आज अधिकांश बच्चों में एनीमिया व रक्त की कमी पाई जा रही है। अभिभावक बच्चों में नेचुरल खानपान की आदतें विकसित करें। डॉ मोनिका ने माताओं से कहा कि वे कम से कम 6 माह तक अपना दूध बच्चे को पिलाएं। छह माह के बाद नेचुरल संश्टेबिल् खाना बच्चों को खिलाएं। स्वस्थ रहने के लिए पानी का भी उचित मात्रा में सेवन करना चाहिए। कार्यशाला में डॉ कैलाश पुष्पाण ने जैविक खेती के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज अनेक रासायनिक खादों का प्रयोग कर उत्पादन किया जा रहा है। इस प्रकार के उत्पादन की न्यूट्रीशन वैल्यू शून्य है। उसी भोजन को हम खा रहे हैं। वहीं भोजन बीमारियों की जड़ है। डॉ पुष्पाण ने कहा कि जैविक खेती से हमें अच्छा न्यूट्रिशन भोजन मिलता है और साथ-साथ हमारी आमदनी भी होती है। इससे स्वरोजगार के अवसर भी बढ़ते हैं। इस अवसर पर पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख जखोली जैविक कृषक लक्ष्मण सजवान ने पारंपरिक खेती व सब्जियों के उत्पादन पर जोर देते हुए कहा कि इससे हमें फिजिकल फिटनेस के साथ-साथ आयरन कैल्शियम प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट युक्त भोजन मिलता है जो हमारे सारे व मानसिक विकास में यह स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है। इस अवसर पर जिला कोऑर्डिनेटर एवं एनएसएस प्रभारी दीपक कुमार नेगी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा कार्यशाला की थीम को समझाया गया। इस अवसर पर प्रधान रतूड़ा लीला देवी, प्रधान गडोरा सरला देवी राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नरेश भट्ट, उपाध्यक्ष शीशपाल पंवार, ललित मोहन दरमोड़ा, स्काउट कमिश्नर शिशुपाल रावत, सचिव सोमनाथ पोस्ती, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी दिलबर कोटवाल, हीरा नेगी, गंगा राम सकलानी, विनय सेमवाल, नरेंद्र बिष्ट, डॉ राखी बिष्ट इंदुकांता भंडारी, डॉ विनोद कुमार यादव, विजय कुमार चौधरी, राजेंद्र नेगी, शिव सिंह रावत। राइका रतूड़ा के एनएसएस के स्वयं सेवी व डीएलएड प्रशिक्षु सहित कई लोग उपस्थित थे।

अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित के पिता पर उनके घर के ही एक नौकर ने लगाया कुकर्म का आरोप

0

हरिद्वार, अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य पर उनके ही घर के एक नौकर ने कुकर्म करने का आरोप लगाया है, इतना ही नहीं बल्कि नौकर ने विनोद आर्य पर उसका एक्सीडेंट कराने की कोशिश का भी आरोप लगाया है। नौकर की तहरीर के आधार पर ज्वालापुर पुलिस द्वारा विनोद आर्य के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बीजेपी नेता विनोद आर्य के एक नौकर ने ज्वालापुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताया कि वह पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य के घर पर नौकर है। विनोद आर्य उसे रात को बुलाकर अपनी मालिश करवाते है, साथ ही पैर भी दबवाते है।

हालांकि इस बात को लेकर उसने ज्यादा कुछ बखेड़ा खड़ा नही किया। उसने कहा कि वह उसका कार्य है, तो उसे करने में उसे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन विनोद आर्य उसके साथ अश्लील हरकतें करते है। आधी रात में घर से वापस बुलाकर पैर दबवाते है, और कई दिनों से कुकर्म करने की कोशिश करते है। विरोध करने पर विनोद आर्य ने उसे जान से मारने की धमकी दी। डर के मारे जब वह अपने घर गया तो आधे रास्ते में कुछ बाइक सवार युवकों ने उस पर जानलेवा हमला किया, जिसमें उसका हाथ टूट गया, और पैर पर भी चोट आई है। इस पर उसने विनोद आर्य पर आरोप लगाया है, कि विनोद आर्य ने ही उन युवकों को उसे जान से मारने की नियत से भेजा है। एसएसपी हरिद्वार के आदेश के बाद कल देर रात ज्वालापुर थाने में डा. विनोद आर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने डा. आर्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 377, 511, 323,504, 506 व 307 के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

 

जानिये क्या है आरोप :

डा. आर्य पर आरोप लगाने वाला उसका चालक सहारनपुर का रहने वाला है। उसका आरोप है कि ओएलएक्स पर डा. विनोद आर्य ने कार चालक की आवश्यकता का विज्ञापन दिया था। जिसे देखकर उसने नौकरी के अप्लाई कर दिया। कुछ ही दिनों में डा. विनोद आर्य ने उसे बुलाया और कुछ औपचारिकताओं के बाद उसे नौकरी पर रख लिया गया। उसे रहने के लिए एक कमरा आर्य ने अपने आवास पर ही दिया था। उसे दस हजार रुपये वेतन दिया जाता था।

 

पीड़ित का कहना है कि अक्सर रात को डा.विनोद आर्य उसे अपने कमरे में बुलाता और शरीर की मसाज व पैर दबाने के लिए कहता। वह यह काम कर देता था। लेकिन धीरे — धीरे डा.विनोद की हरकतें बढ़ गईं और वह उससे अश्लील हरकतों का प्रयास व बातें करने लगा। दो दिन विनोद की पत्नी भी कमरे में आई और पूछा कि ड्राइवर कमरे में क्या कर रहा है, इस पर विनोद ने मालिश व पैर दबवाने का बहाना दिया।

20 नवंबर 2022 को रात्रि के समय करीब 10.30 बजे डा. विनोद आर्य ने प्रार्थी से मालिश व मसाज के दौरान कहा कि तुम दाढ़ी में अच्छे नहीं लगते। इसके बाद डा. विनोद आर्य ने अपने कमरे में ही दाढी बनाने की इलैक्ट्रोनिक मशीन से उसकी दाढी बनायी और उसकी गाल पर हाथ फेरा ओर उसे मुंह धोने के लिए कहा। जब युवक मुंह धोकर आया और दोबारा से मसाज शुरू कर दी। इसके बाद विनोद ने युवक से कुकर्म का प्रयास किया।विरोध करने पर विनो ने मजाक करने की बात कह दी।

अगली सुबह यानी 21 नवंबर को सुबह करीब 7 बजे विनोद आर्य के कहने पर लाल रंग की स्विफ्ट कार में विनोद आर्य व उनके साथ एडवोकेट उत्तम सिंह चौहान के जूनियर अधिवक्ता कार में अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य व अंकित आर्य से देवप्रयाग में जेल में मिलने के लिए चल दिये। जेल पर करीब 11.30 बजे पहुंचे। वकील के पहले उतरने पर विनोद ने कुछ देर बाद कार से उतरते हुए कहा कि वकील को छोड देंगे और तुम व मै होटल में अकेले रहेंगे। इसके बाद विनोद भी जेल में चला गया।

डरे हुए पीड़ित ने चाबी कार में ही छोड़ कर घर भागनेमें ही भलाई समझी। जैसे तैसे शाम लगभग 6 बजे वह अपने धर छुटमलपुर पहुंचा। चाय पानी पीने के बाद वह मोटर साइकिल लेकर घर का सामान लेने बाजार गया था तो बाजार में अपाचे मोटर साइकिल पर बैठे तीन व्यक्तियों में से एक ने उसका नाम लेने के बाद उसकी बाइक के ब्क्कर मार दी। इसघटना में उसके सिर पर चोट आई और एक हाथ टूट गया। इस घटना की रिपोर्ट उसने छुटमलपुर थाने में दी थी।

पीड़ित के अनुसार 25 नवंबर को विनोद आर्य का उसे पास फोन आया। और मिल बैठकर बात करने के लिए कहा। फिर एक बार और विनोद ने फोन करकेउसे अपने आवासपर बुलवाया। 2 दिसंबर को की सुबह एक अन्य व्यक्ति को लेकर पीड़ित सुबह लगभग साढ़े 4 बजे विनोद के आवास पर पहुंचा। बातचीतके बीच विनोद ने उससे कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवाए।जब उसने उस कागज की मोबाइल पर फोटो लेनी चाही तो विनोद विफर गया।उसने पीड़ित को धक्के मार कर घर से निकाल दिया।

जाते जाते फल खाने वाले कांटे से उस पर हमला किय।जिससे उसके हाथ में चोट आई। आरोप है कि विनोद यह बात किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी।उसी दिन पीड़ित ने ज्वालापुर पुलिस थाने पहुंचकर विनोद की शिकायत की लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। बाद में उसने उसने एसएसपी हरिद्वार को लिखित शिकायत भेजी। जिस पर कार्रवाई का आदेश मिलने पर ज्वालापुर पुलिस ने विनोद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी।

नाम बदलकर युवती को फेसबुक पर की दोस्ती, शादी का झांसा देकर बनाए अवैध संबंध

0

रामनगर, कोतवाली पुलिस ने अपना नाम बदलकर दूसरे धर्म का होने का झांसा देकर फेसबुक पर युवती से दोस्ती गांठकर शादी के नाम पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के जुर्म में एक युवक को गिरफ्तार किया है।

मामले में पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि साकिब जैन पुत्र मौ. यूनूस निवासी बम्बाघेर रामनगर ने अपना नाम शिव ठाकुर बताकर उसके साथ फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर शादी करने की बात की। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध भी बनाए। पीड़िता को आरोपी के सही नाम पते की जानकारी होने पर उसके द्वारा कोतवाली में दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 323, 354, 354D, 504, 506, 376 व 3 उत्तराखण्ड धार्मिक स्वतन्त्रता अधिनियम 2018 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी। लेकिन आरोपी अपने परिवार सहित लगातार अपने घर से फरार चल रहा था। जिस पर पुलिस ने मुखबिर की मदद और आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए कथित शिव ठाकुर उर्फ साकिब जैन उपरोक्त को रिलाईन्स पैट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए का नकद ईनाम दिया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली गिरफ्तारी टीम में एसएचओ अरुण कुमार सैनी, कश्मीर सिंह, राजेश कुमार आदि शामिल रहे।

गर्भवती महिलाओं को मिलेगा बर्थ वेटिंग होम का लाभ, स्वास्थ्य विभाग की कार्यकारिणी समिति में लिया गया फैसला

0

– उत्तराखंड स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की 34वीं कार्यकारिणी समिति की बैठक सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई संपन्न।

देहरादून, उत्तराखंड स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की 34वीं कार्यकारिणी समिति की बैठक का आयोजन सचिवालय में सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एन.एच.एम.) मिशन निदेशक डॉ. आर. राजेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि हरिद्वार और देहरादून में महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत वर्किंग वुमन हॉस्टल वन स्टॉप सेंटरों एवं कार्यशील महिला छात्रावास का जन्म गृह केंद्रों (बर्थ वेटिंग होम) के रूप में उपयोग किया जाएगा। जिसमें गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व ठहरने व खान-पान की सुविधा होगी।
उन्होंने बताया कि एन.एच.एम., उत्तराखंड के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आर.बी.एस.के.) में कार्यरत आयुष डॉक्टरों को एलोपैथिक डॉक्टरों के समान मानदेय कर दिया जाएगा। साथ ही जनवरी 2023 से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी जन आरोग्य अभियान- एक कदम स्वस्थ जीवन की ओर में शामिल किया जाएगा।
बैठक में डॉ. आर. राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि देहरादून स्थित हर्रावाला में निर्माणाधीन 300 बेड कैंसर केयर अस्पताल को पी.पी.पी. मोड के माध्यम से संचालित किए जाने की सैद्धांतिक सहमति हुई है जिस हेतु चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की अधिप्राप्ति/पी.पी.पी. सैल एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड, उत्तराखंड हैल्थ सिस्टम डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट (यू.के.एच.एस.डी.पी.) अनुबंध प्रबंधन टीम के सहयोग से टेंडर डाक्यूमेंट तैयार कर विज्ञप्ति 15 जनवरी 2023 तक जारी की जाएगी।
“You Quote We Pay” के आधार पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु आई.पी.एच.एस. मानकों के अनुसार विशेषज्ञ डाक्टरों की नियुक्ति राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तराखंड के अंतर्गत की जाएगी।
बैठक में अपर सचिव स्वास्थ्य श्रीमती अमनदीप कौर, डॉ. सरोज नैथानी निदेशक एन.एच.एम., डॉ. आशुतोष सयाना निदेशक चिकित्सा शिक्षा, श्री मोहित चौधरी चीफ प्रोग्राम ऑफिसर महिला एवं बाल सशक्तिकरण विभाग, श्री खजान चंद्र पांडे वित्त नियंत्रक एन.एच.एम., डॉ. यू.एस. कंडवाल अपर निदेशक स्वास्थ्य महानिदेशालय, डॉ. अजय कुमार नगरकर कार्यक्रम अधिकारी एन.एच.एम., सुश्री कविता कौशल सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

हिमाचल की ऐतिहासिक जीत एवं अध्यक्ष बनने पर खड़गे को दी बधाई : विक्रम सिंह नेगी

0

देहरादून, उत्तराखंड कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ,प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी एवं जसपुर विधायक आदेश चौहान ने दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्य सभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर राजनैतिक हालातों पर चर्चा की । उन्होंने उन्हें हिमाचल में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत की बधाई दी साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मवारी के लिए बधाई दी ।
उन्होंने कहा कि आपके कुशल नेतृत्व में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी और अन्य राज्यों में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी जिसकी शुरू आत हिमाचल से हो गई है जिससे देश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की अप्रत्याशित जीत होगी । उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी से उत्तराखंड के परिपेक्ष में वार्ता की और केंद्र व राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन को दिशा निर्देश देने को कहा जिससे केंद्र व राज्य सरकार को बेनकाब किया जा सके।

सीएम धामी ने 11वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

0

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को पुलिस लाइन, देहरादून में 11वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में खेल कोटा पुनः प्रारंभ करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न राज्यों एवं सशस्त्र बलों से पहुंचे तीरंदाज खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि भारत की धरती तीरंदाजी की जननी रही है। तीरंदाजी जिसे भारतीय संस्कृति में धनुर्विद्या के नाम से जाना जाता रहा है, प्रमुख खेल होने के साथ ही युद्ध कला की एक प्राचीन विद्या भी रही है। त्रेतायुग में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम और भगवान परशुराम की धनुर्विद्या की बात करें या द्वापर युग में भीष्म, अर्जुन, कर्ण और वीर अभिमन्यु की धनुर्विद्या की बात करें, हमारा इतिहास महान योद्धाओं और वीर धनुर्धरों की वीरता और धनुर्विद्या का साक्षी रहा है। देहरादून की महान धरती तो स्वयं में महान धनुर्धर गुरु द्रोण की तपस्थली रही है। इस प्रतियोगिता का आयोजन देहरादून में होना अपने आप में गर्व का विषय है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में समृद्ध खेल संस्कृति का विकास हो रहा है जिसके परिणामस्वरूप हमारे खिलाड़ियों द्वारा विभिन्न खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहनीय प्रदर्शन किया जा रहा है। राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए नई खेल नीति को लागू की गई है। खेल नीति में खिलाड़ियों के उन्नयन और उनके बुनियादी सुविधाओं के लिए व्यवस्था की गई है। खेल व्यक्ति के चहुंमुखी विकास के लिए लाभदायक हैं। खेल हमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन और समूह में कार्य करने की प्रेरणा भी देते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल के क्षेत्र में हमारे युवाओं द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया जा रहा है।

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि उत्तराखण्ड में अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार हो रहा है। इस आयोजन में 19 राज्यों की पुलिस टीम समेत सशस्त्र बलों को मिलाकर कुल 26 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। 14 से 19 दिसम्बर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 316 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं, जिनमें 196 पुरुष और 120 महिला खिलाड़ी शामिल हैं।

इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक कैंट सविता कपूर, उत्तराखण्ड आर्चरी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र तोमर, आयोजन सचिव मुख्तार मोहसिन, पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी, राष्ट्रीय और अंतरर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी मौजूद थे।

 

ट्रेन यात्रियों की जागरूकता के लिए जीआरपी का रेलवे यात्री सुरक्षा जागरूकता सप्ताह

May be an image of 8 people

देहरादून, पुलिस उप महानिरीक्षक, रेलवेज उत्तराखण्ड सुश्री पी. रेणुका देवी के निर्देश पर यात्री सुरक्षा को लेकर रेल यात्रियों के बीच उत्तराखण्ड पुलिस जीआरपी द्वारा समस्त जीआरपी पुलिस थानों एवं चौकियों में दिनांक 11 दिसम्बर से 17 दिसम्बर, 2022 तक रेलवे यात्री सुरक्षा जागरूकता सप्ताह चलाया जा रहा है। इस अवधि में विशेष चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में आज 14 दिसंबर को देहरादून रेलवे स्टेशन पर जीआरपी, द्वारा प्लेटफॉर्म व प्रतीक्षालय में उपस्थित व ट्रेन में बैठे रेल यात्रियों को बैनर, फ्लेक्सी बोर्ड एवं पेम्पलेट वितरित कर यात्रा के दौरान सुरक्षा टिप्स व विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जागरूक किया गया। यात्रियों को सुरक्षा के सम्बन्ध में फीडबैक देने हेतु भी अवगत कराया। कार्यक्रम में सुश्री पी0 रेणुका देवी- पुलिस उप महानिरीक्षक, रेलवेज उत्तराखण्ड, श्री ददन पाल- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रेलवेज, सुश्री अरूणा भारती, अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज, श्री बी0के0 मिश्रा, एएससी आरपीएफ उपस्थित रहे।
यात्रियों को अपने सामान की सुरक्षा स्वंय करने तथा यात्रा के दौरान किसी भी अनजान व्यक्ति से खाने पीने की वस्तु नही ग्रहण करने के बावत जागरूक किया गया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलवे ट्रैक पार नहीं करने, ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा होकर मोबाइल से बात नहीं करने, बंद रेलवे फाटक को पार नहीं करने, स्टेशन पर पैदल ऊपरी पुल का इस्तेमाल करने, स्टेशन पर बुजुर्गाे व बच्चों को अकेला न छोड़ने, यात्रा के दौरान जहरखुरानों व उठाईगिरों से सावधान रहने, अपने साथ व अपने आस-पास घटित अपराधिक घटनाओं व स्टेशन परिसर में लावारिस वस्तु मिले तो इसकी सूचना जीआरपी व आरपीएफ को जरूर देने हेतु बताया गया। महिला यात्रियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से सफर के दौरान अगर किसी चीज की परेशानी हो तो तुरंत डायल 112 और हेल्पलाइन नंबर-182 पर काल कर सूचना देने को कहा।

जीआरपी सुधार हेतु उठाए गए कदम :
1. जीआरपी के सभी 04 थानों में महिला हेल्प डेस्क में महिला उप निरीक्षक एवं महिला आरक्षियों की अनिवार्यतः नियुक्त की गई है।
2. विशेष पर्वाे, त्योहारों एवं यात्राओं के समय रेल यात्रियों के भीड के प्रबन्धन हेतु वार्षिक कलेण्डर जारी तथा इस सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी किये गये।
3. ऋषिकेश में जीआरपी हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय, प्रशासनिक भवन, बैरक आदि निर्माण के लिए रेलवे से भूमि प्राप्त किए जाने के सम्बन्ध में रेलवे विभाग से पत्राचार।
4. रेलवे स्टेशन टनकपुर में जी.आऱ.पी. चौकी व बैरिक भवन के लिए पूर्वाेत्तर रेलवे से पत्राचार।
5. राज्य में जीआरपी थाना, चौकियों एवं आवासीय भवनों की मरम्मत हेतु रेलवे से पत्राचार।
6. जीआरपी में नियतन के अनुसार सभी कार्मिकों की नियुक्ति की गई।
7. ट्रेन एस्कोर्ट टीम में 01 महिला आरक्षी की अनिवार्यतः तैनाती।
8. जीआरपी में 187 पदों के सृजन हेतु शासन को प्रस्ताव।
9. जीआरपी के कार्मिकों को एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, जो जनपदीय पुलिस की एण्टी ह्यूमन ट्रैफिंग यूनिट के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन में चेकिंग अभियान चलाएगी।
10. लम्बे समय से जीआरपी में तैनात कर्मियों को हटाकर नये कर्मियों को नियुक्त किया गया।

 

 वियतनाम में अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन शुरू : सम्मानित होंगे पत्रकार जगमोहन आज़ाद, वरिष्ठ लेखक डॉ. हरिसुमन बिष्ट, डॉ. पुष्पा जोशीMay be an image of 1 person and standing

देहरादून, दक्षिणपूर्व एशिया के खूबसूरत देश वियतनाम (हनोई, हो ची मीन्ह) में हो रहे 20वें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में उत्तराखंड के जाने माने युवा कवि-पत्रकार जगमोहन ‘आज़ाद’ को सलेकचंद जैन स्मृति सम्मान से नवाजा जाएगा. यह सम्मेलन मंगलवार 13 दिसंबर से शुरू हो गया, जिसके उद्घाटन अवसर पर विश्वभर के हिंदी प्रेमियों का जमावड़ा वियतनाम के हनोई में लगा |

यह 10 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन 23 दिसंबर तक चलेगा. जिसमें हिंदी की लोकप्रियता पर अनेक कार्यक्रम होंगे. इस सम्मेलन में विश्वभर के ऐसे लोगों का सम्मान किया जाएगा, जो अपनी रचनाओं के जरिए हिंदी के लिए कार्य कर रहे हैं. वियातनाम में हो रहे इस सम्मेलन में भारत से लगभग 40 ख…
[6:52 pm, 14/12/2022] lakhera llt: वियतनाम में अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन शुरू : सम्मानित होंगे पत्रकार जगमोहन आज़ाद, वरिष्ठ लेखक डॉ. हरिसुमन बिष्ट, डॉ. पुष्पा जोशी

 

देहरादून, दक्षिणपूर्व एशिया के खूबसूरत देश वियतनाम (हनोई, हो ची मीन्ह) में हो रहे 20वें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में उत्तराखंड के जाने माने युवा कवि-पत्रकार जगमोहन ‘आज़ाद’ को सलेकचंद जैन स्मृति सम्मान से नवाजा जाएगा. यह सम्मेलन मंगलवार 13 दिसंबर से शुरू हो गया, जिसके उद्घाटन अवसर पर विश्वभर के हिंदी प्रेमियों का जमावड़ा वियतनाम के हनोई में लगा |

यह 10 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन 23 दिसंबर तक चलेगा. जिसमें हिंदी की लोकप्रियता पर अनेक कार्यक्रम होंगे. इस सम्मेलन में विश्वभर के ऐसे लोगों का सम्मान किया जाएगा, जो अपनी रचनाओं के जरिए हिंदी के लिए कार्य कर रहे हैं. वियातनाम में हो रहे इस सम्मेलन में भारत से लगभग 40 ख्यातनाम साहित्यकार, बुद्धिजीवी और समाज से जुड़े विभिन्न प्रबुद्धजनों का दल सहभागिता कर रहा है. इस सम्मेलन में 14 लेखकों की विभिन्न विधाओं में प्रकाशित कृतियों का विमोचन किया जाएगा. साथ ही जनतंत्र का भविष्य, सांस्कृतिक, कथा, व्यंग्य, लघुकथा, कविता पर संगोष्ठी एवं राज्यवार गीत-नृत्य-संगीत की प्रस्तुति का आयोजन भी होगा |

वरिष्ठ लेखक डॉ. हरिसुमन बिष्ट, डॉ. पुष्पा जोशी भी होंगी सम्मानित :

वियतनाम में आयोजित हो रहे इस 20वें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में उत्तराखंड से वरिष्ठ लेखक डॉ. हरिसुमन बिष्ट, डॉ. पुष्पा जोशी और युवा कवि-पत्रकार जगमोहन ‘आज़ाद’ भी प्रतिभाग कर रहे हैं. इस सम्मलेन में डॉ. हरि सुमन बिष्ट को उनके संपूर्ण साहित्यिक योगदान के लिए डॉ. खगेंद्र ठाकुर स्मृति सम्मान, डॉ. पुष्पा जोशी को संस्कृत भाषा में उल्लेखनीय कार्य के लिए श्री हरि ठाकुर स्मृति सम्मान और युवा कवि-पत्रकार जगमोहन ‘आज़ाद’ को साहित्य एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए श्री सलेकचंद जैन स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.

पौड़ी गढ़वाल की पट्टी कफोलस्यूं के ग्राम नौली में हुआ जन्म
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल की पट्टी कफोलस्यूं के ग्राम नौली के रहने वाले जगमोहन ‘आज़ाद’ वियतनाम (हनोई, हो ची मीन्ह) में आयोजित होने वाले 20वें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले सबसे युवा प्रतिभागी हैं. जगमोहन पिछले 25 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता से जुड़े हैं और कई उपलब्धियां प्राप्त कर चुके हैं. दिल्ली दूरदर्शन, हिदुस्तान, इंडिया टुडे, अमर उजाला, जनसत्ता, राष्ट्रीय सहारा जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में पत्रकारिता के क्षेत्र में नयी भूमिका स्थापित करते हुए जगमोहन ‘आज़ाद’ वर्तमान में सहारा न्यूज चैनल में वरिष्ठ प्रोड्यूसर के पद पर कार्यरत हैं.

दिल्ली की सड़कों पर रिक्शा चलाने जैसे संघर्षों से गुजरे युवा कवि:
पहाड़ की माटी से उपजे, पहाड़ के संघर्षों में पले-बढ़े और पहाड़ जैसा जीवन जीने वाले जगमोहन ‘आजाद’ के संघर्षों की कहानी बहुत संघर्षपूर्ण है, जो कई बार आपको विचलित कर देती है. दिल्ली की सड़कों पर रिक्शा चलाने, दिल्ली के छापखानों में जीवन के लिए संघर्ष करने और तमाम पहाड़ के लोगों की तरह खुद को साबित करने लिए संघर्षों का लंबा अनुभव समेटे जगमोहन ‘आज़ाद’ ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना नाम कमाया है. यहि वजह भी हैं की आज उनका सम्मान अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के सबसे बड़े साहित्यिक मंच पर होने जा रहा है. जहां उनके लेखन और संघर्षों को सम्मानित किया जा रहा है |

चंद्रकुंवर बर्तावाल मेघदूत सम्मान से भी हैं सम्मानित :

स्वभाव से मिलनसार, उत्तराखंड के आम जनमानस की आवाज को पत्रकारिता के जरिए बुलंद करने वाले पत्रकार जगमोहन ‘आजाद’ के तीन कविता संग्रह, एक बाल कहानी संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं. जगमोहन ने हिंदी के सुप्रसिद्ध आलोचक डॉक्टर नामवर सिंह के सानिद्ध में गढ़वाली कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल पर ‘प्रकृति के कवि चन्द्रकुंवर बर्त्वाल’ पुस्तक का संपादन भी किया है. जिसके लिए उन्हें ‘चंद्रकुंवर बर्तावाल मेघदूत सम्मान’ से सम्मानित किया गया. इसी के साथ जगमोहन उत्तराखंड के लोक कलाकारों के जीवन परिवेश पर शोध करने वाले पहले शोधकर्ता हैं,जो ’लोक की बात’ नाम से प्रकाशित है। इसी के साथ जगमोहन ‘उत्तराखंडी सिनेमा’ और ‘उत्तराखंड की लोक विरासत’ पर भी शोध कर रहे हैं. वह साहित्य कला एवं फिल्म से जुड़े लगभग चार सौ से भी ज्यादा लोगों के साक्षात्कार कर चुके हैं. जिसके लिए उन्हें कई सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है |

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मोहन काला जी ने दी बधाई :

वियतनाम (हनोई,हो ची मीन्ह) में आयोजित होने वाले 10 दिवसीय 20वें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में सहभागिता करने और सम्मान के लिए चुने जाने पर जगमोहन ‘आज़ाद’ को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, हरीश रावत, यूकेडी नेता मोहन काला, दिल्ली मयूर विहार भाजपा जिलाध्यक्ष डा. विनोद बछेती सहित उत्तराखंड के साहित्याकारों और पत्रकारों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है |
आपको बता दें कि वियतनाम (हनोई,हो ची मीन्ह) में आयोजित होने वाले 10 दिवसीय 20वें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन का आयोजन सृजन-सम्मान छत्तीसगढ़, सृजनगाथा डॉट कॉम, सिंधु रथ स्मृति संस्थान रायपुर, सलेकचंद जैन स्मृति संस्थान दिल्ली, दाउ कल्याण सिंह सोनवानी स्मृति संस्थान, सर्वदा, छ.ग, डॉ. सुरेशचंद्र गुप्त स्मृति संस्थान नई दिल्ली, नये पाठक पत्रिका, बिलासपुर, कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्मृति संस्थान, रायगढ़ एवं पृथ्वी परिवार पटना आदि सहित कई संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है |