Monday, May 19, 2025
Home Blog Page 711

Bank FD कराने वालों की हुई मौज, अब मिलेगा 9 फीसदी से भी ज्यादा ब्याज, हो गया ऐलान

0

अगर आपका इस साल एफडी कराने का प्लान है तो यह खबर आपके काम की है. आज हम आपको एक ऐसे प्लान के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको 9 फीसदी से भी ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा.

हाल ही में कई बैंक और एनबीएफसी कंपनियों ने एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है.

10 बेसिस प्वाइंट का हुआ इजाफा
श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड (SFL) ने भी फिक्सड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है. अब से आपको 5 से 10 बेसिस प्वाइंट का ज्यादा फायदा मिलेगा. कंपनी की नई ब्याज दरों 1 जनवरी से लागू हो गई हैं. इस बढ़ोतरी के बाद में ग्राहकों को 9.36 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलेगा.

ब्याज दरों में हुआ इजाफा
आपको बता दें कंपनी ने 12 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी की दरों में 30 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है, जिसके बाद आपको 7.30 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. इसके अलावा 18 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी में 20 बेसिस प्वाइंट का इजाफा हुआ है. इस बढ़ोतरी के बाद आपको 7.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.

किस अवधि पर कितना मिलेगा ब्याज?
इसके अलाव 24 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा हो गया है. इस बढ़ोतरी के बाद आपको 7.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. 36 महीने की FD पर अब आपको 8.15 फीसदी ब्याज, 42 महीनों की एफडी पर 8.20 फीसदी ब्याज, 48 महीनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 8.25 फीसदी और 60 महीनों की एफडी पर 8.45 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.

किसे मिलेगा 9.36 फीसदी ब्याज?
सीनियर सिटीजन्स की बात की जाए तो इन लोगों को सामान्य नागरिकों की तुलना में 50 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज का फायदा मिलता है. वहीं, वरिष्ठ नागरिक महिलाओं को 10 बेसिस प्वाइंट और भी ज्यादा ब्याज मिलता है. 60 महीनों वाली अवधि पर वरिष्ठ नागरिकों को 8.95 फीसदी ब्याज मिल रहा है. वहीं, वरिष्ठ नागरिक महिलाओं द्वारा किए गए डिपॉजिट के रिन्यूअल पर 9.36 ब्याज मिलेगा.

स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी को दूर करने हेतु अलग कैडर बनाए जाने का दिया निर्देश

0

– भारत सरकार में संयुक्त सचिव श्री विशाल चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक
– प्रदेश में स्वास्थ्य गतिविधियों में तेजी लाने को लेकर अहम बैठक हुई संपन्न

देहरादून, स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी को दूर करने हेतु अलग कैडर बनाए राज्य सरकार यह बात सोमवार को देहरादून स्थित सचिवालय में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार में संयुक्त सचिव श्री विशाल चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान कही। संयुक्त सचिव द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ति हेतु कुछ ऐसे प्रावधान करें जिसमें मानदेय, पदोन्नति संबंधी, आदि का प्रावधान कर इन पदों को भरा जा सके।
बैठक के दौरान संयुक्त सचिव द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत हो रहे स्वास्थ्य इकाइयों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने की बात कही तथा विभागों में रिक्त पदों को शीघ्र भरने हेतु निर्देश दिए। साथ ही टीबी उन्मूलन, वित्तीय स्थिति, क्वालिटी अनुसरण, अंधता निवारण, आदि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यक्रमों की समीक्षा की व आश्वासन दिया कि भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को स्वास्थ्य संबंधित हर तरह का सहयोग प्रदान किया जाएगा।
बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड में खर्च का विवरण, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन, 15वें वित्त आयोग, आपातकालीन कोविड प्रतिक्रिया पैकेज (ई.सी.आर.पी.) कार्यान्वयन व अन्य विषयों पर भी समीक्षा की गई।
बैठक में सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा डॉ. आर. राजेश कुमार, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. विनीता शाह, अपर सचिव स्वास्थ्य अमनदीप कौर, निदेशक एनएचएम डॉ. सरोज नैथानी, वित्त नियंत्रक (प्रभारी) एनएचएम जेसी जोशी, उप निदेशक पंचायती राज मनोज कुमार तिवारी, सहायक निदेशक शहरी विकास अशोक पांडेय, प्रभारी अधिकारी डॉ. अजय कुमार नगरकर, डॉ. फरीदुजफर, डॉ. अर्चना ओझा, डॉ. पकंज सिंह, डॉ. मुकेश राय, राज्य लेखा प्रबंधक एनएचएम आरके भट्ट आदि अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

नितिका नेगी के लिए देवदूत बने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, मंत्री ने अपने वाहन से पहुंचाया अस्पताल

0

देहरादून, नव वर्ष के पहले दिन देर शाम अपने कैंप कार्यालय से निजी आवास जाते समय कालिदास रोड में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देखा कि कुछ लोग आपस में झगड़ रहे हैं, उन्होंने वहा अपना वाहन रुकवाया तो ज्ञात हुआ कि शराब के नशे में धूत स्कूटर सवार युवकों ने नीतिका नेगी को टक्कर मारकर ज़मीन पर गिरा दिया और जब उन्हें रोका गया तो वह झगड़ा करने लगे।
मंत्री ने देखा कि पैदल जा रही युवती नीतिका नेगी काफ़ी चोटिल है तो उन्होंने अपने वाहन से उसे कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया और पुलिस को फ़ोन कर युवकों के ख़िलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुपहिया में सवार व्यक्तियों ने शराब पी रखी थी और वह अत्यधिक तेज गति से अपना वाहन चला रहे थे। इस कारण उनके वाहन से नीतिका नेगी को टक्कर लगी और वह रोड पर जा गिरी। राहगीरों ने बताया कि नीतिका को ज्यादा चोट के कारण कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उन्हें अस्पताल भिजवाया। राहगीरों ने मंत्री जोशी का धन्यवाद भी किया और शराबी व्यक्तियों के ख़िलाफ कार्यवाही की माँग की।

 

कृषि मंत्री गणेश जोशी से मिले इंडोइन बिज़नेस ग्रुप इंडोनेशिया के ग्लोबल सीईओ प्रदीप बहुगुणा

देहरादून, इंडोइन बिज़नेस ग्रुप इंडोनेशिया के ग्लोबल सीईओ और संस्थापक प्रदीप बहुगुणा ने सोमवार को कृषि मंत्री गणेश जोशी से भेंट की।
यह ग्रुप तीन देशों में कार्य कर रहा है और भविष्य में उत्तराखण्ड में निवेश के संबंध में भी इच्छुक है। उन्होंने कृषि मंत्री को मार्च में इंडोनेशिया में प्रवासी उत्तराखण्डी एसोसिएशन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भी आमंत्रित किया है।
इस अवसर पर भविष्य के निवेश के संबंध में कृषि सचिव और जैविक बोर्ड के एमडी से चर्चा भी की

 

हाईवे पर दो बाइकों की आमने-सामने से टक्कर : दोनों बाइक चालकों की मौत

उधमसिंह नगर, प्रदेश के रुद्रपुर में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। हाईवे पर मदर इंडिया स्कूल के सामने दो बाइकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक चालकों की मौत हो गई। जबकि उनके साथ बैठे दोनों युवकों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, बाइक संख्या UK18 d4778 का चालक अपने वाहन को गलत दिशा में चला रहा था, जिस कारण वह सामने से आती हुई एक बाइक संख्या UP 20 BJ 8459 से टकरा गया। दोनों बाइकों पर कुल चार लोग सवार थे।

हादसे के बाद घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो युवकों मोहम्मद उमर पुत्र अब्दुल मजीद निवासी जसपुर और सरवन पुत्र स्व. राजेश निवासी इलाहाबाद को मृत घोषित कर दिया। वहीं, इसरार पुत्र सराफत निवासी जसपुर और पितंबर पुत्र अज्ञात निवासी इलाहाबाद घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें हायर सेंटर भेजा गया है।

 

भर्ती रद्द होने से नाराज अभ्यर्थियों का गुस्सा फूटा, सीएम आवास कूच करने पहुंचे, पुलिस ने रोका

देहरादून, वन दरोगा भर्ती रद्द होने से नाराज अभ्यर्थियों का सोमवार को सड़क पर दिखा। अभ्यर्थी सीएम आवास कूच करने पहुंचे तो पुलिस ने यहां उन्हें रोक लिया। वन दरोगा भर्ती में चयनित अभ्यार्थी इस दौरान अपनी मांग पर अड़े रहे तो पुलिस के साथ उनकी नोकझोंक भी हुई।
वन दरोगा भर्ती रद्द होने से नाराज अभ्यर्थियों ने वन मंत्री सुबोध उनियाल से न्याय की गुहार लगाई है। अभ्यर्थियों की ओर से नियुक्ति पत्र देने की मांग की। उधर, अभ्यर्थियों ने कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह से भी मुलाकात कर सरकार के समक्ष मामला उठाने का आग्रह किया।
इससे पहले शनिवार को वन दरोगा भर्ती में मेरिट में आए अभ्यर्थियों ने यमुना कॉलोनी पहुंच कर वन मंत्री सुबोध उनियाल से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा। अभ्यर्थी प्रवीण असवाल, गौरव, सुनीत, अभिषेक सजवाण, ईशिता भट्ट ने वन मंत्री को अवगत कराया कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन दरोगा भर्ती को रद्द किया है। रात-दिन मेहनत करने के बाद ही मेरिट में आए। ऑनलाइन परीक्षा में पेपर लीक व नकल का सवाल नहीं उठता है।

आयोग की ओर से एकतरफा निर्णय लिया गया। उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने की मांग की है। वन मंत्री ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे। इसके बाद अभ्यर्थियों ने कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह से मुलाकात कर न्याय दिलाने में सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने विधायक से अनुरोध किया कि वन दरोगा भर्ती को बहाल करने के लिए सरकार से इस मामले को उठाए।
भाजपा प्रवक्ता रविंद्र जगुरान का कहना है कि वन दरोगा भर्ती रद्द होने से प्रभावित अभ्यर्थियों से मिला था। उन्होंने भर्ती रद्द न करने के लिए अपने तर्क बताए। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अभ्यर्थियों के सवालों को गंभीरता से देखना चाहिए इसके साथ ही मेहनत करने वाले अभ्यर्थियों के साथ अन्याय न हो।

एक्शन में गृह मंत्रालय, अमित शाह ने दिल्ली पुलिस से मांगी रिपोर्ट

0

नई दिल्ली, देश की राजधानी के कंझावाला इलाके में हुए हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। दिल्ली के पुलिस कमिश्वर संजय अरोड़ा ने कहा है कि इस मामले में ऐसी सख्त कार्रवाई करेंगे, जिससे भविष्य में होने वाली ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। वहीं अब पूरे मामले पर गृह मंत्रालय भी एक्शन मोड में नजर आ रहा है। गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे इस केस पर एक विस्तृत रिपोर्ट उन्हें तुरंत सौंपे।
इससे पहले आज लड़की का पोस्टमार्टम कर लिया गया। 3 डॉक्टरों के पैनल ने पीड़िता के शव का पोस्टमार्टम किया, जिसे उपेंद्र किशोर द्वारा लीड किया जा रहा था। किशोर एलएनजेपी के फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के हेड हैं। पोस्टमार्टम करीब 1 घंटे तक चला है। दिल्ली पुलिस ने शहर में कुछ किलोमीटर तक एक महिला को कार से घसीट कर ले जाने के बाद हुई मौत के मामले में सोमवार को पांच आरोपियों की तीन दिन की हिरासत मंजूर कर ली।
बता दें कि दो जनवरी स्कूटी सवार एक युवती को टक्कर मारने और फिर उसके शव को कार से 12 किलोमीटर तक घसीटे जाने की घटना के एक दिन बाद बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में सोमवार को लोगों ने प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि पुलिस बलात्कार के मामले को दुर्घटना मानकर इस पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे दुर्लभतम अपराध करार दिया और घटना के जिम्मेदार लोगों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की। वहीं, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि इस अमानवीय अपराध से उनका सिर शर्म से झुक गया है।

सुल्तानपुरी हॉरर केस : 3 डॉक्टर्स के पैनल ने डेढ़ घंटे में पूरा किया शव का पोस्टमार्टम

दिल्ली के कंझावला तक लगभग चार किलोमीटर तक एक कार द्वारा घसीटा गया, जब वह स्कूटर सवार थी। 3 डॉक्टरों के पैनल ने पीड़िता के शव का पोस्टमार्टम किया। दिल्ली पुलिस ने शहर में कुछ किलोमीटर तक एक महिला को कार से घसीट कर ले जाने के बाद हुई मौत के मामले में सोमवार को पांच आरोपियों की तीन दिन की हिरासत मंजूर कर ली। घटना रविवार को हुई। महिला (23), जो अपने घर जा रही थी, उसे सुल्तानपुरी से दिल्ली के कंझावला तक लगभग चार किलोमीटर तक एक कार द्वारा घसीटा गया, जब वह स्कूटर सवार थी। 3 डॉक्टरों के पैनल ने पीड़िता के शव का पोस्टमार्टम किया।
घटना के बाद, दिल्ली पुलिस ने कार का पता लगाया और जांच शुरू की। उन्होंने कार के मालिक का पता लगाया और पांच लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल (27) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी की पांच दिन की हिरासत मांगी थी। अदालत ने सोमवार को दिल्ली पुलिस को पांच लोगों की तीन दिन की हिरासत मंजूर कर ली |

एक नए सीसीटीवी फुटेज में कार को शहर के कंझावला इलाके में यू-टर्न लेते हुए दिखाया गया है। गाड़ी के नीचे महिला का शव दिखाई दे रहा है। तड़के 3:34 बजे के फुटेज में वाहन को लाडपुर गांव से थोड़ा आगे यू-टर्न लेते हुए और तोसी गांव की ओर बढ़ते हुए दिखाया गया है। घर जा रही महिला (23) को एक कार सुल्तानपुरी से दिल्ली के कंझावला तक करीब चार किलोमीटर तक घसीटती चली गई |

आशीष कुमार त्रिपाठी ने संभाला सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग के अपर निदेशक का पदभार

0

देहरादून, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में संयुक्त निदेशक पद पर कार्यरत श्री आशीष कुमार त्रिपाठी द्वारा पदोन्नति प्राप्त होने के बाद सोमवार को अपर निदेशक पद का पदभार ग्रहण किया गया। विभाग में उप निदेशक पद पर कार्यरत डॉ. नितिन उपाध्याय द्वारा भी पदोन्नति के पश्चात संयुक्त निदेशक पद का कार्यभार ग्रहण किया गया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक के.एस.चौहान, उप निदेशक रवि विजारनियां, मनोज श्रीवास्तव आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
सूचना भवन में पदभार ग्रहण करने के पश्चात अपर निदेशक श्री आशीष कुमार त्रिपाठी एवं संयुक्त निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय को विभागीय कार्मिकों एवं अधिकारियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। उत्तराखण्ड सूचना कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भुवन चन्द्र जोशी एवं महामंत्री सुरेश चन्द्र भट्ट द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उत्तराखण्ड सूचना कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भुवन चन्द्र जोशी द्वारा विभागीय कार्मिकों से संबंधित प्रकरणों के शीध्र समाधान करने का अनुरोध किया गया, जबकि महामंत्री सुरेश चन्द्र भट्ट द्वारा अनुरोध किया गया कि विभागीय ढांचे का कार्यहित में पुनर्गठन की कार्यवाही की जाय। अपर निदेशक श्री त्रिपाठी द्वारा संघ को आश्वस्त किया गया कि कार्मिकों के हित में हर संभव कदम उठाये जायेंगे। किसी भी कार्मिक का अहित नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने सभी कार्मिकों से टीम भावना से कार्य करने की अपेक्षा की। श्री त्रिपाठी ने कहा कि मीडिया के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करना हम सभी की जिम्मेदारी है। संघ के पदाधिकारी उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा, संगठन मंत्री अंकित चौहान, व्यवस्थाधिकारी रामपाल रावत आदि द्वारा भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
विभिन्न संगठनों एवं मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा भी अपर निदेशक श्री आशीष कुमार त्रिपाठी एवं संयुक्त निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया (पी.आर.एस.आई.) देहरादून चैप्टर के पदाधिकारियों द्वारा भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। पी.आर.एस.आई. देहरादून चैप्टर के सचिव अनिल सती, कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द्र भट्ट, संयुक्त मंत्री राकेश डोभाल, सदस्य वैभव गोयल आदि द्वारा बधाई देते हुए पीआरएसआई के कार्यकलापों की जानकारी दी गई। श्री सती ने पी.आर.एस.आई. और सूचना विभाग के मध्य आपसी समन्वय स्थापित करते हुए राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया। अपर निदेशक श्री त्रिपाठी ने कहा पीआरएसआई के सामाजिक योगदान को सराहा गया। उन्होंने कहा कि पीआरएसआई के साथ राज्य सरकार की नीतियों एवं योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
नेशनल सोशल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष मनोज इष्टवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल द्वारा भेंट की गई। एसोसियेशन द्वारा बधाई देते हुए पत्रकारों के हित से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। श्री त्रिपाठी ने कहा कि सूचना विभाग पत्रकारों के कल्याण एवं उनके हित के लिए सदैव तत्पर है। सोशल मीडिया का वर्तमान समय में महत्वपूर्ण योगदान है। राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने में सोशल मीडिया अहम भूमिका निभा सकता है। लघु पत्रकार एसोसियेशन के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई है। प्रतिनिधिमण्डल में अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल, महामंत्री बिजेन्द्र यादव, उपाध्यक्ष रोहित गुप्ता, उपाध्यक्ष स्वप्रिल सिन्हा, संगठन मंत्री प्रमोद बेलवाल आदि शामिल थे |

ब्रेकिंग : प्रदेश सरकार ने शासन में कई आईपीएस अधिकारियों के किए तबादले

0

देहरादून, प्रदेश में सत्तारूढ़ धामी सरकार ने शासन में 21 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आदेश जारी किया है।
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा जारी किए गए आदेश में भारतीय पुलिस सेवा के निम्नलिखित अधिकारियों को सीनियर स्केल के पद पर पदोन्नति के फलस्वरूप, उनके नाम के सम्मुख अंकित स्तम्भ-3 में उल्लिखित पद से स्तम्भ – 4 में अंकित पद परतत्काल प्रभाव से स्थानान्तरित / तैनात किया जाता है।

No photo description available.

No photo description available.

सड़क दुर्घटना के उपरांत ऋषभ पंत की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन नागरिक डीजीपी से होंगे सम्मानित

0

देहरादून, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने यह घोषणा की है, दिल्ली-देहरादून हाइवे पर हुई सड़क दुर्घटना जिसमें भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत जी घायल हुए, उनकी मदद करने को आगे आये हरियाणा रोडवेज़ चालक व परिचालक एवं अन्य स्थानीय लोगों को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय,भारत सरकार की ‘गुड सेमेरिटन’ स्कीम के अंतर्गत सम्मानित एवं पुरुस्कृत किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि किसी भी सड़क दुर्घटना के पीड़ित के लिए पहला एक घंटा यानी गोल्डन ऑवर बहुत महत्वपूर्ण होता है। उस एक घंटे में पीड़ित को आवश्यक उपचार मिलना बहुत महत्वपूर्ण है। आमजन में इस व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए गुड सेमेरिटन स्कीम को लागू किया गया है।

पुलिस महानिदेशक की अपील : अपने आस-पास घायल व्यक्ति की मदद करने के लिए आगे आएं। उत्तराखण्ड पुलिस आपका पूरा सहयोग करेगी।

सुश्री रेखा यादव, सर्वेश पंवार एवं चन्द्रशेखर आर. घोडके पुलिस अधीक्षक पद पर हुए पदोन्नत

देहरादून, सहायक पुलिस अधीक्षक से पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नत हुए सुश्री रेखा यादव, श्री सर्वेश पंवार एवं श्री चन्द्रशेखर आर. घोडके (समस्त आईपीएस 2019 बैच) आज दिनांक 02, जनवरी, 2023 को पुलिस मख्यालय में श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड से भेंट करने पहुंचे। पुलिस महानिदेशक ने उन्हें पुलिस अधीक्षक पद के बैच पहनाए और बधाई दी।

प्रमोशन : 139 महिला कांस्टेबल सहित 786 कांस्टेबल बने हेड कांस्टेबल

देहरादून, उत्तराखण्ड पुलिस के जवानों को नए साल से पहले मिला प्रमोशन को तोहफा, 139 महिला कांस्टेबल सहित 786 कांस्टेबल बने हेड कांस्टेबल

उत्तराखण्ड पुलिस के कांस्टेबलों के लिए खुशखबरी है। सशस्त्र पुलिस के 647 कांस्टेबल प्रमोशन पाकर हेड कांस्टेबल बन गए हैं। इसके साथ ही 139 नागरिक पुलिस की महिला कांस्टेबलों को भी प्रमोशन का ताहफा मिला है, वे सब भी हेड कांस्टेबल बन गयी हैं। पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने सभी जवानों को बधाई दी है। हेड कांस्टेबल पद पर पदोन्नति मिलने से पुलिस जवानों का मनोबल बढ़ा है।

सीएम धामी से नववर्ष के अवसर पर मुख्य सचिव के नेतृत्व में भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों तथा पुलिस महानिदेशक के साथ भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों ने की भेंट

0

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से नववर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में मुख्य सचिव डॉ. एस.एस संधु के नेतृत्व में भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों तथा पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के साथ भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों ने भेंट की।

सभी ने मुख्यमंत्री को नववर्ष की शुभकामनायें दी तथा मुख्यमंत्री के दीर्घ जीवन की कामना की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सभी को नववर्ष की बधाई दी तथा कामना की कि नववर्ष में सभी की नई ऊर्जा के साथ प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ेगा।
इस अवसर पर मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आनंदबर्द्धन, डीजीपी अशोक कुमार सहित वरिष्ठ आईएएस एवं आईपीएस अधिकारी उपस्थित रहे |मुख्यमंत्री धामी से नववर्ष के अवसर पर मुख्य सचिव डॉ० एस.एस संधु एवं पुलिस  महानिदेशक अशोक कुमार ने भेंटकर शुभकामनायें दी – Aakash Gyan Vatika

एएनटीएफ की टीम ने 177 नशीले इंजेक्शन के साथ नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

0

उधमसिंह नगर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा जनपद में नशे व मादक पदार्थों की रोक थाम तथा उधमसिंह नगर क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।

जिस पर रविवार को पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में एएनटीएफ ऊधमसिंह नगर टीम व थाना रुद्रपुर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग के दौरान सिब्बल सिनेमा के सामने खाली मैदान रुद्रपुर से दो सगे भाई अभियुक्तगण मोहम्मद्दीन उर्फ मामू उर्फ मुल्लाजी मुरादाबाद वाले पुत्र घसीटा निवासी सुभाष कॉलोनी रूद्रपुर 2. नन्हे पुत्र घसीटा निवासी भूतबंगला रुद्रपुर को 177 प्रतिबन्धित इन्जेक्शन के साथ गिरफ्तार किया।

प्रतिबन्धित इन्जेक्शन के सम्बन्ध में पूछा तो अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा बताया गया कि हम दोनो यह प्रतिबन्धित इन्जेक्शन मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से लेकर आते हैं और रुद्रपुर व ट्रांज़िट कैम्प क्षेत्र में उचित दामों में बेचते हैं।

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सरस्वती विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव सम्पन्न

0

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग-माई गोविंद वेलणी रुद्रप्रयाग के वार्षिकोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। कोटेश्वर महंत शिवानंद गिरि महराज की अध्यक्षता में रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिहं चौधरी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमुदाय की खूब तालियां बटोरी। छात्रों द्वारा शहीद कैप्टन वीक्रम बत्रा व पलायन पर आधारित नाटक व चंडिका बन्याथ की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा । कार्यक्रम में परिषदीय परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने संस्कारित शिक्षा पर जोर देते हुये कहा कि शिक्षक का कार्य केवल पड़ाने तक ही सिमित न होकर छात्रों की प्रतिभा को पहचानते हुये उसे समाज व देश हित के लिये तैयार करना भी है। विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सिमल्टी ने विद्यालय परिवार की भूरि भूरि प्रशंशा करते हुये कहा कि हर वर्ष विद्यालय ने परिषदीय परीक्षाओ में प्रदेश भर में जिले का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम अध्यक्ष शिवानंद गिरि महराज ने कहा कि बच्चों की प्रगति व संस्कार युक्त बनाने में गुरुजनों के साथ साथ अभिभावकों की भी बड़ी जिम्मेदारी है।
इससे पूर्व विधायक भरत सिंह चौधरी ने विद्यालय के नवनिर्मित प्रयोगशाला भवन का रिवन काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौंढियाल, रेलवे विकास निगम के परियोजना प्रबंधक ओम प्रकाश मालगुड़ी, विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष गिरीश पुरोहित, पूर्व प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर पुरोहित, विद्यालय के प्रधानाचार्य शशि मोहन उनियाल सहित शिक्षक, छात्र व अभिभावक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सुनील वमोला, मयंक पुरोहित व प्रेरणा शुक्ला ने किया।