Monday, May 5, 2025
Home Blog Page 673

दून में “एप्पल” के नाम पर खुलेआम धोखाधड़ी, लाखों रुपये के नकली एसेसरीज हुई बरामद

0

देहरादून, एप्पल कंपनी की ऑडिट टीम के साथ पुलिस ने दून स्थित चकराता रोड़ में चार मोबाइल दुकानों से एप्पल कंपनी के लाखों रुपये के नकली एसेसरीज की बरामद की, एप्पल कम्पनी के ट्रेडमार्क एवं कापी राइट का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों की पैकिंग आर्थोराइज कम्पनी ग्रिफिन आईपी सर्विस प्रा०लि० के ऑडिटर संदीप तंवर निवासी 35 सुमेर नगर, वार्ड न0 12, मानसरोवर जयपुर, राजस्थान, द्वारा कोतवाली नगर आकर तहरीर/सूचना दी गई कि चकराता रोड देहरादून में कुछ दुकानदारों द्वारा एप्पल कंपनी के डुप्लीकेट मोबाइल एसेसरीज लोगों को गुमराह कर ओरिजिनल बताकर बेच रहे हैं, जिस सूचना में एप्पल कंपनी के ऑडिट टीम व कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चकराता रोड स्थिति चार मोबाइल की दुकानों
साई मोबाइल (दुकान स्वामी- आकाश चन्द्रा पुत्र ओमप्रकाश चन्द्रा नि0 84 मिलाप नगर रुढ़की हरिद्वार), गढ़वाल मोबाइल पता 13/10 चकराता रोड, देहरादून, (दुकान स्वामी – इंतजार हुसैन पुत्र मुक्तियाज नि0 शिवपुरी अधोईवाला रायपुर दे0दून), सतगुरु मोबाइल पता 61/57 नारी शिल्प मार्ग चकराता रोड, (दुकान स्वामी – शुभम नागपाल पुत्र संजय नागपाल नि0 102 आर्यनगर दे0दून), गुरु कृपा मोबाइल 34 चकराता रोड, देहरादून, (दुकान स्वामी – हरजीत पुत्र अमरीक सिंह नि0 40 अंसारी मार्ग, कोत0 नगर)
पर छापा मारा तो साईं मोबाइल की चैकिंग के दौरान नकली एप्पल कम्पनी के नकली एप्पल मोबाइल कवर 77, नकली एप्पल मोबाइल यूएसबी केबल 09, नकली एप्पल मोबाइल चार्जर 02 बरामद हुए, जिसमें से 01 एप्पल मोबाइल कवर परीक्षण हेतु निकालकर शेष मोबाइल कवर, यूएसवी केवल एंव चार्जर को मौके पर सील किया गया।
इसके बाद गढ़वाल मोबाइल पता 13/10 चकराता रोड देहरादून से एप्पल कम्पनी के कुल नकली 170 एप्पल मोबाइल कवर, जिसमें से एक एप्पल मोबाइल कवर परीक्षण हेतु निकाल कर शेष कवरों को मौके पर सील किया गया.
तीसरी दुकान सतगुरु मोबाइल पता 61/57 नारी शिल्प मार्ग चकराता रोड देहरादून से नकली एप्पल मोबाइल कवर 190, नकली एफ्पल मोबाइल बैटरी 08, जिसमे से एक मोबाइल कवर व एक मोबाइल की बैटरी बतौर परीक्षण हेतु निकालकर शेष को सील किया |
गुरु कृपा मोबाइल 34 चकराता रोड देहरादून से नकली एप्पल मोबाइल कवर 127, नकली एफ्पल यूएसवी केबल 13 व नकली एफ्पल मोबाइल चार्जर 07 मिले, जिसमें से एक नकली मोबाइल कवर एप्पल, एक नकली यूएसवी केबल, एक नकली एप्पल मोबाइल चार्जर बतौर परीक्षण हेतु निकाल कर शेष को मौके पर सील किया गया, अभियुक्तगणों को उनके जुर्म धारा 51/63 कापीराईट एक्ट से अवगत कराया गया।

 

शक्तिमान ट्रक यूनियन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर अमन ठाकुर की 152 वोटो से धमाकेदार जीत

Champawat News:अमन बने शक्तिमान ट्रक खनन यूनियन के अध्यक्ष - Khanan Union  In Tanakpur - Champawat News

टनकपुर(चंपावत)- रविवार को गाँधी मैदान के पालिका सभागार में माँ पूर्णागिरि शक्तिमान ट्रक यूनियन के अध्यक्ष पद पर चुनाव संपन्न हुए, जिसमे अमन ठाकुर ने अपने प्रतिद्वंदी मनोज गुप्ता को 152 मतों से शिकस्त दी l अमन को 239 और मनोज गुप्ता को 87 वोट मिले।

चुनाव अधिकारी मनोज कुमार ने बताया यूनियन में 642 वाहन पंजीकृत हैं l आज हुए चुनाव में 326 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमे से 239 वोट अमन ठाकुर और 87 वोट मनोज गुप्ता को मिले। 152 वोटो से धमाकेदार जीत हासिल कर अमन ठाकुर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए।
वहीं नव निर्वाचित अध्यक्ष अमन ठाकुर ने कहा उनकी जीत के बाद हर वाहन स्वामी अध्यक्ष हैं, और उनके अधिकारों के लिए सदैव तत्पर रहना उनकी प्राथमिकताओं में शुमार होगा।वही हम आपको बता दे की शक्तिमान यूनियन के पांच पदों में से चार निर्विरोध पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके है। रविवार को केवल अध्यक्ष पद पर चुनाव संपन्न कराया गया जिसने अध्यक्ष पद पर अमन ठाकुर ने भारी मतों से विजय प्राप्त की, अमन ठाकुर के अध्यक्ष पद पर विजय होने के बाद उनके समर्थकों ने जहां जमकर जश्न मनाया वहीं अबीर गुलाल उड़ा व मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया। अमन ठाकुर के विजय होने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता गोविंद सावंत, जीप यूनियन अध्यक्ष मदन कुमार “मन्नू भाई” दीपक विट्ठल, सहित स्थानीय राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ता व शक्तिमान ट्रक स्वामियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।

 

‘कला सारथी’ पुरस्कार से नवाजे गए डॉ. नंद लाल भारती को उत्तरांचल प्रेस क्लब ने किया सम्मानित

कला सारथी' पुरस्कार से नवाजे गए डॉ. नंद लाल भारती को उत्तरांचल प्रेस क्लब  ने किया सम्मानित | Voice of Uttarakhand

देहरादून, जौनसार बावर के प्रसिद्ध लोक कलाकार डॉ. नंद लाल भारती को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का ‘कला सारथी’ पुरस्कार से सम्मानित होने पर उन्हें आज उत्तरांचल प्रेस क्लब में जौनसार बावर महासभा और प्रेस क्लब ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। यह पुरस्कार डॉ. भारती को 26 जनवरी को बैंगलोर (कर्नाटक) में 180 देशों के प्रतिनिधियों औऱ करीब ढाई लाख लोगों की मौजूदगी ने दिया गया।
इस अवसर पर प्रेस क्लब सभागार में ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम के तहत लोक सांस्कृतिक विषयों के साथ-साथ पत्रकारों ने बंधुआ मजदूरी जैसी समस्या पर सवाल खड़े किए। डॉ नंद लाल भारती ने कहा कि मौजूदा समय में जौनसार बावर जनजाति क्षेत्र में किसी भी प्रकार की बंधुआ मजदूरी नहीं है। इस कार्यक्रम में बैठे जौनसार बावर महासभा के अध्यक्ष मुन्ना राणा ने कहा कि वर्षों पूर्व इस समस्या का समाधान किया गया है। यदि ऐसी समस्या जौनसार बावर क्षेत्र में पुनर्जीवित होती है तो जौनसार बावर महासभा इसका निराकरण स्थानीय स्तर पर कर देगी। सवाल-जवाब के दौरान नंद लाल भारती से जाना गया कि लोक संस्कृति को लेकर इतने वर्षों से आपके कार्यक्रम जारी है। इसलिए वे भविष्य में क्या रणनीति होगी, उनका जवाब था कि वे गांव घर और व्यक्ति से यही अपेक्षा करेंगे कि लोग अपनी दुधमुंही भाषा का प्रयोग करें और लगातार करें। इसको जिंदा रखने के लिए पारंपरिक गीत और नृत्य प्रमुख आधार है। इसलिए वे पिछले 37 वर्षों से जौनसारी जनजातीय क्षेत्र के गीत और नृत्य को प्रस्तुत कर रहे है और करते रहेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि कुछ ही माह बाद जौनसार बावर क्षेत्र की लोक भाषा का व्याकरण और शब्दावली सार्वजनिक होने वाली है जिस पर उनके क्षेत्र के दो आईपीएस आफिसर कार्य कर रहे है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में प्रेस क्लब वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दरवान सिंह, कार्यकारिणी सदस्य बीएस तोपवाल, मंगेश कुमार, भगवती कुकरेती, विनोद पुंडीर के साथ ही भारतीय दलित साहित्य अकादमी, उत्तराखंड के अध्यक्ष जयपाल सिंह, जौनसार बावर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम पंचोली, आनंद चौहान, डॉ. पूजा गौड, अनिल वर्मा, लोक कलाकार भगत सिंह राही, जौनसारी गायक भारू निराला, जौनसारी गायिका कृपा रांगटा आदि मौजूद थे।

हाईकोर्ट ने समलैंगिक विवाहों को मान्यता देने की मांग वाली याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट में किया स्थानांतरित

0

नई दिल्ली, दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को विशेष विवाह अधिनियम, हिंदू विवाह अधिनियम और विदेशी विवाह के तहत अपने विवाह को मान्यता देने की मांग करने वाले कई समलैंगिक जोड़ों की आठ याचिकाओं को सर्वोच्च न्यायालय में स्थानांतरित कर दिया। 6 जनवरी को, शीर्ष अदालत ने विभिन्न उच्च न्यायालयों के समक्ष लंबित समलैंगिक विवाहों को कानूनी मान्यता प्रदान करने के संबंध में सभी याचिकाओं को क्लब और अपने पास स्थानांतरित कर लिया था। इसने कहा था, चूंकि याचिकाओं के कई बैच दिल्ली, केरल और गुजरात उच्च न्यायालयों के समक्ष लंबित हैं, इनमें एक ही प्रश्न शामिल है, हमारा विचार है कि उन्हें इस न्यायालय द्वारा स्थानांतरित और तय किया जाना चाहिए। हम निर्देश देते हैं कि सभी रिट याचिकाएं इस कोर्ट को स्थानांतरित हो जाएंगी।

प्रधान न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की खंडपीठ ने सोमवार को अपने आदेश में कहा, इस अदालत की राय है कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के आलोक में सभी मामले उच्चतम न्यायालय में स्थानांतरित किए जाते हैं। कार्यालय रिकॉर्ड को तुरंत स्थानांतरित करने का निर्देश दिया जाता है। याचिकाएं अब 13 मार्च को सुनवाई के लिए शीर्ष अदालत के समक्ष सूचीबद्ध हैं। मामले में याचिकाकतार्ओं की ओर से अधिवक्ता अरुंधति काटजू पेश हुईं।

अभिजीत अय्यर मित्रा ने हिंदू विवाह अधिनियम के तहत एलजबीटीक्यूआईए जोड़ों के बीच विवाह के पंजीकरण का अनुरोध करते हुए उच्च न्यायालय से स्थानांतरित की गई याचिकाओं में से एक याचिका प्रस्तुत की। उन्होंने दावा किया है कि अधिनियम ऐसे शब्दों का उपयोग करता है जो लिंग-तटस्थ हैं और समान-लिंग विवाहों को प्रतिबंधित नहीं करते हैं।

ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (ओसीआई) कार्डधारक जॉयदीप सेनगुप्ता और उनके साथी रसेल ब्लेन स्टीफंस द्वारा दायर एक अलग याचिका में अदालत से की प्रार्थना की गई है कि भारतीय नागरिक या ओसीआई कार्डधारक के विदेशी मूल के पति या पत्नी ओसीआई के रूप में पंजीकरण के लिए आवेदन करने के हकदार हैं।

पिछले साल 25 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक जोड़ों द्वारा विशेष विवाह अधिनियम के तहत समलैंगिक विवाह को मान्यता देने की मांग वाली दो याचिकाओं पर केंद्र और अटॉर्नी जनरल को नोटिस जारी किया था। समलैंगिक जोड़े पार्थ फिरोज मेहरोत्रा और उदय राज द्वारा दायर एक अन्य याचिका में कहा गया है कि समलैंगिक विवाह को मान्यता न देना अनुच्छेद 14 और संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत जीवन के अधिकार का उल्लंघन है।

क्रेडिट कार्ड से रेंट भरने पर अब लगेगा एक्सट्रा चार्ज, इस बैंक ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका

0

नई दिल्ली, देश में बहुत सारे लोग क्रेडिट कार्ड से मकान का रेंट भी भरते हैं। पेटीएम, क्रेड, नो ब्रोकर, पेजैप, रेड जिराफ जैसे कई प्लेटफॉर्म्स ने क्रेडिट कार्ड से रेंट भरना फायदे का सौदा भी बना दिया है। हालांकि अब ऐसा करना महंगा पडऩे वाला है। दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड धारकों को बड़ा झटका लगा है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट पेमेंट्स पर 1 फीसदी फीस वसूलेगा। यह नियम 1 फरवरी, 2023 से प्रभावी होगा।

अभी तक बैंक ऑफ बड़ौदा इस तरह के ट्रांजैक्शन पर कोई शुल्क वसूला नहीं करता था। इस कारण कई किराएदार पेटीएम, क्रेड, नो ब्रोकर, पेजैप, रेड जिराफ, मोबिच्कि, फोनपे जैसे प्लेटफॉर्म्स पर रेसिपिएंट के ऑप्शन में मकान मालिक का बैंक अकाउंट डिटेल या क्कढ्ढ एड्रेस डाल देते थे और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर देते थे। हालांकि ये थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म्स क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट पेमेंट करने पर कन्वीनियंस फीस लेते हैं।

इससे पहले आईसीआईसीआई बैंक ने भी अपने क्रेडिट कार्ड होल्डर्स से रेंट का एक फीसदी प्रोसेसिंग फीस चार्ज करने का ऐलान किया था। प्रोसिसिंग फीस 20 अक्टूबर, 2022 से लागू हो चुकी हैं। वहीं, एसबीआई का क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके किए गए रेंट पेमेंट्स पर एक्सट्रा चार्ज लग रहा है। कंपनी एसबीआई कार्ड के जरिए किए गए रेंट पेमेंट्स पर 99 रुपये और जीएसटी चार्ज कर रही है।

बड़कोट के राना गांव में तीन आवासीय मकानों में लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ खाक

0

उत्तरकाशी, उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के बड़कोट में मध्य रात्रि को तहसील के राना गांव में तीन आवासीय मकानों में आग लग गई। सूचना पर रात को ही पुलिस व फायस सर्विस की टीम घटना स्थल पर पहुंची। जिसने ग्रामीणों के साथ कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक मकानों में रखा सारा खाद्यान्न व घरेलू सामान जलकर राख हो चुका था। गनीमत यह रही कि अग्निकांड में कोई जन व पशुहानि नहीं हुई है।

विकास खंड नौगांव का राना गांव यमुनोत्री धाम से लगी गीठ पट्टी में स्थित हैं। यहां सोमवार रात करीब डेढ़ बजे गांव के बीचोंबीच अचानक आवासीय मकानों में आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने तीन मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान गांव के लोगों ने आग बुझाने के प्रयास के साथ घटना की सूचना पुलिस व फायर सर्विस को दी।
जिस पर रात को ही फायर सर्विस की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई थी। जिसने गांव वालों के साथ कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया और आग को अन्य मकानों में फैलने से रोक लिया गया। हालांकि तब तक इन तीनों आवासीय मकानों में रखा खाद्यान्न व घरेलू सामान जलकर राख हो चुका था।

अग्निकांड में गांव के राजेंद्र सिंह, सोवेंदर सिंह व भरत सिंह का मकान जल कर राख हो गया है। जबकि एक अन्य मकान भी आंशिक रुप से प्रभावित हुआ है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि शॉर्ट सर्किट को भी आग लगने का कारण बताया जा रहा है। गांव के मुकेश पंवार ने तहसील प्रशासन से क्षति का आंकलन कर प्रभावितों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

महाराज ने दिये “नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना” आवेदन की तिथि बढ़ाने के निर्देश

0

देहरादून, प्रदेश के पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के सचिव हरिश्चंद्र सेमवाल को “नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना” आवेदन की तिथि को 01 माह की अवधी तक बढ़ाने के निर्देश दिए। प्रदेश के प्रदेश के पंचायती राज, पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने मंगलवार को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के सचिव हरिश्चंद्र सेमवाल को “नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना” के आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 को अतिरिक्त 01 माह की अवधी तक बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

ज्ञात हो कि फंक्शनल मर्जर को लेकर ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के हड़ताल पर जाने के कारण “नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना” के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के कई आवश्यक दस्तावेज जो पंचायत विभाग के माध्यम से बनाए जाते हैं उनके न बनने से वह आवेदन नहीं कर पा रहे थे। अब चूंकि पंचायत मंत्री महाराज के दखल के बाद ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है इसलिए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने “नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना” के आवेदन की अंतिम तिथि जो कि 31 जनवरी 2023 थी उसे एक माह अतिरिक्त बढाये जाने को कहा है।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास सचिव हरिश्चंद्र सेमवाल को आवेदन की तिथि 1 माह और बढ़ाने के निर्देश देते हुए उन्होंने पंचायत कर्मियों से कहा कि हड़ताल से हुए नुकसान की भरपाई जरूरी है इसलिए वह मुस्तैदी के साथ काम करें।

महाराज ने कहा कि पंचायतों में काम की गति को बढ़ाया जाए ताकि सतत विकास लक्ष्यों को समय पर हासिल किया जा सके। महाराज ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी के फंक्शनल मर्जर के शासनादेश को स्थगित किए जाने पर उनका आभार व्यक्त किया।

चमोली जिले के मलारी में हुआ हिमस्‍खलन, अलर्ट मोड़ पर आपदा प्रबंधन विभाग

0

चमोली, उत्‍तराखंड के उच्‍च हिमालयी इलाकों में रविवार को बर्फबारी का सिलसिला जारी है। वहीं इस बीच चमोली जिले के मलारी में हिमस्‍खलन की घटना सामने आई है।

आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट मोड में है और हिमस्‍खलन की घटना की जानकारी जुटाने में लग गया है। वहीं हिमस्‍खलन से नुकसान की कोई सूचना नहीं है। जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह हिमस्‍खलन जोशीमठ ब्लाक के भारत-चीन सीमा स्थित मलारी गांव के पास कुंती नाले में आया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

खेलते-खेलते बिना मुंडेर के कुएं में गिरे भाई-बहन,दोनों की मौत

0

पन्ना  (आरएनएस)। जिले के पवई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कृष्णगढ़ में हृदय विदारक घटना सामने आई है। जहा कुएं में डूबने से मासूम भाई-बहन की मौत हो गई। दोनों बच्चे खेलते-खेलते कुएं के पास पहुंच गए थे। रविवार शाम को हुए हादसे के बाद मां बे-सुध हो गई। सोमवार को बच्चों का पोस्टमार्टम किया गया।
पन्ना जिले के पवई थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णगढ़ के गांधी चौक मोहल्ला निवासी रमाकांत सोनी के पुत्र दिव्यराज उर्फ प्रिंस (4) एवं पुत्री राधिका (ढाई) रविवार की शाम घर के आस-पास खेल रहे थे। काफी देर बाद बच्चे नहीं दिखे तो परिजनों ने दोनों की तलाश की। घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर अन्नी चौकीदार के कुएं में प्रिंस का शव मिला।
कृष्णगढ़ क्षेत्र के जनपद सदस्य कमलेश कुमार तिवारी ने बताया कि गांव के लोगों के द्वारा प्रिंस को कुएं से बाहर निकाला। राधिका भी कुएं में मिली। परिजन दोनों को कुएं से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई ले गए। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पवई पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है। रात का समय हो जाने के कारण पीएम नहीं हो सका है। रमाकांत सोनी की पारिवारिक स्तिथ काफी नाजुक है।
बच्चों के पिता रमाकांत सोनी के पास थोड़ी खेती है। वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। शादी के बाद उनके एक बेटी और बेटा ही थे।
हादसे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व स्थानीय सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने दु:ख जताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा- पन्ना जिले के कृष्णगढ़ में कुएं में डूबने से मासूम भाई–बहनों का असामयिक निधन अत्यंत हृदय विदारक है। शोकमय परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।

इस राज्य सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, 4% DA बढ़ाने का आदेश जारी, जानिए कितनी बढ़ेगी सैलरी

0

मध्य प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. बता दें कि प्रदेश सरकार ने चुनावी साल में सरकारी कर्मचारियों को तोहफा दिया है. सरकार द्वारा 4% महंगाई भत्ता बढ़ाने के लिए आदेश जारी किए हैं. इसका लाभ प्रदेश के 7.50 लाख कर्मचारियों मिलेगा. इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से एक हफ्ते पहले घोषणा की थी. जनवरी 2023 से लागू होगा नियम
मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के 7.50 लाख कर्मचारियों को 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) देने का आदेश वित्त विभाग की ओेर से जारी कर दिया है. इससे महंगाई भत्ता 34 से बढ़कर 38 प्रतिशत हो जाएगा. यह नियम जनवरी 2023 से लागू होगा. इसका लाभ राज्य के 7.50 लाख सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा.

जानिए किसे मिलेगा फायदा
बता दें कि मध्य प्रदेश में नियमित शासकीय कर्मचारी 06 लाख 40 हजार हैं और 1 लाख 10 हजार कर्मचारी दैनिक वेतन भोगी हैं. ऐसे में प्रदेश के साढ़े सात लाख कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा. डीए के बढ़ोत्तरी को लेकर जारी आदेश के अनुसार 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ते के दर में वृद्धि 01 जनवरी 2023 से लागू होगा. मंहगाई भत्ते के 50 पैसे अथवा उससे अधिक पैसे को अगले उच्चतर रूप से पूर्णांकित किया जाएगा. जबिक 50 पैसे से कम की राशि को छोड़ दिया जाएगा. जारी आदेश के अनुसार मंहगाई भत्ते का कोई भी भाग वेतन के रूप में नहीं माना जाएगा.

कितनी बढ़ेगी सैलरी
गौरतलब है कि अब तक मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को 34 फीसदी महंगाई भत्ते का लाभ मिल रहा था. जो अब 4 फीसदी बढ़ोत्तरी के साथ 38 फीसदी हो गया है. बता दें की DA बढ़ने से न्यूनतम 15,500 रुपए वेतन पाने वालों को 625 रुपए और अधिकतम 2 लाख 15000 रुपए वेतन पाने वाले कर्मचारियों को 9000 रुपए प्रति महीने का लाभ मिलेगा. इसमें राज्य सरकार के सभी श्रेणी के कर्मचारी शामिल हैं.

बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण के लिए लगाया शिविर

0

देहरादून, विद्युत वितरण खण्ड (केन्द्रीय) के अन्तर्गत उपखण्ड बिन्दाल के किशन नगर चौक स्थित आत्माराम धर्मशाला में विद्युत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 16 विद्युत उपभोक्ता अपनी समस्या के समाधान हेतु आये तथा 14 उपभोक्ताओं की समस्या का मौके पर ही समाधान किया गया। शिविर का निरीक्षण मा0 विधायक श्रीमती सविता कपूर जी द्वारा किया गया तथा मा0 पार्षद श्रीमती कोमल बोरा एवं श्री संजय सिंधल द्वारा अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत सडे गले विद्युत पोलो को बदलने हेतु उपखण्ड अधिकारी बिन्दाल को ज्ञापन प्रेषित किया गया। तत्क्रम में मा0 विधायक जी द्वारा पार्षदों की समस्याओं के समाधान हेतु निर्देशित किया गया। जिसमें अधिशासी अभियन्ता ई0 गौरव सकलानी द्वारा भी उपखण्ड अधिकारी बिन्दाल को समस्या के समाधान हेतु दिशा निर्देश दिये गये। शिविर में अधिशासी अभियन्ता ई0 गौरव सकलानी, उपखण्ड अधिकारी ई0 भूपेन्द्र तोपवाल, ं, सहायक अभियन्ता (मीटर) ई0 गीता पाठक, अवर अभियन्ता रधुवीर सिह अवर अवर अभियन्ता (मी0) दीपा कश्यप, खण्डीय लिपिक मोहित जाशी, सुनील चमोली, यतीश वशिष्ठ आदि स्टॉफ मौजूद रहे।

लखनऊ में बदमाशों ने घर में घुसकर मां-बेटे पर फेंका तेजाब, आरोपियों की तसवीरें सीसीटीवी में कैद

0

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में बदमाशों द्वारा एक मां-बेटे पर तेजाब हमला करने का मामला सामने आया है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। अधिकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब साढ़े 10 बजे गोमतीनगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने घर में घुसकर विकास वर्मा (16) और उसकी मां अनीता वर्मा (40) के ऊपर तेजाब फेंक दिया।

सहायक पुलिस आयुक्त वीरेंद्र विक्रम ने बताया कि मामले में अज्ञात युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि मां-बेटे को पहले राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां से बाद में उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों के अनुसार, हाथ में तेजाब की बोतल ले जाते बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।