हरिद्वार 12 जनवरी (कुलभूषण) भाजयुमो के प्रदेश मंत्री व कार्यक्रम संयोजक दीपांशु विधार्थी के संयोजन में विवेकानंद जयंती के अवसर पर यंग इंडिया रन दौड़ का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया ।कार्यक्रम की शुरुवात भाजपा का झंडा दिखाकर नगर विधायक मदन कौशिक जिला अध्यक्ष संदीप गोयल विधायक आदेश चौहान ने संयुक्त रूप से की । दौड़ में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान लक्ष्य अरोड़ा और मोहित कुमार दूसरा स्थान अरुण कुमार व तृतीय स्थान जॉनी ने हासिल किया । युवाओं को संबोधित करते हुए नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा की आज का दिन हम युवा दिवस के रूप में मनाते आए है और समस्त युवा बधाई के पात्र है की इतनी भव्य दौड़ का आयोजन युवा मोर्चा द्वारा किया गया है स्वामी विवेकानंद के आदर्शाे पर चलकर युवाओं को समाज में अपनी पहचान बनानी है । भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा की हम सभी विवेकानंद को प्रेरणा मानकर अपनी सामाजिक जीवन शैली को बेहतर बना सकते है व आज का युवा उनको अपना रोल मॉडल मानकर अपने भविष्य को उज्जवल बना सकता है । विधायक आदेश चौहान ने कहा की आज का युवा विवेकानंद के आदर्शाे पर चलकर नशाखोरी से बच सकता है और आगामी भविष्य में समाज में नई ऊर्जा से कार्य कर सकता है।कार्यक्रम संयोजक भाजयुमो प्रदेश मंत्री दीपांशु विधार्थी ने कहा की युवा दिवस के रूप में भाजयुमो ने सम्पूर्ण प्रदेश में आज दौड़ का आयोजन कर समाज में युवाओं ने विवेकानंद को आदर्श मानने का संदेश दिया है युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सादेव समाज में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाते है । इस अवसर पर युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य रोहन सहगल जयपाल चौहान अन्नु कक्कड़ए विकास तिवारी लव शर्मा विक्रम भुल्लर ललित रावत शिखर पालीवाल सिद्धार्थ कौशिक पूजा
बडी संख्या में युवाओ ने भाग लिया।
भाजपा युवा मोर्चा ने किया यंग इंडिया रन दौड़ का आयोजन
स्वामी विवेकानन्द जी ने सिखाया था राष्ट्रवाद का सार: डाॅ. बत्रा
हरिद्वार (कुलभूषण) एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज में आज स्वामी विवेकानन्द जी के जन्म दिवस के अवसर पर काॅलेज में निर्मित शौर्य दीवार पर वीर सैनिकों को नमन करते हुए काॅलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डाॅ सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि अपने विचारो से दुनिया भर में भारत का नाम रोशन करने वाले स्वामी विवेकानन्द जी का आज जन्मदिन है। वह एक सच्चे राष्ट्रभक्त थे, उनकी राष्ट्रभक्ति व प्रेम की भावना किसी से छुपी नहीं है। डाॅ. बत्रा ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द जी ने अमेरिका के शिकागो में आयोजित हुए विश्व धर्म सम्मेलन में हिन्दू धर्म के महान विचारों को दृढ़ता से रखा था। उन्होंने कहा कि विवेकानन्द जी की सोच आज भी न सिर्फ हिन्दुस्तानी युवाओं अपितु दुनिया के अनेक देशों में प्रेरणास्त्रोत है। यही वजह है कि देश में 12 जनवरी को उनके जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी ने अपने साहसिक लेखन से हमें राष्ट्रवाद का सार सिखाया। इस अवसर पर डा बत्रा ने रासेयो के युवाओं का आह्वान किया कि आगामी 23 जनवरी को एक रक्तदान शिविर का आयोजन महाविद्यालय में आयोजित किया जाये
वनों के विनाश से इको सिस्टम असंतुलित हो रहा है वन क्षेत्रों के संरक्षण के लिए सरकार निरंतर प्रयत्न शील है
डाॅ बत्रा ने रासेयो के छात्रों को पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका का बड़ चढ़ कर निर्वहन करने का आह्वान किया
डाॅ बत्रा ने जोशीमठ आपदा के सन्दर्भ में छात्रों को बताया तथा रासेयो इकाई के माध्यम से मदद के लिए कार्यक्रम आयोजित करने को निर्देशित किया.
डाॅ. जे सी आर्य ने आज राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व थे जिसके कारण वे आज भी पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं।
डाॅ. विजय शर्मा कार्यक्रम अधिकारी रासेयो ने ‘स्वामी विवेकानन्द जी के विचारों की उत्तराखण्ड राज्य के परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिकता’ के मद्देनजर आज पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया उन्होंने स्वामी विवेकानन्द जी के आदर्शों का पालन करने का युवाओ का आह्वान किया।
इस अवसर पर डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, वैभव बत्रा, अंकित अग्रवाल, मोहन चन्द्र पाण्डेय, वेद प्रकाश चौहान, दिव्यांश शर्मा , योगेश रवि, होशियार सिंह चौहान, संजीत कुमार, आलोक शर्मा, विवेक उनियाल, श्रीमती हेमवती पोखरियाल रासेयो के छात्र रोहित, सागर कश्यप, सूरज, रीतिक, मनीष कुमार, शेखर, विपिन पवार, आशिफ, सत्यम जोशी, सारिक, धनंजय, अभय, दीपांशु, यश, आदित्य आदि उपस्थित रहें
स्वामी विवेकानन्द हमेशा गुरु और गरीब के प्रति समर्पित रहे – प्रेमचन्द अग्रवाल
हरिद्वार ( कुलभूषण) प्रदेष के वित्त षहरी विकास एवं आवास विधायी एवं संसदीय कार्य जनगणना एवं पुनर्गठन मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल डा0 रमेश पोखरियाल निशंक सांसद हरिद्वार स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज आचार्य महामण्डलेश्वर जूनापीठाधीश्वर ने बृहस्पतिवार को राम कृष्ण सेवा आश्रम अस्पताल के नये दन्त चिकित्सा विभाग अस्पताल के प्रयोगशाला में लगी नई जैव रसायन मशीन के उद्घाटन तथा स्वामी विवेकानन्द जयन्ती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से पूरा देश आज स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मना रहा है। उन्होंने कहा कि शहरी विकास के माध्यम से हम इस दिवस को स्वच्छता दिवस के रूप में जगह.जगह स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित करके भी मना रहे हैं।
स्वामी विवेकानन्द का जिक्र करते हुये उन्होने कहा कि स्वामी विवेकानन्द हमेशा गुरू और गरीब के प्रति समर्पित रहे। उन्होंने इस मौके पर शिकागो में स्वामी विवेकानन्द द्वारा दिये गये ओजस्वी भाषण का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द का मूल मंत्र था कि उठो जागो और आगे बढ़ो जिसे हमें भी आत्मसात करते हुये निरन्तर गतिशील रहना है। उन्होंने कार्यक्रम में स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर आधारित कविता.सांस.सांस में राष्ट्रहितण्ण् का भी उल्लेख किया तथा कहा कि उन्हीं की प्रेरणा से 1901 में स्वामी कल्याणानन्द द्वारा स्थापित इस अस्पताल में आज दन्त चिकित्सालय आदि की सेवायें भी जुड़ गयी हैं।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सांसद हरिद्वार डा0 रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती.राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राम कृष्ण सेवा आश्रम अस्पताल के दन्त चिकित्सा विभाग के उद्घाटन आदि मौके पर हम सभी यहां एकत्रित हुये हैं। स्वामी विवेकानन्द का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द कहते थे कि जो कायर हैं उनके लिये यह संसार नहीं है। यह वीरों की धरती है। उन्होंने कहा कि आज हमारा देश युवाओं का देश है। उन्होंने कहा कि हमारा देश विश्व गुरू रहा है तथा विश्व के अन्य देशों ने हमारे देश में आकर सीखा है तथा नालन्दा तक्षशिला विश्वविद्यालय इसके उदाहरण हैं। आज हमारा देश हर क्षेत्र.ज्ञान.विज्ञान चिकित्साए अनुसंधान आदि में निरन्तर प्रगति कर रहा है।
डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने नई शिक्षा नीति.2020 का उल्लेख करते हुये कहा कि इस नीति में सभी क्षेत्रों का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि इसमें कक्षा छह से ही वोकेशनल शिक्षा आर्टिफिशियल इंटलीजेंस आदि को शामिल किया गया है तथा बच्चे जिस किसी भी क्षेत्र में जाना चाहते हैं वे उस क्षेत्र का चयन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड सहित पूरा देश हर क्षेत्र में विकास कर रहा है।
समारोह को सम्बोधित करते हुये आचार्य महामण्डलेश्वर जूनापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज ने राष्ट्रीय युवा दिवस का जिक्र करते हुये कहा कि यूथ बने रहना मनुष्य की प्रकृति है जिसके आदर्श स्वामी विवेकानन्द हैं। उन्होंने कहा कि युवक वह हैए जो असम्भव को सम्भव दुर्गम को सुगम दुर्लभ को सुलभ बना दे तथा यही नहीं युवक के पास अन्तहीन अवसर हैं। उन्होंने महाभारत आदि से कई उदाहरण भी प्रस्तुत किये। उन्होंने सर्वाेदय ग्रामोदय तथा अन्त्योदय का जिक्र करते हुये कहा कि इनके मूल में स्वामी विवेकानन्द की प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द दरिद्र दीन दलित बेसहारा की सेवा करना ही ईश्वर सेवा मानते थे। उन्होंने इस मौके पर राम कृष्ण सेवा आश्रम अस्पताल को सीमा डेन्टल कालेज ऋषिकेश द्वारा दिये जा रहे सहयोग की भी सराहना की।
कार्यक्रम को राम कृष्ण सेवा आश्रम के सचिव स्वामी विश्वेशानन्द जी ने भी सम्बोधित किया।
स्वामी दयाधिपानन्द जी महाराज ने समारोह को सम्बोधित करते हुये स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला तथा सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर महामण्डलेश्वर स्वामी ईश्वरदास महाराज स्वामी मोहनानन्द महाराज चेयर मैन सीमा डेण्टर ऋषिकेश डा0 अमित गुप्ता प्राचार्य सीमा डेन्टल कालेज डा0 हिमाशु ऐरन एम्स ऋषिकेश से डा0 सत्यश्री डा0 सुशील शर्मा डा0 प्रतिभाए भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी लव शर्मा दिव्य प्रेम सेवा मिशन से संजय चतुर्वेदी आषुतोश षर्मा मनोज गौतम सहित बड़ी संख्या में डाक्टर समाजसेवी उपस्थित रहे ।
स्वामी विवेकानंद जयंती पर स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण एवं म्यूजिकल फव्वारे का हुआ लोकार्पण
(अतुल अग्रवाल)
हल्द्वानी, स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने 72.27 लाख की लागत से जेल रोड चौराहे पर स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति का अनावरण एवं म्यूजिकल फव्वारे का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा विवेकानन्द जयंती के उपलक्ष्य पर जेल रोड चौराहे का नाम स्वामी विवेकानंद चौराहा रखा गया |
केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री श्री भटट ने कहा कि विवेकानन्द जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा केन्द्र सरकार प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है। श्री भटट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की घोषणा पर कार्य शीघ्र ही किया जायेगा इससे हल्द्वानी शहर का सौन्दर्यीकरण को चारचांद लगेंगे।
इस अवसर पर मेयर डा. जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जेल रोड चौराहे को स्वामी विवेकानंद चौराहा बनाए जाने को लेकर घोषणा की गई थी, शहर के सौंदर्यीकरण को बढ़ाने के लिए चौराहों को चौड़ा करने के लिए सरकार के निर्देश पर नगर निगम लगातार कार्य कर रहा है। इसी दिशा में गुरूवार को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर शहरवासियों को इस सुंदर चौराहे की सौगात दी गई है, जिसमें म्यूजिकल फव्वारा, स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति और आई लव हल्द्वानी सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है।
कार्यक्रम में विधायक सरिता आर्या, साकेत अग्रवाल, डा. अनिल कपूर डब्बू, हेमन्त द्विवेदी, तरूण बंसल, चतुर सिंह बोरा, जितेन्द्र मेहता, पार्षद रवि जोशी, राजेन्द्र जीना, दिवाकर स्रोती,चन्दन बिष्ट, राहुल झिंगरन, शान्ति भटट, प्रतिभा जोशी, मोहन पाठक, नीरज बिष्ट के साथ ही नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्टेट ऋचा सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि अशोक चौधरी के साथ ही गणमान्य उपस्थित थे।
खास खबर : 15 एप्स के माध्यम से 300 करोड़ रुपये की ठगी, लोन पर अवैध वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
फर्जी लोन एप के माध्यम से धोखाधड़ी करने वालों के विरुद्ध साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन एवं एसटीएफ उत्तराखण्ड को बड़ी कामयाबी मिली | 15 एप्स के माध्यम से 300 करोड़ रुपये, लोगों को अधिक ब्याज / लोन पर देकर लोगों से अवैध वसूली के नाम पर मानसिक उत्पीड़न करने वाले गिरोह पर्दाफाश किया |
साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड द्वारा भारत के विभिन्न कोनो में लोन एप के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के सरगना को गुडगाँव से गिरफ्तार कर एक बहुत बड़े संगठित गिरोह को ध्वस्त किया |
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के निर्देशों के क्रम में प्रदेश के निवासियों को साइबर अपराधियों द्वारा जनता से ठगी करने वालो पर सख्ती से कार्यवाही कर पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार द्वारा राज्य के साईबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एसटीएफ एवं साइबर पुलिस स्टेशन को प्रभावी कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिये गये है।
वर्तमान में साइबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने हेतु अपराध के नये-नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे है, जिस क्रम में साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन व एसटीएफ उत्तराखण्ड द्वारा आम जनमानस को जागरुक एवं साईबर अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है।
साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन द्वारा विभिन्न प्रकार के साईबर अपराधों में पैनी नज़र रखी जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्पेशल टॉस्क फोर्स श्री आयुष अग्रवाल महोदय अपने कार्यकाल के पहले दिन से ही राष्ट्रीय स्तर के उन गिरोहों की पहचान करने पर जोर दिया है, जो संगठित साइबर अपराध में शामिल हैं, जहां फर्जी ऑनलाइन लोन ऐप प्राथमिकताओं में से एक | इसी क्रम में लूनिया मोहल्ला निकट कालिका मन्दिर देहरादून निवासी के साथ करीब 17 लाख रुपये की ऑनलाईन लोन एप के माध्यम से साईबर ठगी हुई, जिसका संज्ञान साईबर क्राईम पुलिस द्वारा लिया गया जिसमें प्रथम दृष्टया जांच में पाया कि भारत सरकार के NCRP पोर्टल पर भी फर्जी लोन एप के माध्यम से धोखाधड़ी का शिकार हुए पीड़ितों की विभिन्न शिकायतें प्राप्त हुई ।
इन शिकायतों की जाँच साईबर थाने की उ0नि0 रोशनी रावत द्वारा की गयी तथा जाँच के उपरान्त उ0नि0 द्वारा ही समस्त ऐसी शिकायतों को सम्मिलित कर 29 दिसम्बर 2022 को साईबर थाने पर दिनांक 29-12-2022 को FIR no-29/22 धारा 109,120बी,384, 385, 419, 420, 469, 500, 501, 504भादवि व धारा 43ए, 66, 66(सी), 66(डी) आईटी एक्ट में अभियोग स्वंय पंजीकृत कराया। उक्त अभियोग की विवेचना के लिए विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें टीम द्वारा अनुमानित 75-80 फर्जी लोन एप को बन्द कराने हेतु कार्यवाही प्रचलन में लायी जा चुकी है साथ ही फर्जी लोन के नाम पर SMS का प्रयोग कर लगभग 70 SMS HEADER को चिन्हित कर इनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए सम्पूर्ण भारत वर्ष में बन्द करवाने का प्रयास प्रारम्भ किया गया |
अभियोग में 01 अभियुक्त अंकुर ढींगरा पुत्र अनिल ढींगरा निवासी एन-2/79 मोहन गार्डन उत्तम नगर नई दिल्ली हाल डी- 205 मोहन गार्डन नई दिल्ली को उसके गुडगाँव स्थित कार्यालय से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से घटना में प्रयुक्त लैपटॉप, मोबाईल फोन, हार्ड डिस्क व विभिन्न बैको के एटीएम के साथ-साथ अभियुक्त के डीएल/आरसी/आधार कार्ड/पेन कार्ड/मेट्रो कार्ड को भी बरामद किया गया। विवेचना प्रगतिशील है। 10 दिनों की अवधि में स्पेशल टास्क फोर्स की विशेष टीम ने इस तरह के धोखाधड़ी ऑनलाइन लोन ऐप मामलों से जुड़ी तकनीकी चुनौतियों के बावजूद पहले व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। टीम द्वारा इसमे पुलिस कस्टडी रिमाण्ड लिये जाने का प्रयास किया जा रहा है ।
आरोपी ऑनलाइन लोन देने वाली संदिग्ध शेल कंपनी (Hector Lendkaro Private Limited ) का संचालन करने वाले भारतीय मास्टरमाइंड में से एक है। पकड़ी गयी कम्पनी Hector Lendkaro Private Limited की 15 एप RupeeGo, Rupee Here, LoanU, QuickRupee, Punch Money, Grand Loan, DreamLoan, CashMO, Rupee MO, CreditLoan, Lendkar, RockOn, HopeLoan, Lend Now, Cashfull एप जो देश भर में प्रकाश में आये 300 करोड़ रुपये लोगों को अधिक ब्याज / लोन पर देकर लोगों से अवैध वसूली के नाम पर मानसिक उत्पीड़न कर रही है । प्रारंभिक जांच में पाया गया कि उत्तराखण्ड राज्य में 247 फर्जी लोन एप संचालित है ।
इस अभियोग में 05 चीनी नागरिकों के नाम सामने आयेः-
1. Kuang Yongguang उर्फ Bolt
2. Miao Zhang उर्फ Cicero
3. Wanzue Li उर्फ Force
4. He Zhebo उर्फ Leo
5. Difan Wang उर्फ Scott wang
अपराध का तरीकाः-
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त पूर्व में कई बार चाइना गया है एव इसने चीनी भाषा चाइना मे रहकर ही पढ़ी है, Hector Lendkaro फर्जी कम्पनी वर्ष 2019-20 मे बनायी गयी थी। इस तरह के फर्जी ऑनलाइन लोन ऐप चीन, हांगकांग से बनाए और संचालित किए जाते हैं। उक्त गिरोह के द्वारा ऑनलाईन लोन एप का प्रचार प्रसार चीनी व भारतीय मूल के नागरिकों द्वारा कमीशन देकर कराया जाता है। इनके द्वारा कमीशन के लिए भारत के नागरिकों के माध्यम से कॉल सेन्टर खोलकर फोन करके धमकाया जाता है, व अनाधिकृत रुप से पीडितों के Contact List ,Photo gallery का Access लेकर उनकी अश्लील फोटो बनाकर परिजनों/दोस्तों को भेजा जाता है जिससे उनका मानसिक शोषण करते हुए अवैध धन की वसूली की जाती है।
साथ ही लोगों से बहुत ज्यादा ब्याज दर वसूला जाता है और ऐसी फर्जी कंपनियां हैं जो इस तरह का लोन देने में मदद करती हैं। ये सभी कंपनियां अनधिकृत हैं। अतिरिक्त धन को पुनः परिचालित किया जाता है और अन्य उधारकर्ताओं को अत्यधिक दरों पर दिया जाता है। और पैसे का बड़ा हिस्सा हवाला चैनलों के माध्यम से चलाया जाता है।
पूर्व मे इस प्रकार के लोन एप प्ले स्टोर पर मौजूद रहते थे किन्तु गूगल द्वारा प्रतिबंध लगाये जाने के उपरान्त साइबर अपराधियो द्वारा आम जनता को अपनी बातो मे फसाकर वाट्सअप/एसएमएस एवं अन्य माध्यमो से लोन एप का लिंक भेजकर डाउनलोड कराया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- अंकुर ढींगरा पुत्र अनिल ढींगरा निवासी एन-2/79 मोहन गार्डन उत्तम नगर नई दिल्ली हाल डी- 205 मोहन गार्डन नई दिल्ली
बरामदगी-
1- एक लैपटॉप 01
2- मोबाईल फोन
3- हार्ड डिस्क
4- विभिन्न बैको के एटीएम-05
5- अभियुक्त का डीएल/आरसी/आधार कार्ड/पेन कार्ड/मेट्रो कार्ड
पुलिस टीम-
1- पुलिस उपाधीक्षक श्री अंकुश मिश्रा
2- निरीक्षक विकास भारद्वाज
3- उ0नि0 कुलदीप टम्टा
4- अ0उ0नि0 सुरेश कुमार
5- का0 शादाब अली
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्पेशल टॉस्क फोर्स महोदय उत्तराखण्ड द्वारा अपनी टीम को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि न केवल अपराधियों की पहचान करना है, गिरफ्तार करना है बल्कि इस तरह के धोखाधड़ी एसएमएस को भी रोकना है, जिनके ऊपर प्रभावी काम किया जा रहा है जिससे पूरे भारत में नागरिक लाभान्वित होंगे।
एक अपील आपके लिये :
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्पेशल टॉस्क फोर्स द्वारा जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के ऑनलाईन फर्जी लोन/ लुभावने अवसरो/फर्जी साइट/धनराशि दोगुना करने वाले अंनजान अवसरो के प्रलोभन में न आयें । किसी भी आँनलाईन ट्रेडिग साइट व लॉटरी एवं ईनाम जीतने के लालच में आकर धनराशि देने तथा अपनी व्यक्तिगत जानकारी व महत्वपूर्ण डाटा शेयर करने से बचना चाहिये।
किसी भी प्रकार का ऑनलाईन ट्रेडिग लेने से पूर्व उक्त साइट की पूर्ण जानकारी व स्थानीय बैंक, सम्बन्धित कम्पनी आदि से भलींभांति इसकी जांच पड़ताल अवश्य करा लें । कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें । कोई भी वित्तीय साइबर धोखाधड़ी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर हेल्पलाईन 1930 या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें।
हडको के सहयोग से रुद्रप्रयाग में निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण
रुद्रप्रयाग में आज रूद्रमहोत्सव का शुभारंभ के साथ हडको के सहयोग से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण माननीय सांसद गढ़वाल श्री तीरथ सिंह रावत द्वारा किया गया श्रीमती आशा नौटियाल एवम पालिका अध्यक्षा श्रीमती गीता झिंकवान की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया ।इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख संजय भार्गव ने अवगत कराया कि हडको द्वारा 2013 केदारनाथ देवापदा में उत्तराखंड में 8 स्थानों पर आदर्श बस्ती एवम आदर्श ग्रामो के निर्माण में हडको – के एफ डबल्यू अनुदान स्वीकृत किया था ।
इसी योजना के अंतर्गत गुलाबराय मैदान में सामुदायिक भवन को निर्मित किया गया था ।इसके साथ ही पांच दिवसीय मेले का शुभारंभ भी किया गया ।
समाज के वेहतर निर्माण में पत्रकारिता जगत की अहम भूमिका है- सौरभ बहुगुणा
उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के जिला सम्मेलन में राज्य गठन से पूर्व पत्रकारिता कर रहे पत्रकारों को स्थाई मान्यता, चिकित्सा सुविधा सहित पत्रकार हितों की रक्षा की मॉग उठी।
रुद्रप्रयाग-उत्तराखंड पत्रकार यूनियन जनपद इकाई के एक दिवसीय अधिवेशन मे पत्रकार हितों का मुद्दा छाया रहा साथ ही उतकृष्ट कार्य करने वाले जनपद के अधिकारियों को देवभूमि रत्न सम्मान समारोह से भी नवाजा गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सूबे के पशुपालन, दुग्ध विकास, सेवायोजन व जिले के प्रभारी मंत्री शौरव वहुगुणा ने कहा कि वेहतर समाज निर्माण में पत्रकारिता की अहम भूमिका रही है, उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के समाधान में पत्रकारों का अमूल्य योगदान सदैव रहा है।
उत्तराखंड पत्रकार यूनियन का एक दिवसीय जिला सम्मेलन आज स्थानीय अलकनंदा बैंडिंग प्वाइंट में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश के पशुपालन, दुग्ध विकास, मत्स्य पालन, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, सेवायोजन मंत्री व जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया इस अवसर पर मा. जनपद प्रभारी मंत्री द्वारा जिलाधिकारी मयूर दीक्षित सहित जिला स्तरीय अधिकारियों व अन्य क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले स्थानीय लोगों को देवभूमि रत्न सम्मान से भी सम्मानित किया गया।
जिले के प्रभारी मंत्री ने उपस्थित पत्रकार बंधुओं सहित जनपद वासियों को नूतन वर्ष की शुभकामनाएं देते हुये कार्यक्रम के सफल संचालन पर सभी पत्रकार बंधुओं को बधाई दी उन्होंने पत्रकार बंधुओं द्वारा जन सरोकारों से जुड़ी समस्याओं को लगातार प्रकाशित करने पर धन्यवाद दिया। केदारनाथ धाम की ऐतिहासिक यात्रा के सफल संचालन को लेकर प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सराहना करते हुए कहा कि जिलाधिकारी ने ऐसे समय में जनपद का नेतृत्व किया जब वो यहां की परिस्थितियों से अधिक वाकिफ नहीं थे इसके बावजूद उन्होंने कुशल प्रबंधन का परिचय देते हुए ऐतिहासिक यात्रा का सफल संपादन किया। स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए जिलाधिकारी द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी उन्होंने प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि उन्हें जनपद का प्रभारी मंत्री बनाया गया है इसके साथ ही उन्हें कैबिनेट में पशुपालन, सेवायोजन जैसे महत्वपूर्ण दायित्व मिले हैं ऐसे में जनपद व राज्य के विकास में उनके स्तर से निरंतर हरसंभव कोशिश की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि विकास के लिए हर क्षेत्र के लोगों का योगदान आवश्यक है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाला दशक उत्तराखंड का दशक होगा।
इस अवसर पर उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी ने जनपद प्रभारी मंत्री को पत्रकारों की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि राज्य गठन व जन सरोकारों से जुड़े व अन्य आंदोलनों में पत्रकारों की बड़ी भूमिका रही है। इसके अलावा पत्रकारिता के क्षेत्र में पूर्व से ही बड़ी चुनौतियां रही हैं। उन्होंने राज्य गठन के पूर्व से पत्रकारिता कर रहे पत्रकारों को स्थायी मान्यता देने के साथ ही उन्हें चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु स्वास्थ्य कैशलैस कार्ड देने की मांग की। वहीं उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री हरीश जोशी ने भी पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं को लेकर मा. मंत्री को अवगत कराया। कार्यक्रम को रुद्रप्रययाग विधायक श्री भरत सिंह चौधरी ने भी संबोधित किया।
इससे पूर्व जनपद प्रभारी मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर रुद्रप्रयाग मांगल समिति की महिलाओं द्वारा दैणा होंयां खोली का गणेश मांगल गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। वरिष्ठ पत्रकार विनय बहुगुणा ने मुख्य अतिथि जनपद प्रभारी मंत्री के सम्मान में अभिनंदन पत्र पढ़ा। इसके अलावा अन्य पत्रकार बंधुओं द्वारा प्रभारी मंत्री को अंग वस्त्र, श्री केदारनाथ मंदिर का स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान पत्रकार बंधुओं ने अपनी समस्याओं को लेकर मा. मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार सुनीत चौधरी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री महावीर सिंह पंवार, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, अगस्त्यमुनि नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल, कनिष्ठ प्रमुख शशि नेगी, वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाड़ी, कैलाश खंडूडी, हरीश गुसांई, भूपेंद्र भंडारी, प्रदीप सेमवाल, दिलबर सिंह बिष्ट, कुलदीप राणा, राजेश भट्ट, पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर अपर्णा ढौंडियाल, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. राजीव सिंह पाल, वरिष्ठ फिजिशियन डाॅ. संजय तिवारी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चौधरी सहित अन्य अधिकारी व स्थानीय लोग मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री धामी और राज्यपाल ने वर्चुअल माध्यम से किया उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के सप्तम दीक्षांत समारोह का शुभारंभ
हल्द्वानी, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का सप्तम दीक्षांत समारोह का शुभारंभ कुलाधिपति/राज्यपाल ले0 जनरल गुरमीत सिंह व सीएम उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने संयुक्त रूप से वर्चुअल माध्यम से किया। दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत और केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट मौजूद रहे।
इस वर्ष का कुलाधिपति स्वर्ण पदक वनस्पति विज्ञान की अनिता जोशी को दिया गया। 27 मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक दिए गए। इसके साथ ही मैती आंदोलन के जनक पद्म कल्याण सिंह रावत, जौनसार कला संस्कृति के लिए नंद लाल भारती और लोक गायन के लिए पद्म बसंती देवी को डी लिट् मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। साथ ही विश्विद्यालय के 01 छात्र को पी एच डी, 716 को स्नातकोत्तर व 10932 छात्रों को स्नातक की उपाधि प्रदान की गयी। इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट एवं उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने संयुक्त रूप से विश्विद्यालय में लगभग 25 करोड़ की लागत से बने 5 भवनों का लोकार्पण भी किया।
दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में वर्चुअल प्रतिभाग करते हुए कुलाधिपति ने उपाधि धारक शिक्षार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा जीवन में खुशहाली लेकर आती है। शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रतिभा, संकल्प और परिश्रम का बड़ा योगदान होता है। दूरस्थ शिक्षा में तो संकल्प और परिश्रम का और भी अधिक महत्व होता है।
राज्यपाल ने उपस्थित शिक्षार्थियों से कहा कि आप सभी को अमृतकाल के इन 25 वर्षों में विकसित भारत का नेतृत्व करना है। यह अमृतकाल प्रत्येक भारतीय के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि तकनीकी के बल पर लोगों की तरक्की के रास्ते खोजे जाएं। उन्होंने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के नारे को साकार करने में आप सभी का सामूहिक संकल्प भी जरूरी है।
राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड में शोध एवं अनुसंधान की अपार संभावनाएं हैं। इसके लिए आप सभी शोध के प्रति उत्साही बनें एवं नवीन खोज करते रहें। रोजगार की समस्या, पलायन की समस्या को यहां उपलब्ध अपार संसाधनों के जरिए अवसर और उपलब्धियों में बदला जाए। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि ग्रामीण इलाकों में रोजगार के नए अवसर हेतु अपना सहयोग करें। राज्यपाल ने छात्रों से कहा कि स्थानीय लोगों की क्षमताओं को ध्यान में रखकर कार्य योजना और प्रोजैक्ट विकसित किए जाएं जिससे उनको लाभ मिले।
राज्यपाल ने कहा कि हमारे सम्मुख कई चुनौतियां हैं जिसका समाधान भी हमें खोजना है। आप सभी युवा शक्ति के बल पर हम विकसित भारत एंव विश्वगुरू भारत की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय पाठ्यक्रमों को रोजगार की संभावनाओं पर केन्द्रित कर तैयार करें। उत्तराखण्ड प्रदेश को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक मॉडल राज्य के रूप में आगे लाना है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षार्थियों से कहा की दीक्षांत समारोह का अर्थ औपचारिक दीक्षा का अंत है किंतु शिक्षा जीवन पर्यंत चलती है। आज विश्वविद्यालय में ज्ञान की अविरल गंगा में वर्चुअल माध्यम से जुड़कर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। उत्तराखंड मुक्त विश्विद्यालय का पिछला वर्ष अनेक उपलब्धियों से परिपूर्ण रहा है। नैक मूल्यांकन में विश्वविद्यालय को प्रथम प्रयास में ही $$ ग्रेड प्राप्त हुआ है जो विश्वविद्यालय की उत्तरोत्तर अभिवृद्धि में गति प्रदान करने का कार्य करेगा। उन्होंने शिक्षार्थियों से सशक्त उत्तराखंड राज्य हेतु अपनी सहभागिता का आह्वान किया |
सांसद अजय भट्ट में सभी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि जल्द ही उत्तराखंड राज्य देश का पहला राज्य होगा जहां एक परीक्षा, चुनाव, दीक्षांत , शैक्षिक कैलेंडर व गणवेष होगा। कार्यक्रम का संचालन कुलसचिव प्रो0 रश्मि पन्त ने किया।
इस अवसर पर विश्विद्यालय के कुलसचिव प्रो ओम प्रकाश, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, मेयर डॉ जोगिंदर पाल सिंह रौतेला, विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट, प्रोफेसर डॉ भानू प्रकाश जोशी, प्राचार्य डॉ अरुण जोशी, डिप्टी रजिस्ट्रार विमल कुमार,डॉ राकेश रयाल, बृजेश बनकोटी, महामंत्री राजेन्द्र बिष्ट, सुरेश भट्ट, अजय राजौर, दिनेश आर्य, प्रकाश हरबोला आदि मौजूद रहे |
मुख्यमंत्री ने किया ग्रामीण उत्तराखण्ड उद्यमिता समिट 2023 “गुल्लक“ में प्रतिभाग
देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड उद्यमिता समिट के आयोजन को राज्य में ग्रामीण क्षेत्रों के उद्यमियों के लिए लाभदायक बताते हुए कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों के व्यवसायियों को विभिन्न क्षेत्रों में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सकेगी। ग्रामीण उद्यमियों हेतु आयोजित “गुल्लक“ नामक यह कार्यक्रम, देशभर में अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है जिसमें निवेशक ग्रामीण उद्यमियों के साथ सीधे संवाद कर उनके उद्यमों में निवेश कर सकेंगे |
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता विकास को गति प्रदान करने के लिए हमारी सरकार द्वारा विगत वर्ष “रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर्स“ की स्थापना जनपद अल्मोड़ा के हवालबाग में और जनपद पौड़ी के कोटद्वार में की गई। वर्तमान में इन “रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर्स“ के माध्यम से ग्रामीण उद्यमियों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इनक्यूबेटर्स के अच्छे परिणामों को देखते हुए इस योजना को हब एवं स्पॉक मॉडल के अंर्तगत राज्य के अन्य 11 जनपदों में क्रियाशील किए जाने हेतु “रूरल बिजनेस इन्क्यूबेटर“ के स्पॉक स्थापित किए जाएंगे। इन इनक्यूबेटर्स के माध्यम से हमारे उद्यमियों को नए अवसर प्राप्त हो सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर्मशील नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति कर रहा है, उद्योग जगत भी इससे अछूता नहीं है। हमारी यह पहल प्रधानमंत्री के वोकल फॉर लोकल की अवधारणा को मजबूती प्रदान करेगा तथा इससे विकास के नये रास्ते तय होंगे तथा आत्मनिर्भर भारत की दिशा में भी यह निर्णायक पहल होगी। उन्होंने कहा कि पिछली बार जब वे हवाल बाग में निवेशकों से मिले थे उस समय की निवेश की यह धनराशि आज 07 करोड़ से 20 करोड़ हो गयी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता के क्षेत्र में कार्य करने वालों का जज्बा उन्होंने देखा है उनका आत्म विश्वास अन्य युवाओं के लिये भी प्रेरणा का कार्य करेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में देश का मान व सम्मान बढ़ा है। इसका प्रतिफल है कि जी 20 देशों की अध्यक्षता भारत को मिली है। इसकी दो महत्वपूर्ण बैठकें उत्तराखण्ड में भी होनी हैं यह हमारे लिये भी सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल मार्ग दर्शन में देश ने कोरोना महामारी का सफलता से सामना ही नहीं किया इसकी तीन वैक्सीन तैयार कर देश के नागरिकों को निःशुल्क उपलब्ध करायी तथा कई देशों को भी वैक्सीन उपलब्ध करायी, यही नहीं कोरोना काल से अब तक देश के 80 करोड़ लोगों को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। देश में 40 प्रतिशत डिजिटल ट्रांजेक्शन लोकल फॉल ग्लोबल की दिशा में देश के बढ़ते कदम हैं |
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबका यह प्रयास होना चाहिए कि जो जिस क्षेत्र में कार्य कर रहा है उसे बेहतर ढंग से करे तथा अपने अनुभवों को साझा करें। समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे यह हमारा दायित्व होना चाहिए। ग्रामीण उद्यमिता के विकास से हमारे युवा स्वरोजगार से जुड़ेंगे तथा नौकरी पाने के बजाय नौकरी देने वाले बनेंगे। ग्रामीण उद्यमियों के उत्पादों के विपणन की बेहतर व्यवस्था पर हमारा ध्यान है। आज देश में आयात को निर्यात में बदलने की प्रक्रिया की शुरुआत हो रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में पलायन की समस्या से निजात पाने के लिए विशेष रूप से कार्य कर रही है। राज्य के नागरिकों को अपने स्थान पर रहकर ही स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु सरकार द्वारा राज्य के सुदूर क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की केंद्र पोषित, राज्य पोषित और वाह्य सहायतित स्वरोजगार परक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले व्यवसाय में महिलाओं की सहभागिता अधिक रहती है, इसको ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार स्वरोजगार के क्षेत्र में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए विशेष रूप से प्रयास कर रही है। हमने 1.25 लाख बहनों को लखपति दीदी बनाने की योजना बनाई है, उन्हें भी उद्यमिता से जोड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से भारत सरकार के निर्देशन में आगामी एक माह तक “मिशन अंत्योदय सर्वे“ मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जाना सुनिश्चित हुआ है। इस सर्वे में सामुदायिक काडर की महिलाओं द्वारा आर्थिक विकास, गांवों की आधारभूत संरचना, सेवाओं और सामाजिक न्याय से संबंधित विषयों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह सर्वे गुणवत्तापूर्ण रूप से संपन्न होने के साथ राज्य के सर्वांगीण विकास में इस सर्वे का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार राज्य के चहुंमुखी विकास हेतु प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के अपने “विकल्प रहित संकल्प“ को ध्यान में रखकर निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने उत्तराखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों से आए सभी युवा उद्यमियों का आह्वान किया कि राज्य सरकार के संकल्प को पूर्ण करने में वे भी सहयोगी बनें।
इस अवसर पर ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा एक अभिनव पहल करते हुये राज्य में रूरल बिजनेस इन्क्यूबेटर्स योजना प्रारम्भ की गयी, जिसमें दो इन्क्यूबेटर्स कमशः जनपद अल्मोड़ा व पौड़ी में स्थापित किये गये। इन इन्क्यूबेटरों के माध्यम से ग्रामीण उद्यमियों को उनके नये उद्यम स्थापना तथा स्थापित उद्यमों के विस्तारीकरण हेतु विभिन्न प्रकार के तकनीकी सहायता, मेन्टरशिप सहयोग, विधिक सहयोग, विपणन सहयोग आदि प्रदान किया जा रहा है। जहाँ पर दक्ष मानव संसाधन ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु भावी ग्रामीण उद्यमियों को तैयार करने में मदद कर रहा है। गत एक वर्ष में लगभग 500 से अधिक इन्क्यूबेटीज़ द्वारा इन्क्यूबेटर्स के माध्यम से लाभ प्राप्त कर अपने उद्यमों की स्थापना अथवा उद्यम विस्तार में सहायता प्राप्त की गयी है।
उन्होंने कहा कि “गुल्लक कार्यक्रम“ राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता को विकसित करने के लिये सरकार की एक अनूठी पहल है। ग्रामीण उद्यमियों हेतु अयोजित किये जाने वाला यह कार्यक्रम, देशभर में पहला प्रयास है, जहाँ ग्रामीण उद्यमी अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से अपने आइडिया/ बिज़नेस निवेशकों के सम्मुख प्रस्तुत कर रहे हैं। इस मंच से उद्यमियों को अपने व्यवसाय का विस्तार करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि ग्राम्य विकास विभाग द्वारा मिशन अन्त्योदय सर्वे का शुभारम्भ भी किया जा रहा है, भारत सरकार के निर्देशानुसार एक माह के अन्दर उक्त सर्वे कार्य पूर्ण किया जायेगा जिसमें गाँवों में उपलब्ध आधारभूत संरचना, सेवाओं, आर्थिक विकास एवं सामाजिक न्याय से सम्बन्धित विषयों पर सूचना का एकत्रीकरण किया जायेगा।
इस अवसर पर पूर्व सांसद तरुण विजय, सचिव बी.वी.आर.सी पुरूषोत्तम, आयुक्त ग्राम्य विकास आनन्द स्वरूप, अपर सचिव ग्राम्य विकास नितिका खंडेलवाल सहित अन्य अधिकारी उद्यमी तथा निवेशक उपस्थित थे।
गढ़वाल से कुमाऊं को जोड़ने वाली बस सेवा पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
देहरादून, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में कोटद्वार से रामनगर के बीच संचालित बस सेवा पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। इसके साथ ही राज्य सरकार से अगली तारीख तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में न केवल अपनी नाराजगी व्यक्त की, बल्कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र (बाघ प्रजनन क्षेत्र) में बस सेवा की अनुमति देने के लिए राज्य सरकार के कदम पर भी सवाल उठाया है।
इस मामले में अधिवक्ता गौरव कुमार बंसल ने बस सेवा पर रोक लगाने के लिए याचिका दाखिल की थी। जिसमें उन्होंने तर्क दिया था कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व कोर एरिया में उत्तर भारत में बाघों की सबसे बड़ी तादाद है। इसे बाघ आबादी का शीर्ष प्राथमिक क्षेत्र माना गया है।
सरकार का यह कदम वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 38 (ओ) और धारा 38 (वी) जैसे विभिन्न प्रावधानों के खिलाफ ही नहीं है, बल्कि शीर्ष अदालत की ओर से जारी किए गए आदेशों के खिलाफ भी है। इस मामले में सरकार और वन विभाग ने न तो राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड से किसी तरह की मंजूरी ली और न ही उनकी सलाह के लिए एनटीसीए से संपर्क किया।
वर्ष 2018 में हाईकोर्ट ने लगाई थी रोक
गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड की एक बस कोटद्वार से रामनगर के बीच एक दिन में दो चलती है। गढ़वाल को कुमाऊं से जोड़ने वाली इस बस सेवा का संचालन 70 के दशक से हो रहा है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कोर जोन से गुजरते हुए स्थानीय लोग न सिर्फ प्रकृति का आनंद लेते हुए इस रूट से गुजरते हैं, बल्कि उन्हें 100 किमी कम दूरी तय करनी पड़ती है। वर्ष 2018 में हाईकोर्ट ने इस बस सेवा पर रोक लगा दी थी। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर स्टे लगा दिया लेकिन, अब पुन: सुप्रीम कोर्ट ने ही बस सेवा पर रोक लगा दी है।
अभी इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की कॉपी नहीं मिल पाई है। इसलिए कुछ भी कहना उचित नहीं होगा। फैसले की कॉपी मिलने के बाद अध्ययन करने के बाद जवाब दाखिल किया जाएगा।
जोशीमठ आपदा से प्रभावित परिवारों को 1.50 लाख रु. की धनराशि अंतरिम सहायता के रूप में दी जा रही : सचिव मुख्यमंत्री
देहरादून, जोशीमठ आपदा को लेकर सचिव मुख्यमंत्री आर. मीनाक्षी सुंदरम ने प्रेस वार्ता कर बताया कि प्रभावित परिवारों को तात्कालिक तौर पर 1.50 लाख रु. की धनराशि अंतरिम सहायता के रूप में दी जा रही है। जिसमें से 50 हजार रु. घर शिफ्ट करने तथा 1 लाख रु. आपदा राहत मद से एडवांस दिया गया है। उन्होंने बताया कि जोशीमठ में अभी तक भू-धंसाव के कारण दो होटल जिनसे आस-पास के भवनों के लिए भी खतरा उत्पन्न हुआ है, उनको डिस्मेंटल करने का आदेश दिया गया है।
इसके अलावा अभी किसी का भी भवन नहीं तोड़ा जा रहा है। भू-धंसाव से प्रभावित भवनों का सर्वे किया जा रहा है। सचिव ने यह भी बताया कि जो लोग किराए के घर पर जाना चाहते हैं, उनको सरकार द्वारा 6 माह तक ₹4000/माह किराया दिया जा रहा है।
भू-धंसाव के कारण 723 भवनों को चिन्हित किया गया है और सुरक्षा के दृष्टिगत आज तक 131 परिवारों के 462 लोगों को अस्थाई राहत शिविरों में विस्थापित किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्थानीय लोगों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। भू-धंसाव से जो भी प्रभावित हुए हैं, उन्हें बाज़ार दर पर मुआवजा दिया जाएगा।
जोशीमठ में पीड़ितों की सहायता के लिए पतंजलि योगपीठ आया आगे
हरिद्वार, जोशीमठ में लोगों की सहायता के लिए पतंजलि योगपीठ ने हाथ आगे बढ़ाया है। दिव्य योग मंदिर कनखल से बाबा रामदेव के नेतृत्व में 2000 कंबल और दो ट्रक खाद्य सामग्री जोशीमठ के लिए रवाना की गई है। आचार्य बालकृष्ण आज जोशीमठ पहुंचकर लोगों को यह खाद्य सामग्री और दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं के साथ ही खाद्य सामग्री भी वितरित करेंगे। दिव्य योग मंदिर कनखल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बाबा रामदेव ने बताया कि जोशीमठ के लोगों की मदद के लिए पतंजलि योगपीठ उनके साथ हर समय खड़ा है। लोगों की सहायता के लिए 2000 कंबल और उनके प्रति दिन जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं के साथ ही खाद्य सामग्री भी पतंजलि की ओर से भेजी जा रही है।
आचार्य बालकृष्ण जोशीमठ पहुंचकर लोगों को खाद्य सामग्री वितरित करेंगे। बाबा रामदेव ने बताया कि सरकार और समाज लेकर ही आपदा के समय लोगों की मदद करते हैं। लेकिन ऐसा भी नहीं कि हम सरकार के भरोसे ही लाचार लोगों को छोड़ दें। जोशीमठ में लोगों की मदद के लिए आश्रम, अखाड़े, व्यावसायियों के साथ ही सभी लोगों को मदद के लिए आगे आना चाहिए।
बाबा रामदेव ने बताया कि जोशीमठ आदि गुरु शंकराचार्य की तपस्थली है। ऐसे सरकार को जोशीमठ के लोगों को बचाने के लिए बड़ी योजना बनाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि जोशीमठ के लोगों और वहां की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार नजर बनाए हुए हैं।
क्या ये FD में पैसा लगाने का सही समय? या करना चाहिए 1 महीने का इंतजार- जानें एक्सपर्ट की राय
भारतीय अर्थव्यवस्था में बढ़ती ब्याज दरों ने पिछले एक साल में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को आकर्षक बना दिया है। ज्यादातर लोग खासकर सीनियर सिटीजन FD में पैसा निवेश कर रहे हैं।
इसका बड़ा कारण है कि FD पर पहले से ज्यादा रिटर्न मिल रहा है। अब अगर एक्सपर्ट की माने तो ब्याज दरों में बढ़ोतरी का दौर अब खत्म होता दिखा रहा है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या अब एफडी में निवेश करने का अच्छा समय है? या एक महीना और इंतजार करना चाहिए?
बैंकों ने मई से लेकर अभी तक बढ़ाया ब्याज मई 2022 से भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में 225 आधार अंकों (bps) यानी 2.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है। RBI के रेपो रेट बढ़ाने के बाद ज्यादातर सभी बैंकों ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बैंकों ने एफडी और लोन दोनों की ब्याज दरें बढ़ाई हैं। एफडी पर ब्याज डिपॉजिटर्स की उम्मीदों से ज्यादा बढ़ा है।
बैंक बाजार के डेटा के मुताबिक मई से लेकर अब तक कई बैकों ने एफडी पर ब्याज 130 से 195 बेसिस प्वाइंट यानी 1.30 फीसदी से 1.95 फीसदी तक बढ़ाया है। ये ब्याज एक साल से 3 साल तक एफडी पर निवेशकों को मिल रहा है। ये बैंक FD पर इतना दे रहे हैं ब्याज
ये बैंक FD पर इतना दे रहे हैं ब्याजक्या आगे भी FD पर बढ़ेगा ब्याज अभी तक निवेशकों को ज्यादा ब्याज का फायदा मिला है लेकिन अब अगर एक्सपर्ट की माने तो ब्याज दरों में बढ़ोतरी का स्कोप कम है। कॉरपोरेट ट्रेनर (डेब्ट) जॉयदीप सेन ने कहा कि आगे आरबीआई सिर्फ एक बार और रेपो रेट में बढ़ोतरी कर सकता है।
तब बैंक एफडी के ब्याज में बढ़ोतरी कर सकते हैं। सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज बीते हफ्ते बढ़ाया है। एक साल की एफडी पर दरें 110 आधार अंकों से बढ़कर 6.60 प्रतिशत हो गईं हैं। पांच साल के राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) की दरों में 20 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर 8 प्रतिशत कर दिया गया।
PPF और सुकन्या समृद्धि योजना की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह मौजूदा ब्याज दरों पर अपने पैसे को लॉक करने का एक अच्छा समय है। निवेशकों को क्या करना चाहिए? एक्सपर्ट के मुताबिक लंबी अवधि में एफडी में निवेश करने का यह अच्छा समय है, लेकिन बहुत ज्यादा एफडी में निवेश न करें। अपने शॉर्ट-टर्म इमरजेंसी फंड को अपने बैंक FD में रखें और कॉरपोरेट एफडी में कुछ पैसा लगाएं। ज्यादा रिटर्न के लिए क्रेडिट रिस्क न लें और अपनी क्षमता के मुताबिक ही जोखिम उठाएं।
हरित हाइड्रोजन के उत्पादन की ओर टीएचडीसीआईएल ने बढ़ाया कदम
ऋषिकेश. भारत सरकार के ’’राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन ’’ के अन्तर्गत अग्रणी भागीदारी दर्ज कराते हुए टीएचडीसी ने अपने ऋषिकेश स्थित परिसर में 50ज्ञह प्रतिदिन हरित हाइड्रोजन उत्पादन एवम भंडारण तथा भंडारित हरित हाइड्रोजन द्वारा ऊर्जा उत्पादन/विद्युत उत्पादन की परियोजना की शुरूआत कर दी है ।
टीएचडीसी द्वारा परियोजना स्थापित करने के लिए खुली निविदा प्रक्रिया के तहत कार्यदायी संस्था का चयन भी किया जा चुका है । इस हेतु कार्यदायी संस्था को ’’लेटर ऑफ अवार्ड ’’(एलओए) दिनांक 05.01.2023 को जारी किया गया । परियोजना से नौ महीने के समय अन्तराल में हरित हाइड्रोजन का उत्पादन चालू हो जायेगा । परियोजना की लागत 10 करोड रूपये है । हरित हाइड्रोजन उत्पादन हेतु इनपुट पावर परिसर में पहले से स्थापित 1 मेगावाट क्षमता के रूफटॉप सोलर पावर प्लांट से ली जायेगी । परियोजना द्वारा उत्पादित हरित हाइड्रोजन का उपयोग टीएचडीसी परिसर को प्रकाशित करने में किया जायेगा ।
उल्लेखनीय है कि यह परियोजना अपनी तरह में देश की सबसे बड़ी और सर्वप्रथम परियोजनाओं में से एक है ।
हरित हाइड्रोजन भविष्य के लिए एक संभाव्य स्वच्छ ईधन है जिसका उपयोग रिफाइनरी उद्योग, फर्टिलाइजर उद्योग, ऊर्जा /विद्युत उत्पादन ,परिवहन वाहनों इत्यादि में ईधन के रूप में होता है ।
इस तरह के प्रोजेक्ट देश में हरित हाइड्रोजन के विकास व उपयोग को बढावा देने का मार्ग प्रशस्त करेंगें तथा वर्ष 2070 तक नेट जीरो कार्बन जैसे महत्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल करने में मील का पत्थर साबित होगें । टीएचडीसी इस परियोजना से प्राप्त हुए अनुभव का उपयोग देश में ’’हरित हाइड्रोजन इकोनॉमी ’’के विकास हेतु करेगा ।
टीएचडीसीआईएल भारत की अग्रणी विद्युत उत्पादन कंपनियों में से एक है । टिहरी बांध एव एचपीपी (1000 मेगावाट ) ,कोटेश्वर एचईपी (400 मेगावाट ) गुजरात के पाटन में 50 मेगावाट एवं द्वारका में 63 मेगावाट की पवन विद्युत परियोजनाओं , उतर प्रदेश के झांसी में 24 मेगावाट की ढुकवां लद्यु जल विद्युत परियोजना एंव कासरगॉड केरल में 50 मेगावाट की सौर परियोजना के साथ टीएचडीसीआईएल की कुल संस्थापित क्षमता 1587 मेगावाट हो गई है ।