Tuesday, May 13, 2025
Home Blog Page 548

पूर्व निर्धारित स्थान पर शीघ्र शुरू होगा सिंगटाली मोटर पुल का निर्माण: महाराज

0

देहरादून। जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए गढ़वाल एवं कुमाऊं को जोड़ने वाला सिंगटाली मोटर पुल का निर्माण पूर्व निर्धारित स्थान पर शीघ्र ही किया जाएगा। इस संबंध में मेरे द्वारा लोनिवि के प्रमुख अभियंता को आंगणन गठित कर प्रस्ताव शासन को प्रस्तुत करने के निर्देश पूर्व में ही दिए जा चुके हैं।
उक्त बात प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, जलागम प्रबन्धन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री मंत्री सतपाल महाराज ने जनपद पौड़ी के अंतर्गत कौड़ियाला ब्यास घाट मोटर मार्ग पर गढ़वाल एवं कुमाऊं को जोड़ने वाले सिंगटाली पुल को लेकर उनसे मुलाकात करने आये ष्सिंगटाली मोटर पुल संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल से कही। ज्ञात हो कि वर्ष 2006 में स्वीकृत सिंगटाली मोटर पुल के निर्माण हेतु व्यास घाट से कौड़ियाला तक मोटर मार्ग को वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई थी। सड़क का निर्माण विभिन्न चरणों में 2019 में पूर्ण हो चुका है। वर्ष 2020 तत्कालीन सरकार द्वारा इसे निरस्त कर दिया गया। 2021 में पुनः उनको उसी स्थान पर बनाने का निर्णय लिया गया जहां 2006 का शासनादेश जारी हुआ था यह शासनादेश 18 मई 2021 को जारी किया गया। 114 करोड़ की लागत से बनने वाला यह पुल गढ़वाल और कुमाऊं दोनों मंडलों को जोड़ेगा जिसके लिए जियोटेक्रिकल सर्वेक्षण,डिजाइन ड्राइंग और वित्त की व्यवस्था भी हो गई थी किंतु इसे जुलाई 2021 में बदल दिए गया। पूर्व में इस मोटर पुल की कार्यदाई संस्था विश्व बैंक थी, उसके उपरांत कार्यदाई संस्था अधिशासी अभियंता निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग श्रीनगर को बनाया गया।
लोनिवि मंत्री ने कहा है कि वर्तमान में जहां इस समय सिंगटाली झूला पुल है वहां पर मोटर पुल हेतु कार्यदाई संस्था को निर्देश दिया गया है कि उसके स्थान पर ही मोटर पुल के लिए डिजाइन और डीपीआर तैयार करें इसके लिए मार्च 2023 में आईआईटी रुड़की के द्वारा जांच कर ली गई है जांच उपरांत सूचना कार्यदाई संस्था को दी गई है। पुल का निर्माण निर्धारित स्थान पर करने के संबंध में सिंगटाली मोटर पुल संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज से मिला और उनसे आग्रह किया कि जल्द ही मोटर पुल के निर्माण का कार्य सिंगटाली नामक स्थान पर जहां के लिए शासनादेश हुआ है वहीं पर किया जाये।
श्री महाराज ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जन भावनाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा और जहां पर झूला पुल बना है वहीं पर सिंगटाली का मोटर पुल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि यह पुल सतपुली, सिद्ध खाल, रिखणीखाल, नैनीडांडा (गढ़वाल) और रामनगर (कुमाऊं) दोनों मंडलों को आपस में जोड़ने का कार्य करेगा, जिसके लिए सड़क का निर्माण हो चुका है।
प्रतिनिधि मंडल में सिंगटाली मोटर पुल संघर्ष समिति के उदय सिंह, महामंत्री विक्रम सिंह नेगी, प्रशांत मैठाणी, देवेंद्र मैठाणी, धनवीर राणा, गिरीश बर्थवाल, स्वयंवर बरथवाल, हर्ष बर्थवाल, सुनील बिष्ट, जगमोहन नेगी आदि शामिल थे।

 

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सईआईयू टीम द्वारा युवाओं को किया जागरूक

कोटद्वार। भारत सरकार के आदेशों के क्रम में 26 जून को मादक पदार्थों के दुरुपयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स दिवस के अवसर पर उत्तराखंड राज्य में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 12 से 26 जून तक नशा मुक्त भारत पकवाड़ा के क्रम में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द सुयाल, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण में सीआईयू टीम द्वारा सार्वजनिक स्थलों टैक्सी स्टैंड पर नशे से होने वाले दुष्परिणाम के संबंध में जागरूक अभियान चलाया गया और जनता को मौखिक रूप से इसके दुष्परिणामों से अवगत कराया गया

 

भाजपा ने दुखद केदारनाथ हादसे के हुतात्माओं को किया याद, भव्य-दिव्य केदारपुरी के निर्माण को बताया उनके प्रति श्रद्धांजलि

 

देहरादून, भाजपा ने दुखद केदारनाथ हादसे के हुतात्माओं को याद करते हुए, भव्य-दिव्य केदारपुरी के निर्माण को उनके प्रति श्रद्धांजलि बताया है । प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने
वहां किए गए कार्यों पर कांग्रेस की आपत्ति को सिरे से खारिज करते हुए कहा, जनता बार बार स्वयं प्रमाणित कर रही है, लिहाजा किसी और के प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है।

पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में श्री भट्ट ने इस दुखद हादसे में मृत लोगों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा, जो लोग इस दुर्घटना में चले गए उनकी पूर्ति कोई नहीं कर सकता है । लेकिन सरकार द्वारा श्री केदारनाथ धाम में किये कायाकल्प ने इस घटना में मृतक एवं पीड़ित परिवारों के घावों पर मरहम लगाने का काम जरूर किया है । वहां जिस स्वरूप की चिंता घटना से प्रभावित तमाम लोगों व पंडा, पुरोहित, हकहकूकधारियों, व्यापारियों एवं स्थानीय लोगों की थी, उसके अनुसार ही धाम को भव्यता देने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किया गया है । इस आपदा से उभरते हुए इन 10 सालों में जो शानदार कार्य किये गए हैं इसके परिणाम स्वरूप वहां रिकॉर्ड संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं। जो केंद्र एवं राज्य सरकार के वहां किए जा रहे कार्यों के प्रति विश्वास दर्शाता है साथ ही यात्रा मार्ग एवं स्थानीय व्यवसायियों के लिए धनोपार्जन में वृद्धि का कारण बना है ।

भट्ट ने श्री केदारनाथ धाम में कराए गए कार्यों पर कांग्रेस द्वारा श्रेय लेने के बयानों को हास्यास्पद बताया उन्होंने बतौर गुजरात मुख्यमंत्री मोदी जी के साथ हुए प्रकरण को याद करते हुए तंज कसा, ये वह लोग हैं जो इस आपदा में मदद का हाथ बढ़ाने वालों को भी राजनीतिक चश्मे से परख रहे थे। देश भर में जारी सांस्कृतिक, धार्मिक एवं आध्यात्मिक पहचानो को संरक्षित और महिमामंडित करने की ऐसी मुहिम पर जनता अपना विश्वास लगातार मोदी जी के प्रति दिखाती रही है । लिहाज़ा कांग्रेस या किसी अन्य के प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने उत्तरकाशी व प्रदेश में सामने आ रहे लव जिहाद के तमाम घटनाक्रमों को लेकर कहा, देवभूमि के स्वरूप को बनाए रखने के प्रति जनता की इच्छा के अनुरूप सरकार एवं पार्टी पूरी तरह प्रतिबद्ध है, लिहाज़ा आने वाले समय में धर्मांतरण एवं सत्यापन आदि कानूनों को कड़ाई से लागू किया जाता रहेगा । उन्होंने एक बार फिर स्पष्ट करते हुए कहा कि इस समस्या का महापंचायत समाधान नही है बल्कि जन जागरण इसका समाधान है

 

सचिव गन्ना विकास, कौशल विकास ने किया विभिन्न क्षेत्रों में संचालित विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण

चंपावत, जनपद भ्रमण पर पहुंचे सचिव गन्ना विकास, कौशल विकास उत्तराखंड शासन विजय कुमार यादव द्वारा जिला मुख्यालय के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में संचालित विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने नर्सिंग कॉलेज पहुंचकर वहां बीएससी नर्सिंग की प्रथम वर्ष की अध्यनरत 31 छात्राओं से रूबरू हुए और उनसे विभिन्न जानकारी लेते हुए कहा कि भविष्य में सफल होने के लिए अधिक से अधिक मेहनत करें, ज्ञान अर्जित करें। विशेष रूप से उन्होंने कहा कि अपने कोर्स के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट भी सीखे। विशेष रूप से अन्य भाषाओ के साथ ही अंग्रेजी भाषा को भी सीखे। उन्होंने प्रभारी नर्सिंग कॉलेज से कहा कि कौशल विभाग के माध्यम से इसका प्रस्ताव भेजें। जिसके माध्यम से एक प्रशिक्षक अंग्रेजी उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कैंपस में 7 करोड़ 70 लाख 5 हजार रुपए की लागत से निर्माणाधीन हॉस्टल का भी निरीक्षण किया गया और उसे तय समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान नर्सिंग कॉलेज की प्रभारी रश्मि रावत द्वारा कॉलेज के प्रक्षिषणार्थि को दी जा रही प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी। इसके बाद प्रभारी सचिव द्वारा सीएम घोषणा के अंतर्गत उद्योग विभाग परिसर के निकट बन रहे हिमाद्री एंपोरियम का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने अवगत कराया की 01 करोड़ 30 लाख 56 हजार रुपए की लागत से क्राफ्ट सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य दस माह में पूर्ण हो जायेगा। जिससे स्थानीय उद्यमियों को लाभ मिलेगा। उसके बाद प्रभारी सचिव द्वारा जिला मुख्यालय निकट स्थित दूध पोखरा चाय बागान का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि चाय बागान को पर्यटन के रूप में विकसित किया जाए। बेहतर टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में डेवलप करते हुए यहां आवश्यक सुविधाएं विकसित की जाए। जिलाधिकारी ने सचिव को अवगत कराया की चाय बागान क्षेत्र में पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने हेतु विभिन्न आवश्यक सुविधाएं पर्यटनों को दी जा रही है। एक कैफिटेटेड एरिया तैयार करते हुए आने वाले पर्यटकों के लिए बैठने की व्यावस्था के साथ ही व्यू पॉइंट, कैफे आदि का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही अन्य सुविधाएं भी दी जा रही है।इस दौरान प्रबंधक उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड राकेश कुमार द्वारा चाय उत्पादन के बारे में विभिन्न जानकारी दी। इसके बाद सचिव द्वारा मुडयानी स्थित उद्यान नर्सरी का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान उद्यान विभाग द्वारा लगाए गए सेब एवं कीवी के नर्सरी का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस नर्सरी को और बेहतर बनाए जाने हेतु 97 लख रुपए की डीपीआर शासन को भेजी गई है। जिससे अनेक कार्य यहां कराए जाएंगे। इस दौरान सचिव ने कहा कि नर्सरी में समय-समय पर विभिन्न कॉलेज और डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों का भी भ्रमण कराया जाए, जिससे उन्हें नर्सरी के बारे में विभिन्न फल पौधे आदि की जानकारियां प्राप्त होगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, जिला विकास अधिकारी संतोष कुमार पंत, जिला उद्यान अधिकारी टीएन पांडे, मुख्य कृषि अधिकारी जीएस भंडारी, जिला सेवायोजन अधिकारी राजेश दुर्गापाल, समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

केदारनाथ आपदा के 10 वर्ष पूरे होने पर श्री केदारनाथ धाम पहुंचे मुख्यमंत्री धामी

0

 बाबा केदारनाथ के दर्शन कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की

 

रूद्रप्रयाग, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ आपदा के 10 वर्ष पूरे होने पर श्री केदारनाथ धाम पहुंचे। मुख्यमंत्री ने बाबा केदारनाथ के दर्शन कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर केदारनाथ की त्रासदी में हताहत हुए लोगों की शांति एवं उनकी मुक्ति के लिए हवन कर प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित भगवान ईशानेश्वर के दर्शन कर पूजा अर्चना भी की।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने हेलीपैड से लेकर मंदिर परिसर तक सभी निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर केदारधाम में चल रहे कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य के दूसरे फेस के सभी कार्यों को इस साल के अंत तक पूर्ण कराने के निर्देश भी दिये।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज से 10 वर्ष पहले केदारनाथ में आई त्रासदी ने सब कुछ बर्बाद कर दिया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, बाबा केदार के अनन्य भक्त हैं, बाबा केदार के सच्चे भक्त है। आज बाबा केदार की कृपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की इच्छाशक्ति के कारण ही समस्त केदार पुरी क्षेत्र दिव्य और भव्य रूप ले चुकी है और आगे भी कार्य जारी हैं। मुख्यमंत्री श्री धामी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का धन्यवाद करते हुए बाबा केदार से उनके स्वस्थ, दीर्घायु होने की कामना की।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी ने इस दौरान केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण के कार्य कर रहे हैं श्रमिकों से मुलाकात कर वार्तालाप कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हमारे श्रमिक विभिन्न विषम परिस्थितियों में यह कार्य रहे हैं, सभी श्रमिकों का विशेष ख्याल रखा जाए उन्हें किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।

इस दौरान मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी का सभी तीर्थ पुरोहितों ने स्वागत किया।

इस अवसर पर. बद्रीनाथ केदारनाथ समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, जिला अध्यक्ष भाजपा महावीर पवार, सचिव विनय शंकर पांडे, पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे,अपर मुख्य कार्याधिकारी बद्री केदार मंदिर समिति योगेंद्र सिंह सहित बडी संख्या में आये श्रद्धालु गण उपस्थित थे।

जांच ,पहचान,समझ का मंत्र किसी भी बीमारी में निराकरण में सहायक : डॉक्टर्स

0

ॠषिकेश (ओम रतूड़ी), एम्स ऋषिकेश के आउटरीच सेल के तत्वावधान में वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के सहयोग से श्रीभरत मन्दिर पब्लिक स्कूल में स्वास्थ्य शिविर एवं वर्क प्लेस वेलनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वास्थ्य शिविर में लगभग 60 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

गौरतलब है कि एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ. ) मीनू सिंह के मार्गदर्शन में एम्स ऋषिकेश का आउटरीच सेल नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविर के साथ -साथ वर्क प्लेस वेलनेस कार्यक्रम आयोजित करता है।

कार्यक्रम में आउटरीच सेल के नोडल अधिकारी एवं वेलनेस एक्सपर्ट डा. संतोष कुमार द्वारा बताया गया कि आयोजित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आजकल बढ़ती उम्र के साथ-साथ बीमारी बढ़ने का खतरा एवं बीमारी द्वारा स्वस्थ्य शरीर को घेरने का डर लगा रहता है, साथ ही आजकल के युवाओं में बढ़ती हताशा व तनाव के कारण आत्महत्या की घटनाएं भी बढ़़ती जा रही है ।
भारत की ६२% जनसंख्या इस समय NCD या जीवनशैली से संबंधित बीमारियों से जूझ रही है। NCD (नॉन कम्युनिकेबल डिजीज) यानी जीवनशैली में मुख्यत: उच्चरक्तचाप , शुगर,दिल की बीमारी ,सांस संबंधी एवं मानसिक रोग प्रमुख बीमारियां शामिल हैं। जिन्हें हम अपनी रोज की आदतों में कुछ बदलाव करके NCD होने के खतरे या जिन्हें नॉन कम्युनिकेबल डिजीज( NCD) है, उनकी बीमारियों को बढ़ने से पहले या प्रथम चरण में ही रोक सकते हैं।

डॉक्टर संतोष कुमार द्वारा बताया गया कि शारीरिक, मानसिक, सामाजिक व आध्यात्मिकता को ध्यान में रखकर सभी वर्गों के लिए एम्स के आउटरीच सेल द्वारा वर्कप्लेस वेलनेस व वेलबिंग फॉर ऑल मॉडल बनाया गया है, जिसे युवाओं,कम्युनिटी मेंबरों एवं विभिन्न संस्थानों के कर्मचारियों के लिए आयोजित किया जाता है ।

वेलनेस एक्सपर्ट द्वारा बताया गया कि इस आयोजित वर्कप्लेस वेलनेस कार्यक्रम में जनसामान्य को उन विधियों व तौरतरीकों से रूबरू कराया गया, जिन्हें हम कभी भी कहीं पर भी कर सकते हैं साथ ही इन विधियों को निजी जीवन की दिनचर्या में सुनिश्चित करने से हम तनावमुक्त जीवन का आनंद ले सकते हैं।

डॉक्टर संतोष कुमार द्वारा जीवन शैली से संबंधित बीमारियों के लिए एक मंत्र ” जांच ,पहचान,समझ ” बताया गया और यह मंत्र किसी भी बीमारी में निराकरण हेतु सहायक सिद्ध होगा।

आयोजित वर्कप्लेस वेलनेस कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़़चढ़ कर हिस्सा लिया । जिन्हें एम्स ऋषिकेश के चिकित्सकों ने निःशुल्क स्वास्थ्य संबंधी परामर्श ,सामान्य जाँच एवं दवाइयों वितरित की गई ।

आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष ब्रह्म कुमार शर्मा,संरक्षक डॉ. एसडी उनियाल ,उपाध्यक्ष अशोक रस्तोगी सहित सभी पदाधिकारी एवं एम्स ऋषिकेश से डॉ. निसर्ग ,डॉ. आदित्या ,डॉ. मालविका सिंह,डॉ. पिंकी, डॉ. कामता , आउटरीच सेल से संदीप ,हिमांशु ग्वाड़ी और यूपीएससी शांतिनगर से एएनएम और लैब टेक्नीशियन मौजूद थे।

डॉ. संतोष कुमार द्वारा बनाया गया वर्कप्लेस वेलनेस मॉडल का उद्देश्य :

१- युवाओं में बढ़ते तनाव को दूर करने के उपाय ।
२- इंटर पर्सनल रिलेशन में सुधार ।
३- फिजिकल हेल्थ को बढ़ावा देना ।
४- भागदौड़ भरी जिंदगी में अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान नहीं देना ।
५- बीमारी को बढ़ने से पहले या प्रथम चरण में ही रोकना ।
६- व्यहारिक एवं मनोवैज्ञानिक तरीके से बढ़ती नशे की लत को कम करना ।

बैंक मैनेजर की पत्नी ने 6वीं मंजिल से लगाई छलांग, 2 साल पहले हुई थी शादी

0

उज्जैन. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में एक महिला ने इमारत के 6वें माले से कूदकर खुदकुशी की. मौत को गले लगाने वाली महिला बैंक मैनेजर की पत्नी थी. महिला की चीख सुनकर आस-पास मौजूद लोग इकट्ठा हो गए. फिर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. मौके से पुलिस ने एक सुसाइट नोट भी बरामद किया है. महिला ने इसमें लिखा है कि यह कदम उठाना उसके लिए आसान नहीं था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.शहर के थाना नीलगंगा इलाके में मंगलवार रात करीब 10:30 बजे करीब यह दर्दनाक हादसा हुआ. इलाके की सबसे हाईराइज बिल्डिंग शिवांश एलिगेंस के B-ब्लॉक के छठे माले से एक 30 साल की महिला गिर गई. सिर के बल गिरने से महिला के काफी गंभीर चोट आई. मौके पर ही महिला की मौत हो गई. महिला के गिरने पर चीख सुनते ही पूरी बिल्डिंग के रहवासियों में हड़कंप मच गया. एंबुलेंस से महिला को बिल्डिंग के रहवासी और सुरक्षा गार्ड ने अस्पताल पहुंचाया.

मौके से पुलिस को मिला सुसाइड नोट

मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल अधिकारियों ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया और जांच में जुट गए. महिला के पास सुसाइड नोट मिलने से पारिवारिक कलह के कारण प्राथमिक जांच में आत्महत्या करने की आशंका जांच अधिकारियों ने जताई है. अब महिला के पीएम के बाद ही अधिक जानकारी सामने आ सकेगी. मिली जानकारी अनुसार महिला का मायका इंदौर के देपालपुर स्तिथ हातोद में है. पति मोहित उज्जैन जिले के घट्टिया तहसिल क्षेत्र में यूको बैंक में मैनेजर बताया जा रहा है. मृतक महिला शिल्पा प्राइवेट जॉब करती थी. हालांकि हादसे के बाद महिला के मायके से उसके जेठ और अन्य परिजन घटनास्थल पर पहुंचे.

क्या लिखा है सुसाइड नोट में

मृतक महिला के पास से जो सुसाइड नोट मिला है उसमें लिखा है ‘मेरे लिए आसान नहीं था यह बिल्कुल. बहुत कोशिश की, फैमिली को नहीं लाना था आप लोगों को. मुझे कोई शिकायत नहीं है किसी से. आप लोगों को मुझसे है तो माफ करना मुझे, मिस यू, शिल्पा…

ये भी पढ़ें: जीवाजी यूनिवर्सिटी का गजब कारनामा, MBBS डिग्री का किया सौदा, एक दिन में डॉक्टर बन गई लड़की, 2 साल की नौकरी

पुलिस कर रही मामले की जांच

उज्जैन सीएसपी सचिन परते ने बताया कि मृतक महिला का नाम शिल्पा. 2 साल पहले ही उसकी शादी मोहित से हुई थी. मोहित उज्जैन की ही एक बैंक में है. दोनों पति-पत्नी इस बिल्डिंग के B ब्लॉक के 604नंबर के अपार्टमेंट में 7 महीने पहले ही रेंट पर रहने आए थे. कपल के बच्चे नहीं है. महिला के पास से सुसाइड नोट मिला है जिसमें परिवारिक कलह का कारण सामने आया है. हालांकि सुसाइड नोट की फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट से जांच करवाई जाएगी. साथ ही पता लगाया जा रहा है कि हत्या है या आत्महत्या. प्राथमिक जांच में आत्महत्या के कारण सामने आए हैं. घटना के वक्त पति घर में मौजूद था, जिससे पूछताछ जारी है.

दिन-रात करे सैन्यधाम का निर्माण कार्य : सैनिक मंत्री गणेश जोशी

0

“3 जुलाई को होगा अमर ज्योति जवान का कार्य प्रारंभ, राज्यपाल, सीएम और वीर नारियां होंगी कार्यक्रम में शामिल”

देहरादून, प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को सैनिक कल्याण निदेशालय में सैन्यधाम के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों से सैन्यधाम के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। बैठक में मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए सैन्य धाम के निर्माण कार्य को हर हाल में तय समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण किया जाए। मंत्री ने कार्यदायी संस्था को दिन रात कार्य करने और निर्माण कार्यों में इस्तेमाल हो रही सामग्री में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के भी अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में उपनल के कार्यालय के शिफ्टिंग को लेकर भी चर्चा की गई। मंत्री ने उपनल के कार्यालय के शिफ्ट करने के लिए अधिकारियों को शीघ्र जमीन तलाशने के भी निर्देश दिए।
सैनिक कल्याण मंत्री ने बैठक में आगामी 03 जुलाई को सैन्यधाम में प्रदेश के 1734 शहीदों के आगन की पवित्र मिट्टी से राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और वीर नारियों द्वारा अमर ज्योति जवान के निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। मंत्री ने अधिकारियों को कार्यक्रम की सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। मंत्री ने सैन्य धाम में भूमि से संबंधित विसंगतियों को शीघ्र दूर करने के भी निर्देश दिए, इस बाबत उन्होंने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक के निर्देश दिये।
समीक्षा के दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा पूरे देश के विभिन्न स्मारकों का अध्ययन करने के बाद सैन्य धाम का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के स्वरूप उत्तराखंड में सैन्य धाम निर्माण हो रहा है। मंत्री ने कहा यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट भी है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सैन्य धाम में विशेष रुचि है। मंत्री ने कहा भारतीय सेना में जिन दो सैनिकों की पूजा होती है, बाबा हरभजन सिंह और बाबा जसवंत सिंह उनके मंदिर सैन्य धाम में बनाए जा रहे हैं। इसी प्रकार सैन्य धाम का मुख्य गेट देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम से बनाया जा रहा है। मंत्री जोशी ने भरोसा जताते हुए कहा कि सैन्य धाम के बनने के बाद जिस प्रकार चारों धामों के दर्शन करने लोग आते हैं। ठीक उसी प्रकार से ने सैन्यधाम को देखने लोग यहां आएंगे। इस भावना के साथ सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण विभाग के सचिव दीपेन्द्र चौधरी, मेजर जनरल सम्मी सभरवाल, अपर सचिव सीएस धर्मसत्तू, निदेशक ब्रिगेडियर अमृतलाल, एमडी उपनल ब्रिगेडियर जेएनएस बिष्ट सहित विभागीय अधिकारी एवं पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

 

आम जन से संवाद स्थापित करने को निजी तौर पर भी जुटे विधायक:धामी

देहरादून 15 जून । भाजपा विधायकों की वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महा जनसंपर्क अभियान मे आम जन से संवाद स्थापित करने के लिए निजी तौर पर जुटने का आह्वान किया।

राष्ट्रव्यापी महा जनसंपर्क अभियान को लेकर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में पार्टी विधायकों की वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया । इस दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री धामी ने सभी विधायकों से इस अभियान को संगठन के साथ समन्वयन बनाते हुए व्यक्तिगत तौर पर भी अधिक से अधिक सफल बनाने की बात कही । उन्होंने कहा इन तमाम कार्यक्रमों के माध्यम से हमें जनता के बीच केंद्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचानी है । इस दौरान उन्होंने अभियान के तहत हो रहे टिफिन कार्यक्रम को लेकर कहा, यह वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं लोगों से जुड़ने एवं जोड़ने का बेहतर माध्यम है । मुख्यमंत्री ने कहा की मैं स्वयं भी संगठन द्वारा बताये कार्यक्रमों में अधिक से अधिक सहभाग करता हूँ । मेरे द्वारा ऐसे कार्यक्रमों में सहभागिता कर लाभ उठाया गया । उन्होंने अपील करते हुए कहा सभी विधायकों को भी इस तरह की अधिक से अधिक टिफिन बैठकों में सम्मिलित होकर लोगो से जुड़ने का कार्य और तेज़ी से करना चाहिए ।

इस वर्चुअल बैठक में शामिल सभी विधायकों से संवाद करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने कहा, इस अभियान के तहत संपन्न हुए सभी आयोजन बेहद सफल रहे हैं । और इसी तरह हम सबको आगे भी शेष कार्यक्रमों को भव्य स्वरूप देना है । इस सब में आप सभी विधायकों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि इन तमाम कार्यक्रमों का लाभ जमीनी स्तर पर पार्टी के बाद आपको ही सबसे अधिक मिलना स्वाभाविक है । इस दौरान उन्होंने सभी विधायकों से लोकसभा स्तर पर प्रस्तावित 5 बड़ी रैलियों को लेकर चर्चा कर विशेष निर्देश दिए।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजय कुमार ने सभी विधायकों को लोकसभा स्तर पर किए गए पत्रकार वार्ता सोशल मीडिया मीट कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा स्तर पर भी सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने बताया, पार्टी द्वारा तय किया गया है कि प्रत्येक विधायक को इस माह की मन की बात कार्यक्रम 18 जून को अपनी विधानसभा में न्यूनतम 500 की संख्या के साथ करना है । इसके अतिरिक्त आपातकाल दिवस एवं अन्य कार्यक्रमों में भी अधिकतम जन सहभागिता सुनिश्चित करनी है । मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान को आगे बढ़ाते हुए हमें प्रत्येक बूथ पर 10-10 अच्छे कार्यकर्ताओं की सूची बनानी है जिनमें से आगे चलकर विस्तारकों की टीम लोकसभा चुनाव के लिए तैयार होनी है । इसके अतिरिक्त 27 जून को भोपाल में प्रस्तावित प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की रैली को बूथ स्तर पर अधिक से अधिक संख्या में वर्चुअली सुनने के लिए हमें प्रयास करने हैं।

आज की इस बैठक में पार्टी के सभी विधायकों, प्रदेश महामंत्री, प्रदेश मीडिया प्रभारी समेत अभियान से जुड़े वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए।

बच्चों के खेल को आगे बढ़ाने के लिए सरकार है प्रतिबद्ध,नहीं की जाएगी कोई भी लापरवाही बर्दाश्त : रेखा आर्या

0

देहरादून, खेल निदेशालय में प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने विभागीय अधिकारियों के साथ खेल विभाग की महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में बैठक ली।बैठक में खेल मंत्री ने प्रदेश में जिला कीडा अधिकारियों को आवंटित हुए कुल बजट की अभी तक कि स्थिति,पूर्व की बैठकों में समीक्षा के दौरान दिये गये निर्देशों पर हुई कारवाही, मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणाओं की स्थिति सहित कई अन्य बिंदुओं पर समीक्षा ली।वही बैठक में मंत्री रेखा आर्या ने मुख्यमंत्री जी द्वारा विभाग से संबंधित घोषणाओं की समीक्षा की जिसमे सभी घोषणाओं को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

 

जिला क्रीड़ा अधिकारी हरिद्वार को दिए सख्त निर्देश, जिले में मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन योजना से जोड़ें खेल संबंधित जरूरत मंद बच्चों को :

वही खेल मंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान हरिद्वार जिले की जिला क्रीड़ा अधिकारी से उनके जनपद में उदीयमान योजना से लाभान्वित बच्चों को स्थिति के बारे में जानकारी ली,जिसपर क्रीड़ा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में अभी कुल 240 बच्चे योजना का लाभ ले रहे हैं शेष किन्ही अन्य कारणवश लाभ नही ले पा रहे हैं । जिसपर विभागीय मंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए सख्त निर्देश दिये कि इस योजना के तहत 150 बालक व 150 बालिकाओ को लाभ दिया जाना है ऐसे में इस वर्ष समस्त बालक व बालिकाओ को योजना से जोड़े। उन्होंने कहा कि अन्य जिलों के क्रीड़ा अधिकारी भी इसे सुनिश्चित करें। यदि जिन जनपद में योजना से जुड़ने वाले बच्चो की संख्या कम हुई तो उस क्रीड़ा अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

समीक्षा बैठक के दौरान खेल मंत्री ने उदीयमान योजना से लाभान्वित बच्चों के एक वर्ष तक का फीडबैक लेने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। कहा कि समस्त जिला क्रीड़ा अधिकारी अपने अपने जनपद में उदीयमान योजना से लाभान्वित होने वाले बच्चो से उनका फीडबैक लें कि उन्हें योजना से किसप्रकार से लाभ प्राप्त हो रहा है, साथ ही इस दौरान उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में खेल विभाग की शिकायतों के संबंध में भी निर्देशित करते हुए कहा कि सभी जनपदों के क्रीड़ा अधिकारी वेबसाइट पर अवश्य लॉगिन करें । ताकि हमें प्राप्त हो रही शिकायतों के बारे में पता रहे।

जल्द ही संविदा पर नियुक्त खेल कोचों को भी मिलेगा सम्मानजनक मानदेय : रेखा आर्या

वहीं समीक्षा बैठक में खेल मंत्री ने संविदा में नियुक्त खेल कोचों को प्राप्त हो रहे मानदेय पर भी नाराजगी जताई जिसे लेकर मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को इसका प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए और प्रस्ताव बनाकर जल्द ही शासन को भेजने को कहा।बता दे कि वर्तमान में संविदा में नियुक्त खेल कोचों को पीआरडी जवानों से भी कम मानदेय मिलता है जिसका विषय आज की बैठक में उठा।

इस दौरान खेल मंत्री रेखा आर्या ने राज्य में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के संबंध अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि जहां-जहां पर खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन होना है वहां पर चल रहे निर्माण कार्यों को तय समय पर पूरा कर लिया जाए।कहा कि हमारी कोशिश है कि तय समय पर सभी निर्माण कार्य पूर्ण कर लिए जाएं। कहा कि आने वाले समय मे हम खिलाड़ियों के हितों को सुरक्षित करने के लिए कई सारी योजनाए बनाने पर काम कर रहे हैं जिससे उनका भविष्य सुरक्षित होगा।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेल मैदान या फिर स्टेडियम निर्माण के परिपेक्ष्य में आ रही वन पंचायत या वन विभाग की दिक्कतों को संबंधित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराएं जिससे उनका निर्माण कार्य हो सके।

इस अवसर पर विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण श्री अभिनव कुमार जी,निदेशक खेल एवं युवा कल्याण श्री जितेंद्र सोनकर जी,संयुक्त निदेशक खेल श्री धर्मेंद्र भट्ट जी,संयुक्त निदेशक खेल श्री एस. के. शार्की जी,सहायक निदेशक खेल श्री एस. के. डोभाल जी,महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री राजेश ममगाईं जी सहित समस्त जिलों के जिला क्रीड़ा अधिकारी व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अनिवार्य रूप से 30 जून तक डीपीआर जमा करें समस्त बीईओ : शिक्षा मंत्री

0

देहरादून, राज्य सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार, भौतिक संसाधनों में वृद्धि, शिक्षकों की उपलब्धता एवं छात्र संख्या में वृद्धि के दृष्टिगत प्रदेशभर में कलस्टर स्कूलों के गठन का निर्णय लिया है। प्रत्येक विकासखंड में न्यूनतम दो कलस्टर विद्यालय स्थापित किये जायेंगे। जिसकी प्रक्रिया पूर्ण करने की जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारियों को सौंपी गई है। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को चयनित कलस्टर स्कूलों, पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त विद्यालयों के नये भवनों हेतु कार्यदाय संस्थाओं के माध्यम से शीघ्र डीपीआर तैयार कराने के निर्देश दिये गये हैं।

सूबे के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने आज देहरादून स्थित एक निजी होटल में शिक्षा अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें शासन एवं निदेशालय के उच्चधिकारियों के साथ ही प्रदेशभर के खंड शिक्षा अधिकारियों एवं उप खंड शिक्षा अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। विभागीय मंत्री डा. रावत ने करीब तीन घंटे तक चली मैराथन बैठक में चयनित कलस्टर विद्यालयों की संख्या, पीएम-श्री स्कूलों की प्रगति, परिषदीय परीक्षा में छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन, विद्यालय में तैनात शिक्षकों एवं छात्रों की संख्या, मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण, लम्बे समय से लापता एवं बीमार शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कार्मिकों की स्वैच्छिक एवं अनिवार्य सेवानिवृत्ति की प्रगति आदि बिन्दुओं पर विकासखंडवार समीक्षा की। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि चयनित कलस्टर स्कूलों में से वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रत्येक ब्लॉक में न्यूनतम दो-दो कलस्टर विद्यालयों का गठन करना अनिवार्य है। इसके लिये अधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अभिभावकों के साथ पांच से दस किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्कूलों के समायोजन की सहमति बनाते हुये सभी बिन्दुओं पर विचार-विमर्श करें। इसके उपरांत अंतिम रूप से चयनित कलस्टर विद्यालयों तथा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त विद्यालयों के नये भवन निर्माण की कार्यदायी संस्था से डीपीआर बनवाकर शीघ्र मुख्य शिक्षा अधिकारी को सौंपे ताकि समय पर सभी स्कूल भवनों एवं कलस्टर विद्यालयों की डीपीआर स्वीकृति हेतु शासन को उपलब्ध हो सके। शिक्षा मंत्री डा. रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी विद्यालयों में नशा मुक्ति एवं तम्बाकू निषेध अभियान चलाने के साथ ही छात्रों को नैतिक शिक्षा एवं शिक्षकों को आचरण सेवा नियमावली का पालन कराना भी सुनिश्चित करना होगा। इसके लिये उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने विकासखंड में विशेष अभियान चलाकर समय-समय पर समीक्षा करने को भी कहा। डा. रावत ने कहा कि जो शिक्षक एवं कर्मचारी लम्बे समय से गायब हैं अथवा लम्बे समय से बीमारी के कारण स्कूलों में अनुपस्थित हैं उनके विरूद्ध नियमानुसार अनिवार्य एवं स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की कार्यवाही भी करें। समीक्षा बैठक में कलस्टर स्कूलों के गठन को लेकर शिक्षा निदेशालय की ओर उप निदेशक डॉ. चेतन नौटियाल के द्वारा प्रस्तुतिकरण भी दिया गया। इस अवसर पर विभगीय मंत्री ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड द्वारा तैयार आनन्दम्-पाठ्यचर्चा विशेषांक ‘आनंद-पथ’ पत्रिका के द्वितीय संस्करण का विमोचन भी किया। विभागीय सचिव रविनाथ रमन, अपर सचिव योगेन्द्र यादव व महानिदेशक वंशीधर तिवारी ने भी अधिकारियों को विद्यालयों के स्थापना एवं शिक्षा की गुणवत्ता सहित विभिन्न बिन्दुओं पर दिशा-निर्देश दिये।

बैठक में सचिव विद्यालयी शिक्षा रविनाथ रमन, अपर सचिव योगेन्द्र यादव, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा वंशीधर तिवारी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसारी, निदेशक प्राथमिक शिक्षा वंदना गर्ब्याल, अपर निदेशक रामकृष्ण उनियाल, महावीर सिंह बिष्ट, डॉ. मुकुल सती, जे.एल शर्मा, रघुनाथ लाल आर्य, डा.एस.बी. जोशी, जगमोहन सोनी, चेतन प्रसाद नौटियाल, सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं प्रदेशभर से आये खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे ।

अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला, CRPF ने की डॉग स्क्वॉड की तैनाती

0

नई दिल्ली, अमरनाथ यात्रा से पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने उधमपुर जिले के विभिन्न स्थानों पर अपने विशेष डॉग स्क्वॉड को तैनात किया है। अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई को पहलगाम में नुनवान और मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के बालटाल के दो पारंपरिक मार्गों से शुरू होगी। सीआरपीएफ में 137 बटालियन के कमांडेंट रमेश कुमार ने कहा कि तीर्थयात्रियों के लिए डरने की कोई बात नहीं है।

जम्मू-कश्मीर प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश में आगामी अमरनाथ यात्रा के लिए तैयारियों और सुरक्षा का जायजा लिया। दक्षिण कश्मीर में 3,880 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर की 62 दिवसीय तीर्थ यात्रा एक जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलने वाली है। जम्मू के उपायुक्त अवनी लवासा ने विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यात्री निवास, जम्मू रेलवे स्टेशन, वैष्णवी धाम, सरस्वती धाम और पंचायत भवन का दौरा किया।

लवासा ने पंजीकरण काउंटरों, आवास केंद्रों और यात्री निवास में आवास, सुरक्षा, वाई-फाई की स्थापना, बिजली और पानी की आपूर्ति, साफ-सफाई और स्वच्छता और चिकित्सा सुविधाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि उपायुक्त ने रेलवे स्टेशन परिसर के भीतर पर्यटक स्वागत केंद्र भवन में स्थापित होने वाले आरएफआईडी केंद्र का भी निरीक्षण किया। बता दें, पिछले साल 3.45 लाख लोगों ने पवित्र गुफा का दर्शन किया था और इस साल यह आंकड़ा 5 लाख तक जा सकता है।

‘पूरे भारत में बंद कर देंगे फेसबुक’, किस बात को लेकर कर्नाटक हाई कोर्ट ने जारी कर दी ये चेतावनी

0

नई दिल्ली, कर्नाटक उच्च न्यायालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक को चेतावनी दी है। एक भारतीय नागरिक के मामले की जांच के दौरान स्थानीय कानून प्रवर्तन के कथित गैर-अनुपालन के बाद भारत में सोशल मीडिया दिग्गज के संचालन को बंद करने के उपाय कर सकता है। न्यायमूर्ति कृष्ण एस दीक्षित की पीठ ने कर्नाटक के मंगलुरु की रहने वाली एक कविता द्वारा दायर याचिका पर चेतावनी जारी की। बेंच ने फेसबुक को निर्देश दिया, ‘जरूरी जानकारी के साथ पूरी रिपोर्ट कोर्ट के सामने एक हफ्ते में पेश की जानी चाहिए। अदालत ने यह भी मांग की कि केंद्र सरकार सऊदी में एक भारतीय नागरिक की अन्यायपूर्ण गिरफ्तारी के संबंध में अब तक की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी प्रदान करे।

हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को सीलबंद रिकॉर्ड के आधार पर संबंधित नागरिक के आसपास की परिस्थितियों का खुलासा करते हुए एक बयान भी प्रस्तुत करने को कहा है। जिसमें यह भी शामिल है कि क्या उसे विदेशी धरती पर कानूनी सहायता प्रदान की गई थी और क्या मुकदमे की कार्यवाही अंतरराष्ट्रीय आपराधिक कानून द्वारा निर्धारित निष्पक्षता के मानकों का पालन करती है। मामला मंगलुरु के जेल में बंद भारतीय नागरिक शैलेश कुमार से संबंधित है, जिसे सऊदी राजा और इस्लाम को निशाना बनाने वाली एक कथित अपमानजनक फेसबुक पोस्ट पर गिरफ्तार किया गया था।

केन्द्र सरकार ने 80 करोड़ लोगों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने का ऐतिहासिक कार्य किया : मुख्यमंत्री धामी

0

भाजपा महा जनसम्पर्क अभियान के अन्तर्गत आयोजित हुआ ‘लाभार्थी सम्मेलन’

देहरादून, महा जनसम्पर्क अभियान के अन्तर्गत जाखन, देहरादून में आयोजित ‘लाभार्थी सम्मेलन’ कार्यक्रम में जन सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 09 सालों में देश के समग्र विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। पिछले 9 वर्षों में करीब 4 करोड़ से अधिक पक्के घर गरीब परिवारों को मिल चुके हैं। स्वतंत्र भारत के इतिहास में गरीबों के लिए आवास निर्माण की ऐसी क्रांति पहले कभी नहीं दिखी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 में देश की जनता ने श्री नरेन्द्र मोदी जी पर अपना भरोसा जताया था। आज जनता के इसी भरोसे ने 2014 से 2023 के नौ वर्षों की अवधि में देश की ’’समृद्धि रूपी’’ रेल गाड़ी को ’’विकास रूपी पटरियों’’ पर तेजी से दौड़ाने का कार्य किया है। इन नौ वर्षों में मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा तक, निःशुल्क खाद्यान्न से लेकर निशुल्क इलाज तक, किसानों के विकास से लेकर गरीबों के आवास तक, सेना के आधुनिकीकरण से लेकर सीमाओं की सुरक्षा तक, प्रत्येक नागरिक को वैक्सीन पहुंचाने से लेकर हथियार और मोबाइल उत्पादन तक हर क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किये हैं। पहले भारत दवाओं और टीकों के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहता था। कोरोना काल में मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत ने कोविड के दो स्वदेशी टीके न केवल विकसित किए बल्कि कई देशों को इनकी आपूर्ति भी की। केन्द्र सरकार ने 80 करोड़ लोगों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने का ऐतिहासिक कार्य किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रधानमंत्री जी की दूरगामी सोच का ही परिणाम है कि देश में करीब 50 करोड़ जनधन खाते गरीबों के लिए खोले गए। इन नौ वर्षों में नौ करोड़ से अधिक उज्ज्वला गैस कनेक्शन गरीबों को दिए गए। धारा 370 की समाप्ति, अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण, काशी विश्वनाथ के भव्य कॉरिडोर का निर्माण, बद्रीनाथ धाम का मास्टर प्लान और केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण ये कुछ ऐसे महत्वपूर्ण कार्य हैं जिनको आने वाली पीढ़ियां भी हमेशा याद रखेंगी। आज भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड में विकास के कार्य तेजी से हो रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा 01 लाख 81 हजार गरीब परिवारों को तीन गैस सिलेंडर मुफ्त दिये जा रहे हैं। प्रदेश की महिलाओं के लिये क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था को लागू करना हो, समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करना हो, जबरन धर्मांतरण पर रोक के लिये कानून बनाना हो, देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून बनाना हो, आंदोलनकारियों को आरक्षण देना हो या फिर हाल ही में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे प्रदेश के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति देने के लिए उठाए गए कदम हों, इन सभी महत्वपूर्ण कार्यों को धरातल पर उतारने का प्रयास किया है। आज प्रदेश के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने और राज्य को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अनेकों कार्य किये जा रहे हैं।

कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 09 सालों में देश में विकास के हर क्षेत्र में ऐतिहासिक काम हुए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की वजह से वैश्विक स्तर पर भारत को एक नई पहचान मिली है। उनको विदेशों में जो सम्मान मिल रहा है, वह हर भारतवासी का सम्मान है। समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। समाज के अन्तिम पंक्ति पर खड़े लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में समान नागरिक संहिता, सख्त नकल विरोधी कानून, जबरन धर्मान्तरण को रोकने के लिए सख्त कानून जैसे लिए गये निर्णयों की पूरे देश में सराहना हो रही है। महिलाओं, किसानों एवं युवाओं को सशक्त बनाने के लिए राज्य में अनेक कार्य किये जा रहे हैं।

इस अवसर पर सांसद श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र भट्ट, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, भाजपा के महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ अग्रवाल, भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी उपस्थित थे।

 

माहोल खराब करने वालों को मिलेगी सजा : धामी

देहरादून, पुरोला घटनाक्रम को लेकर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि किसी को भी कानून को अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सभी लोगों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोई भी माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो कानून अपना काम करेगा। उन्होंने कहा कि अभी तक हुई घटनाओं में प्रशासन ने ठीक तरीके से काम किया। अगर कोई दोषी होगा तो उसके खिलाफ कानून काम करेगा। कोई कानून अपने हाथ में न ले।