Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 725

SBI New Rules 2023 : SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! नए साल पर बदले जा रहे हैं ये नियम, जल्दी देखें यहां

0

SBI New Rules 2023 : नई दिल्ली। समय-समय पर देश की सभी बैंक अपने नियमों में बदलाव करते रहते है। चाहे वह एफडी हो या फिर लोन के मामले में हो। इसी संबंध में नए साल की शुरूआत के साथ देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) ने लोन की ब्‍याज दरें यानि मार्जिनल कॉस्‍ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) में 0.25 फीसदी बढ़ाकर अपने करोड़ों ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है वही दूसरी तरफ 1 जनवरी 2023 से क्रेडिट कार्ड के नियम बदल जाएंगे ।

इस बात की जानकारी एसबीआई ने वेबसाइट के माध्यम से दी है।
SBI New Rules 2023 : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेस ने अपने सिंपली क्लिक (Simply CLICK) कार्ड होल्डरों के लिए कुछ रूल्स में संशोधन किया है। इसके तहत कार्ड होल्डरों के लिए क्रेडिट कार्ज नियमों में बदलाव किया गया हैं, जो जनवरी 2023 से लागू होंगे। वेबसाइट के मुतकाबिक, 6 जनवरी, 2023 में वाउचर और रिवॉर्ड प्वाइंट्स को रिडीम करने के दो नियमों में बदलाव किया जाएगा।
SBI New Rules 2023 : एसबीआई कार्ड और भुगतान सेवा (SBI Cards & Payment Services) ने अपनी वेबसाइट पर कहा 6 जनवरी 2023 से सिंपलीक्लिक कार्ड धारकों को ऑनलाइन स्पेंड माइलस्टोन तक पहुंचने पर जारी किए गए क्लियरट्रिप वाउचर से केवल एक लेनदेन किया जा सकेगा और इसे किसी अन्य ऑफर या वाउचर के साथ नहीं जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा Amazon.in पर सिंपलीक्लिक के साथ ऑनलाइन खर्च पर रिवार्ड प्वाइंट के नियम भी 1 जनवरी से बदल जाएंगे।
वेबसाइट के माध्यम से बताया गया है कि Amazon.in पर ऑनलाइन खर्च पर 10 गुना रिवॉर्ड पॉइंट, सिंपलीक्लिक/सिम्पलीक्लिक एडवांटेज के साथ एसबीआई कार्ड को 01 जनवरी 23 से 5 गुना रिवॉर्ड पॉइंट में संशोधित किया जाएगा। आपका कार्ड Apollo 24X7, BookMyShow, Cleartrip, EazyDiner, Lenskart और Netmeds पर ऑनलाइन खर्च पर 10X रिवार्ड पॉइंट अर्जित करना जारी रखेगा। इससे पहले 15 नवंबर 2022 से SBI Card ने EMI लेनदेन पर संशोधित शुल्क और क्रेडिट कार्ज का रेंट के लिए इस्तेमाल करने पर नया शुल्क लगाया था।

पुलिस ने फायरमैन पर फायर करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार

0

अल्मोड़ा, इसी माह 15 दिसंबर को फायर स्टेशन अल्मोड़ा में नियुक्त फायरमैन धीरेंद्र सिंह रात्रि समय 10:00 से 2:00 बजे तक अपनी ड्यूटी में तैनात था। समय 11:30 से 12:00 के मध्य एक व्यक्ति जगदीश सिंह बोरा द्वारा ड्यूटीरत फायरमैन धीरेंद्र सिंह के पोस्ट पर आकर दरवाजा खटखटाया गया। फायरमैन धीरेन्द्र सिंह द्वारा दरवाजा खोलने पर जगदीश सिंह उपरोक्त द्वारा अपनी दो नाली बंदूक को ड्यूटीरत फायरमैन की कनपट्टी में लगा दिया गया, फायरमैन द्वारा सतर्कता दिखाते हुए तेजी से बंदूक को हाथ से झटककर अपनी कनपट्टी से हटाया गया तब तक बंदूक से फायर हो गया जो फायरमैन के पीछे दीवार पर लगा, इस फायरिंग की घटना में फायरमैन धीरेन्द्र सिंह सकुशल बच गया, स्वंय को बचाने में उसके हाथ पर चोट लगी व मोबाईल भी क्षतिग्रस्त हो गया। फायरिंग करने के उपरान्त जगदीश सिंह बोरा मौके से भाग गया। ड्यूटीरत फायर मैन धीरेन्द्र सिंह की तहरीर के आधार पर अभियुक्त जगदीश सिंह बोरा के विरुद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में भादवि के सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया व विवेचना चौकी प्रभारी एनटीडी बिशन लाल के सुपुर्द की गयी।
उक्त घटना के संज्ञान में आने पर श्री प्रदीप कुमार राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, व0उ0नि0 सतीश चन्द्र कापड़ी व विवेचक/चौकी प्रभारी एनटीडी बिशन लाल को शीघ्र अभियुक्त को मय अस्लाह के गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु तलाश व सुरागरसी-पतारसी कर उसके घर हीराडुंगरी अल्मोड़ा पर दबिश दी गयी तो अभियुक्त अपने घर पर ही मौजूद मिला, पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था जिसे पुलिस टीम ने घेरकर आवश्यक बल का प्रयोग कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा फायरिंग में प्रयुक्त दो नाली लाईसेन्सी बंदूक को एक खोखा 12 बोर सहित बरामद कर पंजीकृत अभियोग में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

मामले में विवेचना से प्रकाश में आये तथ्य-
अभियुक्त जगदीश सिंह बोरा की पत्नी प्रभा बोरा फायरमैन धीरेंद्र सिंह के रिश्ते की गांव की बहन है तथा जगदीश सिंह उपरोक्त भूतपूर्व सैनिक है। जगदीश सिंह बोरा उपरोक्त दिनांक 15.12.2022 को NTD स्थित होटल राजराजेश्वरी में विवाह पार्टी में गया हुआ था। इसी पार्टी में फायर स्टेशन अल्मोड़ा में तैनात फायरमैन अनिल चंद भी अपने पत्नी व बच्चों के साथ गया हुआ था। फायरमैन अनिल चंद जो कि मूल रूप से बनबसा चंपावत का निवासी है, जिसके साथ जगदीश सिंह बोरा का कुछ विवाद हुआ था । इसी विवाद को दिल में लेकर और यह जानते हुए कि अनिल चंद फायर सर्विस में तैनात है। जगदीश सिंह बोरा उपरोक्त अपने घर में गया और अपनी दो नाली बंदूक लेकर फायर स्टेशन एनटीडी अल्मोड़ा में पहुंचा और ड्यूटीरत फायरमैन धीरेंद्र सिंह पर उसकी पोस्ट में जाकर फायर कर दिया था।

गिरफ्तार अभियुक्त :
जगदीश सिंह बोरा उम्र-41 वर्ष पुत्र गोपाल सिंह निवासी बीरशिवा स्कूल रोड, हीराडूंगरी एनटीडी, अल्मोड़ा।
पुलिस टीम
1 प्रभारी चौकी एनटीडी बिशनलाल
2 हेड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह, चौकी एनटीडी
3 कांस्टेबल हरीश राठौर,चौकी एनटीडी

 

संक्रांति पर्व पर घंटाकर्ण धाम में पूजा अर्चना,यनव दम्पतियों ने लिया परिजनों संग आशीर्वाद

May be an image of 8 people, people standing and outdoors

टिहरी, नरेन्द्रनगर प्रखंड के क्वीली डांडा स्थित घंटाकर्ण मंदिर में संक्रांति पर्व पर हर माह की तरह सैकड़ों लोगों ने देवता का आशीर्वाद लिया ,इस अवसर पर क्षेत्र की नव दम्पतियों श्रीमति चांदनी सजवाण पत्नी अमित सिंह सजवाण तथा श्रीमती सरिता विजल्वाण पत्नी ओम प्रकाश विजल्वाण ने परिजनों के साथ मंदिर में पूजा अर्चना की तथा देवता का आशीर्वाद लिया। आपको बताते चलें कि मंदिर में हर माह की संक्रांति पर्व पर पूजा अर्चना हवनयज्ञ और भंडारे का आयोजन किया जाता है, घंटाकर्ण धाम में आने वाले भक्तों को पुजारी दर्शन लाल विजल्वाण ने पूजा कराई तथा देवता के पश्वा दीपक विजल्वाण से आशीर्वाद लिया, मंदिर में ढोल दमाऊ की थाप पर देवता अवतरित हुए , इस अवसर पर घंटाकर्ण धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय प्रकाश विजल्वाण, कोषाध्यक्ष अशोक विजल्वाण,हरीश विजल्वाण, दिनेश प्रसाद उनियाल, दिनेश सिंह सजवाण, धूम सिंह चौहान, आनन्द सिंह खाती , रघुबीर सिंह खाती सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे , मंदिर समिति की ओर से भंडारे का आयोजन हर माह की तरह किया गया है । गढ़वाली परम्परा , संस्कृति की झलक में रसोईया के द्वारा दाल भात बनाया गया है ।

 

अंकिता हत्याकांड : धरना 65वें दिन भी जारी, भाजपा पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य का फूंका पुतला

ॠषिकेश, युवा न्याय संघर्ष समिति का धरना अंकिता भण्डारी हत्याकांड में शामिल वीआईपी के नाम उजागर करने व सीबीआई की मांग व विधानसभा भर्ती घोटाले में दोषियों पर कार्यवाही की माँग को लेकर धरना 65वें धरना जारी रहा। इस अवसर पर अंकिता भण्डारी के हत्यारे पुलकित आर्य के पिता एवं राज्यमंत्री विनोद आर्य पर उनके ड्राइवर द्वारा लगाए गए दुराचार के आरोपों पर सदस्यों ने विनोद आर्य के कुकर्मों की घिर निंदा की, एवं भाजपा पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य का पुतला फूंक कर विरोध जताया |

समिति अध्यक्ष संजय सिलस्वाल ने कहा कि इस तरह की मानसिकता के लोग समाज पर एक कलंक के समान हैं, यह उदाहरण हैं कलयुग में रावण के, जिसने मद, अहंकार में अपने पूरे कुल को धकेल सम्पूर्ण कुलनाशक होने का पाप किया।

अरविंद हटवाल कहते हैं कि इन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए तथा अपराधियों को पोषित करने वाले इस परिवार की और भी छानबीन होनी चाहिए कि यह परिवार जुर्म के किस और दलदल में शामिल है।

आंदोलनकारी शीला ध्यानी ने कहा कि सरकार की मनमानी के कारण आज हमारी बेटी व युवाओं को न्याय नहीं मिल रहा सरकार इतनी बेशर्म हो चुकी है जो एक गरीब की बेटी को न्याय नहीं दे पा रही हैं अब हमे उच्च न्यायालय पर ही विश्वास है वही हमारी बेटी व उसके माता–पिता को इंसाफ दिला सकेगी।

उत्तराखंड समानता पार्टी और अखिल भारतीय समानता मंच ने दिया समर्थन

युवा न्याय संघर्ष समिति द्वारा अंकिता को न्याय दिलाने हेतु सीबीआई जांच की मांग हेतु चलाए जा रहे आंदोलन को उत्तराखंड समानता पार्टी के द्वारा समर्थन दिया गया । पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बलवीर सिंह भंडारी एवं प्रमुख महासचिव श्री चंदन सिंह नेगी के द्वारा युवा न्याय संघर्ष समिति द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन की सराहना की गई और कहा कि उत्तराखंड में किसी भी अपराधिक/ गैर कानूनी क्रियाकलापों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समर्थन देने वालों में पार्टी के सह संगठन सचिव महेंद्र सिंह रावत, संस्थापक सदस्य कांता प्रसाद जोशी, राजेंद्र प्रसाद जोशी आदि उपस्थित रहे.

अखिल भारतीय समानता मंच नें भी युवा न्याय संघर्ष समिति के कार्यक्रम को समर्थन दिया । समर्थन देने वालों में एलपी रतूड़ी केंद्रीय सचिव, जेपी कुकरेती प्रांतीय महासचिव, बीके ध्यानी सदस्य प्रांतीय कार्यकारिणी उपस्थित रहे ।

आज के धरने पर राज्य आन्दोलनकारी जलम्बी देवी, विमला देवी रौथाण, सरोपी देवी, पिंकी देवी, रविन्द्र कौर, विमला नौटियाल, मदन सिंह राणा, एल पी रतूड़ी, जे पी कुकरेती, वी एस भण्डारी, आर पी जोशी, सी एस नेगी, वी के ध्यानी, जया डोभाल, रामेश्वरी चौहान, युद्धवीर सिंह चौहान, जितार सिंह बिष्ट, हरि सिंह नेगी, राजेन्द्र कोठारी, लक्ष्मी कठैत, आशुतोष डंगवाल, हरिराम वर्मा, विक्रम भण्डारी, केदार पयाल, सावित्री देवी, रुकम पोखरियाल, ऋषित रावत, सूरज कुकरेती एवं यशवंत सिंह रावत आदि मौजूद थे।

डीजीपी ने दिए निर्देश : अपराधियों पर अंकुश लगाएं, जनता के हित में कार्य करें

0

देहरादून, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने परिक्षेत्र एवं जनपद प्रभारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने एवं अपराध नियंत्रण हेतु 1 दिसम्बर, 2022 से चलाए जा रहे विशेष अभियान की पाक्षिक समीक्षा की।
इस दौरान पुलिस महानिदेशक महोदय ने गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत दर्ज सभी अभियोगों के अभियुक्तों की अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को कुर्क करने में कम कार्यवाही होने पर नाराजगी जताई और समस्त जनपद प्रभारियों को ऐसी सम्पत्तियों का शीघ्र चिन्हीकरण कर कार्यवाही बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आप सभी अपनी प्रोफेशनल योग्यता बढ़ाएं और जनता के हित में कार्य करें। हमारे पास कर्तव्य पालन हेतु तीन-तीन अधिकार हैं। सबसे पहले हमें राज्य सरकार द्वारा वर्दी दी गई है। दूसरे हमें अपराधियों से लड़ने के लिए शस्त्र दिए गए हैं और तीसरे हमारे पास कानून का अधिकार है। जिसके अन्तर्गत हम एफआईआर दर्ज कर सकते हैं, अपराधियों को गिरफ्तार कर सकते हैं। हमारी यह नैतिक जिम्मेदारी है कि हम इन तीनों अधिकारों का सदुपयोग पीड़ितों, गरीबों, असहायों के हित में करें। अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों में पुलिस का डर हो एवं आम नागरिक पुलिस को देख कर खुद को सुरक्षित महसूस करें। मैं आपको पुनः बता रहा हूँ कि अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में पुलिस अधीक्षक से लेकर थाना प्रभारी तक अच्छा कार्य करने वालों को पुरस्कार एवं कार्य में शिथिलता बरतने वालों व असफल रहने वालों पर कार्यवाही भी की जाएगी।

वीडियो कान्फ्रेसिंग में निम्न बिन्दुओं पर निर्देश दिए गए।

1. ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।
2. वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश बढ़ाएं और उन पर ईनाम घोषित करें।
3. 25 हजार से अधिक ईनाम राशि वाले अभियुक्तों पर ईनाम घोषित करने के बाद उनकी फोटो सहित जानकारी को समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया पर प्रचारित-प्रसारित किया जाए। साथ ही बार्डर जनपदों/प्रदेशों के पुलिस थानों के साथ भी उनकी जानकारी साझा की जाए।
4. दोनों परिक्षेत्र प्रभारी प्रदेश के प्रत्येक थाने में एक महिला उपनिरीक्षक की नियुक्ति सुनिश्चित करें।
5. सोशल मीडिया पर असत्य और भ्रामक खबरें पोस्ट करने वालों पर कार्यवाही करें।
6. ऑपरेशन मुक्ति के तहत विभिन्न कारणों से स्कूलों से ड्राप हो रहे बच्चों को पुनः शिक्षा की ओर लाने में लगातार कार्य करें। जनपदीय एएचटीयू (एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) को सक्रिय रखें। इस हेतु सहयोगार्थ लीलाधर मेमोरियल कल्याण समिति के साथ भी एमओयू किया गया है।May be an image of 5 people and people standing

इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- श्री वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना एवं सुरक्षा- श्री ए पी अंशुमान, पुलिस उप महानिरीक्षक, पी/एम- श्री सेंथिल अबुदेई कृष्ण राज एस, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- सुश्री पी. रेणुका देवी, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

उपनिरीक्षक जीवन सिंह रावत एवं आरक्षी हर्ष उनियाल हुये सम्मानित

देहरादून, एनसीआरबी द्वारा नई दिल्ली में आयोजित 4th Conference on Good Practices in CCTNS/ICJS में उत्तराखण्ड पुलिस के उपनिरीक्षक जीवन सिंह रावत को प्रदेश में CCTNS/ICJS के सकुशल क्रियान्वयन व आरक्षी हर्ष उनियाल को उत्तराखण्ड पुलिस एप की बेहतर सर्विस डिलीवरीे हेतु सम्मानित किया गया है। श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने उनकी इस उपलब्धी के लिए उन्हें बधाई दी।May be an image of 5 people and people standing

 

विजय दिवस : शहीद स्मारक में शहीदों को पुष्पचक्र व श्रद्धा सुमन किये अर्पित

May be an image of 8 people, people standing, military uniform and outdoors

अल्मोड़ा, भारत एवं पाकिस्तान के बीच दिसंबर 1971 में(पूर्वी पाकिस्तान बंगलादेश) लड़ाई लड़ी गई थी। भारतीय फौज ने 14 दिन के भीषण युद्ध के दौरान अपने अदम्य साहस एवं बलिदान से पाकिस्तानी फौज को पराजित किया था। इस लड़ाई में अल्मोड़ा के 25 जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। भारतीय सेना के इस अदम्य साहस एवं वीरता की याद में पूरे देश में प्रतिवर्ष 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाने का संकल्प लिया गया था। इसी उपलक्ष में आज विजय दिवस की 51वीं वर्षगॉठ का आयोजन शहीद स्मारक, छावनी क्षेत्र में बड़े धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर जनपद अल्मोड़ा के शहीद स्मारक छावनी क्षेत्र में मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय, अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया, गैरीसन अल्मोड़ा के सैन्य अधिकारी सूबेदार मेजर देवी सिंह ने शहीद स्मारक में शहीदों को पुष्पचक्र व श्रद्धा सुमन अर्पित किये। गैरीसन अल्मोड़ा के सैन्य टुकड़ी के जवानों द्वारा शहीदों को सलामी दी गयी। इसके उपरान्त शहीदों के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखा गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि प्रकाश चन्द्र जोशी द्वारा वीर नारियों एवं वीर सेनानीयों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि जिस तरह से सर्दी एवं गर्मी तथा सभी विषम परिस्थितियों की परवाह किए बिना सेना के जवान हम सबको सुरक्षित रखते हैं, उससे हम सभी को सीख लेनी चाहिए तथा देश सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी उन जाबांज योद्धाओं के ऋणी हैं, जिन्होंने अपने प्राणों को बलिदान कर हमें सुरक्षित रखा है। इस दौरान अपरजिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया ने भी वीरों को सहादत को याद करते हुए उनके बलिदान को हमेशा याद रखने की बात कही।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण विभाग के सहायक अधिकारी हीरा सिंह, प्रशासनिक अधिकारी हरीश सिंह, महेन्द्र सिंह मेहरा, महिपाल सिंह बिष्ट, पूरन चन्द्र लोहनी, राजकुमार बिष्ट, कैलाश चन्द्र काण्डपाल, हेमन्त लाल वर्मा, देवेन्द्र कुमार, मदन सिंह, चम्पा देवी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

पुलिस में बड़ा फेरबदल : कोतवाली, थाना और चौकियों के इंचार्ज हुये इधर से उधर

0

देहरादून, जिला पुलिस में गुरुवार सुबह बड़ा फेरबदल हुआ। कई कोतवाली, थाना और चौकियों के इंचार्ज एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बदल दिए। एसएसपी के पीआरओ रहे कुंदन राम को रायपुर थाने का चार्ज दिया गया है। एसएसपी की ओर से जारी आदेश में एसओजी इंचार्ज खुशीराम पांडे को ऋषिकेश कोतवाली का चार्ज दिया गया है। पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर मुकेश त्यागी नए एसओजी प्रभारी होंगे। खुद के अनुरोध पर हटे रायपुर थानाध्यक्ष मनमोहन नेगी को एएचटीयू प्रभारी बनाया गया है। उनकी जगह एसएसपी के पीआरओ रहे कुंदन राम को रायपुर थाने का चार्ज दिया गया है। वहीं पुलिस कार्यालय में तैनात दरोगा कुलदीप पंत को रायवाला का थानाध्यक्ष बनाया गया है। रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी कोतवाली विकासनगर के एसएसआई बनाकर भेजे गए हैं।

वहीं एएचटीयू के इंचार्ज रहे हेमंत खंडूड़ी एसएसपी के नए पीआरओ होंगे। पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह रावत को शिकायत प्रकोष्ठ और रवि सैनी को एसआईएस शाखा प्रभारी बनाया गया है। नयागांव चौकी प्रभारी नरेंद्र पुरी को लक्खीबाग चौकी इंचार्ज बनाया गया है। मिथुन कुमार को पटेलनगर कोतवाली से विकासनगर कोतवाली की हबर्टपुर चौकी का इंचार्ज बनाया गया है। हबर्टपुर चौकी इंचार्ज वैभव गुप्ता को चार्ज से हटाकर साइबर सेल लाया गया है। जयवीर सिंह को डालनवाला थाने से नयागांव चौकी इंचार्ज बनाया गया है। सहसपुर थाने के दरोगा राकेश पुंडीर को बालावाला चौकी इंचार्ज बनाया गया है। बालावाला चौकी इंचार्ज कमलेश गौड़ को चार्ज से हटाकर शहर कोतवाली भेजा गया है। खुड़बुड़ा चौकी इंचार्ज रवि प्रसाद को चार्ज से हटाकर डालनवाला कोतवाली भेजा गया है। पंडितवाड़ी चौकी इंचार्ज धनीराम पुरोहित को आईटी पार्क चौकी इंचार्ज बनाया गया है।

कुछ दिन पहले आईटी पार्क चौकी इंचार्ज बने प्रमोद कुमार को चार्ज से हटाकर मसूरी कोतवाली भेजा गया है।
मसूरी कोतवाली के दरोगा जैनेंद्र राणा को खुड़बुड़ा चौकी इंचार्ज बनाया गया है। हर्रावाला चौकी इंचार्ज नवीन डंगवाल को लाल तप्पड़ चौकी इंचार्ज बनाया गया है। लाल तप्पड़ चौकी इंचार्ज विकेंद्र कुमार को चार्ज से हटाकर एसआईएस शाखा लाया गया है। एसएसआई विकासनगर दीपक मैठाणी को पंडितवाड़ी चौकी इंचार्ज बनाया गया है। राजपुर थाने से दरोगा विवेक भंडारी को हर्रावाला चौकी इंचार्ज बनाया गया है। ऋषिकेश की श्यामपुर चौकी के इंचार्ज आदित्य सैनी को चार्ज से हटाकर विकासनगर कोतवाली भेजा गया है। पुलिस लाइन से दरोगा जगत सिंह को श्यामपुर कोतवाली इंचार्ज बनाया गया है। जगत सिंह हाल में राजभवन के बाहर हुए प्रदर्शन में कैंट थाने लाइन हाजिर हुए थे। सहसपुर थाने से दरोगा रविंद्र सिंह नेगी को वसंत विहार थाना भेजा गया है।

रोटी के लिये मजबूर दस साल का बच्चा निकला करोड़ों की जायदाद का मालिक

0

देहरादून,शाहजेब ने नन्हीं उमर में हंसती खिलखिलाती दुनिया को उजड़ते देखा। सहारनपुर के नागल स्थित डीपीएस स्कूल में किताबों के बीच भविष्य का सपना देख रहे शाहजेब की जिंदगी अब्बू की मौत के बाद से दुश्वारियों में बदलती चली गई। अब खुशियां लौटी लेकिन इन पलों को जीने के लिए अम्मी, अब्बू और दादू का खिलखिलाता चेहरा नहीं है। कोरोना से मां की मौत के बाद दो वक्त की रोटी के लिए सबके आगे हाथ फैलाने के लिए मजबूर दस साल का बच्चा करोड़ों की जायदाद का मालिक निकला। दरअसल, उसके दादा ने मरने से पहले अपनी आधी जायदाद उसके नाम कर दी थी। वसीयत लिखे जाने के बाद से परिजन उसे ढूंढ रहे थे। कलियर में सड़कों पर घूमते वक्त गांव के युवक मोबिन ने उसे पहचाना। परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद बृहस्पतिवार को वह बच्चे को अपने साथ घर ले गए। बच्चे के नाम गांव में पुश्तैनी मकान और पांच बीघा जमीन है।

यूपी के जिला सहारनपुर के गांव पंडोली में रहने वाली इमराना पति मोहम्मद नावेद के निधन के बाद 2019 में अपने ससुराल वालों से नाराज होकर अपने मायके यमुनानगर चली गई थी। वह अपने साथ करीब छह साल के बेटे शाहजेब को भी ले गई थी। शाहजेब के सबसे छोटे दादा सहारनपुर निवासी शाह आलम ने बताया कि शाहजेब का परिवार पंडोली गांव में ही रहता था। पिता मोहम्मद नावेद खेती-बाड़ी संभालते थे। मां इमराना बच्चे का ख्याल रखती थी। नागल में शाहजेब डीपीएस स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। इस बीच शाहजेब के पिता मोहम्मद नावेद का इंतकाल(निधन) हो गया। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। शाहआलम ने बताया कि इसके बाद इमराना भी वहां न रही और गांव छोड़कर मायके लौट गई। उस वक्त शाहजेब को साथ ले गई, जिसकी उम्र करीब छह साल रही होगी। शाहजेब चला तो गया लेकिन उसे भी न मालूम था कि जहां वह जा रहा है, वहां अंधेरी गलियों के अलावा कुछ नहीं। इधर, दादा मोहम्मद याकूब बेटे के गुजरने, बहू व पोते के चले जाने से गहरे सदमे में आ गए और उनका भी इंतकाल हो गया।

उधर, इमराना शाहजेब को लेकर कलियर में रहने लगी। कोरोना काल में वह संक्रमण का शिकार बन गई। इसके बाद शाहजेब लावारिस हो गया। जियारत पर कलियर आए मोबिन ने उसे देखा और नाम-पता पूछा। तस्कदीक होने पर परिजनों को बताया तो वे कलियर से उसे घर ले गए। शाहजेब की अम्मी कोरोना महामारी में खुदा को प्यारी हो गई। इससे नन्हें शाहजेब के लिए जिंदगी की दुश्वारियां और बढ़ गईं। उसके पास न रहने को घर था और न खाने को दो वक्त की रोटी का कोई इंतजाम। हालात ने उसे होटलों में झूठे बर्तन धोने और सड़कों पर भीख मांगने वाला बना दिया। शाहजेब के सबसे छोटे दादा शाहआलम ने कहा कि वह उसे पढ़ाएंगे। अभी वह परिवार और बच्चों के साथ माहौल में रमने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने बताया कि चूंकि जो दौर शाहजेब ने देखा, उससे बाहर निकलने में उसे थोड़ा वक्त लगेगा। इसके बाद वह उसका दाखिला कराएंगे।

एम्स ऋषिकेश में तैनात नर्सिंग ऑफिसर ने की आत्महत्या

0

ऋषिकेश, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में तैनात एक नर्सिंग ऑफिसर ने आत्महत्या कर ली। जिसके बाद हड़कंप मच गया। विस्थापित क्षेत्र आमबाग में फ्लैट में किराए पर रहने वाली नर्सिंग ऑफिसर की आत्महत्या के मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक केआर पांडे ने बताया कि एम्स ऋषिकेश में प्रतिभा कुमारी 26 वर्ष पुत्री विरेंद्र प्रसाद निवासी सत्य विहार बौराड़ी दिल्ली अपनी बहन प्रीति के साथ नर्सिंग अधिकारी के पद पर कार्यरत थी। यह दोनों यहां वर्ष 2019 से काम कर रहे हैं।

प्रतिभा की बहन प्रीति की नाइट ड्यूटी थी। जबकि प्रतिभा की शुक्रवार को दिन की ड्यूटी थी। ड्यूटी करके प्रीति जब आम बाग विस्थापित क्षेत्र स्थित किराए के फ्लैट में आई तो दरवाजा अंदर से बंद था। एक चाबी प्रतिभा के पास थी।

वह फ्लैट के भीतर पहुंची तो अंदर उसकी बहन प्रतिभा चादर के सहारे पंखे से लटकी हुई थी, उसकी मौत हो गई थी। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से अभी कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है

विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि एवं वीरांगनाओं को किया गया सम्मानित

0

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, जनपद में विजय दिवस कार्यक्रम अकीदत के साथ मनाया गया। इस अवसर 1971 में भारत-पाक युद्ध में जनपद के शहीद हुए सैनिकों को शहीद स्मारक पर पुष्प एवं पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की व शहीदों की वीरांगनाओं व युद्ध में घायल सैनिकों को शाल उढ़ाकर सम्मानित भी किया गया।
अपने सम्बोधन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भटट ने 1971 के युद्व में शहीद सैनिकों को नमन करते हुये कहा कि हमारे वीर सैनिकों के द्वारा जो बलिदान दिया गया है राष्ट्र हमेशा इनकी शहादत को याद रखेगा।May be an image of 6 people, people standing and outdoors

इस असवर पर विधायक सुमित हृदयेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्टेट ऋचा सिंह, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले.कर्नल सेनि जीएस बिष्ट, मेजर सेनि बीएस रौतेला व सेवानिवृत्त सैनिकों, अधिकारियों ने 1971 में भारत-पाक युद्ध में जनपद के शहीद हुए सैनिकों को शहीद स्मारक पर पुष्प एवं पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

सैनिक हमारी शान- अपर जिलाधिकारी :
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री जोशी ने कहा कि सैनिक हमारी शान हैं। उत्तराखण्ड सैनिकों की वीरभूमि है, इनकी शहादत हमेशा स्मरणीय रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन स्तर से सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों की सभी समस्याओं का त्वरित गति से निदान किया जाता है, हमारा दायित्व है कि सैनिकों का सम्मान करते हुए उन्हें उनके हक के साथ ही उनकी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करें। विजय दिवस कार्यक्रम मेे शहीदों की वीरांगनाओं बसंती देवी पत्नी स्व. नारायण सिंह, नन्दी देवी पत्नी स्व. मोहन चन्द्र के साथ ही युद्ध में घायल आ.कैप्टन सेनि खिलानन्द, सूबेदार वीरचक्र शेर सिंह, सिपाही किशन सिह, हवलदार पूरन चन्द्र को शाल उठाकर सम्मानित किया गया।May be an image of 7 people, people standing and outdoors

कार्यक्रम में कर्नल सेनि. बीडी काण्डपाल, ग्रुप कैप्टन सेनि. बीएस रावत, सहायक समाज कल्याण अधिकारी कैप्टन सेनि पीएस भण्डारी, पूर्व सैनिक कैलाश भटट, शंकर सिंह बिष्ट, दीप चन्द्र बिष्ट,एसएस रौतेला, जगत सिंह, नरेन्द्र सिंह, हरीश कुमार एनसी तिवारी, टीसी जोशी के साथ ही एएसपी हरबंस सिह, सीओ बीएस धौनी सहित सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं पूर्व सैनिकों ने 1971 में शहीद सैनिकों को पुष्प अर्पित कर श्रद्वांजली दी |

ग्राम पंचायतों के सतत् विकास लक्ष्यों के लिये नौ थीम के आधार पर योजनाएं बनाने की अपील

0

पिथौरागढ़, जिले के विकास खंड कनालीछीना, मूनाकोट तथा पिथौरागढ़ में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण में ग्राम पंचायतों को सतत् विकास लक्ष्यों के नौ थीम के आधार पर ग्राम पंचायतों में योजनाएं बनाने की अपील की गई। प्रशिक्षण में ग्राम पंचायतों को आर्थिक एवं सामाजिक न्याय पर सशक्त बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के गुर सिखाए गए।
निदेशालय पंचायतीराज उत्तराखंड द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण में अधिकृत संस्था सोसायटी फॉर एक्सन इन हिमालया पिथौरागढ़ के मास्टर ट्रेनर्सो ने बताया कि दुनिया के 193 देशों ने 2015 में वैश्विक स्तर पर बैठकर सतत् विकास लक्ष्यों के 17 गोल तय किया था।
उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासंघ ने 2030 तक इन लक्ष्यों को धरातल पर उतारने के साथ एक परफेक्ट व्यवस्था देने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि हमें अपनी पंचायतों का बजट भी नौ लक्ष्यों के आधार पर बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पंचायतों को इसी थीम के आधार पर कार्य करना है। इसके लिए सभी को प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि रेखीय विभागों को भी अब पंचायतों में बैठकर कार्य करना होगा। वहीं पर बैठकर लक्ष्य आधारित योजनाएं बनानी होगी।
पिथौरागढ़ विकास खंड में क्षेत्र प्रमुख लक्ष्मी गोस्वामी, कनालीछीना में क्षेत्र प्रमुख सुनीता कन्याल, मूनाकोट में खंड विकास अधिकारी आशा मेहता ने दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षणों का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से ही हमारी कार्य करने की संस्कृति में बदलाव आता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पंचायतों को नये स्वरूप में अपने को लाना होगा।
तीनों प्रशिक्षणो में पिथौरागढ़ ब्लाक में खंड विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह पोखरिया, एडीओ पंचायत हुक्म सिंह, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दीपक कुमार, कनालीछीना में खंड विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद, एडीओ पंचायत योगेश कुमार पांडेय, मूनाकोट में एसडीओ पंचायत सोहन लाल वर्मा, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मनोज धामी तथा कनालीछीना में खंड विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद, एडीओ पंचायत योगेश पांडे आदि मौजूद थे।

बिहार में जहरीली शराब पीने से 26 की मौत, जांच के लिए एसआईटी गठित

0

पटना(छपरा), बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है, जहां मंगलवार रात से अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है और 12 अन्य बीमार हो गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिला मुख्यालय छपरा में बृहस्पतिवार को एक पत्रकार वार्ता के दौरान सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा ने कहा कि संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने पिछले 48 घंटे में जिले भर में सघन छापेमारी की है और 126 व्यक्तियों को पकड़ा है। चार हजार लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त भी की गई है।’’

संवाददाता सम्मेलन में मौजूद पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने यह बताने से इनकार कर दिया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में क्या वे लोग शामिल हैं जो ताजा जहरीली शराब के मामले में सीधे तौर पर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच अभी भी चल रही है और इस स्तर पर ज्यादा खुलासा करने से मामले की जांच में बाधा आ सकती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कुछ दोष संबंधित अधिकारियों पर भी है और इसलिए मशरक पुलिस थाने के प्रभारी और स्थानीय चौकीदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।’’

उन्होंने कहा कि मढ़ौरा के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी के स्थानांतरण की सिफारिश प्राधिकारियों से की गई है और उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू करने का अनुरोध किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा, ‘‘त्वरित जांच के लिए, एक अतिरिक्त एसपी की अध्यक्षता में 31 पुलिस अधिकारियों और तीन डिप्टी एसपी वाली एक एसआईटी भी गठित की गई है।’’ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने लोगों से अपील की कि वे बिना किसी प्रतिशोध के डर के किसी भी प्रासंगिक जानकारी के साथ आगे आएं।

इस बीच, माकपा के विधायक सत्येंद्र यादव ने छह साल से अधिक समय से लागू कड़े शराबबंदी कानून को ‘बेतुका’ करार दिया। यादव की पार्टी माकपा महागठबंधन सरकार का बाहर से समर्थन करती है। यादव का मांझी विधानसभा क्षेत्र सारण के उन इलाकों के करीब है, जहां जहरीली शराब कांड हुआ था। राज्य विधानसभा के बाहर ‘पीटीआई-भाषा’ से बात करते हुए उन्होंने कहा, शराब से दूर रहने में नैतिक सदगुण हो सकता है लेकिन इसे किसी भी कानून द्वारा लागू नहीं किया जा सकता। यह कानून बेतुका है। यह सही समय है जब लोग इसे समझें।’’ अप्रैल, 2016 में नीतीश कुमार सरकार ने बिहार में शराब की बिक्री और खपत पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था।

Income Tax Refund: Tax पेयर्स की आ गई मौज, सरकार ने दी यह बड़ी खुशखबरी; ल‍िस्‍ट में आपका नाम है या नहीं

0

ncome Tax: व‍ित्‍तीय वर्ष 2022-23 के र‍िफंड आयकर व‍िभाग की तरफ से लगातार जारी क‍िये जा रहे हैं. प‍िछले द‍िनों आयकर व‍िभाग की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया क‍ि टैक्सपेयर्स को अब तक 2.15 लाख करोड़ रुपये के इनकम टैक्‍स रिफंड जारी क‍िये जा चुके हैं.

टैक्‍सपेयर्स को र‍िफंड की राश‍ि अप्रैल से ही जारी की जा रही है. आपका र‍िफंड अभी तक आया या नहीं, यह जानने के ल‍िए आपको रिफंड स्टेटस चेक करना होगा.

र‍िटर्न जारी कर रहा आयकर व‍िभाग
आईटीआर फाइल (ITR Filing) करने के बाद यद‍ि आपका क‍िसी तरह का र‍िफंड बनता है तो इसे आयकर व‍िभाग की तरफ से आपके बैंक अकाउंट में भेजा जाता है. इसी के तहत आयकर व‍िभाग लगातार र‍िफंड जारी कर रहा है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार 1 अप्रैल से 30 नवंबर तक सरकार ने टैक्‍स पेयर्स को 2.15 लाख करोड़ रुपये का र‍िफंड जारी कर द‍िया है.

66.92 प्रत‍िशत ज्‍यादा र‍िफंड जारी
प‍िछले साल की समान अवध‍ि में र‍िफंड का यह आंकड़ा 66.92 प्रत‍िशत ज्‍यादा है. इससे पहले 8 अक्टूबर 2022 तक र‍िफंड के तौर पर 1.53 लाख करोड़ रुपये टैक्‍स पेयर्स को जारी क‍िया गया.

क्‍यों नहीं म‍िला र‍िफंड
यद‍ि अभी तक भी आपको इनकम टैक्‍स र‍िफंड नहीं म‍िला है तो इसके कई कारण हो सकते हैं. पिछले आईटीआर फाइलिंग की आउटस्टैंडिंग डिमांड पेंडिंग होने पर टैक्स रिफंड में देरी हो जाती है. दरअसल, कई टैक्‍सपेयर्स को प‍िछले व‍ित्‍तीय वर्ष में व‍िभाग की तरफ से इंटीमेंशन नोटिस जारी क‍िए गए थे. लेक‍िन इन पर काफी लोगों ने जवाब नहीं द‍िया या पोर्टल पर अपडेट नहीं क‍िया. ऐसे टैक्‍सपेयर्स को र‍िफंड म‍िलने में देरी हो रही है.

ऐसे चेक करें अपना र‍िफंड स्‍टेटस
– सबसे पहले टैक्‍सपेयर इनकम टैक्‍स विभाग की वेबसाइट www.incometax.gov.in पर जाएं.
– अब PAN, आधार नंबर या यूजर यूजर आईडी दर्ज करने के बाद पासवर्ड से लॉगइन करें.
– यहां ई-फाइल ऑप्शन के अंतर्गत इनकम टैक्स रिटर्न पर जाएं. इसके बाद व्यू फाइल्ड रिटर्न का ऑप्‍शपन स‍िलेक्‍ट करें.
– अब फाइल क‍िया गया लेटेस्‍ट आईटीआर चेक करें और व्यू डिटेल्स पर जाएं.
– यहां आपका रिफंड स्टेटस द‍िखाई देगा. इसमें आपको क‍िस द‍िन रिफंड जारी हुआ वो तारीख या क‍िस तारीख को र‍िफंड जारी होगा, यह जानकारी म‍िल जाएगी.