Tuesday, May 13, 2025
Home Blog Page 700

18 जनवरी को होगे हरकी पौडी प्रबन्ध समिति गंगा सभा के चुनाव

0

हरिद्वार 9 जनवरी (कुलभूषण) हरकी पौडी प्रबन्ध समिति गंगा सभा के चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर गठित तीन सदस्य चुनाव आयोग ने तिथि की घोषणा कर दी है। मुख्य चुनाव अधिकारी अविनाश जगता ने चुनाव कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए बताया की नव गठित प्रधान सभा का अधिवेशन 17 जनवरी दिन मंगलवार को ज्वालापुर स्थित मालवीय धाम घुघाल रोड पर आयोजित किया गया है। जिसमें गंगा सभा की कार्यकारणी हेतु सभापति अध्यक्ष व महामंत्री पदो ंके लिए नामांकन किया जायेगा। यदि आवश्यक हुआ तो 18 जनवरी दिन बुधवार को मालवीय भवन ज्वालापुर में प्रात नौ बजे से सायं तीन बजे तक विभिन्न पदो के लिए मतदान कराया जायेगा तथा इसी दिन शाम चार बजे के बारद मतगणना का कार्य सम्पन्न हो चुनाव परिणामों की घोषणा की जायेगी। मतदान में भाग लेने वाले मतदाताओ को प्रधानसभा का परिचय पत्र साथ लाना आवश्यक होगा।
विदित हो की गंगा सभा चुनावों हेतु विभिन्न तीन गुटो ने अपने अपने प्रत्याशीयो को मैदान में उतारा है। जिसके चलते सभापति पद पर वर्तमान मंे सभापति कृष्ण कुमार शर्मा ठेकेदार वर्तमान अध्यक्ष प्रदीप झा तथा अनिल कौशिक ने दावेदारी की है वही अध्यक्ष पद पर नितिन गौतम पूर्व में लम्बे समय तक महामंत्री रहे वीरेन्द्र श्रीकुंज व पूर्व में अध्यक्ष व महामंत्री रहे रामकुमार मिश्रा मैदान में है। वही महामंत्री पद पर वर्तमान महामंत्री तन्मय वशिष्ठ आमेश शर्मा व श्रीकांत वशिष्ठ मैदान में अपनी दावेदारी कर रहे है।
वास्तु स्थिति प्रधान सभा के अधिवेशन के दिन 17 जनवरी को स्पष्ट होगी की कितने प्रत्याशी सभापति अध्यक्ष व महामंत्री पद के लिए आवेदन करते है।
इस बार गंगा सभा के चुनावों में पुराने दिग्गजो के साथ ही नये चेहरे के चुनावी समर में ताल ठोकने से चुनाव रोचक हो गया है। गंगा सभा की चुनावी समर में दिग्गज कृष्ण कुमार शर्मा राम कुमार मिश्रा व वीरेन्द्र कुंज की प्रतिष्ठा को जोडकर देखा जा रहा है। गंगा सभा के यह तीनो दिग्गज अलग अलग गुट के साथ चुनावी समर में एक दूसरे के सामने है। जबकी पूर्व में कुष्ण कुमार शर्मा व रामकुमार मिश्रा एक खेमें के रूप में गंगा सभा के चृनाव लड चुुके है वही इस बार पिछले चुनावों में साथ चुनाव लडकर जीते वर्तमान अध्यक्ष प्रदीप झा तथा महामंत्री तन्मय वशिष्ठ अलग अलग गुट के रूप में इस बार एक दूसरे के सामने मैदान में है।

 

परिश्रम स्वास्थ्य की कुंजी शिवकुमार

हरिद्वार 9 जनवरी (कुलभूषण) खेल मे किया गया परिश्रम स्वास्थ्य की उत्तम कुंजी है। जीवनदायनी आक्सीजन की सक्रियता खेलो से सीधा प्रभावित होती है। गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के योग एवं शारीरिक शिक्षा संकाय के एसो0 प्रोफेसर डाक्टर शिवकुमार चौहान ने अभ्युदय संस्था द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला के समापन अवसर पर यह बात कही। उन्होने कहा कि शोध मे अनेक प्रमाण इसकी पुष्टि करते है। जिसमे खेल के अंतर्गत शरीर अधिक परिश्रम करता हैए परिणामस्वरूप अधिक मात्रा में ऑक्सीजन शरीर के अंदर जाती है। यही ऑक्सीजन हमारे रक्त को शुद्व करती है तथा भोजन को पचाने में सहायता करती है जिसने खेलों को महत्व दिया है वह सदैव प्रसन्न स्वस्थ तथा मजबूत रहता है उसमें आत्मविश्वास रहता है नेतृत्व की क्षमता उत्पन्न होती है । इच्छाशक्ति सदैव बलवती रहती है संगठन की शक्ति का अहसास होता है। अतरू खेल स्वास्थ्य का पर्याय है।

फैक्ट्री में हुई डकैती का खुलासा, देसी तमंचा, कारतूस और चाकू के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

0

हरिद्वार। सिडकुल की फाइन ऑटोमेटिक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्डों को तमंचे के दम पर बंधक बनाकर हुई डकैती की वारदात का पुलिस ने 12 घंटे में पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने चार लोगों को एक देसी तमंचा, कारतूस और चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर लूटा गया माल और दो बाइक भी बरामद की है। मेडिकल जांच के बाद चारों आरोपियों को कोर्ट से जेल भेज दिया है। तीन आरोपी फरार हैं।
एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस मुख्यालय में सोमवार दोपहर को मामले का खुलासा कर पुलिस टीम को 12 घंटे में मामला खोलने पर नगद दस हजार रुपये इनाम की घोषणा की है। डकैती के मुख्य आरोपी गुलफाम पर हत्या से संबंधित मुकदमा दर्ज है। वह पूर्व में भी जेल जा चुका है। फरमान के खिलाफ सिडकुल थाने में चोरी एवं नकबजनी के मुकदमे भी दर्ज हैं।
एसएसपी ने बताया कि आरोपी बंद पड़ी फैक्ट्रियों की रेकी किया करते थे। अपने साथियों के साथ मिलकर दिन और समय निर्धारित कर डकैती की घटना को अंजाम दिया करते थे। एसएसपी ने बताया कि आसिफ उर्फ पुष्पा एवं फरमान को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने डकैती डालने की घटना की बात कुबूल कर ली। आसिफ और फरमान के पास 315 बोर तमंचा, जिंदा कारतूस एवं चाकू बरामद हुआ है। आरोपियों की निशानदेही पर आसिफ के कबाड़ के गोदाम पर छापेमारी कर गुड्डू और अमजद को दबोच लिया गया। जिनके पास से फैक्ट्री से लूटा गया पूरा सामान बरामद कर लिया। तीन लोग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आसिफ पुत्र इस्माइल और अमजद पुत्र सलीम उर्फ कालू निवासी ढ़लावली थाना गंगोह हाल अहबाब नगर कोतवाली ज्वालापुर निवासीगण ढ़लावली थाना गंगोह सहारनपुर, गुड्डू पुत्र नवाब निवासी ढलावली रसूलपुर कोतवाली देहात सहारनपुर, और फरमान पुत्र महबूब उर्फ काला निवासी पखनपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर को गिरफ्तार किया है। गुलफाम उर्फ फाना पुत्र शमशाद, शोयब पुत्र शाहीन, मोहसिन पुत्र निसार निवासी पखनपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर फरार है। जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।

होटल कारोबारी पर जानलेवा हमले के फरार 5 आरोपियों ने किया सरेंडर

0

हरिद्वार। होटल कारोबारी और उसके जीजा पर कातिलाना हमला करने के आरोप में फरार चल रहे मुख्य आरोपी समेत पांच आरोपियों ने मायापुर चौकी पहुंचकर सरेंडर कर दिया। शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। पिछले माह मोटरसाइकिल टकराने को लेकर देवपुरा चौक के पास होटल ग्रेंड शिवमूर्ति के मैनेजर पवन ठाकुर का अभिषेक राणा उर्फ लवी निवासी ब्रह्मपुरी से विवाद हो गया था। उस वक्त अभिषेक राणा मौके से चला गया था लेकिन कुछ देर बाद वह अपने साथियों के साथ होटल में आ धमका था। आरोप था कि मैनेजर से उलझ रहे युवकों ने होटल स्वामी हेमंत बडगोती एवं उसके जीजा चेतन मान पर हमला बोल दिया था। लोहे की रॉड से एवं डंडे से वार कर होटल स्वामी को बुरी तरह घायल कर दिया था, जिसकी हालत गंभीर होने पर दिल्ली के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था।
इधर, पुलिस ने इस संबंध में हत्या के प्रयास समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्जकर लिया गया था। पिछले दिनों पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था जबकि मुख्य आरोपी समेत अन्य आरोपी फरार चल रहे थे।
सोमवार को मुख्य आरोपी समेत पांच आरोपियों ने मायापुर चौकी पहुंचकर सरेंडर कर दिया। कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि आरोपियों के नाम अभिषेक राणा उर्फ लवी पुत्र संजय राणा, संजय राणा पुत्र कमल सिंह राणा, कन्हैया झा, उसके भाई सत्यम झा पुत्रगण श्यामसुंदर झा निवासी मिश्रा गली ब्रह्मपुरी एवं मनोज कुमार पुत्र किशन लाल निवासी ललतारा पुल के पास, गुरुद्वारा के पीछे है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

अंकिता भंडारी हत्याकांड : नार्को टेस्ट के लिए पुलकित की शर्तें पुलिस ने की मंजूर, 10 जनवरी को अब अदालत में होगी सुनवाई

0

देहरादून, नार्को टेस्ट के लिए पुलकित की शर्तें पुलिस को मंजूर हैं। लेकिन, पुलकित जिन प्रश्नों के उत्तर देना चाहता है उनसे अलग भी पुलिस उससे सवाल करेगी। इनमें वीआईपी और मोबाइल की जानकारी भी मांगी जाएगी। इस मामले में अब 10 जनवरी को अदालत में सुनवाई होनी है। इसके साथ ही इसी तारीख को चार्जशीट को सत्र न्यायालय में भेजे जाने का निर्णय लिया जाएगा।

दरअसल, गत पांच जनवरी को पुलकित ने नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए सशर्त सहमति दी थी। इसमें उसने टेस्ट के दौरान वीडियोग्राफी और पारदर्शिता बनाए रखने की शर्त रखी थी। इसके साथ ही उसने अपनी तरफ से कुछ सवालों को भी शामिल किया था। पुलकित चाहता है कि उससे घटनाक्रम की जानकारी नार्को या पॉलीग्राफ टेस्ट में ली जाए।

मसलन, उनका षडयंत्र था या नहीं। अंकिता को धक्का किसने दिया आदि। इसके लिए अदालत ने सुनवाई को 10 जनवरी की तिथि मुकर्रर की थी। इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलकित की शर्तें उन्हें मंजूर हैं। पुलकित जिन सवालों के उत्तर खुद देना चाहता है वह सवाल तो पूछे ही जाएंगे।

इसके अलावा अन्य सवाल भी पुलकित से पूछे जाएंगे। इसके संबंध में अदालत में प्रार्थनापत्र दाखिल कर दिया जाएगा। यह सवाल पहले की तरह वीआईपी और पुलकित व अंकिता के मोबाइल के संबंध में हो सकते हैं। हालांकि, पुलिस की लिस्ट में क्या-क्या सवाल हैं यह जानकारी अभी साझा नहीं की गई है।

पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचकर अखिलेश ने पुलिस पर जताया अविश्वास, कहा- आप चाय में जहर दे दोगे…

0

लखनऊ, सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस पर अविश्वास जताया है। पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे और यहां उन्होंने पुलिस को लेकर ऐसा बयान दिया चर्चा का विषय बन गया है। समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल के संचालक मनीष अग्रवाल की गिरफ्तारी के सिलसिले में अखिलेश पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे।
मनीष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मनीष पर समाजवादी पार्टी सोशल मीडिया ट्विटर हैंडल के जरिए अभद्र भाषा उपयोग करने का आरोप है। इस मामले में लखनऊ पुलिस ने हजरतगंज कोतवाली में तीन मामले दर्ज किए है। वहीं इस मामले में समाजवादी पार्टी का कहना है कि मनीष की गिरफ्तारी निंदनीय और शर्मनाक है।

 

अखिलेश ने पुलिस पर जताया संदेह

मनीष की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मुख्यालय पहुंचे अखिलेश यादव को देखकर पुलिस वालों ने उनके लिए चाय मंगवाई। इस बीच अखिलेश यादव ने चाय पीने से इंकार कर दिया। अखिलेश यादव ने साफ तौर पर कहा कि वो पुलिस मुख्यालय की चाय नहीं पियेंगे। हम अपनी चाय लाएंगे। कप आपका ले लेंगे। हम नहीं पी सकते, जहर दे दोगो तो? हमें भरोसा नहीं है। हम बाहर से मंगा लेंगे।

 

कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी

वहीं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डीजीपी मुख्यालय के बाहर धरना भी दिया। कार्यकर्ताओं की मांग है कि मनीष को रिहा किया जाए। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जमकर नारे बाजी भी की।

 

मनीष के खिलाफ तीन मामले

बता दें कि मनीष अग्रवाल के खिलाफ तीन मामले दर्ज है। बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया इंचार्ज डॉ. ऋचा राजपूत ने समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के नाम के ट्विटर हैंडल से रेप और जान से मारने की धमकी दिए जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया था। ऋचा ने मनीष के साथ ही समाजवादी पार्टी के समन्वयक आशीष यादव और पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह के खिलाफ भी शिकायत दी थी।

 

बीजेपी ने किया पलटवार

अखिलेश यादव द्वारा चाय वाले बयान पर बीजेपी भी हमलावर हो गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने बेहद चौंकाने वाला बयान दिया है। अखिलेश यादव ने आतंकवादियों पर भरोसा किया। अखिलेश ने आतंकवादियों को रिहा किया मगर उत्तर प्रदेश पुलिस पर भरोसा करने में उन्हें परेशान है।

कंझावला एक्सीडेंट मामला : आरोपियों ने कहा कि उन्हें पता था अंजलि गाड़ी के नीचे फंसी है…

0

नई दिल्ली, दिल्ली के कंझावला एक्सीडेंट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपियों ने दिल्ली पुलिस को बताया है कि उन्हें पता था कि एक्सीडेंट के बाद में अंजलि गाड़ी के नीचे फंसी हुई है। मगर आरोपियों ने गाड़ी रोक कर अंजलि को बचाने की जगह लगातार गाड़ी चलाना तय किया। आरोपियों का कहना है कि अंजलि के गाड़ी के नीचे आने से वो डर गए थे इसलिए उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी थी।

पुलिस को इस मामले में पांचों आरोपी लगातार गुमराह कर रहे थे। गिरफ्तारी के बाद से ही आरोपियों ने कहा था कि उन्हें नहीं पता था कि अंजलि गाड़ी के नीचे आ गई है। वहीं अब माना जा रहा है कि आरोपियों के कबूलनामे के बाद धाराओं में बदलाव किया जाएगा। आरोपियों के इस कबूलनामे के बाद पुलिस की जांच एंगल में भी बदलाव होने की संभावना है।

पुलिस ने इस मामले में पहले दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को गिरफ्तार किया था। बाद में, आशुतोष और अंकुश खन्ना को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अंकुश खन्ना के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 201, 212, 182 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया था।

ये है मामला
गौरतलब है कि रविवार तड़के अंजलि सिंह (20) की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी और युवती को सुल्तानपुरी से कंझावला तक लगभग 12 किलोमीटर घसीटती हुई ले गई। घटना में युवती की मौत हो गई थी। दूसरी ओर, पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के पीड़िता की दोस्त को इससे पहले उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था और वर्तमान में वह जमानत पर है। सूत्रों ने बताया कि उसे दो अन्य लोगों के साथ छह दिसंबर, 2020 को आगरा रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में गांजा ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

जिले के तीन विकास खंडों के न्याय पंचायतों में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

0

पिथौरागढ़, पंचायतीराज निदेशालय उत्तराखंड द्वारा जिले के तीन विकास खंडों के न्याय पंचायतों में आज से दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है। प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत विकास योजना बनाने के गुर सिखाए जा रहे है। इसके लिए विभिन्न विभागों की योजनाओं को समझने तथा फिर धरातल में उतारने की विधा पर जानकारियों दी जा रही है।
तीन विकास खंडों के न्याय पंचायतों में आयोजित प्रशिक्षण में सामाजिक संस्था सोसायटी फॉर एक्सन इन हिमालया पिथौरागढ़ के मास्टर ट्रेनर्सो ने बताया कि ग्राम पंचायतों को एक साल की एक साथ ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करनी है। उन्होंने कहा कि अब ग्राम पंचायतों में बार बार योजनाओं का चयन नहीं होता है।
उन्होंने कहा कि एक वित्तीय वर्ष में एक बार योजना बनाने की अब हमें आदतें बनानी होगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों के सदस्यों को चाहिए कि वे अपने वार्डो की योजना एक साथ बनाने की आदतों को अपनी कार्य प्रणाली में लाएं।
मास्टर ट्रेनर्सो ने जिला योजना समिति 2007 की जानकारी भी दी। कहा कि ग्राम पंचायतों की योजनाओं को स्वरुप देने के लिए इस तरह की नीति अपनाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि ग्राम विकास विभाग सहित 26 विभागों की योजनाओं का अध्ययन करने के बाद ही हम एक सार्थक जीपीडीपी बना सकते है।
उन्होंने कहा कि बिना ग्राम पंचायतों के ढांचों का अध्ययन किए बगैर हम एक सशक्त पंचायत की उम्मीद नहीं कर सकती है। मास्टर ट्रेनर्सो ने महिला कल्याण विभाग, कृषि, उद्यान, पर्यटन विभागों की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
विकास खंड पिथौरागढ़ के न्याय पंचायत सटगल में आयोजित प्रशिक्षण का उद्घाटन मलान की ग्राम प्रधान बिमला देवी, पाली के ग्राम प्रधान ललित सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी चन्द्र कांत जोशी,एएनएम गुंजा मेहता, दुग्ध प्रवेक्षक भास्कर भट्ट आदि मौजूद रहे।
विकास खंड मूनाकोट के न्याय पंचायत गौरीहाट में आयोजित प्रशिक्षण का उद्घाटन ग्राम प्रधान रेखा देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी नताशा पंत, पशुधन प्रसार अधिकारी रितु जोशी, कृषि विभाग के संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।
विकास खंड कनालीछीना के न्याय पंचायत चमू में प्रशिक्षण का उद्घाटन अगन्या के ग्राम प्रधान बसंत बल्लभ ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी शेर सिंह ऐरी, पशुधन प्रसार अधिकारी विक्रम सिंह, दुग्ध संघ के क्षेत्रीय प्रभारी मनीष बोहरा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

कड़ाके की ठंड से कांप रहा पूरा उत्तर भारत, शीतलहर और कोहरे के चलते आम जन- जीवन हुआ अस्त- व्यस्त

0

दिल्ली (एनसीआर), पूरे उत्तर भारत कड़ाके की ठंड से कांप रहा है। शीतलहर और कोहरे के चलते आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोगों को ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर के साथ-साथ रविवार सुबह कोहरा छाया रहा। कोहरे की मोटी परत ने राष्ट्रीय राजधानी को ढक लिया जिससे दृश्यता कम हो गई। बढ़ती ठंड को देखते हुए लोग घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। घने कोहरे के चलते सड़क और रेल यातायात भी प्रभावित है। राष्ट्रीय राजधानी में भीषण कोहरे और ठंड के कारण हवाई यात्री भी परेशान हैं। कोहरे के चलते दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ने वाली कई फ्लाइट्स लेट हो गई। खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर करीब 20 फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं। एक अधिकारी ने कहा कि सुबह छह बजे तक किसी विमान के मार्ग में परिवर्तन की सूचना नहीं थी। यात्रियों का कहना है कि कड़ाके की ठंड के बीच एयरपोर्ट पर दृश्यता बहुत कम है। वहीं, कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 42 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

वहीं, शनिवार को सर्दी ने इस सीजन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस रहा। रिज इलाका एक बार फिर ठिठुरा, यहां तापमान सामान्य से 5.6 डिग्री कम 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। लोदी रोड में 2.0, आयानगर में 3.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। इससे पहले वर्ष 2021 में एक जनवरी को तापमान 1.1 डिग्री दर्ज हुआ था। जबकि बीते साल 2022 में सीजन के सबसे ठंडे दिन का रिकॉर्ड एक जनवरी को था जब तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस रहा था। वहीं 2020 में एक जनवरी को तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस था।

दिल्ली-एनसीआर में हिल स्टेशन से भी ज्यादा ठंड पड़ रही है। शनिवार को इन इलाकों में तापमान चार डिग्री से ऊपर रहा। जबकि एनसीआर के इलाकों में न्यूनतम तापमान दो से चार डिग्री के बीच दर्ज हुआ। शिमला में न्यूनतम तापमान 7.8, नैनीताल में 5.8, मनाली में पारा 4.0 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि गुरूग्राम में न्यूनतम तापमान 2.5, फरीदाबाद में 3.4, नोएडा में 3.7 और गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे रहा है। इसका असर तीन से चार दिन बाद मैदानी इलाकों में पड़ेगा। इस कारण से एक बार फिर से गला देने वाली ठंड की वापसी होगी। अभी विभाग ने सोमवार से शीत लहर से राहत मिलने की संभावना जताई है। इस कारण से 13 जनवरी तक न केवल अधिकतम तापमान बढ़ेगा, बल्कि न्यूनतम तापमान भी 8 डिग्री तक पहुंच जाएगा। यह केवल फौरी राहत होगी। कोहरे से अगले सप्ताह तक राहत मिलने की संभावना नहीं है।

ऋषिकेश एम्स में 13 साल की किशोरी को मिला जीवनदान, दिल का हुआ सफल ऑपरेशन

0

ऋषिकेश, एम्स ऋषिकेश के सीटीवीएस विभाग ने 13 वर्षीय एक किशोरी के दिल का सफल टीएपीवीआर ऑपरेशन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह किशोरी जन्म से ही हृदय रोग से ग्रसित थी। किशोरी को सांस फूलने और जल्दी थकने के साथ धड़कने तेज होने की शिकायत थी।

पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी विभाग में डॉ. यश श्रीवास्तव एवं कॉर्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. भानु दुग्गल ने ईकोकॉर्डियोग्राफी कर इस बीमारी का पता लगाया। इस बीमारी का इलाज आमतौर पर बच्चे के जन्म होने के एक वर्ष की समयावधि में हो जाना चाहिए था, मगर नहीं हो पाया। ऐसे में इस बात की शंका थी कि अब यह पेशेंट ऑपरेशन के लायक है या नहीं।

एम्स सीटीवीएस विभाग के पीडियाट्रिक कार्डियक सर्जन डॉ. अनीश गुप्ता से परामर्श के बाद मरीज की एंजियोग्राफी की गई, तब फेफड़ों के प्रेशर को नापकर ऑपरेशन का निर्णय लिया गया। डॉ. गुप्ता एवं उनकी टीम ने किशोरी का सफल आपरेशन कर उसे नया जीवन दिया। टीम में एनेस्थीसिया विभाग के डॉ. अजय मिश्रा, डॉ. ईशान, केशव, प्रियंका एवं अमित कुमार, डॉ. आयेशा, डॉ. विकास, डॉ. पूजा आदि शामिल रहे। डॉ. अनीश ने बताया कि इस बीमारी में मरीज को नाइट्रिक ऑक्साइड वेंटीलेटर की जरूरत पड़ सकती है, जो कि उत्तराखंड राज्य में केवल एम्स ऋषिकेश में उपलब्ध है। इस उपलब्धि पर संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने पीडियाट्रिक कार्डियक सर्जरी टीम को बधाई दी है।

क्या है कार्डियक टीएपीवीआर: यह हृदय का एक जन्मजात रोग है। इसमें फेफड़ों से शुद्ध खून लाने वाली सारी नसें दिल के गलत हिस्से में खुलती हैं। यह तीन प्रकार की होती है। यह बीमारी पैदा होते ही जानलेवा हो सकती है, यदि बच्चा बड़ा भी हो जाता है, तब भी बिना ऑपरेशन के उसकी मृत्यु निश्चित है। इस बीमारी के ऑपरेशन में जान जाने का खतरा भी होता है और मगर सफल ऑपरेशन होने पर मरीज को लम्बी आयु मिलती है।

क्या हैं इस बीमारी के लक्षण: इस बीमारी के सबसे गंभीर प्रकार में बच्चा पैदा होते ही पहले महीने में प्नूमोनिय या ऑक्सीजन की कमी से वेंटीलेटर पर जा सकता है। बच्चे के बड़े होने पर सांस फूलना, जल्दी थकान होना, धड़कन तेज चलना आदि मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। धीरे-धीरे हार्ट फेल होने से जान चली जाती है।

जोशीमठ रिपोर्ट के बाद उपचार में ढिलाई पर कांग्रेस जबावदेह : भट्ट

0

देहरादून, भाजपा ने कहा कि जोशीमठ भू धँसाव पर प्रवचन कर रही कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि 1976 की जिस रिपोर्ट को लेकर वह सरकार पर सवाल उठा रही है, उसने पूर्व के अधिकांश कार्यकाल मे इस पर क्या कार्य किया।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि जिस काल खंड मे यह रिपोर्ट आयी उसके बाद तो अधिकांश समय कॉंग्रेस प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष शासन में रही है। इसलिए उसे बताना चाहिए कि उन्होने रिपोर्ट के अनुसार कौन कौन से प्रशासनिक, वैज्ञानिक या तकनीकी उपाय जोशीमठ मे क्रियान्वित किये।

प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने कहा, इस आपदा के समाधान व प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार युद्ध स्तर पर काम करने में जुटी है वहीं विपक्ष आपदा में अवसर तलाशते हुए सरकार को बदनाम करने के प्रयासों में जुटा है । उन्होंने कहा कि जोशीमठ मे पीड़ितों के साथ खड़ा होना सभी के लिए जरूरी है, लेकिन इस मौके पर भी कांग्रेस मे प्रतिस्पर्धा चल रही है। एक दूसरे को मात देने के लिए रेस चल रही है। कौन कितना सक्रिय है और कौन पिछड़ गया है हाईकमान के सामने यह प्रदर्शन की भावना पीड़ितों की भावनाओं के साथ भी छलावा है।
सरकार भू धँसाव की समस्या व प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सभी तात्कालिक व दीर्घकालीन उपायों को अंजाम दे रही है। भाजपा का संगठन भी जोशीमठ निवासियों की इस दुख तकलीफो के समय सरकार के साथ वहाँ कार्य कर रहा है | कॉंग्रेस के नेता इस आपदा व संवेदनशील मुद्दे पर भी राजनैतिक बयानबाजियों में लगे हैं। एक गैर जिम्मेदाराना राजनैतिक पार्टी की भांति, उनका कभी झूठे आरोप लगाकर मौन हो जाना, कभी सरकार पर समस्या के प्रति मौन होने के अनर्गल आरोप लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है |

श्री भट्ट ने कांग्रेस नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इस विपदा की घड़ी में सरकार, भाजपा संगठन व समूचा प्रदेश जोशीमठ के लोगों के साथ खड़ा है। उन्होंने विपक्ष से अपील करते हुए कहा कि ऐसे कठिन समय पर बयानों से मौन हो या न हों लेकिन अपनी संवेदनाओं को मौन कतई न होने दे और सकारात्मक रुख अपनाए।

 

जोशीमठ भू-धंसाव को लेकर ज्योतिष्पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की पीआईएल

चमोली, जोशीमठ भू-धंसाव को लेकर ज्योतिष्पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल की है। उन्होंने जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि ज्योतिर्मठ भी इसकी चपेट में आ रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से भू-धंसाव से प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत पहुंचाने और उनके पुनर्वास की समुचित व्यवस्था करने की मांग की है।

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि पिछले एक वर्ष से जमीन धंसने के संकेत मिल रहे थे। लेकिन समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि जोशीमठ में जमीन धंसने की घटना बेहद चिंताजनक है। ऐतिहासिक एवं पौराणिक सांस्कृतिक नगर जोशीमठ खतरे में हैं। एक सप्ताह से जमीन धंसने से 500 से अधिक मकान प्रभावित हुए हैं। मकानों में दरारें आ गई हैं। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि हिमालय में जो कुछ हो रहा है, उसको लेकर लंबे समय से चिंता व्यक्त की जा रही थी। इसकी अनदेखी होते रही, जिसके दुष्परिणाम सामने आने लगे हैं। जमीन धंसने को लेकर अलग-अलग कारण बताए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को सही कारण का पता लगाना चाहिए।

शंकराचार्य ने कहा कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जोशीमठ के हालातों की जानकारी देंगे, ताकि सकारात्मक पहल हो सके। प्राथमिकता से पीड़ितों का पुनर्वास कराया जा सके। उन्होंने कहा कि उनके सभी कार्यक्रम स्थगित हो गए हैं और वह स्वयं प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने जोशीमठ जाएंगे।

 

मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारणी के शपथ ग्रहण समारोह में किया प्रतिभाग

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब, परेड ग्राउण्ड देहरादून में उत्तरांचल प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारणी के शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने उत्तरांचल प्रेस क्लब कार्यकारणी को शपथ दिलवाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरांचल प्रेस क्लब के भवन निर्माण, अतिथि गृह व पुस्तकालय निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सके इसके लिए उच्च स्तर पर सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी द्वारा कार्यवाही जायेगी। उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के दौरान सक्रिय रहे राज्य के पत्रकारों को आजीवन स्थाई मान्यता दिये जाने के संबंध में कमेटी का गठन किया जायेगा। पत्रकारों के लिए भी यू हेल्थ कार्ड बनाने की दिशा में कार्य किये जायेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकारिता को लोकतंत्र को चौथा स्तंभ कहा जाता है। उन्होंने कहा कि समाज के दर्पण के रूप में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक एवं अन्य पहलुओं के साथ ही आम जन की समस्याओं को आगे लाने का कार्य अपनी लेखनी के माध्यम से आगे लाने का सराहनीय कार्य पत्रकारों द्वारा किया जाता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पत्रकारों को हर संभव सहयोग दिये जाने के प्रयास किये गये हैं। पिछले वर्ष पत्रकारों की पेंशन में 60 फीसदी की वृद्धि करने की घोषणा की गई, वहीं दूसरी ओर विभिन्न जिलों से देहरादून आने वाले पत्रकारों को पूर्व की भांति सूचना विभाग के जरिये प्रदेश की राजधानी में रहने की उचित व्यवस्था में सहयोग करने की भी घोषणा की गई। मुख्यमंत्री पत्रकार पेंशन योजना के तहत भी पत्रकार कल्याण कोष में 2 करोड़ की बढ़ोतरी की गई, जिसके चलते आश्रित पत्रकारों और गंभीर रूप से बीमार पत्रकारों के लिए 36 लाख रुपए की सहायता राशि मंजूर की गई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने में मीडिया की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि बड़े संकट के समय पत्रकार वीर जवानों की भांति सरकार एवं जनता के साथ कंधे से कंधे मिलाकर कार्य करते हैं। कुछ अनछुए पहलुओं से रूबरू कराने में भी मीडिया की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि 2025 तक उत्तराखण्ड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। सभी उत्तराखण्ड वासियों के सहयोग से उत्तराखण्ड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाया जायेगा। राज्य के समग्र विकास के लिए मीडिया की भी अहम भूमिका रहेगी। सभी पत्रकारगणों को अपनी कलम की ताकत से राज्य के विकास में योगदान देना होगा।

 

इस अवसर पर सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, उत्तरांचल प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र भसीन, उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय राणा, कोषाध्यक्ष मनीष चन्द्र भट्ट, महामंत्री विकास गुसाई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दरबान सिंह, सम्प्रेक्षक मनोज जायड़ा, कार्यकारणी सदस्य दयाशंकर पांडे, प्रवीन बहुगुणा, भगवती प्रसाद कुकरेती, बी.एस. तोपवाल, मो. फहीम तन्हा, मंगेश कुमार, राम अनुज, लक्ष्मी बिष्ट, विनोद पुण्डीर, पदेन सदस्य निवर्तमान अध्यक्ष जितेन्द्र अंथवाल एवं निवर्तमान महामंत्री ओपी बेंजवाल एवं अन्य वरिष्ठ पत्रकारगण उपस्थित थे।