Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 555

पिछले मालिक के बिजली का बकाया नए खरीददार से वसूला जा सकता है, सुप्रीम कोर्ट का फैसला

0

नई दिल्ली ।  सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है कि किसी संपत्ति के पिछले मालिक का बिजली बकाया नए खरीददार से वसूल किया जा सकता है। मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि किसी परिसर में बिजली की आपूर्ति फिर से शुरू करने से पहले वितरण लाइसेंसधारी को पिछले उपभोक्ता के बकाए के भुगतान की शर्त 2003 अधिनियम (विद्युत अधिनियम 2003) की योजना के तहत वैध है।
शीर्ष अदालत कई सारी याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी कि क्या पूर्व मालिक का बिजली बकाया बाद के मालिक से लिया जा सकता है। विद्युत यूटिलिटीज ने तर्क दिया था कि 2003 अधिनियम की धारा 43 के तहत बिजली की आपूर्ति की जवाबदेही पूर्ण नहीं है। अगर पिछले मालिक का बकाया है, तो नया कनेक्शन इनकार किया जा सकता है जब तक कि पिछले मालिक द्वारा बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जाता है।
इसके विपरीत, नीलामी से खरीदने वालों ने तर्क दिया कि धारा 43 वितरण लाइसेंसधारियों को इस बात के लिए बाध्य करती है कि वो हर हाल में बिजली की सप्लाई करे। यह तर्क दिया गया था कि विद्युत अधिनियम 1910 और विद्युत (आपूर्ति) अधिनियम 1948 के प्रावधान, बिजली बोर्ड को यह अधिकार नहीं देते हैं कि वह ऐसे परिसर के नए मालिक या कब्जाधारी से पिछले मालिक के बिजली बकाया की वसूली कर सके और बिजली बकाया का भुगतान केवल उसी व्यक्ति पर होता है जिसे बिजली की आपूर्ति की जाती है।
पीठ ने कहा कि धारा 43 के तहत बिजली की आपूर्ति की जिम्मेदारी केवल परिसर के मालिक या कब्जा करने वाले को लेकर है। खंडपीठ ने कहा कि धारा 43 के तहत बिजली की सप्लाई करने की जिम्मेदारी परिसर के मालिक या कब्जा करने वाले के बारे में है। 2003 का अधिनियम उपभोक्ता और परिसर के बीच तालमेल की बात करता है। धारा 43 के तहत, जब बिजली की आपूर्ति की जाती है, तो मालिक या कब्जा करने वाला केवल उन विशेष परिसरों के संबंध में उपभोक्ता बन जाता है जिसके लिए बिजली की मांग की जाती है और विद्युत उपयोगिताओं द्वारा प्रदान की जाती है।
19 मई को दिए गए फैसले में शीर्ष अदालत ने 19 मामलों का फैसला किया, जो करीब दो दशकों से लंबित थे।

सेंदुल-पटूड़गांव मोटमार्ग पर कार खाई में गिरी, पांच लोगों की मौत

0

टिहरी, भिलंगना ब्लॉक के सेंदुल-पटूड़गांव मोटमार्ग पर कोठियाडा के पास एक अल्टो कार दुर्घटना ग्रस्त होने से पांच लोगों की मौत की सूचना है। बताया जा रहा है सभी लोग नैलचामी पट्टी के होल्टा गांव के रहने वाले हैं। पांचों लोग भिलंगना ब्लॉक के मैयकोट राजगांव में अपनी रिस्तेदारी में हुई किसी परिजन की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करने गये थे।

मैयकोट राजगांव से होल्टा वापस लौटने के दौरान उनकी कार कोठियाडा के पास अनियत्रिंत होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार दुर्घटना में एक पुरुष सहित चार महिलाओं की मौत की सूचना है। घनसाली तहसील प्रशासन ने थाना घनसाली पुलिस टीम, 108 एंबुलेंस सेवा और एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिये रवाना किया गया है, मौके पर पहुंची पुलिस एसडीआरएफ की टीम ने सभी का शव निकालकर मोर्चरी में भिजवा दिया है मृतकों की पहचान गबर सिंह पुत्र थेपड सिंह, उम्र 63 वर्ष, बबली देवी पत्नी गबर सिंह, उम्र 59 वर्ष, तुलसी देवी पत्नी भगवान सिंह, उम्र 65 वर्ष, सोना देवी पत्नी सरोप सिंह, उम्र 55 वर्ष, उर्मिला देवी पत्नी राय सिंह, उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई उपरोक्त समस्त ग्राम होल्टा निवासी के रूप में हुई हैं।

ब्रैकिंग : मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार पहुंचे पुलिस लाइन, जवानों के साथ खेलेंगे वाॕलीबाल मैच

0

देहरादून, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार आज पुलिस लाइन देहरादून पहुँचे, वे दून में “पुलिस जवानों के साथ एक शाम” कार्यक्रम में भाग लेंगे है, इस दौरान बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार पुलिस जवानों के साथ वॉलीबॉल मैच भी खेलेंगे और

पुलिस के जवानों को फिटनेस मंत्रा के विषय में भी बतायेंगे, गौरतलब हो कि अक्षय कुमार अपनी फिल्म की शूटिंग की लोकेशन के सम्बन्ध में यहां आये हैं, उन्होंने बाबा केदारनाथ के दर्शन के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की और वे दो दिन के लिए रूड़की भी जाएंगे।
मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार पुलिस लाइन 2 घंटे रहेंगे |

आगामी बरसात के सीजन को लेकर अलर्ट मोड़ पर हैं प्रशासन : विनीत तोमर

0

अल्मोड़ा, शुक्रवार को नवनियुक्त जिलाधिकारी विनीत तोमर ने पदभार ग्रहण करने के बात प्रथम प्रेस वार्ता में अपनी कार्यों की प्राथमिकता को प्रेस को बताते हुए बताया कि मानसून सीजन को लेकर आपदा प्रबंधन हेतु अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभाग पीडब्ल्यूडी पीएमजेसीवाई एनएच विभाग आपसी समन्वय बना कर कार्य करेंगे, अस्सी से ज्यादा जेसीबी को तुरंत आपदा संभावित क्षेत्रों में तैनाती के आदेश दिए।विद्युत विभाग अधिकारियों को चौबीसों घंटे युद्ध स्तर पर कार्यवाही के लिए भी तैयार रहने को निर्देशित किया हैं।साथ ही जल संस्थान को एक हेल्प लाइन नंबर जारी करने को आदेश दिया। जिससे आम जनता अपनी परेशानियों को बता सके और उस पर तुरंत कार्यवाही की जा सके।वर्तमान में जो भी सरकारी योजनाएं चल रही उनकी समीक्षा की जा रही हैं कमी पाए जाने पर उचित कारवाही की जाएगी।जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में बढ़ती भूमाफियाओं की गतिविधियां भी उनके संज्ञान में हैं । जिसने भी अनियमितताएं पाई जायेगी उस पर उचित कार्यवाही की जाएगी।

38वें राष्ट्रीय खेलों से सम्बन्धित सभी निर्माण कार्यों में गति लाते हुए निर्धारित समय से पूर्व करने के मुख्य सचिव ने दिये निर्देश

0

टॉर्च रिले कार्यक्रम को पूरे प्रदेश में प्रत्येक पर्यटन शहर में आयोजित किया जाए ताकि प्रदेश के पर्यटन का प्रचार प्रसार भी हो सके : मुख्य सचिव

देहरादून, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में वर्ष 2024 में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने 38वें राष्ट्रीय खेलों से सम्बन्धित सभी निर्माण कार्यों में गति लाते हुए निर्धारित समय से पूर्व करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिए जाने के भी निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने प्रदेश में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए गुणवत्ता के साथ ही भव्यता के साथ आयोजित किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पर्यटन प्रदेश होने के नाते इसे एक अवसर के तौर पर देखना चाहिए। देशभर से जो प्रतिभागी इसमें भाग लेने आएंगे, उनमें प्रदेश की अच्छी छवि जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि टॉर्च रिले कार्यक्रम को पूरे प्रदेश में प्रत्येक पर्यटन शहर में आयोजित किया जाए ताकि प्रदेश के पर्यटन का प्रचार प्रसार भी हो सके। उन्होंने कहा कि सभी इवेंट के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाए। इस पर आने वाले व्यय को राज्य सरकार वहन करेगी। इससे कलाकारों को रोजगार भी प्राप्त होगा साथ ही प्रदेश की संस्कृति का प्रचार प्रसार भी होगा।

मुख्य सचिव ने कहा कि निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण किया जा सके इसके लिए सभी कार्यों को पूर्ण करने को तिथियां निर्धारित कर ली जाएं और समय से कार्य शुरू एवं पूर्ण कर लिए जाएं। उन्होंने कहा कि बजट की किसी भी प्रकार से कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने उपकरणों की खरीद, विशेष कर जो विदेशों से आयात होने हैं, का कार्य तत्काल शुरु किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विदेशों से आने वाले उपकरण में कई बार अत्यधिक समय लग जाने से निर्धारित समय तक नहीं पहुंच पाते हैं।

मुख्य सचिव ने पौड़ी के हाई एल्टीट्यूड रांशी स्टेडियम को भी राष्ट्रीय खेलों से जोड़े जाने की बात कही। कहा कि राष्ट्रीय खेलों से पहले प्रदेश में प्रदेश स्तर की प्रतियोगिताएं भी कराई जाएं ताकि प्रदेश में खिलाड़ी इसके लिए तैयार और जागरूक हो सकें। उन्होंने कहा कि खेलों के लिए स्वयंसेवकों की टीम भी तैयार की जाए। उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया जा सकता है।

इस अवसर पर विशेष प्रमुख सचिव श्री अभिनव कुमार, सचिव श्री सचिन कुर्वे, श्री हरिचंद्र सेमवाल, अपर सचिव खेल श्री जितेन्द्र कुमार सोनकर सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे |

कार्यकर्ता पीएम नरेंद्र मोदी की 9 वर्षो के कार्यकाल की उपलब्धियां अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाये : रेखा आर्या

0

सोमेश्वर(अल्मोड़ा), कैबिनेट मंत्री व सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या ने विधानसभा कार्यसमिति की बैठक ली, बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व वंदेमातरम के साथ किया गया। बैठक में मंत्री रेखा आर्या ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ महाजनसंपर्क अभियान 2023 को लेकर चर्चा की, साथ ही कार्यक्रम के तहत लोकसभा, विधानसभा और मंडल स्तर पर होने वाले अनेकों कार्यक्रमों की तैयारी के संबंध में कार्यकर्ताओं के साथ विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया।
उन्होंने कार्यसमिति में कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह बदलते भारत मे सहयोगी की भूमिका मे आगे आये और राष्ट्र नायक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की 9 वर्षो के कार्यकाल की उपलब्धियां अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाए, साथ ही बैठक में जनकल्याण के लिए समर्पित देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर 30 मई से 30 जून तक चलने वाले ‘विशेष जनसंपर्क अभियान’ को लेकर केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों और योजनाओं पर अपने विचार व्यक्त किए व अग्रिम रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देश मे विकास को लेकर जितना काम किया है उतना पूर्व की सरकारें अपने 60 साल से अधिक के कार्यकाल में नही कर पाई हैं।आज हम 9 वर्ष में विश्व की 11 वी अर्थव्यवस्था से छलांग लगते हुए 5 बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं। कहा कि मोदी जी के मार्गदर्शन में राज्य भी विकास पथ पर तेजी आगे से बढ़ रहा है,ऐसे में हमे सिर्फ और सिर्फ केंद और राज्य सरकार के कामों को जन जन तक पहुंचाना है।

बैठक में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सभी से लोकसभा चुनाव में जुटने का आह्वान किया ,उन्होंने कहा आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश पूरे विश्व में कीर्तिमान स्थापित कर रहा है और देश को विश्व शक्ति के रूप में स्थापित करने ने के लिए हम सभी की ज़िम्मेदारी मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की बनती है । इसके लिए हम सब को तन मन के साथ पूर्ण समर्पण के साथ जुटना चाहिए।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री रमेश बहुगुणा जी,जिला महामंत्री श्री धर्मेंद्र बिष्ट जी,जिला महामंत्री श्री ललित दोसाद जी,स्याही देवी मंडल अध्यक्ष श्री वीरेंद्र चिलवाल जी, ताकुला मंडल अध्यक्ष श्री प्रदीप नगरकोटी जी,मजखाली मंडल अध्यक्ष श्री भूपाल परिहार जी सहित समस्त पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यसमिति के सदस्य उपस्थित रहे।

 

सरकार द्वारा सौर ऊर्जा 2023 की नई अधिसूचित नीति का उद्देश्य उद्योग और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना : रंजना राजगुरु

 

देहरादून, पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) उत्तराखंड चैप्टर ने आज दून के एक होटल में सौर ऊर्जा के माध्यम से ऊर्जा लागत कम करने पर सेमिनार आयोजित किया। संगोष्ठी में एमएसएमई उद्योग के प्रतिभागियों, नीति निर्माताओं, व्यापार संघों के साथ जनप्रतिनियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती रंजना राजगुरु, आईएएस, अतिरिक्त सचिव, उत्तराखंड सरकार संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा सौर ऊर्जा 2023 की नई अधिसूचित नीति का उद्देश्य उद्योग और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उत्तराखंड को बिजली सरप्लस राज्य बनाने की दिशा में काम करना है। श्रीमती राजगुरु ने यह भी उल्लेख किया कि सौर नीति के नियम तैयार किए जा रहे हैं और जल्द ही सूचित किए जाएंगे। इस अवसर पर, श्री हेमंत कोचर, अध्यक्ष, पीएचडीसीसीआई उत्तराखंड चैप्टर ने अक्षय ऊर्जा पर प्रमुख ध्यान देने के साथ बिजली आपूर्ति के उन्नयन की दिशा में उत्तराखंड सरकार के प्रयासों और पहलों की सराहना की।

श्री जितेंद्र मुदलियायर, सलाहकार, उत्तराखंड सरकार ने इस बात पर प्रकाश डाला कि दोनों एमएसएमई क्षेत्र को कौशल विकास पर ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि इससे उत्तराखंड के युवाओं की रोजगार क्षमता में और सुधार होगा और वृद्धि होगी साथ ही, MSME की बेहतर प्रशिक्षित कार्यबल तक पहुंच होगी।
संगोष्ठी में विकास जैन, सह-अध्यक्ष, PHDCCI उत्तराखंड चैप्टर ने पहल की सराहना की और पूरे उत्तराखंड में औद्योगिक क्षेत्रों में सड़कों और बिजली के बुनियादी ढांचे में सुधार की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि बेहतर बिजली और सड़क के बुनियादी ढांचे के साथ, एमएसएमई क्षेत्र फलेगा-फूलेगा और अधिक निवेश और रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
मुख्य परियोजना अधिकारी उरेडा, उत्तराखंड राजीव गुप्ता ने सरकार द्वारा की जा रही नई पहलों पर विचार-विमर्श किया। वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्र में नए सोलर रूफ टॉप को बढ़ावा देना। उन्होंने विशेष रूप से भारत सरकार के अनुरूप उत्तराखंड सौर मिशन पर भी जोर दिया। श्री विकास जैन, सह-अध्यक्ष, PHDCCI उत्तराखंड चैप्टर ने पहल की सराहना की और पूरे उत्तराखंड में औद्योगिक क्षेत्रों में सड़कों और बिजली के बुनियादी ढांचे में सुधार की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि बेहतर बिजली और सड़क के बुनियादी ढांचे के साथ, एमएसएमई क्षेत्र फलेगा-फूलेगा और अधिक निवेश और रोजगार के अवसर पैदा होंगे। वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्र में नए सोलर रूफ टॉप को बढ़ावा देना। उन्होंने विशेष रूप से भारत सरकार के अनुरूप उत्तराखंड सौर मिशन पर भी जोर दिया।

संगोष्ठी का समापन पीएचडीसीसीआई उत्तराखंड चैप्टर के सह-अध्यक्ष विकास जैन के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन पीएचडीसीसीआई उत्तराखंड चैप्टर के रेजिडेंट डायरेक्टर विशाल काला ने किया।

 

सत्ता मिलने पर जहां भाजपा सेवा करती है, वहीं अन्य दल दलाली करते हैं : गणेश जोशी

देहरादून, भारतीय जनता पार्टी मसूरी विधानसभा क्षेत्र की विधानसभा कार्यसमिति को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सत्ता मिलने पर जहां भाजपा सेवा करती है, वहीं अन्य दल दलाली करते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार और उत्तराखंड सरकार के एक लंबे कार्यकाल के दौरान कोई वित्तीय घोटालों के आरोप न लगने पर यह बयान दिया।
कृषि मंत्री ने मोदी सरकार के 09 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के लिए भी कार्यकर्ताओं से संवाद किया। मंत्री ने कहा कि कोविड के दौर के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने टीकाकरण अभियान को जिस महत्व के साथ बढ़ाया, यह देश के सम्मुख है। उन्होंने केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, उज्जवला योजना, आवास योजना सहित केन्द्र से जुड़ी हुई कई योजनाओं को जिक्र किया और कहा कि इन सभी योजनाओं के माध्यम से देश के कराड़ों लोगों को लाभ मिला। मंत्री ने कहा कि किसानों का देश की जीडीपी में अहम योगदान है। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से देश के किसानों की चिंता करने की इस पहल के लिए भी प्रधानमंत्री का आभार जताया।

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ही अंर्तराष्टीय मिलेट वर्ष का आयोजन हो रहा है। मंत्री बोले कि श्री अन्न में श्री शब्द लगाने से ही समृद्धि आ जाती है। मंत्री ने मुख्यमंत्री धामी द्वारा नकल विरोधी कानून, धर्मातंरण कानून सहित ऐसे कई अन्य कड़े फैसले लेने पर प्रदेश की जनता की ओर से उनका धन्यवाद किया। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गरीब कल्याण के प्रति सजकता दिखायी है, आज परिवार के दोनों वृद्ध व्यक्तियों को समाज कल्याण के माध्यम से पेंशन मिलती है। उन्होंने कहा कि इस पेंशन की राशि को बढ़ाकर 15 सौ करने का काम भी भाजपा सरकार ने ही किया।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सिद्दार्थ उमेश अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता, मेयर सुनील उनियाल गामा, महानगर महामंत्री सुरेन्द्र राणा, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, ज्योति कोटिया, राकेश रावत सहित श्रीदेव सुमन नगर, मसूरी एवं शहीद दुर्गामल मण्डल के सभी पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष एवं पार्षद उपस्थित रहे।

राज्य में समान नागरिक संहिता के लिए बनाई गई समिति आगामी 30 जून तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर देगी : सीएम धामी

0

हरिद्वार, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कनखल, हरिद्वार में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आयोजित केन्द्रीय मार्ग दर्शक मण्डल की बैठक में प्रतिभाग किया तथा आज के सत्र का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में धर्म एवं संस्कृति का लगातार उत्थाान हो रहा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम का भव्य मन्दिर बनाने का कई वर्षों का सपना अब साकार होने जा रहा है। वहां श्रीराम का भव्य व दिव्य मन्दिर तैयार हो रहा है। उज्जैन में महाकालेश्वर ने दिव्य व भव्य स्वरूप प्राप्त कर लिया है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद वहां का पूरा स्वरूप ही परिवर्तित हो गया है। वहां पर अब पांच लाख से अधिक श्रद्धालु गंगा से पवित्र जल लेकर वहां आसानी से जलाभिषेक कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा की चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है। आने वाले समय में रोपवे बन जाने से केदारनाथ तथा हेमकुण्ड धाम की यात्रा और भी आसान होने वाली है। चारधाम यात्रा की भांति कुमाऊं में मानासखंड मन्दिर माला मिशन के तहत कार्य किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कहा कि राज्य में समान नागरिक संहिता के लिए बनाई गई समिति ने 90 प्रतिशत से अधिक का कार्य पूरा कर लिया है, जो आगामी 30 जून तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर देगी। उन्होंने कहा कि राज्य में जबरन धर्मान्तरण की रोकथाम के लिये सख्त कानून बनाया गया है।

बैठक में परम पूज्य महामण्डलेश्वर युग पुरूष स्वामी परमानन्द गिरिजी महाराज, परम पूज्य शंकराचार्य वासुदेवानन्द सरस्वती जी, राम राजेश्वरा जी महाराज, महामण्डलेश्वर विश्वेश्वरानन्द जी महाराज, महामण्डलेश्वर यतीन्द्रानन्द गिरि जी, स्वामी विवेकानन्द जी महाराज, सचिव महानिर्वाणी अखाड़ा श्री रवीन्द्र पुरी, स्वामी गिरधर गिरि जी महाराज आदि ने अपने-अपने विचार रखे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने देश के कोने-कोने से आये हुये धर्माचार्यों, सन्त-महात्माओं का एक-एक करके माल्यार्पण करते हुये उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर श्री दिनेश जी, श्री राजेन्द्र पंकज, श्री अशोक तिवारी, श्री चम्पत राय, मिलिन्द पराडे, श्री नितिन गौतम, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री यतीश्वरानन्द, पूर्व विधायक लक्सर श्री संजय गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री संदीप गोयल, पूर्व मेयर श्री मनोज गर्ग, जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह, सिटी मजिस्ट्रेट सुश्री नूपुर वर्मा, एमएनए श्री दयानन्द सरस्वती, एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, एस0पी0 सिटी श्री स्वतंत्र कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में सन्त-महात्मा, कार्यकर्ता सहित श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

विभागों द्वारा जो भी कार्य किए जा रहे हैं, उनकी प्रगति को लगातार पोर्टल पर अपलोड किया जाए : मुख्य सचिव

0

देहरादून, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने गुरूवार को सचिवालय में भारत सरकार द्वारा पूंजीगत निवेश के लिए राज्यों को विशेष सहायता योजना के तहत दिए जाने वाले फंड की समीक्षा की।

मुख्य सचिव ने पीएम गतिशक्ति उत्तराखण्ड पोर्टल के माध्यम से योजनाओं की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने समीक्षा के दौरान अधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2022-23 के कार्यों के उपयोगिता प्रमाण पत्र (यूसी) शीघ्र जमा किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागों द्वारा जो भी कार्य किए जा रहे हैं, उनकी प्रगति को लगातार पोर्टल पर अपलोड किया जाए।

मुख्य सचिव ने वर्ष 2023-24 के लिए भी शीघ्र प्रस्ताव, डीपीआर आदि समय पर जमा कराए जाने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजना के अन्तर्गत कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किए जाने के लिए लगातार योजनाओं का अनुश्रवण किया जाए। कार्यों के विभिन्न चरणों के लिए समयसीमा निर्धारित की जाए। उन्होंने कहा कि जो कार्य हो चुके हैं, उनके उपयोगिता प्रमाण पत्र अवश्य अपलोड किए जाएं।

इस अवसर पर सचिव श्री आर.मीनाक्षी सुन्दरम, श्री शैलेश बगोली, श्री अरविन्द सिंह ह्यांकी, श्री दिलीप जावलकर, डॉ. बी.वी.आर.सी.पुरूषोत्तम, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, श्री दीपेन्द्र कुमार चौधरी एवं अपर सचिव नियोजन श्री रोहित मीणा एवं अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

 

हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत में प्रयुक्त वाद्य यंत्रों पर दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र में हुआ वीडियो व्याख्यान

 

देहरादून, दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र की ओर से संस्थान के सभागार में गुरूवार को पाश्चात्य एवं हिन्दुस्तानी संगीत के जानकार श्री निकोलस हाॅफलैण्ड द्वारा अपराह्न ‘‘हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत में प्रयुक्त वाद्य यंत्रों के भाग-2 पर एक वीडियो व्याख्यान दिया गया।
अपने व्याख्यान में निकोलस ने बताया कि प्रस्तुत व्याख्यान के माध्यम से वह लोगों ख़ासकर किशोरवय और युवा वर्ग को हिन्दुस्तानी शास्त्रीय, पश्चिमी शास्त्रीय और अन्य संगीत रूपों का प्रारंभिक परिचय देने का प्रयास कर रहे हैं ताकि ये लोग हिन्दुस्तानी और विश्व संगीत के विभिन्न पक्षों का आनंद ले सकें। कुल मिलाकर इस वीडियो व्याख्यान से निकोलस ने सभागार में उपस्थित दर्शकों को हिंदुस्तानी, कर्नाटक, ध्रुपद, लोक और फिल्म संगीत में इस्तेमाल होने वाले वाद्य यंत्रों की विभिन्न श्रेणियों से रूबरू कराने की कोशिस की है।
उल्लेखनीय है कि निकोलस द्वारा इस तरह के विडियो व्याख्यान समय-समय पर विविध मंचो पर आयोजित किये जाते रहे हैं। हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के साथ-साथ पाश्चात्य शास्त्रीय संगीत, पुराने हिन्दी फिल्मी संगीत के विविध रंगों की शानदार झलक उनके व्याख्यानों में नज़र आती है।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. अतुल शर्मा, दीवान बोरा, सुंदर बिष्ट, रामचरण जुयाल, सहित संगीत और कला में रूचि रखने वाले प्रबुद्वजन, पुस्तकालय के युवा पाठक, साहित्यकार व अनेक लोग उपस्थित रहे।

क्यों नहीं लगाई वेंडिंग मशीन,अधिकारी दें.. जवाब : बंशीधर तिवारी

0

देहरादून, राज्य भर के 680 हाई स्कूल और इंटरमीडिएट स्कूलों में सेनेटरी वेंडिंग मशीन नहीं लगाए जाने को लेकर शिक्षा महानिदेश बंशीधर ने नाराजगी जताई। गुरुवार को सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों की बैठक लेकर उन्होंने स्वच्छता और बालिकाओं का ध्यान रखते हुए जल्द से जल्द इस दिशा में कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

गुरुवार को शिक्षा महानिदेशालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिक्षा महानिदेशक ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों बैठक ली। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार स्कूलों में सेनेटरी वेंडिंग मशीन लगाई जानी है। कार्पस फंड की व्यवस्था की जा रही है। फिलहाल अपने संसाधनों से इस दिशा में काम करना है। मशीन को इंस्टाल कर इस्तेमाल करवाएं और उसको मोबाइल में एप डाउनलोड कर उससे लिंक करें ताकि ये जानकारी मिले कि मशीन कितनी इस्तेमाल हो रही है। बंशीधर तिवारी ने कहा कि बेहद ही खेद का विषय है कि पूर्व में भी इस बारे में जानकारी और निर्देश देने के बावजूद अधिकारी इस दिशा में ढुलमुल रवैया दिखा रहे हैं और कुमाऊँ हो या गढ़वाल अधिकतर स्कूलों में ये मशीन इंस्टाल ही नही की गई है। उन्होंने इस दिशा में तेजी दिखाने के निर्देश दिए।

 

महानायक श्रीदेव सुमन की जंयती पर आयोजित हुआ श्रद्वांजलि कार्यक्रमMay be an image of 4 people and text

ऋषिकेश, नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने अमर शहीद श्रीदेव सुमन की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया। नगर निगम के स्व. इंद्रमणि बडोनी सभागार में टिहरी जन क्रान्ति के महानायक श्रीदेव सुमन की जंयती पर श्रद्वांजलि कार्यक्रम में उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया। उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर महापौर ने अपने संबोधन में कहा कि श्रीदेव सुमन हिमालयी रियासतों में जनता को जागरूक करने के साथ ही उनकी समस्याओं को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने का काम भी करते रहे। यहीं से श्रीदेव सुमन रियासत के अधिकारियों की नजर में आ गए और रियासत द्वारा इनके भाषण देने और सभा करने पर रोक लगा दी गई। रियासत के अधिकारियों ने इन्हें नौकरी और लाभ का भी लालच दिया, लेकिन उनके झाँसे में न आने पर सुमन को रियासत से निर्वासित कर दिया गया। श्रीदेव सुमन का प्रभाव जनता पर इतना ज्यादा था कि टिहरी रियासत द्वारा उनके भाषण देने पर रोक लगा दी गई, उन्हें इसके लिए जेल जाना पड़ा। भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान वे गिरफ्तार किए गए और एक साल तक देश की विभिन्न जेलों में रखे गए। महापौर ने कहा कि श्रीदेव सुमन ने अपने समय की कठिन परिस्थितियों में लोकशाही के लिए संघर्ष किया तथा अपना जीवन का बलिदान किया। अमर शहीद श्रीदेव सुमन नई पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा देंगे। वे हमारे दिलों में एक महानायक के रूप में विराजमान रहेंगे। श्रद्वा सुमन अर्पित करने वालों में पार्षद विपिन पंत, विजय बडोनी, मनीष बनवाल, जिला उपाध्यक्ष भाजपा पंकज शर्मा, मण्डल महामंत्री वीरभद्र गौरव कैन्थोला, मण्डल महामंत्री ऋषिकेश पवन शर्मा, राजकुमारी जुगलान, रोमा सहगल, किशन मण्डल, ज्योति सहगल, गौरव सहगल, अविनव बडोनी आदि मोजूद रहे।

 

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शक्तिपुरम चिन्यालीसौड़ में द्रोणाचार्य के विद्यार्थियों का दबदबाMay be an image of ‎10 people and ‎text that says '‎1/2 रस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज शक्तिपुरम चिन्यालीसौड (उत्तरकाशी) उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल इण्टरमीडिएट परिषदीय परीक्षा-2023 की वरीयता सूची (मेरिट) में आए छात्र नाम मनবথी शामेशवरी बेवी मनरणी 9838000718 सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज शक्तिपुरम चिन्यालीसौड (उत्तरकाशी) उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नेनीताल हाईस्कूल परिषदीय परीक्षा-2023 वरीयता सूची (मेरिट) आए छात्र छात्राओ के नाम গল 1 ×× ×י‎'‎‎

उत्तरकाशी, उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा परिषद का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शक्तिपुरम चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी (श्री द्रोणाचार्य स्कूल) के भैया बहनों ने फिर से अपना परचम लहराया । विगत सत्रों की भांति इस सत्र भी परिषदीय परीक्षा 2023 में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शक्तिपुरम चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी के छात्र-छात्राओं ने टॉप 10 में अपना दबदबा बनाए रखा ।
इस वर्ष की परिषदीय परीक्षा में 11 छात्र छात्राओं ने हाईस्कूल तथा 1 छात्रा ने इंटरमीडिएट की वरीयता सूची में स्थान प्राप्त किया है । इस वर्ष हाई स्कूल में नारायण जोशी ने चौथी, कृष्णा राणा ने आठवीं, गोपाल सिंह राणा ने नवी, सुजल चमोली ने सत्रहवीं, शिवानी नेगी व रामेंद्र महर ने अटठाहरवी, आराध्या नौटियाल ने बीसवीं, आकाश कठैत ने तेईसवीं, काजल भंडारी ने चौबीसवीं तथा राघव भट्ट व रोहन रावत ने पच्चीसवीं रैंक प्राप्त की है तथा इंटर में मीरा अवस्थी ने 11वीं रैंक प्राप्त कर विद्यालय एवं जिले का गौरव बढ़ाया । इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में 173 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे जिसमें से 94 छात्र-छात्राएं विशेष योग्यता के साथ तथा 70 छात्र-छात्राएं प्रथम व 9 छात्र-छात्राएं द्वितीय श्रेणी में तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा में 144 छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए थे जिसमें से 77 छात्र-छात्राएं विशेष योग्यता और 60 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी व 7 छात्र छात्राएं द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है विगत कई वर्षों से अब तक विद्यालय के 300 से अधिक छात्र-छात्राएं बोर्ड की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर चुके हैं । जिनमें से 200 से अधिक छात्र-छात्राएं हाई स्कूल की मेरिट सूची तथा 100 से अधिक छात्र-छात्राएं इंटरमीडिएट की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर चुके हैं । परिषदीय परीक्षा 2019 में इसी विद्यालय की छात्रा शताक्षी तिवारी ने इंटरमीडिएट में प्रथम, सक्षम नौटियाल ने द्वितीय एवं शीतल जगूड़ी ने पांचवा स्थान प्राप्त किया । गत सत्र 2022 में विपिन कैंतुरा ने पांचवा एवं हाई स्कूल परीक्षा में समीक्षा राणा ने छठवां तथा तनुजा भण्डारी ने सातवां स्थान प्राप्त कर के टॉप 10 में अब तक 100 से अधिक छात्रों ने स्थान प्राप्त किए हैं ।जिसके फलस्वरूप विद्यालय का प्रदेश में अपना वर्चस्व एक उत्कृष्ट परीक्षा फल देने में बरकरार है। आज विद्यालय, श्री द्रोणाचार्य की उपाधि से अलंकृत प्रधानाचार्य एन. एल. बंगवाल के कुशल नेतृत्व में, आचार्यों के अथक प्रयास से विद्यालय शिक्षा का केंद्र बना हुआ है। विद्यालय शिक्षा का केंद्र हीं नहीं अपितु संस्कार एवं नैतिक गुणों का भी केंद्र है और समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

 

भाजपा महिला मोर्चा के प्रवास कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य उषा बाजपेई होंगी शामिलMay be an image of 4 people, dais and text that says 'भाजपा BJP भाजपा BJP भाजपा 中치道'

रुद्रपुर, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती विमला मुंडेला ने कहा है कि महिला मोर्चा के उत्तराखंड प्रवास कार्यक्रम के दौरान महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती उषा बाजपेई जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। इसके अलावा वह उन महिलाओं से भी मुलाकात करेंगी जिनको सरकार की तरफ से विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित किया गया है।
भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिलाध्यक्ष श्रीमति विमला मुंडेला ने कहा 26 और 27 मई को भाजपा महिला मोर्चा का 19 सदस्यों का एक दल उत्तराखंड प्रवास कार्यक्रम में रहेगा। इस कार्यक्रम के तहत उधम सिंह नगर जनपद में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य उषा बाजपेई आएंगी। उन्होंने कहा कि श्रीमती उषा बाजपेई महिला मोर्चा द्वारा जनपद में आयोजित 12 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। उन्होंने कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि 26 मई को श्रीमती बाजपेई राज्य सरकार, केंद्र सरकार और वित्त पोषित सरकारी कालेजों का भ्रमण करेंगी । 12 बजे नगर निगम में विभिन्न एनजीओ कें पदाधिकारियो और स्वयं सेवकों से मिलकर उनसे सरकारी योजनाओं के बारे में चर्चा करेंगी।उसके बाद राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य समरसता भोज कार्यक्रम,कार्यकर्ताओ की बूथ स्तरीय बैठक,वरिष्ठ कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों की बैठक में हिस्सा लेंगी।
श्रीमती बाजपेई 27 मई को सितारगंज में आशा कार्यकर्ताओ के साथ बैठक करेंगी तत्पश्चात रंगोली प्रतियोगिता,नव मतदाताओं के साथ संवाद कार्यक्रम और सेल्फी विद लाभार्थी कार्यक्रम में शामिल होंगी और अंतिम कार्यक्रम के रूप में जिला पदाधिकारियों और कार्यकारणी सदस्यों के साथ बैठक करेंगी।इस पूरे कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भी उनके साथ रहेंगी।
उन्होंने कहा कि वो बूथों पर जाकर बूथ कमेटियों के साथ बैठक करने और सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित हुई महिलाओं से मुलाकात करेंगी।प्रेस कांफ्रेंस में महिला मोर्चा जिला महामंत्री स्वाति शर्मा,जिला मीडिया प्रभारी चंद्र कला राय,जिला आईटी प्रभारी रितु अग्रवाल भी मौजूद थी।

 

पर्यावरण मित्र को राज्य सूचना आयोग ने दिलाया न्याय, नगर निगम ने किया 1.25 लाख रुपये का भुगतान

हरिद्वार, राज्य सूचना आयोग ने नगर निगम रुड़की में कार्यरत पर्यावरण मित्र को न्याय दिलाया है। आयोग के निर्देश पर निगम ने पर्यावरण मित्र को भविष्य निधि व उपार्जित अवकाश का 1.25 लाख रुपये का भुगतान किया है। राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने नगर आयुक्त को सख्त निर्देश दिए कि भविष्य में आयोग के निर्देशों की अनदेखी न की जाय |
रुड़की निवासी शारदा देवी वर्ष 2019 में नगर निगम रुड़की से पर्यावरण मित्र के रूप में सेवाएं देकर सेवानिवृत्त हुई थी। लेकिन उन्हें भविष्य निधि व उपार्जित अवकाश का भुगतान नहीं हुआ। शारदा देवी ने सूचना का अधिकार के तहत नगर निगम से जानकारी मांगी।
नगर निगम से प्राप्त सूचना और भुगतान में भिन्नता मिलने पर आयोग में अपील दायर की। 25 मई 2022 को आयोग ने मामले की सुनवाई कर नगर निगम के अधिकारियों से जवाब तलब किया था। सूचना आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम ने शारदा देवी को 1.25 लाख का भुगतान किया।

 

तीव्र मोड़ होने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलटी, सभी यात्री सुरक्षितMay be an image of 6 people, car and road

श्रीनगर, गुरुवार श्रीनगर गढ़वाल के कीर्तिनगर के पास एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई। सवारियां लेकर रुद्रप्रयाग से हरिद्वार जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि कोई भी यात्री गंभीर घायल नहीं हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, बस संख्या UK 19 PA 2121 तीव्र मोड़ होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। शाम करीब पांच बजे पुलिस को सूचना मिली की एक बस लक्षमोली (कीर्तिनगर) के पास सड़क किनारे गिर गई है। टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कराया।
चोटिल 11 व्यक्तियों को 108 एंबुलेंस की सहायता से निकटतम श्रीनगर अस्पताल भिजवाया गया। ये सवारियां रुद्रप्रयाग से हरिद्वार की ओर जा रही थीं। वाहन में सवार सभी घायलों का उपचार किया गया। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं।

ओएनजीसी के वैज्ञानिक एवं तकनीकी अधिकारी संघ के चुनावों में डा. रजत अग्रवाल अध्यक्ष, जय प्रकाश पाण्डेय बने उपाध्यक्ष

0

देहरादून, देश का महारत्न कंपनी ओएनजीसी के मुख्यालय दून में वैज्ञानिक एवं तकनीकी अधिकारी संघ के वर्ष 2023- 2025 के चुनावों में अध्यक्ष के पद पर डा. रजत अग्रवाल एवं सचिव पद पर महावीर मान निर्वाचित हुये, मिले मतों के मुताबिक अध्यक्ष के रूप में डॉक्टर रजत अग्रवाल को 80 मत, उपाध्यक्ष के रूप में जय प्रकाश पांडेय 99 मत, संयुक्त सचिव के रूप में अभिषेक मिश्रा 48 मत से और कोषाध्यक्ष पद पर केहरसिंह ने 35 मतों से जीत दर्ज की, जबकि सचिव पद पर महावीर मान निर्विरोध चुने गए। डॉक्टर रजत अग्रवाल एवं जय प्रकाश पांडेय की यह लगातार दूसरी विजय थी। 18 मई को सम्पन्न हुये इन चुनावों को कराने में रिटर्निंग ऑफिसर पवन सैनी एवं देहरादून के अन्य अधिकारियों का सार्थक सहयोग प्राप्त हुआ।