Monday, April 28, 2025
Home Blog Page 564

सरकारी स्वास्थ्य योजनायें शानदार एवं समय के अनुरूप : मुख्य चिकित्सा अधिकारी

0

हरिद्वार (कुलभूषण शर्मा , एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज में आज विज्ञान विभाग एवं आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में जी-20 के सन्दर्भ में विविध जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘भारत में स्वास्थ्य सुविधायें: चुनौतियाँ एवं अवसर’ विषयक भाषण प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डाॅ. मनीष दत्त, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हरिद्वार तथा काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा द्वारा द्वीप प्रज्जवलित करके किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. मनीष दत्त, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हरिद्वार ने स्वास्थ्य सुविधाओं पर विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि भारत को जनसंख्या नियंत्रण पर कार्य करना होगा, वरना भविष्य में विकट समस्यायें हमारे समक्ष उपस्थित होंगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य सम्बन्धी अनेक कार्यक्रम प्रारम्भ किये हैं जो धरातल स्तर पर कार्य कर रहे हैं। सरकार के अतिरिक्त हमारा भी कर्तव्य है कि हम बीमारियों के बारे में समाज में जागरूकता पैदा करें। डाॅ. दत्त ने श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज, माँ मंशा देवी मन्दिर ट्रस्ट, पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी एवं एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज, हरिद्वार द्वारा नि-क्षय पोषण किट देने में अपनी भागीदारी पर आभार प्रेषित किया। उन्होंने गर्व महसूस करते हुए कहा कि भारत वस्तु निर्माण में आत्मनिर्भर बन रहा है। आयुष के अन्तर्गत योगा कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं जो स्वास्थ्य को लाभान्वित करता है। स्वास्थ्य लाभ के लिए पैदल चलना अच्छा विकल्प है।
काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने स्वास्थ्य जानकारी पर अपने विचार रखते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी में चिकित्सकों एवं स्टाफ ने प्रशंसनीय कार्य किये। सरकार द्वारा कोरोना महामारी में अनेक स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाये गये जिससे जनता को सीधे लाभ पहुंचे।
इस अवसर पर कोविड-19 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गयी सेवाओं हेतु काॅलेज में उनके प्रतिनिधि के तौर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. मनीष दत्त को सम्मानित कर आभार व्यक्त किया गया।
भाषण प्रतियोगिता में अमूल्य सक्सेना, गौरव बंसल, अर्शिका, छाया, अभिलाषा, अनीष कुमार, नेहा, आरती असवाल, आयुष, अपराजिता, खुशी, गौरी अग्रवाल, भावेश आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में अपराजिता ने प्रथम, गौरी अग्रवाल ने द्वितीय तथा आरती असवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समस्त विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि व प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। निर्णालय मण्डल की भूमिका का निवर्हन डाॅ. आशा शर्मा, श्रीमती रूचिता सक्सेना तथा डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी तथा विज्ञान विभाग की कु. नेहा गुप्ता द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विनय थपलियाल, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. पदमावती तनेजा, विनीत सक्सेना, डाॅ. विनीता चैहान, डाॅ. मिनाक्षी शर्मा, डाॅ. रेनू सिंह, डाॅ. पुनीता शर्मा, डाॅ. पदमावती तनेजा, प्रिंस श्रोत्रिय, मोहन चन्द्र पाण्डेय आदि सहित काॅलेज के अनेक छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

पुलिस मुठभेड़ के बाद दो गो तस्कर गिरफ्तार, दो फरार

0

रुड़की। देर रात गो तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी जबकि, दो गो तस्कर फरार हो गए। पुलिस ने 11 जिंदा मवेशी, दो तमंचे, तीन खोके, एक जिंदा कारतूस, दो बाइक और कटान उपकरण बरामद किए हैं। एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि गलत काम करने वाले को पुलिस किसी भी सूरत में नहीं छोड़ेगी। थाना बुग्गावाला पुलिस को सूचना मिली की सावनशेर के गांव के पास जंगल में गोकशी की जा रही है और उनके पास हथियार भी हैं। सूचना पर पुलिस भारी बंदोबस्त लेकर मौके पर पहुंची। पुलिस को अपनी ओर आता देख गो तस्करों ने फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें, एक तस्कर को गोली लगी। पुलिस ने घायल को पकड़ लिया जबकि, फरार आरोपियों की तलाश के लिए कांबिंग शुरू कर दी। पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़ की सूचना पर एसएसपी अजय सिंह ने भी मोर्चा संभाल लिया।

चार मंजिला हॉस्टल में लगी आग से 10 लोगों की दर्दनाक मौत, 30 से अधिक लापता

0

वेलिंगटन । न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन में एक चार मंजिला छात्रावास की इमारत में रात में लगी आग में 10 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोगों के लापता होने की आशंका है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुये बताया कि सेंट्रल वेलिंगटन में एडिलेड रोड पर लोफर्स लॉज हॉस्टल में सोमवार -मंगलवार की आधी रात बाद 12.30 बजे आग लग गयी। आग सबसे ऊपरी मंजिल से शुरू हुई।
पुलिस के प्रारंभिक आकलन के अनुसार फिलहाल मृतकों की सटीक संख्या के बारे में नहीं बताया जा सकता लेकिन अनुमान है कि मौतों की संख्या 10 है। पुलिस के अनुसार कुल 52 लोगों को इमारत से बाहर निकाला गया और कम से कम पांच को छत से बचाया गया, लेकिन अन्य का पता नहीं चल पाया। पांच लोगों को अस्पताल भेजा गया, जिनमें दो की हालत गंभीर है।
दमकल और आपात विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि इमारत में करीब 90 लोग रह रहे थे और लोगों को निकालने के बाद भी करीब 30 लोगों का पता नहीं चल पाया है। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस ने कहा कि और मौतें हो सकती हैं।

टेक्नो-फेस्ट “नवधारा” में बिखरा तकनीकी हुनर का जलवा, देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में छात्रों ने पेश किये वर्किंग मॉडल्स

0

‘विजेताओं को तीन लाख रुपये तक के पुरस्कार हुए वितरित,
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया टेक-फेस्ट का अवलोकन’

देहरादून, आधुनिक युग में सपनों की उड़ान में अगर बेहतर तकनीक के पंख लगे हों तो कामयाबी मिल ही जाती है| छात्रों के तकनीकी हुनर को उसके लक्ष्य तक पहुंचाने के उद्देश्य से देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में वर्किंग मॉडल्स को प्रदर्शित करते टेक्नो-फेस्ट “नवधारा” का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को तीन लाख रुपये तक के पुरस्कार वितरित किये गए| इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि चुनौतियां से लड़कर तकनीकी सोच के साथ आगे बढ़ना कामयाबी का मूल मंत्र है|
मंगलवार को मांडूवाला स्थित देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में टेक्नो-फेस्ट “नवधारा” का आयोजन किया गया, जिसमें देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के अलावा अन्य विश्वविद्यालय और संस्थानों के छात्रों ने हिस्सा लिया| इस दौरान एग्रीकल्चर, फार्मेसी, इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, कंप्यूटर साइंस आदि विभागों से सम्बंधित छात्रों ने विभिन्न वर्किंग मॉडल्स का प्रदर्शन किया| इस दौरान लगभग 50 टीमों ने हिस्सा लिया और अपने हुनर को प्रदर्शित किया| वहीं, इस हुनर को परखने के लिए निर्णायक मंडल में मौजूद थे वैज्ञानिक सुशील कुमार, शोध विशेषज्ञ डॉ. नवनीत कुमार, आईआईटी रुड़की के प्रोफ़ेसर डॉ. इन्द्रदीप सिंह, प्रोडक्शन हेड राकेश कुमार, सीनियर आर्किटेक्ट डॉ. रवि तोमर, जिन्होंने विभिन्न स्टाल्स में जाकर छात्रों के मॉडल्स को जाना और उन्हें परखा| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि छात्रों के बीच नयी खोज और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए ‘नवधारा’ एक बेहतरीन मंच है, जहां से छात्र चुनौतियों के बीच अपनी तकनीकी सोच को कामयाबी तक पहुंचाने का मूल मंत्र सीखेंगे| वहीं, कार्यक्रम के उदघाटन अवसर पर यूकॉस्ट के महानिदेशक डॉ. दुर्गेश पन्त ने ‘नवधारा’ स्मारिका पुस्तक का विमोचन किया साथ ही छात्रों के तकनीकी हुनर की प्रशंसा की और कहा कि देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी का “नवधारा” मंच छात्रों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा| उन्होंने ‘नवधारा’ में छात्रों के तकनीकी हुनर को जाना और उसकी काफी सराहना की| वहीं, विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने छात्रों द्वारा तैयार वर्किंग मॉडल्स को देखा और उनकी प्रशंसा की साथ ही देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के प्रयास “नवधारा” को छात्रों के लिए काफी उपयोगी बताया|अंत में  निर्णायक मंडल की कसौटी पर खरे उतरे छात्रों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्रदान किया गया| विजेताओं सहित सांत्वना पुरस्कार के रूप में तीन लाख रुपये तक के पुरस्कार वितरित किये गए| “नवधारा” का आयोजन कुलाधिपति श्री संजय बंसल और उपकुलाधिपति श्री अमन बंसल की देखरेख में संपन्न हुआ| इस दौरान  विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ. प्रीति कोठियाल, उपकुलपति डॉ. आरके त्रिपाठी, वरिष्ठ सलाहकार डॉ. एके जायसवाल, रजिस्ट्रार डॉ. पंकज राणा, डीन ऑफ़ एकेडेमिक्स अफेयर्स डॉ. संदीप शर्मा, डीन छात्र कल्याण प्रकोष्ठ प्रोफ़ेसर दिग्विजय सिंह विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक अधिकारी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे|

भूमिधरों को अपनी भूमि पर बाढ़ से जमा हुई गाद एवं अन्य गौण खनिज का केवल स्वयं के लिए उपयोग की सर्वोच्च न्यायालय की अनुमति प्रदान

0

नैनीताल, सर्वोच्च न्यायालय द्वारा उच्च न्यायालय उत्तराखंड के उस आदेश पर आंशिक स्टे दिया गया है जिसके द्वारा उच्च न्यायालय उत्तराखंड ने उत्तराखंड गौण खनिज (रियायत) नियमावली 2001 में संशोधन संबंधित शासनादेश को खारिज कर दिया था। सर्वोच्च न्यायालय ने भूमिधरों को अपनी भूमि पर बाढ़ से जमा हुई गाद एवं अन्य गौण खनिज का केवल स्वयं के लिए उपयोग की अनुमति प्रदान की है।

गौरतलब है कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने दिनांक 26.09.2022 के आदेश द्वारा उस अधिसूचना दिनांक 28.10.2021 को रद्द कर दिया जिसमें उत्तराखंड गौण खनिज (रियायत) नियमावली 2001 के नियम 3 को उत्तराखंड गौण खनिज (रियायत) (संशोधन) नियमवाली 2021 द्वारा संशोधित किया गया था। भूमिघरों को उनकी अपनी भूमि से वर्षा के दौरान बाढ़ के बाद जमा हुई गाद/कचरा एवं अन्य गौण खनिजों को हटाने का लाभ देने हेतु नियमों में संशोधन किया गया था।

जनहित में राज्य सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में उत्तराखंड उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी। विशेष अनुमति याचिका दिनांक 16.05.2023 को सूचीबद्ध की गई थी।

मामले के महत्व को देखते हुए, प्रभावी पैरवी के लिए उत्तराखंड सरकार ने श्री मुकुल रोहतगी सीनियर एडवोकेट की सेवाएं ली।

श्री मुकुल रोहतगी ने आज 16.05.2023 को माननीय श्री न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और श्री न्यायमूर्ति एम.एम. सुंदरेश के समक्ष मामले की पैरवी की।
माननीय न्यायालय ने प्रतिवादी को नोटिस जारी करते हुए माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आक्षेपित आदेश पर आंशिक रोक भी लगा दी। माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भूमिधरों को केवल स्वयं के उपयोग के लिए उक्त गतिविधियों को अपनी भूमि में करने की अनुमति दी है।

कार्तिक स्वामी मंदिर शीघ्र जुडेगा पर्यटन सर्किट से-सतपाल महाराज

0

(देवेन्द्र चमोली)
” सूबे के पर्यटन ,सींचाई, व लोक निर्माण मंत्री सतपाल महराज पर्यटन सचिव सहित अन्य प्रदेश स्तरीय आला अधिकारियों के साथ कार्तिक स्वामी पंहुचें , इस दौरान उन्होने कार्तिक स्वामी को पर्यटन सर्किट से जोडने, मंदिर को रौप वै से जोडने सहित कई मांगों पर शीघ्र कार्यवाही करने की बात कही”।

रुद्रप्रयाग- उत्तर भारत में क्रौंच पर्वत पर अवस्थित स्कंद कुमार भगवान कार्तिकेय के एक मात्र मंदिर को शीघ्र ही पर्यटन सर्किट से जोडा जायेगा। अगस्त्य ऋषि आश्रम अगस्त्यमुनी-कार्तिक स्वामी व अत्रि ऋषि आश्रम अनुसूईया देवी मंदिर को शामिल करते हुये पर्यटन सर्किट विकसित करने की दिशा में सरकार कार्य कर रही है। यह बात आज कार्तिकेय मंदिर में आयोजित 108 बालमपुरी शंख पूजा व हवन यज में पहुंचे सूबे के पर्यटन, सींचाई मंत्री सतपाल महराज ने उपस्थित श्रद्धालुओ व जन समुदाय को संबोधित करते हुये कही।May be an image of 7 people and text
बता दें कि समुद्र तल से लगभग 3048 मीटर की ऊंचाई पर स्थित कार्तिकेय स्वामी मंदिर में दक्षिण भारत से पहुंचे शिवाचार्यो व गुरुजनों द्वारा 108 बालमपुरी शंख पूजा का आयोजन किया गया। दक्षिण भारत से आये शिवाचार्यो द्वारा आयोजित इस धार्मिक आयोजन में आध्यात्मिक गुरु व सूबे के पर्यटन ,मंत्री सतपाल महराज ने भी प्रतिभाग कर पूजा अर्चना की। उपस्थित श्रद्धालुओं व क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुये पर्यटन मंत्री सतपाल महराज ने कहा कि शीघ्र ही कार्तिक स्वामी मंदिर को पर्यटन सर्किट से जोडा जायेगा। उन्होने कहा कि अगस्त्यमुनी-कार्तिक स्वामी व अत्रि ऋषि आश्रम अनुसूईया देवी मंदिर को शामिल करते हुये पर्यटन सर्किट विकसित किया जायेगा। उन्होने जानकारी देते हुयेतीर्थ: कार्तिकेय स्वामी मंदिर, अनसूया मंदिर को पर्यटन सर्किट (tourist circuit) से जोड़ा जाएगाः महाराज - Mukhyadhara
बताया कि दक्षिण भारत में भगवान कार्तिकेय का बडा महत्व है। तमिलनाडु व कर्नाटक मे स्कदं कुमार कार्तिकेय के बहुतायत अनुयायी है। वहां पर कार्तीकेय स्वामी को मुरुगन स्वामी व कुमार स्वामी के नाम से पूजा जाता है।
केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत ने कहा कि आज कार्तिकेय स्वामी में दक्षिण व उत्तर का जो संगम हुआ है यह देश की एकता व अखंडता का प्रतीक बनेगा।
कार्तिकेय सेवा समिति के अध्यक्ष शत्रुघन नेगी ने आये हुये आगंतुको का अभिनंदन करते हुये कार्तिकेय मंदिर व क्षेत्र के विकास से संबधित मांग पत्र पर्यटन मंत्री को सौंपा।
दक्षिण से आये शिवाचार्यो ने बताया कि विश्व कल्याण व देश की समृद्धि के लिये उनके द्धारा यह पूजा अनुष्ठान किया गया है।कार्तिकेय स्वामी मंदिर, अनसूया मंदिर को पर्यटन सर्किट से जोड़ा जाएगाः महाराज | PostmanIndia
इस अवसर पर ड्रोन कैमरे के माध्यम से श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की गई। पदम श्री शिवमणि व उनके साथियों द्वारा अपनी प्रस्तुति भी दी गई। साथ ही शिवाचायों व गुरुजनों व अतिथियों को सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर श्री ला श्रीमत सरवण मणिक्का वासग स्वामी, श्री शिवज्ञान बालय, श्री कुमर गुरुबरा स्वामी, श्री शांतलिंग मरूथासला, श्री तिरूज्ञानांदा स्वामीगल, मेडोलिन यू राजेश, श्री आरूर सुब्रझयणम शिवाचार्य श्री स्वामी सुषांता, मैंडोलिन यू राजेश, उत्तराखंड सरकार के ओएसडी भाष्कर खुल्बे, पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे, अपर सचिव सी रविशंकर, पुलिस अधीक्षक डाॅ. अशोक भदाणे, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, सुशील नौटियाल, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कप्रवान, मंदिर समिति के अध्यक्ष शत्रुघन नेगी, विक्रम नेगी, सुरेंद्र नेगी, रघुवीर नेगी, पूरण सिंह नेगी, रमेश सिह, बलराम सहित दक्षिण भारत से आए व स्थानीय भक्तगण मौजूद रहे।

उत्तराखंड़ फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष बिष्ट गंभीर रूप से जख्मी, सीएम धामी, पूर्व सीएम कोश्यारी ने अस्पताल में पूछी कुशलक्षेम

0

देहरादून, उत्तराखंड फुटबॉल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट एक हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उनकी सिनर्जी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी समेत तमाम अन्य लोगों के साथ संघ के पदाधिकारियों ने अस्पताल जाकर उनकी कुशल क्षेम जानी।
तेल एवं प्राकृतिक गैस काॕरपोरेशन के फ्रंटियर बेसिन में सीनियर प्रशासनिक अधिकारी और संस्थान के खेल संयोजक बिष्ट पिछले दिनों अपने घर पर ही एक हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। उन्हें तत्काल ही सिनर्जी अस्पताल लाया गया। हालत नाजुक देखकर चिकित्सकों ने उनका रात में ही आपरेशन किया। अब उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। इस हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री धामी तत्काल ही अस्पताल पहुंचे और बेहतर इलाज का निर्देश दिया। पूर्व सीएम और पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी ने भी अस्पताल जाकर उनका हाल जाना। विधायक सुरेश गड़िया, भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व महासचिव राजीव मेहता ने अस्पताल पहुंचकर बिष्ट से शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इसके अलावा भी तमाम राजनेताओं, समाज सेवियों, ओएनजीसी के कार्मिकों ने भी बिष्ट के स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

बंदरों ने मचाया उत्पात तो गुड़ में जहर देकर खिलाया, करीब 40 की मौत से मचा हडक़ंप

0

हापुड़ । यूपी के हापुड़ में संदिग्ध परिस्थितियों में करीब 40 बंदरो की मौत हो गई है। ये मामला गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर चौधरी का है। इतनी बड़ी संख्या में बंदरो की मौत से वन विभाग में हडक़ंप मच गया है। आशंका जताई जा रही है कि बंदरों को गुड़ में जहर देकर मारा गया है। वहीं बंदरों की मौत की खबर सुनते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बंदरों की बात करें तो हापुड़ में बड़ी संख्या में बंदर है। हर गली और मोहल्ले में बंदरों का उत्पात देखने को मिल जाता है। वहीं गांवों में भी अब बंदरों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस कारण बंदर के द्वारा काटे जाने के मामले भी तेजी से आ रहे हैं। हर दिन जिला अस्पताल में कई लोग रेबीज के इंजेक्शन लगवाने के लिए पहुंचते हैं। बंदरों के उत्पात से बचने के लिए लोगों ने घरों की छतों पर लोहे के जाल तक लगवा रखे हैं, लेकिन बंदरों का आतंक कम नहीं हुआ। बंदर अब सडक़ पर भी उत्पात मचाते नजर आ जाते हैं।

प्रदेश में जो भी अवैध अतिक्रमण है उसे हर कीमत पर हटाया जायेगा: सीएम

0

देहरादून।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय में मीडिया से अनौपचारिक वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश में जो भी अवैध अतिक्रमण है उसे हर कीमत पर हटाया जायेगा। इसके लिये अभियान जारी है और यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक पूरा अतिक्रमण हट नहीं जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी अपेक्षा है कि सरकारी भूमि पर जिन लोगों ने अवैध अतिक्रमण किया है वे स्वयं उस अतिक्रमण को हटा लें, उन्होंने कहा कि कई लोगों ने स्वयं अतिक्रमण हटाने की बात उनसे कही भी है।
बनभूलपुरा हल्द्वानी में सरकारी भूमि के अतिक्रमण के सम्बंध में पूछे गये प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में भी जो भी विधि सम्मत होगा वह किया जायेगा। इस मामले में मा. न्यायालय के जो भी निर्देश, निर्णय होगा उस पर कार्यवाही की जायेगी।
प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित उत्तराखण्ड भ्रमण के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी स्वयं भी इच्छा है कि वे उत्तराखण्ड आयें, प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी का उत्तराखण्ड की भूमि से विशेष लगाव है। सभी प्रदेशवासियों को प्रधानमंत्री जी के उत्तराखण्ड दौरे की उत्सुकता रहती है। उनके नेतृत्व में राज्य को अनेक योजनायें स्वीकृत हुई हैं। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद लगभग डेढ़ लाख करोड़ की योजनायें स्वीकृत हुई जो उत्तराखण्ड से उनके लगाव को दर्शाता है।
मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी  ने कहा कि प्रदेश में चार धामों में तीनों धाम यमुनोत्री, गंगोत्री और बद्रीनाथ में यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। बाबा केदारनाथ में बार बार मौसम खराब होने तथा ग्लेशियर से मार्ग बाधित होने की वजह से यात्रियों को असुविधा परेशानी से बचाने के लिये रजिस्ट्रेशन रोके जाते हैं मौसम के ठीक होने के पश्चात यात्रा सुचारू रूप से चलती है, सभी यात्रियों को बाबा केदार के दर्शन हों इसकी व्यवस्था की जायेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने समूचे देशवासियों से अपनी धार्मिक यात्रा का 5 प्रतिशत धनराशि स्थानीय उत्पादों पर व्यय करने की अपील की थी। उनकी अपील के पश्चात स्थानीय महिला समूहों, छोटे स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाये जाने वाले उत्पादों को खरीदना शुरू किया है, इससे स्थानीय लोगों को स्वरोजगार की दिशा में प्रोत्साहन मिल रहा है और प्रदेश में रोजगार भी बढ़ रहा है।

आर्ट ऑफ लिविंग देहरादून चैप्टर के शिविर में 62 यूनिट्स ने किया रक्तदान

0

देहरादून , आर्ट आफ लिविंग देहरादून द्वारा श्री श्री रविशंकर जी के जन्मदिवस पर चलाया स्वेच्छा रक्त दान दिवस का आयोजन किया ।इसमें आह्वान किया गया की आरती लिविंग के वॉलंटियर्स ,सामाजिक कार्यकर्ता , स्वयंसेवकों, परिवार के सदस्यों, प्रियजनों को इस नेक काम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया
स्वेच्छा रत्नदान दिवस से उम्मीद है कि इस पुण्यकार्य से कुछ लोगों को नया जीवन पाने में मदद करेगा और उन्हें अपने जीवन की कठिनाइयों से लड़ने की नई उम्मीद देगी।
इस कार्यक्र के आयोजक रोहित ममगाई द्वारा बताया गया की आज के आईएमए ब्लड बैंक के आयोजन में कुल 62यूनिट्स रक्त दान किया गया।रोहित ममगाई का कहना है की जब हम निस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं, और जागरूक होते हैं कि यह काम किसी का जीवन बचा सकता है, तो अपनी क्षमता से भी अधिक काम कर जाते हैं और थकान भी महसूस नहीं होती। जो भी लोग मानवता की सेवा के कार्य के लिए आगे आए हैं, मानवता के सच्चे रक्षक हैं।
इस महादान में श्री वी वी गुलाटी द्वारा सभी रक्तदान महादान दाताओं का धन्यवाद किया ।