हल्द्वानी, उत्तराखंड वन विकास निगम ने गौला, नन्धौर और कोसी नदी में खनन बिक्री की दर निर्धारित की है।
उत्तराखंड़ वन विकास निगम के प्रबंध निदेशक ने नदियों में खनन से जुड़े वाहन स्वामियों के लिए खनन बिक्री की दर निर्धारित की हैं। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
उत्तराखंड वन विकास निगम ने खनन से जुड़े वाहन स्वामियों के लिए खनन बिक्री दर की निर्धारित
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने नई भर्ती के लिए मांगे आवेदन, अंतिम तारीख 20 फरवरी
लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए मुफ्त यात्रा का आदेश हुआ जारी
हरिद्वार, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सहायक नियोजक एवं सहायक वास्तुविद नियोजक परीक्षा 2023 के लिए आवेदन मांगे हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने और आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तारीख 20 फरवरी रखी गई है, जबकि ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंट आउट प्रति समस्त शैक्षणिक एवं अन्य अभिलेखों के साथ जमा करने की तिथि दो मार्च रखी गई है।
लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए मुफ्त यात्रा का आदेश जारी :
राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से 12 फरवरी को दोबारा होने जा रही लेखपाल भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा का आदेश मंगलवार को निगम प्रबंधन ने जारी कर दिया। पूर्व में आठ जनवरी को हुई यह परीक्षा पेपर लीक के कारण निरस्त कर दी गई थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आदेश दिया था कि इस परीक्षा में अब अभ्यर्थियों से न आवेदन शुल्क लिया जाएगा और न ही उन्हें यात्रा के लिए किराया देना होगा। इसी क्रम में शासन के आदेश के बाद परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने मंगलवार को सभी मंडल व डिपो के लिए आदेश जारी कर दिए। इसमें बताया गया कि अभ्यर्थियों के प्रवेश-पत्र के आधार पर उन्हें मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाए। इसका खर्च सरकार वहन करेगी।
उत्तराखंड़ के राहुल जोशी ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की, पूरे देश में हासिल किया 17वां स्थान
हल्द्वानी, उत्तराखंड के युवा ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में कामयाबी प्राप्त कर राज्य का नाम रोशन किया है। लोक सेवा आयोग की परीक्षा में दन्या के रहने वाले राहुल जोशी ने भूवैज्ञानिक पद पर पूरे देश में 70 वा स्थान हासिल किया है। मंगलवार को यूपीएससी ने परीक्षा के नतीजे जारी किए थे । मूल रूप से अल्मोड़ा दन्या के रहने वाले राहुल जोशी मौजूदा वक्त में शेरवानी क्षेत्र मल्लीताल नैनीताल में रहते हैं। राहुल जोशी के पिता का नाम गणेश जोशी है जोकि पंगोट क्षेत्र में स्थित एक होटल में कार्य करते हैं तो वही मां हेमा जोशी गृहिणी है।
राहुल जोशी ने नैनीताल के सनवाल स्कूल से 12वीं तक की शिक्षा हासिल की। इसके बाद उन्होंने नैनीताल स्थित डीएसबी परिसर से बीएससी और एमएससी की। राहुल जोशी हमेशा से ही मेधावी छात्र रहे हैं। उनकी बहन मनीषा जोशी भी कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर से कंप्यूटर साइंस स्ट्रीम से एमएससी कर रही है।
राहुल जोशी की कामयाबी पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी व भूगर्भ वैज्ञानिक विभाग के प्रोफेसर प्रदीप गोस्वामी समेत कॉलेज के प्रोफेसरों ने उन्हें बधाई दी है।
छह करोड़ साल पुराने शालिग्राम पत्थर से बनेंगी भगवान राम की मूर्ति, अयोध्या में हुआ शिलाओं का भव्य स्वागत
अयोध्या, भगवान राम के भक्तों के लिए खुशखबरी है। 373 किलोमीटर और 7 दिन का सफर तय करने के बाद के बाद दो विशाल शालिग्राम शिलाएं अयोध्या पहुंच गई हैं। इसी छह करोड़ साल पुराने शालिग्राम पत्थर से भगवान राम और सीता की मूर्ति बनेगी, जो राम दरबार में स्थापित होगी। जैसे ही शालिग्राम शिला अयोध्या पहुंची श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के साथ ट्रस्टी डॉक्टर अनिल मिश्र, निवर्तमान महापौर ऋषिकेश उपाध्याय सहित अन्य भाजपा नेताओं ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। आज सुबह रामसेवक पुरम में 51 वैदिक ब्राह्मणों ने शालिग्राम शिलाओं का पूजन कराया। इसके बाद नेपाल के पूर्व उपप्रधानमंत्री विमलेंद्र निधि और जानकी मंदिर के महंत तपेश्वर दास ने चंपत राय को शालिग्राम शिलाएं सौंप दी। रामनगरी पहुंची शिलाओं को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ नाचते भक्तों की भीड़ व जय श्रीराम के उद्घोष के बीच शालिग्राम शिलाएं रामसेवक पुरम कार्यशाला पहुंचीं, जहां अयोध्या तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी, सृष्टि महंत देवेंद्र दास ने शिलाओं पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
बिना कपड़ों वाली महिला की दहशत! रात को खटखटाती है दरवाजे और बजाती है घंटियां
रामपुर, रामपुर के मिलक से एक अनोखी खबर सामने आ रही है। यहां की गलियों में आजकल एक महिला नग्न अवस्था में घूम रही है। इतना ही नहीं ये महिला रात के अंधेरे में लोगों के घरों की घंटियां भी बजाती है, जोकि काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
मोहल्ले में लोगों के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज में देर रात एक महिला का नग्न अवस्था में घूमती नजर आ रही है। इस तरह की फुटेज देखकर नगर वासियों में खौफ का माहौल है। फुटेज में एक अज्ञात महिला लोगों के घरों की घंटी बजाती हुई नजर आ रही है और सड़कों पर नग्न अवस्था में घूमती देखी जा रही है।
ये फुटेज रविवार रात की बजाई जा रही है। फुटेज में देखा जा रहा है कि रात एक बजे मौहल्ला नसीराबाद निवासी पूर्व सभासद सीमा देवी के घर पर नग्न महिला ने दस्तक दी। काफी देर तक वह उनके गेट पर खड़ी होकर बैल बजाती रही। उन्होंने सोमवार को कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाली क्राइम इंस्पेक्टर आसाराम ने बताया कि नग्न अवस्था में एक महिला का नगर की गलियों में घूमने का फुटेज वायरल हो रहा है। पुलिस को इस विषय में तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने क्षेत्र वासियों से अपील की है कि किसी को निर्वस्त्र महिला दिखाई दे तो सबसे पहले उसे वस्त्र पहनाएं तथा तत्काल पुलिस को सूचना दें। जल्द ही पूरे प्रकरण का पर्दाफाश किया जाएगा।
लाइव सुसाइड करने वाले युवक को फेसबुक अलर्ट ने बचाया, अमेरिका से कंपनी हेडक्वार्टर ने यूपी मैसेज भेजा
गाजियाबाद, एक फेसबुक अलर्ट ने युवक की जान बचा ली। गाजियाबाद में अभय शुक्ला नाम का युवक इंस्टाग्राम लाइव में सुसाइड करने की तैयारी कर रहा था। अमेरिका के कैलिफोर्निया में फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा हेडक्वार्टर में जैसे ही उसका वीडियो दिखाई दिया, टीम ने यूपी पुलिस को अलर्ट भेजा। मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर पुलिस ने युवक को बचा लिया। पूरे मामले में खास बात यह है कि अलर्ट भेजने से लेकर पुलिस के पहुंचने में महज 13 मिनट का समय लगा। करीब 6 घंटे तक युवक की काउंसिलिंग की गई और जब परिवार आ गया, युवक को उनके पास सुपुर्द किया गया।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने मेटा कंपनी से पिछले साल मार्च में यह करार किया था कि फेसबुक या इंस्टाग्राम पर किसी व्यक्ति की आत्महत्या संबंधित पोस्ट दिखे, तो तुरंत पुलिस को अलर्ट किया जाए। अभय शुक्ला ने सुसाइड करने के लिए कमरे के सीलिंग फैन में फंदा लगाया था, इसे देखने के बाद मेटा ने पुलिस को अलर्ट भेजा था। मंगलवार रात 9.57 बजे अभय शुक्ला इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी का फंदा बनाने लगा। वीडियो देखकर इंस्टाग्राम – फेसबुक के हेडक्वार्टर ने उत्तर प्रदेश पुलिस के सोशल मीडिया सेंटर को ईमेल अलर्ट भेजा। इस ईमेल में अभय का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ था। पुलिस ने तुरंत नंबर को सर्विलांस पर लिया, तो लोकेशन गाजियाबाद की निकली। सोशल मीडिया सेंटर ने यह अलर्ट गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट को ट्रांसफर किया। वहां से विजयनगर थाना पुलिस को मैसेज दिया गया। इसके बाद पुलिस ने अभय को फांसी लगाने से पहले ही बचा लिया। अमेरिका से गाजियाबाद तक मैसेज के बाद पुलिस पहुंचने तक के प्रोसेस में महज 13 मिनट ही लगे। इसी वजह से युवक की जान बच पाई। अभय शुक्ला (23) कन्नौज का रहने वाला है। अभी वह गाजियाबाद के विजयनगर एस ब्लॉक में रहता है। वह गुरुग्राम की कैशिफाई कंपनी में जॉब करता था, जो पुराने मोबाइल सेल-परचेज का काम करती है। अभय डीलरों से पुराने फोन लेकर कंपनी को देता था। कंपनी फोन ठीक करके मार्केट में अच्छे रेट पर बेच देती थी। अभय को हर मोबाइल पर 20 प्रतिशत कमीशन मिलता था।अभय को इसमें फायदा हुआ, तो कुछ महीने जॉब छोड़कर वह निजी तौर पर यह काम करने लगा, लेकिन कुछ समय बाद अभय को काम में नुकसान होने लगा। इसकी भरपाई के लिए उसने अपनी मां से 90 हजार रुपए उधार लिए। मां ने यह रकम अभय की बहन की शादी के लिए रखी हुई थी। जब यह रकम भी डूब गई तो अभय निराश हो गया और आत्महत्या करने पहुंच गया।
वृद्धावस्था पेंशन के रुपये नहीं देने पर बेटे ने की अपनी मां की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या
झूलाघाट, पड़ोसी देश नेपाल के कैलाली जिले के लम्कीचुहा नगरपालिका में वृद्धावस्था पेंशन के रुपये नहीं देने पर एक व्यक्ति ने अपनी मां की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। लम्कीचुहा नगरपालिका के वार्ड नंबर छह निवासी राम थारु 40 वर्ष ने अपनी मां लगनी देवी 71 वर्ष को मिलने वाली वृद्धावस्था पेंशन मांगी। लगनी देवी ने घर के खर्च के लिए रखे रुपये देने से मना कर दिया। जिस पर गुस्साए बेटे ने निकट में लकड़ी काटने के लिए रखी कुल्हाड़ी से सीधे अपनी वृद्धा माता पर प्रहार किए।
बाद में मां को मरा हुआ समझ कर जंगल की तरफ भाग गया। घटना के समय घर का अन्य कोई सदस्य मौके पर नहीं था। पड़ोस में रहने वाले को इसका पता चला। पड़ोसी लहूलुहान वृद्धा लगनी देवी को लम्की अस्पताल ले गया और सूचना पुलिस को दी। अस्पताल में भर्ती लगनी देवी की गंभीर हालत देखते हुए उसे धनगढ़ी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मौके पर पहुंची पुलिस ने जंगल में जाकर हत्यारे पुत्र राम थारू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लम्की पुलिस ने बताया कि राम थारू हत्या के आरोप में पूर्व में भी पांच साल की सजा काट चुका है।
वहीं रुद्रपुर में संदिग्ध हालात में दूधियानगर निवासी युवक की मौत हो गई। उसकी लाश 15 एकड़ क्षेत्र में सरसों के खेत में मिली। शव को जानवरों ने पेट से सिर तक बुरी तरह से नोंचकर खाया हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह बीएचइएल के पास एफएसएल को जाने वाले मार्ग से एक राहगीर जा रहा था। इस दौरान वह शौच के लिए पास में ही सरसों के खेत में पहुंच गया। जहां उसे एक लाश दिखाई दी। यह देख उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। इस पर सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर कोतवाल विक्रम राठौर, रम्पुरा चौकी प्रभारी अर्जुन गिरी पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही शव की पहचान का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली। जिस पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाल विक्रम सिंह राठौर ने बताया कि काफी प्रयास के बाद मृतक की पहचान दूधियानगर वार्ड नंबर 13 निवासी 35 वर्षीय अनिल सिंह पुत्र होरी लाल के रूप में की। शव एक-दो दिन पुराना लग रहा है। जानवर ने उसके पेट से सिर तक बुरी तरह नोंच रखा है। जिसके कारण केवल हड्डी ही रह गई है। बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। बताया कि मृतक नशे का आदी था।
नियम तोड़ने पर कार्रवाई : व्हाट्सएप ने बैन किए 36 लाख भारतीयों के अकाऊंट
नई दिल्ली, इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने दिसंबर 2022 में लाखों अकाउंट्स को भारत में बैन कर दिया है। अकाउंट्स बैन की जानकारी ऐप ने बुधवार को दी है। व्हाट्सएप हर महीने कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन, यूजर्स की रिपोर्ट और दूसरे कारणों से अकाउंट्स बैन करता है। दिसंबर महीने में बैन हुए अकाउंट्स की संख्या नवंबर के मुकाबले कुछ कम है।
नवंबर महीने में ऐप ने 37.16 लाख अकाउंट्स को बैन किया था, जो दिसंबर महीने में घटकर 36.77 लाख हो गई है। इसमें 13.89 लाख अकाउंट्स को एक्टिवली प्रतिबंधित किया गया है। वॉट्सऐप हर महीने IT Rules 2021 के तहत बैन किए गए अकाउंट्स की जानकारी देता है।
ऐप ने बताया कि 1 दिसंबर 2022 से 31 दिसंबर 2022 के बीच में 36.77 लाख अकाउंट्स को बैन किया गया है। इसमें 13.89 लाख अकाउंट्स को किसी यूजर के रिपोर्ट करने से पहले ही सक्रियता के साथ प्रतिबंधित किया गया है।
2021 में नए आईटी नियम आने के बाद बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को हर महीने कंप्लायंस रिपोर्ट जारी करनी होती है। इस रिपोर्ट में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स उन सभी एक्शन्स की जानकारी देते हैं, जो उन्होंने प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाने के लिए उठाया होता है।
यूकेएसएसएससी परीक्षा घोटाले में अभियुक्तों की जमानत निरस्त कराने हेतु एसटीएफ उच्च न्यायालय में करेगी अपील
देहरादून, यूकेएसएसएससी परीक्षा घोटाले से सम्बन्धित प्रकरणों में जमानत हुये अभियुक्तों की जमानत निरस्त कराने हेतु एसटीएफ उच्च न्यायालय में अपील करेगी |
उल्लेखनीय हो कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा वर्ष 2016 में हुई धाधंली के संबंध में सर्तकता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून में पंजीकृत मु0अ0सं0 संख्या-1/2020 धारा 420, 465, 467, 468, 471, 409, 201, 120 बी, भा0द0वि एवं धारा 13(1)डी सपठित धारा 13(2) भ्र0नि0अधि0 जिसकी विवेचना उत्तराखण्ड शासन के आदेश से वर्तमान में एसटीएफ उत्तराखण्ड द्वारा की जा रही है। उक्त अभियोग में अभियोजन पक्ष की प्रभावी पैरवी के बावजूद भी अभियुक्त हाकम सिंह एवं संजीव चौहान की जमानत अपर जिला एवं सत्र न्यायालय (Anti Corruption) देहरादून द्वारा 30 जनवरी को स्वीकृत की गयी है। उल्लेखनीय है कि अन्य पंजीकृत अभियोगों में जमानत निरस्त होने के कारण अभियुक्त जेल में ही रहेंगे।
पीएम मोदी की विपक्षी दलों को सलाह, तकरार होगी, तकरीर भी होनी चाहिए, हमारे बजट पर पूरी दुनिया की नजर
नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज की वैश्विक परिस्थिति में भारत के बजट की तरफ न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व का ध्यान है। मोदी ने संसद परिसर में मीडिया को संबोधित करते हुए मंगलवार को कहा कि आज एक अहम अवसर है। भारत के वर्तमान राष्ट्रपति की आज पहली बार संयुक्त सदन को संबोधित करेंगी। आज नारी सम्मान का भी अवसर है। दूर सुदूर जंगलों में जीवन बसर करने वाले हमारे देश के महान आदिवासियों के सम्मान का समय है। आज न केवल सांसदो बल्कि पूरे देश के लिए गौरव का पल है कि भारत के राष्ट्रपति का आज पहला संबोधन हो रहा है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का पहला अभिभाषण है, सभी सांसदों की तरफ से उमंग, उत्साह और ऊर्जा से भरा यह पल हो। मुझे विश्वास है कि सभी सांसद इस कसौटी पर खरे उतरेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की वित्त मंत्री भी महिला हैं। वह कल आम बजट लेकर संसद में आएंगी। आज की वैश्विक परिस्थिति में भारत के बजट की तरफ न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व का ध्यान है। विश्व की डंवाडोल आर्थिक परिस्थिति में बजट भारत के सामान्य लोगों की आशा को पूरा करने का प्रयास करेगा। मुझे उम्मीद है कि वित्त मंत्री इन आशाओं को पूरा करने के लिए पूरा जोर लगाएंगी।
उन्होंने कहा कि सबसे पहले देश, सबसे पहले देशवासी, उसी भावना को आगे बढ़ाते हुए इस बजट सत्र में भी तकरार भी रहेगी, लेकिन तक़रीर भी तो होनी चाहिए। मुझे विश्वास है कि विपक्ष के सभी साथी बड़ी तैयारी के साथ, बहुत अध्ययन करके सदन में अपनी बात रखेंगे। मुझे आशा है सदन देश की नीति निर्धारण में बहुत ही अच्छी तरह से चर्चा करके अमृत निकालेगा।
पीएम मोदी ने इस दौरान विपक्षी दलों को भी तैयारी की सलाह दी है। उन्होंने कहा, ‘इस बजट सत्र में तकरार रहेगी, तो तकरीर भी तो होनी चाहिए। मुझे विश्वास है कि विपक्ष के सभी साथी तैयारी के साथ अध्ययन करके सदन में अपनी बात रखेंगे।’ इस दौरान उन्होंने संसद की परंपरा का जिक्र किया और कहा कि जब भी कोई नया सदस्य सदन में पहली बार अपनी बात रखता है, तो उनका सम्मान किया जाता है।
पुलिस अधिकारियों के साथ डीजीपी की बैठक, दिये निर्देश, अब सीओ खुद लिखेंगे अपना क्राइम रजिस्टर
हल्द्वानी, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार आज हल्द्वानी पहुंचे जहां उन्होंने सर्किट हाउस में कुमाऊं मंडल के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार बेहद सख्त नजर आए, उन्होंने सभी सर्किल के क्राइम रजिस्टर भी चेक किए इस दौरान लापरवाही बरतने पर डीजीपी ने लालकुआं सीओ के मुंशी को सस्पेंड करने के आदेश दिए। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि वांछित और इनामी अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को 1 महीना और बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही डीजीपी ने सभी सीओ को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपना क्राइम रजिस्टर अब खुद लिखेंगे, उन्होंने सभी अधिकारियों को गैंगस्टर और एनडीपीएस के अपराधियों की संपत्ति जप्त करने के आदेश दिए, इसके साथ ही प्रदेश में पुलिसिंग को और मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है, डीजीपी उत्तराखंड ने सर्किट हाउस काठगोदाम में कुमाऊं के जनपद पुलिस प्रभारी और राजपत्रित अधिकारियों के साथ की अपराध समीक्षा बैठक, गौरव शक्ति योजना के तहत महिलाओं की सुरक्षा हेतु बांटे गए मोबाइल फोन और सिम।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा सर्किट हाउस काठगोदाम में कुमाऊं रेंज के जनपद पुलिस प्रभारी व राजपत्रित अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। गोष्ठी को ऑनलाइन माध्यम से भी जोड़ा गया। सभी की निम्न निर्देश दिए गए | इनामी/वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलभट्टा, चंपावत तथा डीडीहाट थानों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। उपरोक्त थानो को ईनाम दिया जाएगा। अल्मोड़ा के रानीखेत थाना और उधमसिंहनगर के ट्रांजिट कैंप को पुलिसिंग में सुधार करने के दिए निर्देश।
इनामी अपराधियों की कार्ययोजना बनाकर टीमें गठित कर धरपकड़ की जाय।
वांछित/इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रतिशत में बढ़ोत्तरी की जाय।
गंभीर अपराध विशेषकर लूट व डकैती वाले इनामी अपराधियों पर इनाम बढ़ाया जाए।
अपराधियों के संहिता में निहित नियमों/प्रावधानों के अनुरूप इनाम घोषित किया जाय।
मफरूरों का सत्यापन करवाया जाए। इनाम घोषित की कार्यवाही भी करें।
एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अधिक वर्ष की अवधि की सजा वाले अभियोगों से संबंधित अपराधियों की संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही भी अमल में लाई जाय।
गैंगस्टर एक्ट में ज्यादा से ज्यादा अभियोग दर्ज करें। संबंधितों के विरुद्ध इनाम घोषित भी किया जाय।
सक्रिय अपराधियों का चिन्हीकरण कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।
नवसृजित थानों में सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा दिया जाय। पुलिस की उपस्थिति दर्शाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ जनजागरुकता अभियान तथा खेल/मनोरंजक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाय।
गोष्ठी के दौरान नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले के क्षेत्राधिकारियो के अपराध रजिस्टर की समीक्षा भी की गई। रजिस्टर में स्पष्ट अंकन न होने के परिणाम स्वरूप संबंधितों के विरूद्ध कार्रवाई भी की गई।
सभी क्षेत्राधिकारियों को व्यक्तिगत रुचि लेकर गंभीरता से अपने सर्किल का अपराध रजिस्टर अधावधिक करने और स्पष्ट अंकन करने के निर्देश दिए गए |
साइबर अपराधों में तत्काल कार्यवाही करें। इन अपराधों में संपत्ति बरामदगी के प्रतिशत में भी बढ़ोत्तरी की जाय।
गोष्ठी के दौरान गौरा शक्ति योजना के अंतर्गत महिला helpdesk में नियुक्त महिला पुलिस कर्मियों को मोबाइल फोन और सिम बांटे गए। जिससे महिला सुरक्षा के तहत पीड़ित महिला की शिकायत और समस्याओं का तत्काल समाधान किया जा सके।
गोष्ठी के दौरान डॉ नीलेश आनंद भरणे, पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जनपदों की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक के दौरान श्री पंकज भट्ट एसएसपी नैनीताल, श्री मंजूनाथ टीसी एसएसपी उधम सिंह नगर समेत नैनीताल/उधमसिंहनगर जिले के राजपत्रित अधिकारी, लोकेश्वर सिंह एसपी पिथौरागढ़, श्री हिमांशु वर्मा, एसपी बागेश्वर, श्री प्रदीप राय एसएसपी अल्मोड़ा तथा श्री देवेन्द्र पींचा, एसपी चंपावत समेत जिलों के राजपत्रित अधिकारी मौजूद रहे |
बन्दी कल्याण कोष का गठन किया जाएगा तथा इसके लिए कोष में एकमुश्त धनराशि 01 करोड़ रूपये का प्राविधान
मुख्यमंत्री ने किया मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि का शुभारम्भ
देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जिला कारागार, सुद्धोवाला देहरादून में मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि का शुभारम्भ करते हुए प्रदेशवासियों विशेषकर राज्य के युवाओं का आह्वान किया है कि उत्तराखण्ड सरकार ने देवभूमि उत्तराखण्ड को 2025 तक ड्रग्स फ्री बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प सिद्धि के लिए सरकार के साथ ही समाज, युवाओं, एनजीओं, सेलिब्रिटिज, सफल लोगों व विभिन्न सामाजिक-शैक्षणिक संस्थानों को आगे आना होगा और मिलकर काम करना होगा। सरकार के इस अभियान को महाअभियान बनाना है। इस जन अभियान में प्रत्येक उत्तराखण्डवासी का योगदान महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि युवा किसी भी प्रकार के नशे को दृढ़ता से ना कहें तथा अन्य लोगों को भी नशे के दुष्प्रभाव के विषय में जागरूक करें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जिला कारागर में नवनिर्मित बेकरी यूनिट का लोकापर्ण किया। उन्होंने जिला कारागार में वेदान्त फाउण्डेशन के सौजन्य से संचालित कम्पयूटर प्रशिक्षण केन्द्र, कारागार अंलकार प्रदर्शनी , महिला बन्दियों द्वारा हस्तनिर्मित प्रदर्शनी, कारागार में व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कैदियों से उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा उन्हें सकारात्मक सोच अपनाने को कहा। उन्होंने कहा कि आशा है कि जेलों में निर्मित उत्पाद भविष्य में स्थानीय बाजार में भी बिक्री हेतु उपलब्ध होंगे। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कारागार से संचालित दून जेल रेडियों के माध्यम से अपना संदेश दिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने घोषणा की कि कारागार विभाग के नाम को परिवर्तित करते हुये “कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा’’ किया जाएगा एवं “बंदी गृह“ के स्थान पर ‘‘बंदी सुधार गृह‘‘ किया जाएगा। कारागार विभाग में पृथक सुधार सेवा के रूप में करैक्शनल सर्विस विंग का गठन किया जाना। बन्दी कल्याण कोष का गठन करते हुए कोष में एकमुश्त धनराशि 01 करोड़ रूपये का प्राविधान किया जाएगा। बन्दीरक्षक संवर्ग को मासिक पौष्टिक आहार भत्ता रूपये 01 हजार अनुमन्य किया जाएगा। बन्दी रक्षक संवर्ग को वर्दी भत्ता अनुमन्य किया जाएगा। बन्दी प्रशिक्षण एवं पुर्नवास हेतु जिला कारागार, देहरादून में स्किल डेवल्पमेन्ट प्रोग्राम हेतु प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना की जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कारागार भी समाज का ही अंग है। कैदी कारागार को पाश्चताप् और सुधार की तपस्थली माने और सकारात्मक सोच के साथ भविष्य में समाज की मुख्यधारा से जुड़कर राष्ट्रनिर्माण मे योगदान का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प है कि 2025 में जब हम राज्य स्थापना की रजत जयंती मना रहे हों तो हमारा राज्य पूर्ण रूप से नशा मुक्त हो जाए। हम प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी राज्य होंगे। उत्तराखण्ड भी एक भारत श्रेष्ठ भारत के अभियान में अपना अमूल्य योगदान देगा। कारागारों में ड्रग्स के आदी कैदी भी आते है, जिनके रखरखाव/देखभाल कारागार प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती हैं। राज्य के सभी कारागारों में भी ड्रग्स फ्री का अभियान के बारे में जागरूकता लाई जानी चाहिए। यह सराहनीय है कि ड्रग्स के विरूद्व इसी अभियान के तहत जिला कारागार, देहरादून में सुभारती मेडिकल कॉलेज के सहयोग से ड्रग्स डी एडिक्शन सेन्टर की शुरूआत की जा रही है। हमने नशे के कारोबारियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार ने जेलों में निरूद्ध आजीवन कारावास के बंदियों की समयपूर्व मुक्ति की पारदर्शी स्थाई नीति बनायी है, जिससे 14 साल की सजा पूरी करने पर बन्दी रिहाई का पात्र हो जाएगा। इस नीति के अन्तर्गत इस समय 160 बन्दियों की रिहाई पर विचार किया जा रहा है। कैदी अपने परिजन की मृत्यु होने पर उसके अन्तिम संस्कार से वंचित रहते थे। सरकार द्वारा अन्य राज्यों की अपेक्षा आसान पैरोल व्यवस्था बनायी गई है। सरकार ने बन्दी के परिजन की मृत्यु पर अन्तिम संस्कार हेतु तत्काल 24 घण्टे का पैरोल तथा मृत्यु उपरान्त संस्कारों हेतु 15 दिन के पैरोल की व्यवस्था की है।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने बताया कि सरकार द्वारा बन्दियों के कौशल विकास हेतु कारपेन्ट्री, दरी बुनाई, सिलाई, गमला निर्माण, एल0ई0डी0 झालर इत्यादि अनेक व्यवसायिक प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है। जेलों में बने निर्मित उत्पादों की आपूर्ति सरकारी कार्यालयों में सुनिश्चित करवाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
इस अवसर पर विधायक श्री सहदेव सिंह पुण्डीर, महानिरीक्षक कारागार श्रीमती विमला गुंज्याल, विशेष सचिव गृह श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल, सुभारती मेडिकल कॉलेज से डा. प्रशान्त भटनागर, डा. तपस्या राजलक्ष्मी शाह तथा जेल प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
18 वीं नेशनल इंटर डिस्टिक जूनियर ऐथलेटिक प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाडी प्रतिभाग करेंगे
देहरादून , एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के दिशा निर्देश पर बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन व खेल विभाग बिहार के समन्वय से 10 से 12 फरवरी को पटना में होने वाली 18वीं नेशनल इंटर डिस्टिक जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्तराखंड के सभी जिलों के खिलाड़ी प्रतिभाग करने के लिये 8 व 9 फरवरी को पटना पहुंच जाएंगे।
उत्तराखंड एथलिटिक्स संघ के सचिव के जे एस कलसी ने बताया कि यह प्रतियोगिता पूरे विश्व की सभी खेलों में सबसे बड़ी प्रतियोगिता है, इस प्रतियोगिता में भारत के 615 जिलों से 5800 एथलीट, अंडर 14 व 16 आयु वर्गों में अपना जलवा दिखाएंगे
इस प्रतियोगिता में 2700 एथलीट इन 3 दिनों में जेवलिन इवेंट में प्रतिभाग करेंगे तथा 60 मीटर रेस में 200 हीट होंगी, जो अपने आप में अचंभित करने वाली बात है।
प्रतियोगिता का संचालन भारत के 110 उत्कृष्ट निर्णायकों द्वारा किया जाएगा।
यह प्रतियोगिता एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा टैलेंट सर्च के रूप में आयोजित की जाती रही है।
इससे पहले इसी प्रतियोगिता से नीरज चोपड़ा, हिमा दास, शैली सिंह जैसे वर्ल्ड लेवल के खिलाड़ी निकले हैं।
यह प्रतियोगिता सन 2000 से लगातार 8 वर्षों तक हरिद्वार जिले के बी एच ई एल के ग्राउंड में आयोजित हुई थी। जिसका पहला संस्करण उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ द्वारा आयोजित किया गया था।
जिसमें 4500 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था।