Sunday, May 4, 2025
Home Blog Page 638

काव्य कुसुम सम्मान 2023: राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति ट्रस्ट तथा इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया (हरिद्वार चैप्टर) के तत्वाधान में काव्य कुसुम सम्मान 2023 का आयोजन

0

हरिद्वार (कुलभूषण )। एस एम जे एन पी जी कॉलेज के सभागार में आज कॉलेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति ट्रस्ट तथा इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया (हरिद्वार चैप्टर) के तत्वाधान में काव्य कुसुम सम्मान 2023 का आयोजन किया गया। इसमें सम्मानित होने वाले प्रबुद्ध कवि श्रीमती कंचन प्रभा गौतम ,सुश्री अनन्या भटनागर,अरविन्द दुबे, श्रीमती कल्पना कुशवाहा ‘सुभाषिनी’, दीन दयाल दीक्षित, अभिनन्दन कुमार ‘अभि रसमय’,श्रीमती कंचन प्रभा गौतम, देवेन्द्र मिश्र, अमन सिखौला,कैप्टन श्रीमती दीक्षा शर्मा , डा. सुशील कुमार त्यागी ‘अमित’ श्रीमती बिमला लक्ष्मी नेगी , अमन शुक्ला ‘शशांक ,प्रेम शंकर शर्मा ‘प्रेमी’, डा. मीरा भारद्वाज, अरुण कुमार पाठकएवं डा. अशोक गिरि मुख्य रूप से रहे कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार प्रेम चंद्र अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित के माध्यम से किया। मुख्य अतिथि प्रेम चंद्र अग्रवाल ने कार्यक्रम में आए सभी कवियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्रतिभागियों को काव्य कुसुम सम्मान 2023 द्वारा सम्मानित किया। उन्होंने हाल ही में आयोजित हुए युवा महोत्सव में एस एम जे एन पी जी कॉलेज हरिद्वार के छात्र छात्राओं द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन के लिए छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम इस अवसर पर हरिद्वार शहर के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार श्री मदन कौशिक जी भी उपस्थित हुए। उन्होंने अपने संभाषण में एस एम जे एन पी जी कॉलेज हरिद्वार की प्रशंसा करते हुए कहा कि कॉलेज ने ऐसा कार्यक्रम आयोजित करके युवा कवियों को ना केवल एक बड़ा मंच प्रदान किया हैं अपितु प्रतिभा को भी उचित सम्मान दिया हैं। उन्होंने सभी प्रदेश वासियों को होली की अनेकाएक शुभकामनाएं दी। उन्होंने युवा उत्सव में विजयी छात्र छात्राओं को बधाई दी. डाॅ विशाल गर्ग ने होली की बधाई देतें हुए कहा कि होली प्रेम एवं सद्भाव का महान पर्व हैं
उन्होंने कॉलेज के प्राचार्य प्रो सुनील कुमार बत्रा को नेतृत्व के लिए बधाई दी। डाॅ सुनील कुमार बत्रा ने कालेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री मंहत रविन्द्र पुरी की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मधुसूदन अग्रवाल, जगदीश लाल पाहवा, डाॅ विशाल गर्ग, एस के गर्ग, जितेंद्र शर्मा, विमल गर्ग, आशीश झा, शेलेन्द्र दत्ता, मनोज गर्ग पूर्व महापौर, कुलभूषण शर्मा, हिमांशु दिवेदी, डाॅ सन्जय माहेश्वरी, डाॅ लता शर्मा, डाॅ विजय शर्मा, अन्नया भटनागर, विशाल वर्मा अर्शिका, अपराजिता, अश्वनी जगता, डाॅ शिव कुमार चौहान, डाॅ वैभव बत्रा, डाॅ रेणु सिंह, विक्रम नाचीज़ डाॅ राधिका नागरथ , कमल प्रीत प्रार्षद पति, एवं रचना गोस्वामी आदि उपस्थित रहें

भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है चिदानंद मुनि

0

हरिद्वार (कुलभूषण )। होली महोत्स्व की पावन बेला में भारत विश्व को एक नई दिशा देने को तैयार हैं। भारत को भारत की दृष्टि से देखना होगा। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि आज सिडकुल स्थित होटल गाडेनिया में भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित चुनाव कार्यक्रम व रंग पर्व महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। स्वामी चिदानंद मुनि ने कहा कि वर्तमान में जीवन में स्ंसकारो को जीवित रखने की आवश्यकता है। आज मोबाइल के चलते मां बाप कही खो गए हैं। अपनी संस्कृति और सेवा भाव के लिए बाबला बनने की जरूरत है। अपने लिए नही देश और दुनिया के लिए जिए । होली आई रे, होली आई है पर आज नये संकल्प लेने की आवश्यकता है। भारत विकास परिषद इस कार्य को सुगमता से आगे बढ़ा रहा है। भारत को एक सिद्ध पुरुष नरेंद्र मोदी रूप में मिला हुआ है। जिसके नेतृत्व में भारत की आज एक अलग पहचान विश्व में बनी है। भारत अब कमजोर नहीं है, वह शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विकसित हो रहा है। स्वामी चिदानंद मुनि ने कहा कि होली हमे अपनी संस्कृति एवम् जड़ों से जुड़े रहने का संदेश देती हैं। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ दिनेश शास्त्री ने कहा कि होली हमारे लिए एक पर्व मात्र नहीं है यह हमारी संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक है। रंगों की जीवन में अपनी महत्ती भूमिका है। वही उन्होंने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है इसलिए सभी उत्सव कृषि से जुड़े हुए हैं।

भारत विकास परिषद का जन्म ही पांच सूत्रीय संपर्क, सहयोग संस्कार, सेवा और समर्पण को लेकर हुआ है और यही जीवन का सार भी है। इस से पूर्व प्रथम चरण में भारत विकास परिषद के प्रांतीय पदाधिकारियों का चुनाव पर्वेक्षक व परिषद के राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण गर्ग की देखरेख में सर्वसम्मति से संपन्न हुए। जिसमें परिषद का अध्यक्ष लगातार तीसरी बार ब्रज प्रकाश गुप्ता (हरिद्वार) को तथा दूसरी बार महासचिव श्रीमती मनीषा सिंहल (रुड़की) व वित्त सचिव रोहित कोचग्वे(देहरादून) को चुना गया।

जबकि प्रांतीय महिला संयोजिका सुगंधा जैन (रुड़की) को भी पुनः नामित किया गया। कार्यक्रम में मानवता के लिए पदम श्री डॉ जितेंद्र सिंह शंटी, कैंसर के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मेरठ के कैंसर हांस्पिटल वेलंटिस के डॉ अमित जैन वही मैक्स अस्पताल दिल्ली की डायरेक्टर डॉ मीनू वालिया, श्रमजीवी पुरुष्कार राजीव दीक्षित गुरुकुल, पाली महेंद्रगढ़ संस्थान को और पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान के लिए जगदीश बाबला देहरादून को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष ब्रज प्रकाश गुप्ता ने अपने आगे के वार्षिक कार्यक्रमों को विस्तार से बताया और पुनःअध्यक्ष बनाये जाने पर उपस्थित सभी शाखा के पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महामंत्री श्रीमती मनीषा सिंहल ने किया। उन्होंने परिषद द्वारा साल भर आयोजित किए कार्यों को विस्तार से बताया और कहा कि वर्तमान में परिषद महिलाओं के उत्थान के लिए चल रहे कामों को और अधिक गति से आगे बढ़ाएगी। इस अवसर पर क्षेत्रीय सचिव सेवा नरेश गोयल, विनीत संगल, संगीता सिंह, , फिल्म अभिनेत्री व उड़ान सीरियल की नायिका कविता चौधरी,अर्जुन दास भारद्वाज,प्रांतीय मीडिया प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, रविंद्र कपूर,भेल शाखा के अध्यक्ष वैध एम आर शर्मा, पंचपुरी शाखा अध्यक्ष एडवोकेट कुशल पाल सिंह चौहान, संजीव लांभा,नरेश जेनर, रुड़की जिला प्रभारी बीना सिंह, आदर्श पाल तोमर, अनीता गुप्ता, अरुणा चावला, मधु मारवाह, श्रीमती सावित्री मंगला, देवभूमि शाखा से श्रीमती रत्नेश गौतम, श्रीमती सुधा तिवारी श्रीमती शिवानी आदि उपस्थित रहे। अंत में होली पर कई रंगा रंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए और उसके बाद सभी ने जमकर फूलों की होली खेली।

सभी मेडिकल एवं नर्सिंग कालेज में स्थापित होगा ई-ग्रन्थालय : डॉ. धन सिंह रावत

0

देहरादून, सूबे के समस्त मेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज ई-ग्रन्थालय से जुड़ेंगे, इसके लिये विभगीय अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं। मेडिकल शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत शतप्रतिशत छात्र-छात्राओं का ई-ग्रन्थालय में पंजीकरण किया जाएगा ताकि मेडिकल छात्र देशभर के मेडिकल शिक्षण संस्थानों में उपलब्ध पुस्तकों, शोध पत्रों एवं पत्रिकाओं का अध्ययन कर सकेंगे। एनईपी-2020 के प्रावधानों के तहत उत्तराखंड के सभी शिक्षण संस्थानों में ई-ग्रन्थालय को अनिवार्य कर दिया गया है।

सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने यमुना कालोनी स्थित शासकीय आवास में चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। डॉ. रावत ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग की तर्ज पर शीघ्र ही प्रदेशभर के निजी एवं राजकीय मेडिकल कालेजों तथा नर्सिंग कॉलेजों को भी ई-ग्रन्थालय से जोड़ा जाएगा, जिसके निर्देश विभागीय अधिकारियों को दे दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल शिक्षण संस्थानों के ई-ग्रन्थालय से जुड़ने से मेडिकल एवं नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को इसके माध्यम से कैटलागिंग की आधुनिक डिजिटल सुविधा के साथ-साथ विभिन्न मेडिकल कालेजों, नर्सिंग कालेजों में उपलब्ध बेहतर पुस्तकें, शोध पत्रों एवं पत्रिकाओं सहित पठान-पाठन के अन्य संसाधन उपलब्ध हो सकेंगे। विभागीय मंत्री ने कहा कि ई-ग्रन्थालय से सभी मेडिकल एवं नर्सिंग छात्र-छात्राओं को जोड़ने के लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिए गये हैं। उन्होंने कहा कि एनईपी-2020 के अंतर्गत प्रत्येक शिक्षण संस्थानों में डिजिटल लाइब्रेरी अनिवार्य कर दी गई है, इसलिए उत्तराखंड के तमाम शिक्षण संस्थानों में एनआईसी के सहयोग से ई-ग्रन्थालय स्थापित किये जा रहे हैं। डॉ रावत ने बताया कि ई-ग्रन्थालय के माध्यम से सभी मेडिकल एवं नर्सिंग कालेज नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी से भी जुड़ सकेंगे। इसके लिये शीघ्र ही एनआईसी अलग से एक पोर्टल तैयार करेगी जिसमें मेडिकल एवं नर्सिंग कालेजों को अपना पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद इसमें मेडिकल छात्र-छात्राओं का पंजीकरण किया जायेगा। डॉ. रावत ने बताया कि इससे पहले उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में ई-ग्रंथालय की स्थापना कर दी गई है, जिसमें 21 लाख से अधिक पुस्तकें उपलब्ध है।

बैठक में निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना, कुलसचिव मेडिकल यूनिवर्सिटी प्रो. एम.के. पंत सहित एनआईसी के अधिकारी उपस्थित रहे।

राजधानी में बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या, शव लहूलुहान हालत में रसोई के बाहर पड़ा मिला

0

देहरादून, पटेल नगर क्षेत्र के भंडारी बाग में अकेली रह रही 75 वर्षीय वृद्ध महिला की बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लूटपाट की आशंका जतायी है, पुलिस को शव रसोई के बाहर पड़ा मिला। एक कमरे में अलमारी का लॉक टूटा था और सामान भी बिखरा हुआ था। इससे लग रहा है कि हत्या के बाद बदमाशों ने लूटपाट भी की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू करने के साथ लूट, प्रॉपर्टी विवाद और अन्य बातों को ध्यान में रखकर घटना की जांच कर रही है।
यह वारदात भंडारी बाग फेज टू में ट्रांसपोर्टर इंदर राज धवन के मकान में हुई। इंदर राज की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है। इस दो मंजिला मकान में उनकी 75 वर्षीय पत्नी कमलेश धवन रहती थीं। उनकी तीन बेटियां हैं। दो देहरादून और एक चंडीगढ़ में रहती है। चंडीगढ़ में रहने वाली बेटी गीता ने जब शनिवार सुबह मां को फोन किया तो नहीं उठा। बार-बार कॉल करने पर भी जवाब नहीं मिला तो उन्होंने सुबह करीब साढ़े 10 बजे घर के सामने दुकान चलाने वाले टेलर शरीफ को फोन किया। शरीफ ने देखा कि मकान का जाली वाला दरवाजा आधा खुला था। अंदर के दरवाजे में भी लॉक नहीं लगा था। अंदर कोई भी लाइट नहीं जली थी। एक कमरे में टीवी चल रहा था। कमलेश बेडरूम और ड्राइंग रूम में नहीं मिलीं तो शरीफ डाइनिंग हॉल की तरफ बढ़े। वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए। कमलेश रसोई के बाहर लहूलुहान पड़ी थीं। इसकी सूचना शरीफ ने गीता को दी। गीता ने वसंत विहार में रहने वाली अपनी बहन विनीता को।

मौके पर विनीता का बेटा संस्कार पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर फिंगर प्रिंट्स और रक्त के नमूने इकट्ठा किए। देखा कि एक कमरे का सामान बिखरा था। अलमारी और उसका लॉकर खुला था। शुरुआती पड़ताल में माना जा रहा है कि बदमाशों ने पहले कमलेश की हत्या की और फिर लूटपाट की। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि हत्यारों को पकड़ने के लिए एसओजी और पुलिस की चार टीमें बनाई गई हैं। बेटी विनीता की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

वृद्ध महिला कमलेश धवन की तीन बेटियों के अलावा एक बेटा भी था। वह पिता के साथ ट्रांसपोर्ट का ही काम करता था। 30 साल पहले सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई थी। उसकी एक बेटी भी है। वह अक्सर अपनी दादी के पास आती रहती थी। दीपावली के आसपास भी वह काफी दिनों तक कमलेश के साथ रही थी। कुछ दिन पहले शादी के बाद पति के साथ विदेश चली गई। बताया जा रहा है कि हर रोज दादी और पोती की फोन पर बातचीत होती थी। कमलेश और उनकी पोती के बीच आखिरी बात शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे हुई थी। इसकी कॉल डिटेल उनके मोबाइल में मिली है। मौके से पुलिस ने दो मोबाइल कब्जे में लिए हैं। इनमें एक स्मार्टफोन और दूसरा फीचर फोन है।
वहीं यह भी जानकारी मिली कि तीन बेटियों में से दो अक्सर अपनी मां से बात करती रहती थीं। वसंत विहार में रहने वाली उनकी बेटी घर भी आती थी। जबकि, चंडीगढ़ वाली बेटी रोज फोन पर बात करती थी। लेकिन, आईएमए ब्लड बैंक के पास रहने वाली बेटी से उनकी बोलचाल बंद थी। हालांकि, दोनों के बीच क्या विवाद था, यह जानकारी पुलिस को भी नहीं लग पाई है। पुलिस के अनुसार हत्याकांड के बाद घर के जो हालात देखने को मिले हैं उससे इस बात की संभावना लगती है कि हत्या के समय बुजुर्ग महिला के अलावा अन्य कई लोग घर पर थे | पुलिस का अंदाजा लगा रही कि हत्यारे को पूरे घर की जानकारी थी, फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है |

 

उत्तरकाशी में तीन भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत, किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं

उत्तरकाशी, देर रात एक के बाद एक भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल इस दौरान किसी तरह के जान-माल की कोई सूचना नहीं है। पहला झटका रात 12:40, दूसरा झटका 12:45 व तीसरा झटका 01:01 पर महसूस किया गया। स्थानीय निवासी हेमलता ने बताया कि अचानक खिड़की दरवाजे जोर से बजने की आवाज सुनाई दी, साथ ही किचन में रखें कुछ बर्तन भी गिर गए।

एक के बाद एक लगातार तीन भूकंप के झटकों के आने से लोगों में काफी दहशत है। लोग काफी देर तक घरों के बाहर ही रहे। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 12ः45 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.5 थी। जिसका केंद्र तहसील भटवाड़ी के अंतर्गत सिरोर के जंगल में बताया जा रहा है। भूकंप से कहीं से भी किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। वहीं श्रीनगर जम्मू कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

 

एक दिवसीय जैव प्रौद्योगिकी कार्यशाला का हुआ आयोजन

मसूरी, महात्मा योगेश्वर सरस्वती विद्या मन्दिर एवं इण्टर काॅलेज मसूरी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक्शन एण्ड रिसर्च सोसाइटी द्वारा उत्तराखण्ड जैव प्रौद्योगिकी परिषद, पतंनगर के सहयोग से एक दिवसीय जैव प्रौद्योगिकी कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों को जैव प्रौद्योगिकी के विषय से अवगत कराया गया तथा कार्यशाला के अन्त में एक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यशाला से सम्बन्धित सवाल-जबाव किये गये एवं सवाल-जवाब में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
संस्था की और से उत्तराखण्ड जैव प्रौद्योगिकी परिषद, पतंनगर का धन्यवाद ज्ञापित किया गया |
कार्यशाला में सम्मलित एवं पुरस्कृत करने वाले अतिथि :
श्री तरुण झा (यूक्लिड लैबस), डा. अनिल सिंह (डीआरडीओ), रमेश जोशी (सचिव पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक्शन एण्ड रिसर्च सोसाइटी)

पूर्णाहुति हवन के साथ ग्यारह दिवसीय महा शिवपुराण महायज्ञ का समापन

0

“श्री तुंगेस्वर महादेव मन्दिर फलाशी में, 11 दिवसीय शिवमहापुराण महायज्ञ में श्रद्धालुओं का तॉता लगा रहा आज पूर्णाहुति के साथ महायज्ञ का समापन हो गया। इस बीच हजारों की संख्या में भक्तों ने पहुंचकर कथा श्रवण कर पूण्य अर्जित किया। महायज्ञ के दसवें दिन हजारों भक्तों के जयकारे के बीच 51जल कलशो के साथ भब्य जल कलश यात्रा का आयोजन किया गया”।

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- तल्ला नागपुर क्षेत्र में स्थित भगवान तुंगेश्वर महादेव के प्राचीन मंदिर फलासी में आयोजित ग्यारह दिवसीय शिव महापुराण यज्ञ का आज पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया। 11 दिवसीय इस महायज्ञ में हजारों की सख्या में भक्तो ने पहुंचकर कथा श्रवण कर भगवान तुंगनाथ का आशीर्वाद लिया।
तल्लानागपुर के फलासी गॉव में स्थित भगवान तुंगनाथ के प्रसिद्ध मंदिर में पंचकोटी गांवों द्वारा 11 दिवसीय महाशिवपुराण महायज्ञ का आयोजन किया गया 12 वर्षों के बाद हुये इस महायज्ञ मे कथा श्रवण के लिए प्रतिदिन श्रद्धालुओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । विगत 22 फरवरी से शुरू हुये इस धार्मिक अनुष्ठान में हजारों की संख्या में भक्तों ने पंहुचकर कथा श्रवण कर भगवान तुंगनाथ का आशीर्वाद लिया। पंचकोटी गांव व क्षेत्र की खुशहाली सुख समृद्धि के लिए शिव महापुराण के दसवें दिन भव्य जल कलश यात्रा में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा। इस अवसर पर कथा वाचक हरीश चंद्र बेंजवाल के द्वारा मां गंगा का अवतरण व जल यात्रा का महत्व बताया।
आज पूर्णाहुति व प्रसाद वितरण के साथ महायज्ञ का समापन हुआ। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु, छैत्रीय जनता व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

गढ़वाली फिल्म ‘मेरू गौं’ की पूरी टीम का अमृत सेवा समिति ने किया सम्मान

0

देहरादून, पहाड़ की पीढ़ा को लेकर बनी सुपर हिट गढ़वाली फिल्म ‘मेरू गौं’ के कलाकारों के सम्मान में स्थानीय प्रेस क्लब में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया | अमृत सेवा समिति द्वारा आयोजित इस समारोह में उपस्थित वक्ताओं ने कहा राज्य के ज्वलंत मुद्दों को लेकर बनी फिल्म मेरू गौं को पहाड़ी जनमानस के संघर्ष भरे जीवन की एक सशक्त अभिव्यक्ति है |

मुख्य अतिथि जेपी बलूनी संरक्षक सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल एवं विशिष्ट अतिथि नितिन गौतम और आर. पी. जोशी ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में जेपी बलूनी ने कहा कि ‘मेरू गौं’ अपनी बोली भाषा में बनी एक ऐसी फिल्म है जिसमें पहाड़ी की विकटता भरी दास्तां के साथ ज्वलंत मुद्दों को उठाया गया जो आज भी राज्य बनने के बाद मुंहबाये खड़े हैं, श्री बलूनी ने फिल्म के निर्माता राकेश गौड़, कुसुम गौड़ निर्देशक अनुज जोशी, के साथ गीतकार मदन डुकलान, गोकुल सिंह पंवार, गंभीर ज्याड़ा सहित सभी कलाकारों को फिल्म में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिये बधाई दी |
कार्यक्रम में मंगल गान, गढ़वाली भजन की प्रस्तुति के साथ ही परंपारिक ढोल दमाऊ, मसक बाज से अथितियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर खचाखच भरे प्रेस क्लब के प्रेक्षागृह फिल्म मेरू गौं की 40 कलाकारों की टीम को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अमृत सेवा समिति के अध्यक्ष के पी भट्ट उपाध्यक्ष बंसी लाल कटूलियाल, शिवानी थपलियाल, संरक्षक मुकेश पोखरियाल, महासचिव देवचंद उत्तराखंडी, कोषाध्यक्ष एल आर आर्य इसके अलावा बलवंत सिंह बिष्ट, बलदेव सिंह नेगी विनोद बमोला, अमित रावत, रमेश नौड़ियाल, श्वेता ममगाईं, मीनाक्षी भट्ट, आस्था बहुगुणा रितु ढ़ौड़ियाल, भूपेंद्र गुसांई, शिखा शर्मा आदि मौजूद थे | कार्यक्रम का संचालन गंभीर ज्याड़ा और देवचंद उत्तराखंडी ने किया |May be an image of 11 people and people standing

जीएमवीएन में मनाया गया महिला दिवस : निगम हित में भी महिलाओं का योगदान अतुलनीय : एमडी विनोद गोस्वामी

0

देहरादून, गढ़वाल मण्डल विकास निगम लिमिटेड के मुख्यालय सभागार में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विभाग में कार्यरत महिलाओं द्वारा सरस्वती वन्दना के साथ की गयी। कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा गीत, भजन, स्वरचित कविता एवं महिला सशक्तिकरण पर विभिन्न प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की गयी।
एमडी जीएमवीएन विनोद गोस्वामी ने महिला सशक्तिकरण के विषय में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं एवं निगम हित में भी महिलाओं का योगदान अतुलनीय रहा है। इसी क्रम में प्रबन्धक प्रशासन, श्रीमती विप्रा त्रिवेदी एवं महा प्रबन्धक वित्त श्री अमित सैनी एवं कम्पनी सचिव श्रीमती कनिका आनन्द द्वारा भी महिलाओं के योगदान पर अपने विचार व्यक्त किये गये।
कार्यक्रम से पहले महाप्रबन्धक प्रशासन, महा प्रबन्धक वित्त एवं कम्पनी सचिव द्वारा संयुक्त रूप से प्रबन्ध निदेशक विनोद गोस्वामी को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। अन्त में महिलाओं द्वारा केक सेरेमनी का आयोजन किया गया तथा प्रबन्ध निदेशक द्वारा सभी महिलाओं को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निगम में कार्यरत समस्त महिलाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन कम्पनी सचिव, श्रीमती कनिका आनन्द द्वारा किया गया।May be an image of 11 people and people standing

खास खबर : प्रदेश को जल्द मिलेंगे 824 एएनएम, मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री वितरित करेंगे नियुक्ति पत्र

0

देहरादून, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत 824 ए.एन.एम. पदों की भर्ती पर लगी रोक को नैनीताल हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। हाईकोर्ट के निर्णय के पश्चात सरकार शीघ्र ही चयनित अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया आरंभ करने जा रही है।
इस अवसर पर स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार द्वारा कोर्ट के फैसले के पश्चात बताया गया की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र ही आरंभ की जाएगी तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिहं रावत द्वारा रोजगार मेले के माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।
स्वास्थ्य सचिव द्वारा बताया गया कोर्ट के निर्णय के बाद शीघ्र ही चयनित 824 ए.एन.एम. प्रदेश की स्वास्थ्य इकाइयों में नियुक्ति हो जाने से प्रदेश के चिकित्सा इकाइयों में आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने में तेजी आएगी। ए.एन.एम. अस्पताल, स्वास्थ्य कार्यक्रमों व परियोजनाओं के अनुरुप मरीजों को सुरक्षित एवं कारगर देखभाल के लिए नियुक्त होंगे साथ ही, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत चलाये जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में भी सहयोग करेंगे।
ए.एन.एम. द्वारा सही तरीके से मरीजों को इलाज का ध्यान रखना है। मरीजों को समय समय पर दवाई देना एवं उन्हें देखभाल करना है। प्रथम उपचार, नुट्रिशन, सामान्य बीमारियों का उपचार प्रदान करना व बच्चों का टिकाकरण करवाना है तथा डॉक्टर के आदेशनुसार मरीजों को दवाई देना या मरीजों को दिए गए दवाइयों को लेने के लिए प्रोत्साहित करना है साथ ही आमजनमानस में जागरुकता को बढ़ावा देने का भी कार्य ए.एन.एम. द्वारा किया जाता है।

70 किमी का सफर..512 KG प्याज, किसान को बदले में मिला सिर्फ 2 रुपए का चेक

0

नासिक, महाराष्ट्र के नासिक में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सोलापुर के बोरगांव के किसान राजेंद्र तुकाराम चव्हाण को 512 किलो प्याज बेचने के बदले सिर्फ 2.49 रुपए मिले है वो भी चेक के रूप में। यही नहीं राजेंद्र तुकाराम अपने गांव से 512 किलो प्याज लेकर 70 किलोमीटर दूर सोलापुर मंडी पहुंचे थे। यहां उनकी प्याज को 1 रुपये प्रति किलो के भाव पर खरीदा गया। इस पर तमाम चार्ज जब काटे गए तो उनका शुद्ध लाभ महज 2.49 रुपये ही दर्ज किया गया।

सस्ता प्याज बिकने से निराश चव्हाण ने कहा, ‘मुझे प्याज पर एक रुपये प्रति किलो के भाव में मिला। इसके बाद एपीएमसी कारोबारी ने ट्रांसपोर्टेशन समेत कई चार्ज के तहत 509.50 रुपये लिए। इसके बाद बकाया रकम ढाई रुपये ही बची।’ चेक राउंड फिगर में ही जारी किया जा सकता है। इसलिए दो रुपये का चेक ही जारी किया गया है।

राजेंद्र तुकाराम कहते हैं कि बीते तीन से 4 सालों में बीज, खाद और कीटनाशकों के दामों में दोगुने तक का इजाफा हो गया है। इस साल मैंने करीब 40 हजार रुपये खर्च किया और तब जाकर 500 किलो प्याज की पैदावार हो सकी।

चव्हाण से प्याज खरीदने वाले सोलापुर एपीएमसी के व्यापारी नासिर खलीफा ने 2 रुपये का पोस्ट-डेटेड चेक जारी करने के पीछे के तर्क को समझाते हुए कहा कि हमने रसीद और चेक जारी करने की प्रक्रिया को कम्प्यूटरीकृत कर दिया है। नीलामी के लिए लाए गए प्याज निम्न गुणवत्ता के थे। पहले चव्हाण उच्च गुणवत्ता वाले प्याज लाए थे जो 18 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचे गए थे।

बाद में वह एक और बैच लाए, जिससे उन्हें 14 रुपये प्रति किलो मिला। कम गुणवत्ता वाले प्याज आमतौर पर नहीं मिलते हैं। सूर्या ट्रेडर्स के मालिक खलीफा ने कहा कि चेक उसके एक रिश्तेदार ने जारी किया था, जिसके बैंक खाते से सूर्या ट्रेडर्स से संबंधित लेन-देन होता है।

अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियम 5 मार्च को होगा

0

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 05 मार्च को होगा। फिल्म ‘राम सेतु’ में अक्षय कुमार के अलावा नुसरत भरुचा, जैकलीन फर्नांडीज, सत्यदेव और एम. नासिर मुख्य भूमिकाओं में हैं। अभिषेक शर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म की कहानी पुरातत्वविद् डॉ. आर्यन कुलश्रेष्ठ के बारे में है जो समय रहते राम सेतु के वास्तविक अस्तित्व को साबित करना चाहता है। इस फिल्म में अक्षय कुमार आर्कियोलॉजिस्ट के रोल में हैं।‘राम सेतु’ का वर्ल्ड टेलीविडन प्रीमियर 05 मार्च को शाम 8 बजे स्टार गोल्ड पर होगा।

अक्षय कुमार ने कहा, “ राम सेतु हमारे भारतीय इतिहास और संस्कृति से जुड़ा हुआ है। हमारा यह प्रयास रहा है कि हम दर्शकों को इस कहानी के जरिये एक अद्भुत फिल्म की अनुभूति कराएं जो सांस्कृतिक रूप से भी एक समृद्ध अनुभव रहे।यह एक महत्वपूर्ण कहानी है जिसे बताया जाना चाहिए विशेष रूप से युवा पीढ़ी के लिए। मैं खुश हूं कि फिल्म ‘राम सेतु’ अब टीवी पर रिलीज होने जा रही है और दर्शक अब इस फिल्म का आनंद अपने परिवार के साथ घर बैठे ले सकते हैं |