Monday, April 28, 2025
Home Blog Page 563

बरसात में कैद रहती है टांगा की 1100 की आबादी,डीएम से दुखड़ा सुनाने जाएंगे पिथौरागढ़

0

“एक गांव एक उत्पाद पर हुई चर्चा, जिपंस जगत मर्तोलिया की जन संवाद यात्रा की पहल”

मुनस्यारी (पिथौरागढ़), ग्राम पंचायत टांगा में जन संवाद यात्रा के दौरान हुई बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि दस वर्षों से 1100 की आबादी बरसात के चार महीने गांव में कैद हो जाती है। बच्चें स्कूल से वंचित हो जाते है। तय किया गया है कि एक शिष्टमंडल पिथौरागढ़ जाकर जिला अधिकारी रीना जोशी से मिलकर अपना दुखड़ा सुनाएगा।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने आज अपनी जन संवाद यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत टांगा के ग्रामीणों की मन की बात सुनी।
संवाद के दौरान ग्राम प्रधान सुनीता परिहार ने बताया कि सेरागाड़ में पुलिया नहीं होने के कारण टांगा के लोग बरसात के समय अपने गांव में कैदी की तरह जिंदगी बिताने को मजबुर है। उन्होंने बताया कि दुःख, बीमारी के समय यह क़ैद सजा जैसी लगती है। बरसात में ना कोई टांगा आ सकता है और ना ही टांगा से कोई बाहर जा सकता है।
महिला स्वयं सहायता समूह की ग्राम संगठन की अध्यक्ष कमला रथ्याल ने बताया कि बरसात के समय पुल के अभाव में लोदी,दानीबगड तोक के बच्चे स्कूल नहीं जा पाते है। बच्चों के स्कूलिंग के लिए इन तोको से पलायन हो गया है।
सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद सिंह परिहार तथा सुंदर सिंह रथ्याल ने बताया कि 2013 की आपदा के बाद जो गरारी बनी है,उसका रखरखाव नहीं होने से अब वह आर पार जाने लायक नहीं बचा है। क्षतिग्रस्त गरारी से आवागमन मजबूरी में हो रहा है जो कभी जानलेवा भी साबित हो सकता है।
संवाद में तय किया गया है कि जिलाधिकारी के सम्मुख इस समस्या को रखने के बाद भी समाधान नहीं होने पर गांव में ही भूख हड़ताल शुरू की जाएगी।
जिपंस जगत मर्तोलिया ने एक गांव एक उत्पाद पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि आजीविका के लिए टांगा में कुछ अभिनव प्रयोग किया जाना है। इसके लिए समुदाय को चर्चा एवं परिचर्चा करने की आदत बनानी चाहिए।
बैठक में ग्राम प्रधान सुनीता परिहार, महिला स्वयं सहायता समूह की ग्राम संगठन की अध्यक्ष कमला रथ्याल, गोविंद सिंह परिहार, सुंदर सिंह रथ्याल, पुष्कर सिंह सुयाल,बिमला कोरंगा, भावना रथ्याल,बिछुली देवी, शांति कोरंगा, लक्ष्मी देवी आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड़ शासन ने देर रात आईएएस-पीसीएस अधिकारियों के किए तबादले, कई जिलों को मिले नए जिलाधिकारी

0

देहरादून, उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर है कि सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल किया है, उत्तराखंड में देर रात ब्यूरोक्रेसी बड़ा बदलाव करते हुए शासन ने IAS – PCS अधिकारियों के किए तबादले, कई अधिकारियों से अतिरिक्त पदभार छीना तो कइयों को दी गई नई जिम्मेदारी, शासन द्वारा आदेश जारी करते हुए लिखा गया है की तत्काल प्रभाव से निम्नलिखित अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख अंकित विभाग / पदभार में से स्तम्भ 4 में उल्लिखित पदभार से अवमुक्त करते हुए स्तम्भ-5 में उल्लिखित पद पर तैनात किये जाने का निर्णय लिया गया है, उक्त अधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि कृपया अवमुक्त विभाग / पदभार से कार्यमुक्त होते हुए. नवीन तैनाती के पद पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करते हुए उसकी सूचना कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-1, उत्तराखण्ड शासन को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

कल्चरल फेस्ट ‘पिनाक’ में बिखरा सोनू निगम का जलवा, हर किसी को झूमने पर कर दिया मजबूर

0

“देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में हुआ ‘पिनाक’ का रंगारंग आगाज़”

देहरादून, कुछ ऐसी लगन इस लम्हें में है ये लम्हा कहाँ था मेरा…. और जैसे ही ये दिलकश आवाज़ फिजाओं में गूंजी भीड़ बेकाबू होकर सोनू, सोनू चिल्लाने लगी | मौक़ा था देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के कल्चरल फेस्ट ‘पिनाक’ का, जहां इस बार बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम ने अपना जलवा बिखेरा | इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड मैशअप से हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया |
बुधवार को देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के कल्चरल फेस्ट ‘पिनाक’ का धमाकेदार आग़ाज़ हुआ, जिसमें पद्मश्री से सम्मानित बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम की दिलकश आवाज़ ने सभी का दिल जीत लिया | 90 के दशक से लेकर आज तक कई गायक आये और गए, लेकिन सोनू निगम का जलवा कभी कम नहीं पड़ा | और यही जलवा पिनाक में अपनी बुलंदियों पर था, जब सोनू निगम ने अपने सुपरहिट चार्टबस्टर्स से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया| इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड मैशअप के तरानों से भीड़ के जोश को कम नहीं पड़ने दिया| शुक्रानल्लाह, हर घड़ी बदल रही है रूप ज़िंदगी, तू दे दे मेरा साथ थाम ले मेरा हाथ, अब मुझे रात दिन तुम्हारा ही ख्याल है, सूरज हुआ मद्धम, और फिर ‘कुछ ऐसी लगन इस लम्हें में है ये लम्हा कहाँ था मेरा’ में सोनू निगम ने जो सुर छेड़ा तो वाकई हर लम्हा सभी के लिए यादगार हो गया| ‘सपना जहां’, मैं अगर कहूं तुम सा हसीं क़ायनात में नहीं है कहीं जैसे बेहतरीन गानों का सफ़र जैसे ही फ़ास्ट ट्रैक पर पहुंचा तो भीड़ का जोश सातवें आसमान पर जा पहुंचा |जस्ट चिल, तिरछे निगाहें मेरे दिल पे गिराए रे बिजुरिया बिजुरिया, तुमसे मिलके दिल का है जो हाल क्या करें, हंस मत पगली प्यार हो जाएगा, कह दो ना यू आर माय सोनिया जैसे फ़ास्ट ट्रैक गानों पर सभी झूम उठे| जिसको जहां जगह मिली वो वहीं से सोनू निगम का इस्तक़बाल कर रहा था| माहौल में गर्माहट, फिज़ाओं में जोश भरा हुआ था, जिसे पूरा लाइव कॉन्सर्ट के दौरान ना तो सोनू निगम ने और ना ही उनके फैंस ने कम पड़ने दिया और सोनू निगम नाईट एक यादगार पल बन गयी | कार्यक्रम के शुरुआत में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संजय बंसल और उपकुलाधिपति श्री अमन बंसल ने सोनू निगम को सम्मानित कर ‘पिनाक’ का आग़ाज़ किया| इस दौरान कुलपति प्रो. डॉ. प्रीति कोठियाल, उपकुलपति डॉ. आरके त्रिपाठी, मुख्य सलाहकार डॉ. एके जायसवाल, डीएए डॉ. संदीप शर्मा, रजिस्ट्रार डॉ. पंकज राणा सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति, शिक्षक और छात्र उपस्थित थे |

 

 

आप कार्यकर्ताओं ने किया उत्तराखंड़ प्रभारी/सह प्रभारी का जोरदार से स्वागत

‘आम आदमी पार्टी ने आयोजित किया कार्यकर्ता सम्मेलन’

May be an image of 14 people, temple and text that says 'आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड के नवनियुक्त प्रभारी पभारी करच'
देहरादून, आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय निकट एल.आई.सी. ऑफिस धर्मपुर पर आम आदमी पार्टी उत्तराखंड द्वारा महत्वपूर्ण कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया, जिसमें नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी बरिंदर कुमार गोयल (विधायक लेहरा विधानसभा, पंजाब) व सह प्रभारी रोहित मेहरोलिया (विधायक त्रिलोकपुरी विधानसभा, दिल्ली) ने भाग लिया ।
कार्यकर्ता सम्मेलन में उत्तराखंड के तमाम कार्यकर्ताओ ने नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी बरिंदर कुमार गोयल व सह प्रभारी रोहित मेहरोलिया का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया व कार्यकर्ता सम्मेलन तमाम विषयों पर तमाम महत्वपूर्ण संगठनात्मक सुझाव प्रस्तुत किए।
उत्तराखंड आगमन पर जोशीले अंदाज में उत्तराखंड बॉर्डर पर पहुँच कर आप के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने प्रभारी/सह प्रभारी का जोरदार से स्वागत किया, इसके बाद देहरादून मंडी चौक (निकट लालपुर) पर सैकड़ों उत्साहित कार्यकर्ताओ ने अतिथियों का भव्य स्वागत किया जिसमें तमाम महिला कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंडी परिधान पहनकर प्रथम आगमन पर पुष्प वर्षा व तिलक लगाकर प्रदेश प्रभारी व सह प्रभारी का पारंपरिक स्वागत किया ।

अपने संबोधन में बरिंदर कुमार गोयल ने कहा कि पंजाब में जनता ने पहली बार 2022 में आम आदमी पार्टी पर विश्वास जताते हुए पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई , और आज पंजाब की जनता को हर एक वोट के बदले सैकड़ो तरह के लाभ मिल रहे हैं जिसमे अब पंजाब में 87% से अधिक परिवार का बिजली बिल शून्य आ रहा है, इसके अलावा जनता मोहल्ला क्लीनिक, बेहतरीन सरकारी स्कूलों के साथ-साथ तमाम तरह के सरकारी लाभ पहली बार ले रही है, आम आदमी पार्टी ने बहुत कम समय में पंजाब में हजारों युवाओ को सरकारी नौकरी प्रदान की हैं और लगातार तमाम विभागों में युवाओ की भर्ती कर रही है, इसके अलावा लगातार पंजाब के युवाओ के लिए रोज़गार के विकल्प उपलब्ध करा रही है, और नशे की गिरफ्त में फंसे पंजाब को बाहर निकाल रही है ।
बरिंदर गोयल ने पंजाब के घरों के शून्य बिजली बिल दिखाते हुए उत्तराखंड की जनता से अपील की कि सम्पूर्ण भारत में केवल आम आदमी पार्टी ही एकमात्र पार्टी है जो केवल जनता के लिए काम करती है और जनता को खुशहाल व समृद्ध बनाने के लिए कार्यरत है, हम उत्तराखंड के हजारों कर्मठ कार्यकर्ताओ की मदद से उत्तराखंड के घर-घर तक दिल्ली-पंजाब में मिलने वाली सुविधाओ व लाभ का प्रचार-प्रसार करेंगे, और जनता को 2027 में उनके हिस्से में आने वाली सैकड़ो सुख सुविधाओ को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर प्रदान करने का काम करेंगे।

उत्तराखंड प्रदेश सह प्रभारी रोहित मेहरोलिया ने अपने संबोधन में बताया कि इस समय सबसे भाग्यशाली सम्पूर्ण भारत में दिल्ली की जनता है, उन्होंने ईमानदार आम आदमी पार्टी की सरकार तीन बार बनाई और लगातार विश्वस्तरीय सुख सुविधाओ का लाभ लेते मासिक 15 हज़ार से अधिक रूपये बचा रही है। उत्तराखंड में बीजेपी-कॉंग्रेस ने देवभूमि वासियो को नागपाश में जकड़ रखा है, ये लोग देवतुल्य उत्तराखंडियो को केवल वोट डालने वाले मजदूर से अधिक कुछ नही समझते हैं, समाचार पत्रों में प्रकाशित उत्तराखंड की पीड़ा को देखकर अनेको बार आँख भर आती हैं।
आम आदमी पार्टी सदैव उत्तराखंड को देवभूमि के रूप में देखती है और हर देवभूमि वासी को देवतुल्य मानती है, आम आदमी पार्टी भविष्य में हर देवभूमि वासी को उनके मौलिक अधिकार प्रदान करके दिल्ली-पंजाब जैसी सैकड़ों सुविधाओं से सुसज्जित करने का काम करेगी ।
रोहित मेहरौलिया ने अपने वक्तव्य के द्वारा उत्तराखंड प्रदेश सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार उत्तराखंड की सभी विधानसभा से 10-10 गैर राजनीतिक बुद्धिजीवियों को दिल्ली माॅडल देखने के लिए भेजें, हम इसका खुला निमंत्रण दे रहे हैं, आखिरकार उत्तराखंड की जनता को भी पता चले कि उत्तराखंड में सरकार उन्हे उनके हिस्से में आने वाली किन-किन सुख सुविधाओ से महरूम रखती है ।

प्रदेश समन्वयक जोतसिंह बिष्ट ने अपने संबोधन में बताया कि बीजेपी ने लंबे समय से डबल लूट-खसोट मचाई हुई है, इससे जनता की हालत बद से बदतर हो चुकी है, इससे उत्तराखंड को उभरना ही होगा ।

उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एस. एस. कलेर ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की इमारत को खड़ा करने हजारों कार्यकर्ताओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, हमारे इन क्रान्तिकारी साथियों की मेहनत ने केवल दो वर्षो में सम्पूर्ण उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका दिया है, अब आम आदमी पार्टी उत्तराखंड इन सभी सम्मानित साथियों को एकजुट करके आप की जनकल्याण की नीति को घर-घर तक पहुँचाने का काम करेगी।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने यमुनोत्री धाम पहुंच की पूजा, मांगी देश एवं प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना

0

यमुनोत्री(उत्तरकाशी), प्रदेश की काबीना मंत्री रेखा आर्या यमुनोत्री धाम पहुंची। मंत्री रेखा आर्या ने जानकीचट्ट से माँ यमुनोत्री धाम के लिए पैदल यात्रा की। इस दौरान उन्होंने रास्ते मे श्रद्धालुओं के साथ वार्ता भी की और उनका हालचाल जाना।साथ ही कैबिनेट मंत्री ने श्रद्धालुओं से चारधाम यात्रा में उनके अनुभवों को सुना।इस दौरान यात्रियों ने चारधाम यात्रा में सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओ पर संतोष व्यक्त किया।करीब 5 किलामीटर की पैदल यात्रा के दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कई श्रद्धालुओं की फलाहार देकर भी मदद की।

इस दौरान मंत्री रेखा आर्या ने मां यमुना की विधिवत पूजा अर्चना की साथ ही उन्होंने माँ यमुना से देश एवं परदेसवासियो की सुख समृद्धि की कामना की।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश -विदेश में देवभूमि के नाम से प्रसिद्ध है। जहां इस वक्त चारधाम यात्रा चल रही है,ऐसे में सरकार ने श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसकी समुचित व्यवस्था की है।

उत्तरांचल महा संघ मुम्बई की पहल : पर्वतीय भूभाग में शिक्षा, महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में हो रहा सार्थक कार्य

0

देहरादून, राज्य से दूर मुम्बई में रह रहे उत्तराखंड़ के पहाड़ियों का दिल आज भी पहाड़ के लिये धड़कता है, पहाड़ की सेवा और अपनी सांस्कृतिक विरासत संजोय रखने के लिये गठित उत्तरांचल महासंघ मुंबई पिछले कई वर्षो से सकरात्मक सेवा में लगी है, चाहे कोरोना काल हो या कोई भी विपत्ति जब पहाड़ पर आती है तो संघ मदद को हमेशा तत्पर रहता है, टिहरी जनपद के घनसाली से गांव महिलाओं की मदद कर लौटे उत्तरांचल महासंघ का यह दल आज दून के प्रेस क्लब में पत्रकारों से रूबरु हुआ, पत्रकारों से बातचीत करते हुये संघ की अध्यक्षा आनंदी गैरोला ने बताया कि उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा उपलब्ध करवाने एवं महिला सशक्तिकरण तथा पर्यावरण विकास को लेकर हमारी संस्था पर्वतीय भूभाग की सेवा कार्य कर रही है ।
श्रीमती गैरोला ने कहा कि वर्तमान में उत्तरांचल महासंघ द्वारा टिहरी गढ़वाल के द्वारी गांव में घनसाली क्षेत्र में तकनीक शिक्षा एवं महिलाओं के स्वरोजगार के लिए कार्य किए जिसके तहत महिलाओं को सिलाई मशीन के साथ साथ शिक्षा ले रहे गरीब एवं निर्धन छात्रों को 500 रुपये मासिक दूध वगैरहा के लिये सहायता भी दी है, उनका कहना है कि पत्रकार वार्ता के माध्यम से हम पर्वतीय वासियों को एक सार्थक संदेश भी देना चाहते हैं कि आप भी आगे आयें और उत्तराखण्ड़ की सेवा की पहल करें, अध्यक्षा ने कहा कि हम अपने सेवा इस कार्य के पूरे पर्वतीय जनपदों का भ्रमण कर आवश्यकता अनुसार आगे बढ़ायेंगे, इसके लिये हमारे उत्तराखंड के प्रवासीजन जो कि मुंबई में निवासरत है वहीं से अपने उत्तराखंड के गांव के विकास के बारे में निरंतर प्रयासरत है और नई सोच के साथ कार्य कर रहे हैं और पिछले कई वर्षो से संस्था सेवा कार्य को संचालित कर रही है |May be an image of 4 people, shawl, temple and dais
संस्था की संयुक्त मंत्री लक्ष्मी घिल्डियाल ने कहा कि 2013 से सेवा के इस कार्य में संस्था के 30 सक्रिय सदस्य अपनी अपनी क्षमता के अनुसार मदद के लिये आगे आते हैं, श्रीमती घिल्ड़ियाल ने कहा कि संघ का मकसद है कि उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों एवं महिलाओं को कैसे आगे बढ़ाया जाए साथ पलायन के मुद्दों पर कैसे हम लोग उत्तराखंड सरकार और सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर कार्य कर रहे है l पत्रकार वार्ता में उपाध्यक्ष हरिपाल सिंह बिष्ट, विजया पंत तुली पर्वतारोही, संरक्षक कुसुम लता गुसांई, स्नेह लता जुयाल, मन मोहन घिल्ड़ियाल एवं उर्मिला धरडे आदि मौजूद रहे |

पंज प्यारों के नेतृत्व में पहला जत्था श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए हुआ रवाना

0

देहरादून, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा परिसर ऋषिकेश से श्री हेमकुंड साहिब यात्रा के प्रथम जत्थे को रवाना किया। राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा में मत्था टेका एवं प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने हेमकुंड यात्रा पर जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी।

राज्यपाल ने कहा कि आज श्री हेमकुंड साहिब जी की यात्रा के शुभारंभ का यह बहुत ही शुभ दिन है, पंज प्यारों के नेतृत्व में पहला जत्था श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए रवाना हो रहा है और मैं इस पवित्र अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ। उन्होंने कहा कि यह यात्रा हम सबके लिए श्रद्धा, भक्ति और विश्वास की यात्रा है, जीवन को धन्य बनाने की यात्रा है।

राज्यपाल ने कहा कि आप सभी श्रद्धालुओं को भी हिमालय की सात चोटियों के बीच, अमृत सरोवर की लहरों के बीच, पवित्र श्री निशान साहिब की लहराती दिव्य ध्वजा के साथ श्री हेमकुंड साहिब जी के पवित्र दर्शन प्राप्त कर जीवन को धन्य बनाने का यह अवसर प्राप्त हुआ है।

राज्यपाल ने सिख गुरुओं को याद करते हुए कहा कि युद्ध कला, युद्ध रणनीति, ‘निश्चय कर अपनी जीत करौ’ विजय हासिल करने की शिक्षा, निंदा, चुगली से दूर रहने की शिक्षा, जरूरतमंद की सेवा करने की शिक्षा, बचत करने की शिक्षा, शस्त्र विद्या, घुड़सवारी करने की शिक्षा, नशे से दूर रहने की शिक्षा हमें गुरूओं ने दी है। उन्होंने कहा कि स्वाभिमान, साहस, बलिदान, परिश्रम और सेवा के मार्ग पर चलकर ‘सवा लाख ते एक लड़ावां’ का संदेश अदम्य साहस की शिक्षाओं का सार है।

वहां उपस्थित देश-विदेश से आए हुए श्रद्धालुओं से राज्यपाल ने कहा कि यह उत्तराखण्ड की धरती गुरु परम्परा की समृद्ध धरती है। उन्होंने कहा कि श्री हेमकुंड यात्रा में आने वाला हर यात्री हमारा ब्रांड एंबेसडर है, हमारा प्रयास है कि यहां से हर एक साध संगत संतुष्ट होकर जाए, हमारे लिए ये बहुत ही खुशी की बात है कि श्री हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए दो हजार से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं।

इस अवसर पर राज्यपाल ने श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा की खोज करने वाले महान आत्माओं को भी याद कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं राज्य सरकार द्वारा यात्रा हेतु एवं यात्रा मार्ग पर हो रहे कार्य, व्यवस्थाओं एवं हेल्थ एटीएम को लेकर खुशी जाहिर की।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि यात्रा पर जाने से पहले अपने स्वास्थ्य परीक्षण जरूर करवाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड की चारधाम यात्रा भी चरम पर है। पिछले साल 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा के दर्शन किए। इस वर्ष चारधाम यात्रा के लिए इससे भी अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखण्ड आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार से परेशानी न हो, इसके लिए हर संभव व्यवस्थाएं की गई हैं।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री केदारनाथ एवं श्री हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे का शिलान्यास करने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन दोनों रोपवे के बन जाने से यात्रा सहज एवं सुगम होगी। कर्णप्रयाग-ऋषिकेश रेल लाइन शुरू होने के बाद हेमकुंड साहिब की यात्रा और सुगम होगी।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज, श्री प्रेम चंद अग्रवाल, श्री सुबोध उनियाल, सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, मेयर ऋषिकेश श्रीमती अनीता ममगाई, महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाल एवं गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा उपस्थित थे।

सीएम धामी ने चारधाम यात्रियों के लिए बने रजिस्ट्रेशन ऑफिस कम ट्रांजिट कैम्प का किया लोकार्पण

0

देहरादून, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को ऋषिकेश में लगभग 22.25 करोड़ रूपये की लागत से चारधाम यात्रियों के लिए बने रजिस्ट्रेशन ऑफिस कम ट्रांजिट कैम्प का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने ऋषिकेश क्षेत्र में चन्द्रभागा नदी के दायें तट पर ढ़ालवाला पुल से बस अड्डा तक लगभग 4.71 करोड़ रूपये से निर्मित आस्था पथ के ऊपर सी.सी. मार्ग के निर्माण कार्य का लोकार्पण भी किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफिस कम ट्रांजिट कैम्प के लोकार्पण के अवसर पर चारधाम यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत किये जा रहे सभी कार्यों का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने ट्रांजिट कैम्प में चिकित्सालय, पंजीकरण कार्यालय, पूछताछ एवं सहायता केन्द्र का अवलोकन भी किया और वहां की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं अच्छी रखी जाए। यात्रियों के साथ शालीनता पूर्वक व्यवहार किया जाए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर विभिन्न राज्यों से चारधाम यात्रा के लिए आए श्रद्धालुओं से बातचीत की। उन्होंने सभी का देवभूमि उत्तराखण्ड में स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए राज्य सरकार द्वारा श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास किये गये हैं। उन्होंने चारधाम यात्रा पर जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, प्रेम चंद अग्रवाल, सासंद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, मेयर ऋषिकेश श्रीमती अनीता मंमगाई, गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार, आईजी गढ़वाल के. एस. नगन्याल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

संगठन ने दिया मोदी को महा जनसंपर्क अभियान की रैली में आने का न्यौता

0

देहरादून, भाजपा संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से महा जनसंपर्क अभियान के तहत होने वाली रैली में उत्तराखंड आने का विशेष आग्रह किया है । पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड की जनता से अपार स्नेह है । यही वजह है कि समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रदेशवासियों की तरफ से संगठन और सरकार द्वारा मोदी जी को महा जनसंपर्क अभियान के दौरान होने वाली 5 लोकसभा की रैलियो में से किसी एक रैली में उत्साह बढ़ाने आने का आग्रह किया है। इस सम्बन्ध में अपने दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी एवं स्वयं वह भी प्रधानमंत्री से विन्रम आग्रह कर चुके हैं।
भट्ट ने अतिक्रमण पर पार्टी का स्टैंड स्पष्ट करते हुए कहा कि हमारी सरकार वन भूमि के साथ नदी, तालाब समेत सभी सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रतिबद्ध है । मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अवैध कब्जे हटाने के जिस प्रदेश स्तरीय स्वच्छता अभियान में जुटी है उसमें पार्टी संगठन पूरी मजबूती के साथ उनके साथ खड़ा है । उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भाजपा सरकार उन तमाम मुद्दों पर आगे बढ़ रही है जिनका पार्टी ने जनता से वादा किया है । उन्होंने कहा कि यह सभी विषय पहले से ही पार्टी के एजेंडे का हिस्सा रहे हैं, लिहाज़ा हमारी सरकार किसी भी तरह के अतिक्रमण को बर्दाश्त नही करने वाली है। अवैध धर्म स्थलों का अतिक्रमण , चाहे दूसरे धर्म मे अतिक्रमण कर धर्मान्तरण , नकल कर योग्य युवाओं के भविष्य से खिलवाड, भ्रष्टाचार के माध्यम से सरकारी तंत्र में किया जाने वाला अतिक्रमण , पर्दे के पीछे से न्यायालयों की आड़ में आरक्षण में रोक लगाकर मातृ शक्ति के अधिकारों पर अतिक्रमण, गलत मंशा से राज्यवासियों की भूमि पर होने वाला अतिक्रमण , चाहे लव जिहाद या जनसंख्या विस्फोट से देवभूमि में होने वाला जनसांख्यकीय अतिक्रमण को बर्दाश्त नही किया जायेगा।

भट्ट ने सोनिया गांधी व कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा राज्यवार चुनावी फायदे के लिए राष्ट्र एवं धर्म-संस्कृति विरोधी वादे नही करती है । यही वजह है अन्य राज्यों की तरह हमारी सरकार राष्ट्रीय संप्रभुता और राज्य की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक व धार्मिक पहचान अक्षुण्ण रखते हुए उत्तराखंड के चहुमुखी विकास के प्रति वचनबद्ध होकर शानदार काम कर रही है ।

 

यमुना-मसूरी पेयजल पंपिंग योजना के सफल ट्रायल पर मसूरीवासियों ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का जताया आभार

 

मंत्री बोले – सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास के नारे के साथ कार्य कर रही प्रदेश सरकार।*

देहरादून, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी आज मसूरी पहुंचे, जहां भाजपा मसूरी मंडल और मसूरी होटल एसोसिएशन द्वारा यमुना-मसूरी पेयजल पंपिंग योजना के सफल ट्रायल पर आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मसूरी पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मसूरी व्यापार मंडल होटल एसोसिएशन भाजपा महिला मोर्चा द्वारा गांधी चौक पर ढोल नगाड़ो और आतिशबाजी कर स्वागत किया गया।
इस अवसर मसूरी की जनता ने यमुना मसूरी पेयजल पंपिंग योजना के सफल परीक्षण बाद मसूरी वासियों को अगले 30 वर्षों तक पानी की किल्लत से निजात दिलाने के लिए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का आभार प्रकट किया।
मंत्री ने बताया कि जून 2018 में एक कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने पेयजल योजना निर्माण की घोषणा की थी, जिसकी स्वीकृति के बाद मार्च 2019 में पहली किश्त रुपये 10 करोड़ पेयजल विभाग को मिल गए थे। केन्द्र सरकार की 144 करोड़ लागत से निर्मित महत्वाकांक्षी यमुना-मसूरी पेयजल पंपिंग योजना जिसकी पाइपलाइन 18 किमी यमुना से ऊंचाई 1.2 किमी की परियोजना के सफल ट्रायल पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा इस योजना के माध्यम से नब्बे हज़ार से अधिक की आबादी लाभान्वित होगी और अगले 30 वर्षो तक मसूरी वासियों की पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी। इस महत्वपूर्ण योजना के लिए मंत्री गणेश जोशी ने केंद्र सरकार और राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से मसूरी की पानी की समस्या का निदान हुआ है। मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही मसूरी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा टनल का शुभारंभ किया जाएगा, जिसके बनने के बाद मसूरी वासियों को जाम से निजात मिलेगी। मंत्री ने कहा धामी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास के नारे के साथ निरंतर कार्य कर रही है। इस अवसर पर मंत्री ने सभी मसूरी वासियों को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि यह डबल इंजन की सरकार होने का ही परिणाम है कि मसूरी के लिए इतनी बड़ी योजना स्वीकृत हुई और अब अगले 15 इन बाद इसका पानी भी मसूरीवासियो को मिलेगा।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, मोहन पेटवाल, गीता कुमाई, कुशाल राणा, सतीश डोढ़ियाल, धरमपाल पवाँर, पुष्पा पड़ियार, मुकेश धनाई, रजत अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा सहित सैकडो बीजेपी कार्यकर्ता व होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जी-20 समिट की सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित तैयारियों को लेकर डीजीपी ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक

0

देहरादून,आगामी 24 से 28 मई 2023 तक मुनिकीरेती में प्रस्तावित जी-20 समिट की सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित तैयारियों को लेकर आज दिनांक 17 मई, 2023 को श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

श्री अशोक कुमार ने जी-20 समिट की सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर केंद्रीय अधिकारियों से विचार-विमर्श कर सुरक्षा व्यवस्था हेतु लिए गए निर्णयों को अंतिम रूप देते हुए फुलप्रूफ व्यवस्था रखने के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने परमार्थ निकेतन में होने वाली गंगा आरती कार्यक्रम में एसडी0आर0एफ, जल पुलिस व फायर कर्मियों को सभी सुरक्षा उपकरणों के साथ घाटों पर तैनात करने एवं यातायात प्रबन्धन हेतु मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल नियुक्त करने हेतु भी निर्देशित किया।

बैठक में जी-20 समिट सचिवालय के अधिकारीगण, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- डॉ. वी. मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना एवं सुरक्षा- श्री ए.पी. अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र- श्री करन सिंह नगन्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, टिहरी गढ़वाल व पौड़ी गढ़वाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला क्रिकेट लीग में दून स्ट्राइकर एवं राव स्पोर्टिंग ने अपने अपने मैच जीते

0

देहरादून,डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विजय प्रताप मल्ल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार देहरादून जिले में चल रही अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग में आज पहला मैच जीएसआर क्रिकेट एकेडमी और दून स्ट्राइकर्स क्रिकेट क्लब के मध्य DIMS क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। GSR क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता तथा बल्लेबाजी का निर्णय किया,पहले बल्लेबाजी करते हुए GSR क्रिकेट एकेडमी ने 33.4 ओवरों में 200 रन बनाकर ऑल ऑउट हो गई, जिसमें गौरव कटियार ने 77 रन, कैफ़ ने 37 रन तथा अभिनव पंवार ने 22 रनों का योगदान दिया। दून स्ट्राइकर्स क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में दीपक सिंह ने 4 विकेट और आदित्य बिष्ट ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दून स्ट्राइकर्स ने 31.3 ओवर में 1विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाकर लक्ष्य प्राप्त किया, जिसमें विपिन चौधरी ने नाबाद 94 रन , दीपक सिंह ने नाबाद 62 रन और दिव्यम घिल्डियाल ने 37 रनो का योगदान किया। GSR क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में कैफ ने 1 विकेट प्राप्त किए। यह मैच दून स्ट्राइकर क्रिकेट क्लब ने 9 विकेटों से जीता।

दूसरा लीग मैच न्यू ऐरा क्रिकेट एकेडमी और राव स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब के मध्य आयुष क्रिकेट ग्रांउड में खेला गया। न्यू ऐरा क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता तथा बल्लेबाजी का निर्णय किया,पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यू ऐरा क्रिकेट एकेडमी ने 39.4 ओवरों में 147 रन बनाकर ऑल ऑउट हो गई,जिसमें मुकेश ने 29 रन, आर्यन सलमानी ने 26 रन तथा अभिनव थपलियाल ने 22 रनों का योगदान दिया। राव स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में वीर प्रताप ने 3 विकेट , निलभ , अखिल नेगी और लक्ष्य सैनी ने 2 -2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राव स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब ने 28.1ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाकर जीत हासिल करी, जिसमें प्रियांशु तोमर ने 69 रन, वीर प्रताप ने 32 रन और नीलभ ने 18 रनो का योगदान किया। न्यू ऐरा क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में आर्यन बिष्ट तथा अश्वनी ने 1-1 विकेट प्राप्त किए। यह मैच राव स्पोर्टिंग है क्रिकेट क्लब ने 6 विकेटों से जीता।

तीसरा लीग मैच बारु क्रिकेट क्लब और R.R. PAL क्रिकेट एकेडमी के मध्य MAMS क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। बारु क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता तथा बल्लेबाजी का निर्णय किया,पहले बल्लेबाजी करते हुए बारु क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 40 ओवरों मे 9 विकेट खोकर 172 रन बनाएं। जिसमें विप्लव नौटियाल ने 73 रन, अक्षज उनियाल ने नाबाद 21 रन तथा प्रणव रावत ने 17 रनों का योगदान दिया। R.R.PAL क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में मो. फरान ने 3 विकेट, मो. अयान और सुमित रावत ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने R.R.PAL क्रिकेट एकेडमी ने 29.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाकर जीत हासिल करी,जिसमें आदित्य शर्मा ने 48 रन , सागर पासी ने 35 और अनुराग AB ने 25 रनो का योगदान किया। बारु क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में प्रणव रावत ने 2 विकेट तथा अंश सेमवाल, आयुष प्रियदर्शी ने 1-1 विकेट प्राप्त किए। यह मैच R.R. PAL क्रिकेट एकेडमी ने 4 विकेटों से जीता।