Sunday, May 19, 2024
HomeStatesUttarakhandबिना कपड़ों वाली महिला की दहशत! रात को खटखटाती है दरवाजे और...

बिना कपड़ों वाली महिला की दहशत! रात को खटखटाती है दरवाजे और बजाती है घंटियां

रामपुर, रामपुर के मिलक से एक अनोखी खबर सामने आ रही है। यहां की गलियों में आजकल एक महिला नग्न अवस्था में घूम रही है। इतना ही नहीं ये महिला रात के अंधेरे में लोगों के घरों की घंटियां भी बजाती है, जोकि काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

मोहल्ले में लोगों के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज में देर रात एक महिला का नग्न अवस्था में घूमती नजर आ रही है। इस तरह की फुटेज देखकर नगर वासियों में खौफ का माहौल है। फुटेज में एक अज्ञात महिला लोगों के घरों की घंटी बजाती हुई नजर आ रही है और सड़कों पर नग्न अवस्था में घूमती देखी जा रही है।

ये फुटेज रविवार रात की बजाई जा रही है। फुटेज में देखा जा रहा है कि रात एक बजे मौहल्ला नसीराबाद निवासी पूर्व सभासद सीमा देवी के घर पर नग्न महिला ने दस्तक दी। काफी देर तक वह उनके गेट पर खड़ी होकर बैल बजाती रही। उन्होंने सोमवार को कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाली क्राइम इंस्पेक्टर आसाराम ने बताया कि नग्न अवस्था में एक महिला का नगर की गलियों में घूमने का फुटेज वायरल हो रहा है। पुलिस को इस विषय में तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस ने क्षेत्र वासियों से अपील की है कि किसी को निर्वस्त्र महिला दिखाई दे तो सबसे पहले उसे वस्त्र पहनाएं तथा तत्काल पुलिस को सूचना दें। जल्द ही पूरे प्रकरण का पर्दाफाश किया जाएगा।

 

लाइव सुसाइड करने वाले युवक को फेसबुक अलर्ट ने बचाया, अमेरिका से कंपनी हेडक्वार्टर ने यूपी मैसेज भेजा

लाइव सुसाइड करने जा रहे युवक को पुलिस ने बचाया, अमेरिका से फेसबुक  हेडक्वार्टर ने भेजा अलर्ट

गाजियाबाद, एक फेसबुक अलर्ट ने युवक की जान बचा ली। गाजियाबाद में अभय शुक्ला नाम का युवक इंस्टाग्राम लाइव में सुसाइड करने की तैयारी कर रहा था। अमेरिका के कैलिफोर्निया में फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा हेडक्वार्टर में जैसे ही उसका वीडियो दिखाई दिया, टीम ने यूपी पुलिस को अलर्ट भेजा। मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर पुलिस ने युवक को बचा लिया। पूरे मामले में खास बात यह है कि अलर्ट भेजने से लेकर पुलिस के पहुंचने में महज 13 मिनट का समय लगा। करीब 6 घंटे तक युवक की काउंसिलिंग की गई और जब परिवार आ गया, युवक को उनके पास सुपुर्द किया गया।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने मेटा कंपनी से पिछले साल मार्च में यह करार किया था कि फेसबुक या इंस्टाग्राम पर किसी व्यक्ति की आत्महत्या संबंधित पोस्ट दिखे, तो तुरंत पुलिस को अलर्ट किया जाए। अभय शुक्ला ने सुसाइड करने के लिए कमरे के सीलिंग फैन में फंदा लगाया था, इसे देखने के बाद मेटा ने पुलिस को अलर्ट भेजा था। मंगलवार रात 9.57 बजे अभय शुक्ला इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी का फंदा बनाने लगा। वीडियो देखकर इंस्टाग्राम – फेसबुक के हेडक्वार्टर ने उत्तर प्रदेश पुलिस के सोशल मीडिया सेंटर को ईमेल अलर्ट भेजा। इस ईमेल में अभय का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ था। पुलिस ने तुरंत नंबर को सर्विलांस पर लिया, तो लोकेशन गाजियाबाद की निकली। सोशल मीडिया सेंटर ने यह अलर्ट गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट को ट्रांसफर किया। वहां से विजयनगर थाना पुलिस को मैसेज दिया गया। इसके बाद पुलिस ने अभय को फांसी लगाने से पहले ही बचा लिया। अमेरिका से गाजियाबाद तक मैसेज के बाद पुलिस पहुंचने तक के प्रोसेस में महज 13 मिनट ही लगे। इसी वजह से युवक की जान बच पाई। अभय शुक्ला (23) कन्नौज का रहने वाला है। अभी वह गाजियाबाद के विजयनगर एस ब्लॉक में रहता है। वह गुरुग्राम की कैशिफाई कंपनी में जॉब करता था, जो पुराने मोबाइल सेल-परचेज का काम करती है। अभय डीलरों से पुराने फोन लेकर कंपनी को देता था। कंपनी फोन ठीक करके मार्केट में अच्छे रेट पर बेच देती थी। अभय को हर मोबाइल पर 20 प्रतिशत कमीशन मिलता था।अभय को इसमें फायदा हुआ, तो कुछ महीने जॉब छोड़कर वह निजी तौर पर यह काम करने लगा, लेकिन कुछ समय बाद अभय को काम में नुकसान होने लगा। इसकी भरपाई के लिए उसने अपनी मां से 90 हजार रुपए उधार लिए। मां ने यह रकम अभय की बहन की शादी के लिए रखी हुई थी। जब यह रकम भी डूब गई तो अभय निराश हो गया और आत्महत्या करने पहुंच गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments