Sunday, May 4, 2025
Home Blog Page 668

पाकिस्तान के तानाशाह व पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का निधन

0

नई दिल्ली, पाकिस्तान के तानाशाह और पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का रविवार को निधन हो गया। वे 79 साल के थे। मुशर्रफ लंबे वक्त से बीमार थे। दुबई के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। मुशर्रफ 20 जून 2001 से 18 अगस्त 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे।

मई 2016 में पाकिस्‍तान की एक अदालत ने उन पर देशद्रोह के आरोप लगाए थे। इसके बाद वो देश छोड़कर दुबई चले गए तो उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया। मुशर्रफ के परिवार ने 8 महीने पहले मुशर्रफ की यह तस्वीर जारी की थी, तब वे दुबई के अस्पताल में भर्ती थे।
मुशर्रफ कई महीने से अस्पताल में भर्ती थे। जून 2022 में उनके परिवार ने सोशल मीडिया पर कहा था कि वे अमाइलॉइडोसिस नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं। इसकी वजह से उनके सभी अंगों ने काम करना बंद कर दिया।
अमाइलॉइडोसिस में इंसान के शरीर में अमाइलॉइड नाम का असामान्य प्रोटीन बनने लगता है। यह दिल, किडनी, लिवर, नर्वस सिस्टम, दिमाग आदि अंगों में जमा होने लगता है, जिस वजह से इन अंगों के टिशूज ठीक से काम नहीं कर पाते।

कॉलेज की पढ़ाई खत्म करने के बाद 21 साल की उम्र परवेज मुशर्रफ ने बतौर जूनियर अफसर पाकिस्तानी आर्मी जॉइन कर ली। उन्होंने 1965 में भारत के खिलाफ जंग लड़ी। खास बात ये है पाकिस्तान ये जंग हारा। इसके बावजूद पाकिस्तान सरकार ने मुशर्रफ को मेडल दिया।
1971 के युद्ध में भी मुशर्रफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसे देखते हुए सरकार ने उन्हें कई बार प्रमोट किया। 1998 में परवेज मुशर्रफ जनरल बने। उन्होंने भारत के खिलाफ कारगिल की साजिश रची। जंग भी हारे और दुनिया में पाकिस्तान को बदनाम भी करा दिया। अपनी जीवनी ‘इन द लाइन ऑफ फायर-अ मेमॉयर’ में जनरल मुशर्रफ ने लिखा कि उन्होंने कारगिल पर कब्जा करने की कसम खाई थी। लेकिन नवाज शरीफ की वजह से वो ऐसा नहीं कर पाए।

लेखपाल पटवारी परीक्षा : राज्य परिवहन निगम की बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगे युवा, आदेश जारी

0

देहरादून, प्रदेश में 12 फरवरी को होने वाली लेखपाल पटवारी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को राज्य परिवहन निगम की बसों में किराए में शत प्रतिशत छूट मिलेगी। यानी अभ्यर्थी परीक्षा दिए जाने को लेकर परीक्षा केंद्रों में बसों से फ्री में जा सकेंगे। इसके लिए महापबंधक संचालन दीपक जैन ने सभी डिपो सहायक महाप्रबंधक को निर्देश जारी कर दिए हैं।

Reliance Jio ने हरकी पैड़ी गंगा पूजन कर अपनी 5जी सेवाएं शुरू की 

0

हरिद्वार (कुलभूषण)  नेटवर्क क्रांति में क़दम आगे बढ़ते हुए जिओ कम्पनी ने शनिवार को  हरकीपोड़ी से अपनी 5जी सेवाओं का शुभारंभ किया। हरकीपोड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था गंगा सभा (रजि) के अध्यक्ष नितिन गौतम और महामन्त्री तन्मय वशिष्ठ ने जिओ के अधिकारी गौरव आनन्द ओर योगेंद्र सिंह के साथ ब्रह्मकुंड पर गंगा का पूजन और अभिषेक कर 5 जी  सेवाओं के शुभारंभ की घोषणा की  इस अवसर पर महामन्त्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि यह सेवा उत्तराखण्ड के विकास में अहम योगदान प्रदान करेगी। इस अवसर पर डॉ सिद्धार्थ चक्रपाणी अवधेश पटुवर अनुराग लिब्बारेहडी अनिल सीखोला हिमांशु ख्याली के बाबूराम मिश्रा नीतीश सीखोला युवराज मिश्रा तथा जिओ के अधिकारीगण उपस्थित रहे।जिओ ने गंगा पूजन से 5जी सेवाओं का किया शुभारंभ – Him Express News

गौतम अडानी को एक और बड़ा झटका, डाउ जोन्स इंडेक्स से बाहर होगा अडानी इटरप्राइजेस का शेयर

0

मुंबई, गौतम अडानी को एक और बड़ा झटका लगा है। अडानी एंटरप्राइजेस को 7 फरवरी से पहले डाउ जोन्स सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स से हटा दिया जाएगा। एक दिन पहले ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने अडानी ग्रुप के तीन शेयरों अडानी एंटरप्राइजेस, अडानी पोर्ट्स और अम्बुजा सीमेंट्स को 3 फरवरी 2023 से एडीशनल सर्विलांस मीजर फ्रेमवर्क के तहत डालने की जानकारी दी थी। अब यह स्टॉक डाउ जोन्स सस्टेनबिलिटी इंडेक्स से बाहर होने की कगार पर है। इसका प्रभावी समय मंगलवार 7 फरवरी से शुरू हो रहा है। यह जानकारी यूएस मार्केट ने दी है।

अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज ने अडानी एंटरप्राइजेज को एसएंडपी डाउ जोंस सस्टेनबिलिटी इंडेक्स से बाहर करने के ऐलान के बारे में कहा गया है कि अडानी एंटरप्राइजेज को स्टॉक हेरफेर और अकाउंटिंग फ्रॉड के आरोपों द्वारा ट्रिगर किए गए मीडिया और स्टेकहोल्डर एनॉलिसिस के बाद डाउ जोन्स स्स्टेबिलिटी इंडेक्स से हटा दिया जाएगा। इंडेक्स की घोषणा में कहा गया है कि एसएंडपी डाउ जोन्स इंडेक्स मंगलवार 7 फरवरी, 2023 को खुलने से पहले प्रभावी बदलाव करेंगे। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट है। पिछले छह सत्रों में, एनएसई पर अडानी एंटरप्राइजेज शेयर की कीमत 3,442 रुपए से 55 प्रतिशत का गोता लगाते हुए, 1,565 रुपए से अधिक स्तर तक गिर गई है।

25 जनवरी के बाद से अडानी को झटके पर झटके लग रहे हैं। पिछले 9 दिन में अडानी ग्रुप को 8 लाख करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान है। अडानी ग्रुप के कई स्टॉक्स 60 फीसद से नीचे आ चुके हैं। इसकी वजह से गौतम अडानी को ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में चौथे नंबर से 21वें पर लाकर पटक दिया।
इस साल अडानी की संपत्ति 59.2 अरब डॉलर कम होकर 61.3 अरब डॉलर रह गई है। अडानी को करीब 52 अरब डॉलर का झटका तो केवल केवल एक हफ्ते में लगा है। आरबीआई ने सभी बैंकों से अडानी एंटरप्राइजेस को दिये कर्ज की जानकारी मांगी है। वहीं, अडानी ग्रुप ने 20 हजार करोड़ रुपए के फुली सब्सक्राइब्ड एफपीओ को रद्द कर इन्वेस्टर्स का पैसा लौटाने की बात कही है। अब अमेरिकी शेयर बाजार ने भी झटका दे दिया है।

 

 

बीएएमएस की फर्जी डिग्री मामले में 7 गिरफ्तार, मास्टर माइंड इमलाख की अवैध अर्जित सम्पत्ति होगी कुर्क

देहरादून, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड श्री अशोक कुमार ने बताया कि एसटीएफ द्वारा विगत माह में प्रदेश में प्रैक्टिस कर रहे बीएएमएस की फर्जी डिग्री वाले आयुर्वेदिक चिकित्सकों के गिरोह का भण्डाफोड़ किया गया था, जिसकी विवेचना जनपद देहरादून पुलिस द्वारा की जा रही है, जिसमें अब तक सात फर्जी चिकित्सक गिरफ्तार हो चुके हैं। इस गिरोह का मास्टर माइण्ड 25 हजार रूपये का ईनामी इमलाख को एसटीएफ द्वारा दिनांक 02 फरवरी, 2023 को किशनगढ़ जिला अजमेर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया।

इमलाख के बारे में जानकारी की गयी तो वह कोतवाली मुजफफरनगर का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है। इसके द्वारा अपने भाई इमरान के साथ बरला थाना क्षेत्र मुजफ्फरनगर में बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज के नाम से मेडिकल डिग्री कॉलेज भी खोला हुआ है जो कि बीफार्मा, बीए, बीएससी, आदि के कोर्स संचालित करता है। यह भी जानकारी हुई कि इम्लाख बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज, मुजफ्फरनगर का स्वामी है एवं इसके विरुद्ध फर्जी डिग्री दिलवाने के कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, इसे यूपी का सबसे बड़ा शिक्षा माफिया कहा जाता है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश पर उपरोक्त अभियुक्त इमलाख के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए इसके द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही की जाएगी।

दुनिया के सबसे बड़े कैमरा कलेक्शन रखने वाले दिलीश पारेख का मुंबई में हुआ निधन

0

मुंबई, एंटीक कैमरों और फोटोग्राफिक उपकरणों के सबसे बड़े कलेक्शन के दो विश्व रिकॉर्ड रखने वाले फोटोग्राफर दिलीश पारेख का बीती देर रात मुंबई में निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे। उन्होंने अपने मुंबई स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। पारेख के परिवार में उनकी पत्नी बिनीता, बेटे जय और हर्ष हैं।

अपने शुरूआती करियर में एक स्वतंत्र फोटोग्राफर पारेख ने 2,634 एंटीक कैमरों के अपने कलेक्शन के लिए गिनीज वल्र्ड रिकॉर्डस (2003) में जगह बनाई थी और जीडब्ल्यूआर प्रमाणपत्र के साथ अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया था, जिसमें उन्हें 4,425 कैमरे (2013) के लिए सम्मान से नवाजा गया था। उन्होंने 1977 में अपना करियर शुरू किया था, जिसके बाद उन्होंने दुनिया भर के विभिन्न निमार्ताओं से अलग-अलग शेप और साइज के कैमरों को इक_ा करना शुरु कर दिया था।

पारेख के शानदार कलेक्शन में लीका, रॉलिफ्लेक्सेस, जीस, लिनोफ, कैनन, निकॉन, कोडक शामिल हैं। इनमें 1934 में निर्मित लीका 250 भी शामिल है, जो एक दुर्लभ चीज है। यह जर्मन कंपनी द्वारा निर्मित था। कलेक्शन में 1962 में जर्मन कंपनी द्वारा निर्मित बेसा 2 भी शामिल है। इसके अलावा, टेसिना एल, जिसे दुनिया का सबसे नन्हा और सबसे हल्का 35 मिमी कैमरा कहा जाता है, जिसका वजन सिर्फ 155 ग्राम है। यह 1959 का एक ट्विन-लेंस रिफ्लेक्स कैमरा है। इसे कोंकावा, स्विट्जरलैंड द्वारा निर्मित किया गया था, भी शामिल है।

अपने पिता द्वारा 600 कैमरों के क्लेक्शन को विरासत में देने के बाद पारेख फोटोग्राफी उपकरणों की ओर आकर्षित हुए। उन्होंने अपना कलेक्शन लॉन्च किया और इसे लगभग 4,500 तक बढ़ाया।उनके कलेक्शन की अन्य रोचक चीजों में 1907 का लेदर बाउंड रॉयल मेल पोस्टेज स्टैम्प कैमरा था, जो एक समय में 15 स्टैम्प साइड के पिक्चर्स खींच सकता था। हालांकि, दुनिया भर के बड़े-बड़े लोगों ने पारेख के कलेक्शन को खरीदने के लिए ऊंची बोली लगायी, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने कलेक्शन में से एक भी कैमरे नहीं बेचा।

जानलेवा बीमारी कैंसर से बचाव और उपचार के लिए प्रदेश में किया जाएगा कैंसर नियंत्रण बोर्ड का गठन

0

देहरादून, प्रदेश में जानलेवा बीमारी कैंसर से बचाव और उपचार के लिए उत्तराखंड में कैंसर नियंत्रण बोर्ड का गठन किया जाएगा। इसके लिए शासन स्तर पर कवायद चल रही है। बोर्ड बनने के बाद कैंसर से ग्रसित मरीजों का डाटा प्रबंधन और शुरुआती दौर में रोग की पहचान और उपचार के लिए प्रभावी रणनीति पर काम किया जाएगा। प्रदेश के सभी जनपदों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ), एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से 30 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में अब तक प्रदेश भर में 5.49 लाख लोगों की मुख कैंसर, 2.79 लाख स्तन कैंसर और 34 हजार लोगों की सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग की गई है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित राष्ट्रीय कैंसर, ह्रदय रोग, मधुमेह, स्ट्रोक नियंत्रण एवं रोकथाम कार्यक्रम (एनपीसीडीसीएस), गैर संचारी रोगों जैसे कैंसर व अन्य के रोकथाम के लिए काम किया जा रहा है। प्रदेश में कैंसर मरीजों को कीमोथैरेपी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत, टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी और चमोली में कैंसर डे केयर सेंटर संचालित हैं। इसके अलावा बागेश्वर, हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, ऊधमसिंह नगर कैंसर डे केयर सेंटर की स्थापित किए जाएंगे। जिला अस्पतालों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में गैर संचारी रोग क्लीनिक के माध्यम से 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की मुंह, स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की निशुल्क स्क्रीनिंग की जा रही है, जिससे समय से कैंसर रोगियों का इलाज हो सके।

कैंसर एक घातक बीमारी है। इस बीमारी की रोकथाम के लिए समय पर राेगी की पहचान, उपचार व और निवारण के लिए राज्य में कैंसर नियंत्रण बोर्ड बनाने की प्रक्रिया चल रही है। बोर्ड के माध्यम से बेहतर रणनीति पर काम किया जाएगा।

प्रेमी की सगाई रुकवाने पहुंची प्रेमिका के साथ परिजनों ने की हैवानियत की सारी हदें पार

0

मेरठ, यूपी में मेरठ के रोहटा थाना क्षेत्र से दरिंदगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां प्रेम में ठोकर खाई युवती प्रेमी की सगाई रुकवाने के लिए उसके घर पर धरना देकर बैठ गई। इस पर प्रेमी के परिजनों ने युवती के साथ हैवानियत की हद पार करते हुए जमकर मारपीट की। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का दावा कर रही है।

दरअसल, घटना बुधवार की बताई जा रही है। बताया जाता है कि सतवाई निवासी युवक का एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। मगर अब युवक प्रेमिका को छोडक़र किसी अन्य युवती से सगाई रचाने की फिराक में था। इसका पता चलने पर बुधवार को युवक की प्रेमिका उसके घर आ धमकी और धरना देकर बैठ गई।

इसके बाद युवक और उसके परिजन युवती पर टूट पड़े और लात-घूंसो से उसकी जमकर पिटाई की। इस दौरान युवती के मां और भाई भी उसे बचाने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई। इसी के साथ सभी को धकिया कर घर से बाहर कर दिया गया। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस के कान खड़े हो गए। एसपी देहात ने बताया कि इस मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का दावा किया।

स्वामी विवेकानंद फाउन्डेशन ने आयोजित किया ‘मिशन डिजिटल रोज़गार’ कार्यक्रम, 300 छात्राओं ने लिया प्रतिभाग

0

देहरादून, डिजिटल जागरूकता एवं डिजिटल रोज़गार को लेकर स्वामी विवेकानंद फाउन्डेशन द्वारा आज राजकीय बालिका इंटर कालेज राजपुर रोड़ में ‘मिशन डिजिटल रोज़गार’ कार्यक्रम का अयोजन किया, जिसमें 300 छात्राओं ने प्रतिभाग किया संस्था के इस कार्यक्रम का ध्येय समाज के सभी वर्गों को समान धारा में लाकर सभी युवाओं तक रोज़गार परक शिक्षा को पहुंचाना हैं और साथ ही तकनीकीकरण के इस दौर में निरंतर बढ़ रहें डीजीटल फ्रॉड से बचाना भी हैं।इस क्रम में संस्था TLM skills के साथ मिलकर इस अभियान का संचालन कर रही है |
राजकीय बालिका इंटर कालेज में अयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सचिन गुप्ता जी वरिष्ठ समाज सेवी व सरक्षक द्वारा छात्राओं को ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में जानकारी दी तथा इससे बचने के तरीके बताते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की | विशेष सहयोगी के रुप में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रेमलता बौड़ाई जी द्वारा संस्था की इस मुहिम को मिल का पत्थर साबित करने वाली मुहिम बताते हुए छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के गुर बताए वरिष्ठ समाज सेविका अर्चना ग्वारी द्वारा छात्राओं को तकनीकीकरण से आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया गया। संस्था के सहयोगी श्री प्रमोद थापा जी द्वारा छात्राओं को इस जागरूकता अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया ।
आज इस अभियान से जुड़ने के लिए लगभग 200 छात्राओं ने अपना पंजीकरण कराया।इस मौके पर संस्था के अन्य सदस्य राहुल गहलोत, संदीप पठानी, दिनेश डोबाल, दीपक जोशी, अनूप बलूनी आदि मौजूद रहे।

दा मलंग प्रदर्शनी का वन मंत्री ने किया शुभारंभ, देश भर से लगे 200 स्टॉल्स, 14 फरवरी तक चलेगी प्रदर्शनी

0

देहरादून, दा मलंग आर्ट की ओर से 11 दिवसीय सांस्कृतिक मेले का आयोजन शुरू किया गया। इस मौके पर प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने देर शाम को मेले का उदघाटन किया। अपनी संस्कृति को जीवित रखने और उत्तराखंड की पहाड़ी ब्यंजनों को बढ़ावा देने के लिए, हस्तशिल्प प्रदर्शनी एवम बिक्री के लिए मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला हस्तशिल्पकारों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। दा मलंग शिल्प,व्यंजन और म्यूजिक प्रदर्शनी का श्री गुरु नानक पब्लिक महिला इंटर कॉलेज ग्राउंड रेस कोर्स में शनिवार से शुरू हो गया है। मेले में आगामी 14 फरवरी तक  प्रदर्शनी में सुबह दस से रात्रि दस बजे तक अलग अलग कार्यक्रमों का आनंद लेने के साथ ही यहां शिल्प कलाओं की खरीददारी भी की जा सकेगी। वहीं कई तरह के व्यंजनों का भी लुत्फ ले सकेंगे।

इस मौके पर वन मंत्री ने कहा कि देश के हर क्षेत्र में देशी उत्पादन की बहुत पुरानी और पुश्तैनी परंपरा रही है, वह लुप्त हो रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करने के आह्वाहन ने भारत के स्वदेशी उद्योग में नई जान डाल दी है। उन्होंने कहा कि देश का हर क्षेत्र, लकड़ी, ब्रास, बांस, शीशे, कपडे, कागज़, मिटटी के शानदार उत्पाद बनाने वाले हुनर के उस्तादों से भरपूर है। इनके इस दा मलंग आर्ट शानदार स्वदेशी उत्पादन को मौका-मार्किट मुहैया कराने के लिए बड़ा प्लेटफार्म देने जा रहा है।  स्वदेशी उत्पादों की आकर्षक पैकेजिंग के लिए भी विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से दस्तकारों-शिल्पकारों की मदद की जा रही है। इससे आत्मनिर्भर भारत अभियान को और मजबूती मिल रही है।दा मलंग प्रदर्शनी के आयोजक ऋषि कुमार झा ने बताया कि यहां यहां आयोजित होने वाला दा मलंग इवेंट वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत के मंत्र को आगे बढ़ाते हुए स्वदेशी शिल्पकार एवं दस्तकारों का प्लेटफार्म है। उन्होंने बताया कि मेला निशुल्क किया गया है। रविवार को उत्तराखंड के जाने माने जागार और संगीतकार प्रीतम भरत्वाण मेले में अपनी गीतों की प्रस्तुति देंगे।

इन राज्यों के दस्तकार शिल्पकारों ने किया प्रतिभाग :
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 300 दस्तकार शिल्पकार कारीगर अपने स्वदेशी हस्त निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री के लिए आए हैं। इस इवेंट में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली, नागालैंड,मध्य प्रदेश, मणिपुर, बिहार, आंध्र प्रदेश, झारखंड, गोवा, पंजाब, लद्दाख, कर्नाटक, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ व अन्य इलाकों से कारीगर अपने लकड़ी, बांस ब्रास, शीशे, कपड़े, कागज मिट्टी आदि के शानदार उत्पाद लेकर आए हैं। इसके साथ-साथ आपको अलग-अलग राज्यों के पकवानों का स्वाद भी दा मलंग में मिलेगा। इस मौके पर लोकल कॉर्डिनेशन करने वाले सिनमिट कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर दलीप सिंधी और राजीव मित्तल ने बताया कि इसके बाद अन्य 40 बडे शहरों में दा मलंग प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। उत्तराखंड से इसकी शुरुआत हो गई है।

कर्मशील और ऊर्जावान युवाओं को भाजपा में मिलता है आगे बढ़ने का अवसर: यतीश्वरानंद

0

हरिद्वार 4 फरवरी  ( कुलभूषण)   भाजपा युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंदए विधायक आदेश चौहान पूर्व विधायक संजय गुप्ता पूर्व मेयर मनोज गर्ग पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि के साथ कई नेताओं से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। सभी ने भाजपा के प्रकल्पों एवं कार्यों को आगे बढ़ाने को मूलमंत्र दिया।
शनिवार को भाजयुमो के जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर ने गाजीवाली आश्रम पहुंचकर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से आशीर्वाद लेकर आगे की रणनीति तय करते हुए संगठन में ऊर्जावान युवाओं को जोड़ने का आह्वान किया। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि भाजपा में युवाओं के साथ सभी वर्ग के लोगों को भविष्य उज्जवल है। कर्म के आधार पर सभी को आगे बढ़ने का मौका मिलता हैए इसी का नतीजा है कि विक्रम भुल्लर को अध्यक्ष बनाकर सभी वर्गों को साधने का काम प्रदेश नेतृत्व ने किया है। विधायक आदेश चौहान पूर्व विधायक संजय गुप्ता पूर्व जिालध्यक्ष ओम प्रकाश जमदग्नि पूर्व मेयर मनेाज गर्ग ने कहा कि विक्रम भुल्लर सभी जाति वर्ग के युवाओं को साथ लेकर पार्टी की रीतिकृनीतियों को आगे बढ़ाने का काम करेगा। विक्रम भुल्लर ने कहा कि संगठन ने जो उनपर विश्वास जताया है वे उन पर खरा उतरने का काम करेंगे।
इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव अंकित चौहान सतविंदर सिंहए श्रवण चौहान सहित बडी संख्या में युवा कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।