Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 671

“राष्ट्रीय नेत्र ज्योति अभियान” का शुभारम्भ कार्यक्रम का आयोजन

0

 अपर सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तराखण्ड शासन की अध्यक्षता में किया गया

हमारे देश में अन्धता का प्रसार 0.36% है। जिसमें से 66% व्यक्ति मोतियाबिन्द के ग्रसित है। राष्ट्रीय अन्धता नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत मोतियाबिन्द बैकलाग मुक्त किये जाने हेतु अगले तीन वर्षों में कुल 12 लाख 15 हजार के लक्ष्य को प्राप्त किया जाना है। इस उद्देश्य से दिनांक 30 जनवरी, 2023 को राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम (एन०पी०सी०बी०) के अन्तर्गत राज्य को Cataract Blindness Backlog Free (CBBF) किये जाने हेतु “राष्ट्रीय नेत्र ज्योति अभियान का शुभारम्भ कार्यक्रम का आयोजन अपर सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तराखण्ड शासन की अध्यक्षता में किया गया जिसमें जनपद स्तर से नेत्र शल्यक दृष्टिनितिज्ञ एवं एन्०जी०ओ० के प्रतिनिधियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। अभियान के अन्तर्गत राज्य के समस्त जनपद एवं विकासखण्डों में स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन किया जायेगा एवं जिला चिकित्सालय / उप जिला चिकित्सालय में मोतियाबिन्द के आपरेशन किये जायेंगे वित्तीय वर्ष 2022-23 में मोतियाबिन्द आपरेशन का लक्ष्य 59800 रखा गया है। डा० सरोज नैथानी, निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तराखण्ड के द्वारा कार्यक्रम में लक्ष्यों को शतप्रतिशत पूर्ण करने पर जोर दिया गया एवं ब्लॉक स्तर पर लक्ष्यों की पूर्ति हेतु दृष्टिमिति के द्वारा स्क्रीनिंग करने हेतु निर्देश दिये गये नेत्र सर्जन एवं दृष्टिनितिज्ञों के द्वारा जनपद स्तर पर बेहतर उपचार प्रदान किये जाने हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। राज्य को Cataract Blindness Backlog Free (CBBF) किये जाने हेतु नेत्र शिविरों का आयोजन किये जाने हेतु निर्देश दिये गये।

ओएलएक्स से कार खरीदने के नाम पर असिस्टेंट प्रोफेसर को लगाया साढ़े छह लाख रुपए का चूना

0

देहरादून, आॕनलाइन खरीददारी के नाम पर फ्राॕड का एक मामला दून से आया है जिसमें डीआईटी कॉलेज के एक असिस्टेंट प्रोफेसर को ओएलएक्स पर कार खरीदने के नाम पर एक शातिर बदमाश ने साढ़े छह लाख रुपए का चूना लगा दिया। खुद को फौज का हवलदार बताने वाले शातिर ने उनसे बिना कार दिए ही अपने खाते में सारा पैसा डलवा लिया।
डोईवाला क्षेत्र के निवासी सोहेल कुमार पोसवाल डीआईटी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने ओ एल एक्स पर अल्टो कार का एक विज्ञापन देखा जो किसी हवलदार गोपी किशन शिखर के नाम से था।
पुलिस के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर सोहेल ने उससे संपर्क किया तो उसने खुद को फौज का हवलदार बताते हुए ऑल्टो कार बेचने के नाम पर पहले उनसे अपने खाते में ₹5000 मंगाए उसके बाद जीएसटी के नाम पर ₹28000 की रकम डलवाई।
पुलिस ने बताया कि इसके बाद आरोपी हवलदार ने उनसे कहा कि अब 24 घंटे हो चुके हैं इसलिए कुछ अन्य टैक्स मिलाकर 60 60 हजार रुपए कर उनसे साढ़े छह लाख रुपए अपने खाते में डलवा लिए। उसके बाद उसने अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया।
इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खास बात यह है जबकि पुलिस समय-समय पर लोगों को ऑनलाइन होने वाले फ्राड के बारे में सचेत करती रहती है बावजूद इसके फिर भी कई चंगुल में फंस जाते हैं।

पुलिसकर्मियों को मिला प्रमोशन, आदेश हुआ पारित

0

देहरादून, उत्तराखण्ड पुलिस विभागान्तर्गत चयन वर्ष 2022 2023 के अन्तर्गत निरीक्षक नागरिक पुलिस के रिक्त पदों के सापेक्ष उत्तराखण्ड पुलिस उप निरीक्षक एवं निरीक्षक (नागरिक पुलिस / अभिसूचना) सेवा नियमावली 2018 उत्तराखण्ड पुलिस उप निरीक्षक एवं निरीक्षक ( नागरिक पुलिस / अभिसूचना) (संशोधन) सेवा नियमावली 2019 एवं उत्तराखण्ड पुलिस उप निरीक्षक एवं निरीक्षक (नागरिक पुलिस / अभिसूचना) (संशोधन) सेवा नियमावली 2021 एवं 2022 में निहित प्राविधानों के अनुसार उप निरीक्षक नागरिक पुलिस से निरीक्षक नागरिक पुलिस के पद पर पदोन्नति प्रक्रिया के परिप्रेक्ष्य में मुख्यालय के समसंख्यक कार्यालय ज्ञाप दिनांक: 27-01-2023 द्वारा गठित विभागीय चयन समिति द्वारा की गई संस्तुति दिनांक: 28-01-2023 के आधार पर निम्नलिखित उप निरीक्षक नागरिक पुलिस को पदोन्नति आदेश की तिथि से निरीक्षक नागरिक पुलिस के पद पर पदोन्नति प्रदान किये जाने विषयक आदेश पारित किये जाते हैं

 

उत्तराखंड पुलिस विभाग में विभागीय चयन समिति द्वारा संस्तुति के आधार पर 11 दरोगाओं को इंस्पेक्टर (नागरिक पुलिस)प्रमोशन का तोहफ़ा मिला हैं.. पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा पारित आदेशनुसार पदोन्नति पाने वाले सभी 11 सब-इंस्पेक्टरों को अलग-अलग जनपद में इंस्पेक्टर रैंक के रूप में नई नियुक्ति भी दी गई है.

सब-इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर (नागरिक पुलिस) बने प्रमोशन सूची सहित नई नियुक्ति..

1-उप निरीक्षक -लता जोशी. (नागरिक पुलिस) नई

नियुक्ति जनपद नैनीताल .

2- उपनिरीक्षक – प्रताप सिंह पुत्र सुक्खन सिंह(नागरिक पुलिस). नियुक्ति जनपद पौड़ी.

3- उप निरीक्षक – प्रताप सिंह (पुत्र डोल सिंह नेगी) (नागरिक पुलिस) नियुक्ति जनपद -उधम सिंह नगर

4- उप निरीक्षक -देवेंद्र सिंह रावत, नागरिक पुलिस नियुक्ति जनपद -चमोली.

5- उप निरीक्षक रणवीर सिंह, नागरिक पुलिस, नियुक्ति जनपद- देहरादून.

6- उप निरीक्षक-हरीश प्रसाद, नागरिक पुलिस, नई नियुक्ति जनपद नैनीताल

7- उप निरीक्षक -राम सिंह गुसाईं, नागरिक पुलिस ,नई नियुक्ति विधान सभा /सचिवालय सुरक्षा.

8- उप निरीक्षक- बृजमोहन, नागरिक पुलिस, नई नियुक्ति पीटीसी नरेंद्र नगर .

9- उप निरीक्षक- पूरन राम, नागरिक पुलिस, नई नियुक्ति जनपद उधम सिंह नगर.

10- उप निरीक्षक- हेमचन्द्र पन्त, नागरिक पुलिस, नई नियुक्ति उधम सिंह नगर.

11- उप निरीक्षक- राजेंद्र सिंह बिष्ट, नागरिक पुलिस, नई नियुक्ति जनपद अल्मोड़ा

स्पार्टन पोकर ने घोषणा की इंडिया ऑनलाइन पोकर चैंपियनशिप के 14वें संस्करण की, जिसमें है अब तक का सर्वाधिक 43 करोड़ का प्राइज़ पूल

0

देहरादून-  पोकर के शौक़ीन सभी लोगों के लिए समय आ गया है #दिमाग़बचाओपोकरमेंलगाओ का क्योंकि स्पार्टन पोकर 19 जनवरी 2023 को इंडिया ऑनलाइन पोकर चैंपियनशिप (आईओपीसी) के 14वें संस्करण के साथ 43 करोड़ के गारंटीड प्राइज़ पूल लेकर आ रहा है, जो भारतीय पोकर सर्किट के इतिहास में सबसे बड़ा है। IOPC के इस संस्करण को स्पार्टन पोकर, ब्लिट्ज़पोकर, पोकरहाई, पोकरडैडी और मायटीम11 पर होस्ट किया जाएगा।

इंडिया ऑनलाइन पोकर चैंपियनशिप (आईओपीसी) एक 18-दिवसीय प्रतियोगिता है जो 19 जनवरी 2023 से शुरू हो रही है और 5 फरवरी 2023 को समाप्त होगी। यह 142 शानदार टूर्नामेंटों और 18-कैरेट सोने और 0.6- कैरेट हीरे से बने प्रतिष्ठित ‘गोल्डन क्राउन’ से पैक है। ढेर सारे क्वालिफ़ायर और फ़्रीरोल हर रोज़ पेश किए जा रहे हैं, बड़ी आईओपीसी टूर्नामेंट टेबल की ओर अपने कदम तेज़ी से बढाएं। आईओपीसी के इस संस्करण में भारतीय पोकर के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा लीडरबोर्ड भी देखने को मिलेगा, जिसमें 1.5 करोड़ की भारी भरकम कमाई होगी!

लॉन्च के बारे में बोलते हुए, स्पार्टन पोकर ग्रुप के सीईओ श्री अमीन रोज़ानी ने कहा, “हम अब तक की उच्चतम गारंटी के साथ आईओपीसी के अपने 14वें संस्करण के लॉन्च के लिए बेहद उत्साहित हैं और हम लाखों कुशल व्यक्तियों को उनका ए-गेम पेश करके, अद्भुत पुरस्कार जीतते हुए देखेंगे। वे निश्चित ही शानदार समय बिताएंगे । पोकर-प्रेमियों का आईओपीसी पर विश्वास और आत्मविश्वास इस देश में ऑनलाइन पोकर गेम के लिए एक प्रेरक शक्ति रहा है और मुझे उम्मीद है कि यह और भी विस्तार करेगा”

स्पार्टन पोकर 2015 से ही सभी पोकर के शौक़ीन लोगों के लिए एक प्रेरणा शक्ति रहा है, जिसमें आईओपीसी की शुरुआत केवल 6.5 लाख जीटीडी से हुई थी, जो इस साल 43 करोड़ जीटीडी तक पहुंच गया है, यह पोकर बिरादरी के भीतर इसकी लोकप्रियता में भारी वृद्धि को दिखाता है। आईओपीसी के 14वें संस्करण के लिए हजारों प्रतिभागियों के शामिल होने का अनुमान लगाया गया है और यह साल का एक शानदार गेमिंग इवेंट होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

 

स्पार्टन पोकर के बारे में

2014 में स्थापित स्पार्टन पोकर भारत का नंबर 1 कौशल-आधारित गेमिंग ऐप है, जहां खिलाड़ी ऐप Spartanpoker.com के माध्यम से एक सुरक्षित प्रीमियम गेमिंग अनुभव प्राप्त कर सकते हैं, जिसे 2015 में लॉन्च किया गया था। वे रेक-बेस्ड ऑनलाइन पोकर मॉडल प्रस्तुत करने वाले पहले इंडिया-बेस्ड कार्ड रूम हैं। यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पोकर के शौकीनों को कैश गेम टेबल पर इंतजार करने से बचाता है। ऐप हमेशा अपने उपयोगकर्ता के अनुभव को बेहतर बनाने की कोशिश करता है और अपने खिलाड़ियों को विशेष बोनस और पुरस्कार प्रदान करके यूएक्स में सुधार करता है।

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री को ASI ने मारी गोली

0

झारसुगुड़ा. ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर के पास कुछ एक सहायक पुलिस सब इंस्पेक्टर (ASI) ने ओडिशा (Odisha) के स्वास्थ्य मंत्री नब दास (Health Minister Naba Das) को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गए. घटना उस वक्त हुई जब नब दास ब्रजराजनगर के गांधी चौक पर एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. यह घटना यहां गांधी चौक के पास हुई जब नब दास एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार से उतरे और उनके समर्थक उन्हें माला पहना रहे थे. बताया जा रहा है कि तभी एक पुलिस एएसआई ने फायरिंग कर दी. उसका नाम गोपालचंद्र दास है, जिसकी गोली मारकर हत्या बृजराजनगर एसडीपीओ ने की है.

सीने में गोली लगने से ओडिशा (Odisha) के स्वास्थ्य मंत्री नब दास (Health Minister Naba Das) घायल हो गए. बहरहाल मंत्री को बचा लिया गया और उनको झारसुगुड़ा अस्पताल ले जाया गया. ओडिशा के मंत्री ब्रजराजनगर में बीजू जनता दल (बीजद) के कार्यालय का उद्घाटन करने वाले थे. रास्ते में गांधी चौक इलाके में वे कार से उतरे और पैदल ही नए बनाए गए पार्टी कार्यालय जाने वाले थे. तभी एएसआई ने उन पर फायर कर दिया. मंत्री नब दास को अब झारसुगुड़ा हवाई अड्डे ले जाया गया. ओडिशा (Odisha) के स्वास्थ्य मंत्री नब दास (Health Minister Naba Das) की सुरक्षा में इस तरह की बड़ी और घातक चूक कैसे हुई, इसका पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, अंडर-19 टी20 वर्ल्‍ड कप की बनीं पहली चैंपियन

0

नई दिल्ली, । भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को इतिहास रच दिया। शैफाली वर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी अंडर-19 टी20 वर्ल्‍ड कप की पहली चैंपियन बनी। भारतीय टीम के लिए यह जीत इसलिए भी खास है क्‍योंकि उसने पहली बार विश्‍व कप खिताब जीता। इससे पहले सीनियर भारतीय महिला टीम टी20 और 50 ओवर वर्ल्‍ड कप फाइनल तक पहुंची, लेकिन खिताब जीतने में नाकाम रही। इस लिहाज से भारतीय जूनियर्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। भारत ने फाइनल में इंग्‍लैंड महिला को 36 गेंदें शेष रहते हुए 7 विकेट से मात दी। इंग्‍लैंड ने पोचेफ्स्‍ट्रूम में खेले गए फाइनल मुकाबले में पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 17.1 ओवर में 68 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में भारत ने 14 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

भारत की पारी का हाल

69 रन के आसान लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम को शैफाली वर्मा (15) और श्‍वेता सेहरावत (5) ने तेज शुरुआत दिलाई। बेकर ने वर्मा को मिड ऑन पर स्‍टोनहाउस के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद श्‍वेता सेहरावत स्‍क्रीवंस की गेंद पर खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठीं। शॉर्ट फाइन लेग पर बेकर ने सेहरावत का आसान कैच लपका।

यहां से सौम्‍या तिवारी (24*) और गोनगाडी त्रिशा (24) ने तीसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी करके भारत को जीत के करीब पहुंचाया। स्‍टोनहाउस ने त्रिशा को बोल्‍ड करके भारत को तीसरा झटका दिया। तिवारी ने विजयी रन जमाकर भारत को चैंपियन बनाया। इंग्‍लैंड की तरफ से हनाह बेकर, ग्रेस स्‍क्रीवंस और एलेक्‍सा स्‍टोनहाउस को एक-एक विकेट मिला।

भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला

भारतीय कप्‍तान शैफाली वर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसे उसके गेंदबाजों ने एकदम सटीक ठहराया। तितस साधू ने लिबर्टी हीप को खाता भी नहीं खोलने दिया और अपनी गेंद पर उनका आसान कैच लपका।

इसके बाद अर्चना देवी ने चौथे ओवर में नियाम हौलेंड (10) व ग्रेस स्‍क्रीवंस (4) को अपना शिकार बनाया। साधू ने अपने स्‍पेल के आखिरी ओवर में सीरेन स्‍मेल (3) को बोल्‍ड करके इंग्‍लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। इंग्‍लैंड ने 22 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे।

भारतीय गेंदबाजों ने अपना दबदबा कायम रखा और इंग्‍लैंड को उबरने का कोई मौका नहीं दिया। पार्शवी चोपड़ा ने कारिस पावले (2) को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके इंग्‍लैंड को पांचवां झटका दिया। चोपड़ा की गेंद पर अर्चना देवी ने शॉर्ट कवर्स में हैरतअंगेज कैच पकड़कर रेयाना मैक्‍डोनाल्‍ड गे की पारी का अंत किया।

देखते ही देखते इंग्‍लैंड की पूरी टीम केवल 68 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से तितस साधू, अर्चना देवी और पार्शवी चोपड़ा ने दो-दो विकेट लिए। मन्‍नत कश्‍यप, शैफाली वर्मा और सोनम यादव के खाते में एक-एक सफलता आई।

भारत महिला अंडर-19 प्लेइंग इलेवन : शैफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सेहरावत, सौम्या तिवारी, गोनगाडी त्रिशा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), ऋर्षिता बसु, तितस साधू, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, सोनम यादव।

इंग्लैंड महिला अंडर-19 प्लेइंग इलेवन : ग्रेस स्‍क्रीवेंस (कप्तान), लिबर्टी हीप, नियाम फियोना हौलेंड, सेरेन स्मेल, रयान मैकडोनाल्ड गे, कारिस पावेली, एलेक्सा स्टोनहाउस, सोफिया स्मेल, जोसी ग्रूव्‍स, ऐली एंडरसन, हनाह बेकर।

जोशीमठ : असुरक्षित भवन पर ध्वस्तीकरण का स्टीकर, परन्तु रिपोर्ट में सूक्ष्म दरार

0

चमोली, जनपद के जोशीमठ में भूधंसाव के कारण आयी भवनों में दरारों को लेकर क्षेत्रवासी भयभीत हैं, इस बीच नगर में आपदा को लेकर जांच कर रहे अधिकारी ने एक भवन जो जर्जर हो चुका है। उस पर असुरक्षित और ध्वस्तीकरण का स्टीकर लगाया गया है, लेकिन प्रशासन की रिपोर्ट में यहां सूक्ष्म दरार बताई जा रही है। जब भवन स्वामी ने इसकी शिकायत प्रशासन से की, तब प्रशासन के अधिकारियों ने फिर से टीम भेजकर जांच कराने की बात कही। जोशीमठ के मनोहर बाग वार्ड में चंडी प्रसाद बहुगुणा का मकान है। चंडी प्रसाद का कहना है कि कुछ दिन पहले तक उनके घर में हल्की दरारें थीं, लेकिन फिर अचानक दरारें बढ़ने लगी।
करीब एक सप्ताह पहले अधिकारियों ने उनके घर पर लाल स्टीकर लगाकर इसे असुरक्षित घोषित कर दिया। साथ ही ध्वस्तीकरण का भी स्टीकर लगाया गया है। स्टीकर लगते ही मकान में रह रहे किरायेदारों ने भवन खली कर दिया। चंडी प्रसाद परिवार के साथ अपने पुराने मकान में चले गए।
वहां फिलहाल अभी दरार नहीं हैं। किरायेदारों के खाली करने के संबंध में प्रशासन को सूचना देने वह तहसील गए तो वहां बताया गया कि आपके मकान में तो सूक्ष्म दरार हैं, फिर क्यों खाली कर रहे हो। यह सुनकर वह दंग रह गए।

भवन स्वामी चंडी प्रसाद ने बताया, उन्होंने इस बारे में एसडीएम से बात की, उन्हें घर में पड़ी दरारों की तस्वीर दिखाई, तब उन्होंने फिर से टीम भेजने की बात कही। उनका कहना है कि यहां हर दिन प्रशासन के अधिकारी आकर रिपोर्ट ले रहे हैं, उसके बावजूद उनके मकान में सूक्ष्म दरारें दिखाई जा रही हैं।

चंडी प्रसाद ने बताया, मकान में दरारें लगातार बढ़ रही हैं। दो दिन पहले घर के अंदर बनी सीमेंट की आलमारी गिर गई। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दरारें किस तरह से बढ़ रही हैं।
चमोली के एसडीएम जोशीमठ कुमकुम जोशी के मुताबिक
जब जांच टीम वहां गई थी, तब दरारें कम थीं, इसलिए रिपोर्ट में सूक्ष्म दरार दिख रही है। अब दरार बढ़ गई होगी तो फिर टीम भेजकर सर्वे किया जाएगा। उसके बाद इसे असुरक्षित की श्रेणी में रखा जाएगा।Joshimath:असुरक्षित भवन पर ध्वस्तीकरण का स्टीकर, रिपोर्ट में सूक्ष्म दरार, प्रशासन की बात से पीड़ित को झटका - Joshimath Is Sinking Demolition Sticker On Unsafe Building ...

उत्तरांचल प्रेस क्लब में स्वास्थ्य शिविर आयोजित, पत्रकारों व उनके पारिवारिक सदस्यों ने लिया स्‍वास्‍थ्‍य लाभ

देहरादून, उत्तरांचल प्रेस क्लब में लायंस क्लब के सहयोग से पत्रकारों व उनके पारिवारिक सदस्यों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 62 सदस्य व उनके पारिवारिक जनों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर के मुख्य अतिथि लायंस क्लब के मंडल अध्यक्ष रजनीश गोयल ने कहा कि लायंस क्लब ने उत्तराखंड में पिछले माह एक हजार से ज्यादा स्वास्थ्य शिविर लगा चुके है।
उन्होंने कहा कि लायंस क्लब की ओर से ई-वेस्ट डिस्पोजल के लिए पांच सौ सेंटर बनाए गए है। उन्होंने प्रेस क्लब के माध्यम से अनुरोध किया कि सभी अपने ई-वेस्ट (पुराने फोन, कम्प्यूटर, टीवी, लेपटाॅप आदि) लायंस क्लब के माध्यम से डिस्पोज कराए।
अरिहंत अस्पताल के निदेशक डाॅ. अभिषेक जैन ने कहा कि पत्रकार अपने व्यस्तम कार्यों के दौरान अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते है। इसे देखते हुए अरिहंत अस्पताल की ओर से पे्रस क्लब के सदस्यों के लिए ओपीडी व जांच में विशेष छूट भी दी जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए पे्रस क्लब व लायंस क्लब का आभार जताया।
स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सक विशेषज्ञ अरिहंत अस्पताल के निदेशक डाॅ. अभिषेक जैन (गैस्ट्रो), डाॅ विदूषी जे जैन (गायनो) एवं डाॅ नित्नव भटनागर (मेडिसन), डाॅ विमल पंडिता (आॅनकोलाॅजिस्ट), डाॅ यश मोहन (आर्थोपेटिक) के साथ ही नर्सिंग स्टाॅफ रश्मि, निशा, पैथोलाॅजी मनीषा, रजिस्ट्रेशन शांति नेगी, अमित पंत व अरिहंत अस्पताल के मैनेजर इंद्रवीर राणा मौजूद थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पे्रस क्लब अध्यक्ष अजय राणा व संचालन पे्रस क्लब महामंत्री विकास गुसाईं ने किया। स्वास्थ्य शिविर में लायंस क्लब के अध्यक्ष मनोज महावर, सैक्रट्री गुरप्रीत सिंह, ज्वाइंट सैक्रेट्री संजय भाटिया, कोषाध्यक्ष अमन कर्णवाल व लायंस क्लब के राजीव गुप्ता, सुधीर, अनिल भाटिया, तरूण गुप्ता, चिराग मित्तल, सार्थक माटा, अतुल जैन, लायंस डायरेक्टर कोर टीम के भजनप्रीत सिंह, प्रदीप जैन, निकुंज गुप्ता, सुनील कपूर के साथ ही पे्रस क्लब के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र अथवाल , कार्यकारिणी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दरवान सिंह, संयुक्त मंत्री मीना नेगी, कोषाध्यक्ष मनीष भट्ट, सम्पे्रक्षक मनोज जयाड़ा, कार्यकारिणी सदस्य बीएस तोपवाल, मंगेश कुमार, विनोद पुंडीर आदि मौजूद थे।

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट : दो दिन पहाड़ से लेकर मैदान तक होगी भारी बारिश

0

देहरादून, मौसम विभाग ने 1 फरवरी तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य में 29 और 30 जनवरी को येलो अलर्ट जारी किया है जिसके तहत राज्य के उत्तरकाशी,चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पौड़ी, नैनीताल एवं देहरादून जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना है मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल चंपावत, उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि तथा अकाशीय बिजली के साथ तेज बरसात होने की संभावना है मौसम विभाग ने 2 दिनों के लिए जारी चलो अलर्ट में सतर्कता बरतने की बात कही है जबकि 1 फरवरी को राज्य में मौसम शुष्क रहेगा इसके अलावा 28 जनवरी से 31 जनवरी तक को राज्य के उत्तरकाशी.चमोली. एवं पिथौरागढ़ जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बरसात.बर्फबारी. गर्जन के साथ बरसात हो सकती है मौसम विभाग ने राज्य में बर्फबारी और बरसात के बाद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की बात कही है जिसके चलते शीत दिवस की संभावना बन रही है.मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी विक्रम सिंह के अनुसार 2000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है। इसके अलावा 28 और 29 जनवरी को उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार और उधम सिंह नगर में कोहरे की स्थिति बनी रहेगी।

चारधाम यात्रा तैयारियों को लेकर की लोनिवि की समीक्षा बैठक : मार्गों के नवनिर्माण में नवीनतम तकनीक का करें प्रयोग : सतपाल

0

देहरादून, चारधाम यात्रा को देखते हुए लोक निर्माण विभाग के सभी अधिकारियों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जहां-जहां भी सड़क धंस रही है और भूस्खलन की शिकायत मिल रही है उसकी रोकथाम के साथ-साथ पल-पल की रिपोर्ट सरकार को दी जाए।

उक्त बात प्रदेश के लोक निर्माण, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, पर्यटन, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने शनिवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ यमुना कॉलोनी स्थित प्रमुख अभियंता कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और वर्चुअल जुड़े जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा सुचारू एवं निर्बाध रूप से प्रारंभ होने से पूर्व समय से सभी तैयारियां कर ली जाएं।

समीक्षा बैठक के दौरान लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को पर्वतीय जनपदों में सड़कों के अवरुद्ध होने तथा उनके बेहतर रखरखाव के लिए बेलदारओं की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि उनकी तत्काल नियुक्ति की जाए और विभाग में रिक्त चल रहे पदों को तत्काल भरा जाए।

महाराज ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त मार्ग और पुलों के पुनर्निर्माण का कार्य शीघ्रता से किया जाना चाहिए। बैठक में जोशीमठ में हुए भू-धसाव, मारवाडी और हेलंग बाईपास के विषय में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा पर जितने भी बाईपास है उन्हें भी पूरी तरीके से दुरुस्त कर लिया जाए।

लोनिवि मंत्री महाराज ने मार्गों के नवनिर्माण में विस्फोटक इत्यादि का प्रयोग न करते हुए नवीनतम तकनीक का प्रयोग करने की भी अधिकारियों को सलाह दी। उन्होने पी०एम०जी०एस०वाई० से लोक निर्माण विभाग को हस्तान्तरित मार्गों के अनुरक्षण के लिए तत्काल धनराशि आवंटित कर प्राथमिकता के आधार पर अनुरक्षण कार्य किये जाने के भी आदेश दिए।

महाराज ने मार्गों को गढ्ढामुक्त बनाये जाने एवं त्वरित गति से अनुरक्षण कार्य किये जाने हेतु गुजरात राज्य की तर्ज पर मोबाइल एप बनाये जाने की सम्भावनायें तलाशे जाने हेतु भी सलाह दी गयी। बैठक में लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, अपर सचिव विनीत कुमार, प्रमुख अभियंता अयाज अहमद, मुख्य अभियन्ताओं, अधिशासी अभियन्ताओं सहित अपर सचिव, आपदा एवं समस्त जनपदों के जिलाधिकारी, विभागीय अधिकारियों द्वारा वर्चुयल माध्यम से प्रतिभाग किया गया।

 

 

ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन ने किया सतपाल महाराज का स्वागत

देहरादून, फंक्शनल मर्जर रुकवाने के लिए ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज का आभार व्यक्त करते हुए इसके लिए महाराज का स्वागत किया।

ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन ने प्रदेश के पंचायती राज, पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज के हस्तक्षेप के बाद ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी के फंक्शनल मर्जर के शासनादेश स्थगित किये होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज से उनके सुभाष रोड स्थित कैंप कार्यालय में भेंट कर उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया |
इस अवसर पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विकास दुमका, महामंत्री नारायण किमौलिया, सोबन सिंह रावत, सुनील कोटनाला, जयवीर रांगड़, विनोद गिरी गोस्वामी, कैलाश राणा, सौरभ निर्मोही, विकास गोस्वामी, नवदीप रावत, जसवीर सिंह, पंकज उनियाल, धर्मवीर सिंह, हिमांशु वर्मा और दिनेश उपाध्याय आदि उपस्थित थे

दहेज में मनपसंद लग्जरी कार न मिलने पर दूल्हा बारात लेकर ही नहीं पहुंचा, मुकदमा हुआ दर्ज

0

हरिद्वार, शादियों में दहेज लेना आम धारणा बन गयी, पर जब दहेज में मनपसंद लग्जरी कार न मिलने पर दूल्हा मुजफ्फरनगर से बारात लेकर ही नहीं पहुंचा। दुल्हन पक्ष को घंटों इंतजार के बाद इस बारे में पता चला। फिलहाल दूल्हा व उसके परिवार वालों व बिचौलिये पर मुकदमा दर्ज हो गया है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी के मुताबिक गुफरान अहमद उर्फ पप्पू निवासी मोहल्ला कड़च्छ अहबाबनगर ने पुलिस को तहरीर दी और बताया कि उनकी बेटी की शादी हाजी रईस अहमद (शकील अहमद) निवासी मल्लूपुरा, मुजफ्फरनगर के बेटे दानिश अब्बासी के साथ होनी थी। 23 अगस्त 2021 को सगाई हुई थी। सगाई के समय दूल्हा, उसके पिता व परिवार वालों को सोने के जेवरात व 1.21 लाख रुपए नकद अथवा बाद में सात लाख रुपए नकद व अन्य उपहार दिए गए। 22 जनवरी को बरात से पहले रईस ने स्कूटर मांगा तो बिचौलिए के खाते में 1.10 लाख रुपए डाले तो वहीं 15 लाख रुपये नकद घर बुलाकर दिए। शादी के लिए सब तैयारी हो गई।
मगर दूल्हा पक्ष देर रात तक भी बारात लेकर नहीं पहुंचा। जब काफी समय बाद संपर्क किया गया तो दुल्हा पक्ष का कहना था कि हुंडई वरना कार नहीं, बल्कि इनोवा क्रिस्टा कार चाहिए। पीड़ित परिवार ने आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान होकर तहरीर दे दी।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपित रईस अहमद उर्फ शकील अहमद, उसके पुत्र दानिश अब्बासी, सुहेल उर्फ जुबी, सिंकदर, सद्दाम, नसीर अहमद, अनीस अहमद और बिचौलिया रईस अहमद निवासीगण मुजफ्फरनगर के खिलाफ धोखाधड़ी और दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस जांच में जुटी है।