Sunday, May 4, 2025
Home Blog Page 669

डा प्रदीप बने भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष

0

हरिद्वार 4 फरवरी (कुलभूषण) भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोेर्चा के प्रदेष अध्यक्ष राकेष गिरी ने प्रदेष मे संगठन की कार्यकारणी का विस्तार करते हुए हरिद्वार जनपद में ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष पद पर संगठन के वरिश्ठ नेता डा प्रदीप कुमार को जिलाध्यक्ष पद की कमान सौपी है जिससे जिले में कार्यकत्र्ता में हर्श की लहर है डा प्रदीप कुमार पूर्व में ओबीसी मोर्चा के जिला महामत्री रह चुके है उन्होने संगठन द्वारा दी गयी जिम्मेदारी पर संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन ने उन पर जो विष्वास जताया है उस पर वह खरा उतरने का प्रयास करेगें तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री पुश्कर सिंह धामी सरकार द्वारा किये जा रहे जनहीत व जनकल्याण के कार्यो की जानकारी आम जनता तक पहुचाने की दिषा में कार्य कर संगठन को मजबूत करने की दिषा में कार्य करेगें इस मौके पर पूर्व कैबनेट मंत्री स्वामी यतीष्वरानंद महाराज संजय वर्मा पार्षद नागेन्द्र राणा सहित विभिन्न कार्यकत्र्ताओ ने डॉ प्रदीप को शुभकामनाएं देते हुए संगठन का आभार व्यक्त किया

 

जेई-एई परीक्षा धांधली मामला : एसटीएफ ने कई लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, रुड़की तहसील के बीजेपी नेता का नाम भी आया सामने

0

हरिद्वार (रुड़की), एसटीएफ ने जेई-एई की परीक्षा में धांधली में कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसमें रुड़की तहसील के मोहम्मदपुर जट निवासी एक भाजपा नेता भी शामिल है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कई राज उगले हैं जिनका खुलासा आने वाले दिनों में एसटीएफ करेगी। वहीं, सूत्रों के अनुसार आरोपी भाजपा नेता ने तैयारी कर रहे रुड़की और आसपास के छात्रों के जाल में फंसाया था।

इन अभ्यर्थियों से एडवांस में लगभग पांच लाख की रकम एडवांस में ली गई। जेई की नौकरी के लिए 20 से 25 लाख तक और एई की नौकरी के लिए 30 से 35 लाख तक की रकम तय की गई। इसके बाद इन्हें प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया गया लेकिन इससे पहले एडवांस रकम लेने के साथ ही उनसे मूल डिग्री भी कब्जे में ले ली। यह तय किया गया कि इंटरव्यू के दौरान उन्हें डिग्री वापस की जाएगी। इंटरव्यू होते ही यह वापस ले ली जाएगी और जब फाइनल सेलेक्शन हो जाएगा तो बाकी की रकम जमा करने पर यह वापस किया जाएगा।

बजट बाद रेलवे यात्र‍ियों के ल‍िए खुशखबरी, रेल मंत्री ने क‍िया ऐलान; मुसाफ‍िर भी गदगद

0

इस बार के बजट में रेलवे के ल‍िए सरकार की तरफ से र‍िकॉर्ड आवंटन क‍िया गया है. व‍ित्‍त मंत्री के इस ऐलान के बाद देशभर में नई रेलवे लाइन के विस्तार पर तेजी से काम क‍िया जाएगा.

बजट आवंटन के बाद अब हर द‍िन 12 क‍िमी से अधिक पटरी बिछाने का काम किया जायेगा. रेलवे नेटवर्क के व‍िस्‍तार होने का सीधा फायदा करोड़ों यात्र‍ियों को म‍िलेगा. यह काम पूरा होने पर देश में ट्रेनों की संख्‍या बढ़ेगी और तेज रफ्तार से एक जगह से दूसरी जगह के ल‍िए ट्रेनें जा सकेंगी.

75,000 करोड़ रुपये के फंड का ऐलान किया गया
केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwani Vaishnav) ने कहा कि बजट में रेलवे की नई योजनाओं के लिए 75,000 करोड़ रुपये के फंड का ऐलान किया गया है. केंद्र सरकार ने रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ का बजट दिया है. इससे रेलवे में प‍िछले कई सालों से निवेश में जो कमी का सामना क‍िया जा रहा था, उसको भी पूरा किया जाएगा. बजट में ग्रीन ग्रोथ, पर्यटन के क्षेत्र पर जोर दिया जाएगा. रेलवे लाइनें बिछाने, सेमी हाई स्पीड ट्रेनों की संख्या बढ़ाने पर भी इसके साथ काम क‍िया जा रहा है.

183 नई लाइनों पर काम चल रहा
रेल नेटवर्क से जोड़ने के लिए 183 नई लाइनों पर काम चल रहा है. कई जगह सिंगल लाइन को डबल करना और कई जगह गेज कनवर्जन किया जा रहा है. इससे यात्र‍ियों के ल‍िए रेल यात्रा को सुविधाजनक बनाया जा सकेगा. उन्होनें बताया क‍ि पहले 1 दिन में महज 4 किमी पटरी बिछाने का काम किया होता था. अब हर द‍िन 12 किमी से अधिक पटरी बिछाने का काम किया जायेगा.

इससे पहले संसद में रेल मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार देशभर में करीब 49,323 किमी लंबाई के 452 परियोजना पर काम चल रहा है. इनकी अनुमानित लागत 7.33 लाख करोड़ है. इनमें से कुछ पर योजना बनाई जा रही है, कुछ स्वीकृत हो चुके हैं और कुछ पर काम चल रह है. इसके साथ ही 183 नई रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा है. 42 लाइनों पर गेज कनवर्जन और 227 लाइनों को डबल किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार मध्य रेलवे -14, पूर्व रेलवे -12, पूर्व तट रेलवे- 8, पूर्व मध्य रेलवे -25, उत्तर मध्य रेलवे- 1, पूर्वोत्तर रेलवे -10, पूर्वोत्तर सीमा रेलवे- 20, उत्तर रेलवे- 18, उत्तर पश्चिम रेलवे- 8, दक्षिण मध्य रेलवे -15, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे -9, दक्षिण पूर्व -7, दक्षिण रेलवे -11, दक्षिण पश्चिम रेलवे -18, पश्चिम मध्य रेलवे- 3 और पश्चिम रेलवे- 4 लाइनों के नवीनीकरण का काम कर रहा है.

मेरी खाद की कहानी अभियान का हुआ शुभारंभ, महापौर सुनील उनियाल गामा ने किया स्वच्छता योद्धाओं को सम्मानित

0

‘अभी तक लगभग 4000 लोग देहरादून में गीले कचरे की स्वयं से खाद बना उसका निस्तारण कर रहे है’

सम्मानित व्यक्ति – डॉ जीतेन्द्र नाथ कल्हन जी, डॉ अरुण कुमार जी , श्रीमती शिखा शर्मा , श्री परमजीत सिंह , श्रीमती निधि सूद , कर्नल जमन सिंह नयाल, अलोक शर्मा एवं हिमानी

देहरादून, स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत आज महापौर सुनील उनियाल गामा जी द्वारा नगर निगम देहरादून में मेरी खाद की कहानी कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया गया , इसके साथ ऐसे सभी योद्धाओं को सम्मानित किया गया जिनके द्वारा अपने घर की रसोई एवं बागवानी से उत्पन्न होने वाले जैविक कचरे से खाद बना रहे है एवं देहरादून के कचरा प्रबंधन में अपना पूर्ण सहयोग दे रहे है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देहरादून शहर में रहने वाले ऐसे सभी नागरिकों के प्रयास एवं उनकी कहानियों को शहर के सामने लाकर गीले कचरे की समस्या का एक सरल उपाय सबके सामने प्रस्तुत करना है । घर में बनाई गई जैविक खाद से पौधों की गुणवत्ता बढ़ाई जा सकती है जिस से आने वाला भविष्य स्वच्छ और स्वस्थ होगा।

इस अवसर पर महापौर सुनील उनियाल गामा जी द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया की वरिष्ट नागरिक एवं युवा मिलकर अपने शहर के पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपना योगदान प्रदान करते है ,वह अपनी मंज़िल तक जरूर पहुंचते है । उन्होंने सभी शहर वासियो से अपील करते हुए कहा कि सबके सामूहिक प्रयास से ही शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 मे प्रथम 50 की श्रेणी में लाना कोई असंभव कार्य नहीं है। महापौर द्वारा शहर में ऐसे व्यक्ति जो अपने गीले कचरे से जैविक खाद बना रहे है को आज सम्मानित किया गया जिनमे दिलाराम चौक से डॉ जीतेन्द्र नाथ कल्हन जी, सहारनपुर चौक से डॉ अरुण कुमार जी , हर्रावाला से श्रीमती शिखा शर्मा , केवल विहार से श्री परमजीत सिंह , ऑफिसर्स एन्क्लेव से श्रीमती निधि सूद और इंद्रा नगर से कर्नल जमन सिंह नयाल आदि शामिल थे । इसके साथ ही आर्गेनिक लिमिटेड के प्रतिनिधि अलोक शर्मा और हिमानी भी कार्यक्रम मे उपस्थित रहे जिन्होंने सीमित समय में खाद उत्पादन करने के तरीके साझा किये। मेरी खाद की कहानी में जितने भी लोग पंजीकृत होते है, उन्हें कंपनी द्वारा उपहार स्वरुप खाद बनाने हेतु एन्ज़इम्स भी प्रदान किए जायेंगे । आज शुरू हुआ यह अभियान मार्च माह तक चलेगा एवं पंजीकृत सभी लोगो को जांचने के उपरांत उपहार भी प्रदान किया जाएगा। नगर निगम सोशल मीडिया पर इस हेतु सभी जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

डॉक्टर अरुण कुमार द्वारा बताया गया कि जैविक कचरे से जो खाद उनके द्वारा बनाई जा रही है वह उनके अपने बगीचे मे ही इस्तेमाल हो रही है एवं जो पहले खाद बाजार से लेने का खर्च होता ता अब वह उनकी पूंजी का हिस्सा बन गया है. गीला कचरा जब सूखे कचरे के साथ मिल जाता है तब वह केवल कूड़े का ढेर ही बनता है इस समस्या का समाधान केवल गीले कचरे को खाद बना कर ही किया जा सकता है, आप सभी की प्रेरणादायक कहानियों को नगर निगम देहरादून अपने माध्यम से आगे बढ़ाएगा जिससे अन्य सभी नागरिकों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। देहरादून शहर की जनसंख्या 16 लाख से अधिक है जिसमें से यदि 20% नागरिक भी अपने-अपने घरों में खाता उत्पादन करने लगे तो इस समस्या से निदान पाया जा सकता है।

इस मुहिम को अगले चरण में पहुंचाने एवं अपने लक्ष्य को सिद्ध करने के लिए सभा में मौजूद दून यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा ‘एजेंट्स ऑफ़ चेंज’ समूह का गठन किया गया जो आने वाले दो माह तक जागरूकता अभियान एवं स्त्रोत प्रतिकरण बढ़ाने के लिए शहर के दस वार्ड में कार्यरत रहेंगे। इसके चलते स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में देहरादून कि रैंकिंग में भी सुधार आएगा। निगम द्वारा जल्द ही घर पर ही आसानी से खाद बनाने की विधि पुस्तक भी ऑनलाइन प्रदान की जाएगी।

आज के इस कार्यक्रम मे सहायक नगर आयुक्त श्री शांति प्रसाद जोशी , डॉ राकेश डंगवाल, वेस्ट वारियर्स संस्था से मितली रावत , आदित्य गुप्ता , ओसनिका एवं नवीन कुमार सडाना आदि मौजूद रहे।

उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक : जनपद प्रांतीय कार्यकारिणी के गठन हेतु 19 फरवरी तक निर्वाचन हेतु प्रेषित करें नाम

0

देहरादून, उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद की प्रांतीय कार्यकारिणी की ऑनलाइन ऑफलाइन बैठक प्रांतीय अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र सुयाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें जनपद नैनीताल अल्मोड़ा बागेश्वर चमोली हरिद्वार और नैनीताल की जनपदीय कार्यकारिणी सम्मिलित हुई जिसमें सर्वप्रथम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जनपदीय निर्वाचन , सदस्यता आदि पर विशेष चर्चा हुई, तत्पश्चात प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा जनपदीय कार्यकारिणी से अनुरोध किया गया कि सभी जनपद प्रांतीय कार्यकारिणी के नवीन कार्यकारिणी गठन हेतु दिनांक 19 फरवरी 2023 तक निर्वाचन हेतु नाम प्रेषित कर दें , तथा 19 फरवरी को ही नवीन प्रांतीय कार्यकारिणी का निर्वाचन कर किया जायेगा। वर्तमान में प्रांतीय कार्यकारिणी के अधिकांश पदाधिकारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं। जनपदीय कार्यकारिणी द्वारा सहमति व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया गया की प्रत्येक जनपद से सहमति पर आधारित 3 सदस्यों के नाम प्रांतीय पदाधिकारी या प्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित /मनोनीत कर लिया जाएगा साथ ही जिन जनपदों की सदस्यता अभी तक प्रांत को प्राप्त नहीं हुई है, उनसे तत्काल सदस्यता जमा करने को अनुरोध किया गया ।जनपदीय पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने जनपद की समस्याओं से अवगत कराया गया । जिसमें गोल्डन कार्ड योजना का लाभ और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति एवं शिक्षक भर्ती की विशेष मांग पर चर्चा कर कर के निर्णय लिया गया की पुनः प्रांतीय एवं जनपदीय पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल सामूहिक समस्याओं के लिए माननीय शिक्षा मंत्री जी एवं सचिव शिक्षा से वार्ता का समय निर्धारित किया जाएगा । प्रदेश महामंत्री श्री अवधेश कुमार कौशिक के द्वारा सभी जनपदों के पदाधिकारियों का बैठक में प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बैठक में जनपद देहरादून की कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्री ए .के. श्रीवास्तव , श्री अवतार सिंह चावला जिला मंत्री एवं प्रांतीय सदस्य श्री दिनेश चंद्र भट्ट एवं अन्य प्रधानाचार्य भौतिक रूप से बैठक में उपस्थित रहे। अंत में अध्यक्ष जी द्वारा प्रत्येक जनपद की लंबित समस्याओं का समाधान जनपदीय कार्यकारिणी द्वारा विभागीय जिला अधिकारियों के माध्यम से वार्ता करके निस्तारित करने का आग्रह किया गया तथा जनपदों में शत-प्रतिशत सदस्यता प्राप्त करने का प्रयास किया जाए अंत में बैठक में ऑनलाइन उपस्थित सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से जनपद चमोली से जिला अध्यक्ष श्री चंदन सिंह जादोडा जिला मंत्री श्री हर्षवर्धन खाली नैनीताल से जिला अध्यक्ष श्री संजय दीक्षित तथा जिला मंत्री श्री बीएस सामंत अल्मोड़ा से जिला अध्यक्ष श्री हिमांशु तिवारी जिला मंत्री श्री दीपक गुलेरिया जनपद हरिद्वार से जिलाध्यक्ष श्री विजय कुमार प्रधान जिला मंत्री श्री दीपक शर्मा जिला देहरादून से जिला अध्यक्ष श्री एके श्रीवास्तव जिला मंत्री श्री अवतार सिंह चावला हरिद्वार से श्री अरुण कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे |

बजट की उपयोगिता को आम जन तक पहुँचायेगी भाजपा:भट्ट

0

देहरादून । केंद्रीय बजट की उपयोगिता को आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद के 5 फरवरी को प्रबुद्ध वर्ग के साथ विचार गोष्ठी को संबोधित करेंगे।

प्रदेश कार्यालय मे पत्रकारों से अनौपचरिक वार्ता मे उन्होंने कहा कि पार्टी केंद्र सरकार के बजट को सरल शब्दों में आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है। प्रदेश सरकार के मंत्री व पार्टी संगठन की टीम प्रदेश के जिलों व मण्डल स्तर पर महिलाओं, युवाओं, बुद्धिजीवी व समाज के अन्य वर्गों के बीच बजट आधारित गोष्ठियों में शामिल होंगे |

प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया द्धारा पूछे गए सवालों का जबाब देते हुए उन्होंने राहुल गांधी के जोशीमठ आगमन को राजनैतिक पर्यटन बताया और श्री बद्री विशाल के दरबार में उनके कभी दर्शन को नहीं आने पर कटाक्ष किया है। उन्होने आरोप लगाते हुए कहा, पहले अपनी यात्रा में जोशीमठ का खौफ दिखाकर देश दुनिया में छवि खराब करते हैं और अब प्रभावित क्षेत्रों के भ्रमण की आड़ में राजनैतिक मरहम लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने पूर्व सीएम हरीश रावत के भराड़ीसेण में प्रस्तावित उपवास पर व्यंग करते हुए कहा, उन्हे तो उनकी पार्टी के नेता भी गंभीरता से नहीं लेते है फिर भी उम्र के इस पड़ाव में उनके हर कार्यक्रम का सम्मान व स्वागत है |
उम्र के इस पड़ाव में उनका कोई भरोसा नहीं वो कब क्या कह दें | वो बार बार उपवास पर बैठते है और मौन व्रत धारण करते है कभी खुद को प्रदेश की राजनीति से दूर करने का प्रण करते है, कभी सुझाव देते हैं कभी प्रशंसा करते हैं | अब तो ये हालत है कि उनकी ही पार्टी के नेता उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेते हैं, लेकिन अब भी उनके प्रत्येक कार्यक्रम का स्वागत व सम्मान करते हैं |

चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष को लेकर आए हाईकोर्ट के निर्णय को लेकर उन्होने कहा कि न्यायालय ने उनकी अनियमितताओं को नकारा नहीं है और जो एक प्रक्रिया की कमी बताई गयी हैं उसका निस्तारण सरकार द्धारा शीघ्र कर, कार्यवाही पूर्ण की जाएगी | कॉंग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा पर बोलते हुए उन्होने कहा, जनता ने कॉंग्रेस से पहले ही दोनों हाथ जोड़ दिये हैं, लिहाजा वो क्षमा याचना यात्रा भी निकाल ले जनता उन्हे कभी माफ नहीं करने वाली है । भट्ट ने कहा कि जोशीमठ को लेकर वैज्ञानिक रिपोर्ट का सभी को इंतजार है और यह पहली विस्थापन नीति है जो प्रभावित लोगों के सुझावों पर बनी है। थोड़ी विस्थापन के लिए स्थान विशेष की दिक्कत है और कुछ लोग अपनी भूमि भी नहीं छोड़ना चाहते है लिहाजा दोनों स्थानों की भूगर्भीय रिपोर्ट का इंतजार है |

राज्यपाल ने किया राज्य की पहली स्वच्छता चौपाल का उद्घाटन, कैंट बोर्ड की ओर से आयोजित चौपाल में राज्यभर से शहरी निकाय और पंचायत प्रतिनिधि हुए शामिल

0

देहरादून। स्वच्छता को लेकर दून में एक अनूठी चौपाल शुक्रवार को शुरू हुई। राज्यपाल ले.जन. सेवानिवृत्त गुरमीत सिंह ने आर्मी ग्राउंड गढ़ी कैंट में इस चौपाल का उद्घाटन किया। चौपाल की थीम वेस्ट मैनेजमेंट, टेक्नोलॉजी और स्वच्छता है। चौपाल में राज्य के दूर-दराज तक के जिलों के नगर निकाय और पंचायत प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। स्वच्छता उपकरण बनाने वाली देशभर की कंपनियों और स्टार्ट अप्स ने चौपाल में आयोजित प्रदर्शनी में हिस्सा लिया।

कैंट स्वच्छता चौपाल का उद्घाटन राज्यपाल, लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने किया। इस मौके पर महानिदेशक, रक्षा सम्पदा अजय शर्मा विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद थे। ब्रिगेडियर अनिर्बन दत्ता, सेना मेडल और स्टेशन कमांडर के साथ ही छावनी परिषद देहरादून और लंढौर के अध्यक्ष भी मौजूद थे। डीएन यादव, उप महानिदेशक, रक्षा सम्पदा महानिदेशालय, अभिनव सिंह, सीईओ देहरादून कैंट बोर्ड, नवनीत पांडे, निदेशक शहरी विकास निदेशालय और अनूप नौटियाल, संस्थापक, सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटीज फाउंडेशन भी उदघाटन समारोह में मौजूद थे।

राज्यपाल ले.जन. गुरमीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि ईश्वर का वास वहीं होता है, जहां स्वच्छता होती है। उन्होंने दून छावनी परिषद को प्लास्टिक कचरे के रिसाइकिलिंग जैसी विभिन्न स्वच्छता पहलों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पर्यटन और तीर्थाटन के रूप में लगातार लोकप्रिय हो रहा है, इसलिए हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि हमारा राज्य स्वच्छ रहे और यहां आने वाले लोग राज्य से एक अच्छी छवि अपने साथ लेकर लौटें. उन्होंने कहा कि कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में जिस तरह से कई कंपनियां अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन करने के लिए आई हैं, वह स्वागत योग्य है। इससे साफ होता है कि हम बदल रहे हैं और हम सभी स्वच्छ भारत के लिए प्रतिबद्ध हैं। राज्यपाल ने प्रदर्शनी में भाग लेने वाली 51 कंपनियों को बधाई दी। विशिष्ट अतिथि अजय शर्मा ने सभी से प्लास्टिक कचरा और कचरा प्रबंधन के लिए एकजुट होकर संकल्प लेने की अपील की।

चौपाल का पहला सत्र उत्तराखंड में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के नाम रहा। पैनलिस्ट ने स्रोत से ही सूखे और गीले कचरे को अलग करने के साथ ही कचरे के प्रति लोगों को संवेदनशील और जागरूकता करने की जरूरत पर जोर दिया। सत्र के अंत में सवाल-जवाब का दौर भी हुआ। इसमें दूर-दराज से आये नगर निकाय प्रतिनिधियों ने जरूरी सवाल पूछे।

दूसरे सत्र में स्वच्छता तकनीकी और विकल्प : अवसर और चुनौतियां विषय पर चर्चा की गई। इस सत्र में पैनलिस्टों ने स्वच्छता कार्यकर्ताओं के जीवन में तकनीकी के महत्व को लेकर चर्चा की। वे इस बात को लेकर भी आशान्वित थे कि आने वाले वर्षों में कचरा प्रबंधन का क्षेत्र और भी अधिक खुलेगा, जिससे कंपनियों के लिए स्वच्छ भारत अभियान में योगदान के नये अवसर सामने आएंगे।

नेप्रा, एटीरो, रीसाइकिल, साहस जैसे कई प्रसिद्ध राष्ट्रीय संगठन और पेड केयर, स्प्रूस अप और शायना जैसे प्रमुख स्टार्ट अप्स भी प्रदर्शनी में भाग ले रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में उत्तराखंड स्थित ई-वेस्ट रिसाइकिलर कंपनी एटेरो की पेटेंट तकनीक का जिक्र मन की बात में किया था। इसके पूर्व में भी प्रधान मंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में जिक्र किया था। चौपाल में मौजूद कई स्टार्ट अप्स केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हैं और शार्क टैंक इंडिया कार्यक्रम में भी भागीदारी कर फंडिंग प्राप्त कर चुके हैं। चौपाल में कैंट बोर्ड के कर्मचारी और पदाधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

युवा स्वयं में लीडरशीप का विकास करें-मुख्यमंत्री

0

मुख्यमंत्री ने किया गणतन्त्र दिवस परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एनसीसी कैडेट्स व आरडीसी दल को सम्मानित

गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर उत्तराखण्ड की झांकी मानसखण्ड को प्रथम स्थान मिलना प्रत्येक उत्तराखण्डवासी के लिये गर्व का विषय-सीएम

 

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में इस वर्ष गणतन्त्र दिवस परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने एनसीसी कैडेट्स व आरडीसी दल को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कैडेट् अंजलि नेगी, कैडेट् प्रिया पाण्डेय, कैडेट् आरती सिंह (घुड़सवारी में कांस्य पदक), कैडेट् यश पाण्डेय (बैण्ड मास्टर), कैडे्ट मनोज सिंह बिष्ट (घुड़सवारी में कांस्य पदक), शिविर के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये फलाईग कैडे्ट अविनाश, कैडेट मंयक काला, कैडेट् गिरीश जोशी, कैडेट् तन्वी, कैडे्ट अदिति कौशिक और कैडे्ट प्रियंका पनेरू को सम्मानित किया।

एनसीसी कैडे्टस को गणतंत्र दिवस पर बधाई देते हुए मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि हमारे एनसीसी कैडे्टस के उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ ही इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर उत्तराखण्ड की झांकी मानसखण्ड को प्रथम स्थान मिलना प्रत्येक उत्तराखण्डवासी के लिये गर्व का विषय है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एनसीसी जैसे गौरवशाली संगठन से जुड़ना प्रत्येक युवा के लिए गर्व का विषय है। एनसीसी संगठन से ज्यादा एक मिशन है, जिसका उद्देश्य देश की युवाशक्ति में अनुशासन, दृढ़ निश्चय और राष्ट्र के प्रति निष्ठा की भावना को मजबूत करना है। देश के किसी भी हिस्से में जब भी कभी कोई संकट या आपदा आई, एनसीसी के कैडेट्स ने हमेशा पूर्ण समर्पण भाव के साथ अपने दायित्व का निर्वहन किया है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि यह गर्व की बात है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी दोनों ही दक्ष एनसीसी कैडेट्स रहे हैं। एनसीसी वो नर्सरी है, जहां भविष्य के वीर सैनिक तैयार होते हैं, इसलिए वर्तमान में एनसीसी के विस्तार और आधुनिकीकरण पर मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देशन में केंद्र सरकार की ओर से विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मा0 प्रधानमंत्री जी की योजना है कि आने वाले समय में 1 लाख नए कैडेट्स तैयार किए जाएं, जिनमें से करीब एक तिहाई महिलाएं होंगी। सरकार की योजना सीमावर्ती इलाकों में एनसीसी के कार्यक्षेत्र को और अधिक बढ़ाने की भी है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह उनके लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि विद्यार्थी जीवन के दौरान वह भी एनसीसी का कैडे्ट रहे हैं। एनसीसी के माध्यम से जिस अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठता और राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव को उन्होंने अंगीकार किया वह आज प्रदेश के मुख्य सेवक के रूप में कार्य करते हुए उनके सबसे अधिक काम आ रहा है। उन्होने कहा कि आज विश्व में हमारे देश की पहचान एक युवा देश के रूप में होती है, देश ही नहीं बल्कि हमारा प्रदेश भी एक युवा प्रदेश है। देश में आज युवा सोच है और देश का युवा हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। जिस देश के युवाओं में अनुशासन हो, दृढ़ इच्छाशक्ति हो, निष्ठा हो और लगन हो, उस देश का तेज गति से विकास कोई नहीं रोक सकता। युवाओं को स्वयं में लीडरशीप का विकास करना होगा। युवा जिस भी क्षेत्र में जाए, वहां नेतृत्व करें। प्रधानमंत्री जी “सबका साथ“ लेकर, “सबका विकास“ करते हुए, “सबका विश्वास“ हासिल कर रहे हैं, अब यह हम “सबका प्रयास“ होना चाहिए कि हम इस भावना को देश के प्रत्येक युवा तक पहुंचा सके।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि भारत को विश्व के जी-20, की अध्यक्षता मिलना अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर देश के सामर्थ्य का परिचय देता है। कोरोना काल में जहां दुनिया की अर्थव्यवस्था अव्यवस्थित रही वही भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की रूप में उभरी। प्रधानमंत्री जी के आह्वाहन पर पूरे विश्व में योग को मान्यता मिली। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीयों का आत्मविश्वास बढ़ा है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी श्रीमती गीता धामी, एडीजी उत्तराखण्ड एनसीसी निदेशालय मेजर जरनल पी.एस.दहिया, कंटीजेंट कमांडर आरडीसी 2023 लेफ़्टिनेंट कर्नल दीपेन्द्र सिंह समेत एनसीसी के अधिकारी-कर्मचारी एवं कैडेट्स मौजूद रहे।

हिमालयन अस्पताल पहुंचे धामी, पूर्व मंत्री मोहन गांववासी और वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी की जानी कुशलक्षेम

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री श्री मोहन सिंह गांववासी और वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी तथा उत्तराखंड महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुशीला बलूनी की कुशलक्षेम जानने के लिए हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट पहुंचे | मुख्यमंत्री श्री धामी ने अस्पताल पहुंचकर श्री मोहन सिंह गांववासी और सुशीला बलूनी से मुलाकात की तथा उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली | मुख्यमंत्री ने श्री मोहन सिंह गांववासी और श्रीमती सुशीला बलूनी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की |

भारतीय जनता युवा मोर्चा के नए जिलाध्यक्षों की सूची जारी

0

देहरादून, भारतीय जनता पार्टी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट गयी, संगठन को मजबूत करने के मध्यनजर आज भाजयुवा मोर्चा के नए जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की सहमति के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्षों की घोषणा की है