Saturday, May 17, 2025
Home Blog Page 727

रोटी के लिये मजबूर दस साल का बच्चा निकला करोड़ों की जायदाद का मालिक

0

देहरादून,शाहजेब ने नन्हीं उमर में हंसती खिलखिलाती दुनिया को उजड़ते देखा। सहारनपुर के नागल स्थित डीपीएस स्कूल में किताबों के बीच भविष्य का सपना देख रहे शाहजेब की जिंदगी अब्बू की मौत के बाद से दुश्वारियों में बदलती चली गई। अब खुशियां लौटी लेकिन इन पलों को जीने के लिए अम्मी, अब्बू और दादू का खिलखिलाता चेहरा नहीं है। कोरोना से मां की मौत के बाद दो वक्त की रोटी के लिए सबके आगे हाथ फैलाने के लिए मजबूर दस साल का बच्चा करोड़ों की जायदाद का मालिक निकला। दरअसल, उसके दादा ने मरने से पहले अपनी आधी जायदाद उसके नाम कर दी थी। वसीयत लिखे जाने के बाद से परिजन उसे ढूंढ रहे थे। कलियर में सड़कों पर घूमते वक्त गांव के युवक मोबिन ने उसे पहचाना। परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद बृहस्पतिवार को वह बच्चे को अपने साथ घर ले गए। बच्चे के नाम गांव में पुश्तैनी मकान और पांच बीघा जमीन है।

यूपी के जिला सहारनपुर के गांव पंडोली में रहने वाली इमराना पति मोहम्मद नावेद के निधन के बाद 2019 में अपने ससुराल वालों से नाराज होकर अपने मायके यमुनानगर चली गई थी। वह अपने साथ करीब छह साल के बेटे शाहजेब को भी ले गई थी। शाहजेब के सबसे छोटे दादा सहारनपुर निवासी शाह आलम ने बताया कि शाहजेब का परिवार पंडोली गांव में ही रहता था। पिता मोहम्मद नावेद खेती-बाड़ी संभालते थे। मां इमराना बच्चे का ख्याल रखती थी। नागल में शाहजेब डीपीएस स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। इस बीच शाहजेब के पिता मोहम्मद नावेद का इंतकाल(निधन) हो गया। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। शाहआलम ने बताया कि इसके बाद इमराना भी वहां न रही और गांव छोड़कर मायके लौट गई। उस वक्त शाहजेब को साथ ले गई, जिसकी उम्र करीब छह साल रही होगी। शाहजेब चला तो गया लेकिन उसे भी न मालूम था कि जहां वह जा रहा है, वहां अंधेरी गलियों के अलावा कुछ नहीं। इधर, दादा मोहम्मद याकूब बेटे के गुजरने, बहू व पोते के चले जाने से गहरे सदमे में आ गए और उनका भी इंतकाल हो गया।

उधर, इमराना शाहजेब को लेकर कलियर में रहने लगी। कोरोना काल में वह संक्रमण का शिकार बन गई। इसके बाद शाहजेब लावारिस हो गया। जियारत पर कलियर आए मोबिन ने उसे देखा और नाम-पता पूछा। तस्कदीक होने पर परिजनों को बताया तो वे कलियर से उसे घर ले गए। शाहजेब की अम्मी कोरोना महामारी में खुदा को प्यारी हो गई। इससे नन्हें शाहजेब के लिए जिंदगी की दुश्वारियां और बढ़ गईं। उसके पास न रहने को घर था और न खाने को दो वक्त की रोटी का कोई इंतजाम। हालात ने उसे होटलों में झूठे बर्तन धोने और सड़कों पर भीख मांगने वाला बना दिया। शाहजेब के सबसे छोटे दादा शाहआलम ने कहा कि वह उसे पढ़ाएंगे। अभी वह परिवार और बच्चों के साथ माहौल में रमने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने बताया कि चूंकि जो दौर शाहजेब ने देखा, उससे बाहर निकलने में उसे थोड़ा वक्त लगेगा। इसके बाद वह उसका दाखिला कराएंगे।

एम्स ऋषिकेश में तैनात नर्सिंग ऑफिसर ने की आत्महत्या

0

ऋषिकेश, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में तैनात एक नर्सिंग ऑफिसर ने आत्महत्या कर ली। जिसके बाद हड़कंप मच गया। विस्थापित क्षेत्र आमबाग में फ्लैट में किराए पर रहने वाली नर्सिंग ऑफिसर की आत्महत्या के मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक केआर पांडे ने बताया कि एम्स ऋषिकेश में प्रतिभा कुमारी 26 वर्ष पुत्री विरेंद्र प्रसाद निवासी सत्य विहार बौराड़ी दिल्ली अपनी बहन प्रीति के साथ नर्सिंग अधिकारी के पद पर कार्यरत थी। यह दोनों यहां वर्ष 2019 से काम कर रहे हैं।

प्रतिभा की बहन प्रीति की नाइट ड्यूटी थी। जबकि प्रतिभा की शुक्रवार को दिन की ड्यूटी थी। ड्यूटी करके प्रीति जब आम बाग विस्थापित क्षेत्र स्थित किराए के फ्लैट में आई तो दरवाजा अंदर से बंद था। एक चाबी प्रतिभा के पास थी।

वह फ्लैट के भीतर पहुंची तो अंदर उसकी बहन प्रतिभा चादर के सहारे पंखे से लटकी हुई थी, उसकी मौत हो गई थी। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से अभी कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है

विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि एवं वीरांगनाओं को किया गया सम्मानित

0

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, जनपद में विजय दिवस कार्यक्रम अकीदत के साथ मनाया गया। इस अवसर 1971 में भारत-पाक युद्ध में जनपद के शहीद हुए सैनिकों को शहीद स्मारक पर पुष्प एवं पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की व शहीदों की वीरांगनाओं व युद्ध में घायल सैनिकों को शाल उढ़ाकर सम्मानित भी किया गया।
अपने सम्बोधन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भटट ने 1971 के युद्व में शहीद सैनिकों को नमन करते हुये कहा कि हमारे वीर सैनिकों के द्वारा जो बलिदान दिया गया है राष्ट्र हमेशा इनकी शहादत को याद रखेगा।May be an image of 6 people, people standing and outdoors

इस असवर पर विधायक सुमित हृदयेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्टेट ऋचा सिंह, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले.कर्नल सेनि जीएस बिष्ट, मेजर सेनि बीएस रौतेला व सेवानिवृत्त सैनिकों, अधिकारियों ने 1971 में भारत-पाक युद्ध में जनपद के शहीद हुए सैनिकों को शहीद स्मारक पर पुष्प एवं पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

सैनिक हमारी शान- अपर जिलाधिकारी :
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री जोशी ने कहा कि सैनिक हमारी शान हैं। उत्तराखण्ड सैनिकों की वीरभूमि है, इनकी शहादत हमेशा स्मरणीय रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन स्तर से सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों की सभी समस्याओं का त्वरित गति से निदान किया जाता है, हमारा दायित्व है कि सैनिकों का सम्मान करते हुए उन्हें उनके हक के साथ ही उनकी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करें। विजय दिवस कार्यक्रम मेे शहीदों की वीरांगनाओं बसंती देवी पत्नी स्व. नारायण सिंह, नन्दी देवी पत्नी स्व. मोहन चन्द्र के साथ ही युद्ध में घायल आ.कैप्टन सेनि खिलानन्द, सूबेदार वीरचक्र शेर सिंह, सिपाही किशन सिह, हवलदार पूरन चन्द्र को शाल उठाकर सम्मानित किया गया।May be an image of 7 people, people standing and outdoors

कार्यक्रम में कर्नल सेनि. बीडी काण्डपाल, ग्रुप कैप्टन सेनि. बीएस रावत, सहायक समाज कल्याण अधिकारी कैप्टन सेनि पीएस भण्डारी, पूर्व सैनिक कैलाश भटट, शंकर सिंह बिष्ट, दीप चन्द्र बिष्ट,एसएस रौतेला, जगत सिंह, नरेन्द्र सिंह, हरीश कुमार एनसी तिवारी, टीसी जोशी के साथ ही एएसपी हरबंस सिह, सीओ बीएस धौनी सहित सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं पूर्व सैनिकों ने 1971 में शहीद सैनिकों को पुष्प अर्पित कर श्रद्वांजली दी |

ग्राम पंचायतों के सतत् विकास लक्ष्यों के लिये नौ थीम के आधार पर योजनाएं बनाने की अपील

0

पिथौरागढ़, जिले के विकास खंड कनालीछीना, मूनाकोट तथा पिथौरागढ़ में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण में ग्राम पंचायतों को सतत् विकास लक्ष्यों के नौ थीम के आधार पर ग्राम पंचायतों में योजनाएं बनाने की अपील की गई। प्रशिक्षण में ग्राम पंचायतों को आर्थिक एवं सामाजिक न्याय पर सशक्त बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के गुर सिखाए गए।
निदेशालय पंचायतीराज उत्तराखंड द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण में अधिकृत संस्था सोसायटी फॉर एक्सन इन हिमालया पिथौरागढ़ के मास्टर ट्रेनर्सो ने बताया कि दुनिया के 193 देशों ने 2015 में वैश्विक स्तर पर बैठकर सतत् विकास लक्ष्यों के 17 गोल तय किया था।
उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासंघ ने 2030 तक इन लक्ष्यों को धरातल पर उतारने के साथ एक परफेक्ट व्यवस्था देने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि हमें अपनी पंचायतों का बजट भी नौ लक्ष्यों के आधार पर बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पंचायतों को इसी थीम के आधार पर कार्य करना है। इसके लिए सभी को प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि रेखीय विभागों को भी अब पंचायतों में बैठकर कार्य करना होगा। वहीं पर बैठकर लक्ष्य आधारित योजनाएं बनानी होगी।
पिथौरागढ़ विकास खंड में क्षेत्र प्रमुख लक्ष्मी गोस्वामी, कनालीछीना में क्षेत्र प्रमुख सुनीता कन्याल, मूनाकोट में खंड विकास अधिकारी आशा मेहता ने दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षणों का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से ही हमारी कार्य करने की संस्कृति में बदलाव आता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पंचायतों को नये स्वरूप में अपने को लाना होगा।
तीनों प्रशिक्षणो में पिथौरागढ़ ब्लाक में खंड विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह पोखरिया, एडीओ पंचायत हुक्म सिंह, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दीपक कुमार, कनालीछीना में खंड विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद, एडीओ पंचायत योगेश कुमार पांडेय, मूनाकोट में एसडीओ पंचायत सोहन लाल वर्मा, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मनोज धामी तथा कनालीछीना में खंड विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद, एडीओ पंचायत योगेश पांडे आदि मौजूद थे।

बिहार में जहरीली शराब पीने से 26 की मौत, जांच के लिए एसआईटी गठित

0

पटना(छपरा), बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है, जहां मंगलवार रात से अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है और 12 अन्य बीमार हो गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिला मुख्यालय छपरा में बृहस्पतिवार को एक पत्रकार वार्ता के दौरान सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा ने कहा कि संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने पिछले 48 घंटे में जिले भर में सघन छापेमारी की है और 126 व्यक्तियों को पकड़ा है। चार हजार लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त भी की गई है।’’

संवाददाता सम्मेलन में मौजूद पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने यह बताने से इनकार कर दिया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में क्या वे लोग शामिल हैं जो ताजा जहरीली शराब के मामले में सीधे तौर पर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच अभी भी चल रही है और इस स्तर पर ज्यादा खुलासा करने से मामले की जांच में बाधा आ सकती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कुछ दोष संबंधित अधिकारियों पर भी है और इसलिए मशरक पुलिस थाने के प्रभारी और स्थानीय चौकीदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।’’

उन्होंने कहा कि मढ़ौरा के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी के स्थानांतरण की सिफारिश प्राधिकारियों से की गई है और उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू करने का अनुरोध किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा, ‘‘त्वरित जांच के लिए, एक अतिरिक्त एसपी की अध्यक्षता में 31 पुलिस अधिकारियों और तीन डिप्टी एसपी वाली एक एसआईटी भी गठित की गई है।’’ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने लोगों से अपील की कि वे बिना किसी प्रतिशोध के डर के किसी भी प्रासंगिक जानकारी के साथ आगे आएं।

इस बीच, माकपा के विधायक सत्येंद्र यादव ने छह साल से अधिक समय से लागू कड़े शराबबंदी कानून को ‘बेतुका’ करार दिया। यादव की पार्टी माकपा महागठबंधन सरकार का बाहर से समर्थन करती है। यादव का मांझी विधानसभा क्षेत्र सारण के उन इलाकों के करीब है, जहां जहरीली शराब कांड हुआ था। राज्य विधानसभा के बाहर ‘पीटीआई-भाषा’ से बात करते हुए उन्होंने कहा, शराब से दूर रहने में नैतिक सदगुण हो सकता है लेकिन इसे किसी भी कानून द्वारा लागू नहीं किया जा सकता। यह कानून बेतुका है। यह सही समय है जब लोग इसे समझें।’’ अप्रैल, 2016 में नीतीश कुमार सरकार ने बिहार में शराब की बिक्री और खपत पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था।

Income Tax Refund: Tax पेयर्स की आ गई मौज, सरकार ने दी यह बड़ी खुशखबरी; ल‍िस्‍ट में आपका नाम है या नहीं

0

ncome Tax: व‍ित्‍तीय वर्ष 2022-23 के र‍िफंड आयकर व‍िभाग की तरफ से लगातार जारी क‍िये जा रहे हैं. प‍िछले द‍िनों आयकर व‍िभाग की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया क‍ि टैक्सपेयर्स को अब तक 2.15 लाख करोड़ रुपये के इनकम टैक्‍स रिफंड जारी क‍िये जा चुके हैं.

टैक्‍सपेयर्स को र‍िफंड की राश‍ि अप्रैल से ही जारी की जा रही है. आपका र‍िफंड अभी तक आया या नहीं, यह जानने के ल‍िए आपको रिफंड स्टेटस चेक करना होगा.

र‍िटर्न जारी कर रहा आयकर व‍िभाग
आईटीआर फाइल (ITR Filing) करने के बाद यद‍ि आपका क‍िसी तरह का र‍िफंड बनता है तो इसे आयकर व‍िभाग की तरफ से आपके बैंक अकाउंट में भेजा जाता है. इसी के तहत आयकर व‍िभाग लगातार र‍िफंड जारी कर रहा है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार 1 अप्रैल से 30 नवंबर तक सरकार ने टैक्‍स पेयर्स को 2.15 लाख करोड़ रुपये का र‍िफंड जारी कर द‍िया है.

66.92 प्रत‍िशत ज्‍यादा र‍िफंड जारी
प‍िछले साल की समान अवध‍ि में र‍िफंड का यह आंकड़ा 66.92 प्रत‍िशत ज्‍यादा है. इससे पहले 8 अक्टूबर 2022 तक र‍िफंड के तौर पर 1.53 लाख करोड़ रुपये टैक्‍स पेयर्स को जारी क‍िया गया.

क्‍यों नहीं म‍िला र‍िफंड
यद‍ि अभी तक भी आपको इनकम टैक्‍स र‍िफंड नहीं म‍िला है तो इसके कई कारण हो सकते हैं. पिछले आईटीआर फाइलिंग की आउटस्टैंडिंग डिमांड पेंडिंग होने पर टैक्स रिफंड में देरी हो जाती है. दरअसल, कई टैक्‍सपेयर्स को प‍िछले व‍ित्‍तीय वर्ष में व‍िभाग की तरफ से इंटीमेंशन नोटिस जारी क‍िए गए थे. लेक‍िन इन पर काफी लोगों ने जवाब नहीं द‍िया या पोर्टल पर अपडेट नहीं क‍िया. ऐसे टैक्‍सपेयर्स को र‍िफंड म‍िलने में देरी हो रही है.

ऐसे चेक करें अपना र‍िफंड स्‍टेटस
– सबसे पहले टैक्‍सपेयर इनकम टैक्‍स विभाग की वेबसाइट www.incometax.gov.in पर जाएं.
– अब PAN, आधार नंबर या यूजर यूजर आईडी दर्ज करने के बाद पासवर्ड से लॉगइन करें.
– यहां ई-फाइल ऑप्शन के अंतर्गत इनकम टैक्स रिटर्न पर जाएं. इसके बाद व्यू फाइल्ड रिटर्न का ऑप्‍शपन स‍िलेक्‍ट करें.
– अब फाइल क‍िया गया लेटेस्‍ट आईटीआर चेक करें और व्यू डिटेल्स पर जाएं.
– यहां आपका रिफंड स्टेटस द‍िखाई देगा. इसमें आपको क‍िस द‍िन रिफंड जारी हुआ वो तारीख या क‍िस तारीख को र‍िफंड जारी होगा, यह जानकारी म‍िल जाएगी.

उत्तराखंड में खत्म होगा धार्मिक कब्जों का खेल..? सीएम धामी के कड़े रूख के बाद अवैध धार्मिक स्थलों पर चला बुलडोजर

0

पौड़ी, उत्तराखंड सरकार में इन दिनों अवैध धार्मिक स्थलों को हटाने का काम जोरों पर चल रहा है। अवैध कब्जों पर सीएम धामी के निर्देश के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की है। राजधानी देहरादून में दो दिनों में लगभग 15 से अधिक मजारों को हटाया गया है तो अब यह सिलसिला दूसरे जिलों में भी शुरू हो गया है। पौड़ी में भी एक चर्चित मजार को जिला प्रशासन ने हटा दिया है। चर्चित इसलिए क्योंकि इस मजार के जीर्णाेद्धार के लिए विधायक राजकुमार ने 2 लाख अपनी विधायक निधि से दिए थे। प्रशासन ने इसे भी अवैध निर्माण बताते हुए ध्वस्त कर दिया है।

पौड़ी जिले के कल्जीखाल ब्लॉक में बरसों पहले बनी एक मजार को राजस्व प्रशासन ने बुधवार को ध्वस्त कर दिया है। बताया गया है कि जब मजार की जांच की गई तो दस्तावेजों में यह चारागाह में निर्मित पायी गई। इसे प्रशासन ने अतिक्रमण मानते हुए बुधवार को यह ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। इस संबंध में डीएम ने भी पौड़ी के एसडीएम से रिपोर्ट मांगी थी। बताया जा रहा है कि यह मजार करीब 20 साल पहले बनाई गई थी। पौड़ी एसडीएम आकाश जोशी ने पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कल्जीखाल ब्लॉक के गांव चिलोली की सरहद में एक मजार चारागाह भूमि पर बनी थी। राजस्व रिपोर्ट मिलने के बाद बुधवार को मजार को ध्वस्त कर दिया गया। चारागाह वाली भूमि पर किसी तरह भी तरह का निर्माण नहीं किया जा सकता है। यह अतिक्रमण की श्रेणी में आता है।

 

हालांकि, इस मजार के पास विधायक निधि से एक टिनशेड निर्माण को लेकर भी सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से चर्चाएं हो रही है। पौड़ी के विधायक राजकुमार पोरी से संपर्क करने पर दूरभाष पर बताया कि उन्होंने किसी धर्मस्थल को बनाने के लिए कोई निधि नहीं दी है। मंडल अध्यक्ष ने इस संबंध में यहां एक टिनशेड स्थानीय लोगों के धूप और बारिश से बचने के लिए बनाने का प्रस्ताव दिया था। सरकार ने बताया प्लान तो विपक्ष ने किया पलटवारपोरी ने कहा कि मणधार में उन्होंने विधायक निधि से दो लाख की धनराशि टिनशेड निर्माण के लिए स्वीकृत की। विधायक ने कहा कि कुछ मीडिया खबरों में इसे गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है और उसे दूसरा रंग देने की कोशिश की जा रही है, जो कि सही नहीं है।

बाइक सवार युवकों ने छात्रा पर फेंका तेजाब, मौके पर तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

नई दिल्ली, द्वारका इलाके में बाइक सवार युवकों ने छात्रा पर तेजाब फेंक दिया। घटना बुधवार सुबह की है। पीड़ित को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है। दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि युवती ने मुख्य आरोपी सचिन से बात करने से मना कर दिया था, जिसके बाद आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर खौफनाक योजना बना ली। विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) सागरप्रीत हुड्डा ने बताया कि मुख्य आरोपी सचिन और युवती में दोस्ती थी। कुछ दिनों पहले किसी बात पर युवती ने सचिन से बात करनी बंद कर दी। इसके बाद सचिन उसे बात करने के लिए परेशान करने लगा। इस पर भी युवती नहीं मानी तो सचिन ने अपने दोस्तों हर्षित और वीरेंद्र सिंह के साथ मिलकर छात्रा पर तेजाब हमला करने की योजना बना ली।

तेजाब फेंकने के लिए सचिन और हर्षित गए जबकि वीरेंद्र का काम पुलिस को गुमराह करने का था। इसके लिए उसे सचिन के कपड़े पहनकर उसकी बाइक से किसी सार्वजनिक स्थान पर मौजूद रहना था जिससे किसी को सचिन पर शक ना हो। पुलिस के मुताबिक, पीएस मोहन गार्डन इलाके में एक छात्रा पर तेजाब फेंकने की घटना के संबंध में सुबह करीब नौ बजे पीसीआर कॉल आई। इसमें कहा गया था कि 17 साल की एक लड़की पर सुबह करीब साढ़े सात बजे बाइक सवार दो आरोपियों ने कथित तौर पर तेजाब जैसे किसी पदार्थ से हमला किया।

घटना के वक्त वह लड़की अपनी छोटी बहन के साथ थी। उसने अपने परिचित दो लोगों पर शक जताया है। जांच चल रही है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, छात्रा की हालत स्थिर है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को लेकर कहा कि ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अपराधियों की इतनी हिम्मत आख़िर हो कैसे गई? अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। दिल्ली में हर बेटी की सुरक्षा हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है।

उधर, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि द्वारका मोड़ के पास एक स्कूली छात्रा पर तेजाब फेंका गया। पीड़िता की मदद के लिए टीम अस्पताल पहुंच रही है। बेटी को इंसाफ दिलाएंगे। दिल्ली महिला आयोग वर्षों से देश में तेजाब बैन करने की लड़ाई लड़ रहा है। कब जगेंगी सरकारें? उन्होंने आगे कहा कि हमने दिल्ली पुलिस को हमलावरों को गिरफ्तार करने और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने के लिए नोटिस जारी किया है। हम पीड़िता और उसके परिवार की मदद कर रहे हैं। लेकिन यहां सबसे बड़ा सवाल यह है कि कई बार नोटिस देने के बाद भी तेजाब की खुदरा बिक्री पर रोक क्यों नहीं लगाई जाती। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बुधवार को दिल्ली में एक 17 वर्षीय लड़की पर एसिड अटैक मामले में हस्तक्षेप करने और जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए सीपी दिल्ली को पत्र लिखा है।

द्वारका मोड़ पर बुधवार को 17 साल की एक लड़की पर एसिड हमले की घटना के बारे में दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने पुलिस कमिश्नर से बात की। राज निवास दिल्ली का कहना है कि एलजी ने त्वरित और गहन जांच के निर्देश दिए हैं ताकि दोषियों को सख्त सजा मिले।दिल्ली पुलिस के अनुसार, द्वारका तेजाब हमले के मामले में अभियुक्तों को पकड़ने के लिए फॉरेंसिक और तकनीकी टीम की मदद ली जा रही है। तकनीकी जांच में एसिड एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदने की बात सामने आई है |

गरीबी न दिखाए ऐसे दिन, मजबूरी में माता-पिता ने बेचा अपना बच्चा

0

मेरठ, एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में फिर से बच्चे की सौदेबाजी की घटना सामने आई है। यहां मात्र तीन दिन के नवजात की सौदेबाजी की गई। नवजात के असली माता पिता ने बच्चे को बेचने की बात कबूल की है। चार बच्चों की मां दीपा ने जन्म देने से पहले ही अपने पांचवें बच्चे का सौदा कर लिया। पुलिस की पूछताछ में दीपा कभी रिश्तेदार को बच्चा देना बता रही थी तो कभी परिचित को। बच्चे का सौदा कराने में अपनी बहन उमा का नाम भी दीपा ने बताया। पुलिस उमा और उसके पति को भी उठाकर थाने में लाई। बच्चा कहां है, इसका रात 1:30 बजे तक कोई सुराग नहीं लगा। तीन दिन का बच्चा बेचने की जानकारी लगने पर एसपी सिटी ने मेडिकल पुलिस के साथ एसओजी और सर्विलांस टीम भी लगा दी। दीपा का कहना है कि वह बहुत गरीब है और बच्चे को पालने में भी असमर्थ है। उसने माधवपुरम में बैंक के एक कर्मचारी को बच्चा देना बताया। बच्चे को गाजियाबाद की रहने वाली लता अपने साथ लेकर गई है।

पुलिस ने रात 3:00 बजे बैंक के कर्मचारी को भी पकड़ लिया। उसी ने पूछताछ में गाजियाबाद की महिला का नाम बताया। एसपी सिटी का कहना है कि महिला से इंस्पेक्टर मेडिकल अखिलेश कुमार की फोन पर बात हुई। महिला ने बच्चा अपने पास होने की बात कही। पुलिस तुरंत ही महिला के पास पहुंची और बच्चे को लाकर आज सुबह उसकी मां को सौंप दिया। महिला ने पुलिस को यह भी बताया है कि उन्होंने बच्चे को लिखापढ़ी, यानी नोटरी करा कर लिया था। जिसकी पुलिस जांच करेगी। फिलहाल पुलिस ने बैंक कर्मचारी समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है।

पता चला कि दीपा का मायका माधवपुरम में है। दीपा की बहन उमा माधवपुरम में ही रहती है। उमा ने ही बैंक कर्मचारी से बच्चा देने की बात कहीं थी। एक लाख में बच्चा देने का सौदा हो गया था। 82 हजार दीपा के पास व 18 हजार उमा को मिले हैं। एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि बैंक कर्मचारी व अन्य आरोपियों से पूछताछ के बाद सही जानकारी होगी।

गार्ड की सतर्कता से चला पता
मेडिकल कॉलेज के ईएमओ डॉ. दिवाकर ने बताया कि गायनिक वार्ड के बाहर गार्ड तरुण की ड्यूटी लगी हुई थी, उन्हें बच्चे के बेचने का संदेह हुआ तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। तरुण अर्धसैनिक बल से रिटायर्ड हैं। मेडिकल में इस तरह के 35 गार्ड तैनात हैं। घटना की जानकारी मेडिकल प्रबंधन को देर रात लगी। उनसे पहले इसकी सूचना पुलिस को थी।

नोट उछाले तो सब हैरान
कर्मचारियों ने बताया कि महिला का पति राजेश शराब के नशे में है और वो बार-बार नोटों को उछाल रहा था। जिस पर लोगों को शक हुआ कि बच्चा बेचकर ही पैसे आए हैं। गार्ड और कर्मचारियों ने महिला से बच्चे के बारे में पूछताछ की, तब जाकर पोल खुली।

पहले हो चुके हैं बच्चे चोरी
मेडिकल कॉलेज में इससे पहले भी नवजात गायब हुुए हैं। पुलिस उन्हें तलाश नहीं पाई है। मेडिकल कॉलेज में कोई सुरक्षा व्यवस्था भी नहीं है। कई घटनाएं होने के बावजूद डिस्चार्ज होने तक कोई सख्त निगरानी नहीं रखी जा रही है।

प्रवासी उत्तराखण्डियों को जोड़ा जाएगा उत्तरायणी मेले से : सीएम धामी

0

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बागेश्वर में मकर संक्रांति पर आयोजित किये जाने वाले उत्तरायणी मेले को भव्य रूप से मनाया जाएगा। इसे राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। स्थानीय संस्कृति को प्रमुखता देते हुए प्रवासी उत्तराखण्डियों को उत्तरायणी मेले से जोडा जाएगा। मेले को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिले, इसके लिए देश विदेश के पर्यटकों को बागेश्वर के उत्तरायणी मेले के सांस्कृतिक व ऐतिहासिक महत्व के बारे में जानकारी दी जाएगी।

बागेश्वर के उत्तरायणी मेले को पर्यटन मानचित्र पर लाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। अटल जी के जन्म जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। राज्य सरकार ने सुशासन के लिए अनेक महत्वपूर्ण पहल की हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के अलग राज्य के रूप में निर्माण में अटल जी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने राज्य के लिए विशेष औद्योगिक पैकेज की स्वीकृति देकर राज्य की मजबूत नींव रखी थी। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में राज्य में विकास के अभूतपूर्व काम हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरू गोविन्द सिंह महाराज के पुत्र साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह जी ने अपनी छोटी सी उम्र में धर्म की रक्षा के लिये अपने प्राणों का बलिदान दिया था। प्रधानमंत्री जी ने इस सर्वोच्च बलिदान के सम्मान में 26 दिसम्बर को “वीर बाल दिवस“ के रूप में मनाये जाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में भी इस अवसर पर विशेष रूप से राज्य के विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। उक्त कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें पर्यटन, संस्कृति, शिक्षा व अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।