Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 555

पूर्णानंद घाट में मंत्रमुग्ध कर देने वाली गंगा आरती, चिंताओं से होंगे मुक्त : अंजलि अरोड़ा

0

ऋषिकेश, पूर्णानंद घाट, जानकीपुल में विश्व प्रसिद्ध प्रथम महिला गंगा आरती में पंहुची एक्ट्रेस और मॉडल अंजलि अरोड़ा गंगा तट पर हवन कर गंगा आरती की। अंजलि अरोड़ा कई हिंदी और पंजाबी म्यूजिक वीडियो में काम करके शोहरत हासिल कर चुकी हैं। एक्ट्रेस और मॉडल अंजली अरोड़ा आजकल सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं। दरअसल एक्टिंग और मॉडलिंग के साथ-साथ अंजली अरोड़ा सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर भी हैं। कभी टिकटॉक से अपने चाहने वालों को अपनी अदाओं से दिवाना बनाने वाली अंजली अरोड़ा आजकल इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स से लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। यही कारण है कि आज अंजली अरोड़ा के इंस्टाग्राम पर 11 मिलियन से भी ज्यादा फालोवर्स हैं।अंजली अरोड़ा ने कई पंजाबी गानों में एक्टिंग की। तेरी बरगी-दिलेर खारकिया’ और ‘पौने 12’ ओ हमनशीं, ‘ओ हमनशीं
नामक गानों में भी अभिनय किया।
ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा ज्ञानी जी से मुलाकात कर महिला गंगा आरती शुरुआत कराने के लिए धन्यवाद दिया। महिला सशक्तीकरण, भारत में लैंगिक समानता व महिलाओं के लिए समान अवसर पर चर्चा की।
अंजलि अरोड़ा ने कहा कि जब मुझे पता लगा की पहली बार उत्तराखंड की महिलाएं पूर्णानंद घाट पर मां गंगा की आरती करती हैं तो मैं उनके साथ आरती करने का मन बनाया।
डा. ज्योति शर्मा ने कहा कि महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होती हैं उन्हें घर-परिवार में अधिक सम्मान मिलता है। हालांकि, यह सच है कि एक गृहिणी का कार्य अधिक कठिन होता है लेकिन फिर भी हमारे समाज में उनके काम को अहमियत नहीं दी जाती. लेकिन अगर आप आत्मनिर्भर हैं रिश्तेदार और पड़ोसी भी आपको एक सम्मान की दृष्टि से देखते हैं।

प्रस्थान करते हुये अंजलि अरोड़ा ने कहा कि माँं गंगा के तट पर मुझे अप्रतिम आनन्द की प्राप्ति हुई है। यहां की दिव्यता और सकारात्मक ऊर्जा से हृदय में शान्ति एवं आत्मबल का संचार हो रहा है।
अंजलि अरोड़ा ने कहा कि पूर्णानंद घाट पर गंगा आरती का बहुत ही मनोरम दृश्य होता है। आरती के दौरान, आप निश्चित रूप से अपने आप को एक और नई दुनिया में पाएंगे, जो सभी चिंताओं से मुक्त मिलती है।
अतिथियों का 1 तुलसी का पौधा और अंग वस्त्र देकर सम्मान किया।

महिला गंगा आरती में मुख्य रूप से डॉ. ज्योति शर्मा, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष विशाल भट्ट, संजय पुंडीर, दिल्ली से आनन्द गुप्ता, आचार्य सोनिया राज, कटारिया विद्यालंकारक्षेत्रीय रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति उत्तर रेलवे, प्रमिला, वंदना, रीता, मंजू, आशा और गायत्री आदि महिलाओं ने गंगा आरती की।

अब हर जिले में बनेंगे कामकाजी छात्रावास : रेखा आर्या

0

“महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने ली बाल विकास के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक”

देहरादून, विधानसभा में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने आज गुरूवार को विभागीय अधिकारियों के साथ विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन और आने वाले प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा की गई। विभागीय मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी आंगनबाड़ी बहनों की टेक होम राशन के संबंधित विषय ,आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन का भुगतान के साथ ही अन्य जो भी विषय हैं और उनकी समस्याएं और उनका भुगतान कर दिया गया है साथ ही जो भुगतान नहीं हुआ है उस भुगतान को जल्द कर दिया जाएगा।

वही बैठक में जानकारी देते हुए विभागीय मंत्री ने बताया कि आंगनवाड़ी भवन के फरवरी माह तक का भुगतान कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जो शेष भुगतान है उसको लेकर विभागीय अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि जल्दी इनका भुगतान जारी कर दिया जाए।

बैठक में बड़ी बात यह निकली कि आंगनवाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र बनाने के लिए एक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश विभागीय मंत्री द्वारा दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम कामकाजी छात्रावास बनाएंगे। वही उन्हें जानकारी देते बताया कि नंदा गौरा योजना में कई सारी सूचनाएं मिल रही है जिसमें की लोग गलत तरह से इसका लाभ उठा रहे हैं। ऐसे में पात्र व्यक्ति को इसका लाभ मिले इसका निर्देश दिए गए हैं साथ ही इसकी समय सीमा 30 जून निर्धारित की गई है।इस अवसर पर सचिव हरिचंद सेमवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन :
बीजेपी 150 कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित

देहरादून, भाजपा द्वारा संचालित महा-जनसंपर्क अभियान के तहत मसूरी विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन देहरादून के कालिदास रोड स्थित सामुदायिक केंद्र में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान 150 वरिष्ठ कार्यकर्ताओ को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में आज भारत विश्व की पाचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। मोदी सरकार ने देश के किसानों से लेकर जवानों तक सबके हितों के बारे में सोचा है। मंत्री ने प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। मंत्री ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान हर महीने उनके मंत्री जेल जाते थे किंतु मोदी सरकार के किसी भी मंत्री पर आज तक भ्रष्टाचार का कोई आरोप तक नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि आगामी लोकसभा चुनावों के लिए वह अपने स्तर से कार्य करे क्योंकि आप सभी अपने क्षेत्र में एक चेहरा हैं, जनता आपसे जुड़ी हैं। उन्होंने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि मैं अपने खाल के जूते बनाकर भी आपको पहना दु, तो तब भी मैं आपका यह कर्ज़ नहीं उतार पाऊँगा। इस दौरान वह भाऊक भी हो गये।
प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में गौरवशाली सरकारे चल रही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र ने राज्य सरकार को हज़ारो-लाखों करोड़ की धनराशि दी गई है। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान भारत ने स्तिथि से मज़बूती से लड़ते हुए अडिक रहकर करोडो लोगो को वैक्सीन लगाई। उन्होंने कहा कि जी-20 की अध्यक्षता भारत को मिली है और इसके पीछे प्रधानमंत्री मोदी की वैश्विक छवि है। उन्होंने कहा कि मोदी के वीजा को अस्वीकार करने वाला देश उन्हें अपने कांग्रेस को सम्बोधित करने को आमंत्रित कर रहा है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया कि उनके परिश्रम के चलते ही हम आज इस सकारात्मक स्तिथि में कार्य कर रहे हैं।
सम्मानित होने वालों में मुख्य रूप से आरएस परिहार, चमन लाल, विजय स्नेही, मदनमोहन शर्मा, सरिता गौड़ सहित 150 से अधिक वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया।
इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, बीजेपी महानगर अध्यक्ष सिद्दार्थ अग्रवाल, भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, महामंत्री सुरेंद्र राणा, मण्डल अध्यक्ष प्रदीप रावत, ज्योति कोटिया, बबीता सहोत्र, आशीष थापा, अंकित जोशी, कुशाल राणा, प्रभा शाह, उत्तम चंद रमोला, उमा नरेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।

 

दिन-दहाडे लूट को अंजाम देने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

देहरादून, शेरदीन पुत्र स्व0 मजीद निवासी जाटोवाला थाना सहसपुर देहरादून ने कोतवाली विकासनगर में एक तहरीर दी की 23 मई 23 को मैं पैसे निकालने के लिए हर्बटपुर कोर्ट रोड स्थित पीएनबी बैंक गया था। बैंक से पैसा निकालने के बाद जब मैं पैदल हर्बटपुर की तरफ जा रहा था तभी दो मोटर साइकिल सवार युवक ने मेरा पैसों का बैग छीनकर भाग गये। इस तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर तत्काल सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
दिन-दहाडे हुई आपराधिक घटना की गम्भीरता से लेते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिये गये। एसओजी व जनपद पुलिस की संयुक्त टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों ने पूर्व में इस प्रकार की घटना में संलिप्त अभियुक्तों के सत्यापन की कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे लगभग 350 सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का गहनता से अध्ययन किया गया। साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। 07 जून 23 को मुखबिर द्वारा घटना में संलिप्त एक अभियुक्त के दिल्ली में होने की सूचना दी गयी । जिस पर गठित पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की निशादेही पर दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास से घटना में संलिप्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा अपना नाम अमित कुमार पुत्र स्व0 प्रदीप कुमार निवासी 23 पीएसी के पास आदर्श कालोनी थाना सिविल लाईन मुरादाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 34 वर्ष बताया गया। अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके पास से घटना में लूटे गये 01 लाख 05 हजार रू0 भी बरामद किये गये। फरार अविनाश उर्फ मोहित पुत्र रजवा निवासी 23 पीएसी के पास आदर्श कालोनी थाना सिविल लाईन मुरादाबाद उ0प्र0।पूछताछ में अभियुक्त अमित ने बताया कि मैं और मेरा मित्र अविनाश उर्फ मोहित पुत्र रजवा निवासी 23 पीएसी के पास आदर्श कालोनी थाना सिविल लाईन मुरादाबाद उ0प्र0 हम दोनो मुरादाबाद के रहने वाले हैं। हम दोनो ही पढे लिखे नहीं हैं जिस कारण हम कहीं काम धंधा नही करते। हम नशे के आदी हैं, हम अपनी नशे की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये पूर्व में भी हरियाणा, गुजरात व उत्तर प्रदेश में इस प्रकार की कई घटनाओं को घटित कर चुके हैं। जिसके कारण हम पूर्व में कई बार गुजरात, हरियाणा व उत्तर प्रदेश से जेल जा चुके हैं। 21.मई 23 मैं और अविनाश इसी प्रकार की किसी घटना को अजांम देने मेरी बाइक संख्या : एचआर-79-बी-0824 से हरिद्वार पहुंचे जहां हमने ललतारा पुल के पास स्थित अखण्ड भवन धर्मशाला में में कमरा लिया जहॉ से 23 मई23 को हम बाइक से ही देहरादून पहुंचे जहां से हमारा पावंटा साहिब जाने का प्लान था। हर्बटपुर पहुंचकर अविनाश ने हर्बटपुर में ही किसी घटना को अंजाम देने का प्लान बताते हुए कोर्ट रोड के पास पीएनबी बैंक के सामने बाइक रूकवाई। मैं बैंक के अन्दर जाकर अपने लिये आसान शिकार की तलाश करने लगा तथा अविनाश बैंक के बाहर ही मोटर साइकिल के पास खडा होकर स्थिती पर अपनी नजर रखने लगा। मैने बैंक के अन्दर जाकर देखा कि एक बुजुर्ग व्यक्ति अपने साथ बैठे एक अन्य व्यक्ति से बैंक से 05 लाख रू0 निकालने की बात कर रहा था। जिस पर मैं उस व्यक्ति के बैंक से रूपये निकालकर बाहर जाने की प्रतिक्षा करने लगा। बुजुर्ग व्यक्ति पैसे निकालकर जैसे ही बैंक से बाहर निकला तो मैने अपने दोस्त अविनाश को इशारा कर दिया। मैं भी उस व्यक्ति के पीछे बैंक से बाहर निकला और मैने बाइक स्टार्ट की अविनाश मेरे पीछे बैठ गया। बैंक से लगभग 100 मीटर दूरी पर पहुंचने पर हमने एक सूनसान स्थान पर उस व्यक्ति के हाथ बैग छीन लिया और हम वहां से फरार हो गये। बैग में रखे पैसे मैने निकालकर अपने पास रख लिये तथा बैग में रखे अन्य सामान चैक बुक व अन्य सामान को हमने बैग सहित कुल्हाल से पहले रोड के किनारे फेंक दिया। वहां से पांवटा साहिब होते हुए जगदारी के रास्ते हम लोग उत्तर प्रदेश आये और फिर वहां से बेहट, छुटमलपुर, भगवानपुर होते हुए वापस उसी धर्मशाला में आये जिसमें हम लोग पहले रूके थे। वंहा से अपना सामान उठाकर हम लोग धामपुर,नजीबाबाद के रास्ते मुरादाबाद पहुंचे। जहा पर हमने बैक से प्राप्त पांच लाख रू0 को आपस में बांट लिया। जिसमें से 03 लाख रू0 मैने अपने पास रखकर शेष 02 लाख रू0 अविनाश को दे दिये। जहां से अविनाश पैसे लेकर मेरी मोटर साइकिल से अपने घर चला गया। अपने हिस्से में आये पैसों में से मैने लगभग 60 हजार रू0 अपने बच्चों की सालभर की फीस व उनकी किताबों आदि खरीदने में खर्च कर दिये गये। लगभग डेढ लाख रू0 लेकर मैं अपनी पत्नी व बच्चों को लेकर अपनी साली के पास मुबंई घूमने चला गया। 06 जून 23 को मैं मुम्बई से दिल्ली होते हुए वापस अपने घर मुरादाबाद जाने की तैयारी कर रहा थाए जहां दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर मैं पेड के पास बैठकर मुरादाबाद जाने वाली बस का इंतेजार कर रहा था तभी देहरादून पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया गया।

अपर मुख्य सचिव वित्त ने सभी विभागों को पूँजीगत परिव्यय में वृद्धि के दिये निर्देश

0

‘सभी विभागों को सितम्बर माह तक 50 प्रतिशत पूंजीगत परिव्यय के लक्ष्य को पूरा करे’

‘सभी विभागों को अपने रिलीज बजट तथा परिव्यय का प्रतिमाह का लक्ष्य निर्धारित कर उसे पूरा करने के सख्त निर्देश’

देहरादून, अपर मुख्य सचिव श्री आनंदवर्धन ने सभी विभागों को पूँजीगत परिव्यय में वृद्धि के निर्देश दिए हैं। एसीएस ने राज्य सरकार के सभी विभागों को सितम्बर माह तक 50 प्रतिशत व्यय के लक्ष्य को पूरा करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि पूँजीगत परिव्यय की नियमित समीक्षा की जाएगी। सचिवालय में पूँजीगत परिव्यय की समीक्षा बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव ने कृषि विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पशुपालन विभाग, राज्य सम्पति विभाग, आपदा प्रबन्धन विभाग, न्याय विभाग, मत्सय पालन विभाग, पंचायती राज विभाग, गन्ना विकास विभाग, राजस्व विभाग, कोषागार, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, वित्त विभाग तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग तथा पुलिस एवं कारागार विभाग के पूंजी परिव्यय तथा पूँजीगत योजनाओं की समीक्षा की। इसके साथ ही एसीएस ने विभिन्न विभागों में केन्द्र पोषित योजनाओं (सीएसएस), ईएपी तथा नाबार्ड पोषित योजनाओं के पूंजीगत परिव्यय की भी समीक्षा की।

एसीएस ने सचिव वित को निर्देश दिए की जिन विभागों का अपने बजट प्रावधान के सापेक्ष शून्य प्रतिशत जारी राशि तथा परिव्यय रहा है उनकों शीघ्र कार्यवाही हेतु पत्र भेजे जाए। एसीएस ने सभी विभागों को अपने रिलीज बजट तथा परिव्यय का प्रतिमाह का लक्ष्य निर्धारित कर उसे पूरा करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

बैठक में सचिव वित्त श्री दिलीप जावलकर, सचिव आपदा प्रबन्धन डा0 रंजीत कुमार सिन्हा, सचिव पशुपालन डा0 बी वी आर सी पुरूषोतम तथा अन्य सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे

 

मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार भर्ती में गैरहाजिर रहे अभ्यर्थियों को दिया एक और मौका

देहरादून, मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार भर्ती के शारीरिक मापजोख परीक्षण में गैरहाजिर रहे अभ्यर्थियों को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एक और मौका दिया है। वे 13 जून को परीक्षण करा सकते हैं। दूसरी ओर, आयोग ने 11 जून की वन दरोगा भर्ती परीक्षा में 9:30 बजे से केंद्र पर पहुंचने को कहा है। वहीं, सचिवालय सुरक्षा संवर्ग रक्षक भर्ती के तहत शारीरिक मापजोख परीक्षण 13 जून को होगा। आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया कि मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार भर्ती के तहत 22 से 26 तक चयनित अभ्यर्थियों का शारीरिक मापजोख परीक्षण आईआरबी द्वितीय झाझरा में हुआ था।

अनुपस्थित अभ्यर्थियों को 27 मई को एक मौका और दिया गया था। इसके बावजूद कई अभ्यर्थी नहीं पहुंच पाए। आयोग सचिव रावत ने बताया कि अभ्यर्थियों ने अंतिम अवसर का अनुरोध किया था, जिसके तहत 13 जून की तिथि तय कर दी गई है। इस दिन बचे हुए सभी अभ्यर्थियों को सुबह 9:30 बजे आईआरबी द्वितीय झाझरा पहुंचना होगा। अनुपस्थित होने का वैध प्रमाण जैसे मेडिकल आदि ले जाना होगा। प्रवेश पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल पहचान पत्र भी लेकर जाएं। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वन दरोगा भर्ती परीक्षा 11 जून को आठ जिलों में सुबह 11 से दोपहर एक बजे के बीच होगी। परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी हो चुके हैं।

अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 9:30 बजे पहुंचना होगा। उन्हें अपने साथ प्रवेश पत्र, स्वयं की फोटोयुक्त आईडी, काला बॉल प्वाइंट पेन भी लेकर जाना है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के रायपुर स्थित कार्यालय में सचिवालय रक्षक भर्ती के चयनितों का शारीरिक मापजोख परीक्षण होगा। इसके लिए उन्हें अपने सभी मूल अभिलेख भी ले जाने होंगे। साथ ही उसकी दो-दो स्व: प्रमाणित फोटोकॉपी ले जानी होगी। सुबह 9:30 बजे उन्हें कार्यालय पहुंचना होगा। जो अभ्यर्थी किसी कारणवश नहीं आ पाएंगे, वह 14 जून को आ सकते हैं। इसके बाद किसी को मौका नहीं मिलेगा।

प्रदेश के आठ नगर निगमों और चार निकायों से हटाए जाएंगे कूड़े के पहाड़, 75 करोड़ 63 लाख का बजट हुआ जारी

देहरादून, प्रदेश के आठ नगर निगमों और चार निकायों से कूड़े के पहाड़ (लीगेसी वेस्ट) हटाने को केंद्र से 75 करोड़ 63 लाख का बजट जारी हुआ है। शहरी विकास विभाग ने दो अन्य निकायों के लीगेसी वेस्ट हटाने को केंद्र को 2.66 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा है। दूसरी ओर, आरडीएफ वेस्ट के निपटारे के लिए शहरी विकास विभाग वेस्ट टू एनर्जी पॉलिसी में बदलाव करने जा रहा है। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में दून से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र ने सिलसिलेवार कूड़े के पहाड़ों का मुद्दा उठाया था। नगर निगम ऋषिकेश, देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार, रुड़की, काशीपुर, रुद्रपुर, कोटद्वार के क्षेत्रों में कूड़े के बड़े ढेर लगे हुए हैं। इनमें गाहे-बगाहे आग लगने के बाद जहरीला धुआं उठता है।

दून सहित राज्य कई शहरों में इसको लेकर विरोध आंदोलन हुए। शहरी विकास विभाग ने इस कचरे को हटाने के लिए कवायद शुरू की। कुल 14 निकायों की डीपीआर स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बनाकर केंद्र को भेजी गई थी। इनमें से 12 की डीपीआर मंजूर होने के बाद 75.63 करोड़ का बजट जारी हो चुका है। इस बजट से तेजी से लीगेसी वेस्ट का निस्तारण किया जा रहा है।

इन निकायों के लिए जारी हुए 72.08 करोड़ :

नगर निगम ऋषिकेश, देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार, रुड़की, काशीपुर, रुद्रपुर, कोटद्वार।

इन निकायों के लिए जारी हुए 3.55 करोड़, नगर निगम श्रीनगर, नगर पालिका बाजपुर, नगर पालिका अल्मोड़ा, नगर पालिका सितारगंज।

इन निकायों के लिए 2.66 करोड़ का प्रस्ताव भेजा, नगर निगम रुद्रपुर (बचा हुआ 35 मीट्रिक टन लीगेसी वेस्ट) व नगर पालिका उत्तरकाशी।

वर्षों से बने हुए कूड़े के पहाड़ में से बायो सॉइल और आरडीएफ वेस्ट को अलग-अलग किया जाता है। रिफ्यूज डेराइव्ड फ्यूल(आरडीएफ) वेस्ट को सोनीपत स्थित पांच मेगावाट के वेस्ट टू एनर्जी प्लांट में भेजा जाएगा। जहां इस आरडीएफ से बिजली बनेगी। चूंकि बायो वेस्ट पहले से ही जमीन में मिल चुका है। लिहाजा, इस बायो सॉइल का इस्तेमाल लैंडफीलिंग के काम में लाया जाएगा।

 

अब जनता से सीधे जुड़ेंगे राज्यपाल, किया वेबसाइट लॉन्च

नैनीताल, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने राजभवन में अपनी नई वेबसाइट www.ltgengurmitsingh.co.in को लांच किया। वेबसाइट में विचार एवं दृष्टि, राज्यपाल से संवाद और सामाजिक पहल सहित कई खंड हैं। वेबसाइट में जहाँ राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न उपयोगी योजनाओं से संबंधित वेबसाइट का भी लिंक उपलब्ध कराया गया है वंही राजभवन के न्यूज़ लेटर भी विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कराये गए हैं।

 

वेबसाइट पर राज्यपाल से संबंधित सूचनाएं, उनके भाषण, साक्षात्कार एवं संदेश तथा फोटो गैलरी में विभिन्न कार्यक्रमों के चित्र उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त वेबसाइट में राज्यपाल के सामाजिक जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों और यात्राओं के बारे में नवीनतम जानकारियों को भी सम्मिलित किया गया है।वेबसाइट लांचिंग के अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी व तकनीकी के युग में संचार-सुविधाओं का समुचित लाभ जन-जन तक पहुंचना बहुत जरूरी है। मेरा हमेशा प्रयास रहता है कि सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता से अधिक से अधिक जुड़ सकूं। यह वेबसाइट जो आज लांच की गई है, उसके माध्यम से राजभवन से संबंधित सभी प्रकार की महत्वपूर्ण सूचनाएं, प्रकाशन, अभिलेख आदि सर्वसुलभ हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य के सभी विश्वविद्यालय की वेबसाइटों से इस वेबसाइट की इंटरलिंकिंग हो जाने से राज्य के विश्वविद्यालयों से संबंधित सूचनाएं भी इच्छुकों को सहज रूप से उपलब्ध हो जाएगी।राज्यपाल ने कहा कि 21वीं सदी के विकसित भारत के निर्माण में दो प्रमुख स्तंभ हैं। पहला अपनी विरासत पर गर्व करना और दूसरा विकास के लिए हर संभव प्रयास करना। हम इस सोच के साथ निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। योग-आयुर्वेद, अध्यात्म, ऑर्गेनिक फ़ार्मिंग और ज़ीरो बजट नेचुरल फ़ार्मिंग भविष्य है, आर्टिफिशियल इंटलिजेंस, वर्चुअल रियलिटी, ड्रोन टेक्नोलॉजी अब भविष्य की बात नहीं हैं, यह वर्तमान में हो रहा है, इसको और विकसित करना ही होगा, कोविड के बाद ऑनलाइन और वर्चुअल शब्द कॉमन हो गए हैं, उत्तराखण्ड इन सभी विषयों पर लीड ले सकता है।
राज्यपाल ने कहा कि यह जनता के लिए पारदर्शिता, पहुंच और सूचना का निर्बाध प्रसार सुनिश्चित करने के साथ ही सेवाओं की डोरस्टेप डिलीवरी की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस वेबसाइट को अपने और दुनिया के लोगों के बीच सीधे संवाद का एक बहुत ही महत्वपूर्ण माध्यम समझता हूँ क्योंकि वेबसाइट इंटरैक्टिव है और नागरिक केंद्रित सेवाओं तक बेहतर पहुंच प्रदान करती है। राज्यपाल ने अनेक नई विशेषताओं से युक्त इस वेबसाइट को विकसित करने के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय में ई.आर.पी. सेल के प्रभारी के.के.पांडेय और उनकी पूरी टीम को बधाई दी।

भाजपा कार्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने किया प्रतिभाग

0

पीएम मोदी के कुशल एवं ऊर्जावान नेतृत्व में देश में अमृत युग प्रारंभ हो चुका : सीएम धामी

हरिद्वार(रूड़की), मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को रूड़की में भाजपा कार्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने रूड़की क्षेत्र के लिए तीन घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर घोषणा की कि रूड़की के पठानपुरा से आदर्श नगर पैट्रोल पम्प तक आर.सी.सी. नाला का निर्माण कार्य किया जाएगा। रुड़की के मेन हाईवे से कान्हापुर तक बी.एम. एस.डी.बी.सी. द्वारा सड़क निर्माण कार्य कराया जाएगा। रुड़की के सोलानीपुरम की आन्तरिक सड़कों का इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा सड़क व नाली निर्माण का कार्य किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि बाबा केदार एवं भगवान बद्रीविशाल के आशीर्वाद और सभी कार्यकर्ताओं की सेवा, समर्पण और पार्टी के प्रति सच्ची निष्ठा के बल पर रुड़की में पार्टी कार्यालय का भूमि पूजन संपन्न हुआ है। मुख्यमंत्री ने स्व. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का स्मरण करते हुए कहा कि जनसंघ के रूप में उन्होंने ऐसे राष्ट्रवादी संगठन की नींव रखी जो आज भारतीय जनता पार्टी के रूप में सम्पूर्ण विश्व का सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है। उन्होंने स्व. दीनदयाल उपाध्याय का स्मरण कर कहा कि दीनदयाल उपाध्याय जी ने अपनी आदर्श छवि एवं विशिष्ट बौद्धिकता से सम्पूर्ण विश्व में भारत के गौरव को बढ़ाने का कार्य किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का स्मरण भी करते हुए कि अटल जी के प्रधानमंत्रित्व काल में ही उत्तराखण्ड अलग राज्य बना।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज नव भारत के निर्माण के यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है उसमें सभी कार्यकर्ताओं ने अपने श्रम की आहुति देनी है तथा एक भारत’ और श्रेष्ठ भारत के महा संकल्प को साकार करना है। देश आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में प्रवेश कर चुका है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल एवं ऊर्जावान नेतृत्व में देश में अमृत युग प्रारंभ हो चुका है। एक ओर जहां भारत राष्ट्रीय स्तर पर विकास की नई-नई ऊंचाइयों को छू रहा है, वहीं वैश्विक स्तर पर एक सशक्त, सामर्थ्यवान और आत्मनिर्भर देश के रूप में नई पहचान प्राप्त कर रहा है।  प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में एक नए भारत की नींव रखी जा रही है। नया भारत आत्मनिर्भर बन रहा है। हर वर्ग का विकास सुनिश्चित हो रहा है। भारत पुनः विश्व गुरु बनने का प्रयत्न कर रहा है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं। बद्रीनाथ में मास्टर प्लान के तहत कार्य किये जा रहे हैं। केदारनाथ एवं हेमकुंट में रोपवे का निर्माण किया जा रहा है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का कार्य तेजी से चल रहा है। देहरादून से दिल्ली तक एलिवेटेड रोड पर तेजी से कार्य चल रहा है। हमारी सेना सशक्त और शक्तिशाली बन रही है। स्वास्थ्य सेवाओं का तेजी विस्तार हो रहा है। अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है। प्राचीन शिक्षा पद्धति और आधुनिक शिक्षा पद्धति के समिश्रण से बनी नई शिक्षा नीति का अनुसरण किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के गौरव को पुनः प्रशस्त करने के लिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’’ का मंत्र दिया है उसने देश की राजनीति की दिशा और दशा को बदलने का कार्य किया है। गरीब कल्याण योजनाओं ने अंतिम पायदान पर खड़े हुए प्रत्येक व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है। आज देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को विश्व स्तरीय बनाने के लिए जहां बड़ी-बड़ी योजनाओं का प्रधानमंत्री जी द्वारा शिलान्यास किया जाता है, वहीं उनका उद्घाटन भी किया जाता है। आज केन्द्र और राज्य सरकार के सहयोग से हमारा प्रदेश भी सर्वश्रेष्ठ राज्य बनने की दौड़ में तेज गति से आगे बढ़ रहा है, राज्य में भ्रष्टाचार और भर्ती घोटालों पर किए गए प्रहार से लेकर समान नागरिक संहिता, धर्मांतरण कानून, महिला आरक्षण, भू-कानून, देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून बनाना और गरीबों को तीन निःशुल्क सिलेंडर देने जैसे कठिन मुद्दों पर सरकार द्वारा उठाए गए कदम इस बात का प्रमाण हैं कि आज राज्य सरकार प्रदेश हित में ऐसे मुद्दों पर भी निर्णय लेने का कार्य कर रही है, जिन मुद्दों को वर्षों तक ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था।

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र भट्ट, हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, विधायक श्री प्रदीप बत्रा, महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री शोभाराम प्रजापति एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के सम्मान में कोई कमी आने नही दी जायेगी : विधायक मोहन सिंह मेहरा

अल्मोड़ा, भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मान समारोह में जिलाअध्यक्ष ने सभी आये अतिथियों का स्वागत किया तथा विधानसभा जागेश्वर का विकासखण्ड धौलादेवी के सभागार में सभी मंडलो से आये वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया । उन्होंने कहा कि वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का किसी प्रकार से सम्मान में कोई कमी आने नही दी जायेगी। जागेश्वर विधानसभा के संयोजक व विधायक श्री मोहन सिंह मेहरा ने कहा कि सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता के सम्मान में किसी प्रकार से कोई कमी आने नही दी जायेगी तथा उन्हें काम हो तो जरुर कहियेगा आपकी एक- एक वोट की ताकत ने मुझे विधानसभा भेजा और मेरी नैतिक जिम्मेदारी है मेरे क्षेत्र की जनता का बहुत बहुत धन्यवाद दिया। मुख्यवक्ता श्री गजराज बिष्ट कहा कि कई ऐसे कार्यकर्ता ऐसे भी रहे जिनके पास कभी कोई भी जिम्मेदारी नही थी के बावजूद पार्टी के लिये हर परिस्थिति में खड़े रहे लेकिन अपनी विचारधारा को नही छोड़ी उन सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को बहुत बहुत धन्यवाद दिया उन्होंने कहा हमारी पार्टी कि विचार पहले मेरा राष्ट्र फिर मेरी पार्टी फिर मेरा क्षेत्र की परिपाटी पर काम करती है उन्होंने कहा आप सब की बदौलत आज पार्टी अपने उच्चतम शिखर पर है आप सब लोग आम जन मानस को समझाने वाले लोग हो और पार्टी की चिन्ता करने वाले लोग हो जब से हमारी पार्टी की सरकार चाहे केन्द्र में हो राज्य एक भी भ्रष्टाचार का कोई आरोप लगाने की हिम्मत नही कर सकता।वरिष्ठ कार्यकर्ता दिवान राम कोहिली ने सम्मान के लिये पार्टी संगठन का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया।वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री मोहन सिह भैसोडा़ ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की निगरानी रखें वो ठीक हो हम सब की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम के जिला संयोजक व महामंत्री ललित दोसाद, विधानसभा संयोजक व पार्टी के उपाध्यक्ष श्री प्रकाश भटृ, संजय डालाकोटी, गोपाल बिष्ट, कार्यक्रम के संयोजक गोधन सिहं भैसोडा़, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र बिष्ट, नरेन्द्र सिंह बिष्ट, अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष वीरेंद्र आर्य, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष पूरन नाथ गोस्वामी, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिहं डसीला, कुन्दन सिहं नगरकोटी, हरी प्रसाद, दीवान राम कोहली, रुप सिहं ,मदन सिंह बिष्ट, राजेन्द्र रौतेला,चन्द्र लाल वर्मा, जमन सिंह बिष्ट, बलवन्त गैडा़,जगदेव ,जगन्नाथ तिवारी, रेवाधर पान्डे, राजन रौतेला, नारायण सिंह सिजवाली, खीम नाथ,प्रताप सिंह नेगी,राजेंद्र सिंह नेगी, थान सिंह, कृष्णानन्द पान्डे, अम्बादत्त पान्डे, राधेश्याम, लक्ष्मी दत्त पाटनी, मोहन चन्द्र भटृ, हरीश भटृ, नरेन्द्र लालसाह साह, खीम सिहं, सोनू चौहान, प्रकाश आर्य, हरीश जोशी दर्जनों को सम्मानित किया सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

निरंकारी संत समागम का 11जून को होगा आयोजन

ऋषिकेश, सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी छत्र छाया में निरंकारी संत समागम का आयोजन 11जून, दिन रविवार, प्रातः 11:00 बजे से 2:00 बजे तक राजकीय रेश्मफार्म निकट राजकीय इण्टर कॉलेज रानीपोखरी में किया जायेगा।

इस समागम में हरिद्वार, विकासनगर, देहरादून, समस्त गढ़वाल व आसपास के क्षेत्र से लगभग बीस हजार संगतो के पहुंचने का अनुमान है। इस सूचना से समस्त श्रद्धालुओं में हर्षोल्लास का वातावरण है। सभी सत्गुरू के पावन दर्शनो के लिए उत्साहित है। सभी भक्त इस पावन बेला की तैयारियों में पूरी श्रद्धा से समागम की तैयारियों में जुटे हुए है।

मसूरी जोन के जोनल इंचार्ज श्री हरभजन सिंह जी ने जानकारी देते हुए बताया कि समागम परिसर एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन के सहयोग से प्रबंध व्यवस्था को सुचारू रूप दिया जा रहा है जिससे कि आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। समागम सम्बन्धित विशेष सेवा जैसे लंगर, प्याऊ, पंडाल, ट्रैफिक एवं पार्किंग की व्यवस्था निरंकारी सेवादल के भाई-बहनों द्वारा बहुत ही सुन्दर रूप से की जा रही है।
अनेक सन्त अपनी-अपनी वेशभूषा, भाषाओं को अपनाते हुए सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज द्वारा दिये गए इस ब्रह्मज्ञान पर भक्ति भरे गीतों एवं प्रवचनों से समस्त साध संगत को निहाल करेंगे। इस संत समागम में विशेष रूप से अनेक समाजसेवियों एवं गणमाननीय अतिथियों सहित लगभग 20 हजार श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान हैं।

प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने गौरीकुंड से बाबा केदारनाथ पैदल मार्ग का किया स्थलीय निरीक्षण

0

रुद्रप्रयाग, प्रभारी मंत्री रुद्रप्रयाग श्री सौरभ बहुगुणा ने गुरूवार को गौरीकुंड से बाबा केदारनाथ पैदल मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान यात्री शेड, पैदल मार्ग के खड़ंजे, शौचालयों व पेयजल की व्यवस्था के साथ ही खच्चरों हेतु बनाए गए घोड़ा पड़ाव, सादे व गरम पानी की चरों का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं, व्यवसाईयों व खच्चर स्वामियों से संवाद कर यात्रा में आ रही कठिनाइयों तथा यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बनाने हेतु सुझाव भी मांगे। निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि यात्रा से संबंधित सभी व्यवस्थाएं अच्छी रखी जाए।
इस दौरान जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, पुलिस अधीक्षक श्रीमती विशाखा, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री महावीर पंवार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह, उपजिलाधिकारी ऊखीमठ, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

प्रदेश में बागवानी विकास की योजनाओं को धरातल पर लाये जाने के लिये मिशन मोड में हों प्रयास : मुख्यमंत्री

0

सेब एवं कीवी उत्पादक क्षेत्रों का हो चिन्हीकरण, किसानों की समस्याओं का हो समाधान’

‘विशेषज्ञों के साथ विभागीय टीम का गठन कर जमीनी जरूरतों की हो पहचान’

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को बागवानी विकास की योजनाओं को धरातल पर लाये जाने के लिये मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि योजनाओं के क्रियान्वयन में मजबूत इच्छा शक्ति के साथ प्रदेश हित को ध्यान में रखा जाये। उन्होंने प्रदेश में सेब एवं कीवी उत्पादक क्षेत्रों का चिन्हीकरण कर इससे जुड़े किसानों की समस्याओं को त्वरित ढंग से समाधान किये जाने के साथ ही विषय विशेषज्ञों के साथ विभागीय टीम गठित कर इस संबंध में जमीनी जरूरतों का समाधान करने के भी निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित बैठकों को मात्र कोरम पूरा करने का माध्यम नहीं बल्कि योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करने का माध्यम बनाये जाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। मुख्यमंत्री ने 15 दिन के बाद इस संबंध में पुनः समीक्षा बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिये हैं।

गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित कैम्प कार्यालय में सेब की खेती एवं कीवी मिशन की उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हिमाचल की भांति हमारे प्रदेश का किसान भी सेब एवं कीवी उत्पादन में अग्रणी बने तथा उनकी आर्थिकी बढ़े, इसके लिये प्रदेश में सेब उत्पादक क्षेत्रों के चिन्हीकरण, भूमि की उत्पादन क्षमता अच्छी किस्म की पौधों की किसानों तक उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि हमारा किसान रोजगार देने वाला भी बने, इस दिशा में कारगर ढंग से कार्य होना चाहिये। उन्होंने इसके लिये किसानों को प्रशिक्षण के साथ ही उन्हें जागरूक करने पर भी ध्यान देने को कहा तथा उत्पादों के बेहतर विपणन की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर ध्यान देने की बात कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 2030 तक बागवानी क्षेत्र में 3 हजार करोड़ की आय का लक्ष्य तो रखा है लेकिन इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये वर्षवार उत्पादन क्षमता के निर्धारण पर हमें ध्यान देना होगा। उन्होंने बागवानी क्षेत्र में कल्स्टर आधारित एप्रोच पर भी ध्यान देने पर बल दिया तथा सेब एवं कीवी उत्पादन क्षेत्रों में कोल्ड स्टोरेज के प्रस्ताव भी तैयार करने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि हमें प्रदेश में नई कार्य संस्कृति के साथ कार्य करना होगा। हमारे प्रयासों से राज्य को कितना लाभ मिल रहा है अधिकारी इसका भी आकलन करें। योजनाओं को शीघ्रता से जमीन पर उतारने के लिये सरलीकरण, समाधान एवं संतुष्टि के मंत्र को ध्यान में रखा जाना चाहिये। कार्यों को लटकाने पर नहीं उन पर शीघ्रता से निर्णय लेकर आगे बढ़ने की दिशा में काय होना चाहिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बागवानी विकास की योजनाओं के लिये धन की कमी नहीं होने दी जायेगी।

बैठक में कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, सचिव मुख्यमंत्री श्री विनय शंकर पाण्डेय, सचिव श्री दीपेन्द्र कुमार चौधरी, अपर सचिव श्री रणवीर सिंह चौहान, निदेशक उद्यान श्री एच.एस. बवेजा के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

होमगार्ड के विभागीय बैंड “मस्का बाजा” का हुआ लोकार्पण

0

देहरादून(एल मोहन लखेड़ा), उत्तराखंड होमगार्ड विभाग में होमगार्ड के विभागीय बैंड का मस्का बाजा का लोकार्पण मसूरी डायवर्जन पर श्रीमती टिया खुराना धर्मपत्नी श्री केवल खुराना कमांडेंट जनरल होम गार्ड्स द्वारा किया गया। विभागीय बैंड का किसी भी वर्दीधारी संगठन के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान है, बैंड की धुनों पर बल की टुकड़ियों के मार्च पास्ट से हर जवान का शौर्य एवं देशभक्ति उसकी आंखों में झलकती है । श्री केवल खुराना कमांडेंट जनरल होमगार्ड के कुशल मार्गदर्शन के अंतर्गत होमगार्ड स्वयं सेवकों की विभिन्न प्रशिक्षणो के क्रम में संगीत में रुचि रखने वाले होमगार्ड स्वयंसेवकों को चिन्हित किया गया। होमगार्ड स्वयंसेवकों को आइटीबीपी द्वारा 2 माह का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। म्यूजिकल पाइप बैंड में दो तरह के यंत्रों पाइप एवं ड्रम का प्रयोग किया गया है।May be an image of 4 people and text
बैंड में महिला तथा पुरुष होमगार्ड स्वयं सेवकों का प्रदर्शन उच्च कोटि का रहा एवं सुर तथा ताल के सामंजस्य के साथ बेहतरीन प्रस्तुतीकरण दिया गया।
विभागीय पाइप बैंड मस्का बाजा का उपयोग रितिक परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं पर्यटन आदि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जाएगा।May be an image of 7 people and text
विभागीय बैंड ‘मस्का बाजा’ का प्रस्तुतीकरण प्रत्येक दिवस सायं चिन्हित स्थल मसूरी डायवर्जन पर किया जाएगा।
होमगार्ड बैंड मस्का बाजा के द्वारा संगठन की बेहतर छवि प्रस्तुत होगी एवं स्वयं सेवकों के मनोबल में भी वृद्धि होगी।
उत्तराखंड शासन एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। आम जनमानस द्वारा प्रस्तुतीकरण का लाभ उठाया और इसकी प्रशंसा की गई।

May be an image of 3 people and text

May be an image of 8 people and text

जोशीमठ भू-धंसाव वाले क्षेत्र से विस्थापित लोगों के पुनर्वास के लिये आगे आया भारतीय स्टेट बैंक, राज्य आपदा राहत कोष में दिये 2 करोड़ रूपये

0

देहरादून, जोशीमठ में भू-धंसाव वाले क्षेत्र से विस्थापित लोगों के राहत और पुनर्वास के लिए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा गुरूवार को उत्तराखण्ड राज्य आपदा राहत कोष में 02 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में भारतीय स्टेट बैंक, नई दिल्ली मण्डल के मुख्य महाप्रबंधक श्री कल्पेश कृ. अवासिया ने भेंट कर 02 करोड़ रूपये का चेक सौंपा। मुख्यमंत्री ने प्रभावितों की सहायता के लिए इस सहयोग राशि के लिए भारतीय स्टेट बैंक का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के चिन्हित चार वाइब्रेंट विलेज माणा, नीति , मलारी एवं गूंजी में अवस्थापना विकास से संबंधित अनेक कार्य किये जाने हैं, इसके लिए भी उन्होंने एस.बी.आई से सहयोग की अपेक्षा की।

भारतीय स्टेट बैंक, नई दिल्ली मण्डल के मुख्य महाप्रबंधक श्री कल्पेश कृ. अवासिया ने कहा कि एस.बी.आई सामाजिक जिम्मेदारियों के अन्तर्गत समाज में जागरूकता फैलाने तथा जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए समय-समय पर समाज के विभिन्न स्तरों पर आर्थिक सहयोग प्रदान करता रहता है। भविष्य में भी राज्य की विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में योगदान देता रहेगा।

इस अवसर पर एस.बी.आई के उत्तराखण्ड अंचल के उप महाप्रबंधक श्री राजकुमार सिंह एवं श्री अमरेन्द्र कुमार सिंह भी उपस्थित थे।

नाबालिग लड़की को होटल में ले जाने के दोनों आरोपी गिरफ्तार

0

चमोली। नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर कर होटल में ले जाने वाले एक समुदाय विशेष के दो युवकों को पुलिस ने पोस्को अधिनियम सहित अन्य धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार को गौचर में स्थानीय लोगों के माध्यम से यह बात प्रकाश में आयी कि गौचर में समुदाय विशेष के दो लड़कों द्वारा एक नाबालिग लड़की को एक होटल में ले जाया जा रहा था, लेकिन हंगामा होने पर दोनों युवक मौके से भाग गये।
पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया मामले का तुरन्त संज्ञान लिया गया। नाबालिग लड़की के पिता से तहरीर लेकर दोनों युवकों के विरुद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग में पोक्सो ऐक्ट समेत दूसरी धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया। पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी के पर्यवेक्षण में दोनों युवकों की गिरफ्तारी को पुलिस टीम गठित की गयी। गिरफ्तारी टीम द्वारा मुखबिर तन्त्र की सूचना पर दोनों युवकों को बुधवार को रानों गांव के बैंड से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार युवकों गुलजार मलिक उर्फ नितिन पुत्र रोजूदीन निवासी मोहल्ला किला खेवान थाना सरधना जिला- मेरठ उप्र उम्र 26 और असलम पुत्र समयदीन निवासी 186 धर्मपुर सरधना थाना सरधना जिला मेरठ उप्र उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही रही है। पूछताछ में अभियुक्त गुलजार द्वारा बताया गया कि 8 माह पूर्व ही उसका प्रेम विवाह हुआ था इसके साथ ही वह नाबालिग से भी फोन पर बात किया करता था।
शांति बनाए रखने की अपील
पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने सभी से कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। कहा कि सोशल मीडिया से सम्बन्धित भ्रामक एवं आपत्तिजनक पोस्टों को अनावश्यक रूप से फारवर्ड और शेयर करने से बचें। किसी भी प्रकार की शान्ति व्यवस्था भंग नहीं हो।

दो पक्षों के बीच मारपीट के मामले में 39 लोगों के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज

0

विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र के प्रतीतपुर धर्मावाला गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने 39 आरोपियों के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज कर लिया है। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के आरोपी पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश का आरोप भी लगाया है। केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सहसपुर थाना क्षेत्र के धर्मावाला पुलिस चौकी क्षेत्र के प्रतीतपुर गांव में दो पक्षों के बीच चल रहा जमीनी विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। पांच जून को दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले, जिसके बाद दोनों पक्षों ने सहसपुर थाने में एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। प्रथम पक्ष की ओर से एक ग्रामीण ने तहरीर देकर दूसरे पक्ष के 22 लोगों अनवर पुत्र हनीफ, नवाब अली पुत्र सद्दीक, यामीन पुत्र सराजू, मेंहदी पुत्र सराजू, एहसान पुत्र यामीन, सद्दाम पुत्र यामीन, इश्तियाक पुत्र शेरअली, मुस्तकीम पुत्र नाजिम, मुंतजिर पुत्र नाजिम, खुर्शीद पुत्र जमील, निसार पुत्र जमील,सनवर पुत्र जमील, हरुन पुत्र हाशिम, साजिद पुत्र हाशिम, आलिम पुत्र हबीब, भूरा पुत्र हबीब, नाजिम पुत्र हबीब, शहजाद पुत्र आलिम, सहवान पुत्र आलिम, सावेज पुत्र भूरा, तौसिर पुत्र भूरा, साहिल पुत्र मुश्तकीम सभी निवासी प्रतीतपुर धर्मावाला पर एक राय होकर घर में घुसने, लाठी डंडों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी, गाली-गलौज करने, महिलाओं से छेड़खानी करने और वादी के चाचा के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर जानलेवा हमला करने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से एहसान अली पुत्र यामीन निवासी प्रतीतपुर ने सत्रह लोगों मंजूरा पुत्र मौजू, गुलफाम पुत्र नाजर, इरफान पुत्र नाजर, जुल्फान पुत्र नाजर, भूरिया पत्नी नाजर, नूर हसन पुत्र मंजूरा, कादिर पुत्र नूर हसन, साजिद पुत्र नूर हसन, जाबिर पूत्र नूर हसन, निसा पुत्र नूर हसन, हसन, मनीसा पुत्री नूर हसन, अनिता पुत्री नूर हसन, रफत पत्नी गुल्फान, सायरा पत्नी इरफान, भूरी पत्नी काबिर, साइस्त पत्नी गुल्फान व छोटी पत्नी साजिद निवासी प्रतीतपुर धर्मावाला पर लाठी डंडों से मारपीट, गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष सहसपुर गिरीश नेगी ने कहा कि दोनों मुकदमों की जांच चौकी प्रभारी सभावाला भरत सिंह रावत को सौंपी गयी है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।