Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 549

केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में योग सप्ताह का शुभारंभ एवं खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का समापन

0

देहरादून, केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में आज से योग सप्ताह का शुभारंभ किया गया

15 से 21 जून तक चलने वाले योग कार्यक्रम के तहत आज बच्चों को योग के महत्व एवं इसके इतिहास से परिचित करवाया गया ! ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आयोजित आज के शुभारंभ सत्र में लगभग 600 बच्चों ,शिक्षकों एवं अभिभावकों ने भाग लिया !
योग प्रशिशिका आँचल ममगाईं ने विभिन्न योग क्रियाओं का उपस्थिति बच्चों से अभ्यास करवाया !
अंतराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व विद्यालय में योगमय वातावरण बनाने के लिये और स्वस्थ रहने के लिये योग करने के लिये विद्यालय की प्राचार्या बसंती खम्पा ने बच्चों को प्रेरित किया ! उन्होंने कहा योग से बच्चों तनमन की एकाग्रता बड़ती है और हम स्वस्थ रहकर अपनी कार्यक्षमता को बढ़ा सकते है !
योग दिवस के साथ ही विद्यालय में चल रहे 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का भी समापन हो गया , 1 जून से आयोजित इस शिविर में विभिन्न खेलों के 100 बच्चों ने प्रतिभाग किया !
खेलकूद शिविर के समापन पर विद्यालय के खेल प्रभारी डी एम लखेड़ा ने आभार व्यक्त करते हुए सभी बच्चों से आगामी क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये बच्चों को प्रेरित किया !
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या बसंती खम्पा, सुमित कुमार , अंकित कुमार, आँचल ममगाईं, एवं सचिन आदि शिक्षक उपस्थित थे !

जनवरी-मार्च तिमाही में दिल्ली-एनसीआर मे सबसे जयादा 16 प्रतिशत बढ़े घरों के दाम

0

नयी दिल्ली, । बेहतर मांग और निर्माण की ऊंची लागत के कारण चालू साल की जनवरी-मार्च तिमाही में दिल्ली-एनसीआर में घरों के दाम सबसे ज्यादा 16 प्रतिशत बढ़े हैं. रिपोर्ट के मुताबिक रियल्टी कंपनियों के निकाय क्रेडाई, रियल एस्टेट सलाहकार कोलियर्स तथा डेटा विश्लेषण कंपनी लियासेस फोरास ने तैयार की है जिसे बुधवार को जारी किया गया. इनमें देश के शीर्ष आठ शहरों में 2023 की पहली तिमाही में आवास कीमतों की जानकारी दी गई है.
रिपोर्ट के अनुसार, शीर्ष आठ शहरों में घरों की कीमतें साल-दर-साल आधार पर आठ प्रतिशत बढ़ी हैं. जनवरी-मार्च तिमाही में दिल्ली-एनसीआर में घरों के दाम सबसे अधिक 16 प्रतिशत बढ़े हैं. इसके बाद क्रमश: कोलकाता और बेंगलुरु में 15 प्रतिशत और 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली-एनसीआर में आवास कीमतें पिछली 11 तिमाहियों से लगातार बढ़ रही हैं. विशेषरूप से द्वारका एक्सप्रेसवे पर दाम 59 प्रतिशत बढ़े हैं. इसकी मुख्य वजह सेंट्रल पेरिफेरल रोड को खोलना और द्वारका एक्सप्रेसवे को राष्ट्रीय राजमार्ग-8 से जोडऩे वाला लूप है.
इसी तरह गोल्फ कोर्स रोड, गुरुग्राम में आवास कीमतें सालाना आधार पर 42 प्रतिशत बढ़ी हैं. गोल्फ कोर्स रोड पर घरों के दाम एनसीआर क्षेत्र में सबसे ऊंचे हैं. यहां घर दिल्ली से महंगे हो गए हैं. आंकड़ों के अनुसार, अहमदाबाद में आवास कीमतें इस साल जनवरी-मार्च के दौरान 11 प्रतिशत बढक़र 6,324 रुपये प्रति वर्ग फुट पर पहुंच गईं. बेंगलुरु में कीमतें 14 प्रतिशत बढक़र 8,748 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं, जबकि चेन्नई में चार प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ 7,395 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं.
हैदराबाद में आवासीय संपत्तियों के दाम 13 प्रतिशत बढक़र 10,410 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गए. कोलकाता में आवास कीमतें 15 प्रतिशत बढक़र 7,211 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं. दिल्ली-एनसीआर में आवास कीमतें 16 प्रतिशत बढक़र 8,432 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं. पुणे में घरों के दाम 11 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 8,352 रुपये प्रति वर्ग फुट पर पहुंच गए. हालांकि, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में कीमतें दो प्रतिशत घटकर 19,219 रुपये प्रति वर्ग फुट पर आ गई. लियासेस फोरास के प्रबंध निदेशक पंकज कपूर का मानना है कि आने वाले समय में घरों के दाम में मामूली बढ़ोतरी होगी.

भाजपा का वृहद प्रबुद्ध सम्मेलन 19 जून को

0

देहरादून, उत्तराखंड भाजपा केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा श्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में 19 जून को वृहद प्रबुद्ध सम्मेलन करने जा रही है।
कार्यक्रम की जानकारी साझा करते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान ने बताया, 19 जून को होने वाला यह सम्मेलन राजधानी स्थित सर्वे ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा । सैनिक बाहुल्य प्रदेश होने के नाते कार्यक्रम मे बड़ी संख्या में पूर्व सैन्य अधिकारी एवं वरिष्ठ सैनिकों के अतिरिक्त विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के निदेशकों व महत्वपूर्ण लोगों, पूर्व नौकरशाह, वैज्ञानिक, विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ, सरकार द्वारा उपाधि प्राप्त सम्मानित नागरिकों, व्यापारी समुदाय से जुड़े वरिष्ठ लोगों एवं महत्वपूर्ण सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया जाएगा । उन्होंने बताया कि इस अवसर पर श्री राजनाथ सिंह का मार्गदर्शन उपस्थित प्रबुद्धजनों को प्राप्त होने वाला है |

 

लव जिहाद जैसे मामलों से प्रदेश का शांत माहौल बिगाड़ने वालों पर कार्यवाही जायज : भट्टलव जिहाद जैसे मामलों से प्रदेश का शांत माहौल बिगाड़ने वालों पर कार्यवाही  जायज: महेंद्र भट्ट | Loksaakshya

‘शांति सुरक्षा और सौहार्द के लिए सरकार सचेत, पंचायतों के आयोजन के बजाय जागरुकता जरूरी’

देहरादून, भाजपा ने लव जिहाद जैसे प्रकरणों से प्रदेश का माहौल खराब करने वालों पर हो रही कार्रवाही को जायज ठहराया है । प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने इन तमाम मुद्दों पर प्रस्तावित सभी तरह की पंचायतों के आयोजन की जरूरत से इनकार करते हुए समाज मे जागरूकता फैलाने पर बल दिया है ।

पार्टी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट ने पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए कहा कि जब से प्रदेश में कठोरतम धर्मांतरण कानून आया है तब से लव जिहाद जैसे प्रकरण बड़े पैमाने पर सामने आ रहे हैं । हम ऐसी गतिविधियों में लिप्त लोगों को किसी समुदाय विशेष से नहीं जोड़ते हैं । लेकिन यह ऐसे लोग हैं जिनका अपने समुदायों में भी स्वीकार्यता नहीं है ।
पार्टी का स्पष्ट मत है कि जिस भी समुदाय के लोग इस तरीके की घटनाओं को अंजाम देकर राज्य की शांति व्यवस्था और देवभूमि की छवि बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।

श्री भट्ट ने इन मुद्दों से जुड़ी सभी पंचायतों को लेकर भी स्पष्ट किया कि पार्टी नहीं चाहती इस तरह की कोई भी पंचायतें हो । उन्होंने कहा कि सरकार कानून व्यवस्था को लेकर इस पूरे मुद्दे पर बेहतर कार्य कर रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन की भी एक सीमाएं होती है । उन्होंने अपील करते हुए कहा कि यह विषय कानून व्यवस्था के साथ ही सामाजिक भी है लिहाज़ा इन पंचायतों से जुड़े लोगों, संस्थाओं एवं आंदोलन से जुड़े समाज के विभिन्न वर्गों को ऐसे अपराधों को लेकर समाज और अपने आसपास जागरूकता फैलाने की जरूरत है । ताकि इस तरह की घटनाओं पर स्थायी रूप से रोक लग सके ।

उन्होंने सभी लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि सरकार शांति, सुरक्षा और सौहार्द स्थापित करने के लिए पूरा प्रयास कर रही है। फिलहाल प्रशासन की सख्ती से उत्तरकाशी में स्थिति बेहतर हुई है और ऐसे में आम जनता को भी जागरूकता एवं जिम्मेदारी के साथ आगे आना चाहिए ताकि जो लोग ऐसे प्रकरणों में लिप्त हैं उनको कानूनी तरीके से सजा दिलाई जा सके |

मंत्री रेखा आर्या ने किया 6 हजार 219 लाभार्थियों के खातों में कुल 3 करोड़ 72 लाख 42 हजार की धनराशि का डिजिटल हस्तांतरण

0

‘मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत माह अप्रैल-मई 2023 के लाभार्थियों के खातों में किया धनराशि का डिजिटल हस्तांतरण’

देहरादून:आज महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने यमुना कॉलोनी स्थित अपने शासकीय आवास पर “मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना” के अंतर्गत माह अप्रैल व मई-2023 के लाभार्थियों के खातों में पीएफएमएस(P.F.M.S.)के माध्यम से कुल 6 हजार 219 लाभार्थियों के खातों में कुल 3 करोड़ 72 लाख 42 हजार की धनराशि का डिजिटल हस्तांतरण किया।बता दे कि मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत कोविड-19 महामारी एवं अन्य बीमारियों से माता/पिता/संरक्षक की मृत्यु के कारण जन्म से 21 तक के प्रभावित बच्चों को प्रतिमाह 3 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है।

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि हमारे बच्चों को यह चिंता करने की जरूरत नही है कि अब उनका क्या होगा क्योंकि वह स्वयं एक अभिवावक के रूप में उनके साथ खड़ी है। उनका प्रयास रहेगा कि हर बच्चे को इसका लाभ मिले इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है और सभी को अपनी जिम्मेदारी का बखूबी पालन करने को भी कहा गया है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत अनाथ बच्चों को 21 वर्ष की आयु तक प्रतिमाह तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के जरिये दी जा रही है, साथ ही ऐसे बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा, खाद्य सामग्री, कौशल विकास, स्वास्थ्य सुविधा, शासकीय सेवाओं में क्षैतिज आरक्षण समेत अन्य प्रविधान भी किए गए हैं। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से ऐसे बच्चों को आर्थिक सहायता भी दी जा रही है। इस अवसर पर सचिव श्री हरिचंद सेमवाल जी,मुख्य परीवीक्षा अधिकारी श्री मोहित चौधरी जी ,श्रीमती अंजना गुप्ता जी सहित बैंक के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

अब थाना ट्रांजिट कैंप में भी लव जिहाद का मामला आया सामने, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

 

रुद्रपुर, जनपद उत्तरकाशी के पुरोला में लव जिहाद का मामला अभी थमा नहीं था कि अब थाना ट्रांजिट कैंप में भी लव जिहाद का मामला सामने आया है।
हिंदुवादी नेताओं के हंगामे के बाद पुलिस ने मामले में युवती की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी हैं। पीडि़ता के मुताबिक शकील नाम का युवक राहुल बनकर तीन साल से उसकी अस्मत लूटता रहा ।
आरोप है कि जब सच्चाई पता चला तो वह धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने और जान से मारने की धमकी देने लगा। आरोपी पहले से शादी शुदा है और तीन बच्चों का बाप है। लव जिहाद के मामले की भनक मंगलवार शाम को भाजपा एवं हिंदूवादी नेताओं को चला तो कई लोग ट्रांजिट कैंप थाने पहुंच गये। उन्होंने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जल्द गिरफ्रतार करने की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। तहरीर में युवती ने कहा कि तीन साल पहले उसकी मुलाकात एक युवक से हुई थी। उक्त युवक ने अपना नाम राहुल बताया। दोनों में बातचीत होने लगी। युवक ने उसे शादी का झांसा दिया और दोनों के बीच नजदीकियां बढऩे लगी। युवती के मुताबिक इस बीच दो बार वह गर्भवती हुयी, लेकिन युवक ने दवाई खिलाकर गर्भ गिरा दिया। तीसरी बार गर्भवती हुयी तो पेट में गर्भ पांच माह का हो चुका था। लेकिन उक्त युवक ने फिर से जबरदस्ती दवाई खिलाकर गर्भ गिरा दिया जिससे उसकी जान भी जोखिम में पड़ गयी। युवती के मुताबिक इसी बीच फेस बुक आईडी से प्रेमी की सच्चाई पता चली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी। जो शख्स तीन साल से खुद को राहुल बताकर उसके अस्मत को लूट रहा था, वह राहुल नहीं बल्कि शकील पुत्र सलीम निकला। मिलक बिचौला थाना भोट रामपुर निवासी शकील पहले से ही शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता है। युवती के अनुसार जब उसने शकील से पूछा कि उसने अपनी सच्चाई क्यों छुपायी तो वह धमकाने लगा और कहने लगा कि मेरे साथ शादी करनी है तो धर्म परिवर्तन करना होगा। युवती के मुताबिक शकील ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर धमकी दी कि पूरे परिवार को गला काटकर मार देंगे। युवती का कहना है कि उक्त लोग लगातार उसे फोन पर धमकाते हैंै। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के मुकदमा दर्ज कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जी-20 की तैयारियां जोरों पर: निर्माण कार्यों का मेयर अनीता ममगाई ने किया निरीक्षण

0

ऋषिकेश, नगर निगम महापौर ने बुधवार को शहर में युद्व स्तर पर किए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान रफ्तार के साथ निर्माण को लेकर संतुष्ट दिखी महापौर ने अधिकारियों की पीठ भी थपथपाई।

जी 20 समिट के तहत त्रिवेणी घाट में आगामी 27 जून को विदेशी डेलीगेट्स के लिए आयोजित होने वाली सांध्य आरती को लेकर विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने नगर निगम महापौर देहरादून रोड़ स्थित इन्द्रमणि बडोनी चौक पहुंची। उन्होंने यहाँ से गौरा देवी चौक तक कराये जा रहे तमाम निर्माण कार्यों का बेहद बारिकी से अवलोकन किया। इस दौरान जहां उन्होंने गोरा देवी चौक पर ट्रकों के खड़े होने पर तत्काल प्रभाव से जहां रोक लगाने के आदेश दिए वहीं प्रगति विहार क्षेत्र में टाइल्स निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया। मौके पर अधिकारियों के काम से संतुष्ट दिखी महापौर ने कहा कि बेहद कम समय में जिस प्रकार तमाम विभागों द्वारा दिन रात एक करके निर्माण कार्यों को पूर्ण कराया जा रहा है वो तारीफ के काबिल है।
महापौर ने लाईनों की शिफ्टिंग के लिए विभिन्न क्षेत्रों में रोज लग रहे विद्युत कटो के बावजूद शहरवासियों द्वारा किए जा रहे सहयोग को लेकर उनका आभार भी जताया।

इस दौरान सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, अधिशासी अभियंता दिनेश प्रसाद उनियाल, पीडब्ल्यूडी से अपर सहायक अभियंता राजेश चौहान, पार्षद अनीता रैना, विजय बडोनी, गौरव केंथुला, पवन शर्मा, अभिषेक मल्होत्रा, विनोद पुरोहित, सुभाष सेमवाल, विनय बलोधी आदि मोजूद रहे।

अन्य प्रदेशों से आयातित दूध व दुग्ध पदार्थो, पोलट्री उत्पादों की निर्भरता को कम किया जाए- सीएम धामी

0

देहरादून:उत्तराखण्ड में मेरीनों भेड़ पालन को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही आस्ट्रेलियन ब्रीडर से एक एमओयू करने जा रहे हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री धामी ने डेरी विकास तथा पशुपालन विभाग को उत्तराखण्ड की आर्थिकी में सुधार के उद्देश्य से अन्य प्रदेशों से आयातित दूध व दुग्ध पदार्थो, पोलट्री उत्पादों की निर्भरता को कम करने का लक्ष्य दिया है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय में गन्ना विकास विभाग, पशुपालन विभाग, डेरी विकास विभाग तथा मत्सय विभाग की विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को स्पष्ट किया कि उक्त विभाग योजनाओं का समयबद्धता के साथ प्रभावी क्रियान्वयन करें। धरातल पर योजनाओं के क्रियान्वयन को मात्र औपचारिकता न समझे। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि राज्य में डेरी विकास के लिए 600 बहुउददेशीय दुग्ध सहकारी समितियों की स्थापना, चारे की कमी के दृष्टिगत 20 फोडर एफपीओं के गठन, दुग्ध समितियों के क्लस्टर में 50 दुग्ध उत्पादक सेवा केन्द्रों की स्थापना, 16 बद्री गाय ग्रोथ सेन्टर की स्थापना, दुग्ध समिति तथा दुग्ध संघ के कार्यो का आटोमेशन, दुग्ध संघों के ओवर हैड व्ययों को कम करने, पर्वतीय क्षेत्रों में सामुदायिक भूमि पर 10 लाख चारा वृक्षों के रोपण कर चारे की समस्या को कम करने का कार्य तथा उत्तराखण्ड की समस्त दुग्ध समितियों तथा समस्त दुग्ध संघों को लाभ में लाने के लक्ष्य डेरी विकास विभाग समयबद्धता से पूरे करें। मुख्यमंत्री श्री धामी ने डेरी विकास विभाग को राज्य में डेरी विकास को प्रोत्साहित करने हेतु डेरी विकास में सफल अन्य राज्यों के अध्ययन के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने पशुपालन विभाग को राज्य में मेरीनों भेड़ों के पालन को बढ़ाने के प्रस्ताव पर गम्भीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। इस दिशा में जल्द ही आस्ट्रेलियन ब्रीडर से एक एमओयू किया जाएगा।

गन्ना विकास विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट कहा कि उत्तराखण्ड की चीनी मिलों को ऑपरेशन प्रोफिट में लाने के लिए अधिकारियों को प्रोएक्टिव मोड पर कार्य करना होगा। उन्होंने गन्ना विकास विभाग को अल्पकालिक लक्ष्यों के तहत बाजपुर एवं किच्छा चीनी मिलों के आधुनिकीकरण, राज्य में गन्ना बीज बदलाव, जीपीएस के माध्यम से गन्ना सर्वेक्षण का कार्य तथा प्रदेश में जैविक गन्ना उत्पादन को बढ़ावा देने के लक्ष्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
गन्ना विकास विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री धामी को जानकारी दी कि चीनी मिलों द्वारा विगत सत्र के सापेक्ष इस सत्र में 10 प्रतिशत अधिक गन्ने की पेराई की गई है।

मत्सय विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए कि राज्य में मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मत्स्य उत्पादन हेतु 468.68 हैक्टेयर नए जलक्षेत्रों के विस्तार, 863 नए ट्राउट रेसवेज के निर्माण, 200 नये केजो का संयोजन, 33000 मेट्रिक टन मत्स्य उत्पादन, 80.0 लाख वार्षिक ट्राउट मत्स्य बीज उत्पादन के लक्ष्य को समयबद्धता से पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में कैबिनेट मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा, अपर मुख्य सचिव श्री आनंदवर्धन, सचिव डा0 आर मीनाक्षी सुन्दरम, डा0 बी वी आर एस पुरूषोत्तम तथा सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

कमरे में मिला पति पत्नी का शव, इलाके में सनसनी फैल गयी

0

देहरादून, जनपद के क्लेमन टाउन के टर्नर रोड़ के एक मकान में शव मिलने से आसपास इलाके में सनसनी फैल गयी, बदबू आने पर आस पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने घर खुलवाया तो कमरे के अंदर फर्स पर पति पत्नी का शव पड़ा मिला, पति पत्नी के शव के पास से ही मिला उनका कुछ ही 4 दिन पहले जन्मा बच्चा।
पुलिस ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया,बच्चे का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पुलिस ने 3-4 दिन पहले मौत होने की आशंका, जिसकी सूचना परिजनों को दे दी गयी।

बताया जा रहा है कि मृतक कासिफ 25 वर्षीय और अनम की थी 22 वर्ष उम्र और दोनों सहारनपुर के रहने वाले थे, कासिफ की अनम थी दूसरी पत्नी। पुलिस कमरे से जुटा रही फिंगरप्रिंट और अन्य साक्ष्य।
किराए पर जेसीबी चलाता था मृतक कासिफ।
पुलिस के मुताबिक कासिफ की दूसरी शादी से परिवार वाले थे नाराज। पिछले 3-4 महीने पहले ही कासिफ ने टर्नर रोड पर किराए पर मकान लिया था ।
एसपी देहात कमलेश उपाधयाय सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गयी।

सीएम पुष्कर धामी ने एलन देहरादून की छात्रा सौम्या गोयल का किया अभिनंदन

0

– बुल्गारिया में होने वाले लिंग्विस्टिक ओलंपियाड में करेगी भारत का प्रतिनिधित्व

देहरादून. एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के विद्यार्थी नेशनल व इंटरनेशनल ओलंपियाड्स में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में एलन कॅरियर देहरादून की रेगुलर क्लासरूम स्टूडेंट सौम्या गोयल का चयन इंटरनेशनल लिंग्विस्टिक ओलंपियाड के लिए हुआ है। जिसमें वह भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। इस मौके पर बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सौम्या से मुलाकात कर भारतीय टीम में चयनित होने पर अभिनंदन किया और फाइनल एग्जाम के लिए शुभकामनाएं दी। धामी ने कहा कि उत्तराखंड की बेटियां किसी से कम नहीं हैं और ऐसी प्रतिभाओं से ही हमारा राज्य प्रगति पथ पर अग्रसर है।
एलन देहरादून के सेंटर हैड गिरीश गौड़ ने बताया कि इंटरनेशनल लिंग्विस्टिक ओलंपियाड मुख्यतया लॉजिकल रीजनिंग एवं मैथ्स पर आधारित होता है। पहले लेवल में पूरे देश में ओपन एग्जाम होता है। इसमें चयनित स्टूडेंट्स दूसरे राउंड में एनआईटी हैदराबाद भेजे जाते हैं। जहां वर्कशॉप एवं अन्य गतिविधियों के बाद एग्जाम होता है। जिसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर चयनित चार विद्यार्थियों की टीम इंटरनेशनल लेवल पर होने वाले एग्जाम में भाग लेती है। इन चार विद्यार्थियों में से एक एलन देहरादून से है। जो कि 23 से 29 जुलाई तक बांस्को, बुल्गारिया में आयोजित होने जा रहे 20वें इंटरनेशनल लिंग्विस्टिक ओलंपियाड में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।

देहरादून के आकाश बायजूस की शगुन गहलोत ने शहर से AIR 320 के साथ NEET UG 2023 में सफलता हासिल की

0

देहरादून,  आकाश बायजूस देहरादून की छात्रा शगुन गहलोत अपने कई साथियों से अलग है। वह कैंसर के कम खोजे गए क्षेत्रों में अनुसंधान करने पर केंद्रित है, और उसकी सकारात्मक मानसिकता में उसका विश्वास, उसके स्कूल में नैतिक विज्ञान की कक्षाओं से उपजा है, वह देहरादून में स्थित एक अकादमिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने NEET UG 2023 में 720 में से 700 अंक प्राप्त किए और 320 की AIR प्राप्त की। उन्हें उत्तराखंड स्टेट टॉपर बनने का गौरव भी प्राप्त हुआ

शगुन 2 साल के लिए शहर में आकाश-बायजूस में 11वीं कक्षा में शामिल हुई और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोई अजनबी नहीं है – वह किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाई) और जीव विज्ञान में राष्ट्रीय मानक परीक्षा (एनएसईबी) के लिए उपस्थित हुई और राष्ट्रीय मानक परीक्षा में राज्य की टॉपर है। रसायन विज्ञान में (एनएसईसी)। उसकी पसंद इस बात से तय होती है कि उसे क्या पसंद है – शगुन ने ग्यारहवीं कक्षा में बायोलॉजी को अपने दम पर चुना और बॉटनी को एक तार्किक और आसान विषय मानती है।

इस बारे में बात करते हुए कि उन्होंने मेडिकल करियर क्यों चुना, शगुन कहती हैं, “मेरे पिता श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय, देहरादून में फार्मास्यूटिकल्स और विज्ञान के प्रोफेसर हैं, और मेरी माँ एक शिक्षिका हैं। मुझे हमेशा उन चीजों के बारे में अधिक जानने में दिलचस्पी रही है जो मुझे पसंद हैं और शोध की गुंजाइश ने मुझे मेडिकल करियर में दिलचस्पी दिखाई। मेरा कोई पसंदीदा विषय नहीं है, लेकिन मुझे प्रत्येक विषय में कुछ क्षेत्र पसंद हैं – उदाहरण के लिए, भौतिकी में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन, वनस्पति विज्ञान में प्लांट फिजियोलॉजी, मानव स्वास्थ्य और रोग, और शरीर विज्ञान में जैव प्रौद्योगिकी, और रसायन विज्ञान में जैविक और भौतिक।

स्कूल के पाठ्यक्रम के अनुसार स्कूल, गृहकार्य, परीक्षाओं और गतिविधियों को प्रबंधित करना NEET की तैयारी के साथ प्रबंधन करना एक बड़ी चुनौती थी। “स्कूल के पाठ्यक्रम को पूरा करने में एक दिन में बहुत समय लगता है। इसके अलावा, चूंकि मेरे पास स्कूल में एक विषय के रूप में शारीरिक शिक्षा थी, इसलिए इसमें पुशअप्स जैसे कार्यात्मक अभ्यासों की आवश्यकता होती थी, जिससे कई बार चोट लग जाती थी। जब मैं ग्यारहवीं कक्षा में थी, मैं लगभग एक सप्ताह तक बीमार रही। फरवरी में, मैं फिर से बीमार हो गयी और तेज बुखार और भारी कमजोरी के कारण एक सप्ताह से अधिक का समय गंवा दिया, लेकिन फिर भी मैंने अपनी पढ़ाई का ध्यान रखा। ऐसे समय में भी मैं कोशिश करती हूं कि कोई भी क्लास मिस न करूं। वास्तव में, मैंने 2 साल में सिर्फ 2 क्लासेस मिस की और कोई भी टेस्ट मिस नहीं किया।

शगुन बीमार होने पर भी कई कक्षाओं या टेस्ट्स को याद नहीं करने में सफल रही – उसने इस दौरान एआईएटीएस (ऑल इंडिया आकाश टेस्ट सीरीज) की परीक्षा दी जिसके लिए वह केंद्र नहीं जा सकी और उसने अनुरोध किया कि वह घर से ही परीक्षा दे।

कठिन समय में भी उन्हें आगे बढ़ने में मदद करने के बारे में बात करते हुए, शगुन कहती हैं, “मैं शुरू से ही एक समर्पित छात्र रही हूं, मेरे लिए काम ही धर्म है। अध्ययन और आगामी परीक्षाओं ने मुझे सीमाओं को पार करने और कम अवधियों को दूर करने के लिए प्रेरित किया। स्कूल में मेरे नैतिक विज्ञान के पाठों ने भी मुझे ऐसे समय से उबरने में मदद की मेरी सकारात्मक मानसिकता है और मुझे विश्वास है कि अंत में कुछ अच्छा होगा।

शगुन की एक छोटी बहन आठवीं में पढ़ती है। वह अपनी सफलता का श्रेय इस बात को देती है कि कैसे उसके माता-पिता ने उसका समर्थन किया और उसे आराम करने में मदद की। “मेरे माता-पिता ने इन दो वर्षों के दौरान मुझे बहुत समर्थन दिया और मुझे करियर चुनने की पूरी आज़ादी दी – उन्होंने मुझे शिक्षक बनने के लिए बाध्य नहीं किया। हम रात के खाने के बाद टहलने जाते थे जहाँ हम चर्चा करते थे कि हम सभी का दिन कैसा रहा। इसने हमें दिन में कम अच्छी चीजों के बारे में चर्चा को केवल 15-20 मिनट तक सीमित करने में मदद की। उन्होंने मेरे तरीकों के अनुसार आराम करने में भी मेरी मदद की मैं महीने में एक बार पड़ोस के छोटे बच्चों के साथ जरूर खेलती थी ।”

शगुन खुद को कैंसर के अनछुए पहलुओं पर अच्छा शोध करते हुए देखना चाहती है। यदि डॉक्टर नहीं, तो बायोटेक्नोलॉजी शोधकर्ता बनना एक वैकल्पिक करियर के लिए उनकी योजना थी। उसकी रुचियाँ विविध हैं – वह कंप्यूटर विज्ञान भाषाओं और संगीत वाद्ययंत्रों के बारे में समान रूप से सीखने की इच्छुक है। शगुन गिटार और वायलिन सीखने के लिए एक समर कैंप में शामिल होने की योजना बना रही है और शुरुआत से ही कुछ सीखने के अवसर से उत्साहित है क्योंकि उसने पहले कभी संगीत नहीं सीखा है। वह खाली समय में कंप्यूटर साइंस में पाइथन और सी-लैंग्वेज भी सीख रही हैं।

आकाश बायजूस के सीईओ श्री अभिषेक माहेश्वरी ने शगुन गहलोत के एनईईटी स्कोर की सराहना करते हुए कहा, “यह हमारा ईमानदार प्रयास है कि हम छात्रों को एनईईटी जैसी करीबी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए आवश्यक हर चीज मुहैया कराएं। शगुन बहुत ही सकारात्मक मानसिकता वाली एक केंद्रित और मेहनती छात्रा है, जिसने उसे ट्रैक पर बने रहने और असफलताओं को बेहतर तरीके से दूर करने में मदद की। वह एक साधक हैं, और मुझे यकीन है कि जब वह अपनी अनुसंधान गतिविधियों को आगे बढ़ाएंगी तो बहुत अच्छा करेंगी। हम उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं और सफलता की कामना करते हैं।”

हाल ही में घोषित परिणामों पर डॉ. एच आर राव, क्षेत्रीय निदेशक, आकाश बायजूस ने कहा, “हम छात्र को उनकी असाधारण उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देते हैं। शीर्ष स्कोरर के रूप में उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि उनके अथक परिश्रम और अटूट समर्पण का प्रमाण है। हम ईमानदारी से उनके भविष्य के सभी प्रयासों में उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।

हम आकाश बायजूस के फैकल्टी के प्रति भी अपनी गहरी प्रशंसा व्यक्त करना चाहते हैं, जिन्होंने छात्र की सभी शंकाओं और प्रश्नों को दूर करके अथक समर्थन किया। आकाश बायजू’स द्वारा प्रदान किए गए प्रभावी पाठ्यक्रम और हमारे छात्रों के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता ने इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने प्रदान किए लॉयंस रोर टू रिस्टोर एसडीजी पुरस्कार

0

देहरादून। लोकसभा के माननीय स्पीकर ओम बिड़ला ने शुक्रवार को लॉयंस क्लब इंटरनेशनल के रोर टू रिस्टोर एसडीजी पुरस्कार प्रदान किए। ये पुरस्कार दिल्ली में लॉयंस इंटरनेशनल की चौथी गोल मेज़ चर्चा में 20 व्यक्तियों को दिए गए। जो लोग अपनी कोशिशों और योगदान से बदलाव लाते हैं, जलवायु परिवर्तन, लैंगिक समानता व महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य एवं कल्याण के क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करते हैं तथा सब के लिए ज्यादा सस्टेनेबल और एक समान भविष्य की बुनियाद रखते हैं – ऐसे लोगों की कोशिशों के सम्मान स्वरूप ये पुरस्कार दिए जाते हैं।

स्पीकर महोदय ने अपने संबोधन में कहा, ’’भारत हर क्षेत्र में दुनिया का नेतृत्व कर रहा है। आने वाला वक्त भारत का है, चाहे वह आर्थिक हो, सामाजिक हो, राजनीतिक हो या लोकतंत्र हो। हर तरफ भारत के एसडीजी के चर्चे हैं। हमने एसडीजी की प्राप्ति हेतु संसद में लंबी चर्चाएं कीं। हम एसडीजी लक्ष्यों को हासिल करने में किस तरह योगदान कर सकते हैं। स्वतंत्रता के पश्चात् जब भारत ने संसदीय लोकतंत्र को अपनाया तब बहुत से देशों को इस पर संदेह था कि इतनी बड़ी आबादी, इतने विशाल भूभाग तथा अपने हालात के चलते भारत क्या कर सकेगा? लेकिन आज भारत दुनिया को आईना दिखा रहा है। युवाओं की नई सोच के बल पर हमारी क्षमता बढ़ी है। आज हमारे युवा हर क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। मुझे यह सोच कर बहुत खुशी होती है कि आने वाले दिनों में भारत हर क्षेत्र में सारी दुनिया का नेतृत्व करेगा।’’

एसडीजी लक्ष्यों की प्राप्ति में लॉयंस क्लब के प्रयासों को सराहते हुए उन्होंने कहा, ’’लॉयंस क्लब देश भर में समर्पित भाव से काम कर रहा है। सकारात्मक बदलावों के साथ हमने एसडीजी लक्ष्यों पर गोल मेज चर्चा से कई लक्ष्यों को हासिल किया है। कॉर्पोरेट जगत के लोगों के अलावा सरकार भी चार एसडीजी लक्ष्यों के संदर्भ में समाज में बदलाव लाने का काम कर रही है। लंबी चर्चा हुई है, तत्पश्चात् निष्कर्ष निकले और आगे की रणनीति बनाई गई। लॉयंस क्लब भी उसी रणनीति पर आगे बढ़ रहा है।’’

खाद्य सुरक्षा और भूख के बारे में ओम बिड़ला ने कहा, ’’लॉयंस क्लब ने भूख के मुद्दे को उठाया है। भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 80 करोड़ से अधिक लोगों को भोजन मुहैया कराने के लिए काम किया। कोविड-19 के बाद राज्य सरकारों ने योजना के जरिए इस दिशा में काम किया है। वर्तमान में, देश में भूख जैसी कोई स्थिति नहीं है।

कोविड-19 के दौर में हमने दुनिया को दिखाया कि एकजुट होकर काम करने की संस्कृति के बल पर देश हर विपदा से उबर सकता है।’’

’अच्छी सेहत और कल्याण’ के लिए लॉयंस क्लब की प्रतिबद्धता के बारे में श्री ओम बिड़ला ने कहा, ’’लॉयंस क्लब ने दृष्टिहीनता की रोकथाम के लिए जिस प्रकार काम किया है उसका प्रभाव सारे देश में देखा जा सकता है। लॉयंस क्लब ने मोतियाबिंद की समस्या के समाधान के लिए दूर-दराज गांवों में जा कर काम किया। लॉयंस क्लब ने लोगों की जिंदगियों में उजाला बिखेरा है और इसके लिए मैं लॉयंस क्लब का आभार व्यक्त करता हूं।’’

माननीय सांसद मनोज तिवारी ने अपने संबोधन में कहा, ’’सतत विकास लक्ष्यों पर चर्चा वक्त की जरूरत है। ग्रीन ऐनर्जी और स्वच्छ भारत जैसी पहलों में भी लॉयंस क्लब जैसे संगठन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।’’ उन्होंने लॉयंस क्लब को आश्वासन दिया कि सरकार उन्हें मदद देती रहेगी ताकि वे अपने मूल्यों एवं लोकाचार को कायम रखते हुए समाज की सेवा जारी रखें।

लॉयंस क्लब इंटरनेशनल के इंटरनेशनल थर्ड वाइस प्रेसिडेंट ए पी सिंह ने माननीय स्पीकर महोदय का स्वागत करते हुए लॉयंस क्लब इंटरनेशनल की पृष्ठभूमि और योगदान की जानकारी दी, उन्होंने दृढ़ता के साथ दोहराया कि उनके संगठन का मिशन दुनिया में जरूरतमंदों की मदद करना है।