Tuesday, May 13, 2025
Home Blog Page 699

खास खबर : ड्रोन के जरिए 40 मिनट में देहरादून से सीमांत जनपद उत्तरकाशी पहुंची 400 डोज वैक्सीन

0

देहरादून, प्रदेश के सुदूर इलाकों में दवाईयों को पहुंचाने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से राज्य के दूरस्थ जनपदों में निवास कर रहे लाभार्थियों को कम से कम समय में वैक्सीन उपलब्ध कराने हेतु अनोखी पहल सफल साबित हुई। प्रदेश के भौगोलिक परिस्थितियों के मद्देनजर दवाओं, टीकों को समयबद्ध तरीके से पहुंचाने हेतु स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड ने ड्रोन टेक्नोलॉजी का सफल ट्रायल पूर्ण कर लिया है।

सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा ड्रोन टेक्नोलॉजी का उपयोग कर देहरादून से सीमांत जनपद उत्तरकाशी तक महज 40 मिनट में वैक्सीन की डोज को सफलतापूर्वक पहुंचाया गया। प्रतिरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत ड्रोन द्वारा डिप्थीरिया टिटनेस (डी.पी.टी.) व पेंटा की 400 डोज मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय उत्तरकाशी पहुंचाई गई है। अमूमन सड़क मार्ग से 5-6 घंटे का समय लगता है।
डॉ. आर. राजेश कुमार ने यह भी अवगत कराया कि इस सफलतापूर्वक परीक्षण के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा आगामी दिनों में प्रदेश के सूदूर इलाकों में ड्रोन के माध्यम से कोविड वैक्सीन को पहुंचाए जाने हेतु कार्य का शुभारंभ किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग तथा इनफोरमेशन टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट एजेंसी (आई.टी.डी.ए.) के सहयोग से दवाईयों को पहुंचाया गया है।
डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि प्रदेश में दवाईयों या वैक्सीन को पहुंचाने हेतु सड़क मार्ग का उपयोग किया जाता है, जिसमें काफी समय लगता है व कभी-कभी आपदा के कारण भी दवाई पहुंचाने में परेशानी होती है। स्वास्थ्य विभाग का प्रयास है कि दवाई वितरण में किसी भी प्रकार की देरी न हो और समय पर सभी चिकित्सा इकाइयों तथा ऐसे स्थानों, गावों में जहां सड़क मार्ग की सुविधा नही है वहां भी दवाईयां, वैक्सीन उपलब्ध हो। निकट भविष्य में दुर्घटनाग्रस्त, आपदा या अन्य किसी विकट स्थिति पर समयान्तर्गत प्राथमिक उपचार की दवाईयां तथा अन्य सामाग्री पहुंचाने में ड्रोन टेक्नोलॉजी की सुविधा मील का पत्थर साबित होगी।
सचिव द्वारा बताया गया कि कोविड के दृष्टिगत भी ड्रोन टेक्नोलॉजी काफी कारगर साबित होगी। हम प्रदेश के सभी चिकित्सा इकाइयों में वैक्सीन की उपलब्धता बनाए रखेंगे ताकि पात्र लाभार्थियों का टीकाकरण सुलभ तरीके से पूर्ण हो।

उत्‍तराखंड में कोरोना के नए वैरियंट ने दी दस्तक, यूएस से लौटे एक छात्र में हुई संक्रमण की पुष्टि

0

देहरादून, उत्‍तराखंड में कोरोना के नए वैरियंट ने दस्‍तक दे दी है। राज्‍य में नए वैरियंट का पहला मरीज मिला है। उक्‍त मरीज 27 दिसंबर को यूएस से लौटा था। एयरपोर्ट पर उसका सैंपल लिया गया था। जिसके बाद उसके नए वैरियंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। छात्र को आइसोलेशन में रखा गया है। वह यूएस में पढ़ाई करता है। मंगलवार को छात्र के माता-पिता के सैंपल लिए जाएंगे। हालांकि छात्र और उसके माता-पिता में किसी तरह के कोई लक्षण नहीं है। छात्र ने कोरोना टीके की दोनों डोज ली हैं। उसकी कोविड रिपोर्ट 30 दिसंबर को पॉजिटिव आई थी। सोमवार को जीनोम सिक्‍वेंसिंग में नए वैरियंट की पुष्टि हुई है।

दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में विशेषज्ञ सुविधाओं में लगातार वृद्धि की जा रही है। इसी क्रम में अब यहां पीडियाट्रिक सर्जन की भी तैनाती कर दी गई है। प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने बताया कि डा. श्रेया तोमर ने पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में ज्वाइन किया गया है। अब यहां पर नवजात शिशु से लेकर बच्चों की सभी तरह की सर्जरी हो पाएगी। डा. श्रेया तोमर एमसीएच पीडियाट्रिक सर्जरी हैं। वह एम्स नई दिल्ली से प्रशिक्षित और काफी अनुभवी हैं। उन्होंने बताया कि वह प्रत्येक मंगलवार और बुधवार को न्यू ओपीडी भवन के प्रथम तल पर सर्जरी विभाग में बैठेंगी।

 

हाईटेंशन की चपेट में आया हाथी, पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया शव

मोटाहल्दू, सूपी भगवानपुर गांव के गन्ने के खेत में हाईटेंशन जलाइन की चपेट में आकर मरे हाथी के शव को वन विभाग टांडा के जंगल में ले गया है। जहां वन विभाग के पशु चिकित्सक उसका पोस्टमार्टम करेंगे। दूसरी ओर विद्याुत विभाग में खेतों में झेल रही हाईटेंशन लाइन को दुरुस्त करने के लिए एक अन्य पोल लगाकर तारों को उंचा करने का काम शुरू कर दिया है। इस वजह से पूरे इलाके की बिजली काट दी गई है।
विदित रहे कि मंगलवार की सुबह पदमपुर देवलिया पंचायत के अंतरगत आने वाले सूपी भगवानपुर गांव के एक खेत में आज सुुबह ग्रामीणों ने एक हाथी को मरा हुआ देख वन विभाग को मामले की जानकारी दी। हाथी गन्ने के खेत में पड़ा मिला। उसकी सूंड बुरी तरह से झुलसी हुई थी। उसके ठीक उपर लगभग दस फीट की उंचाई पर विद्युत विभाग की हाई टेंशन लाइन झूल रही थी।
सूचना मिलते ही पदमपुर देवलिया के प्रधान रमेश जोशी के साथ दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। वन विभाग की एसडीओ शशि देवी भी मौके पर पहुंची। उनके साथ वन विभाग की टीम है। कुछ देर बाद विद्युत विभाग के जेई पुष्कर सिंह मेहरा भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने दोनों ही विभाग को को लापरवाही पर घेरा।

 

ग्रामीणों का कहना था कि यदि वन विभाग सोलर फेंसिंग कर देता तो आज टस्कर की इस तरह मौत न होती। उधर विद्युत विभाग पर हाई टैंशन लाइनों को लापरवाही के साथ खींचने का आरोप लगा। जेई मेहरा का कहना था। कि इस स्थान पर एक पोल लगाकर विद्याुत लाइनों को उंचा किया जाना था लेकिन खेत मालिक के विरोध के कारण पोल नहीं लगाया जा सका। लेकिन अब हादसे के बाद इस तरह का कोई विरोध नहीं दिखा।

 

जोशीमठ को आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित कर युद्ध स्तर पर हों राहत एवं बचाव कार्य : नेगी

टिहरी, प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि जोशीमठ में भू धंसाव से हालात खतरनाक हो गए हैं उन्होंने जोशीमठ में भू धंसाव की वजह से शहर पर मंडरा रहे खतरे पर चिंता व्यक्त की है उन्होंने कहा कि जोशीमठ में घरों पर दरारें पड़ गई है पूरा शहर खतरे की जद में आ गया है ऐसे में शहर वासियों के राहत विस्थापन की कार्यवाही शीघ्र की जानी चाहिए जिससे जान माल की हानी न हो । उन्होंने कहा कि ये क्षेत्र अति संवेदनशील है जिसे आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित कर सहायता दे दी जानी चाहिए, सरकार को एक अनुभवी लोगों जिसमें पर्यावरण भू गर्भीय वैज्ञानिकों की टीम बनानी चाहिए और इसकी तह में जाना चाहिए और भू धसाव के कारणों का बारीकी से निरीक्षण कर विस्थापन करना चाहिए । साथ ही सर्वदलीय विधायकों की एक कमेटी का गठन कर जोशीमठ भेजा जाए जो जोशीमठ जाकर अपनी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को अवगत कराए जिससे समस्या का समाधान हो सके उन्होंने कहा कि शहर के लोग डरे सहमे हैं ऐसे में सरकार को भरोसा दिलाना होगा और राहत विस्थापन की कार्यवाही करनी होगी।

 

जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव के चलते अगले महीने औली में होने वाले विंटर गेम्स पर लग सकती है रोक

चमोली, जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव से अगले महीने औली में प्रस्तावित विंटर गेम्स टल सकते हैं। पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे का कहना है विभाग की एक टीम को जोशीमठ भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद शीतकालीन खेलों पर निर्णय लिया जाएगा। माना जाता है कि हालात देखते हुए इस साल औली में विंटर गेम्स नहीं हो पाएंगे। औली में अगले महीने से प्रस्तावित खेलों के लिए पर्यटन और स्कीइंग फेडरेशन की ओर से तैयारी की जा रही है। दो सेे सात फरवरी तक नेशनल स्कीइंग गेम प्रस्तावित हैं। जबकि सात से नौ फरवरी तक इंटरनेशनल स्कीइंग गेम होने हैं।

जोशीमठ में भू-धंसाव और भूस्खलन को देखते हुए खेलों के आयोजन को लेकर संशय बना है। औली के लिए रोपवे भी बंद हो चुका है। हालांकि विभागीय सचिव सचिन कुर्वे का कहना है कि अभी खेलों के आयोजन की तैयारी जारी है। जोशीमठ आपदा को देखते हुए विभाग की एक टीम जोशीमठ गई है। जो विभाग को अपनी रिपोर्ट देगी, उसी के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।जोशीमठ शहर और आसपास के गांवों में भू-धंसाव की वजह से बिजली आपूर्ति भी खतरे में आ गई है। एक ओर जहां यूपीसीएल के खंभे और लाइनें कभी भी धराशायी हो सकती हैं, वहीं पिटकुल का 66 केवी सब स्टेशन भी शिफ्ट करने की तैयारी शुरू हो गई है।

जोशीमठ नगर पालिका क्षेत्र के चार वार्डों को पूरी तरह से असुरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया है। भू-धंसाव वाले इन इलाकों को जानमाल की सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह से खाली कराने के आदेश जारी किए गए हैं। यूएसडीएमए के अधिशासी अधिकारी डॉ. पीयूष रौतेला ने बताया कि गांधीनगर वार्ड एक में मंगलू लाल के मकान से रेलवे भवन तक समस्त क्षेत्र और हरीश लाल के घर से गोपाल लाल के घर तक पूरा क्षेत्र शामिल है। इसके अलावा सिंहधार वार्ड चार में माउंट व्यू एवं मलारी इन के नीचे का सिंहधार रोड का समस्त क्षेत्र असुरक्षित घोषित किया गया है।

मनोहर बाग वार्ड पांच में कपरवाड के घर से होते हुए बदरीनाथ हाईवे तक और उतरा पांडे के घर से गोल्डी पंवार के घर तक का समस्त क्षेत्र, सुनील वार्ड सात में सकलानी के घर से नीचे और विश्वेश्वरी पंवार, परेश पंवार के घर के आसपास के पूरे क्षेत्र को असुरक्षित घोषित किया गया है। इन इलाकों को पूरी तरह से खाली कराने के आदेश दिए गए हैं।
इन नंबरों पर करें शिकायत
किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत के लिए जिला प्रशासन की ओर से कंट्रोल रूम जोशीमठ तहसील का नंबर 8171748602 जारी किया गया है। इसके अलावा आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, चमोली के दूरभाष नंबर 01372- 251437,1077 (टोल फ्री) 9068187120 और 7055753124 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट ने आगामी कार्यक्रमों को लेकर भाजपा पदाधिकारियों एवं युवा मोर्चा की ली संयुक्त बैठक

0

हरिद्वार(कुलभूषण), जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट ने आगामी कार्यक्रमों को लेकर जिला पदाधिकारियों एवं युवा मोर्चा की संयुक्त बैठक लीl
पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए शैलेंद्र बिष्ट ने बताया कि आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा इस अवसर पर युवा मोर्चा द्वारा युवा शक्ति दौड़ के रूप में यंग इंडिया रन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें समस्त युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बढ़चढ़कर प्रतिभाग करेंगे उक्त कार्यक्रम के संयोजक की जिम्मेदारी युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री दीपांशु विद्यार्थी को सौंपी गई l
जिला प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट ने आगामी 20 जनवरी से पूर्व जिले के विभिन्न स्कूलों में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित करने के संबंध में भी आवश्यक जानकारी साझा कीl
इस आयोजन का समापन 27 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संबोधन में छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों के प्रति भाग से होगा जिसमें छात्र छात्राओं को स्क्रीन लगाकर इसका सजीव प्रसारण दिखाया जाएगा तथा जिलेभर से पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विजेताओं को 27 जनवरी को पुरस्कृत किया जाएगा।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री परीक्षा से पहले परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से वर्ष 2018 से छात्रों से परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए संवाद करते हैं तनाव को दूर करने के उपायों एवं स्वयं के अनुभव को साझा करने से छात्रों को प्रसन्न मिलती है तथा यह बहुत ही लोकप्रिय एवं उपयोगी कार्यक्रम है देश के प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं चाहता हूं कि परीक्षा के दौरान छात्र दहशत के माहौल से दूर रहें आप जो कुछ भी कर रहे हैं वह आत्मविश्वास के साथ करते रहे और मुझे विश्वास है कि आप एक अच्छे माहौल में परीक्षा दे पाएंगे।
इस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु 3 सदस्य समिति का गठन किया गया जिसमें जिला उपाध्यक्ष रश्मि चौहान को संयोजक एवं जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा एवं आशु चौधरी को सह संयोजक बनाया गया है।
इस अवसर पर युवा मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रोहन सहगल, गढ़वाल संयोजक शुभम सिमलटी, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, सरदार निर्मल सिंह, नेत्रपाल चौहान, मोहित वर्मा, नकली राम सैनी, संजीव कुमार, तरुण चौहान, नितिन चौहान ,अभिनव चौहान, विक्रम भुल्लर, मनोज चौहान, भोला शर्मा , सूर्यकांत, गौरव रौतेला, हिमांशु वर्मा, सचिन सैनी, शिवम , शिवम त्यागी आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

खास खबर : विधानसभा में पारित महिला आरक्षण बिल को मिली मंजूरी, सीएम धामी ने जताया राज्यपाल का आभार

0

देहरादून, उत्तराखंड की महिलाओं के आरक्षण विधेयक को मंगलवार को राज्यपाल की मंजूरी मिल गई है। राजभवन की मंजूरी के साथ ही महिला अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का कानूनी अधिकार भी मिल गया है।
धामी सरकार ने 30 नवंबर 2022 को विधानसभा में बिल को सर्वसम्मति पारित कराकर राजभवन भेजा था। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में पारित 14 बिलों, जिनमें अधिकतर संशोधित विधेयक थे, के साथ महिला आरक्षण बिल को भी राज्यपाल की मंजूरी मिलनी थी।
राजभवन से ज्यादातर विधेयकों को मंजूरी मिल गई, लेकिन महिला क्षैतिज आरक्षण बिल विचाराधीन रहा। राजभवन ने विधेयक को मंजूरी देने से पहले इसका न्याय और विधि विशेषज्ञों से परीक्षण कराया। इस कारण विधेयक को मंजूरी मिलने में एक महीने का समय लग गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले दिनों महिला क्षैतिज आरक्षण कानून के जल्द लागू होने के संकेत दिए थे।

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर लिखा हमारी सरकार द्वारा विधानसभा में पारित महिला आरक्षण बिल को मंजूरी देने पर माननीय राज्यपाल जी का हार्दिक आभार।
सीएम धामी ने कहा यह कानून निश्चित तौर पर मातृशक्ति के सशक्तिकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। राज्य के विकास में अतुलनीय योगदान देने वाली नारी शक्ति के उत्थान हेतु हम प्रतिबद्ध हैं।

स्वच्छता चैंपियन कार्यक्रम के साथ ईकोब्रिक्स से बने चबूतरे का गांधी पार्क में अनावरण

0

देहरादून शहर में स्वच्छता चैंपियंस कार्यक्रम के शुभारंभ के साथ ही ईकोग्रुप सोसायटी , देहरादून द्वारा 103 किलो प्लास्टिक वेस्ट की 345 ईकोब्रिक्स से बने इस चबूतरे का लोर्कापण श्री सुनील उनियाल गामा (महापौर , देहरादून) के करकमलों द्वारा श्री मनुज गोयल (आयुक्त, नगर निगम, देहरादून) की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।

माननीय मेयर एवम आयुक्त श्री मनुज गोयल द्वारा प्लास्टिक वेस्ट को पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने की इस अनुपम पहल की सराहना की गई ओर इसे नगर स्तर पर कई ऐसी और संरचनाओं को क्रियान्वित करने के लिए ईकोग्रुप को कहा गया।

इस कार्यक्रम में माननीय नगर आयुक्त, श्री मनुज गोयल, सहायक नगर आयुक्त श्री शांति प्रसाद जोशी, शहरी विकास निदेशालय, उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड , हडको के क्षेत्रीय प्रमुख श्री संजय भार्गव, इको ग्रुप के अध्यक्ष आशीष गर्ग, सचिव अनिल मेहता ,अमित जैन एवम डॉ अंजुम अग्रवाल एवम कई विभागों / एनजीओ के प्रतिनिधि भी शामिल रहे।

 

सीएम धामी ने की सचिवालय में मत्स्य विभाग की समीक्षा

0

देहरादून। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में मत्स्य विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के साथ ही उनकी उचित मार्केटिंग की व्यवस्था भी की जाए। लोगों की आजीविका को बढ़ाने के लिए मत्स्य पालन के क्षेत्र में राज्य में प्रबल संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का मत्स्य पालकों को अधिक से अधिक लाभ मिले। राज्य में मत्स्य पालन को और तेजी से बढ़ावा देने के लिए विभाग द्वारा 05 लक्ष्य तय किये जाएं, उनको फोकस करते हुए समयबद्धता के साथ आगे कार्य किये जाएं। राज्य में मछली की खपत के अनुरूप उत्पादन हो इस दिशा में भी तेजी से प्रयास किये जाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर विभाग यह सुनिश्चित करें कि विज्ञान और तकनीक के आधार पर कार्य किये जाएं। कार्यों में आधुनिकतम तकनीक को अपनाने पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिन योजनाओं में केन्द्र एवं राज्य का अंश 90 एवं 10 के अनुपात में हो उनको अधिक प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि उधमसिंहनगर में राज्य स्तरीय इंटीग्रेटेड एक्वापार्क के निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही जल्द पूर्ण की जाए। मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना से भी अधिक से अधिक मत्स्य पालकों को जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि तालाबों के निर्माण से उनमें  मत्स्य पालन को बढ़ावा दिया जा सकता है, वहीं जल संरक्षण की दिशा में भी यह सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि कलस्टर बनाकर तालाबों का निर्माण किया जाए और उनके माध्यम से मत्स्य पालन को बढ़ावा दिया जाए। मत्स्य पालन के क्षेत्र में जिन राज्यों में अच्छा कार्य हो रहा है, उनमें से कुछ कार्य बैस्ट प्रैक्टिस के रूप में किये जाएं।
मत्स्य पालन मंत्री  सौरभ बहुगुणा ने कहा कि पिथौरागढ़ के डुंगरी ग्राम में कलस्टर के आधार पर तालाबों का निर्माण कराया गया है, जो मॉडल काफी सफल हो रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा एंग्लिंग टूरिज्म पर भी कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मत्स्य पालकों को मार्केट लिंकेज एवं कोल्ड चैन के विकास की ओर अधिक ध्यान दिये जाने की जरूरत है। राज्य में ट्राउट फार्मिंग को तेजी से बढ़ावा दिया गया है। ट्राउट फार्मिंग के लिए राज्य में 40 से अधिक मत्स्य जीवी सहकारी समितियां कार्य कर रही हैं।   कैबिनेट मंत्री  सौरभ बहुगुणा ने कहा कि राज्य में पशुपालन, मत्स्य पालन, डेयरी के क्षेत्र में क्या बेहतर हो सकता है, इसके लिए उन्होंने आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैण्ड एवं सिंगापुर का अध्ययन भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान न्यू साउथ वेल्स, राज्य कृषि मंत्री आस्ट्रेलिया के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। आस्ट्रेलिया में भेड़ पालकों द्वारा अपनाई जा रही तकनीक तथा आधुनिक भेड़ पालन विधि को उत्तराखण्ड में अपनाने एवं राज्य के पशुपालकों को प्रशिक्षण व कौशल विकास के लिए उनसे सहयोग का अनुरोध किया गया। वेलिंगटन न्यूजीलैंड में भारतीय उच्चायुक्त सुश्री नीता भूषण एवं सिंगापुर में भारतीय उच्चायुक्त  पी. कुमारन के साथ बैठक हुई। उनके साथ राज्य के युवाओं को रोजगार तथा व्यवसाय की संभावनाएं तलाशने पर चर्चा हुई।
सचिव मत्स्य  बी.वी.आर.सी पुरूषोत्तम ने कहा कि राज्य में 02 हजार लोग प्रत्यक्ष रूप से मत्स्य पालन से जुड़े हैं। राज्य में 40 एग्लिंग साइड पर कार्य करने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल 71.03 करोड़ रूपये एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 में 48.79 करोड़ के प्रोजक्ट स्वीकृत हुए हैं।
बैठक में अपर मुख्य सचिव  राधा रतूड़ी,  आनन्द बर्द्धन, सचिव  शैलेश बगोली, अपर सचिव  अरूणेन्द्र चौहान,  योगेन्द्र यादव उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री से जोशीमठ भू धसांव से उत्पन्न स्थिति के बाद राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में चर्चा की

0

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (एनडीएमए) के अधिकारियों एवं सदस्यों ने भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री से जोशीमठ भू धसांव से उत्पन्न स्थिति के बाद राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में चर्चा की। सभी ने उत्तराखण्ड सरकार द्वारा जोशीमठ भू धसांव क्षेत्र में संचालित राहत एवं बचाव कार्यों के प्रयासों की सराहना की तथा मुख्यमंत्री को जोशीमठ क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थिति एवं भूधसांव के कारणों की जांच तथा आपदा राहत में केंद्रीय मदद का भरोसा दिया। एनडीएमए सदस्यों का सुझाव था कि भूधसांव क्षेत्र में पानी कहां रूका हुआ है तथा भूधसांव के कारण क्या हैं, इसका पता लगाया जाना जरूरी है। इसके लिये सभी संबंधित संस्थानों के वैज्ञानिकों का सक्रिय सहयोग लिया जायेगा ताकि समस्या का समाधान हो। साथ ही आपदा पीड़ितों के पुनर्वास हेतु चयनित स्थलों का भी भूगर्भीय सर्वेक्षण पर ध्यान दिया जाय। इस समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में भी कार्य योजना बनाये जाने तथा इस संबंध में सभी संस्थानों द्वारा दी गई रिपोर्टों पर की जाने वाली कार्यवाही एक छत के नीचे हो ताकि अध्ययन रिपोर्टों का त्वरित लाभ प्राप्त हो।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने एनडीएमए के अधिकारियों एवं सदस्यों से भू धसांव क्षेत्र की भूगर्भीय तथा अन्य आवश्यक जांच में सभी संबंधित संस्थाओं के समन्वय के साथ कार्य योजना में सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने उत्तराखण्ड के अन्य शहरों की धारण क्षमता के आकलन हेतु भी आवश्यक वैज्ञानिक शोध एवं परीक्षण आदि की अपेक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जोशीमठ का सांस्कृतिक, पौराणिक के साथ सामरिक महत्व भी है। यह बदरीनाथ का प्रवेश द्वार है।

उन्होंने कहा कि इस शहर को उसके पूर्व स्वरूप में लाने के लिये हमें समेकित प्रयासों की जरूरत रहेगी। राज्य सरकार युद्ध स्तर पर आपदा पीड़ितों की मदद की जा रही है। किसी भी पीड़ित को कोई कठिनाई न हो तथा उन्हें सभी अवश्यक सुविधायें मिले इसके निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।

इस अवसर पर सचिव गृह मंत्रालय श्री डी. एस. गंगवार, संयुक्त सचिव श्री एस के जिंदल, एनडीएमए के सदस्य श्री कमल किशोर, ले. ज. से.नि. सैयद अता हसनैन, श्री कृष्ण वत्स, श्री राजेन्द्र सिंह के साथ अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, इसी महीने लागू होगी पुरानी पेंशन व्यवस्था, रद्द होगा नया पेंशन सिस्टम!

0

पुरानी पेंशन व्यवस्था (Old Pension Scheme) को लागू करने के लिए देशभर में बहस छिड़ी हुई है. इस बीच ओल्ड पेंशन सिस्टम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है.

देश के कई राज्यों में पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू किया जा रहा है. वहीं, कई राज्यों में आज भी नई पेंशन व्यवस्था (New Pension Scheme) को रद्द करके पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली की मांग की रही है.

पहली कैबिनेट में लागू होगा OPS
हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि इस महीने हमारी कैबिनेट (गठित) हो जाएगी और इसके बाद सबसे पहली कैबिनेट मीटिंग में हम ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू कर देंगे, जिससे लाखों कर्मचारियों को बड़ा फायदा मिलेगा.

जल्द होगा विस्तार
कैबिनेट पर विचार करते हुए उन्होंने अपने फैसले को सभी के सामने पेश किया है, जिसका विस्तार जल्द ही किया जाएगा. जैसे ही इसकी लिस्ट आ जाएगी वैसे ही इसको लागू कर दिया जाएगा.

कई और राज्यों में भी होगी लागू
साल 2022 के बजट में राजस्थान सरकार ने भी अगले वित्त वर्ष में ओल्ड पेंशन को फिर से शुरू करने का ऐलान किया था. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में भी राज्य सरकार इसको लागू करने वाली है. केंद्र सरकार ने साल 2004 में पुरानी पेशन योजना को खत्म करके उसके बदले राष्ट्रीय पेंशन योजना (National Pension System) शुरु किया था.

पुरानी पेंशन योजना के फायदे क्या हैं?
पुरानी पेंशन योजना के फायदे की बात की जाए तो इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आखिरी ड्रॉन सैलरी के आधार पर बनती है. इसके अलावा इसमें महंगाई दर बढ़ने के साथ ही डीए में भी इजाफा होता है. जब सरकार नया वेतन आयोग लागू करती है तो भी इससे पेंशन में इजाफा होता है.

पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, आज देश में सबसे सस्ता पेट्रोल ₹84.10 और डीजल ₹79.74 लीटर

0

रकारी तेल कंपनियों ने आज यानी सोमवार को पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट कर दी हैं। रोजाना की तरह सुबह 6 बजे जारी होने वाले नए रेट के मुताबिक आज देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 84.10 और डीजल ₹79.74 लीटर है।

वही, सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। श्रीगंगानगर की तुलना में पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 29.39 रुपये सस्ता है, वहीं डीजल भी 18.50 रुपये सस्ता है। अगर पटना और पोर्टब्लेयर में पेट्रोल के रेट की तुलना करें तों करीब 23 रुपये का अंतर है।

वहीं, क्रूड ऑयल 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया है। ब्लूमबर्ग एनर्जी के आंकड़ों के मुताबिक डब्ल्यूटीआई का फरवरी वायदा भाव 74.11 डॉलर प्रति बैरल पर है। जबकि,अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 78.94 डॉलर प्रति बैरल पर है। वहीं, पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) की कीमतों में 232वें दिन भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।

अलग-अलग शहरों के पेट्रोल-डीजल के रेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें

आज फरीदाबाद में पेट्रोल 97.45 रुपये और डीजल 90.31 रुपये लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 96.57 और डीजल की कीमत 89.76 रुपये प्रति लीटर है। गोरखपुर में पेट्रोल 96.76 और डीजल 89.94 रुपये लीटर है। आगरा में पेट्रोल 96.35 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 89.52 रुपये।

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर

श्रीगंगानगर 113.49 98.24
परभणी 109.45 95.85
रांची 99.84 94.65
पटना 107.24 94.04
जयपुर 108.48 93.72
अगरतला 99.49 88.44

: चुनाव खत्म होते ही इस राज्य मे डीजल हुआ महंगा, 85 रुपये के पार पहुंचा भाव

मुंबई 106.31 94.27
भोपाल 108.65 93.9
धनबाद 99.80 94.60

आगरा 96.35 89.52
लखनऊ 96.57 89.76
पोर्ट ब्लेयर 84.1 79.74
देहरादून – 95.35 90.34
चेन्नई 102.63 94.24
बेंगलुरु 101.94 87.89

: बजट उम्मीद: पेट्रोलियम उत्पादों पर टैक्स की दरों में हो सकता है बड़ा फेरबदल, क्या सस्ते होंगे पेट्रोल-डीजल

कोलकाता 106.03 92.76
दिल्ली 96.72 89.62
अहमदाबाद 96.42 92. 17
चंडीगढ़ 96.2 84.26

फरीदाबाद 97.49 90.35
गंगटोक 102.50 89.70
गाजियाबाद 96.50 89.68

ऐसे चेक करें अपने शहर का रेट

आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

घने कोहरे में खंबे से टकराई अनियंत्रित बस, चालक की मौत, कंडक्टर सहित दो लोग घायल

0

विकासनगर। सोमवार सुबह डाकपत्थर से देहरादून जा रही बस हरबर्टपुर में घने कोहरे के चलते अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर खंबे से टकरा गई। इससे बस के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गये। इस दौरान बस चालक की गंभीर चोटें लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि बस के कंडक्टर सहित दो लोग घायल हो गये। बस में करीब सोलह लोग सवार थे, जो सुरक्षित हैं। घायलों को लेहमन अस्पताल में भर्ती कराया गया। चालक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।सोमवार तड़के निजी बस डाकपत्थर से सवारियों को लेकर देहरादून के लिए सुबह छह बजे निकली थी। करीब साढ़े छह बजे जब बस हरबर्टपुर पहुंची तब घना कोहरा छाया हुआ था। इससे सड़क साफ नजर नहीं आ रही थी। इस दौरान रोडवेज की बस भी देहरादून की ओर जा रही थी। चालक ने रोडवेज की बस को ओवरटेक किया और बस आगे निकल गयी। लेकिन घने कोहरे में बस चालक को डिवाइडर और खंभा नजर नहीं आया। इससे बस डिवाइडर पर चढ़कर खंबे से टकरा गई, जिससे बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये। इस हादसे में बस चालक अशोक कुमार शर्मा (56) पुत्र हंसराज शर्मा निवासी शिवपुरी डाकपत्थर के सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं। बस चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि बस कंडक्टर अनस पुत्र ताहिर निवासी ढाकी सहसपुर और रमेश कुमार पुत्र हरीश चंद्र निवासी चंदेली पुरोला उत्तरकाशी को गंभीर चोटें आयी। मौके पर जुटी भीड़ में शामिल लोगों और पुलिस ने दोनों घायलों को लेहमन अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों का उपचार किया जा रहा है। बस में सवार अन्य लोगों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला गया। चौकी प्रभारी मिथुन ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दी गई।  शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।