Sunday, May 18, 2025
Home Blog Page 58

धामी सरकार लाई उत्तराखंड में टेलीमेडिसिन क्रांति, डॉ. आर. राजेश कुमार को प्रतिष्ठित सम्मान

0

– उत्तराखंड की डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं की देश भर में धूम

– हैदराबाद में आयोजित टेक्नोलॉजी सभा में बजा उत्तराखंड का डंका

देहरादून। प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए निरंतर प्रयासरत है। स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से सुदूर गांव के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक भी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। यह प्रयास टेलीमेडिसिन से ही संभव हो पाएं हैं। हैदराबाद में आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित कार्यक्रम में सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं की धूम रही। इस कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश कुमार को डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश कुमार ने कहा कि यह सम्मान स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को समर्पित है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व और स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से सुधार किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में डिजिटल सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है और इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।

हैदराबाद में इंडियन एक्सप्रेस समूह के सहयोगी प्रतिष्ठान एक्सप्रेस कंप्यूटर ने हाल में तीन दिवसीय अखिल भारतीय कार्यशाला ‘टेक्नोलॉजी सभा‘ का आयोजन किया था। इस कार्यशाला में देश भर के स्वास्थ्य सचिव, नगर निकायों के अधिकारी तथा कॉरपोरेट जगत के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में विभिन्न सामाजिक एवं राजकीय क्षेत्र में डिजिटाइजेशन, टेक्नोलॉजी के प्रयोग, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के प्रयोग पर मंथन किया गया ताकि इस तकनीक का लाभ आम जनता को मिल सके।

स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश कुमार को उनके नेतृत्व में उत्तराखंड में टेलीमेडिसिन के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए सम्मानित किया गया। डॉ कुमार की पहल ने उत्तराखंड के भौगोलिक एवं पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा विस्तार के लिए डिजिटलीकरण, प्रौद्योगिकी और कृत्रिम मेधा (एआई) का उपयोग करने पर ध्यान केंद्रित किया है।
गौरतलब है कि टेलीमेडिसिन सेवा राज्य के गरीब और दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों के लिए लिए वरदान साबित हुई है। स्वास्थ्य सचिव डा. आर. राजेश कुमार के नेतृत्व में, उत्तराखंड ने टेलीमेडिसिन में महत्वपूर्ण प्रगति की है। टेलीमेडिसिन के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा राज्य के सबसे दूरस्थ और वंचित क्षेत्रों तक पहुंची है।

कार्यक्रम के दौरान सरकार के दृष्टिकोण को साझा करते हुए स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश कुमार कहा कि उत्तराखंड डिजिटल सेवाओं और एआई का लाभ स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही सामाजिक और सरकारी क्षेत्रों में भी सतत विकास और गुणवत्तापूर्ण कार्यों के लिए कर रहा है। उन्होंने कहा कि टेलीमेडिसिन के माध्यम से राज्य के अंतिम छोर तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने के सरकार के मिशन को सफलता मिली है।

नया संशोधित भू कानून जनता की आंखों में धूल झोंकने वाला : धस्माना

0

-दो जिले व एक सौ बारह नगर निकाय क्षेत्र भू कानून से बाहर

देहरादून (केएस बिष्ट), उत्तराखंड की धामी सरकार द्वारा बजट सत्र में नए संशोधित भू कानून को पास करवाए जाने को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इसे केवल जनता की आंखों में धूल झोंकने वाला कानून बताते हुए एन डी तिवारी सरकार वाले भू कानून को जस का तस लागू करवाने की मांग की है आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि नए संशोधित भू कानून में धामी सरकार ने दो महत्वपूर्ण जिले हरिद्वार और उधम सिंह नगर व राज्य के एक सौ बारह नगर निकाय क्षेत्रों में को बाहर रक्खा जिससे साफ हो गया कि भाजपा सरकार राज्य के मूल निवासियों की भावनाओं और उनकी सांस्कृतिक धरोहर उनके जल जंगल व जमीन के संरक्षण के प्रति बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं है। श्री धस्माना ने कहा कि राज्य गठन के बाद पहली निर्वाचित कांग्रेस सरकार जो कि एन डी तिवारी जी के नेतृत्व में बनी थी उसने राज्य के पर्वतीय स्वरूप व राज्य की सांस्कृतिक धरोहर और जल जंगल जमीन को धन पशुओं से बचाने के लिए राज्य को बेहतरीन भू कानून दिया था किंतु उस कानून को २०१७ के बाद भाजपा सरकार गठन के बाद त्रिवेंद्र तीरथ व धामी सरकारो ने संशोधनों के माध्यम से निष्प्रभावी कर दिया और २०१८ से आज तक राज्य की बहुमूल्य जमीनें राज्य से बाहर के लोगों ने धनबल के बल पर खरीद लीं जिसके कारण आज राज्य भर में जनता में भरी आक्रोश व्याप्त है और राज्य का युवा वर्ग महिलाएं और अब तो आम जन राज्य के लिए एक सख्त भू कानून की मांग को लेकर आंदोलनरत है।
धस्माना ने कहा कि धामी सरकार ने जनता के आक्रोश को शांत करने के लिए सख्त भू कानून का शिगूफा छोड़ा और अब बजट सत्र में एक संशोधित भू कानून विधानसभा में ला कर पारित करवा लिया जो एक लंगड़े लूले कानून के रूप में बेमतलब पास करवा दिया गया जो कि राज्य के दो अति महत्वपूर्ण जिलों हरिद्वार और उधम सिंह नगर व राज्य के नगर निकाय क्षेत्रों में प्रभावी ही नहीं होगा। धस्माना ने कहा कि धामी सरकार की मंशा अगर राज्य को एक सशक्त भू कानून देने की होती तो वे वर्ष २०१७ से लेकर २०२५ तक तिवारी सरकार के भू कानून में किए गए सभी संशोधनों को रद्द कर पूरे राज्य के लिए एक भू कानून बनाती और २०१८ से २०२५ तक पुराने कानून का उल्लंघन कर बाहरी लोगों द्वारा खरीदी हुई सारी भूमियों की जांच करवा कर उस भूमि को राज्य सरकार में निहित करवाती।
धस्माना ने बजट सत्र में प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा की गई अभद्रता प्रकरण में श्री धस्माना ने कहा कि जानबूझकर प्रदेश में पहाड़ी बनाम मैदानी का विभाजन किया जा रहा है और इसके लिए पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी व उनकी सरकार जिम्मेदार है। श्री धस्माना ने कहा कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विधानसभा में गाली प्रकरण में भारतीय जनता पार्टी अब तक खामोश है और उसने ना ही मंत्री से इस प्रकरण पर कोई सफाई मांगी है और ना ही उनके विरुद्ध कोई कार्यवाही की है। श्री धस्माना ने कहा कि इससे ज्यादा अफसोसनाक विधानसभा अध्यक्ष का व्यवहार है जिन्होंने ना तो गाली दे रहे मंत्री को रोका और ना ही उनसे माफी मांगने को कहा बल्कि उल्टा कांग्रेस विधायक लखपत बुटोला को इस मुद्दे पर बोलने नहीं दिया और उनको बुरे तरीके से डांटने का कार्य किया।
धस्माना ने कहा कि मंत्री के इस ऊंट पतंग बयान से व विधानसभा अध्यक्ष के रवैया व सत्ताधारी दल की खामोशी से यह साबित हो रहा है कि भाजपा ने जानबूझ कर राज्य की जनता को पहाड़ी बनाम मैदानी में विभाजित करने का षडयंत्र रचा है। श्री धस्माना ने कहा कि कांग्रेस इस पूरे प्रकरण में मांग करती है कि भाजपा अपने मंत्री को अपने इस कुकृत्य के लिए माफी मांगने के निर्देश दे अन्यथा मुख्यमंत्री से मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने के आदेश दें।

 

 

अपमानजनक टिप्पणी करने पर प्रेमचंद अग्रवाल का फूंका पुतला

देहरादून, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान पहाड़ व पहाड़ के लोगों पर अपमानजनक टिप्पणी का विरोध करते हुए देहरादून लैंसडौन चौक पर मूल निवास भू कानून समन्वय समिति व पहाड़ी स्वाभिमान सेना के सदस्यों द्वारा प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन किया गया! मूल निवास भू कानून संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा गया कि ये पहाड़ की अस्मिता पर चोट है और हमारे इस स्वाभिमान पर चोट को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि क्या यही दिन देखने के लिए पहाड़ के लोगों ने उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए शहादत दी थी ? यही लोग अपने वोटबैंक के लिए पहाड़ और मैदान के लोगों को आपस में बांटते हैं।
उन विधायकों से भी पूछना चाहता हूँ जो विधानसभा के अंदर बैठे थे, जब पहाड़ के लोगों को गाली दी जा रही थी, तब उनका जमींर कहाँ मर गया था ?
इस मौके पर पहाड़ी स्वाभिमान सेना से राकेश नेगी, प्रमोद काला, पंकज उनियाल, अनिल डोभाल, मनिंदर बिष्ट, लक्ष्मी प्रसाद रतूड़ी, हिमांशु रावत, बॉबी रांगड,टीएस नेगी, विपिन नेगी, आशुतोष कोठारी, आशीष नौटियाल आदि मौजूद थे।

 

अपमानजनक टिप्पणी करने पर प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला फूंका

देहरादून। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान पहाड़ व पहाड़ के लोगों पर अपमानजनक टिप्पणी का विरोध करते हुए देहरादून लैंसडौन चौक पर मूल निवास भू कानून समन्वय समिति व पहाड़ी स्वाभिमान सेना के सदस्यों द्वारा प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन किया गया! मूल निवास भू कानून संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा गया कि ये पहाड़ की अस्मिता पर चोट है और हमारे इस स्वाभिमान पर चोट को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि क्या यही दिन देखने के लिए पहाड़ के लोगों ने उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए शहादत दी थी ? यही लोग अपने वोटबैंक के लिए पहाड़ और मैदान के लोगों को आपस में बांटते हैं।

उन विधायकों से भी पूछना चाहता हूँ जो विधानसभा के अंदर बैठे थे, जब पहाड़ के लोगों को गाली दी जा रही थी, तब उनका जमींर कहाँ मर गया था ?

इस मौके पर पहाड़ी स्वाभिमान सेना से राकेश नेगी, प्रमोद काला, पंकज उनियाल, अनिल डोभाल, मनिंदर बिष्ट, लक्ष्मी प्रसाद रतूड़ी, हिमांशु रावत, बॉबी रांगड,टीएस नेगी, विपिन नेगी, आशुतोष कोठारी, आशीष नौटियाल आदि मौजूद थे।

 

यूथ रेडक्रॉस ने जीआईसी, नालापानी में दिया छात्र छात्राओं आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

“रक्तदाता शिरोमणि अनिल वर्मा का भी किया गया सम्मान”

देहरादून, राजकीय इण्टर कॉलेज नालापानी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विगत दिनों आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर में यूथ रेडक्रास कमेटी के अनिल वर्मा मास्टर ट्रेनर द्वारा छात्र – छात्राओं को आपदा प्रबंधन, अग्निशमन तथा प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया गया । इसके साथ ही नशामुक्ति, एड्स कंट्रोल, एनीमिया, रक्तदान, थैलीसीमिया, डेंगू कंट्रोल एवं सड़क सुरक्षा आदि‌‌ विभिन्न विषयों पर जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जे पी तिवारी, एनएसएस अधिकारी एल एस बुटोला तथा राज्य शिक्षा, अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद् सदस्य एस एस नेगी ने यूथ रेडक्रास के रक्तदारा शिरोमणि अनिल वर्मा को छात्र – छात्राओं को उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदान करने एवं रिकॉर्ड 155 बार रक्तदान करके समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान हेतु पुष्प गुच्छ भेंटकर, शाल ओढकर तथा “शिक्षा विभाग उत्तराखंड सम्मान पत्र” प्रदान करके विभूषित किया l
यूथ रेडक्रास के मास्टर ट्रेनर आपदा प्रबंधन अनिल वर्मा ने बताया कि छात्र- छात्राओं को उनके द्वारा आपदा प्रशिक्षण के अंतर्गत भूकंप, भूस्खलन, बाढ़ आदि आपदा के उपरांत सर्च एंड रेस्क्यू में घायलों अथवा रोगियों को मलबे से सुरक्षित निकालकर उपचार हेतु ले जाने के इमरजेंसी मेथड्स ऑफ रेस्क्यू , फ्री हैंड एवं रोप रेस्क्यू , अग्निशमन के तहत् आग बुझाने के लिए रासायनिक अग्निशामक यांत्रिक उपकरणों का प्रयोग करने तथा प्राथमिक चिकित्सा के तहत् हार्ट अटैक के दौरान मृतप्राय मरीज को पुनर्जीवित करने के सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रीससिटेशन) आदि का विधिवत् सघन प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण के उपरांत एन०एस०एस० के मण्डलीय समन्वयक गढ़वाल मंडल पुष्कर सिंह नेगी, जिला नोडल अधिकारी सुशील सैनी, एससीईआरटी कम्प्यूटर शिक्षा प्रशिक्षक अशोक कठैत, वरिष्ठ प्रवक्ता विपुल मिश्र तथा राजेन्द्र सिंह परमार ने अपने सम्बोधन में रेडक्रास द्वारा प्रदान किये गये प्रशिक्षण को बहुत उपयोगी बताते हुए आपदाओं के प्रति अति संवेदनशील उत्तराखंड के प्रत्येक नागरिक के लिए बेहद जरूरी बताया।

 

 

निरंकारी भक्तों ने तमसा नदी टपकेश्वर मंदिर में चलाया सफाई अभियान

देहरादून, बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की प्रेरणादायक शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए निरंकारी भक्तों, प्रभु प्रेमियों ने उत्साह के साथ टपकेश्वर महादेव परिसर एवं तमसा नदी की सफाई करके कई कुंतल कचरा एकत्रित कर नगर निगम के हवाले किया। सभी सेवादारो मे अच्छा खासा उत्साह देखा गया, प्रातः 7:00 बजे से 11:00 बजे तक चले इस सफाई अभियान में अनेकों गणमान्य एवं समाजसेवियों एनजीओ के सदस्यों ने भी शिरकत दी ।
मुख्य रूप से टपकेश्वर महादेव मंदिर के दिगंबर भरत गिरी महाराज एवं गोरखाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम थापा व अनिल मोटे ने भी निरंकारी मिशन की भूरि भूरि प्रशंसा की।
मसूरी ज़ोन के ज़ोनल इंचार्ज हरभजन सिंह एवं स्थानीय संयोजक नरेश विरमानी ने सभी का आभार प्रकट कर निरंकारी मिशन की अन्य गतिविधियों से अवगत कराया।
परम श्रद्धेय सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं सत्कार योग्य निरंकारी राजापिता रमित जी के पावन आशीवादों से देशभर मे 27 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 900 से अधिक शहरों में 1600 से भी अधिक स्थानों पर एक साथ आयोजित किया गया ।
हरभजन सिंह ने यह भी जानकारी दी की मसूरी ज़ोन के पांच जिलें देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी एवं उत्तरकाशी के 28 स्थानों पर प्रोजेक्ट अमृत के तहत सफाई अभियान चलाया गया । सेवादल के संचालक मनजीत सिंह के नेतृत्व में सभी ने सेवाओं को सुंदर रूप दिया ।

हैंडीक्राफ्ट की दुकान में देररात लगी आग, लाखों की संपत्ति खाक

0

हरिद्वार, जनपद के कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक हैंडीक्राफ्ट की दुकान देर रात अचानक धधक उठी। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात अपर रोड पर एक हैंडीक्राफ्ट की दुकान में आग लगने की जानकारी मिली। कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप ले लिया और दुकान के अंदर रखा सामान धूं धूं कर जलने लगा। आग इतनी भयंकर थी कि आसपास के दुकानदारों लपटों से अपनी दुकानों को बचाने के प्रयासमें जुट गए। जाकारी पुलिस व दमकल को दी गई। कोतवाल कुंदन सिंह राणा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। कुछ देर बाद दमकल विभाग का दस्ता भी वाहन के साथ मौके पर पहुंचा। आग पर काबू पाना शुरू किया। आधी रात के बाद ही आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका।

आग लगने से कितने का नुकसान हुआ अभी यह आंकलन पूरा नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि आग से लाखों रुपये की संपति खाक हो गई।

159 लाख का गबन करने पर तीन कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज

0

देहरादून, पर्यटन विभाग के निर्माण कार्याे में वित्तीय अनियमितताओं के 159 लाख का गबन करने पर तीन कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय निर्माण निगम के अपर परियोजना प्रबन्धक सुनील कुमार मलिक ने नेहरू कालोनी थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनके कार्यालय उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम देहरादून इकाई—1, दून विश्वविघालय केम्पस, केदारपुरम्, पोस्ट ऑफिस डिफेन्स कॉलानी, देहरादून में स्थित है। पूर्व में देहरादून इकाई—1 पर तैनात रहे कार्मिकों द्वारा देहरादून इकाई के अधीन उत्तराखण्ड राज्य के पयर्टन विभाग के निर्माण कार्य बिना सेन्टेज के कराए जाने पर वित्तीय अनियमितताओं की गई। जिससे निगम को वित्तीय हानि हुई। कार्यरत रहे पूर्व कार्मिकों के द्वारा की गई वित्तीय अनियमितता की विभागीय जाँचोपरान्त निम्न अधिकारियों / कर्मचारियों को उसके सम्मुख अकिंत धनराशि के लिए उत्तरदायी पाया गया। शिव आसरे शर्मा पुत्र विश्वनाथ राय तत्कालीन (अतिरिक्त परियोजना प्रबन्धक महाप्रबन्धक के पद से सेवानिवृत्त) ग्राम व पोस्ट ठेकमा, जनपद आजमगढ़ सरस्वती एन्क्लेव, प्रदीप कुमार शर्मा, पुत्र सत्यदेव शर्मा तत्कालीन (अतिरिक्त पद से परियोजना प्रबन्धक महाप्रबन्धक के सेवानिवृत्त) पूर्वी पंजाबी बाग, नई दिल्ली, राम प्रकाश गुप्ता, पुत्र कन्हैया लाल, सहायक लेखाधिकारी स्तर—2 (सेवानिवृत्त) पता सी—51 नेहरू कालोनी, (उत्तराखण्ड) उपरोक्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा भारी वित्तीय अनियमितता करते हुए सरकारी धनराशि का गबन किया है। उपरोक्त अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा भारी वित्तीय अनियमितता करते हुए सरकारी धनराशि का गबन किया गया है। उक्त उत्तरदायी अधिकारियों / कर्मचारियो द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन न करते हुए देहरादून इकाई—1 पर अधीन उत्तराखण्ड राज्य के पयर्टन विभाग के निर्माण कार्य बिना सेन्टेज के कराए जाने पर रूपया 159.85 लाख की वित्तीय अनियमितताओं की गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने साइकिल रैली से दिया मतदाता जागरुकता का संदेश

0

-मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने साइकिल चला बढ़ाया उत्साह

-18 से लेकर 69 वर्ष तक के साइकिल प्रेमी हुए रैली में शामिल

देहरादून, मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम के निर्देश पर पुलिस लाइन्स देहरादून में मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने स्वयं 20 किलोमीटर दूरी पूरी करते हुए मतदाता जनजागरुकता का संदेश दिया। साइकिल रैली में 250 से अधिक साइकिल प्रेमियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत मतदाता शपथ के साथ शुरु हुई जिसके बाद साइकिल रैली पुलिस लाइन्स से होते हुए आराघर चैक, ईसी रोड होते हुए राजपुर रोड से कैनाल रोड पार करते हुए काटबंग्ला पुल पंहुची। यहां से साइकिल रैली वापस उसी मार्ग से पुलिस लाइन्स ग्राउंड पंहुची। रैली की समापन के बाद प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य मतदाताओं को उनके स्वास्थ्य एवं मताधिकारों के प्रति जागरुक करना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से हर माह थीमवार गतिविधियों का कैलेंडर भी तैयार किया गया है।
इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अब वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने हेतु साल भर में 4 अर्हता तिथियां नियत की गई हैं, जिसमें 1 जनवरी,1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर की तिथियों में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाता फॉर्म 6 भरकर मतदाता सूची में अपने नाम दर्ज करने की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।
इस अवसर पर रैली में प्रतिभाग करने वाले महिला एवं पुरुषों में सबसे अधिक आयुवर्ग्र, सबसे कम आयुवर्ग के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। रैली में एसपी ट्रैफिक मुकेश ठाकुर, एडीएम जयभारत सिंह,उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी किशन सिंह नेगी,मुक्ता मिश्र सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तु दास, पहाड़ी पैडलर से गजेंद्र रमोला,समीर नरुला सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी मौजूद रहे।

ऑल इण्डिया इण्टरजोनल इण्टर यूनिवर्सिटी हॉकी (पुरूष वर्ग) चैपियनशिप का शुभारम्भ

0

हरिद्वार,( (कुलभूषण) गुरुकुल कांगड़ी का खेल के क्षेत्र में अग्रणीय स्थान है। गुरुकुल ने विभिन्न खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में दिए हैं। जिन्होंने देश दुनिया में गुरुकुल व देश का नाम गौरवान्वित किया है। यह उद्गार कुंवर बृजेश सिंह, राज्य मंत्री, लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार ने जिला मुख्यालय, रोशनाबाद स्थित वन्दना कटारिया एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ऑल इण्डिया इण्टरजोनल इण्टर यूनिवर्सिटी हॉकी (पुरूष वर्ग) चैपियनशिप का शुभारम्भ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी से मेरा आत्मीयता का रिश्ता है। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी खेल की भावना से इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करें जिससे कि देश को इस प्रतियोगिता से नए खिलाड़ी मिले।
इस अवसर पर हरिद्वार महापौर किरण जैसल ने आयोजन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को शुभकामनाएं देते हुए खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वह अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर उमदा खेल का प्रदर्शन करें। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों में से ही आने वाले समय में कुछ युवा खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व कर देश को गौरवान्वित करने की दिशा में अग्रसर होंगे।
समविश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 हेमलता के0 ने अपने सम्बोधन में कहा कि देशभर से आई टीमें अपना बेहतर प्रदर्शन देने के लिए उत्सुक है। इस आयोजन के माध्यम से देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए खिलाड़ियों को अपना बेहतर प्रदर्शन करने का अवसर उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह गौरव का विषय है कि हॉकी की राष्ट्रीय खिलाड़ी वन्दना कटारिया इसी क्षेत्र से आती है जिन्होंने विश्व पटल पर हॉकी के क्षेत्र में हरिद्वार का नाम गौरवान्वित किया। उन्हीं के नाम पर इस स्टेडियम का नाम रखा गया है। निश्चय ही प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागी वन्दना कटारिया से प्रेरणा ले अपना बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
समविश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार ने विश्वविद्यालय का परिचय देते हुए ऑल इण्डिया इण्टरजोनल इण्टर यूनिवर्सिटी हॉकी (पुरूष वर्ग) चैपियनशिप में प्रतिभाग कर रही टीम व सभी उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से प्रतिभाग करने आए। खिलाड़ियों में से ही देश का वन्दना कटारिया जैसी प्रतिभाएं मिलेंगी, जिनको तराशने का काम यह प्रतियोगिताएं कर रही है।
गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय की क्रीड़ा परिषद् के सचिव डा0 अजय मलिक व आयोजन सचिव दुष्यन्त राणा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों से 16 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। आयोजन सह सचिव डा0 शिव कुमार चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन 06 मैच खेले गए जिसमे पहला मैच वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर व बैंगलौर विश्वविद्यालय के बीच खेला गया जिसमें पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने 2-0 से जीत दर्ज की, दूसरा मैच एल०पी० विश्वविद्यालय फगवाड़ा व् आर०एन०टी० विश्वविद्यालय के बीच खेला  गया जिसमे एल०पी०यू० विश्वविद्यालय ने 3-2 से जीत दर्ज की, तीसरा मैच मेजवान गुरुकुल कांगड़ी व सुरेश विहार विश्वविद्यालय जयपुर के बीच खेला गया जिसमें गुरुकुल ने 6-3 से जीत दर्ज की मैच में गुरुकुल की और से फाहद खान ने 2 गोल किये| चौथा मैच संभलपुर विश्वविद्यालय व एस०आर०एम० विश्वविद्यालय, चैनई के मध्य खेला गया, जिसमे संभलपुर ने 5-2 से जीत दर्ज की| अंतिम मैच बैंगलौर विश्वविद्यालय व महात्मा गांधी काशी विश्वविद्यालय वाराणसी के मध्य खेला गया समाचार लिखे जाने तक मैच जारी था| इस अवसर पर ए०आई०यू० प्रतिनिधि गौरव राय व राष्ट्रीय खेलों में रजत पदक प्राप्त कार्तिक चौधरी (नेट बाल) को खेल के क्षेत्र में योगदान के लिये  सम्मानित किया गया|
कार्यक्रम का संचालन डा0 धर्मेन्द्र बालियान ने किया।   इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी हरिद्वार शबाली गुरुंग, प्रो0 ब्रह्मदेव, प्रो0 डी0एस0 मलिक, डा0 पवन कुमार, डा0 कपिल मिश्रा, डा0 अनुज कुमार, डा0 प्रणवीर सिंह, डा0 गौरवदीप सिंह भीण्डर, नगर निगम पार्षद नागेन्द्र राणा, राजीव जोशी, डा0 पंकज कौशिक, हेमन्त सिंह नेगी, कुलभूषण शर्मा, सुनील कुमार, अश्वनी, चरणजीत सिंह, रक्षित चौहान आदि अन्य उपस्थित रहे|

 

बदलते मौसम, खानपान एवं दिनचर्या से उत्पन्न हो रही है ब्याधियाँ:  प्रो. हेमलता  

Health Challenges Due to Changing Lifestyle Gurukul Kangri University  Seminar बदलते मौसम, खानपान एवं दिनचर्या से उत्पन्न हो ब्याधियाँ: कुलपति,  Haridwar Hindi News - Hindustan
हरिद्वार।   गुरुकुल कांगड़ी विवि में सेमिनार में मुख्य अतिथि विवि कुलपति प्रो. हेमलता ने कहा कि बदलते मौसम, खानपान और दिनचर्या से हर रोज नई व्याधियां पैदा हो रही हैं। यह व्याधियां समाज के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही हैं। कुलपति ने कहा कि व्याधियों से बचाव के लिए अपनी दैनिक जीवन शैली को अनुशासन में ढालकर शुद्ध खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि फार्मा क्षेत्र में अनुसन्धान एवं नवाचार के लिए अपार सम्भावनाएं हैं। अत: सभी को अपने विषय के ज्ञान में दक्षता हासिल कर अपने भविष्य को स्वर्णिम बनाना चाहिए।

हरिद्वार मेयर ने इंडो हिमालय, भारत डेवलपमेंट अचीवमेंट एक्सपो को ऐतिहासिक बताया –

0

मेयर ने एक्सपो में लगे निःशुल्क हेल्थ कैंप का भी किया निरीक्षण

हरिद्वार,( (कुलभूषण) देवभूमि उत्तराखंड उत्तर भारत का प्रमुख अध्यात्मिक सांस्कृतिक केंद्र होने के साथ ही हिमालय की बहुमूल्य प्राकृतिक संपदा व अपने नैसर्गिक सौंदर्य के लिए विश्व प्रसिद्ध है.
देव भूमि उत्तराखंड प्रचुर प्राकृतिक संसाधनों से युक्त है इस राज्य में विकास की असीम संभावनाएं हैं इसको देखते हुए नमो गंगे व भारत डेवलपमेंट द्वारा इंडो हिमालय एक्सपो का आयोजन प्रेम नगर आश्रम हरिद्वार में 21-23 फ़रवरी 2025 को किया जा रहा है. आज इस कार्यक्रम के दूसरे दिन हरिद्वार मेयर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही और सभी स्टाल का भ्रमण किया उनके उत्पादों की जानकारी प्राप्त किया.

दूसरे दिन के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मेयर किरन जैसल ने बताया कि नमो गंगे कल्याणकारी योजनाओं नीतियों के प्रचार प्रसार के लिए इस तरह के एक्सपो का आयोजन समय समय पर किया जाता रहा है.
नमो गंगे व भारत डेवलपमेंट के इंडो हिमालय एक्सपो के लिए देश भर से लगातार शुभकामनाएं प्राप्त हो रही हैं. उत्तराखंड उत्तर प्रदेश असम हरियाणा के मुख्य मंत्री के साथ ही जम्मू कश्मीर, हिमालय प्रदेश, असम, मेघालय, पंजाब, उत्तर प्रदेश व बिहार के महामहिम राज्यपाल भारत सरकार व राज्यों के मंत्रियों के ओर से भी इंडो हिमालय एक्सपो के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किया गया है.
इस दौरान नमो गंगे ट्रस्ट के प्रमुख सदस्यों में दिनेश राठौर, ब्रजेश शर्मा अवधेश शर्मा व विपिन शर्मा उपस्थित रहे और उन्होंने मेयर हरिद्वार किरन जैसल जी के प्रति आभार प्रकट किया.
प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के निर्देशन में आयुर्वेद की भूमि अपने देवभूमि उत्तराखंड में आयुर्वेद के प्रचार एवं प्रसार एवं स्वास्थ्य रक्षण अभियान के अंतर्गत उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के गुरुकुल कैंपस हरिद्वार, आयुर्वेद के अनुभवी विशेषज्ञों की टीम द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में, प्रसिद्ध आयुर्वेद विशेषज्ञ – डॉ. देवेश शुक्ला और डॉ. राजीव कुरेले मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
नमो गंगे के ट्रस्टी दिनेश राठौर, ब्रजेश शर्मा, अवधेश शर्मा, विपिन शर्मा ने हमारे संवाददाता से विशेष वार्ता में बताया कि उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष को ध्यान में रखते हुए यह पूरा कार्यक्रम किया जा रहा है इसमें सौ से ज्यादा स्टाल लगाए गए हैं जो कि देश के विभिन्न क्षेत्रों के हैं. उत्तराखंड राज्य से भी स्टाल लगाया गया है. नमो गंगे ट्रस्टी ने इंडो हिमालय भारत डेवलपमेंट एक्सपो में प्रतिभाग करने व सहयोग करने वाले सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया है.
हरिद्वार मेयर किरन जैसल ने महिलाओं द्वारा लगाए गये स्टाल का विशेष रूप निरीक्षण करते हुए उनके उत्पादों को देखा उसको कैसे तैयार किया इसकी जानकारी लेने के साथ उसकी खरीदारी भी की और ज्यादा से ज्यादा लोगों से इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की जन अपील की गई है.
इसके साथ ही मेयर हरिद्वार ने सभी लोगों से प्रतिभाग विजिट करने के लिए जनअपील की गई है.

प्रेमचंद के बयान पर भड़के कॉंग्रेसियों ने किया भाजपा सरकार का पुतला दहन विरोध प्रदर्शन

0

हरिद्वार,( (कुलभूषण) जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा देवपुरा चौक पर उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा विधानसभा में उत्तराखंड वासियों के लिए अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में भाजपा सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि भाजपा के बेलगाम मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा विधानसभा सदन में पर्वतीय समाज को लेकर की गयी अमर्यादित टिप्पणी से उत्तराखंड की शहादत व वीरांगनाओं का अपमान हुआ है , अगर जल्द से जल्द मंत्री का इस्तीफा नहीं होता तो उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे,
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व पार्षद राजीव भार्गव और पूर्व पार्षद कैलाश भट्ट ने कहा कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा की गयी वैमनस्य पैदा करने वाली टिप्पणी से सम्पूर्ण उत्तराखंड वासी आहत हैं अगर जल्द ही कैबिनेट मंत्री का इस्तीफा नहीं हुआ तो कांग्रेस जन बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे,
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस महासचिव तरूण व्यास और युवा नेता अजय गिरी ने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा विधानसभा सदन में जिन शब्दों का प्रयोग किया उसकी सभ्य समाज में कोई जगह नहीं है उन्हें तुरंत पूरे उत्तराखंड वासियों से माफी मांगनी चाहिए,
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पार्षद हिमांशु गुप्ता और ब्लाक अध्यक्ष विकास चंद्रा ने कहा कि भाजपा षड्यंत्र के तहत उत्तराखंड में क्षेत्रवाद को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है जिसको उत्तराखंड वासी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे ,
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पार्षद सोहित सेठी और वरिष्ठ नेता बलराम गिरी कड़क ने कहा कि भाजपा के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा विधानसभा सदन में की गई टिप्पणी पर अगर भाजपा द्वारा कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस जन बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे,
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पार्षद प्रतिनिधि शहाबुद्दीन अंसारी और वरिष्ठ नेता मनोज सैनी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा की गई टिप्पणी से उत्तराखंड देवभूमि का अपमान हुआ है और साथ ही उन लोगों की भावनाएं भी आहत हुई हैं जिन्होंने उत्तराखंड राज्य के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए,
विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से श्रमिक नेता विकास सिंह, मोहनलाल राणा,सेवादल अध्यक्ष अश्विन कौशिक,दीपक पाण्डेय,अवधेश कुमार, पूर्व पार्षद उदयवीर सिंह, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश वालिया, हिमांशु राजपूत,पार्षद प्रतिनिधि इदरीस मंसूरी, वार्ड अध्यक्ष केशव काम्बोज,नागेश रावत,योगेश पाण्डेय , रोहित सिंह आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।।

नौकरी का झांसा दे देशभर के लोगों को ठग रहा इंजीनियरिंग छात्र गिरफ्तार

0

देहरादून, दून पढ़ रहा इंजीनियरिंग का छात्र देशभर के लोगों को नौकरी का झांसा देकर ठग रहा था। गृह मंत्रालय के साइबर पोर्टल पर हाल में उसके खिलाफ तीस शिकायत दर्ज हुई। एसटीएफ ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल का निवासी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़, दिल्ली सहित कई राज्यों से इस फर्जी वेबसाइट के जरिए ठगी की लगभग 30 शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ टीम ने साइबर ठग की गतिविधियों पर नजर रखी और उसे प्रेमनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान कृपाल शर्मा मूल निवासी सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है।
एसटीएफ की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी लिंक्डइन अकाउंट के जरिए बेरोजगार युवाओं से संपर्क करता था और उन्हें न्यूट्रिनो लैब नामक अपनी फर्जी कंपनी में नौकरी देने का वादा करता था। इंटरव्यू के बाद वह उम्मीदवारों को कंपनी से ही एक पैनटैब खरीदने के लिए मजबूर करता था। जिसकी कीमत 5000 से 6000 रुपये होती थी।
भुगतान प्राप्त करने के बाद वह संपर्क करने वाले को ब्लॉक कर देता था। आरोपी से पूछताछ में यह भी सामने आया कि वह बेरोजगार युवक-युवतियों को यह कहकर गुमराह करता था कि उन्हें विभिन्न विषयों जैसे भौतिकी, जीवविज्ञान आदि के प्रश्न हल कर उनकी वीडियो बनानी होगी और उसे वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।
बदले में उन्हें अच्छे भुगतान का आश्वासन दिया जाता था। जब पीड़ित ऐसा करने के बाद पैसे वापस मांगते, तो उन्हें टाइम ओवर बताकर ब्लॉक कर दिया जाता था। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लैपटॉप, एक मोबाइल फोन, दो पेन टेब, चार क्रेडिट कार्ड, दो चुक और एक हिसाब की डायरी मिली।

प्रेम चंद्र अग्रवाल का इस्तीफा ले धामी सरकार : डॉ. जसविंदर सिंह गोगी

0

देहरादून, कल जिस तरह सदन में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पहाड़ के लोगों को गली के शब्द से संबोधित किया गया इसके विरोध में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन एश्ले चौक पर किया गया कल जिस तरीके से बजट पर बहस के दौरान विपक्ष के विधायक के सवाल पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बिखर गए और उन्होंने सदन की गरिमा भी नहीं रखी और पहाड़ के लोगों के प्रति आप शब्दों का प्रयोग किया जो की निंदनीय है कांग्रेस पार्टी इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से यह मांग करती है की वह मंत्री का इस्तीफा ले महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि जिस तरह से प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन की गरिमा का भी ख्याल नहीं रखा और सदन में जिस तरीके के शब्दों का प्रयोग उन्होंने पहाड़ के लोगों के लिए इस्तेमाल किया वह दर्शा रहा है कि प्रेम चंद्र अग्रवाल को पहाड़ के लोगों से कितनी नफरत करते हैं ये राज्य की भावनाओं के अधीन है उन्होंने कहा कि भाजपा सदैव बंटवारे की राजनीति करने में माहिर है, और आज भी भाजपा प्रदेश को बांट कर अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकने के कार्य कर रही है। सरकार को ये ज्ञात है कि आज जनता सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर सड़कों पर है चाहे वो स्मार्ट प्रीपेड मीटर हो, यूसीसी का मुद्दा हो, लिव रिलेशनशिप हो आज जनता सड़कों पर है तो जनता का ध्यान महत्वपूर्ण मुद्दों से भटकाने के लिए प्रेम चंद्र अग्रवाल इस तरह का घटिया कृत्य कर रहे है। पुष्कर सिंह धामी जी को मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए वरना कांग्रेस का हर कार्यकर्ता मंत्री के खिलाफ सड़कों पर होगा।
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष पूरण सिंह रावत,प्रदेश महामंत्री मनीष नागपाल ,राजेंद्र शाह, प्रवक्ता डॉ प्रतिमा सिंह, एस सी विभाग के चेयरमैन मदन लाल,एस सी विभाग के पूर्व अध्यक्ष दर्शन लाल,देवेंद्र सिंह, पार्षद अर्जुन पासी, भूपेंद्र सिंह नेगी, ललित बद्री,आलोक मेहता,वीरेंद्र पंवार,जगदीश धीमान,मनीष, विकास नेगी, लखीराम बिजलवान,राजेश पुंढिर, सुनील थपलियाल,शकील मसूरी, सुन बलूनी, नदीम अंसारी, आरिफ, इश्तियाक अहमद, लक्की राणा, संजय गौतम, अनिल सिंह, फैसल, अशोक कुमार, सूरज छेत्री, अजय धीमान, सुनील जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

 

विधानसभा में अपनी असभ्यता के लिए केवल पहाड़ियों से नहीं पूरे राज्य की जनता से माफी मांगे प्रेमचंद अग्रवाल : धस्माना

देहरादून, उत्तराखंड़ की विधानसभा में अपने एक वक्तव्य में जिस प्रकार से प्रदेश के सबसे वरिष्ठ मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने स्पष्ट रूप से साले पहाड़ियों बोल कर असभ्यता का मुजायरा किया उसे पहाड़ का जनमानस तो आहत हुआ ही है साथ ही पूरे देश और दुनिया में उत्तराखंड की साख पर बट्टा लगा है और इस अपराध के लिए मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को खेद नहीं बल्कि पूरे राज्य की जनता से कान पकड़ कर माफ़ी मांगनी चाहिए यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपने कैंप कार्यालय में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि सबसे आश्चर्य की बात यह है कि उनकी इस असभ्य भाषा व गाली के लिए उनको पीठ द्वारा ना तो रोका गया और ना ही उनको कोई चेतावनी दी गई उल्टा वो लगातार कल से अपने वक्तव्य को यह कह कर उचित ठहरा रहे हैं कि उनकी बात को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। श्री धस्माना ने कहा कि यह भी बड़े हैरत की बात है कि भाजपा अब तक इस पूरे प्रकरण पर मौन साधे हुए है जबकि इस मुद्दे पर भाजपा नेतृत्व को मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल को माफी मांगने के लिए निर्देशित करना चाहिए था और ऐसा ना करने पर उनको मंत्री पद से व पार्टी से बर्खास्त कर देना चाहिए था।