Sunday, May 18, 2025
Home Blog Page 712

जी.जी.आई.सी कौलागढ़ का नाम पूर्व विधायक हरंबंस कपूर के नाम पर रखा जायेगा- मुख्यमंत्री

0

देहरादून, मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कौलागढ़ के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास झड़ीपानी का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास कौलागढ़ एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास कोरबा के शिलान्यास के साथ शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए स्मार्टशाला टी.वी. डिवाइस तथा स्पोकन इंग्लिश कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कौलागढ़ का नाम पूर्व विधायक  हरबंस कपूर के नाम से किए जाने की घोषणा भी की। इस अवसर पर उन्होंने संपर्क स्मार्टशाला टी.वी. डिवाइस के माध्यम से चल रही कक्षाओं का अवलोकन किया एवं छात्राओं से संवाद भी किया।

• सम्पर्क फाउंडेशन ने 2015 से उत्तराखंड में 7 लाख से अधिक बच्चों को प्रभावित किया है और लर्निंग आउटकम्स में 28% की वृद्धि हुई है ।
• सम्पर्क फाउंडेशन 5.5 लाख छात्रों को लाभ पहुँचाने और 25,000 शिक्षकों को प्रशिक्षित करने हेतु राज्य में 25 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगा।

 

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार के लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। समाज के गरीब एवं वंचित वर्गों के लोगों को भी शिक्षा के लिए पूरे अवसर मिले इसके लिए राज्य में जहां भी आवासीय छात्रावास बनाने की आवश्यकता होगी, इस दिशा में तेजी से प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि देश आजादी के अमृत महोत्सव में प्रवेश कर गया है। आने वाले 25 साल भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। हमारे नौनिहाल भारत का भविष्य हैं। इनको अच्छी शिक्षा और संस्कार मिले यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उनके नेतृत्व में भारत द्वारा अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर जो भी प्रस्ताव रखे जाते हैं, उन पर गम्भीरता से सुनवाई भी होती है, और फैसले भी लिये जाते हैं। उन्होंने कहा कि भारत 2023 में जी 20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है। यह देश के लिए ‘लोकल फॉर ग्लोबल’ को बढ़ावा देने का अच्छा अवसर है। भारत के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2023 को अन्तरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष भी घोषित किया है। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत के प्रस्ताव पर समर्थन मिलने पर पूर्व में संयुक्त राष्ट्र महासभा से प्रतिवर्ष 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने मंजूरी मिली थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड भी विकास पथ पर तेजी से अग्रसर है। 2025 तक उत्तराखण्ड देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में हो इस दिशा में निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं।

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू हो गई है। जिसके तहत 05 हजार बाल वाटिकाओं का संचालन पूरे राज्य में किया जा रहा है। प्रदेश में करीब 11 लाख छात्र – छात्राओं को किताबें, कपड़े, बैग, जूते, एवं अन्य सामग्री सरकार द्वारा मुफ्त उपलब्ध कराई जा रही। राज्य में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी एवं अशासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को भी मुफ्त में किताबें देने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है। राज्य में कक्षा 01 से 08वीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों को पहले से ही मुफ्त में किताबें दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रम में ‘हमारी विरासत’ पुस्तक बच्चों को पढ़ाई जायेगी। इसमें उत्तराखण्ड के महापुरूषों की जानकारी के अलावा राज्य की ऐतिहासिक एवं सामाजिक पृष्ठभूमि की जानकारी भी बच्चों दी जायेगी। राज्य में स्कूलों के पाठ्यक्रम में स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं कृषि से सबंधित जानकारियों का समावेश किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही एलटी अध्यापकों को नियुक्ति दी जायेगी। इन शिक्षकों को मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।

कैबिनेट मंत्री  गणेश जोशी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए अनेक कार्य किये गये हैं। बच्चों को हिन्दी के अलावा अंग्रेजी माध्यम में भी अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए अटल आदर्श विद्यालय खोले गये हैं। उन्होंने कहा प्रदेश के दूरस्थ गांवों में शिक्षा से संबंधित कार्यक्रम हो इसके लिए भी हमें प्रयास करने चाहिए।

इस अवसर पर विधायक  सविता कपूर, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी, सम्पर्क फाउण्डेशन के सी.ई.ओ  विनीत नायर, स्कूलनेट संस्था के सी.ई.ओ  लोकेश बजाज एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Electricity Bill : उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, अब हर महीने आएगा बिजली का बिल, जानिए 

0

उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड की और से घरेलू उपभोक्ताओं को हर माह बिजली का बिल दिया जाएगा। इसमें एक से चार किलोवाट भार वाले घरेलू उपभोक्ता शामिल किए जाएंगे। बता दें कि अब तक चार किलोवाट तक विद्युत भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं को दो माह के आधार पर बिल दिया जाता है। लेकिन अब हर माह बिजली का बिल दिया जाएगा। नए साल से इसे लागू करने का फैसला
विद्युत नियामक आयोग के आदेश पर यूपीसीएल प्रबंधन ने नए साल से इसे लागू करने का फैसला लिया है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने 31 मार्च 2022 को यूपीसीएल को आदेश दिए थे कि मासिक आधार पर विद्युत बिलों की बिलिंग की जाए। इसके पीछे उपभोक्ताओं की कंप्लेन भी मानी जा रही है। दरअसल दो माह में बिल देने की वजह से उपभोक्ताओं को कई बार ज्यादा बिल चुकाना पड़ता है। जो कि मीटर रीडिंग के आधार पर देना होता है। जितनी रीडिंग बढ़ती है​ विघुत भार उतना बढ़ता है। उदाहरण के लिए 100 यूनिट तक अगर 2 रूपए प्रति यूनिट है तो 200 यूनिट होते ही बिल 3 रूपए यूनिट हो जाता है। इस तरह जितना देरी से बिल आएगा उतना रीडिंग बढ़ती जाएगी और उस हिसाब से बिल भी अधिक भुगतान करना होगा। अगर हर माह बिल आएगा तो उपभोक्ता को कम​ बिल चुकाना होगा। इस तरह नई व्यवस्था से उपभोक्ता को फायदा होना तय है। आदेश में कहा गया है पहले चरण में विद्युत वितरण खंड देहरादून, ऋषिकेश के अधीन एक से चार किलोवाट विद्युत भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं को जनवरी- 2023 माह के बिजली बिल मासिक आधार पर​ जारी किए जाएंगे। इसके बाद दो माह मार्च में होगी। फिर अप्रैल से नियमित एक माह का बिल दिया जाएगा।

6 दिन बाद प्राइवेट हो जाएगा ये बैंक, वित्तमंत्री ने दी जानकारी, हो गई पूरी तैयारी!

0

देशभर में कई सरकारी बैंकों को तेजी से प्राइवेट करने का काम किया जा रहा है. बैंक प्राइवेटाइजेशन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है.

जनवरी महीने में सरकार एक और बैंक को प्राइवेट करने जा रही है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने इस बारे में जानकारी दी है. सरकार ने IDBI Bank के प्राइवेटाइजेशन (IDBI bank privatisation news) को लेकर बड़ा फैसला लिया है.

 

7 जनवरी तक प्राइवेट होगा बैंक

सरकार इन दिनों कई बैंकों में हिस्सेदारी बेचने का प्लान बना रही है. इस बीच IDBI Bank Privatisation को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि 7 जनवरी तक यानी ठीक 6 दिन बाद सरकार इस बैंक को प्राइवेट करने जा रही है.

 

बोलियां दाखिल करने की बढ़ी समय सीमा

सरकार ने IDBI Bank के निजीकरण के लिए आरंभिक बोलियां दाखिल करने की समयसीमा बढ़ाकर सात जनवरी कर दी है. सरकार और एलआईसी, आईडीबीआई बैंक में अपनी 60.72 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं. इसके लिए आईडीबीआई बैंक ने संभावित खरीदारों से अक्टूबर में बोलियां आमंत्रित की थीं. अभिरुचि पत्र या आरंभिक बोली दाखिल करने की अंतिम तारीख 16 दिसंबर थी.

 

नोटिस जारी की दी थी जानकारी

आपको बता गें सलाहकारों को समयसीमा में विस्तार के कई अनुरोध मिले, जिसके बाद सरकार ने यह फैसला लिया है. निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने एक नोटिस में कहा है कि अब अभिरुचि पत्र (EoI) जमा करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर, 2022 से बढ़ाकर सात जनवरी 2023 कर दी गई है. ईओआई की प्रतियां जमा करने की अंतिम तिथि भी 23 दिसंबर से बढ़ाकर 14 जनवरी कर दी गई.

 

कौन खरीद सकता है ये हिस्सेदारी?

आपको बता दें इस बैंक को खरीदने के लिए कार्लाइल ग्रुप, फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स और DCB Bank काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इस खबर के बीच में बैंक के शेयरों में भी बुधवार को जोरदार तेजी देखी गई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ये सभी IDBI Bank में करीब 10 फीसदी हिस्सेदारी के लिए बोली लगा सकते हैं.

 

इनपुट – एजेंसी भाषा

नववर्ष की सौगात है गैस के बढ़े दाम, कांग्रेस ने केन्द्र सरकार का फूंका पुतला

0

देहरादून, घरेलू गैस के दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका । डालनवाला में एमडीडीए कालोनी चंदर रोड में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व काबीना मंत्री हीरा सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र हुए और वहां से जुलूस की शक्ल में पूरे क्षेत्र में घूम कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारे बाजी की । इस अवसर पर पूर्व काबीना मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश को नए साल का तोहफा दिया है केंद्र सरकार का महिलाओं की रसोई पर सर्जिकल स्ट्राइक है जिससे महिलाओं का घर का बजट बिगड़ गया है।
कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने कहा कि केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार ने जनता से झूठे वायदे किए और महंगाई के चाबुक से लगातार प्रहार कर रही हैं, ऐसे में इसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नही है इसी वजह से ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही हैं ।
प्रदेश कांग्रेस के सचिव टीटू त्यागी ने कहा कि केंद्र सरकार संवेदनहीन है जहां पूरा देश नए साल का जश्न मना रहा है वहीं केंद्र सरकार ने घरेलू गैस के दाम बढ़ा कर लोगों घर की महिलाओ के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी । कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव महेश जोशी ने कहा कि केंद्र व राज्य की डबल इंजन की सरकार लगातार महंगाई बढ़ाकर लोगों के हितों पर कुठाराघात कर रही है । 2022 पांच बार घरेलू गैस के दामों में बढ़ोत्तरी की गई साल के शुरुआत में घरेलू गैस के दाम बढ़ा कर सरकार ने अपनी मंसा बता दी कि उनका जनता की परेशानियों से कोई लेना देना नही । महंगाई का आलम ये है कि दूध के दाम में दो रुपए की वृद्धि कर दी खाद्य पदार्थों के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है घरेलू गैस के दाम बढ़ने से महंगाई में और इजाफा होगा ।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद मूर्ति देवी आनंद त्यागी पार्षद प्रवेश त्यागी रइस फातिमा, मुकेश रेगमी रिपु दमन सिंह, शशि बाला कन्नोजिया, अनिल उनियाल सोना लड्डू उज्जेनवाला अजय बेलवाल, संगीता शहनाज, नसरीन निलोफर आदि उपस्थित थे ।

घरेलू गैस के दाम में वृद्धि पर केंद्र सरकार का पुतला फूंका

देहरादून, घरेलू गैस के दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका । चंदर रोड में कांग्रेस के प्रदेश सचिव टीटू त्यागी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र हुए और वहां से जुलूस की शक्ल में पूरे क्षेत्र में घूम कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारे बाजी की । इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव टीटू त्यागी ने कहा कि संवेदनहीन है केंद्र सरकार जहां पूरा देश नए साल का जश्न मना रहा है वहीं केंद्र सरकार ने घरेलू गैस के दाम बढ़ा कर लोगों घर की महिलाओं के माथे पर चिंता की लकीर खींच कर नए साल की खुशियों में चिंता दे दी ।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव महेश जोशी ने कहा कि केंद्र व राज्य की डबल इंजन की सरकार लगातार महंगाई बढ़ाकर लोगों के हितों पर कुठाराघात कर रही है । 2022 पांच बार घरेलू गैस के दामों में बढ़ोत्तरी की गई साल के शुरुआत में घरेलू गैस के दाम बढ़ा कर सरकार ने अपनी मंसा बता दी कि उनका जनता की परेशानियों से कोई लेना म देना नहीं । महंगाई का आलम ये है कि दूध के दाम में दो रुपए की वृद्धि कर दी, खाद्य पदार्थों के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है घरेलू गैस के दाम बढ़ने से महंगाई में और इजाफा होगा ।

 

बर्खास्त कार्मिकों ने सांकेतिक फांसी का फंदा बांधकर न्याय की लगाई गुहार

देहरादून, साल के पहले दिन भी उत्तराखंड विधानसभा से बर्खास्त कार्मिक सड़कों पर उतरे। बर्खास्त कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन धरने के 14वें दिन अनोखे अंदाज में गले में सांकेतिक फांसी का फंदा बांधते हुए न्याय की गुहार लगाई। कर्मचारियों ने जहां नववर्ष की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी, वहीं गले में फांसी का फंदा बांधकर न्याय की अनोखी गुहार लगाई। बर्खास्त कार्मिकों ने बताया कि सोमवार को एक दिन का उपवास रखा जाएगा। चेताया कि कार्मिकों के साथ न्याय नहीं होता है तो चार जनवरी से कार्मिक एवं उनके परिजन आमरण अनशन पर बैठेंगे। इस अवसर पर दीप्ति पांडे, हेमंत जोशी, अनिल रयाल, शिव चरण डबराल, कौशिक, प्रदीप सिंह, तुशांत बिष्ट, बबीता भंडारी, हरीश चंद्र भट्ट, आशीष शर्मा, निहारिका उनियाल, लक्ष्मी चिराल, अमित ममगाईं, कुंदन सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

विधानसभा से बर्खास्त कर्मचारियों को कांग्रेस का समर्थन

देहरादून, उत्तराखंड विधानसभा से बर्खास्त बैकडोर कर्मचारियों के आंदोलन को कांग्रेस नेताओं ने समर्थन दिया। 2016 के बाद की भर्तियों पर कार्रवाई को लेकर विधानसभा अध्यक्ष की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।

विधानसभा के समीप बर्खास्त कर्मचारियों ने अपना धरना लगातार जारी रहा। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व दर्जाधारी बिट्टू कर्नाटक सहित कई नेता धरना स्थल पहुंचे और समर्थन दिया। कांग्रेस नेताओं ने निर्णय लिया कि वह कार्मिकों के साथ अनिश्चितकालीन रूप से धरने पर बैठेंगे। कर्नाटक ने कहा कि कोटिया कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से लिखा कि 2001 से 2022 तक सभी नियुक्तियों एक ही प्रकार से हुई हैं। ऐसे में कार्रवाई केवल 2016 और 2022 की भर्तियों पर ही क्यों की गई। यह विधानसभा अध्यक्ष के दोहरा चरित्र को दर्शाती है। उन्होंने चेतावनी दी कि बर्खास्त कर्मचारियों के साथ न्याय नहीं होता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। 2016 से पहले की भर्ती पर विधानसभा अध्यक्ष ने तीन माह में कोई भी विधिक राय नहीं ली है, जबकि कुछ कर्मचारियों को एक झटके में बाहर कर दिया। मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह कार्की, गिरीश सिंह, , कुंदन सिंह आदि मौजूद थे।

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस छात्रावास का सीएम धामी ने किया लोकार्पण, बालिकाओं को प्रदान किये गणवेश

0

‘कक्षा 9 से 12वीं तक की छात्राओं को निःशुल्क आवासीय सुविधा के माध्यम से दी जायेगी स्कूली शिक्षा’

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को बनियावाला, प्रेमनगर में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस छात्रावास का लोकार्पण किया एवं बालिकाओं को गणवेश प्रदान किये। मुख्यमंत्री ने नव वर्ष के अवसर पर बालिकाओं के साथ केक काटकर उनका उत्साहवर्द्धन किया। उन्होंने छात्रावास का निरीक्षण किया एवं विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रदेश के समस्त राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतु प्रत्येक विद्यालय स्तर पर सेनेट्री पैड की उपलब्धता बनी रहे इसके लिए कॉर्पस फण्ड से प्रति विद्यालय 50 हजार रूपये की दर से निधि बनाई जायेगी। सुभाष चन्द्र बोस छात्रावास बनियावाला एवं गदरपुर का उच्चीकरण किया जायेगा तथा कक्षा 9वीं से 12वीं तक की छात्राओं को निःशुल्क आवासीय सुविधा के माध्यम से स्कूली शिक्षा दी जायेगी। चम्पावत में नये नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावास का निर्माण किया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी को नव वर्ष की शुभकामना देते हुए कहा कि नव वर्ष के अवसर पर निर्धन एवं समाज के वंचित वर्ग की बालिकाओं के लिए यह आवासीय छात्रावास का लोकार्पण किया गया है, इससे इनको रहने के साथ ही पढ़ाई के लिए अच्छा वातावरण मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में 11 आवासीय छात्रावास हैं, इनकी और संख्या बढ़ाने के लिए सरकार प्रयासरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही कोई देश शक्तिशाली एवं समृद्धशाली बन सकता है। राज्य में शिक्षा के गुणात्मक सुधार के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश आजादी के अमृत महोत्सव में प्रवेश कर गया है। आने वाले 25 साल भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। हमारे नौनिहाल भारत का भविष्य हैं। इन नौनिहालों को अच्छी शिक्षा एवं अनुशासन मिले, इस दिशा में सबको प्रयास करने होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत तेजी से प्रगति कर रहा है। आज का नया भारत नए संकल्पों को पूरा करने के लिए अग्रसर है। वैश्विक स्तर पर भारत का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा है। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड भी विकास के नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। राज्य सरकार उत्तराखण्ड के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के साथ-साथ वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को देश का “सर्वश्रेष्ठ राज्य“ बनाने के अपने “विकल्प रहित संकल्प“ की सिद्धि के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

शिक्षा महानिदेशक एवं राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा श्री बंशीधर तिवारी ने कहा कि समाज के अपवंचित, बेसहारा एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए राज्य में जो 11 आवासीय छात्रावास चलाए जा रहे हैं। इन छात्रावासां के माध्यम से विद्यार्थियों को निःशुल्क भोजन, आवास, गणवेश, शिक्षण सामग्री आदि उपलब्ध कराई जा रही है। इन आवासीय छात्रावासों की कुल क्षमता 750 विद्यार्थियों की है। वर्तमान में 650 विद्यार्थी इनमें पढ़ रहे हैं, जबकि 100 विद्यार्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया गतिमान है। उन्होंने जनपद देहरादून के चार छात्रावासों के किचन निर्माण एवं अन्य सामग्री के लिए 11 लाख रूपये की धनराशि उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका का आभार भी व्यक्त किया।

इस अवसर पर सचिव श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम, जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका, मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून डॉ. मुकुल कुमार सती एवं शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

अपर निदेशक डॉ. अनिल चंदोला एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गोपाल सिंह राणा हुये सेवानिवृत्ति

सेवानिवृत्त डॉ. अनिल चंदोला और गोपाल राणा को दी गई विदाई – Shikhar Himalaya

देहरादून, सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, उत्तराखण्ड के अपर निदेशक डॉ. अनिल चंदोला एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गोपाल सिंह राणा की सेवानिवृत्ति के अवसर पर रिंग रोड स्थित सूचना निदेशालय में दोनों अधिकारियों को विदाई दी गई ।

महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने कहा कि अपर निदेशक डॉ. अनिल चंदोला की सूचना विभाग में एक कुशल प्रशासक के रूप में बड़ी छवि रही है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साथ लेकर विभाग को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । सूचना महानिदेशक ने कहा कि मनुष्य के जीवन के सबसे महत्वपूर्ण समय उसका सेवाकाल होता है। हमारे जीवन का यह अनमोल समय होता है, क्योंकि राष्ट्र सेवा के लिए अपना योगदान देने का यह सबसे महत्वपूर्ण समय होता है। उन्होंने कहा कि डॉ. अनिल चंदोला एवं गोपाल सिंह राणा ने सूचना विभाग में लंबे समय तक सेवाएं दी। उन्होंने दोनों अधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य एवं सुखमय जीवन की कामना की।

महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने कहा कि यदि हम किसी कार्य को दिल से करते हैं, तो मन में ऊर्जा का संचार स्वतः ही हो जाता है। जब कर्म के प्रति भावना जुड़ी होती है, तो वह मन को संतुष्टि और प्रसन्नता देती है। कार्य के साथ सद्व्यवहार एवं विनम्रता बहुत जरूरी है। आम जन तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने में सूचना विभाग की बड़ी जिम्मेदारी होती है। सभी को टीम भावना से कार्य कर आगे बढ़ना है।

 

अपर निदेशक डॉ. अनिल चंदोला ने अपने 36 वर्षों के सेवाकाल के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि इन 36 सालों में उन्हें उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड में सेवा करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि जो कार्य टीम भावन से होते हैं, उनके परिणाम अधिक सुखद होमे हैं। उन्होंने अपने सेवाकाल में साथ कार्य करने वाले सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विभाग को आधुनिक संसाधनों के अधिक उपयोग पर बल देना होगा।

मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गोपाल सिंह राणा ने भी अपने सेवाकाल के अनुभवों को साझा किया। उन्होंने सेवाकाल के दौरान साथ कार्य करने वाले सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों का भी आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर संयुक्त निदेशक आशिष त्रिपाठी, के. एस. चौहान, संयुक्त निदेशक (से.नि) राजेश कुमार, उप निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय, मनोज वास्तव, रवि बिजारनियां, सहायक निदेशक अर्चना एवं विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

 

नए साल के पहले दिन उत्‍तराखंड के पर्यटक स्थलों और मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी

नए साल के पहले दिन उत्‍तराखंड के पर्यटक स्थलों और मंदिरों में श्रद्धालुओं  की उमड़ी

देहरादून, नए साल के पहले दिन उत्‍तराखंड के पर्यटक स्‍थल और मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। वहीं हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर भक्‍त गंगा स्‍नान के लिए पहुंचे। उत्‍तराखंड के पर्यटन स्‍थलों पर भी रौनक रही। मसूरी, नैनीताल, ऋषिकेश सहित अन्‍य पर्यटन स्‍थलों पर पर्यटकों की भीड़ लगी रही।

देहरादून के राजपुर रोड स्थित साईं मंदिर में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। नैनीताल के नयना देवी मंदिर में नए साल के पहले दिन पर्यटक व स्थानीय लोग दर्शन के लिए पहुंचे। वहीं पर्यटकों की भीड़ पहुंचने से हल्‍द्वानी के काठगोदाम में कई बार लंबा जाम लगने की स्थिति बन गई।

चंपावत जिले में मां पूर्णागिरी मंदिर में भक्‍तों की लंबी कतार लगी रही। हल्‍द्वानी के कालू सिद्ध बाबा मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। तीर्थनगरी ऋषिकेश में नव वर्ष के पहले दिन पर्यटक स्‍थलों पर दिल्‍ली, हरियाणा और पंजाब से पर्यटक पहुंचे। इससे पहले नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पहली बार न्यू एज म्यूजिक फेस्टिवल में विभिन्न देशों के कलाकारों ने योग, ध्यान, आध्यात्म और संगीत के अद्भुत सम्मिश्रण के साथ अपनी प्रस्तुतियां दी। देर रात तक संगीत की धुन पर झूमते हुए श्रोताओं ने नववर्ष का स्वागत किया। पर्यटन स्थल चकराता में थर्टी फर्स्ट व नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटकों के उमड़ने से रिसार्ट शतप्रतिशत फुल व होटल 60 प्रतिशत बुक हैं। छावनी बाजार में भी रौनक है।

हालांकि, बर्फबारी न होने के कारण इस बार पिछले साल के मुकाबले कम पर्यटक आने पर होटल व्यवसायी कुछ निराश दिखाई दिए। पिछले वर्ष बर्फबारी होने की वजह से हजारों की संख्या में पर्यटक चकराता पहुंचे थे, परंतु इस वर्ष पर्यटकों की आमाद में कमी देखी गई।

इसकी एक वजह यह भी मानी जा रही है कि पिछले वर्ष दिसंबर में हिमपात हो गया था, जिसे देखने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से पर्यटक आए थे, परंतु इस बार बर्फ न पड़ने से पर्यटक के चकराता पहुंचने मैं कमी देखी गई, जिस कारण 40 फ़ीसद होटल खाली हैं। चकराता के आसपास सटे कोरुवा, रामताल गार्डन, टाइगर फाल, ग्वासा पुल, माख्टी में रिसार्ट फुल हैं। पर्यटक भी बाजार से बाहर शांत अकेले में बने रिसार्ट को पसंद कर रहे हैं। पर्यटक छावनी बाजार चकराता आए, लेकिन हमेशा की तरह चकराता में पार्किंग एक बड़ी समस्या रही। पर्यटक के लिए पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से अपने वाहन सड़क के किनारे खड़े करने पड़े।

छावनी बाजार चकराता में इस बार पिछले साल के मुकाबले पर्यटक कम आने से स्थानीय व्यापारी काफी निराश हैं। क्योंकि व्यापारियों ने नए साल को लेकर पूरी तैयारियां कर रखी थी। नए साल में यह उम्मीद थी कि पर्यटक चकराता अधिक संख्या में आएंगे।

 

जंगल में गुब्बारों के साथ उड़कर आया पाकिस्तान का बैनर, केंद्रीय एजेंसियों जांच में जुटी

उत्तरकाशी, राज्य के सीमांत जनपद उत्तरकाशी के तुल्याडा गांव के पास झाड़ियों में पाकिस्तानी झंडा, लाहौर बार एसोसिएशन का बैनर और एक मोटी रस्सी से बंधे 100 से अधिक गुब्बारों के मिलने के मामले की केंद्रीय और स्थानीय सुरक्षा एजेंसियां ने जांच शुरू कर दी हैं।

पाकिस्तान के लाहौर से कैसे उत्तरकाशी में झंडे और गुब्बारे पहुंच गए, यह जांच का विषय है। पूर्व सैन्य अधिकारियों के अनुसार यह एक साजिश भी हो सकती है।

उधर, उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि यह देश की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला है। इसकी जानकारी आइबी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों को दे दी गई है। केंद्रीय एजेंसियों की ओर से इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

सेवानिवृत सैन्य अधिकारियों व पूर्व सैनिकों ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई है। पूर्व सैनिकों को अंदेशा है कि इसके पीछे कुछ ना-पाक व्यक्तियों की इस शांतिप्रिय क्षेत्र में अशांति फैलाने की साजिश भी हो सकती है। नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के पूर्व प्राचार्य एवं भाजपा नेता कर्नल अजय कोठियाल (सेनि) ने कहा कि इस मामले की गहनता से हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जरूरत है।

मेजर आरएस जमनाल (सेनि) ने कहा कि गुब्बारों का साइज छोटा है, इसीलिए इतनी दूर से गुब्बारे उड़कर आना संभव नहीं है। यह इस शांतिप्रिय क्षेत्र में अशांति फैलाने की ना-पाक हरकत भी हो सकती है। उत्तरकाशी से 122 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) चीन से लगी है। इस लिहाज से सामरिक दृष्टि से उत्तरकाशी संवेदनशील जनपदों में है।

 

रंगबिरंगी आतिशबाजी और मस्ती के बीच नए साल 2023 का स्वागत : अलग-अलग थीम पर जगह-जगह आयोजित किए गए रंगारंग कार्यक्रम

देहरादून, दिसंबर 31 के ठीक रात को 12 बजते ही उत्तराखंड में आसमान रंग-बिरंगी आतिशबाजी से सराबोर हो गया। धमाल और मस्ती के बीच लोगों ने नए साल 2023 का स्वागत किया। होटलों, रेस्टोरेंट और पबों में युवाओं ने जमकर मस्ती की। अलग-अलग थीम पर जगह-जगह रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए।

भारी ठंड में पहाड़ो की रानी मसूरी और नैनीताल ही नहीं मैदानी इलाकों में भी नए साल के जश्न पर लोग खूब झूमे। मसूरी में कई होटलों में कार्यक्रम आयोजित हुए। देहरादून में कहीं कवियों ने लोगों से ठहाके लगवाए तो कहीं गायकों ने समा बांधा। इस दौरान युवाओं ने सड़कों पर हुड़दंग भी किया लेकिन पुलिस की सख्ती के बीच कहीं विवाद का बड़ा मामला सामने नहीं आया।

नए साल के जश्न के लिए राजपुर रोड दो दिन पहले से ही रंग-बिरंगी रोशनी में नहाया हुआ था। इस रोड पर सभी होटलों, क्लबों आदि में जश्न की खासी तैयारियां की गई थीं। शनिवार शाम से यहां विशेष नृत्य कार्यक्रम और संगीत की महफिलें सजने लगी थीं। चकराता रोड, जीएमएस रोड, हरिद्वार रोड, सहारनपुर रोड आदि जगहों पर भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। डीजे पर लोग देर रात तक थिरकते रहे। शनिवार शाम से ही राजपुर रोड और आसपास के मॉल और मल्टीप्लेक्स में खरीदारी और जश्न के लिए लोग इकट्ठा होने लगे थे। लोगों ने मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखी और इसके बाद विभिन्न जश्न और कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान लोगों ने जरूरत का सामान खरीदा तो गिफ्ट भी एक-दूसरे को भेंट किए।

पंजाबी गायक जस्सी गिल के गानों पर हजारों लोग झूमे। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में जस्सी को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी। इस कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। हजारों लोग होटलों और रेस्टोरेंटों में नए साल का जश्न मना रहे थे तो सैकड़ों युवा हाड़ कंपा देने वाली ठंड में सड़कों पर हुड़दंग करने में भी पीछे नहीं रहे। जगह-जगह सड़क किनारे वाहन खड़े कर लोग नए साल का जश्न मनाते दिखे।

पूर्व सैनिकों सहित बोद्ध समाज के प्रतिनिधियों ने मंत्री गणेश जोशी से भेंट कर दी नव वर्ष की बधाई

0

देहरादून, नए साल के अवसर पर रविवार को न्यू कैंट रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी से विभिन्न संस्थाओं के लोगों एवं समाज के बुद्धिजीवी लोगों, पूर्व सैनिकों और विभागीय अधिकारियों ने भेंट कर उन्हें नए साल की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यह वर्ष प्रदेश सरकार और आमजन के सहयोग से राज्य को नई बुलंदियों पर पहुंचाने का काम करेगी। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार संकल्प और एक विजन के साथ कार्य कर रही है आने वाले यह जो साल है वह राज्य को हर क्षेत्र में अग्रणी राज्य में शामिल करने की दिशा में प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है।
मंत्री जोशी ने कहा कि राज्य के विकास एवं प्रगति में सरकार के साथ ही सामाजिक संगठनों, गैर सरकार संगठनों, समाज सेवकों एवं व्यक्तिगत प्रयासों की भी महत्वपूर्ण भागीदारी होती है। मंत्री जोशी ने प्रदेशवासियों से आशा व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए सभी अपने कर्तव्यों एवं उत्तरदायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करते हुए विकसित उत्तराखंड के लक्ष्य को पूरा करने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर पूर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष कैप्टन सुख बहादुर गुरुंग, कमल सिंह गुरुंग, हवलदार सुरजीत सिंह, इंद्र प्रसाद रतूड़ी, सुरजीत सिंह मनवाल, कर्नल रघुवीर सिंह भण्डारी, दून बुद्धिस्ट कमेटी के सदस्य खेंडो कोंबाक रंडाल, शेरिंग सोंजंगे, सोनम डलजोन सहित कई गणमान्य लोगों उपस्थित रहे।

कुछ यूं मनाया हजारों लोगों ने नव वर्ष, मंदिर में मत्था टेक कर मांगी मन्नत

0

(डी. पी. उनियाल)

टिहरी, जनपद के चंद्रबदनी मंदिर में पूजा अर्चना और मत्था टेक कर लिया हजारों लोगों ने मां का आशीर्वाद। नव वर्ष में सुख-शांति और समृद्धि की मंगल कामना के लिए हजारों श्रद्धालु चंद्रबदनी मंदिर में पहुंचे, चंद्रबदनी मंदिर के पुजारी शिव प्रसाद भट्ट व सीता राम भट्ट ने बताया कि कल रात से ही भक्तों का यहां पहुंचने का तांता लगा हुआ है, आस्था और श्रद्धा के साथ हजारों लोगों ने मंदिर में पूजा अर्चना की , वहीं मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए कुलबीर सिंह सजवाण तथा उनकी पत्नी श्रीमती शकुंतला सजवाण ने भंडारे का आयोजन किया ।आपको बताते चलें कि नये साल को मनाने के लिए हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में जयकारा लगाया ,दूर दराज क्षेत्रों से आने वाले लोगों का तांता देर शाम तक लगा रहा | इस अवसर पर गंगोत्री के पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण ने भी सपरिवार मंदिर पहुंच कर प्रदेश वासियों की कुशलता की कामना की, देखने को मिला कि बच्चे, बूढ़े और जवान सभी मां के दरबार में उत्साह के साथ पहुंचे, लोगों ने हुड़दंग से दूर रहकर शुभकामनाएं और बधाई शालीनता के साथ देने का प्रयास किया गया है ।
इस अवसर पर कुलबीर सिंह सजवाण (घंटाकर्ण देवता पश्वा) विजयपाल सिंह सजवाण, दिनेश प्रसाद उनियाल,मान सिंह चौहान, रत्न सिंह रावत, आनन्द सिंह खाती, रघुबीर सिंह खाती, मनजीत सिंह नेगी,ज्योति सिंह, श्रीमती शकुंतला सजवाण,हरी सिंह पंवार, कमलेश्वर रतूड़ी,विनोद विजल्वण , सहित दर्जनों लोगों ने भंडारे में सहयोग किया।

नववर्ष का तोहफा : पंचायत दरांती में आधुनिक तकनीकी से लैस पुस्तकालय, स्टडी एवं शोध केंद्र बनेंगे

0

मुनस्यारी, जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने अपने जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र की जनता को नव वर्ष के पहले दिन एक साथ दो तोहफे दिए। उन्होंने बताया कि नौ लाख रुपए की लागत से दो आधुनिक तकनीकी से लैस पुस्तकालय, स्टडी एवं शोध केंद्र बनेंगे। जहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले यूथ को वर्ष भर कैरियर गाइडेंस की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
जिपंस जगत मर्तोलिया ने बताया कि पिथौरागढ़ जिला पंचायत बोर्ड ने ग्राम पंचायत दरांती में राजकीय बालिका इंटर कालेज नमजला में प्रस्तावित पुस्तकालय स्टडी एवं शोध केंद्र हेतु पांच लाख रुपए तथा ग्राम पंचायत मल्ला घोरपट्टा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय तिकसैन में प्रस्तावित पुस्तकालय स्टडी एवं शोध केंद्र हेतु चार लाख रुपए स्वीकृत कर दिया गया है।
जिला पंचायत द्वारा इसकी निविदा भी स्वीकृत कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इसी माह दोनों सेन्टरो को विधिवत रूप से शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद राजकीय इंटर कालेज बांसबगड, राजकीय बालिका इंटर कालेज धारचूला, राजकीय इंटर कालेज बरम, राजकीय इंटर कालेज उच्छैती, राजकीय इंटर कालेज नाचनी, राजकीय इंटर कालेज डोर में द्वितीय चरण में तथा तृतीय चरण में शेष इंटर कालेजों में इसी तरह से सेंटर संचालित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन सेंटरों को संचालित करने के लिए समुदाय आधारित सहयोग की भी कार्य योजना तैयार की गई है। इन सेंटरों में वर्ष भर गतिविधियां आयोजित की जाएगी,इसके लिए बकायदा कलैण्डर तैयार किया जा रहा है।
जिपंस जगत मर्तोलिया ने कहा कि इन सेंटरों के माध्यम से युवाओं को नशा की प्रवृत्ति से दूर रखते हुए आत्मनिर्भर बनाने की ओर ले जाना प्रमुख लक्ष्यों में एक है। इसके लिए जिला प्रशासन तथा शिक्षा विभाग को सहयोगी पार्टनर बनाया गया है।

Hero Motocorp के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू, जानें डीटेल्स

0

Hero VIDA V1 Electric Scooter: हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ब्रांड के पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) ‘विडा वी1’ (VIDA V1) की डिलीवरी शुरू हो गई है.इसके बाद जयपुर और दिल्ली में डिलीवरी शुरू होगी.

वाहन विनिर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘विडा वी1’ की ग्राहकों को आपूर्ति शुरू कर दी है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि ब्रांड के पहले इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) की बेंगलुरु में आपूर्ति की गई. इसके बाद जयपुर और दिल्ली में आपूर्ति शुरू होगी. हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पवन मुंजाल ने कहा, विडा के साथ हमारा उद्देश्य भविष्य के लिए अत्यधिक रुझान स्थापित करना है जो ग्राहकों के लिए लाभ के साथ ही वातानुकूलित है. ग्राहकों को मॉडल की आपूर्ति शुरू करने के साथ ही हम अपने लक्ष्य को साकार करने लगे हैं.

कंपनी ने इस साल अक्टूबर में विडा वी1 की पेशकश के साथ ईवी खंड में कदम रखा. यह मॉडल दो संस्करण- विडा वी1 प्लस और विडा वी1 प्रो में उपलब्ध है. इनकी दिल्ली में कीमतें क्रमश: 1,35,705 रुपये और 1,46,880 रुपये है. (भाषा इनपुट के साथ)

एटीएम यूज करते हैं तो भूलकर भी न करें यह गलतियां, कुछ ही मिनटों में अकाउंट हो जाएगा खाली

0

बदलते वक्त के साथ ही भारत में बैंकिंग (Banking System) के तरीकों में कई बड़े बदलाव आ चुके हैं. आजकल लोग कैश निकालने (Cash Withdrawal) के लिए बैंक की लंबी-लंबी लाइनों में लगने के बजाय एटीएम से कैश विड्रॉल करना ज्यादा पसंद करते हैं.

जैसे-जैसे एटीएम (ATM) का यूज बढ़ा है, वैसे-वैसे एटीएम से जुड़े फ्रॉड के मामलों में भी तेजी देखने को मिली है. कई बार लोगों की छोटी सी गलती उन्हें कंगाल बना सकती है. आज हम आपको उन कॉमन गलतियों के बारे में बताने वाले हैं जिसे किसी भी एटीएम कार्ड यूजर को करने से बचना चाहिए. इससे आप एटीएम फ्रॉड से सुरक्षित (ATM Fraud Prevention Tips) रहेंगे. आइए जानते हैं इस बारे में-

1. किसी अनजान व्यक्ति से मदद लेना पड़ सकता है भारी

अक्सर देखा गया है कि जब लोगों को एटीएम मशीन (ATM Machine) से पैसे विड्रॉल करने में दिक्कत होती हैं तो वह आसपास खड़े किसी भी अनजान व्यक्ति से कैश विड्रॉल के लिए मदद मांग लेते हैं. ऐसे में फ्रॉड करने वाले लोग मदद की आड़ में एटीएम कार्ड को बदलकर आपसे पिन की जानकारी ले लेते हैं. इसके बाद वह आपके खाते को खाली कर देते हैं. ऐसे में आप किसी भी अनजान व्यक्ति से एटीएम यूज करने के लिए मदद लेने से बचें.

2. सुनसान जगह के एटीएम को यूज करने से बचें

ध्यान रखें कि आप केवल ऐसे एटीएम का ही यूज करें जो ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगह पर लगा हो. सुनसान जगहों पर लगे एटीएम पर जालसाज लोग एटीएम का डाटा चोरी करने के लिए स्कीमर नाम की डिवाइस लगा देते हैं. इससे आपके कार्ड के सारे डिटेल्स चोरी हो जाता है. वहीं भीड़भाड़ वाले एटीएम में लोगों की आवाजाही के कारण इस डिवाइस को लगाना मुश्किल होता है. ऐसे में आप सुनसान एटीएम को यूज करने से बचें.

3. किसी को अपने एटीएम कार्ड की न दें जानकारी

आजकल कई साइबर अपराधी बैंक डिटेल्स (Bank Details), लॉटरी (Lottery), केवाईसी (KYC) के नाम पर कॉल करके लोगों से उनके पर्सनल डिटेल्स जैसे आधार नंबर, पैन नंबर, एटीएम कार्ड का सीवीवी नंबर, ओटीपी आदि की जानकारी मांगते हैं. ऐसे में हमेशा ध्यान रखें कि आप ऐसी डिटेल्स किसी के साथ भी शेयर न करें.

4. लंबे वक्त तक पिन अपडेट न करना

बहुत से लोगों की आदत होती है कि वह अपने डेबिट कार्ड (Debit Card) यानी एटीएम कार्ड (ATM Card) का पिन लंबे वक्त तक नहीं बदलते हैं. ऐसा करने से आपको बचना चाहिए. कोशिश करें कि हर कुछ दिन के बाद आप अपने पिन को बदलते रहें. इससे आप एटीएम फ्रॉड की संभावना को कई गुना तक कम कर सकते हैं.